मनोरंजन
सिनेमाघरों के बाद 'बैड न्यूज' ओटीटी पर रिलीज़: दर्शकों को फिल्म देखने के लिए करना होगा यह जरूरी काम
30 Aug, 2024 04:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैड न्यूज हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें एनिमल फेम तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क मुख्य भूमिकाओं में हैं। आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म फिर से सुर्खियां बटोर रही है। यह फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने आ गई है। सिनेमाघर में फिल्म देखने से चूके दर्शकों के लिए यह अच्छी खबर है कि अब ओटीटी पर इस फिल्म का लुक उठा सकते हैं।
देना होगा फिल्म के लिए किराया
प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है कि बेड न्यूज अब हिंदी में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इसमें एक पेंच है। यह फिल्म मुफ्त में ओटीटी पर उपलब्ध नहीं है, बल्कि दर्शकों को इसे देखने के लिए किराया चुकाना पड़ेगा। ओटीटी प्लेटफार्म पर बैड न्यूज को स्ट्रीम करने के लिए दर्शकों को यह फिल्म किराए पर लेनी होगी, जो लोग इसे सिनेमाघर में नहीं देख पाए हैं और अब ओटीटी पर देखना चाहते हैं, उन्हें 349 रुपये किराए पर देने होंगे।
गुड न्यूज का सीक्वल थी फिल्म
यह फिल्म गुड न्यूज का सीक्वल है, जिसे धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और अमेजन प्राइम ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में नेहा धूपिया, करण औजला और अनन्या पांडे भी हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को सिनेमाघर में भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके साथ ही विक्की कौशल तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की अदाकारी ने भी प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन की घटना के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां तृप्ति के किरदार को पता चलता है कि वे दो अलग-अलग पिताओं से जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली है। इससे अराजकता फैलती है और दो पिता, विक्की और एमी उनका प्यार जीतने के लिए होड़ में लग जाते हैं। फिल्म की कहानी इशिता मोइत्रा और तरुण डुडेजा ने लिखी है और इसका निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने फिल्म को निर्मित किया है।
कार्तिक आर्यन ने अपने करोड़ों के फ्लैट को लाखों रुपये में दिया किराए पर....
30 Aug, 2024 02:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन हाल ही में एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छा गए हैं. दरअसल, कार्तिक ने इसी साल जून में मुंबई के जुहू में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था. उन्होंने इस अपार्टमेंट 17 से 18 करोड़ में खरीदा था, जिसको अब एक्टर ने लाखों रुपये के किराए पर चढ़ा दिया है. यानी फिल्मों के साथ-साथ एक्टर अब इस फ्लैट से भी मोटी रकम वसूलने वाले हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने मुंबई में अपना आलीशान अपार्टमेंट 4.5 लाख रुपये प्रति महीने किराए पर दिया है. कार्तिक ने इसी साल जून 2024 में सिद्धिविनायक प्रसीडेंसी को-ऑपरेटिव हाउसिंग में अपनी मां माला तिवारी के साथ मिलकर इस घर को 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. कार्तिक ने 42,500 रुपये स्टैम्प ड्यूटी के साथ एक नया अपार्टमेंट रजिस्टर करवाया है. करीब 18 करोड़ रुपये की कीमत वाला ये अपार्टमेंट 1912 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.
कार्तिक आर्यन ने करोड़ों में खरीदा था ये फ्लैट
इस फ्लैट को लेते समय उन्हें 1.05 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी भी चुकानी पड़ी थी और इसके साथ ही 30 हजार रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी दी थी. कार्तिक आर्यन ने इस अपार्टमेंट के साथ दो पार्किंग स्पेस भी खरीदे थे. कहा जाता है कि साल 2023 में उनके माता-पिता ने इसी हाउसिंग प्रोजेक्ट में 8वीं मंजिल पर एक फ्लोर करीब 16.5 करोड़ में खरीदा था. ये जगह जुहू में है, जहां कई स्टार्स रहते हैं. जावेद अख्तर ने भी हाल ही में यहां एक अपार्टमेंट खरीदा है. यहां से समंदर का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है, जो सभी को बहुत पसंद आता है.
अपने करिएदार से इतना किराया वसूलेंगे कार्तिक
बाकी स्टार्स की तरह ही कार्तिक ने भी अपनी कड़ी मेहनत से इस अपार्टमेंट को खरीदा है, जिसको कार्तिक ने अब लगभग 4.5 लाख रुपये प्रति महीना किराए पर दिया है. वहीं, अगर कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनको बॉलीवुड का राइजिंग सुपरस्टार कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'प्यार का पंचनामा' और 'भूल भुलैया 2' शामिल है. उनको आखिरी बार 'चंदू चैम्पियन' में देखा गया था, जिसके बाद अब वो जल्द ही 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगे. जो दीवाली पर रिलीज होने वाली है.
रिमी सेन ने कार कंपनी के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मुकदमा किया दर्ज
30 Aug, 2024 02:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस में नजर आ चुकीं रिमी सेन ने कार कंपनी पर 50 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका है. उन्होंने अपनी लग्जरी एसयूवी में आने वाली दिक्कतों से परेशान होकर ये कदम उठाया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी कार लैंड रोवर में कई परेशानियां आ रही हैं. कई बार वह शिकायत भी दे चुकी हैं. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकला है. ऐसे में वह मेंटली भी परेशान हो चुकी हैं. उन्होंने लीगल एक्शन लेते हुए 50 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है.
रिमी सेन ने ये कार 2020 में 92 लाख रुपये की खरीदी थी. एक्ट्रेस का दावा है कि गाड़ी में सनरूफ, स्क्रीन और रिय-एंड कैमरा के साथ साथ साउंड सिस्टम में तकलीकी खराबी आई है. उनका कहना है कि कोविड की वजह से पहले उन्होंने इस कार का इस्तेमाल नहीं किया. अब जब कर रही हैं तो कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने लैंड रोवर कार सतीश मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी है जो कि जगुआर लैंड रोवर के डीलर हैं. एक्ट्रेस ने शिकायत में बताया कि उनकी गाड़ी 25 अगस्त को रियर-एंड कैमरा खराब होने की वजह से खंभे से ठुक गई. जब उन्होंने डीलर से शिकायत की तो उन्होंने सबूत मांगे. जबकि इसके साथ साथ कई तरह की तकनीकी खराबी भी वह फेस कर रही हैं.
रिमी सेन ने नोटिस में कहा है कि डीलर की सर्विसे और मेंटनेंस के साथ साथ कार मैन्युफेक्चरिंग में भी कई तरह की खामिया है. कई बार वह गाड़ी को रिप्येर के लिए भेज चुकी हैं मगर दिक्कतें जस की तस बनी हैं. ऐसे में उन्होंने शारीरिक रूप से जो दिक्कतें हुईं वो अलग, मगर वह मानसिक रूप से भी परेशान रही हैं. ऐसे में वह 50 करोड़ रुपये की मुआवजे की मांग करती हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि की भी मांग की है जो उनके कानूनी प्रक्रिया में खर्च होने वाले हैं.
'खेल खेल में' ने बॉक्स ऑफिस पर किया निराशाजनक प्रदर्शन, निर्देशक ने किया खुलासा
30 Aug, 2024 02:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इटैलियन फिल्म 'परफेक्ट स्ट्रेंजर्स' पर आधारित 'खेल खेल में' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। इसे 15 अगस्त को सिनेमाघरों में उतारा गया था। बड़े सितारों से सजी इस फिल्म से फैंस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इसका टिकट खिड़की पर संघर्ष खत्म ही नहीं हो रहा है। अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि निर्देशक ने क्या कहा है।
फिल्म निर्माता मुदस्सर अजीज अपनी फिल्म खेल खेल में को दर्शकों और आलोचकों की प्रतिक्रिया से खुश हैं , जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। दो बड़ी फिल्मों 'स्त्री 2' और 'वेदा' के साथ रिलीज होने के बावजूद 'खेल खेल में' ने शुरुआत में खराब प्रदर्शन के बाद भी आगे बढ़ना जारी रखा है।
निर्देशक ने कहा, "मेरी राय में 'खेल खेल में' के साथ भावनात्मक लगाव होना स्वाभाविक है। इसलिए मैं कहूंगा कि 'कांतारा' और 'पुष्पा: द राइज' जैसी फिल्में, जब उन्होंने शुरुआत की, तो कई दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।" निर्देशक ने इसकी तुलना उन फिल्मों से की है, जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छा प्रदर्शन किया और फिर सिनेमाघरों में सफल रहीं, जैसे कि लापता लेडीज। इसलिए मुझे लगता है कि बदलाव आएगा।"
मुदस्सर अजीज ने आगे कहा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन उन्हें प्रभावित नहीं करता है। निर्देशक ने कहा, 'कुछ मामलों में आपको अतीत में महसूस होगा कि कुछ फिल्में एक गाने की वजह से शानदार सप्ताहांत पर पहुंच गई हैं और फिर फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई। या दूसरे मामले में, आप देख सकते हैं कि किसी फिल्म को विवाद की वजह से शानदार शुरुआती सप्ताहांत मिला है। इसलिए मुझे लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के प्रदर्शन की यही वजह है।'
जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्लैश का कोई असर हुआ तो निर्देशक ने जवाब दिया, "मेरे हिसाब से यह थोड़ा मिला-जुला है। हम एक ऐसा समाज बन गए हैं जो बहुत जल्दी निर्णय ले लेता है। मैं खुद को भी इसमें शामिल करता हूं। इस मामले में, एक फिल्म निर्माता के तौर पर आपको लगता है कि अगर आपके मुख्य स्टार ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, तो क्या यह बेहतर होगा कि हम उन्हें प्रदर्शन करने के लिए छुट्टी का सप्ताहांत दें? तो क्या हुआ अगर यह क्लैश है?"
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज लक्ष्य-राघव जुयाल की फिल्म 'किल'
30 Aug, 2024 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निखिल नागेश भट द्वारा लिखित और निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट के तहत हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, गुनीत मोंगा कपूर और अचिन जैन द्वारा निर्मित फिल्म 'किल' अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
फिल्म 'किल'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'किल' को भारत की सबसे हिंसक एक्शन थ्रिलर फिल्म बताया जा रहा है। निखिल नागेश भट द्वारा निर्देशित, यह फिल्म में लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला ने धमाकेदाक एक्शन और बेहतरीन अभिनय किया है। अब फिल्म 'किल' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी की जाएगी। आप ने अगर यह फिल्म 'किल' नहीं देखी हो तो आप भी इसे जल्द ही इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। आइए जानते हैं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी किल।
कब और कहां देख सकेंगे 'किल'
फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर इसकी जानकारी डिज्नी के सोशल मीडिया पेज पर जारी की गई है, जिसमें किल का एक शानदार वीडियो साझा किया है साथ ही लिखा है, 'यह यात्रा खूनी होने वाली है! हम आ रहे हैं 6 सितंबर को सिर्फ डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर'
निखिल को आखिर कहां से मिली थी किल बनाने की प्रेरणा
फिल्म के लेखक और निर्देशक निखिल नागेश भट ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “किल को एक सफल ड्रामा फिल्म रही, जो अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है।'' निखिल ने आगे कहा, ''मुझे 1994-95 के आसपास के एक व्यक्तिगत अनुभव से किल की कहानी लिखने की प्रेरणा मिली, जिसने मुझे हमेशा के लिए हिला दिया।'' आगे निखिल ने कहा, ''किल को सफल बनाने के लिए लक्ष्य के कौशल, राघव की पेशेवर सोच और पूरी टीम के समर्थन के बिना किल का बन पाना संभव नहीं होता।'' किल की ओटीटी रिलीज को लेकर निखिल ने कहा,'' मुझे उम्मीद है कि बड़ी संख्या में दर्शकों को इस फिल्म का लुत्फ उठाने और इसका अनुभव करने का मौका मिलेगा।”
निखिल को अपना गुरु मानते हैं लक्ष्य
फिल्म के बारे में लक्ष्य ने कहा, “इस फिल्म के जरिए मुझे जो प्यार मिला है, उसके लिए मैं बेहद आभारी हूं। अपने किरदार अमृत के लिए, मैंने बहुत खास फिटनेस ट्रेनिंग की थी। कई बार मैं इस भूमिका के लिए खुद को ढालने के लिए अपनी सीमाओं से परे चला जाता था। निखिल सर वाकई में मेरे लिए एक मार्गदर्शक की तरह रहे हैं और मैं उन्हें अपना सबसे बड़ा गुरु मानता हूं।''आगे लक्षय ने अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर कहा, ''एक्शन जॉनर को एक्सप्लोर करने के बाद मैं अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।'' यह फिल्म अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है”
मैं भी अभिनय कर सकता हूं- राघव जुयाल
अभिनेता राघव जुयाल ने कहा, “किल के ऑडिशन से लेकर लक्ष्य के साथ इसकी शूटिंग तक, फिल्म के लिए मेरा पूरा सफर मजेदार रहा है। मैं कभी भ कड़ी मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटता। 'किल' के साथ, मुझे दुनिया को यह बताने का मौका मिला कि मैं भी अभिनय कर सकता हूं और एक नकारात्मक भूमिका निभाना हमेशा एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, जिसके लिए बहुत दृढ़ विश्वास की आवश्यकता होती है। लक्ष्य और मैंने इस फिल्म के लिए साथ में बहुत सारी ट्रेनिंग कीं, जिससे वाकई में ऑफ-स्क्रीन भी हमारा रिश्ता बेहतर हुआ। फिल्म में मेरे किरदार फानी के बारे में मुझे जो सबसे अच्छी बात लगी, वह है उसकी अलग सोच और कॉमेडी। इस भूमिका के लिए मुझे जिता शारीरिक तौर पर तैयार होने की जरूरत थी, उतनी ही मानसिक रूप से भी तैयार होना जरूरी था, क्योंकि फानी एक चलाक लड़का है, और वही फिल्म में रोमांच लाता है।''
फैंस को करना होगा इतना इंतजार, फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल को लेकर आया बड़ा अपडेट
30 Aug, 2024 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2024 में रिलीज हुई कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर गदर काटा। इस लिस्ट में नाग अश्विन के निर्देशन में बनी कल्कि 2898 एडी भी शामिल रही। प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म को लोगों ने काफी प्यार दिया। ये मूवी फिलहाल अब सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म बन चुकी है।
वहीं, अब प्रभास और कल्कि के फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब इस मूवी की निर्माता स्वप्ना दत्त और प्रियंका दत्त ने यह खुलासा कर दिया है कि फिल्म का सीक्वल कब फ्लोर पर आने वाला है।
कितना करना होगा सीक्वल का इंतजार
दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म वीक के दौरान प्रियंका दत्त और स्वप्ना दत्त ने इस बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि इसके सीक्वल की शूटिंग लगभग पांच-छह महीनों यानी अगले साल जनवरी-फरवरी तक शुरू हो सकती है। एक बार जब यह शुरू हो जाएगा, तो हम इसके बारे में और बात कर पाएंगे।
वहीं, स्वप्ना ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि इस बार घबराहट से कहीं ज्यादा उत्साह है। मुझे लगता है कि अब बहुत ज्यादा प्लानिंग करनी होगी। हमने पार्ट वन के लिए जो भी किया, हम सब नाग अश्विन के नजरिए से ही चल रहे थे। अक्सर ऐसा होता है कि जब तक आप वास्तव में विज़ुअल नहीं देखते, तब तक आपको ज्यादातर चीजें समझ में नहीं आतीं।
इसके आगे उन्होंने कहा कि अब जब हमने उनके (नाग) द्वारा किए गए सभी काम देख लिए हैं और समझ लिया है कि दर्शकों ने इसे किस तरह से लिया है, तो हम पार्ट टू को बिल्कुल अलग ऊर्जा के साथ बनाने जा रहे हैं।
बता दें कि कल्कि ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिपोर्ट के अनुसार, ग्रास 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
आयशा टाकिया ने 'बदले लुक' के लिए ट्रोल होने के बाद तोड़ी चुप्पी, कहा.....
29 Aug, 2024 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आयशा टाकिया ने साल 2004 में फिल्म ‘टार्ज़न: द वंडर कार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसी साल उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड और स्टार डेब्यू के लिए IIFA अवार्ड मिला. वह अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं. सलमान खान संग ‘वॉन्टेड’ करने के बाद तो वो नेशनल क्रश बन गई थीं. हालांकि आयशा टाकिया ने फरहान आजमी से शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया छोड़ दी लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
इस दौरान आयशा के लुक में काफी बदलाव भी देखा गया. वहीं पिछले हफ्ते उनकी तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया था. प्लास्टिक सर्जरी कराने की वजह से बदले चेहरे को लेकर आयशा खूब ट्रोल हुई थीं. हालांकि अब आयशा ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
आयशा टाकिया ने ट्रोलर्स पर पलटवार करते हुए शेयर किया क्रिप्टिक नोट
आयशा को अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के लिए इतना ट्रोल किया गया था कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट एक दिन के लिए डीएक्टिवेट कर दिया था. हालांकि,फिर आयशा एक नए अवतार के साथ सोशल मीडिया पर लौट आईं. इस दौरान ट्रोलर्स को सीधे तौर पर लताड़ लगाने के बजाय, आयशा ऑन-पॉइंट कोट्स शेयर करती रही हैं. 28 अगस्त, 2024 को, आयशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक नोट्स की एक सीरीज शेयर की.
आयशा ने अपने आईजी पर एक स्टोरी री पोस्ट की जिसमें एक काली बिल्ली दिखाई गई थी, और इसमें कहा गया था, "क्या मुझे खुद को ओवर एक्सप्लेन करना चाहिए या गलत समझा जाना चाहिए?" इसके ऊपर आयशा ने लिखा, "गलत समझा जाता रहा." पूर्व अभिनेत्री ने एक और आईजी स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था, "कभी-कभी आपको बस यह कहना पड़ता है, 'मैं इसके लिए बहुत प्रिटी हूं, और मूव ऑन."
आयशा टाकिया की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर फैंस रह गए थे शॉक्ड
बता दें कि पिछले हफ्ते आयशा ने अपनी दो तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही थीं. आयशा की ये फोटोज वायरल हो गई. वे ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही थी.वहीं नेटिज़न्स उनके बदले हुए लुक को देखकर शॉक्ड थे. उन्होंने आयशा पर प्लास्टिक सर्जरी और ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने का आरोप लगाया. वैसे इससे पहले भी आयशा को कई बार ट्रोल किया गया है.
कंगना रनौत ने बॉलीवुड को बताया ‘निराशाजनक जगह’
29 Aug, 2024 02:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री-पॉलिटिशियन कंगना रनौत अपनी निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। कंगना की इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान कंगना ने यह दावा किया कि बॉलीवुड में उन्हें 'शैडो-बैन' किया गया था। एक और इंटरव्यू में, कंगना ने बॉलीवुड को निराशाजनक जगह बताते हुए दावा किया कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा, "मैं कोई बकवास बर्दाश्त नहीं करती, जो लोग मेरी तरह सोचते हैं, वे मुझे पसंद करते हैं, लेकिन कुछ ही लोग हैं जिन्हें मुझसे समस्या है।’’
बॉलीवुड के कुछ ही लोगों को मुझसे समस्या
कंगना ने आगे कहा कि मैंने जिस तरह चुनाव जीता, मुझे इंडस्ट्री से भी बहुत प्यार मिलता है। तो इससे साबित होता है कि बहुत कम लोगों को मुझसे समस्या है। क्या समस्या मुझमें है या उनमें? हो सकता है कि समस्या उनमें हो, है ना? उन्हें इस पर विचार करना चाहिए।"
बॉलीवुड एक निराशाजनक जगह है
इस दौरान कंगना ने टैलेंटेड लोगों के करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने इंडस्ट्री के अंदरूनी लोगों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं ईमानदारी से कह रही हूं, बॉलीवुड एक निराशाजनक जगह है। कुछ नहीं इनका होने वाला। क्योंकि, एक तो वे प्रतिभा से ईर्ष्या करते हैं। अगर उन्हें कोई टैलेंटेड मिल जाए तो वे उसे खत्म करने के लिए उसके पीछे पड़ जाते हैं। उनका करियर बर्बाद कर देते हैं, उनका बहिष्कार कर देते हैं। पीआर करके उनको बदनाम कर देते हैं।
सिर्फ अपने परिवार का समर्थन करते हैं
कंगना ने कहा कि वे इसे खूलेआम करते हैं। इसी तरह वे लोगों का करियर चलाते हैं। वे सिर्फ अपने खानदान के लोगों का समर्थन करते हैं, जो औसत दर्जे के हैं और चापलूसी में लिप्त हैं। वे उनके लिए दरवाजे की चटाई बन जाते हैं। वे सुविधानुसार काम करते हैं, अगर ऐसा ही होगा तो दुनिया में कोई अच्छा कैसे करेगा?
शरवरी वाघ और जॉन अब्राह्म की फिल्म 'वेदा' इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज
29 Aug, 2024 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ स्टारर फिल्म वेदा को कुछ वक्त पहले ही थिएटर्स में रिलीज किया गया था. वेदा को मिले-जुले रिव्यू मिले थे, लेकिन इसके बाद भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और मुंह के बल गिर गई थी. हालांकि अब जॉन और शरवरी की यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. चलिए जानते हैं कि इसे आप कब और कहां देख सकते हैं.
कब और कहां रिलीज होगी वेदा
असल जिंदगी के लोगों की कहानी पर आधारित यह फिल्म 15 अगस्त को श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 और अक्षय कुमार की फिल्म खेल-खेल में के साथ रिलीज हुई थी. अक्षय की खेल-खेल में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है, वहीं स्त्री 2 छप्परफाड़ कमाई कर रही है. लेकिन वेदा का हाल काफी बुरा है. हालांकि फिर भी थिएटर्स में रिलीज होने के आठ हफ्ते के बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो वेदा का प्रीमियर जी5 पर अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में हो सकता है. हालांकि अभी इसके ओटीटी रिलीज की तारीख कन्फर्म नहीं है.
कैसी है वेदा की कहानी
इस फिल्म की कहानी ऊंची और नीची जाति पर आधारित है. भले ही देश को आजाद हुए 78 साल हो गए हैं, लेकिन जाति की कालिख आज भी यहां से मिटी नहीं है और अक्सर उभरकर सामने आती रहती है. मैं ऊंची जाति और तुम नीची जाति वाले हिसाब पर आधारित यह फिल्म वेदा बेरवा (शरवरी) की कहानी है. जो कि नीची जाति की है और वह खुले आसमान में सांस लेना चाहती है, लेकिन उसको दबाने की कोशिश की जाती है. फिल्म में जॉन मेजर की भूमिका में है, लेकिन किसी वजह से उनकी नौकरी चली जाती है.
वेदा स्टारकास्ट
वेदा के स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में जॉन अब्राहम, शार्वारी वाघ, अभिषेक बनर्जी और आशीष विधार्थी अहम किरदार में हैं. वेदा को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है. जॉन ने फिल्म में एक्शन बड़े बेहतरीन अंदाज में किया है और वह कहीं-कहीं पर इमोशनल भी करते नजर आएंगे. फिल्म में अभिषेक बनर्जी का भी बेहतरीन अंदाज देखने को मिलने वाला और स्त्री 2 व वेदा में आप उनके दो अलग-अलग रूप देखकर चौंक जाएंगे.
अजय देवगन की आगामी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' पर आया अपडेट
29 Aug, 2024 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी बहुर्चचित फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अजय देवगन की आगामी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अब इस शहर के 'खूबसूरत और देहाती स्थानों' पर फिल्माया जाएगा। अजय देवगन, लव रंजन और भूषण कुमार सीक्वल के लिए फिर से साथ आ रहे हैं। फिल्म वहीं से शुरू होगी जहां 'दे दे प्यार दे' खत्म हुई थी। आइए आपको बताते हैं फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की ज्यादातर शूटिंग कौन से शहर में होगी।
पंजाब में होगी 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग पंजाब के कुछ खूबसूरत और देहाती स्थानों पर की जाएगी। पंजाब में फिल्म की शूटिंग कुल 45-50 दिनों तक शेड्यूल की गई है। इस फिल्म में अजय देवगन, आर. माधवन, रकुल प्रीत सिंह के अलावा बाकी कलाकार और क्रू के सदस्य अगले महीने पंजाब जाएंगे, जबकि इस समय अजय यूके में 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
अनिल कपूर का होगा फिल्म में अहम किरदार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'दे दे प्यार दे 2' में अनिल कपूर भी नजर आएंगे। इस फिल्म में अनिल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बता दें साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'दे दे प्यार दे' के सीक्वल में पहले से कहीं ज्यादा कॉमेडी देखने को मिलेगी। फिल्म में कई बेहतरीन सीन अजय देवगन और अनिल कपूर पर फिल्माए जाएंगे।
फिर साथ दिखेगी आर माधवन और अजय की जोड़ी
'दे दे प्यार दे 2' की पटकथा लव रंजन और तरुण जैन ने लिखी है और इसका निर्देशन अनुशुल शर्मा करेंगे। यह बहुप्रतीक्षित है और 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक होगी। बता दें 2019 में आई पहली फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी। इस फिल्म में तब्बू और जिमी शेरगिल ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं। 'दे दे प्यार दे 2' में रकुल प्रीत सिंह का किरदार अजय देवगन के किरदार को अपने परिवार से मिलवाएगा, जिसमें आर माधवन उसके पिता की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म अजय देवगन और आर माधवन को उनकी पिछली फिल्म 'शैतान' के बाद दूसरी फिल्म साथ में होगी
काम की बात करें तो अजय देवगन निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे। इस फिल्म में अजय के अलावा अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ सहित कई नामी चेहरे दिखाई देंगे। इसके अलावा अजय 'सन ऑफ सरदार 2', 'दृश्यम 3', 'धमाल 4' और 'गोलमाल 5' में भी नजर आएंगे।
दीपिका-रणवीर का नया आशियाना; मन्नत के पास खरीदा इतने करोड़ का घर
29 Aug, 2024 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने काम से ब्रेक लेकर प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एन्जॉय कर रही हैं। उनकी तस्वीरें भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं।
दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी के साथ-साथ बांद्रा में अपने नए आशियाने को लेकर भी पिछले काफी समय से चर्चा में थीं। ऐसी खबरें थीं कि वह जल्द ही अपने पहले को-स्टार शाह रुख खान के घर के पास एक अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाली हैं।
अब बेबी के जन्म से पहले उनका ये नया घर तैयार हो चुका है, जिसकी कीमत करोड़ों की है। कितने करोड़ में दीपिका पादुकोण ने खरीदा है ये घर चलिए जानते डिटेल्स-
शाह रुख खान की पड़ोसन बनेगी उनकी 'शांति'
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका और रणवीर जल्द ही मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने इस सी-फेस घर में शिफ्ट हो सकते हैं। उनका नया घर बांद्रा-बैंडस्टैंड के सामने एक क्वाड्राप्लेक्स है, जो शाह रुख खान के घर 'मन्नत' के बिल्कुल पास में हैं। उनका नया घर 11,266 वर्ग फीट का है और ऊपर अलग से छत 1,300 फीट की है।
इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि उनके इस घर की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा की है। आपको बता दें कि इससे पहले 'सिंघम अगेन' एक्ट्रेस ने साल 2021 में 22 करोड़ के आसपास का अलीबाग में भी एक बंगला खरीदा था। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बिल्डिंग में 16 से लेकर 19वें फ्लोर तक उन्होंने ही खरीदा है।
सितंबर मिड में दीपिका-रणवीर करेंगे बेबी का स्वागत
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस साल 29 फरवरी को फैंस के साथ जल्द माता-पिता बनने की खुशी शेयर की थी। दोनों ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। एक्ट्रेस इस साल सितंबर के मंथ में बेबी को जन्म दे सकती हैं।
जब दीपिका ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और उनका बेबी बंप हल्का-हल्का दिखने लगा था, तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए उसे फेक बताया था। अब भी सोशल मीडिया पर कई ट्रोल्स ऐसे हैं, जो उनके बेबी बंप को फेक बताते हैं। दीपिका की फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगी।
सलमान खान के पैर छूने वाले बच्चे का इवेंट में दिल जीतने वाला पल, एक्टर का प्यारा रिएक्शन
29 Aug, 2024 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान बॉलीवुड के उन स्टार्स में शामिल हैं, जिनके फैंस बच्चों से बड़ों तक लगभग सभी हैं। उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है। एक्टर की एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब रहता है। अब भाईजान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो लोगों को पसंद भी आ रहा है।
दरअसल, सलमान हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए, जहां एक बच्चे ने उनसे मुलाकात भी की। इस दौरान उस बच्चे ने स्टेज पर दबंग खान के पैर छुए। फिर भाईजान ने कुछ ऐसा किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
बच्चे ने छुए सलमान के पैर
पैपराजी अकाउंट वरिंदर चावला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा स्टेज पर जाकर सबसे पहले 'सिकंदर' स्टार से गले मिलता है और उसके बाद उन्हें पेंटिंग दिखाता है, जिस पर भाईजान अपने ऑटोग्राफ भी देते हैं।
इसके बाद बच्चा जाने से पहले सलमान खान के पैर छूता है और ऐसे में भाईजान उसे उठाते हैं और एक बार फिर कसकर गले लगाते हैं। भाईजान के इस रिएक्शन ने फैंस का दिल छू लिया है। अब यूजर्स सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
लोगों को पसंद आया ये वीडियो
सलमान खान का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि ब्यूटीफुल। वहीं, दूसरे ने कमेंट किया भाई। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी उनकी तारीफ की है।
इस मूवी में नजर आएंगे सलमान
अभिनेता के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही मूवी 'सिकंदर' में दिखाई देने वाले हैं, जो अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस मूवी में उनके साथ पहली बार रश्मिका मंदाना स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगी।
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने तोड़ा ये रिकॉर्ड, 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार
27 Aug, 2024 04:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री 2' हर दिन कमाई के मामले में झंडे गाड़ती नजर आ रही है। डोमेस्टिक कलेक्शन में ये मूवी ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है। सिंगल लैंग्वेज हिंदी में भी 'स्त्री 2' ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी ये मूवी रफ्तार पकड़े हुई है।
'स्त्री 2' में इस बार सरकटे का आतंक दिखाया गया है, जो चंदेरी की महिलाओं को अपना शिकार बनाता है। सरकटे का टारगेट वह महिलाएं होती हैं, जो मॉर्डन सोच वाली हैं और जिनकी लाइफस्टाइल भी आधुनिक है। लोगों को श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ये मूवी काफी पसंद आ रही है।
'स्त्री 2' की हुई जबरदस्त कमाई
अमर कौशिक की डायरेक्टोरियल फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ये मूवी 550 करोड़ से भी आगे है। मेकर्स ने फिल्म के ऑफिशियल आंकड़े शेयर किए हैं, जो इस बात का इशारा कर रहा है कि स्त्री 2 की सफलता अभी थमने का नाम नहीं लेगी।
मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए आंकड़ों के अनुसार, हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री 2' का कलेक्शन 589 करोड़ हो गया है। इसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म आज 600 करोड़ आसानी से पार कर ले जाएगी।
इन फिल्मों को दी टक्कर
स्त्री 2 ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इनमें धूम 3, वॉर, डंकी, टाइगर 3 जैसी फिल्में शामिल हैं और अब इस फिल्म ने 'संजू' और 'पद्मावत' को भी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, संजू फिल्म ने वर्ल्डवाइड 586 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। जबकि, 'पद्मावत' 571.98 करोड़ का बिजनेस कर पाई।
फिल्म 'तनु वेड्स मनु 3' लेकर डायरेक्टर आनंद एल राय ने दी अपडेट
27 Aug, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में जब की एंटरटेनिंग और रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में 'तनु वेड्स मनु' का नाम भी आता है। 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद 2015 में आई 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और फिल्म के फैंस तब से ही 'तनु वेड्स मनु 3' का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन क्या इस फिल्म का तीसरा भाग बनने जा रहा है?
फिर आई हसीन दिलरुबा के बाद अब फिल्ममेकर आनंद एल राय अपने अगले प्रोजेक्ट्स पर काम करने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें तनु वेड्स मनु फ्रैंचाइजी की मच अवेटेड तीसरी किस्त भी शामिल है। फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होने की उम्मीद है।
कहानी को लेकर गंभीर हैं डायरेक्टर
निर्देशक आनंद एल राय से हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में पूछा गया। बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि सवाल उठे हैं। तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जहां खत्म हुई... क्या इसका सीक्वल वहां से बनना चाहिए? ये केवल कहानी पर निर्भर करता है, किसी और चीज पर नहीं। हम कहानी पर काम कर रहे हैं। एक बड़ी कहानी के साथ किरदारों को वापस लाना एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं इस पर काम कर रहा हूं, और जिस दिन ये बनकर तैयार होगी, मैं उस दिन फिल्म पर काम शुरू कर दूंगा।"
पिछली सफलता का है दबाव
उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं इससे केवल पैसा कमाना चाहता हूं, तो मैं अगले तीन महीनों में शूटिंग शुरू कर सकता हूं। अगर मैं अपने दर्शकों को उनकी मौजूदा कहानी से ज्यादा बेहतर कहानी सुनाना चाहता हूं, तो मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी। काम पूरे जोरों पर है।" ये पूछे जाने पर कि क्या वो तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की सफलता के बाद बढ़ी हुई उम्मीदों से आशंकित हैं, तो उन्होंने स्वीकार किया कि, "सेकेंड पार्ट के बनाए गए बेंचमार्क पर खरे उतरने का दबाव सच में है।"
साउथ के मशहूर अभिनेता बिजली रमेश का 46 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
27 Aug, 2024 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ के मशहूर अभिनेता और सोशल मीडिया स्टार बिजली रमेश का सोमवार रात करीब 9.45 बजे चेन्नई में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने 26 अगस्त, 2024 को 46 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेता का अंतिम संस्कार आज शाम करीब पांच बजे चेन्नई के एमजीआर नगर के पास होगा। वे लीवर से जुड़ी समस्याओं का इलाज करवा रहे थे। कुछ महीने पहले उनके परिवार के सदस्यों ने उनके सहकर्मियों से उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील की थी।
इन फिल्मों में किया काम
बिजली रमेश तब चर्चा में आए, जब वे यूट्यूब पर एक स्केच ग्रुप के प्रैंक वीडियो में दिखाई दिए। वीडियो वायरल हो गए और 2018 में वे पॉप कल्चर में छा गए। 2018 में उन्हें नयनतारा और निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की 'कोलामवु कोकिला' के लिए एक विशेष प्रचार गीत के लिए चुना गया था। आखिरकार, उन्होंने तमिल सिनेमा में अपने अभिनय की शुरुआत की। अब तक वे हिप हॉप आदि की 'नटपे थुनाई', अमला पॉल की 'आदाई', ज्योतिका की 'पोनमगल वंधल' और जयम रवि की 'कोमाली' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
कॉमेडी रोल के लिए थे मशहूर
रमेश विजय टेलीविजन के पाककला आधारित रियलिटी शो 'कुकू विद कोमाली' के प्रतिभागियों में से एक थे। खुद को रजनीकांत का प्रशंसक बताने वाले बिजली रमेश ने अपने करियर में ज्यादातर कॉमेडी रोल ही किए। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से वे अपनी बीमारी के कारण बिस्तर पर थे।
शराब के आदि थे अभिनेता
कई इंटरव्यू में बिजली रमेश ने बताया था कि वे शराबी थे, जिसकी वजह से उन्हें जीवन में बहुत तकलीफें झेलनी पड़ रही थीं। उन्होंने लोगों को शराब की लत से दूर रहने और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की सलाह दी थी। बिजली रमेश की मौत की खबर सामने आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की जाने लगीं। कई सितारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।