मनोरंजन
फिल्म 'स्त्री 2' ने रिलीज के 8वें दिन में किया शानदार कलेक्शन, 300 करोड़ हुई पार
23 Aug, 2024 05:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बन चुकी है. इस फिल्म का 15 अगस्त को अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा सहित कई फिल्मों के साथ महाक्लैश हुआ था. लेकिन 'स्त्री 2' ने इस सबका पानी भरवा दिया है. जहां अक्षय और जॉन की फिल्मे थिएटर्स में दर्शकों की राह तकती नजर आ रही हैं तो वहीं 'स्त्री 2' के सभी शोज के बाहर हाउसफुल के बोर्ड लगे हैं. इसी के साथ श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी हर दिन शानदार कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
'स्त्री 2' ने आठवें दिन कितनी की कमाई?
'स्त्री 2' ने ऑडियंस पर ऐसा जादू कर दिया है कि इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में हर दिन दर्शकों की खूब भीड़ उमड़ रही है. वैसे इसकी कहानी में दम भी है और स्टारकास्ट की परफॉमेंस भी शानदार है. जिसके चलते 'स्त्री 2' इस वक्त तमाम नई फिल्मों की भीड़ के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज कर रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में खूब धमाल मचाया और अब ये दूसरे वीक में एंट्री कर चुकी है. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो मैडॉक फिल्म के मुताबिक 'स्त्री 2' ने एक हफ्ते में 289.6 करोड़ की कमाई की है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे गुरुवार की कमाई के आंकड़े आ गए हैं.मैडॉक फिल्म द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबित
'स्त्री 2' ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 18.2 करोड़ की कमाई की है.
इसी के साथ 'स्त्री 2' का 8 दिनों का कुल कलेक्शन अब 308.00करोड़ रुपये हो गया है.
वहीं वर्ल्डवाइड 'स्त्री 2' ने 428 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
300 करोड़ के पार हुई 'स्त्री 2'
इस साल कल्कि 2898 एडी के बाद 'स्त्री 2' ही है जिसने बॉक्स ऑफिस की रौनक बढ़ा दी है. इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है और इसी के साथ 'स्त्री 2' ने खूब कारोबार भी कर लिया है. वहीं अब ये फिल्म 300 करोड़ के पार हो गई है और हिंदी में कल्कि 2898 एडी के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़कर साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
'स्त्री 2' स्टार कास्ट
बता दें कि 'स्त्री 2' दिनेश विजान के सुपरनेचुरल यूनिवर्स की लेटेस्ट रिलीज फिल्म है. इस अमर कौशिक ने निर्देशित किया है. फिल्म में सरकटे के आतंक से चंदेरी गांव के लोग दहशत में हैंं. 'स्त्री 2' की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और आपारशक्ति खुराना ने अहम रोल प्ले किया है.
एक फोटो के कारण ट्रोल हुईं ‘वांटेड’ एक्ट्रेस, इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट
23 Aug, 2024 04:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने महज 13 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने 15 की उम्र में फाल्गुनी पाठक के गाने 'मेरी चुनर उड़-उड़ जाए' से इंडस्ट्री में अपने कदम रखे. इसके बाद आयशा कई फिल्मों में नजर आईं. उनकी फेमस फिल्मों में 'संडे', ‘वांटेड’ और 'टारजन' जैसी फिल्मों के नाम शामिल है. फैंस एक्ट्रेस की क्यूटनेस और स्माइल पर मर मिटे थे और उनको बेहद पसंद करते थे. हालांकि, शादी के बाद वो फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं.
आयशा टाकिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं और उनकी काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी. वो अपने फैंस के साथ अपनी फोटो-वीडियो शेयर करती रहती थी. हालांकि, एक्ट्रेस अक्सर अपने बदले हुए लुक को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर भी रहती थीं. हाल ही में आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो कांजीवरम साड़ी में मेकअप कैरी किए नजर आ रही थीं, लेकिन अपनी इस फोटो को लेकर एक्ट्रेस इतनी ट्रोल हो गई थीं कि उनको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना पड़ा.
आयशा टाकिया ने डिलीट किया अपना इंस्टाग्राम!
उनकी इस फोटो पर जहां उनके फैंस उनकी तारफी कर रहे थे, तो कुछ पैंस उनकी कथित सर्जरी को लेकर ट्रोल कर रहे थे और लुक्स को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे थें. फोटो पर कमेंट्स कर ज्यादातर फैंस एक ही बात कह रहे थे कि उन्हें 'पहचाना ही नहीं जा सकता'. इतनी बुरी तरह ट्रोल होने के बाद उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया. शेयर की गई फोटो में आयशा नीले और सुनहरे रंग की साड़ी में नजर आ रही थी. उन्होंने गुलाबी टोन वाला मेकअप किया हुआ था और बालों खुला छोड़ा था और गले में एक हैवी सेट पहने नजर आ रही थीं.
एक फोटो को डालकर बुरी तरह हो रही थीं ट्रोल
हालांकि, कई फैंस ने ये नोटिस किया कि एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट फोटो में पहचानी नहीं जा रहीं. अब आयशा का इंस्टाग्राम पेज खोलने पर 'सॉरी, ये पेज उपलब्ध नहीं है' ऐसा लिखा आता है. इससे ये साफ होता है कि उस फोटो को लेकर आयशा को इतना ट्रोल किया गया कि वो अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने पर मजबूर हो गईं. हालांकि, एक्ट्रेस ने कभी अपनी सर्जरी की बात नहीं मानी, लेकिन नेटिज़न्स ने उनकी पुरानी और नई तस्वीरों को देखकर ये कयास लगाए कि उन्होंने अपने चेहरे में काफी सारे चेज करवाए हैं, जिसकी वजब से अब वे पहचान में नहीं आ रहीं.
सोनाक्षी सिन्हा ने घर क्यों बेचा? जानें इसके पीछे की वजह....
23 Aug, 2024 04:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ दो महीने पहले अपने बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में शादी की थी। इसके बाद हाल ही में यह खबर आई कि जहीर-सोनाक्षी की जिस घर में सिविल मैरिज हुई थी, वह बिकने वाला है। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बारे में कोई बात नहीं की।
अब सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया पर पति जहीर के साथ कई फोटोज शेयर की हैं, साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में घर का भी जिक्र किया है। वहीं, एक्ट्रेस यह घर क्यों बेचना चाहती हैं इसकी वजह भी सामने आ गई है।
जहीर संग शेयर की बीच की फोटो
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर तीन फोटोज शेयर की हैं। इन तीनों ही फोटो में वह अपने पति और अभिनेता जहीर के साथ मस्ती करते हुए और रोमांटिक पोज देते नजर आ रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर भी बीच की एक तस्वीर शेयर की है।
इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि घर वह है जहां दिल है और दुनिया में कहीं भी मेरा दिल मेरे घर के साथ है। एक्ट्रेस ने ये फोटोज अपने न्यूयॉर्क वेकेशन से शेयर की हैं।
क्यों सोनाक्षी ने बेचा घर?
अब यह भी सामने आ गया है कि आखिर सोनाक्षी सिन्हा ने अपना पहला घर क्यों बेच दिया, जो उन्होंने खुद खरीदा था। दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने जहीर द्वारा डेवलप की जा रही एक बिल्डिंग में नया घर खरीद लिया है। बता दें कि जहीर ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जो कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करता है।
फिल्म 'अद्भुत' का ट्रेलर इस दिन होगा जारी....
23 Aug, 2024 03:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉरर फिल्म 'अद्भुत' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और डायना पेंटी ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में नवाजुद्दीन और डायना के अलावा शशांक शेंडे, श्रेया धनवंतरी और रोहन मेहरा नजर आएंगे। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन दोनों सब्बीर खान ने किया है। फिल्म का ट्रेलर कब, कहां और कितने बजे आएगा। इस बात की जानकारी फिल्म की अभिनेत्री डायना पेंटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करके दी है।
कब, कहां और कितने बजे होगा फिल्म का ट्रेलर रिलीज
फिल्म 'अद्भुत' को लेकर कुछ ही देर पहले बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दकी कुछ सोचते हुए अंदाज में नजर आ रहे हैं, वहीं बैकग्राउंड में एक लड़की की छाया नजर आ रही है, जो देखने में बेहद डरावनी दिख रही है।
डायना का पोस्ट
डायना पेंटी ने फिल्म को लेकर पोस्ट में लिखा, '' इस साल की सबसे चौंकाने वाली फिल्म में रहस्य को सुलझता हुआ देखें! ट्रेलर कल दोपहर 12 बजे आएगा! अदभुत को सोनी मैक्स पर ही रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 15 सितम्बर को रविवार की रात 8 बजे रिलीज होगी।
फिल्म की कहानी
यह डायना की कहानी है जो भूत-प्रेत या अलौकिक शक्तियों में विश्वास नहीं करती। लेकिन जब उसे लगता है कि उसके साथ कुछ अजीब हो रहा है, तो वह मदद के लिए नवाज के पास जाती है।
अद्भुत एक आगामी बॉलीवुड सुपरनैचुरल थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। बता दें फिल्म 'अद्भुत' का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंडिया के बैनर तले किया गया है और इसकी शूटिंग मुंबई के स्टूडियो में हुई है।
अरशद ने इंस्टाग्राम पर कमेंट सेक्शन को किया बंद, सोशल मीडिया ट्रोलिंग से परेशान.....
23 Aug, 2024 03:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी को 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास के अभिनय की आलोचना करने के बाद सोशल मीडिया पर काफी नफरत और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अभिनेता ने अभी भी लोगों की आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, अरशद ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई पोस्ट के कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है।
इस वजह से शुरू हुआ विवाद
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब अरशद ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें 'कल्कि 2898 एडी' पसंद नहीं है क्योंकि अभिनेता को लगता है कि फिल्म में प्रभास का किरदार 'जोकर' तक सीमित कर दिया गया है। अभिनेता का यह बयान अब उन पर ही भारी पड़ रहा है। सोशल मीडिया से लेकर साउथ की कई बड़ी हस्तियां अरशद को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अब अभिनेता ने इन सब से परेशान होकर एक ठोस कदम उठाया है।
अरशद ने अपने नए पोस्ट का कमेंट सेक्शन किया बंद
हाल ही में अरशद ने इंस्टाग्राम पर अपने नए पोस्ट में एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह पत्नी मारिया गोरेट्टी और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। प्रभास पर टिप्पणी करने के बाद लोगों ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन को आलोचनाओं से भर दिया, जिसके चलते अब अभिनेता को इस पोस्ट का कमेंट सेक्शन ही बंद करना पड़ गया है।
यूजर्स ने की थी जमकर आलोचना
एक यूजर ने पोस्ट के नीचे टिप्पणी की थी, "औकात क्या है तेरी?" जबकि दूसरे ने अरशद से प्रभास से माफी मांगने को कहा। एक प्रशंसक ने मजाक उड़ाते हुए कहा, "आपका लाइफटाइम कलेक्शन प्रभास के पारिश्रमिक के बराबर है।" उन्होंने अरशद के परिवार को भी निशाना बनाया है। अरशद की आलोचना करने वालों में नानी, सुधीर बाबू, सिद्धू जोनलगड्डा, अजय भूपति और अन्य शामिल थे। हालांकि, नानी ने अब अपने बयान पर माफी भी मांगी है।
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' में हुई वरुण धवन की एंट्री
23 Aug, 2024 03:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता वरुण धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर प्रशंसकों को चौंका दिया है। अभिनेता आगामी फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ स्क्रीन साझा करने वाले हैं। बता दें कि बीते दिनों अभिनेता सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल का ऐलान किया था। फिल्म को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। उनकी इस उत्सुकता को अब वरुण धवन ने फिल्म से जुड़ने का ऐलान करते हुए बढ़ा दिया है।
27 साल पहले सितारों से सजी फिल्म ‘बॉर्डर’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। देशभक्ति की भावना से जुड़ी होने के कारण फिल्म आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। इतने सालों के बाद जब निर्माताओं ने इसके सीक्वल की घोषणा की तो सभी के चेहरे खिल उठे। कुछ दिनों पहले निर्माताओं ने इसके रिलीज की तारीख बताते हुए इसकी आधिकारिक घोषणा की थी।
अभिनेता वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘बॉर्डर 2’ का एक छोटा सा वीडियो साझा करते हुए खुलासा किया कि अब वह इसका हिस्सा बन चुके हैं। वीडियो की शुरुआत ‘बॉर्डर’ फिल्म के मार्मिक गीत ‘संदेशे आते हैं’ के बोल से होता है। वीडियो का अंत वरुण के नाम से होता है। इस बीच फिल्म के कुछ दृश्यों की तस्वीर भी दिखती है। वीडियो में वरुण को यह डायलॉग बोलते हुए सुना जा सकता है, ‘दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती है सब छोड़ कर आता हूं।’
वीडियो के कैप्शन में वरुण ने ‘बॉर्डर’ फिल्म से जुड़े अनुभवों को साझा करते हुए लिखा, ‘मैं चौथी क्लास का बच्चा था, जब मैं चंदन सिनेमा गया और ‘बॉर्डर’ देखी इसने मुझ पर बहुत गहरा प्रभाव डाला। मुझे अभी भी याद है कि हॉल में हम सभी ने राष्ट्रीय गर्व की भावना महसूस की थी। मैंने अपने सशस्त्र बलों को आदर्श मानना शुरू कर दिया और आज भी मैं उन्हें सलाम करता हूं कि वे कैसे हमारी रक्षा करते हैं और हमें सुरक्षित रखते हैं, चाहे वह हमारी सीमाओं पर हो या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान।’
वरुण ने आगे लिखा, जे पी दत्ता सर की युद्ध पर बनी यह फिल्म आज भी मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। जे पी सर और भूषण कुमार द्वारा निर्मित बॉर्डर 2 में भूमिका अदा करना मेरे करियर का एक बहुत ही खास पल है। मुझे मेरे हीरो सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिला, जो इसे और भी खास बनाता है। वरुण ने आगे लिखा, ‘मैं एक बहादुर जवान की कहानी को स्क्रीन पर लाने के लिए उत्सुक हूं, जो भारत की सबसे बड़ी युद्ध पर बनी फिल्म होने का वादा करती है। मैं आपकी शुभकामनाओं की कामना करता हूं, जय हिंद।’
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' हफ्ते भर में 300 करोड़ पार करने को तैयार
22 Aug, 2024 04:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है. फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म साल 2018 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है. फिल्म ने 15 अगस्त को रिलीज होते ही बेहतरीन ओपनिंग के साथ अपनी शुरुआत की थी और अब तक शानदार कमाई कर रही है.
फिल्म को लेकर लोगों के अंदर क्रेज वीकेंड से लेकर ऑफ्टर वीकेंड भी देखने को मिला. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म ने शानदार कमाई की. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपने पहले छह दिनों में भारत में अनुमानित 255.35 करोड़ रुपये की कमाई की. अपने सातवें दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी रखी. दर्शकों का ये फिल्म कितनी पसंद आ रही है इसका अंदाजा फिल्म के टोटल कलेक्शन से लगाया जा सकता है.
'स्त्री 2' ने 7वें दिन भी की शानदार कमाई
'स्त्री 2' इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने सातवें दिन भी कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए. वहीं, अगर फिल्म के 7वें दिन की कमाई के बारे में बात करें तो, रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सातवें दिन अपनी कमाई में 20 करोड़ रुपये और जोड़ लिए, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 275.35 करोड़ हो गई है. ये फिल्म सिर्फ सात दिनों की कमाई है. फिल्म सात दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने को बिल्कुल तैयार है, जो एक से दो दिन में पूरे हो जाएंगे.
इस साल की हिट फिल्मों में से एक बनी 'स्त्री 2'
'स्त्री 2' ने 21 अगस्त, बुधवार को कुल मिलाकर 30.45 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी बनाए रखी. इन आंकड़ों के साथ, फिल्म का टोटल कलेक्शन आराम से 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है, जिससे ये साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है. 'स्त्री 2' की सफलता खास तौर से बड़ी खास है, क्योकि फिल्म के साथ और कई फिल्म भी रिलीज हुई थी, जिसको इसने सीधी टक्कर दी. अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' उसी समय रिलीज हुई थी, लेकिन 'स्त्री 2' दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा बनाने में कामयाब रही.
रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी चैप्टर 3' का हुआ एलान
22 Aug, 2024 03:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यशराज बैनर तले बनने वाली रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म मर्दानी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में रानी ने अपनी दमदार अदाकारी का जलवा बिखेरा है। इस फ्रेंचाइजी के अब तक दो पार्ट सामने आए हैं और दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की है।
22 अगस्त यानी आज मर्दानी की 10वीं सालगिरह है। इस खास मौके पर मेकर्स की तरफ से मर्दानी फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने की घोषणा कर दी गई है और फैंस को मर्दानी चैप्टर 3 की खुशखबरी दी गई है।
मर्दानी चैप्टर 3 का हुआ एलान
साल 2014 में 22 अगस्त को यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन की तरफ से मर्दानी को रिलीज किया गया था। महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने वाले दरिंदों को और सिस्टम से खिलवाड़ करने वाले राजनेताओं को रानी मुखर्जी खाकी वर्दी पहनकर सबक दिखाती हुईं नजर आईं। इसके बाद साल 2019 में मर्दानी के दूसरे पार्ट को बड़े पर्दे पर उतारा गया।
इसमें भी रानी ने महिला सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एक सरफिरे की अक्ल ठिकाने लगाई थी। मर्दानी की 10वीं एनिवर्सरी के खास अवसर पर निर्माताओं की तरफ से ये एलान किया गया है कि आने वाले समय में आपको रानी मुखर्जी के तेज तर्रार-तेवर फिल्म मर्दानी चैप्टर 3 में भी देखने को मिलेंगे।
इस अनाउंसमेंट के बाद रानी के फैंस के एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और वह जल्द से जल्द सिल्वर स्क्रीन पर रानी की वापसी को देखने को लिए बेताब हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2022 में फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे में देखा गया था।
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा मर्दानी का प्रदर्शन
रिपोर्ट के आधार पर मर्दानी पार्ट-1 ने बॉक्स ऑफिस पर 35.82 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया और हिट का तमगा हासिल किया। इसके बाद मर्दानी-2 ने भी कमाई के मामले में गर्दा उड़ाते हुए 2019 में 47.57 करोड़ का कारोबार कर सफलता का स्वाद चखा।
पत्नी के जन्मदिन पर सुनील शेट्टी का प्यार भरा पोस्ट, रोमांटिक तस्वीर और कही दिल छूने वाली बात....
22 Aug, 2024 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर अभिनेता ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने गुरुवार को माना के लिए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट किया। साझा किए गए ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दोनों एक दूसरे को प्यार से गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
सितारों ने माना को दी जन्मदिन की बधाई
फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो... मेरी साथी, मेरी सबसे अच्छी दोस्त।" उनकी इस पोस्ट पर तमाम सितारों ने भी टिप्पणी की है। टाइगर श्रॉफ ने लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं माना आंटी।" रितेश देशमुख ने लिखा, "जन्मदिन की मुबारकबाद माना...ढेर सारा प्यार"। वहीं भाग्यश्री ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई संदेश भेजा है।
साल 1991 में की थी शादी
25 दिसंबर, 1991 को सुनील और माना ने शादी की थी। दोनों ने साल 1992 में बेटी अथिया और 1996 में अपने दूसरे बच्चे अहान का स्वागत किया था। अभिनेता के दोनों बच्चे भी अपने पिता की तरह फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे सुनील शेट्टी
फ्रंट की बात करें तो सुनील इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वह जल्द ही वेलकम टू द जंगल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह कॉमेडी करते हुए दिखेंगे। इसके अलावा उनके पास हेरा फेरी 3 और द लीजेंड ऑफ सोमनाथ में भी हैं। फैंस को उनकी सभी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।
शाहिद कपूर को मिली नई एक्शन फिल्म, डायरेक्टर विशाल भारद्वाज संग जमेगी जोड़ी
22 Aug, 2024 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्शन फिल्मों का जलवा बॉक्स ऑफिस पर पिछले साल खूब दिखा। जब शाह रुख खान, रणबीर कपूर जैसे सितारे एक्शन फिल्मों से तारीफें बटोर रहे हैं, तो ऐसे में भला शाहिद कपूर एक्शन में क्यों पीछे रह जाए। पिछली बार उन्हें बल्डी डैडी फिल्म में एक्शन करते हुए देखा गया था।
हालांकि, वह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म तक ही सिमट कर रह गई थी। अब वह बड़े पर्दे पर एक्शन करने के लिए तैयार हैं। खास बात यह है कि जिस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में शाहिद ने दिलचस्पी दिखाई है, उसे निर्देशक विशाल भारद्वाज बना रहे हैं।
फिर साथ दिखाई देगी ये जोड़ी
फिल्म कमीने (2009), हैदर (2014) और रंगून (2017) के बाद अभिनेता शाहिद और निर्देशक विशाल की जोड़ी एक बार फिर साथ आने के लिए तैयार है। यह विशाल की पहली एक्शन फिल्म होगी। सूत्रों के अनुसार, विशाल इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाने की सोच रहे हैं। फिल्म में छह बड़े एक्शन सीन होंगे, जिसको शूट करने की योजनाएं बनाई जा रही हैं। शाहिद फिल्म के लिए विशाल पहली पसंद थे।
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
उन्हें जब फिल्म की कहानी सुनाई गई, तो शाहिद ने तुरंत हां कर दी, क्योंकि वह कहानी में एक्शन के स्तर के बारे में सुनकर हैरान थे। फिल्म का शीर्षक तय नहीं है और मेकर्स अब अभिनेत्री की तलाश में हैं। फिल्म के बाकी किरदारों की कास्टिंग भी जल्द होगी। इस साल सितंबर या अक्टूबर तक शूटिंग शुरू करने की योजना है।
बता दें कि, हाल ही में शाहिद कपूर की फिल्म 'कमीने' की रिलीज को 15 साल पूरे हुए हैं। ऐसे में अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का एक वीडियो भी शेयर किया था। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी यह मूवी साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे।
बॉक्स ऑफिस पर निकला जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' का दम, जाने छह दिन में कितना हुआ कलेक्शन
21 Aug, 2024 03:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
15 अगस्त को इस बार सिनेमाघरों में खूब हलचल रही। एक साथ तीन बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 जहां बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाकर बैठी है, तो वहीं खेल-खेल में भी कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
हालांकि, इन दोनों फिल्मों के बीच जॉन अब्राहम की वेदा बुरी तरह से पिस चुकी है। जॉन अब्राहम का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन दोनों फिल्मों से टकराने का फैसला गलत साबित हो रहा है, क्योंकि महज छह दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 'वेदा' की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि फिल्म कभी भी सिनेमाघरों से हट सकती है।
मंगलवार को वेदा का बैठा भट्टा
पहला मंगलवार जहां स्त्री 2 के लिए शुभ रहा, वहीं जॉन अब्राहम की वेदा को तीन भाषाओं में रिलीज करने का कोई फायदा नहीं मिला। जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म ने रक्षाबंधन के मौके पर सोमवार को जैसे-तैसे संभाला था, लेकिन मंगलवार को फिल्म को थिएटर में न तो दर्शक मिले और न ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ अच्छा अमाउंट कलेक्ट कर पाई।
वेदा का कलेक्शन मंगलवार को लाखों में आ गिरा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के छठे दिन फिल्म ने हिंदी भाषा में महज 80 लाख की कमाई की है। तमिल और तेलुगु में तो वेदा का बिजनेस ठप्प हो ही चुका है।
जॉन अब्राहम से फिर आगे निकले अक्षय कुमार
वेदा एक हफ्ते से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने लगी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन जहां 16.3 करोड़ तक पहुंचा है, तो वहीं वर्ल्डवाइड मूवी ने 22.3 करोड़ का ही बिजनेस किया है। आपको बता दें कि खेल-खेल में और वेदा के साथ ये तीसरी बार है, जब जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार का आमना-सामना हुआ है।
इससे पहले गोल्ड और सत्यमेव जयते, मिशन मंगल वर्सेज बाटला हाउस बॉक्स ऑफिस पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टकराई थीं। दोनों बार ही अक्षय कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' का छठे दिन बॉक्स ऑफिस प रमच गया तहलका
21 Aug, 2024 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्त्री 2 के सामने इस वक्त सभी फिल्में पानी भर रही हैं। 2024 में बॉक्स ऑफिस की सुरक्षा करने में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' का बहुत बड़ा हाथ है। पंकज त्रिपाठी-अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना स्टारर ये फिल्म रिलीज के पहले दिन यानी कि 14 अगस्त से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है।
वर्किंग डेज पर भी इंडिया और दुनियाभर में फिल्म के लिए क्रेज कम नहीं हो रहा है। 15 अगस्त और रक्षाबंधन की छुट्टी का फिल्म को पूरा-पूरा फायदा मिला ही, लेकिन वर्किंग डेज पर भी हॉरर कॉमेडी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया और एक अच्छी कमाई की। छह दिनों के अंदर फिल्म की टोटल कितनी कमाई हुई, चलिए देखते हैं आंकड़े-
स्त्री 2 ने मंगलवार को भी शानदार कमाई
बड़ी-बड़ी फिल्मों को वीकेंड पर तो ऑडियंस मिल जाती हैं, लेकिन वर्किंग डेज आते ही थिएटर खाली होने लगते हैं। हालांकि, स्त्री 2 के साथ ऐसा नहीं हुआ और मंगलवार को भी फिल्म पर कृपा बनी रही। एक तरफ जहां अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' और 'वेदा' वर्किंग डेज पर कमाई के लिए तरस रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ 'स्त्री-2' कहर मचा रही है।
सोमवार को तकरीबन 38.40 करोड़ तक की कमाई की, वहीं मंगलवार को भी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने में सफल रही। सैकनलिक.कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्त्री 2 ने मंगलवार को टोटल 25 करोड़ के आसपास की सिंगल कमाई की है, जोकि वर्किंग डेज के हिसाब से काफी अच्छी है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की तरफ दौड़ी स्त्री 2
श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों की इस फिल्म ने किस्मत पलट दी। श्रद्धा की फिल्म जितनी तेजी से वर्ल्डवाइड दौड़ रही है, उतनी ही तेजी से ये फिल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर भी रेस लगा रही है। दुनियाभर में मूवी का कलेक्शन जहां 322 करोड़ तक पहुंच चुका है, तो वहीं इंडिया में छह दिनों के अंदर इस हॉरर कॉमेडी मूवी ने 254.55 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
जिस स्पीड से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है उससे ये अंदाजा लगाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है कि मूवी जल्द ही 300 करोड़ भी क्रॉस कर लेगी। स्त्री 2 के बाद अब स्त्री 3 का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। स्त्री 3 में अक्षय कुमार भी नजर आएंगे।
सैफ अली खान की 'रेस 4' में वापसी की खबर, फिल्म की शूटिंग अगले साल होगी शुरू
21 Aug, 2024 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रेस फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन और सबसे ज्यादा पंसद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। अब तक इस फिल्म के तीन पार्ट आ चुके हैं जिनमें से 2 में सैफ अली खान लीड रोल में नजर आए थे। वहीं रेस 3 में सलमान खान नजर आए थे लेकिन दर्शकों से उन्हें कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब फिल्म के चौथे पार्ट को लेकर एक नया अपडेट आया है।
वेलकम फ्रेंचाइजी में जहां अभिनेता अक्षय कुमार की वापसी हो रही है, वही हाउसफुल फ्रेंचाइजी में अभिषेक बच्चन लौट चुके हैं। लेटेस्ट अपडेट सैफ अली खान के बारे में है जिन्हें रेस 4 में फिर से कास्ट किया जा सकता है। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है लेकिन फिलहाल के लिए इसे रेस रिबूट नाम दिया गया है।
साल 2008 में आई थी रेस
इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2008 में प्रदर्शित फिल्म रेस से हुई थी। फिल्म में सैफ के साथ अभिनेता अक्षय खन्ना और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। इसके बाद साल 2013 में रेस 2 आई जिसमें सैफ और अनिल कपूर तो नजर आए लेकिन अक्षय की जगह अभिनेता जान अब्राहम की एंट्री हुई। फिर साल 2018 में रेस 3 को एक नई कहानी और नए पात्रों के साथ अभिनेता सलमान खान के कंधों पर आगे बढ़ाया गया। इसमें सलमान के साथ बाबी देओल और साकिब सलीम ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी।
कब शुरू होगी शूटिंग
अब रेस 4 बनने की चर्चा भी जोरों पर है और इसमें सैफ मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस 4 को लेकर निर्माता रमेश तौरानी की लंबे समय से बातचीत चल रही थी। अब दोनों के बीच सहमति बन गई है। दोनों साथ मिलकर फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाएंगे। निर्माता अगले साल की पहली तिमाही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
इवेंट में शिव तांडव स्तोत्र सुनाने से पहले अदा ने किया विशेष काम, यूजर्स बोले- 'संस्कारी स्टार'
21 Aug, 2024 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री अदा शर्मा अपने अभिनय के लिए तो जानी ही जाती हैं, उनके पास गायिकी का हुनर भी है। अक्सर उनके सिंगिंग के वीडियो वायरल होते हैं। अदा ईश्वर में काफी आस्था रखती हैं और वे शिव भक्त हैं। उन्हें शिव तांडव स्तोत्र कंटस्थ है। वे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे गाते हुए वीडियो शेयर कर चुकी हैं। अभिनेत्री कभी किसी इवेंट में जाती हैं तो वहां भी उनसे कुछ सुनाने की फरमाइश की जाती है। एक इवेंट में अदा ने शिव तांडव स्तोत्र सुनाया। लेकिन, उससे पहले कुछ ऐसा काम किया कि सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।
बॉलीवुड की संस्कारी अभिनेत्री
अदा शर्मा हाल ही में पेटा के एक इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान अभिनेत्री ने शिव तांडव स्तोत्र सुनाया। लेकिन, इसे शुरू करने से पहले उन्होंने अपने फुटवियर्स उतारे। अदा का वीडियो विरल भियानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में अदा को देखा जा सकता है कि माइक हाथ में लेकर वे पहले दोनों पैरों से सैंडिल उतारती हैं। इसके बाद कुर्सी से उठकर मंच पर खड़ी होती हैं। आंखें बंद कर भक्ति विभोर होकर अदा ने यह शिव तांडव स्तोत्र सुनाया।
यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल
अदा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स उनकी सुरीली आवाज के साथ-साथ उनके संस्कारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यहां तक कि उन्हें सबसे समझदार बॉलीवुड स्टार का टैग दे दिया गया है। वहीं, कुछ लोग उन्हें संवेदनशील कह रहे हैं तो कुछ संस्कारी और समझदार। वीडियो में अदा ने पीच कलर की ड्रेस पहनी है। उन्होंने दो चोटी बनाकर अपने बालों को स्टाइल किया है।
इस फिल्म से शुरू किया करियर
अदा शर्मा ने 2008 में हॉरर फिल्म '1920' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्हें लोकप्रियता फिल्म 'द केरल स्टोरी' से मिली। साल 2023 में 'द केरल स्टोरी' के बाद वह 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में दिखीं। इसके अलावा 'द हॉलीडे', 'कमांडो', 'पति पत्नी और पंगा' जैसी वेब सीरीज में भी अदा शर्मा नजर आ चुकी हैं। बता दें कि अदा शर्मा उसी घर में रहती हैं जहां मौत से पहले सुशांत सिंह राजपूत रहा करते थे। अदा एक इंटरव्यू में यह खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें उस घर में काफी पॉजिटिव वाइब्स आती हैं। उस घर में अदा ने एक मंदिर बनाया है, जहां वे पूजा-पाठ करती हैं।
'कांतारा 2' का चौथा शूटिंग शेड्यूल शुरू, ऋषभ शेट्टी करेंगे एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग
21 Aug, 2024 12:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' को खास तौर पर पसंद आई थी। इस साल फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता है। कम बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी कहानी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म के हिट होने के बाद ही ऋषभ ने इसके अगले भाग की घोषणा कर दी थी, जो वास्तव में इस फिल्म का प्रीक्वल होगा। ऋषभ फिल्म के प्रीक्वल के लिए काफी तैयारियां कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म से जुड़ी नई जानकारियां सामने आई हैं।
खबर है कि फिल्म की टीम अगस्त में अपने चौथे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने वाली है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शेड्यूल एक्शन से भरपूर होगा। फिल्म के निर्माता अगस्त के आखिरी हफ्ते से फिल्म की चौथी शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। आगामी शूटिंग में एक बड़े पैमाने पर एक्शन सीक्वेंस शामिल होगा, जो बड़े पैमाने पर किया जाएगा। जैसे-जैसे फिल्म पूरी होने के करीब पहुंच रही है, यह देखना वाकई शानदार होगा कि ऋषभ शेट्टी अपनी हिट फ्रेंचाइजी के साथ आगे क्या करने में कामयाब होते हैं।
फिल्म को पहले किस्त का प्रीक्वल माना जा रहा है और यह पंचुरली देवा की कथा को दिखाएगी, जो कदंब युग में सेट है। 'कांतारा' का प्रीक्वल इन दिनों चर्चा में है। बताया गया है कि इसका बजट 100 करोड़ रुपये है, जो एक एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने की तैयारी में है। 'कंतारा' में बड़े पैमाने पर दिव्य देवताओं पंजुरली और गुलिगा और क्षेत्र के राजा के स्वामित्व वाली भूमि से उनके संबंध को दर्शाया गया है।
प्रीक्वल को लगभग एक सहस्राब्दी पहले का माना जाता है, इसलिए अटकलें हैं कि फिल्म में देवताओं की संभावित उत्पत्ति का पता लगाया जा सकता है। हालांकि, ऋषभ ने आधिकारिक तौर पर यह खुलासा नहीं किया है कि वह किस समय सीमा या विषय वस्तु पर काम कर रहे हैं। अटकलों से पता चलता है कि फिल्म 300 ईस्वी पर आधारित है और सूअर अवतार अर्ध-देवता पंजुरली की मूल कहानी का पता लगाएगी। इस साल फरवरी में 'कंतारा' प्रीक्वल की घोषणा की गई थी।
'कंतारा' ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त सफलता हासिल की, जिसमें ऋषभ ने एक निर्देशक, लेखक और अभिनेता की भूमिका निभाई। फिल्म में प्रभावशाली कलाकार हैं, जिनमें सप्तमी गौड़ा, किशोर, अच्युत कुमार और प्रमोद शेट्टी समेत अन्य शामिल हैं। यह फिल्म न केवल सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक बनकर उभरी, बल्कि इसे आलोचकों और दर्शकों दोनों से प्रशंसा भी मिली। इसने कई रिकॉर्ड बनाए और यहां तक कि स्विट्जरलैंड के जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय में प्रदर्शित होने का सम्मान भी प्राप्त किया।