मनोरंजन
पुरस्कार से सम्मानित होना बड़ी बात: आयुष्मान
3 Sep, 2024 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । फिक्की यंग लीडर्स अवॉर्ड्स 2024 में युथ आइकॉन ऑफ इंडिया के रूप में सम्मानित होने पर, बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना ने कहा, युथ आइकॉन ऑफ इंडिया के रूप में सम्मानित होना मेरे लिए एक बड़ी बात है।
मुझे लगता है कि मेरी फिल्मों की पसंद ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और समाज को बेहतर बनाने की मेरी मंशा को आगे बढ़ाया है। एक्टर ने आगे कहा, अपने सिनेमा के माध्यम से मैं एक उभरते हुए, गतिशील और बढ़ते हुए नए भारत की आकांक्षाओं, महत्वाकांक्षाओं और मूल्यों को चित्रित करना और उन्हें प्रतिबिंबित करना चाहता हूं। समावेशी स्क्रिप्ट और विषयों का चयन करके और क्रांतिकारी किरदार निभाकर, मेरा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि मैं अपने देश के लोगों से जुड़ सकूं और हर मौके पर यथास्थिति को चुनौती दूं। अपने ब्रांड, फिल्मों और संगीत के साथ इस यात्रा के माध्यम से, मैं लोगों को मुस्कुराने, उनके दिलों में खुशी भरने, उन्हें एकजुट करने और दुनिया को यह बताने की कोशिश करता हूं कि हमारा देश, हमारा युवा कितना तेजस्वी है।
बता दें कि आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के जाने माने एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने इस साल एक और उपलब्धि हासिल की है, उन्होंने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के यंग लीडर्स अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। उनके साथ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा भी इस सम्मान से पुरस्कृत किया गया है। आयुष्मान और नीरज दोनों ही दुनिया भर के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जिन्होंने यह साबित किया है कि मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
अभिनेत्रियों के न्यूड सीन को रिकॉर्ड करने छिपाए जाते हैं कैमरे
3 Sep, 2024 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। फिल्म ‘नसीब अपना-अपना’ में ऋषि कपूर के साथ काम कर चुकीं मशहूर साउथ इंडियन एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार (62) ने एक मलयालम फिल्म लोकेशन पर आपबीती के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। राधिका ने बताया कि फिल्म लोकेशन पर अभिनेत्रियों के न्यूड सीन को रिकॉर्ड करने के लिए कैमरे छिपाए जाते हैं।
गुप्त तरीके से पहले इस तरह की चीजों को रिकॉर्ड किया जाता है और उसके बाद फिल्म के सेट पर ही पुरुष उन्हें देखते हैं और मजा लेते हैं। इस तरह की हरकतों से एक्ट्रेस परेशान हो गई थीं। राधिका ने कहा कि मैंने पर्सनली लोगों को एक ही फोन को यूज करते देखा है। फिल्म के सेट पर लोग इसका मजा लेते हैं। मैं डर गई थी और वेनेटी वैन में अपने कपड़े बदले बिना होटल के कमरे में चली गईं। वे लोग वेनेटी वैन में एक कैमरा लगा देते हैं, जो अभिनेत्रियों की जानकारी या उनकी मर्जी के बिना उनके न्यूड सीन को रिकॉर्ड करता है। हालांकि जब मुझे इसका पता लगा, तो मैंने फिर कभी वेनेटी में कपड़े नहीं बदले।
जब राधिका से इस मामले में आरोपी अभिनेता दिलीप के साथ काम करने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में उनके जैसे लोगों के साथ काम करना पड़ता है और साथ ही उनकी तुलना राजनेताओं से की। बता दें कि राधिका ने तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है। मालूम हो कि जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तूफान आया हुआ है। आएदिन बड़े-बड़े स्टार पर आरोप लग रहे हैं। मीटू जैसे इस अभियान ने हर किसी को हिलाकर रख दिया।
झुकना नहीं, रोना नहीं, टूटना नहीं: रिया चक्रवर्ती
3 Sep, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में काफी समय बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अपने जेल के एक्सपीरिएंस के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्हें कैसा लगता था। रिया चक्रवर्ती ने बताया कि कैसे वो रातों-रात देश की जनता की दुश्मन बन गईं।
उन्होंने बताया कि कैसे मीडिया ने उन्हें ट्रोल किया, कैसे-कैसे नामों से बुलाया जाता था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- झुकना नहीं, रोना नहीं, टूटना नहीं। आपको ये करना ही होगा। मुझे याद है कि मैंने खुद को आईने में देखा और खुद से पूछा- तुम डरी हुई हो, है ना? ऐसा लगा जैसे आईने ने हां कहा हो। हर दिन इनवेस्टिगेशन होती थी, मेरी बिल्डिंग के नीचे लगातार मीडिया की भीड़ जमा होती थी, लोगों की भीड़ जमा होती थी और इनवेस्टिगेशन तक पहुंचने के लिए भी बहुत ताकत की जरूरत होती थी क्योंकि मुझे हमेशा डर लगता था कि रास्ते में मुझे कुछ हो जाएगा।
एक्ट्रेस ने आगे बताया- जब मैं जेल से बाहर आई, तो मुझे पता था कि मैं जेल से बाहर निकलने के बाद वैसी नहीं रहूंगी, जैसी मैं जेल के अंदर जाने से पहले थी। जेल एक अलग दुनिया है, क्योंकि यहां कोई सोसायटी नहीं है। यहां आप हर दिन जिंदा रहने के लिए जद्दोजहद करते हो। हर दिन स्ट्रगल करते हो और खुद को जिंदा रखने की कोशिश करते हो। वहां एक-एक दिन एक साल के जैसा लगता था। रिया ने कहा, जेल में हर कोई सिर्फ एक नंबर है और वो जगह जिंदा रहने की एक परीक्षा है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें यह भी लगा कि उनका परिवार खत्म हो गया है और आस-पास के सभी लोग अब उनके दोस्त नहीं रहे। रिया ने आगे कहा, मैंने नहीं सोचा था कि जो कुछ हुआ उसके लिए मैं माफ कर दूंगी। लेकिन, यह आसान तरीका बन गया क्योंकि मैं लंबे समय से बहुत गुस्से में थी।
मेरे इतने गुस्से ने मुझे पेट से जुड़ी कई प्रॉब्लम और एसिडिटी दे दी। मैं लगभग तीन सालों तक एसिडिटी से बहुत बुरी तरह परेशान रही। मैंने सभी को माफ नहीं किया है। कुछ लोग अब भी मेरे जहन में हैं और मैं उन्हें माफ नहीं कर सकती। बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती काफी विवादों में आई थी। ड्रग्स केस में नाम आने के बाद उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी, लोगों के ताने सुनने पड़े, ट्रोलिंग होना पड़ा और सोशल मीडिया पर हेट कमेंट्स तक का सामना करना पड़ा।
अक्टूबर में होगी अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग
2 Sep, 2024 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन दिनों अजय देवगन अपनी आगामी कॉमेडी-एक्शन फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त के भी शामिल होने की बात सामने आई है।
अक्टूबर में पंजाब में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
फिल्म 'सन ऑफ सरदार' ने साल 2012 को रिलीज के बाद सिनेमाघरों में जमकर कमाई की थी। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है, जिसकी शूटिंग इस साल अक्टूबर के महीने में पंजाब में शुरू की जाएगी। वहीं माडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय दत्त अक्टूबर 2024 में पंजाब में शूटिंग शुरू करने के लिए अजय देवगन और कलाकारों के साथ शामिल होंगे।
यूके में नहीं कर पाए थे फिल्म की शूटिंग!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीजा संबंधी समस्याओं के कारण संजय को यूके की शूटिंग से बाहर होना पड़ा, जिससे फिल्म में उनकी भूमिका को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं, लेकिन उनकी भूमिका अभी भी महत्वपूर्ण होगी। प्रशंसक अजय और संजय की शानदार जोड़ी को फिर से स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए उत्सुक हैं।
'सन ऑफ सरदार' से अलग होगी 'सन ऑफ सरदार 2'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सन ऑफ सरदार 2' पिछले पार्ट से जुड़ा हुआ नहीं होगा। इसमें बिहारी और पंजाबी डॉन के बीच एक गैंगवार भी शामिल होगा। इसके अलावा, रवि किशन का मूल किरदार, जो पहले विजय राज को सौंपा गया था, अब संजय मिश्रा के लिए फाइनल किया गया है। संजय पहले पार्ट की तरह ही डॉन की भूमिका में नजर आएंगे, जो कहानी में गहराई और रोमांच जोड़ेंगे। फिल्म की शूटिंग फिलहाल यूके में चल रही है, जिसमें मृणाल ठाकुर और अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं।
'सन ऑफ सरदार 2' स्टारकास्ट
फिल्म में विंदू दारा सिंह, चंकी पांडे, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, मुकुल देव, कुबरा सैत, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर और रोशनी वालिया जैसे कई कलाकार नजर आएंगे। अजय और संजय के प्रशंसक लंबे समय से इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हो सकता है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज हो जाए।
काम की बात करें तो अजय देवगन निर्देशक राजकुमार गुप्ता की आगामी फिल्म 'रेड 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर नजर आएंगी। इसके अलावा अजय निर्देशक रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म 'गोलमाल 5' और 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे।
"IC 814 सीरीज पर उठा नया विवाद: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने Netflix कंटेंट हेड को समन भेजकर मांगा स्पष्टीकरण"
2 Sep, 2024 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विजय वर्मा स्टारर और अनुभव सिन्हा निर्देशित वेब सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक को लेकर काफी बवाल चल रहा है। फिल्म में आतंकवादियों के हिंदू नाम दिखाने को लेकर ये पूरा बवाल मचा हुआ है।
हिंदू नामों को लेकर हो रहा विरोध
दरअसल प्लेन हाइजैक करने वाले आतंकवादिया का नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, गुलशन इकबाल, सनी अहमद काजी, मिस्त्री जहूर इब्राहिम और शाकिर था। लेकिन वो प्लेन में एक दूसरे से कोड वर्डस भोला,शंकर,डॉक्टर,बर्गर और चीफ कहकर बात कर रहे थे। सोशल मीडिया पर लोगों ने भोला और शंकर नाम को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि अनुभव सिन्हा ने जानबूझकर हिंदू नामों का प्रयोग किया।
नेटफ्लिक्स से मांगा जवाब
अब इसको लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को कल तलब किया है। सरकार इस मामले पर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से जवाब चाहती है। हालांकि,जनवरी 2000 की विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार जिन कोड वर्डस का इस्तेमाल हाइजैकर्स ने किया था सीरीज में भी उसे वैसे ही दिखाया गया है।
बीजेपी नेता ने निकाला गुस्सा
बता दें कि कई राजनेता पहले ही इस मामले पर अपना पक्ष रख चुके हैं। भाजपा के अमित मालवीय ने इस पर बोलते हुए कहा, "आईसी-814 के अपहरणकर्ता खूंखार आतंकवादी थे,जिन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छिपाने के लिए उपनाम अपना लिया था। फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने उनके गैर-मुस्लिम नाम को आगे बढ़ाकर उनके आपराधिक इरादे को वैध बना दिया।"
"तलाक की अटकलों के बावजूद वायरल हुआ Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai का दुबई एयरपोर्ट वीडियो, फैंस ने किया सच का खुलासा!"
2 Sep, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बी-टाउन का पावर कपल कहे जाने वाले अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के बीच पिछले कुछ महीने से अनबन की खबरें आ रही हैं। बीते महीने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी समारोह में अलग-अलग पहुंचे अभिषेक और ऐश्वर्या ने अलग होने की खबरों को और हवा दे दी। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में एक-दूसरे के साथ शादी की थी। शादी के चार साल बाद कपल एक बेटी का माता-पिता बना था, जिसका नाम उन्होंने आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) रखा। अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ की वजह से हमेशा चर्चा में रहते थे। हालांकि, कुछ महीनों से ऐश्वर्या और अभिषेक के अलग होने की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है।
दुबई से वायरल अभिषेक-ऐश्वर्या का वीडियो
अलग होने की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है। 1 सितंबर को ऐश्वर्या राय के फैन क्लब से एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो दुबई एयरपोर्ट का है। क्लिप में देखा जा सकता है कि रेड हुडी और पैंट में अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ बस में बैठने के लिए जा रहे हैं। वीडियो में ऐश्वर्या राय ऑल-ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक सूट के साथ खुले बाल और काला चश्मा लगाया हुआ था। वहीं, उनकी बेटी आराध्या ब्लू जींस और पिंक टॉप में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने लाइट पिंक कलर का स्कार्फ भी लिया है। यह वीडियो देख लोग सोच रहे हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच सब ठीक है, लेकिन कुछ नेटिजंस इसे पुराना वीडियो बता रहे हैं।
क्या है वीडियो की सच्चाई?
एक यूजर का कहना है कि यह वीडियो पिछले साल दुबई में आयोजित एक अवॉर्ड शो का है। वहीं, एक फैन ने आराध्या का हेयर बैंग्स नोटिस किए। यूजर का कहना है कि यह वीडियो पुराना हो सकता है, क्योंकि अब आराध्या के हेयर बैंग्स नहीं हैं। जुलाई महीने में ही आराध्या मां ऐश्वर्या के साथ अनंत अंबानी की शादी में पहुंची थीं और उस वक्त उनके बैंग्स नहीं थे। ज्यादातर यूजर्स यही कह रहे हैं कि यह पुराना वीडियो है।
"अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Naveli Nanda का सपना हुआ सच: अगले दो सालों तक इस शहर में बसा रहेगा उनका ठिकाना"
2 Sep, 2024 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अन्य स्टार किड की तरह एक्टिंग का रास्ता ना अपनाते हुए अपने लिए अलग प्रोफेशन चुना। वह एक एनजीओ चलाती हैं और अपने पापा की तरह सक्सेफुल बिजनेसमैन बनना चाहती हैं। हाल ही में नव्या का एक और बहुत बड़ा सपना पूरा हो गया है जिसका खुलासा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की एक पोस्ट के जरिए किया।
दो साल नव्या करेंगी एमीबीए की पढ़ाई
नव्या नवेली नंदा को आईआईएम अहमदाबाद (IIM) में बीपीजीपी एमबीए कोर्स में दाखिला मिल गया है। श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी नव्या ने इंस्टाग्राम पर कैंपस की फोटो के साथ कई अन्य लोगों की तस्वीर शेयर की है। अब वो यहां रहकर अगले दो साल तक पढ़ाई करने वाली हैं। नव्या ने लिखा, “सपने सच होते हैं!!!!!! अगले 2 सालों के लिए मेरा घर...बेस्ट पीपल और बेस्ट फैकल्टी के साथ! 2026 की बीपीजीपी एमबीए क्लास।
नव्या ने टीचर को कहा थैंक्यू
पहली तस्वीर में उन्हें ब्लैक कलर के सूट में एक बोर्ड के साथ देखा जा सकता है जिसपर आईआईएम लिखा हुआ है। इसी के साथ उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो केक कटिंग के साथ इसे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने अपने प्रसाद सर को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें कैट (CAT Exam) का एग्जाम क्लियर करने में उनकी मदद की।
बता दें कि स्वेता बच्चन ने एक इंटरव्यू में पहले ही इस बात को क्लियर कर दिया था कि नव्या का बॉलीवुड डेब्यू करने का कोई इरादा नहीं है। इससे पहले साल 2021 में जेंडर इक्विलीटी से लड़ने के लिए वो प्रोजेक्ट नवेली लॉन्च कर चुकी हैं। इसके अलावा वो What The Hell Navya के नाम से एक पॉडकास्ट भी चलाती हैं।
Rhea Chakraborty का चौंकाने वाला खुलासा: जेल में बंद रहने के दौरान दोस्तों के साथ शराब पार्टी करते थे मेरे माता-पिता
2 Sep, 2024 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) 2020 में सुशांत सिंह राजपूत मौत और ड्रग्स केस मामले में बहुत चर्चा में रही थीं। ड्रग्स केस में शामिल होने के आरोप में अभिनेत्री को 28 दिन जेल में बिताने पड़े थे। रिया के साथ-साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को भी जेल की हवा खानी पड़ी थी।
रिया चक्रवर्ती ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि जब उन्हें जेल (सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में) हुई थी, तब उनके माता-पिता इस बुरे फेज से कैसे सामना कर रहे थे। जब वह जेल से बाहर आई थीं, तब वह अपने घर में माता-पिता और दोस्तों के बढ़े वजन को देख शॉक हो गई थीं। उन्हें लगा था कि उनके जेल जाने से परिवार और दोस्त खाने-पीने पर ध्यान नहीं दे रहे होंगे, लेकिन जब वह वापस आईं तो कुछ और ही देखने को मिला।
दोस्तों ने यूं रखा रिया के माता-पिता का ध्यान
दरअसल, रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक के जेल जाने के बाद उनके दोस्तों ने ही उनके माता-पिता का ध्यान रखा था। ऐसे में रिया के माता-पिता खाना ठीक से खाएं, इसलिए वह माहौल को लाइट बनाने के लिए वाइन वगैरह भी पिया करते थे। ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने कहा, "जब हम जेल में थे तब मेरे कई दोस्त मेरे पिता के साथ दारू पीते थे और उनके साथ ही हर रात खाना खाते थे।" रिया चक्रवर्ती ने आगे कहा, "जब मैं बाहर आई, मैंने कहा 'आपने इतना वजन कैसे बढ़ा लिया?' कमीनों (दोस्तों को), मैं वहां जेल में थीं और तुम लोग यहां खाना खा रहे हो, वजन बढ़ा रहे हो। उन्होंने कहा, 'नहीं यार, हम बस अंकल औ आंटी को खाने-पिलाने की कोशिश कर रहे थे, ताकि उन्हें थोड़ा नॉर्मल महसूस हो और मैंने कहा, 'वॉव'।"
बुरे वक्त में सहारा बने थे दोस्त
रिया चक्रवर्ती ने बताया कि उस बुरे फेज में सबसे बड़े सपोर्टर्स उनके दोस्त थे। वह उनके साथ चट्टान की तरह खड़े थे, खासकर शिबानी दांडेकर (फरहान अख्तर की पत्नी)। रिया ने बताया कि पूरी दुनिया उनके खिलाफ थी, सिवाय शिबानी के। वह हमेशा उनके लिए मौजूद रही हैं।
मृणाल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मोदक की तस्वीर शेयर की
1 Sep, 2024 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई (ईएमएस)। एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश चतुर्थी पर्व से पहले प्रसाद बनाने की एक तस्वीर शेयर की है। मृणाल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मोदक की एक प्लेट की तस्वीर को शेयर किया है। केले के पत्ते पर गणेश भगवान के पसंदीदा मोदक रखे हुए नजर आ रहे हैं। मृणाल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेकिंग सून....। इस बार गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को है। गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश को समर्पित है। इस अवसर पर लोग भगवान गणेश की प्रतिमा को अपने घरों और पंडालों में स्थापित करते हैं। माना जाता है कि मोदक जैसी मिठाइयां भगवान गणेश को बहुत पसंद है। ज्ञात हो कि मृणाल ठाकुर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2012 में टीवी शो मुझसे कुछ कहती है...ये खामोशियां से की थी। इसके बाद वह अर्जुन, कुमकुम भाग्य जैसे शो में नजर आईं। उन्होंने नच बलिए 7 में भी हिस्सा लिया था
मैं इस फिल्म से जुड़ाव महसूस नहीं कर पा रहा हूं: फरहान
1 Sep, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई (ईएमएस)। फिल्म एनिमल पर प्रतिक्रिया देने वाला नया नाम एक्टर फरहान अख्तर का है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर अपनी बात रखी और इसे लेकर अपनी नापसंदगी जताई। उन्होंने आगे अपने बयान में कहा, मैं इस फिल्म से जुड़ाव महसूस नहीं कर पा रहा हूं। रणबीर का किरदार मेरे लिए बहुत ही प्रॉब्लेमेटिक है, इसलिए मैं इसे कभी प्रोड्यूस नहीं करूंगा। इसके अलावा, एक्टर ने आधुनिक सिनेमा में अल्फा मेल कैरेक्टर के बढ़ते ट्रेंड पर भी अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा, आज हम सभी के पास अपने अधिकार हैं और हम जैसी फिल्म बनाना चाहते हैं, बनाते हैं। यह ऑडियंस पर निर्भर करता है कि वे इसे पसंद करते हैं या नहीं। एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी, लेकिन इसके विवादास्पद सीन्स के चलते फिल्म को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा।
यौन उत्पीड़न की जांच के लिए बंगाली सिनेमा में भी समिति गठित करे: रीताभरी
1 Sep, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । सोशल मीडिया के माध्यम से बंगाली एक्ट्रेस रीताभरी चक्रवर्ती ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध किया है कि बंगाली सिनेमा में भी हेमा कमीशन जैसी एक समिति गठित की जाए।
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में लिखा, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हेमा कमीशन की रिपोर्ट के बाद यौन हिंसा के मामलों के खुलासे हुए हैं। इस पर गौर करते हुए मैं सोच रही हूं कि बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसी जांच क्यों नहीं की जा सकती? उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी उल्लेख किया कि कई ऐसे निर्देशक और निर्माता हैं जिनके खिलाफ गंभीर आरोप हैं, लेकिन वे सजा से बच जाते हैं और कई बार तो सार्वजनिक रूप से समर्थन का दिखावा भी करते हैं। रीताभरी ने अपनी साथी कलाकारों से अपील की कि वे इन आरोपियों के खिलाफ आवाज उठाएं, भले ही इस प्रक्रिया में उन्हें डर या काम की कमी का सामना करना पड़े। क्या हमें युवा अभिनेत्रियों के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं है? रीताभरी ने पोस्ट के अंत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए लिखा कि वे ऐसी ही एक जांच, रिपोर्ट और आवश्यक बदलाव की उम्मीद करती हैं। हेमा कमेटी की रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी बदलाव देखे जा रहे हैं। केरल पुलिस ने हाल ही में निर्देशक रंजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा, सिद्दीकी और मोहनलाल जैसे प्रमुख कलाकारों ने भी इस्तीफा दे दिया है, और कलाकारों की संस्था एएमएमए की कार्यकारी समिति को भंग कर दिया गया है।
रीताभरी चक्रवर्ती, जो कि बंगाली सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस हैं और हिंदी फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं, ने इस मुद्दे पर अपने विचार साझा किए हैं। उनके पोस्ट ने बंगाली सिनेमा में यौन उत्पीड़न की गंभीरता को उजागर किया है और एक व्यापक जांच की मांग को बल प्रदान किया है। बता दें कि कोलकाता में हाल ही में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला सुर्खियों में है। इस विवाद के बीच मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले भी उजागर हुए हैं। इन खुलासों के बाद, बंगाली सिनेमा में भी समान जांच की मांग उठने लगी है।
महिला प्रधान फिल्में दिल जीतने में बहुत ही कम होती है कामयाब: प्रियंका चोपडा
1 Sep, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय एक्टर प्रियंका चोपडा ने बताया कि वह एक महिला प्रधान फिल्म के फ्लॉप होने पर कैसा महसूस करती हैं। प्रियंका ने कहा कि जब आप एक महिला प्रधान फिल्म में काम करते हैं और आप इसकी सफलता की उम्मीद कर रहे होते हैं तो ऐसे में आपके ऊपर बहुत प्रेशर हो जाता है।
वैसे बहुत कम ही होता है कि कोई महिला प्रधान फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब न हो, लेकिन ऐसा हो भी जाता है तो मुझे ऐसा लगता है कि हम सभी महिलाए कुछ कदम पीछे चली गई हैं, या कहीं ना कहीं मैंने उन्हें पीछे कर दिया है। चाहे फिल्म चले ना चले, लेकिन हमें यह काम करना ही होगा, क्योंकि हममें से कुछ लोग ही हैं, जिन्हें ऐसा करने का मौका मिलता है। सफल नहीं हो रहा है तो उसे और अच्छे से करने की कोशिश की जाए। अब आपको यह मानना है कि हमें ऐसा काम करना है कि नारी जाति को निराशा नहीं हो क्योंकि हमारे पास बहुत कम मौके होते हैं। प्रियंका ने इससे पहले बातचीत के दौरान काम के बुरे दिनों से निपटने के बारे में चर्चा की। प्रियंका ने कहा कि मेरे पास भी हर किसी की तरह बुरे दिन होते हैं, लेकिन मैं खुद को याद दिलाती हूं कि मेरे पास जो कुछ भी है, वह मेरे लिए कितना सौभाग्य की बात है और मैं शिकायत करना बंद कर देती हूं और अपना काम करने लगती हूं। मैं अपनी भावनाओं को एक तरफ रख देती हूं और घर पहुंचने पर उनसे निपटती हूं।
प्रियंका जल्द ही फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें जॉन सीना और इदरीस एल्बा भी अहम भूमिका में होंगे। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ में सैम ह्यूगन के साथ रोमांस करते देखा गया था। प्रियंका अभी मुंबई फिल्म फेस्टिवल के लिए भारत में आई हुई हैं। वह इस साल के फेस्टिवल की चेयरपर्सन हैं। प्रियंका ने भूमि के साथ मिलकर महोत्सव में एक मास्टरक्लास ऑर्गेनाइज की।
'मिर्जापुर 3' का बोनस एपिसोड: फैन्स की उम्मीदें टूटीं, मेकर्स पर उठे सवाल
31 Aug, 2024 06:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कश लगाकर वीडियो गेम खेलते हुए मुन्ना भैया को जब मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड में दिखाया गया..तो लगा कि अब तो फूलचंद त्रिपाठी आतंक ही मचा देंगे. आते ही मुन्ना भैया ने जबरदस्त डायलॉग भी चिपका डाला. कहा – “हम क्या गए पूरा बवाल ही मच गया”. भले ही "मिर्जापुर-3" में मुन्ना भैया नहीं थे, लेकिन उन्हें कहानी पूरी पता है. तीन गोली खाने के बाद मुन्ना त्रिपाठी भी टपक गए थे. लोगों को लगा मेकर्स कोई न कोई जुगाड़ बैठाकर उनकी वापसी करवा दी देंगे. लेकिन "मिर्जापुर-3" आई और अपने साथ फैन्स के लिए निराशा भी साथ लाई. मेकर्स को भी पूरा अंदाजा हो गया कि भाई कैसे भी करके मुन्ना भैया से दर्शकों को मिलवाना तो होगा ही. बस फिर क्या, अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाते हुए मेकर्स ने एक चाल चल डाली.
मेकर्स ने मुन्ना भैया के नाम पर किया ठगी
"मिर्जापुर-3" के बोनस एपिसोड आ चुका है, साथ ही मेकर्स की चालकी का भी पर्दाफाश हो गया है. मुन्ना त्रिपाठी के नाम पर ठगी करने वाले मेकर्स ने एक बार फिर से फैन्स को निराश कर दिया है. त्रिपाठी खानदान के लाडले नजर तो आए, लेकिन उनका इस्तेमाल "मिर्जापुर-3" के डिलीट सीन्स की कहानी सुनाने के लिए किया गया. अगर मुन्ना भैया के साथ मिर्जापुर में कोई ऐसा खिलवाड़ कर देता, तो अब तक तो वो 10-12 खोलियां खा चुका होता. "मिर्जापुर-3" के बोनस एपिसोड की शुरुआत में ही मुन्ना त्रिपाठी को कश लगाते हुए दिखाया गया. लेकिन अंत में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि फैन्स की सबसे बड़ी उम्मीद ही टूट गई.
एपिसोड ने तोड़ी फैन्स की उम्मीदें
"मिर्जापुर-3" को मिले ठंडे रिस्पॉन्स के बाद फैन्स ने अगले पार्ट को लेकर अपनी-अपनी थ्योरी शेयर करनी शुरू कर दी थी. हर किसी की थ्योरी मुन्ना त्रिपाठी पर आकर रुक जा रही थी. यानी हर किसी का मानना था कि "मिर्जापुर-4" को हिट बनाना है तो मुन्ना को तो जिंदा करना ही पड़ेगा. "मिर्जापुर-3" के बोनस एपिसोड को रिलीज करके देखा जाए तो मेकर्स ने अपना बड़ा नुकसान भी कर लिया है. दरअसल फैन्स को पूरी उम्मीद थी कि "मिर्जापुर-4" में मुन्ना भैया की वापसी हो सकती है या फिर फ्लैशबैक में ले जाकर कोई तार उनसे जोड़ दिया जाएगा. लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है.
बॉलीवुड में Dhawan Family की नई स्टार एंट्री, Anjali Dhawan की फिल्म डेब्यू
31 Aug, 2024 06:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में एक और स्टार किड की एंट्री होने जा रही हैं. जिन्हें आपने अक्सर सोशल मीडिया पर देखा होगा. ये हैं धवन खानदान की लाडली. रिश्ते में यह वरुण धवन की भतीजी लगती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं अंजिनी धवन की. जो जल्द ही फिल्म "बिन्नी एंड फैमिली" में नजर आएंगी. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी भतीजी को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर अंजिनी के साथ "बिन्नी एंड फैमिली" के ट्रेलर लॉन्च की कुछ फोटो को शेयर किया है. वरुण धवन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "फिल्मों में आपका स्वागत है अंजिनी धवन."
पहली फिल्म की कहानी
अंजिनी की पहली फिल्म "बिन्नी एंड फैमिली" लंदन में रहने वाली युवती बिन्नी और भारत के बिहार राज्य में रहने वाले उनके रूढ़िवादी दादा-दादी की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में उनकी लाइफ स्टाइल को दिखाया गया है. अंजिनी के अलावा फिल्म में राजेश कुमार, चारु शंकर, पंकज कपूर और हिमानी शिवपुरी भी नजर आएंगी.
कौन हैं अंजिनी धवन
अंजिनी 24 साल की हैं. 4 अप्रैल 2000 में वह दिल्ली में पैदा हुईं. पढ़ाई लिखाई की बात करें तो वह ग्रेजुएट हैं. उनके पिता सिद्धार्थ धवन हैं, जोकि एक्टर रहे हैं. उन्होंने सीआईडी, सरफरोश-ए-हिंद से लेकर लवस्टोरी जैसी फिल्मों में काम किया हैं. उनकी मां रीना धवन हैं.
'मालिक' का फर्स्ट लुक जारी, राजकुमार राव की नई एक्शन थ्रिलर फिल्म
31 Aug, 2024 05:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्टर राजकुमार राव इन दिनों 'स्त्री 2' की सफलता के चलते छाए हुए हैं. इस बीच उनका बर्थडे भी है. वह 40 साल के हो गए हैं. इस मौके पर राजकुमार राव ने धमाकेदार एक्शन थ्रिलर फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म का नाम 'मालिक' है, जिसका फर्स्ट लुक भी सामने आया है.
डेढ़ बीघा जमीन, बोस: डेड/अलाइव और 'भक्षक' जैसी फिल्में बनाने वाले पुलकित 'मालिक' को डायरेक्ट कर रहे हैं. राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह एक जीप के ऊपर AK-47 थामे खड़े नजर आ रहे हैं. पोस्टर में उनके सामने ट्रकों की कतार भी दिखाई दे रही है.
पहली बार राजकुमार राव करेंगे एक्शन
पोस्टर पर लिखा है, मालिक... पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं. उन्होंने कैप्शन दिया, 'मालिक' की दुनिया में आपका स्वागत है, शूटिंग शुरू हो चुकी है, जल्दी ही मुलाकात होगी. यह पहली बार होगा जब राजकुमार राव किसी एक्शन थ्रिलर में गैंगस्टर की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
'मालिक' की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है, जिसे भारत के विभिन्न स्थानों पर शूट किया जाएगा. 'मालिक' का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले और जय शेवक्रमणी की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के तहत किया है.
राजकुमार राव की जर्नी
2010 में अपने डेब्यू के बाद से, राजकुमार ने 30 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया है और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई सम्मानों से नवाज़ा गया है. मगर ये पहला मौका होगा कि वह एक्शन फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका निभाते दिखेंगे.