मनोरंजन
जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म 'देवरा पार्ट 1' का नया पोस्टर जारी
27 Aug, 2024 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की आगामी बहुचर्चित फिल्म 'देवरा पार्ट 1' के निर्माताओं ने रिलीज से पहले एक शानदार नया पोस्टर जारी किया है, जिसने निश्चित रूप से प्रशंसकों की उत्सुकता को और अधिक बढ़ा दिया है।
जूनियर एनटीआर की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' ने एक बार फिर से सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फिल्म का नया पोस्ट जारी किया गया है, जिसमें जूनियर एनटीआर डबल रोल में दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी रिलीज से पहले, निर्माताओं ने अब एक और नया पोस्टर जारी किया है, और यह निश्चित रूप से किसी को भी उत्साहित करने के लिए काफी है।
एक्स अकाउंट पर निर्माताओं ने 'देवरा: पार्ट 1' का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें जूनियर एनटीआर दो भयंकर लुक में नजर आ रहे हैं। एक क्लोजअप में अभिनेता थोड़े लंबे बालों में नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे में वे कटे हुए बालों के लुक में नजर आ रहे हैं। अभिनेता की रहस्यमयी मुस्कान और चेहरे के भावों से साफ झलक रहा है कि उनका रोल इस फिल्म में बेहद खास है।
फिल्म के इस नए पोस्टर के साथ, निर्माताओं ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने पोस्टर को 'फेसेस ऑफ फियर' के रूप में टैग किया। इसमें लिखा, "द फेसेस ऑफ फियर। एक महीने में उनका आगमन दुनिया को हिला देगा। आइए 27 सितंबर को सिनेमाघरों में इसका अनुभव करें।"
पोस्टर रिलीज होते ही, RRR स्टार के बड़े पैमाने पर प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में आकर फिल्म के नए लुक पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी है। प्रशंसक यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर डबल रोल में नजर आएंगे। बता दें 'देवरा' में जूनियर एनटीआर के अलावा जान्हवी कपूर, सैफ अली खान, श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत और बाकी कई स्टार कलाकार नजर आएंगे। कोरटाला शिवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म होगी।
अंगद बेदी को डेट किए बिना की थी शादी, नेहा धूपिया ने बताया जल्दबाजी का सच
27 Aug, 2024 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने फिल्मों के अलावा 'रोडीज' जैसे रियलिटी शो से भी नाम कमाया है। उन्होंने इस शो के कई सीजन होस्ट किए हैं। हालांकि, एक्ट्रेस प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। आज बी टाउन की इस खूबसूरत अभिनेत्री का 44वां बर्थडे है।
नेहा धूपिया बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव्स के लिए रवाना हो चुकी हैं। वहां उनके हसबैंड अंगद बेदी और कुछ अन्य दोस्त भी हैं। इस बीच हम आपको एक्ट्रेस से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताएंगे।
नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी से 2018 में शादी की थी। एक्ट्रेस की ये वेडिंग इतनी इंटीमेट थी कि शादी पेरेंट्स को अपने रिलेशन के बारे में बताने के 72 घंटे में करनी पड़ी। कपल ने गुरुद्वारा में शादी की थी, जिसका खुलासा होने के बाद हर कोई हैरान था। वहीं, अंगद से अपने रिलेशन पर नेहा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की थी।
अंगद को नहीं किया डेट
इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने एक शॉकिंग खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने शादी से पहले अंगद को कभी डेट नहीं किया। उनकी शादी अचानक ही हुई। नेहा ने कहा, ''हमने एक दिन भी एक दूसरे को डेट नहीं किया। मैं कसम खाकर ये बात ऑन रिकॉर्ड बोल रही हूं। हम दोस्त रहे हैं और अलग-अलग रिलेशन्स में एक दूसरे को देखा है। रोडीज छोड़ने के पहले मैंने सोचा कि अंगद उतना भी बुरा नहीं है। वह कमाल है। मैं उसे पसंद करती हूं। मेरे दिल में उसके लिए हमेशा जगह रहेगी, लेकिन उस तरह से नहीं।''
सबसे पहले इस एक्ट्रेस के सामने हुआ था खुलासा
उसी इंटरव्यू में नेहा ने ये भी बताया कि सबसे पहले सोहा अली खान को उनकी शादी के बारे में पता लगा था। उन्हें ये जानकारी नेहा के ससुर और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी ने दी थी।
मालदीव्स में मनाएंगी जन्मदिन
नेहा ने मालदीव्स से अंगद बेदी के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। वह यहां अपना जन्मदिन मनाने के लिए हैं। एक्ट्रेस ने शेयर की गई तस्वीरों में दिखाया कि उन्हें गुलदस्ता दिया गया है। इसी के साथ उन्होंने कुछ अन्य प्यारी तस्वीरें शेयर कीं।
नेहा धूपिया की फिल्में
नेहा धूपिया ने 2002 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां उन्हें मिस इंडिया 2002 का ताज पहनाया गया। बॉलीवुड में उन्होंने शुरुआत 2003 में की थी। नेहा की पहली फिल्म 'कयामत: सिटी अंडर थ्रेट' है। इसके बाद उन्होंने 'शूटआउट एट लोखंडवाला' सहित कुछ अन्य फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस को आखिरी बार 'बैड न्यूज' में देखा गया, जो इस साल रिलीज हुई थी।
सेलेब्स ने जन्माष्टमी पर फैंस को दी शुभकामनाएं, सोशल मीडिया पर छाया उत्सव का माहौल
26 Aug, 2024 04:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर बार की तरह कृष्ण जन्माष्टमी इस बार भी देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है. मंदिर से लेकर बाजारों तक हर तरफ नंद गोपाल के जन्म की रौनक है. फिल्मी गलियारों में भी इसकी धूम देखने को मिल रही है. बॉलीवुड सेलेब्स जन्माष्टमी के खास मौके पर फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं. वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, रकुल प्रीत सिंह, शिल्पा शेट्टी समेत कई सितारों ने कान्हा के जन्मोत्सव की सभी को शुभकामनाएं दी हैं. आइए जानते हैं.
मनोज बाजपेयी ने जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण का मुरली बजाते हुए पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, जन्माष्टमी की शुभकामनाएं…भगवान कृष्ण आपके जीवन को खुशियों और सुख, समृद्धि से भर दें.
शिल्पा शेट्टी से रकुल प्रीत तक, तमाम सेलेब्स ने फैंस को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
श्रद्धा कपूर ने कान्हा के जन्मोत्सव के मौके पर बहुत ही प्यारा सा भजन शेयर किया है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण बांसुरी बजाते दिख रहे हैं और राधा उनके कंधे पर सिर टिकाकर खड़ी है. एक्ट्रेस ने बहुत ही खास अंदाज में बधाई दी है.
इस मौके पर मौनी रॉय ने भी कान्हा के जन्मोत्सव की बधाई दी है. मौनी ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें श्रीकृष्ण हाथों में मुरली पकड़े नजर आ रहे हैं और पीछे की ओर खूबसूरत सा मोरपंख है. साथ ही लिखा है जन्माष्टमी की बधाई.
हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कान्हा जी का मुरली बजाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह गाय के पास खड़े हैं.
शिल्पा शेट्टी ने भी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं और कान्हा जी का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, द जन्माष्टमी, इस मौके पर प्यार और आशा के साथ त्योहार मनाते हैं.
माधुरी दीक्षित ने कृष्णा की मुरली के साथ फैंस को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, नटखट, नंदलाल हमेशा आपको खुश रखें…जन्माष्टमी की शुभकामनाएं.
वरुण धवन ने भी जन्माष्टमी के मौके पर कान्हा जी का प्यारा सा पोस्टर शेयर किया है और लिखा , हैप्पी जन्माष्टमी.
इस खास उत्सव की बधाई देने में सनी देओल भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने कृष्णा जी की माखन भरी मटकी और मोरपंख के साथ जन्माष्टमी की बधाई दी है.
रकुल प्रीत सिंह ने भी फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कृष्णा जी का पोस्टर शेयर किया है और हैप्पी जन्माष्टमी लिखा.
तमन्ना भाटिया ने कृष्ण जन्माष्टमी के खास मौके पर बांसुरी बजाते हुए श्रीकृष्ण का पोस्टर शेयर किया है और शुभकामनाएं दी हैं.
महेश बाबू की दमदार आवाज में फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' का ट्रेलर हुआ रिलीज
26 Aug, 2024 03:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड से आई फिल्म 'द लायन किंग' को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। वहीं, अब फिल्म के पहले पार्ट की कहानी 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज होगी, जिसमें साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू की एंट्री हो चुकी है। उनकी दमदार आवाज में फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है।
महेश बाबू की आवाज में ट्रेलर रिलीज
'मुफासा: द लायन किंग' के हिंदी वर्जन में शाह रुख खान ने डबिंग की है। उनके अलावा आर्यन और अबराम की आवाज भी दर्शकों को सुनने को मिलेगी। वहीं, फिल्म के तेलुगू वर्जन में महेश बाबू ने उसी कैरेक्टर को आवाज दी है, जिसका वॉइस ओवर हिंदी में किंग खान ने किया है। यानी तेलुगू में महेश बाबू ने मुफासा के किरदार के लिए आवाज दी है।
ट्रेलर को शेयर करते हुए महेश बाबू ने लिखा, 'उस किरदार में एक नया डायमेंशन जुड़ गया है, जिसे हम जानते भी हैं और प्यार भी करते हैं। तेलुगू में मुफासा के किरदार की आवाज बनकर उत्साहित हूं। इस क्लासिक फिल्म का मैं बहुत बड़ा फैन हूं, तो ये मेरे लिए काफी स्पेशल है।'
फैंस हुए एक्साइटेड
मुफासा के लिए महेश बाबू की आवाज सुन फैंस ने खुशी जताई है। एक ने लिखा, 'बॉलीवुड महेश बाबू को अफॉर्ड नहीं कर सकता क्योंकि वह हॉलीवुड के लिए एम कर चुके हैं।' वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया, 'महेश बाबू की आवाज सुन रौंगटे खड़े हो गए।'
इन साउथ एक्टर्स की भी एंट्री
बेरी जेनकिंस की इस डायरेक्टोरियल फिल्म में साउथ सिनेमा का अन्य एक्टर्स की आवाज भी सुनने को मिलेगी।ब्रह्मानंदम ने पुंबा के किरदार और अली ने टिमन के किरदार के लिए वॉइस ओवर किया है। तमाम सितारों के वॉइसओवर से सजी ये फिल्म 20 दिसंबर को थिएटर्स में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
स्त्री 2 के बाद श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे फैंस....
26 Aug, 2024 03:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता का आनंद उठा रही हैं। दर्शकों को ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म खूब पसंद आ रही है। 11 दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है। फिल्म की सफलता से श्रद्धा कपूर की चांदी हो गई है। इसके बाद अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर काफी फॉलोअर्स बढ़ गए। वह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली दूसरी भारतीय बनकर उभरी हैं। इसके बाद दर्शकों को श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री की आगामी फिल्मों के बारे में...
श्रद्धा कपूर और राजकमार राव की 'स्त्री 2' की जबर्दस्त सफलता के बाद दर्शकों को 'स्त्री 3' का बेसब्री से इंतजार है। 'स्त्री 2' के बाद श्रद्धा 'स्त्री 3' में भी नजर आएंगी। अभिनेता अभिषेक बैनर्जी ने हाल ही में इसे लेकर खुलासा करते हुए कहा था कि इसकी स्क्रिप्ट का कुछ हिस्सा बनकर तैयार है। ये दूसरे भाग से भी ज्यादा मजेदार होने वाली है। हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग कर शुरू होगी या पर्दे पर कब आएगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
चालबाज इन लंदन
पंकज पाराशर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'चालबाज इन लंदन' में भी श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी हो चुका है। फिलहाल इसकी शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फैंस को श्रद्धा की इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है।
केटीना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के पास पाइपलाइन भी कई फिल्में हैं। खबर के मुताबिक श्रद्धा कपूर जल्द ही असीमा छिब्बर के निर्देशन में बन रही केटीना में भी दिखाई दे सकती हैं। इसमें वह एक बार फिर दर्शकों को अपने अंदाज का कायल करती हुई दिखाई देंगी।
नागिन
इसके अलावा श्रद्धा कपूर के पास नागिन नामक एक फिल्म भी है। विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित इस फिल्म में अभिनेत्री इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। दर्शकों को लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार है। फिल्म को लेकर लंबे वक्त से कोई अपडेट नहीं है।
नो एंट्री सीक्वल
निर्माता बोनी कपूर की हिट फिल्मों में से एक 'नो एंट्री' के सीक्वल का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। बोनी कपूर ने कुछ समय पहले इसकी मेल लीड कास्टिंग को लेकर खुलासा किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नो एंट्री के सीक्वल के लिए श्रद्धा कपूर को ऑफर दिया गया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
सुनील शेट्टी की एक्शन थ्रिलर सीरीज 'हंटर' के दूसरे सीजन की शूटिंग हुई शुरू
26 Aug, 2024 02:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी एक्शन थ्रिलर सीरीज 'हंटर' के दूसरे सीजन के साथ अपनी वापसी करने के लिए तैयार हैं। इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। हाल ही में अभिनेता ने शूटिंग की एक झलक साझा की, जिसने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। सुनील शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर निर्देशक प्रिंस धीमान की पोस्ट को फिर से साझा किया है। इसमें सीरीज 'हंटर' का क्लैपबोर्ड दिखाई दे रहा है। उन्होंने तस्वीर साझा कर लिखा, 'ये कहानी कहां से सुनाऊं।'
'हंटर' में एसीपी की मुख्य भूमिका में दिखे थे सुनील
एक्शन थ्रिलर के पहले सीजन में सुनील शेट्टी एसीपी विक्रम सिन्हा की मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। इसमें ईशा देओल, राहुल देव, बरखा बिष्ट, मिहिर आहूजा, टीना सिंह, चाहत तेजवानी, करणवीर शर्मा, सिद्धार्थ खेर, गार्गी सावंत और पवन चोपड़ा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'हंटर' से अभिनेता ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था। दर्शकों को सीरीज में सुनील शेट्टी क रौबदार अंदाज खूब पसंद आया था।
दर्शकों को दूसरे सीजन का इंतजार
एक्शन पैक्ड थ्रिलर वेब सीरीज 'हंटर' के आठ एपिसोड हैं। यह एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज दर्शकों को मुंबई के अपराध की दुनिया की अंधेरी गलियों को दिखाती है। गुमशुदा महिला की तलाश करने के मिशन पर निकले एसीपी विक्रम यानी सुनील शेट्टी इस दौरान बहुत सी चीजों से होकर गुजरते हैं। दर्शकों को ये वेब सीरीज काफी पसंद आई थी। ये सीरीज 2023 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से दर्शकों को इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी के पास कई प्रोजेक्ट हैं। 'वेलकम 3' से लेकर 'द लीजेंड ऑफ सोमनाथ' में वह अलग-अलग भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। 'वेलकम टू द जंगल' में दर्शक उनकी और अक्षय कुमार की जोड़ी फिर से पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। यह हिट फ्रैंचाइजी 'वेलकम' की तीसरी किस्त है। 'वेलकम 3' इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
शादी के बंधन में बंधी एमी जैक्सन, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें; फैंस ने दी बधाई....
26 Aug, 2024 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार की 'सिंह इज ब्लिंग' और ‘एक दीवाना था’ जैसी कई हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कई बड़ी साउथ फिल्मों में काम कर फैंस के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एमी जैक्सन फाइनली शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और ‘गॉसिप गर्ल’ एक्टर एड वेस्टविक के साथ इटली में ड्रीम वेडिंग की, जिसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है, जहां उनके फैंस उनको शादी की ढेरों बधाई दे रहे हैं.
एमी जैक्सन और एड वेस्टविक पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में, एड ने अपने इंस्टाग्राम पर एमी के साथ अपनी शादी का ऐलान किया था. उन्होंने इस खास मौके की कुछ झलकियां भी शेयर की थी, जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्तों के साथ पार्टी का जिक्र था. अब एमी और एड ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं. दोनों ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत का ऐलान किया है. जहां, एड ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर के सूट में शानदार लग रहे हैं, वहीं, एमी भी व्हाइटर गाउन में बेहद खूबसूरत लगी रही हैं.
शादी के बंधन में बंधें एमी-एड
इस खास मौके पर एमी हल्के मेकअप के साथ एक डायमेंट सेट कैरी किए नजर आईं. उन्होंने अपनी शादी की प्यारी तस्वीरें को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये सफर अभी शुरू हुआ है'. तस्वीरें शेयर करते ही दोनों के फैंस उनको शादी के ढेरों बधाई दे रहे हैं और कमेंट्स की बौछार हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एड वेस्टविक और एमी जैक्सन की पहली मुलाकात साल 2022 में एक गेम के दौरान हुई थी और तब से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी वेकेशन फोटोज भी शेयर करते रहते थे.
एमी जैक्सन का करियर
पिछले साल एड मुंबई भी आए थे, जहां एमी के फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया था. वहीं, अगर बात एमी जैक्सन के करियर की करें तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत साल 2010 में आई तमिल फिल्म 'मद्रासपट्टिनम' से की थी. एमी की पहली बॉलीवुड प्रतीक बब्बर के साथ 'एक दीवाना था' थी. इसके बाद वो अक्षय कुमार की 'सिंह इज ब्लिंग', नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'फ्रीकी अली' और रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट 2.0' में भी नजर आईं. मॉडलिंग से एक्टिंग की ओर रुख करने वाली एमी ने तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.
तमन्ना भाटिया की तरह पाना चाहती हैं फ्लॉलेस स्किन, फॉलो करें ये 5 स्किन केयर टिप्स
25 Aug, 2024 04:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Skin Care Tips: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया फिल्म स्त्री 2 के आइटम सॉन्ग 'आज की रात' के लिए चर्चा में बनी हुई हैं. उनका फिल्म में भले ही छोटा रोल था लेकिन फिर भी वह लोगों के दिलों पर राज करते हुए नजर आ रही हैं. इस फिल्म में डांस मूव के साथ उनकी खूबसूरती का भी हर कोई दीवाना हो गया है. सभी लोग उनकी ग्लोइंग और फ्लॉलेस स्किन का राज जानना चाहता है.
तमन्ना भाटिया की इस खूबसूरत चेहरे के पीछे स्किन केयर रुटीन और हेल्दी डाइट का हाथ है जिसे वह रोजाना फॉलो करती हैं. अगर आपको भी तमन्ना भाटिया की तरह चमकदार और फ्लॉलेस स्किन पाना चाहती हैं तो इन 5 स्टेप्स को जरूर फॉलो करें.
भरपूर पानी पिएं
चेहरे को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए सही मात्रा में पानी पिएं. दिन में ज्यादा नहीं तो 8 गिलास पानी का जरूर सेवन करें. इससे आपकी स्किन बाहर से नहीं बल्कि अंदर से भी हाइड्रेट रहेगी और चेहरे पर मॉइस्चर बना रहेगा.
स्किन केयर रूटीन
सुबह उठने के बाद और सोने से पहले अपना चेहरे जरूर धोएं. हफ्ते में 2 बार फेस स्क्रब का भी इस्तेमाल करें. यह आपकी डेड स्किन सेल्स और धूल-मिट्टी को दूर करता है. इसके अलावा टोनर, सीरम और सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल करें.
एंटीऑक्सीडेंट
एंटीऑक्सीडेंट विटामिन सी और विटामिन ई की तरह होते हैं. ये आपकी स्किन को चमकदार बनाने के साथ एंटी एजिंग में भी मदद करता है. ऐसे में उन सीरम को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें जिसमें विटामिन ई और सी मौजूद हो.
नींद पूरी लें
पूरी नींद लेने से आपकी स्किन रिपेयर होती है. ऐसे में रात को 8-9 घंटे की नींद जरूर लें. हर हफ्ते तकिया और बेडशीट के कवर जरूर बदलें.
हेल्दी डाइट
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए डाइट भी अहम रोल प्ले करता है. ऐसे में अपनी डाइट में हरी सब्जियां और फलों को शामिल करना चाहिए. इससे आपकी स्किन ग्लो करेगी और त्वचा स्वास्थ रहेगी.
'हमने संजय दत्त को करोड़ों की गाड़ी दी और उन्होंने चाबी समंदर में फेंक दी...', सलमान खान ने सुनाया पुराना किस्सा
25 Aug, 2024 04:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान और संजय दत्त की दोस्ती के बारे में तो हर कोई जानता है. दोनों जब भी साथ मिलते हैं तो खूब मस्ती करते हैं और सलमान खान और संजय दत्त दोनों के पास एक दूसरे के लिए काफी किस्से हैं जिसको वो अक्सर इंटरव्यूज में सुनाते ही रहते हैं. अब इस बीच सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो संजय दत्त के बारे में बात करते हुए बता रहे हैं कि कैसे संजू बाबा ने गुस्से में उनके कार की चाभी समुंद्र में फेक दी थी.
साल 2002 में ‘मैंने दिल तुझको दिया’ फिल्म आई थी, जो कि सोहेल खान की डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में सोहेले ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन की कमान भी संभाली थी. इस फिल्म में भाईजान का एक रोल था, जिसको संजयदत्त ने निभाया था.
सलमान खान ने सुनाया मजेदार किस्सा
सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया कि सोहेल ने संजू को एक फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर रखा था. संजय दत्त इस रोल के लिए तैयार हो गए थे और उन्होंने सोहेल से कहा था, “नैरेट करने की भी जरूरत नहीं है. मैं करूंगा.” सलमान ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग जब पूरी हो गई थी तो उनके घर एक पार्टी रखी गई जिसमें संजू बाबा भी शामिल हुए थे.
उसी समय सलमान के पास एक ब्रांड न्यू एम5 कार थी जिसको भाईजान ने सीधे अपने घर के बाहर पार्क करवाई थी, इसके बाद सलमान ने संजय से कहा कि यह अब तक देश में सिर्फ एक पीस है जिसको मैं आपको देना चाहता हूं. कार की चाभी पाते ही संजय ने सलमान को शुक्रिया कहा लेकिन बाद में उन्होंने गाड़ी की चाभी समुद्र में फेंक दी थी.
एक्टर ने बताया कि उस गाड़ी की सिर्फ एक चाभी थी जिसके बाद न तो गाड़ी से कोई बाहर आ सकता था और न ही कोई अंदर जा सकता था. उस चाभी को ढूंढ़ने में चार दिन लगे.
स्टाग्राम पर आयशा टाकिया की धमाकेदार वापसी, ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
24 Aug, 2024 06:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक बार फिर आयशा टाकिया चर्चा में आ गई हैं. सलमान खान के साथ 'वॉन्टेंड' में काम करने वाली आयशा टाकिया ने हाल में ही अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था. मगर अब कुछ घंटे बाद उन्होंने अपना Instagram अकाउंट रिस्टॉर कर लिया है. साथ ही ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है. चलिए बताते हैं आखिर उन्होंने क्या कहा है.
शुक्रवार को आयशा टाकिया ने भारी ट्रोलिंग के बाद इंस्टाग्राम छोड़ दिया था. उनका अकाउंट सर्च करने पर शो नहीं कर रहा था. मगर शनिवार को एक बार फिर उन्होंने वापसी की. साथ ही ट्रोलर्स को जवाब दिया दिया. जहां उन्होंने सलीके से अपने खास अंदाज में ट्रोल आर्मी की बोलती बंद करवा दी है.
आयशा टाकिया ने दिया जवाब
इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आयशा टाकिया ने एक पोस्ट शेयर किया. वह लिखती हैं, 'क्या आपने नोटिस किया, कैसे मैंने रिस्पॉन्स नहीं दिया? बहुत ही तरीके से, बहुत ही क्यूट और बहुत ही नरम अंदाज में.' आयशा ने इस पोस्ट में बिना किसी का नाम लिए जवाब दिया.
क्यों हुई ट्रोल आयशा टाकिया
मालूम हो, हाल में ही कांजीवरम साड़ी में आयशा टाकिया ने वीडियो शेयर किया था. उनके लुक को देख यूजर्स ने उन्हें काफी ट्रोल दिया. कुछ ने कहा कि उन्होंने सर्जरी करवाकर चेहरा बिगाड़ लिया तो कुछ ने कहा कि उन्होंने फिलर्स करवा लिया है.
आयशा टाकिया की आखिरी फिल्म
आयशा टाकिया ने बॉलीवुड में टार्जन, दिल मांगे मोर, सुपर, वॉन्टेड, कश, दे ताली, नो स्मोकिंग, पाठशाला और फुल एंड फाइनल जैसी फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार वह मोड़ में अनन्या के किरदार में नजर आई थीं.
'प्लास्टिक सर्जरी से चेहरा बर्बाद कर लिया...' ट्रोलिंग से तंग आकर आयशा टाकिया ने खोला मुंह, फिर पतली गली से निकल ली ट्रोल आर्मी
आयशा टाकिया के पति
आयशा टाकिया ने 23 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड फरहान आजमी संग शादी कर ली थी. वह समाजवादी पार्टी के लीडर अबू आजमी के बेटे हैं. जिनका रेस्टोरेंट का बिजनेस है.
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने की नौवें दिन भी हुई ताबड़तोड़ कमाई
24 Aug, 2024 05:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है. डायरेक्टर अमर कौशिक की ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. कमाई के मामले में स्त्री 2 हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है.
साल 2018 में आई स्त्री के सीक्वल स्त्री 2 ने 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और तब से लेकर अब तक फिल्म का कहर जारी है. फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और नतीजा ये निकल रहा है कि फिल्म कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है और बना रही है. फिल्म गुरुवार, 22 अगस्त को 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी. वहीं अब हम आपको शुक्रवार, 23 अगस्त के कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. फिल्म अब हर दिन के कलेक्शन के साथ अपने कलेक्शन में इजाफा कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर अमर कौशिक की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने शुक्रवार (नौवें दिन) को रात 10.30 बजे तक 16.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि ये अभी शुरुआती आंकड़े है. इनमें फेरबदल हो सकता है.
टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 324 करोड़ रुपये
अपनी रिलीज के आठवे दिन स्त्री 2, 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी. फिल्म ने गुरुवार तक टोटल 308 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली थी. वहीं शुक्रवार को 16.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ फिल्म की कुल कमाई 324 करोड़ रुपये हो चुकी है. वहीं आठ दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 428 करोड़ रुपये हो चुका है.
'स्त्री 2' की कास्ट
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म स्त्री हिट साबित हुई थी. वहीं 6 साल बाद आया स्त्री का सीक्वल तो ब्लॉकबस्टर साबित हो गया है. स्त्री 2 का बजट सिर्फ 60 करोड़ है. फिल्म ने अपने बजट से 5 गुना ज्यादा कमाई कर ली है और अभी फिल्म का सिर्फ नौवा दिन ही है. फिल्म आने वाले दिनों में और भी कई रिकॉर्ड तोड़ेगी. बता दें कि स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं.
सनी देओल की 'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट का ऐलान, जानें कब आएगी फिल्म
24 Aug, 2024 05:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की 'बॉर्डर' ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस देशभक्ति से भरी मूवी में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी सहित कई कलाकारों ने अपनी दमदार एक्टिंग से दिल छू लिया था. वहीं अब इस फिल्म का मोस्ट अवेटेड सीक्वल आ रहा है. 'बॉर्डर 2' की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस इस फिल्म की रिलीज डेट जानने के लिए बेसब्र हो रहे हैं. फाइनली मेकर्स ने 'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. चलिए जानते हैं ये फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी?
'बॉर्डर 2' कब होगी रिलीज?
'बॉर्डर 2' की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस इसके सिनेमाघरों में रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में अहम रोल निभा रहे सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर 'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. पोस्ट मे लिखा गया है, “ 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.” यानी ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट ने फैंस की एक्साइटमेंट अब पीक लेवल पर कर दी है.
'बॉर्डर 2' में वरुण धवन की हुई एंट्री
बता दें कि हाल ही में 'बॉर्डर 2' का टीजर भी रिलीज हुई था. टीजर की शुरुआत सोनू निगम के गाने ए गुजरने वाली हवा बता, मेरा इतना काम करेगी क्या... इसके बाद वरुण धवन की आवाज आती है. दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती है सब छोड़कर आता हूं. हिंदुस्तान का फौजी हूं मैं.” इस टीजर के साथ सनी देओल ने अनाउंस किया था कि 'बॉर्डर 2' मे वरुण धवन की एंट्री हुई है. उन्होंने टीजर के साथ कैप्शन में लिखा, “बॉर्डर 2 की बटालियन में फौजी वरुण धवन का वेलकम है.”
'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं
'बॉर्डर 2'का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. वहीं इस फिल्म को जेपी दत्ता, भूषण कुमार और निधि दत्ता प्रोड्य़ूस कर रहे हैं. मीडिया पोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में सनी देओल तो लीड रोल प्ले करेंगे ही वहीं आयुष्मान खुराना और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारो को भी फिल्म में लिया गया है. कलाकारों की सूची में विनाली भटनागर और नितीश निर्मल का नाम भी शामिल है.
भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा पहुंचीं मुंबई
24 Aug, 2024 04:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्टर प्रियंका चोपड़ा को बीते 23 अगस्त को मुंबई में स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस यहां अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शामिल होने आई थीं। एक चीज जिसने सभी का ध्यान खींचा वो था देसी गर्ल का लुक। मजेंटा कलर की साड़ी में प्रियंका चोपड़ा बेहद गर्जियस लग रही थीं। एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा के लुक ने खींचा ध्यान
ट्रेडिशनल लुक को कैरी करते हुए प्रियंका ने साड़ी के साथ स्ट्रेप्स वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना था। इसके साथ अपने लुक को हाइलाइट करने के लिए उन्होंने साथ में एक लेयर्ड पर्ल चोकर नेकलेस और मैचिंग पर्ल ईयररिंग्स पहने थे। ये पूरा अटायर उनके लुक को रॉयल टच दे रहा था। उन्होंने बालों को एक ढीले हाई बन में स्टाइल किया था और अपने मेकअप को बोल्ड रेड लिप्सिटिक और ग्लॉसी लुक के साथ कैरी किया।
फैन पेज ने शेयर किया वीडियो
वहीं फंक्शन से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें प्रियंका चोपड़ा, उनकी मां मधु चोपड़ा और बाकी गेस्ट नजर आ रहे हैं। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सिद्धार्थ और नीलम की शादी पहले ही हो चुकी है या वे कब शादी करने की योजना बना रहे हैं। लेकिन शनिवार को एक फैन पेज ने कैप्शन के साथ एक वीडियो साझा किया जिसमें कैप्शन लिखा है- “सभी को शुभकामनाएं! सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय को पति-पत्नी के रूप में इस नई भूमिका में देखना बहुत प्यारा है। हम आप दोनों के लिए दुनिया की सारी खुशियों की कामना करते हैं! भगवान हमेशा आपका ध्यान रखे!"
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म टीवी पर होगी रिलीज, अद्भुत' का ट्रेलर हुआ रिलीज
24 Aug, 2024 04:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमाना ओटीटी का है। फिल्में या तो सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही हैं या सीधे ओटीटी पर उतारी जा रही हैं, मगर इसके बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म अद्भुत इस चलन को तोड़ रही है। यह फिल्म ना तो थिएटर्स और ना ही ओटीटी पर आएगी, बल्कि सीधे टेलीविजन पर रिलीज की जा रही है।
साबिर खान निर्देशित अद्भुत इन्वेस्टिगेटिव हॉरर थ्रिलर है, जिसमें नवाज जासूस के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में डायना पेंटी, श्रेया धन्वंतरि और रोहन मेहरा भी अहम किरदारों में दिखेंगे। इसका ट्रेलर शनिवार को रिलीज कर दिया गया।
क्या है ट्रेलर में दिखाई गई कहानी?
ट्रेलर की शुरुआत रोहन और श्रेया के किरदारों से होती है, जो कहीं वीरान जगह पर जंगल के बीच आलीशोन घर में वेकेशन मना रहे हैं। मगर, वहां श्रेया के साथ अजीबोगरीब घटनाएं शुरू हो जाती हैं। जांच के लिए पुलिस के बजाय जासूस नवाज को बुलाया जाता है।
डायना पेंटी की एंट्री होती है और सारा सस्पेंस उनके इर्द-गिर्द सिमट जाता है। जांच में कुछ राज खुलते हैं और गड़े मुर्दे निकलते हैं।
कब और कहां रिलीज होगी अद्भुत?
अद्भुत सोनी मैक्स पर 15 सितम्बर को रात आठ बजे प्रसारित की जाएगी। अस्सी और नब्बे के दौर में फिल्मों को डीवीडी और टीवी पर रिलीज कर ने का चलन था। धीरे-धीरे डीवीडी की परम्परा बंद हो गई और फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स बिकने लगे। थिएटर्स के कुछ महीनों बाद फिल्में टीवी पर आने लगी थीं।
मगर ओटीटी के प्रसार के साथ फिल्में थिएटर के बाद सीधे ओटीटी पर आने लगीं और फिर टीवी पर। इस लिहाज से साबिर खान की यह फिल्म बनी बनाई परिपाटी को तोड़ रही है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पिछली फिल्म रौतू का राज जी5 पर रिलीज हुई थी। उस फिल्म में उन्होंने पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था, जो एक कत्ल के केस की जांच कर रहा है। तेलुगु फिल्म सैंधव में भी उन्होंने अहम किरदार निभाया था।
पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट 'शाका लाका बूम बूम' के एक्टर संजू 'किंशुक वैद्य' ने की सगाई
24 Aug, 2024 04:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीवी के हिट शो 'शाका लाका बूम बूम' में संजू का रोल प्ले कर मशहूर हुए किंशुक वैद्य को आज भी फैंस भूले नहीं हैं। क्यूट लुक्स और हैंडसम पर्सनालिटी के मालिक किंशुक फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं। वहीं, बड़े होने के बाद बतौर लीड एक्टर उन्होंने और भी शो में काम किया, जिसके लिए उन्हें 'शाका लाका बूम बूम' जितना ही प्यार मिला। एक्टर एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
किंशुक वैद्य की हो गई सगाई
किंशुक वैद्य इस बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। उन्होंने सगाई कर ली है। 33 साल के किंशुक ने ग्लैमर वर्ल्ड की जानी मानी कोरियोग्राफ से इंटीमेट सेरेमनी में सगाई की है। एक्टर ने इसकी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद उन्हें फैंस और सेलिब्रिटी फ्रेंड्स की ओर से ढेर सारी बधाइयां मिली हैं।
किंशुक वैद्य ने सोशल मीडिया पर सगाई की फोटो शेयर की है, जिसमें वह और उनकी मंगेतर अंगूठी को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। एक्टर ब्लू कलर के कुर्ते पयजामे में नजर आए। वहीं, उनकी होने वाली दुल्हन ने ब्लू-रेड के कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी थी।
कौन हैं किंशुक की मंगेतर
किंशुक ने जिनसे सगाई की है, उनका नाम दीक्षा नागपाल है। वह जानी मानी कोरियोग्राफर हैं। दीक्षा ने 'पंचायत 2 2' के एक आइटम नंबर की कोरियोग्राफ की थी। इसके पहले उनके शिव्या पठानिया को डेट करने की खबरें सामने आई थीं।
सेलेब्स ने दी बधाई
सगाई की फोटो सामने आने के बाद किंशुक को शहीर शेख, दिशा परमान, हिबा नवाब सहित कई एक्टर्स ने बधाई दी है।
किंशुक वैद्य टीवी शो
'शाका लाका बूम बूम' के अलावा किंशुक ने 'एक रिश्ता साझेदारी का', 'वो अपना सा', 'कर्ण संगिनी' जैसे कई और हिट शो में काम किया है।