मनोरंजन
शब्द नहीं है बस आंसू हैं, जो रुक नहीं रहे हैं: दलजीत कौर
4 Aug, 2024 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने हसबैंड निखिल पटेल को को मुंबई में किसी लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ा। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए दलजीत ने अपना दर्द बयां किया है। दलजीत ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टेली टॉक इंडिया का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, शब्द नहीं है बस आंसू हैं, जो रुक नहीं रहे हैं। शेयर किए पोस्ट में उनके पति निखिल पटेल अपनी गर्लफ्रेंड सफीना नजर के साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा दलजीत कौर ने एक ओर पोस्ट में निखिल पटेल को बर्थडे विश करते हुए शादी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, “पिछले साल, पिछली रात, मैंने आपके सभी परिवार के सदस्यों को लंदन के उस एशियाई रेस्तरां में सरप्राइज डिनर के लिए इकट्ठा किया था। उस शाम आपकी पत्नी के रूप में मेज़बानी करना रोमांचक था - हालांकि, उस पल, आपने मुझे इसी तरह से पेश किया था। डिनर के बाद, बिना हमारी मंज़िल बताए, हम आपके जन्मदिन के लिए बीकन्सफ़ील्ड चले गए।
होटल को अंतिम रूप देने में मुझे कई दिन लग गए क्योंकि मैं चाहती थी कि यह आपके लिए एक खास दिन हो। यह हमारी शादी के बाद आपका पहला जन्मदिन था, और मैं उत्साह से भरी हुई थी.” उन्होंने आगे लिखा-आज, जब मेरे चेहरे पर आंसू बह रहे हैं, मैं आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं, निखिल पटेल। हर कोई कहता है कि मुझे ठीक होना चाहिए, लेकिन आप यहां हैं, मेरे सारे घाव फिर से खोल रहे हैं और उनमें फिर से खून भर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी समझ पाऊंगी... आप जो करते हैं और जिस तरह से करते हैं, वैसा ही करते हैं।
एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने लोगों को भावुक कर दिया तो वहीं निखिल को नई गर्लफ्रेंड के साथ देखकर उनके फैंस भड़क गए। बताया जा रहा है कि निखिल पटेल अपनी गर्लफ्रेंड सफीना नजर के साथ छुट्टियां मनाने के लिए मुंबई आए है। इन दोनों को ताज लैंड्स एंड पर देखा गया। बता दें कि एक्ट्रेस दलजीत कौर पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस ने पति निखिल पटेल पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर और धोखेबाजी के संगीन आरोप लगाए थे और उनसे अलग रहने लग गई थीं। पति से मिले धोखे को दलजीत भूला नहीं पा रही हैं।
फिल्म द ब्लफ की शूटिंग में व्यस्त है प्रियंका चोपड़ा
4 Aug, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । ऑस्ट्रेलिया में अपनी अपकमिंग फिल्म द ब्लफ की शूटिंग में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा व्यस्त है। शूटिंग के दौरान प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी सेट पर पहुंचीं। मधु ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें द ब्लफ की दुनिया की झलक दिखाई गई है।
इसमें कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज़ कॉर्डोवा, सफिया ओकले-ग्रीन और वेदांतन नायडू भी हैं। द ब्लफ 19वीं शताब्दी के कैरेबियाई द्वीप की एक महिला समुद्री डाकू की कहानी पर आधारित है जिसका किरदार प्रियंका निभा रही है। वह अपने परिवार की रक्षा करती है। प्रियंका ने हाल ही में फिल्म के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें एक पुरानी बंदूक दिखाई दे रही है। इस बीच एक्ट्रेस ने सलमान खान और अक्षय कुमार की सह-अभिनीत अपनी फिल्म मुझसे शादी करोगे के 20 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया। उन्होंने इसके लिए फिल्म की एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए शेयर की। डेविड धवन द्वारा निर्देशित ‘मुझसे शादी करोगे’ 2004 में रिलीज हुई एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इसमें सलमान द्वारा निभाए गए समीर, प्रियंका द्वारा निभाए गए रानी और अक्षय कुमार द्वारा निभाए गए सनी के किरदार को लेकर एक मजेदार लव ट्रायंगल को दिखाया गया था। फिल्म कॉमेडी और रोमांस के अलावा कई तरह से दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी थी। प्रियंका के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। इसके बाद एक्टिंग में उनकी एंट्री हुई थी।
साल 2002 में साउथ सुपरस्टार विजय दलपति की तमिल फिल्म थमिजहन में उन्होंने काम किया। साल 2003 में बॉलीवुड में एंट्री ली। वह सनी देओल और प्रीति जिंटा की फिल्म द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई में दिखीं। इसके बाद अंदाज, प्लान, किस्मत, असंभव, मुझसे शादी करोगी, ऐतराज, सलाम-ए-इश्क, बिग ब्रदर, द्रोणा, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, लव स्टोरी 2050, फैशन, डॉन 2, बर्फी, अग्निपथ, तेरी मेरी कहानी, जंजीर, कृष 3, बाजीराव-मस्तानी, गुंडे, मेरी कॉम, दिल धड़कने दो जैसी फिल्मों में नजर आईं। इन फिल्मों में प्रियंका के निभाए किरदारों ने उन्हें एक अलग मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया।
गैंगस्टर लुक में एपी ढिल्लों: सलमान खान और संजय दत्त के साथ 'ओल्ड मनी' में करेंगे धमाकेदार एक्टिंग
3 Aug, 2024 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने गानों से धाक जमाने वाले सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के गाने यूथ के बीच जबरदस्त फेमस हैं। 'ब्राउन मुंडे', 'समर हाई' जैसे धमाकेदार सॉन्ग्स को अपनी आवाज देने वाले एपी ढिल्लों अब सलमान खान और संजय दत्त के साथ धमाका करने के लिए तैयार हैं।
सलमान और संजय के साथ एपी ढिल्लों
बॉलीवुड में सलमान खान (Salman Khan) का रौला देखने को मिलता है। फैंस के 'भाईजान' अपने करीबी दोस्त और एक्टर संजय दत्त के साथ एक बार फिर मैजिक दिखाते नजर आएंगे। सिंगर एपी ढिल्लों ने अपकमिंग सिंगल रिलीज का पोस्टर रिलीज किया है, जिसके साथ ही उसका टाइटल भी आउट हो चुका है।
'ओल्ड मनी' का पोस्टर आउट
एपी ढिल्लों ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें तीनों ही स्टार्स इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। यह एनिमेटेड पोस्टर है। सलमान खान हाथ में पैसे लिए नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर सीरियस एक्सप्रेशन और आंखों में गुस्सा नजर आ रहा है। वहीं, संजय दत्त के लुक की बात करें, तो वह भी सीरियस लुक में ही नजर आ रहे हैं। इनके साथ खड़े एपी ढिल्लों हाथ में गन लिए देखे जा सकते हैं। सलमान खान, संजय दत्त और एपी ढिल्लों का यह नया प्रोजेक्ट एक वीडियो एल्बम है। वहीं, सिंगिंग के बाद अब फैंस को एपी ढिल्लों की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी।
सलमान खान ने की तारीफ
इस पोस्टर टीजर के सामने आने के बाद जहां फैंस की तीनों को साथ देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है, वहीं खुद सलमान खान भी एपी ढिल्लों की एक्टिंग देखने के लिए एक्साइटेड हैं। उन्होंने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'सिंगर तो अच्छा था ही, अब एक्टर के तौर पर एपी। सिंगिंग एक्शन स्टार।' वहीं, संजय दत्त ने इस पोस्टर पर 'ब्रदर्स' लिखकर कमेंट किया है।
सुनिधि चौहान ने अरिजीत सिंह को कहा म्यूजिक का स्टूडेंट, बोले - "वो हर चीज को अपना लेते हैं"
3 Aug, 2024 11:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अरिजीत सिंह की आवाज के कई दीवाने हैं। रूह में उतरने वाली अपनी आवाज से सिंगर ने लाखों दिलों पर कब्जा कर रखा है। शायद यही एक वजह है कि उनके गाने हमेशा चार्टबीट पर टॉप पर रहते हैं। इन सबके अलावा सिंगर के बारे में एक और चीज खास है और वो है उनका विनम्र स्वभाव और कला के प्रति उनका समर्पण जो उन्हें औरों से अलग बनाता है। ये बात सिर्फ हम ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री में उनके अन्य फैंस भी कहते हैं।
किसी से फर्क नहीं पड़ता
हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में सुनिधि चौहान ने अरिजीत के बारे में कई बातें बोलीं। सुनिधि ने बताया कि अरिजीत सिंह उस समय भी घर जैसा फील करते हैं और कंफर्टेबल होते हैं जब वो कंसर्ट कर रहे होते हैं और लाखों करोड़ों फैंस से घिरे होते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि वो अपने संगीत में इतने डूब हुए हैं कि उन्हें अपने आसपास से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। सिंगर ने बताया कि अरिजीत अभी भी एक स्टूडेंट हैं और लगातार म्यूजिक सीखते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ये अरिजीत की वर्सेटैलिटी ही है कि वो जो गाना गाते हैं उसे अपना बना लेते हैं। उन्हें खुद को सेल्फ-ग्लोरिफाई करना पसंद नहीं है। यही चीज उन्हें जमीन से जुड़े रहने और संगीत के प्रति अपने प्यार पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है।
कैंसिल करना पड़ा कंसर्ट
बता दें कि अरिजीत सिंह का 11 अगस्त को यूके में कंसर्ट था। हालांकि प्लेबैक सिंगर की तबियत ठीक ना होने की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नोट शेयर कर फैंस के साथ यह जानकारी साझा की है। इस नोट में उन्होंने फैंस से माफी मांगी और बताया कि अब यह शो सितंबर में होगा।
टाबू ने पत्रकार के सवाल पर दिखाया गुस्सा, कहा आप उनसे जाकर क्यों नहीं पूछते?
3 Aug, 2024 11:08 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तब्बू बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। हाल ही में अजय देवगन के साथ उनकी फिल्म औरों में कहा दम था रिलीज हई है। ये एक रोमांटिक लवस्टोरी है जिसे ऑडियंस की ओर से मिक्सड रिव्यू मिल रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रमोशन को लेकर वी ऑर युवा को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर और एक्ट्रेस की सैलरी डिफरेंस पर बात की। आपको पता होगा कि इंडस्ट्री में कई बार ये मुद्दा उठता है कि मेल एक्टर्स को फीमेल एक्ट्रेस से ज्यादा पैसे मिलते हैं। इस बारे में जब तब्बू से सवाल किया गया तो उन्होंने झल्लाते हुए कहा कि इस बारे में आप उनसे क्यों नहीं पूछते जो लोग मेल एक्टर्स को ज्यादा पे करते हैं?
तब्बू ने दिया मस्त जवाब
तब्बू ने कहा, “सारे जर्नलिस्ट फीमेल एक्ट्रेस से क्यों इस बारे में पूछते हैं? आपको पता है कि मेल एक्ट्रर्स को ज्यादा सैलरी मिलती है, फीमेल को कम मिलती है तो आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं? आप उस व्यक्ति से क्यों नहीं पूछते जो उन्हें पेमेंट कर रहा है? मुझे इस प्रश्न का उत्तर कैसे देना चाहिए?'
पेमेंट करने वाले से सवाल करो
तब्बू ने कहा कि क्या आप इसे सेंसलाइज करना चाहते हैं कि मुझे इस बात का बहुत दुख है कि मुझे कम भुगतान किया जा रहा है? मुझे जो भुगतान किया जा रहा है, उससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है। आप मेल एक्टर्स से यह क्यों नहीं पूछते कि आपको अधिक भुगतान क्यों मिल रहा है?” फिल्म औरों में कहा दम था 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को नीरज पांडेय ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर ने भी प्रमुख भूमिका निभाई है।
जुनैद खान की फिल्म महाराज की सक्सेस पार्टी, एक्स वाइफ के संग दिए पोज
2 Aug, 2024 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अभिनेता आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान भी अब फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं। जुनैद खान की डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ थी। जो 22 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसी के चलते अब आमिर खान ने बेटे के लिए एक पार्टी होस्ट की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिल्म का निर्माण आमिर करेंगे और इसकी शूटिंग जापान में होने की खबर है। इसके अलावा जुनैद का नाम खुशी कपूर के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में भी सामने आ रहा है।
आमिर खान ने बेटे की सफलता के लिए अब घर पर सक्सेस पार्टी का आयोन किया, जिसकी एक झलक डायरेक्टर सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है और कैप्शन में लिखा, गुड टाइम्स और हार्ट इमोजी भी बनाया। हालांकि, रिलीज से पहले फिल्म को लेकर कई तरह की कंट्रोवर्सी भी देखने को मिली, लेकिन जब ओटीटी पर आई तो दर्शकों ने खूब प्यार भी दिया।
फोटो में आमिर खान की भी झलक देखने को मिली, जिसमें कैप्शन दिया गया, जीवन भर उनका फैन रहूंगा। तब भी उनसे प्यार करता था। अब और हमेशा उनसे और भी ज्यादा प्यार करता रहूंगा। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म महाराज में जयदीप अहलात, शालिनी पांडे और श्रावरी स्पेशल भी नजर आए। महाराज की कहानी एक रियल ऐतिहासिक अदालती मामले पर आधारित है, जिसमें एक साहसी पत्रकार एक प्रतिष्ठित नेता के अनैतिक आचरण पर सवाल उठाता है। महाराज के बाद अब जुनैद खान जल्द ही साई पल्लवी के साथ सह-कलाकार के रूप में निर्देशन और अभिनय करेंगे।
सलमान खान से बेहद डरती हैं जरीन खान
2 Aug, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एक्ट्रेस जरीन खान ने कहा कि कैटरीना जैसी दिखने ही उनके करियर के लिए अभिशाप बन गया है।इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह सलमान खान से बेहद डरती हैं। जरीन खान को यूं तो फिल्मों में 14 साल हो चुके हैं।उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म वीर से की थी। यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी।फिल्म में लोगों ने सलमान संग उनकी जोड़ी काफी पसंद किया था।फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी।कैटरीना कैफ जैसी दिखने की वजह से जरीन सनसनी बन गई थीं।हालांकि, कैटरीना जैसी दिखना ही करियर के लिए सबसे बड़ी कमियों में से एक बन गई.जरीन खान हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट शो में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें शेयर की।इस दौरान उन्होंने बताया कि वह क्यों अपने करियर के पीक प्वॉइंट पर फ्लॉप एक्ट्रेस बन गईं। जरीन खान ने इस बातचीत में खुलासा करते हुए कहा, फिल्म वीर के बाद उनकी जिंदगी बद से बदतर बन गई. मेरी बहुत आलोचना हुई।
यह फिल्म मेरे लिए जिंदगी बदलने वाली पल थी। शुरुआत में मुझे बहुत खुशी हुई कि मेरी तुलना कैटरीना कैफ से की जा रही है, लेकिन इंडस्ट्री में चीजें बदतर होती चली गईं। मैं जहां मोटी और थुलथुली थी , वहीं कैटरीना कैफ बेहद सुंदर और अच्छी पर्सनैलिटी वाली थी। ऐसे में उनसे मेरी तुलना होती तो मैं फूले नहीं समाती थी। जरीन आगे बताती हैं कि उनका चहकना कैसे शांत हुआ और खुद को खोई हुई महसूस करने लगीं। उन्होंने कहा, मेरा ये चहकना तब शांत हो गया, जब इंडस्ट्री में इसे गलत तरीके से लिया गया। यह सब उल्टा पड़ गया। बाद में मैंने खुद को इंडस्ट्री में एक खोई हुई बच्ची जैसी महसूस करने लगी। इसके साथ ही मैं झिझक भी महसूस करने लगी थी। मैं वाकई में बहुत लोगों को नहीं जानती थी, लेकिन उन्हें लगने लगा कि मैं घमंडी हूं क्योंकि सलमान खान ने मुझे लॉन्च किया है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं था। जरीन खान ने आगे बताया कि आलोचना ने उन पर इतना बुरा असर डाला कि एक समय ऐसा भी आया जब वह घर पर ही रहना पसंद करती थीं।
उन्होंने कहा, एक समय ऐसा भी था जब मैं अपने घर से बाहर निकलने से भी डरती थी क्योंकि लोग मेरे कपड़ों पर कमेंट करते थे। यह तुलना बहुत नेगेटिव तरीके से होती थी। मुझे इतने सारे नाम दिए गए कि एक समय तो मैं घर पर ही बैठना चाहती थी। लोगों ने मुझे फ्लॉफ घोषित कर दिया था।जरीन खान आगे अपना दर्द शेयर करते हुए कहती हैं कि कैटरीना संग मेरी तुलना होने का नतीजा ये हुआ कि मुझे काम मिलना ही बंद हो गया। लोगों ने अपने दरवाजे मेरे लिए बंद कर दिए। इसका नजीता ये हुआ कि मेरे पास बिल भरने के भी पैसे नहीं बचे। मेरी लाइफ एकदम खराब हो गई। जरीन खान ने दावा किया कि फिल्म वीर के बाद काफी दिनों तक वह बेराजगार बैठी रहीं। उनके पास काम नहीं था। काफी दिनों बाद उन्हें फिल्म रेडी में कैरेक्टर ढीला गाने के बाद उनकी सोच बदल गई। इस गाने को करने के बाद उन्हें जो भी काम मिल रहा था, वो उसे बिना सोचे समझे करती चली गईं। मैं एक अमीर घराने से नहीं आती, मैं अपने घर की अकेली कमाने वाली हूं, इसलिए उस समय, मैं अपना घर चलाने के लिए नौकरी करना चाहती थी।
इतने मुश्किल समय में फिर उनके हाथ हेट स्टोरी लगी, लेकिन यह उनके जीवन का बहुत ही अजीब समय था। वह बिना कुछ समझे इसे ज्वॉइंन किया था। बता दें कि जरीन खान को आखिरी बार 2021 की फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले में देखा गया था। बता दें कि जरीन खान की तुलना अक्सर कैटरीना कैफ से की जाती थी। हालांकि, एक्ट्रेस ने अब खुलासा किया है कि इस तुलना ने उनके करियर को बेहद बुरी तरह से प्रभावित किया।आपको बता दें कि जरीन खान को सलमान खान ने ही लॉन्च किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, भाईजान उन्हें इसलिए बॉलीवुड में लेकर आए क्योंकि वो एकदम कैटरीना कैफ की तरह दिखती थीं।
राजनीति का लेवल कितना नीचे गिर गया: अभिलाष थपलियाल
2 Aug, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एस्पिरेंट्स शो में यूपीएससी स्टूडेंट का रोल प्ले करने वाले अभिलाष थपलियाल ने भी दिल्ली के राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बातचीत में अभिलाष ने कहा कि इस इश्यू को पॉलिटिसाइज किया जा रहा है, जबकि इस पर पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए। राजनीति का लेवल कितना नीचे गिर गया है। उन्होंने कहा, अगर हादसा नेचुरल न होकर किसी के कर्मों के कारण हो, तो वह हर तरह से आता है। यह किसी पर्टिकुलर डिपार्टमेंट, सरकार या स्टेट तक सीमित नहीं है। पुराने राजेंद्र नगर में एस्पिरेंट्स की शूटिंग करते हुए मुझे एहसास हुआ था कि वहां छोटी-छोटी जगहों पर जनसंख्या ज्यादा है। मैं नहीं जानता कि इनमें से कितनी जगहों पर लाइसेंस और एनओसी है। एक अन्य इंटरव्यू में इस हादसे को लेकर अभिलाष ने कहा, मैं अपने दोस्त से बातें कर रहा था। तब मैंने कहा कि लाश का ढेर देख कर दो ही लोग उसका फायदा उठा सकते हैं, गिद्ध और नेता। ये कितने दुख की बात है कि कोई मर गया है और सिस्टम सिर्फ आरोप लगाने का काम कर रहा है। ये सब कैपिटल सिटी में हो रहा है, तो सोचिए छोटे शहरों का क्या हाल होगा।
कोई भी ये नहीं कह रहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हमें शर्म आनी चाहिए कि एक सिस्टम के तौर पर हम किसी को वह फैसिलिटी तब नहीं दे पाए, जब उन्हें इसकी जरूरत थी। हम हमेशा स्ट्रगल को सेलिब्रेट करते हैं और ये कितने शर्म की बात है। बता दें कि दिल्ली के राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें तीन स्टूडेंट्स की जान चली गई। यह हादसा बेसमेंट में बारिश का पानी भरने की वजह से हुआ, जिसके बाद से लोग प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
अर्जुन और खुशी कपूर की पहली फिल्म का टीजर रिलीज: देखिए कैसा था उनका मजेदार पोस्ट
2 Aug, 2024 05:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अर्जुन कपूर और खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर दिलचस्प पोस्ट साझा किया और अपने इस क्रिप्टिक पोस्ट से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। दोनों ने इस पोस्ट के जरिए किसी नए प्रोजेक्ट की ओर इशारा किया है। दोनों ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक लाइव आकर्षक साइनबोर्ड है, जिस पर लिखा है, 'मेरे खुशी अर्जुन आएंगे। इस पोस्ट को खास सिनेमाई अंदाज में डिजाइन किया गया है।
खुशी-अर्जुन दिखेंगे साथ
रहस्य और रोमांच से भरपूर इस वीडियो में दर्शकों को खास वाक्य के साथ उत्साहित किया गया। वीडियो में लिखा है कि पहले बार अर्जुन कपूर और खुशी कपूर साथ आ रहे हैं। इस वीडियो को देख ऐसा लग रहा है कि दोनों साथ में किसी प्रोजेक्ट के लिए डेब्यू करने वाले हैं और जल्द ही प्रशंसकों को भाई-बहन की यह जोड़ी किसी प्रोजेक्ट में साथ देखने को मिलेगी।
किस प्रोजेक्ट में नजर आएंगे साथ
हालांकि, इस प्रोजेक्ट का सटीक विवरण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन वीडियो ने सफलतापूर्वक प्रत्याशा और उत्साह की भावना पैदा कर दी है। खुशी और अर्जुन कपूर पहली बार साथ काम कर रहे हैं, इसलिए प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह प्रतिभाशाली जोड़ी क्या लेकर आ रही है।
खुशी-अर्जुन की आगामी फिल्में
वहीं दोनों कलाकारों की आगामी परियोजनाओं के बारे में बात करें तो अर्जुन कपूर अगली बार रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित 'सिंघम अगेन' में दिखाई देंगे, जिसमें अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं। दूसरी ओर खुशी ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसमें सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना, अदिति 'डॉट' सहगल, युवराज मेंडा जैसे अन्य कलाकार भी थे।
बीते 6 साल से दर्शकों को निराश कर रहे हैं आमिर खान
2 Aug, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले बालीवुड के सुपर स्टार आमिर खान बीते 6 साल से दर्शकों को निराश कर रहे हैं। हालांकि, अब लगता है कि आमिर खान एक बार फिर से नई शुरुआत करने के लिए एकदम तैयार हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान एक नई रणनीति के साथ वापसी करने का प्लान किया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आमिर अपनी एक साल में एक फिल्म की रणनीति पर वापस जाने प्लान किया है। वह साल में कम से कम एक फिल्म जरूर करने की योजना बना रहे हैं। वह इसके लिए कमर कस चुके हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक लेकर यह महसूस किया कि बतौर अभिनेता और एक स्टार के रूप में वे ऐसा काम नहीं कर पा रहे हैं जैसा कि वे करते आ रहे हैं। भले ही क्रिसमस पर उनकी कई फिल्में रिलीज होंगी। जैसे जेनेलिया डिसूजा के साथ ‘सितारे जमीन पर’ और वीर दास की ‘हैप्पी पटेल’ फिल्में हैं। हालांकि वे फिर से एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाना चाह रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, परफेक्शनिस्ट के पास भी अपने एक्टिंग करियर के लिए भी कई बड़ी योजनाएं हैं। वह पूरे दिल से एक बार फिर से एक्टिंग की दुनिया में उतरना चाहते हैं। हालांकि, उनकी स्टैटजी पहले से एकदम जुदा होगी।
याद दिला दें कि आमिर खान की फिल्में बीते 6 साल से बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीट रही हैं। उनका ये हाल साल 2018 से अब तक जारी है। साल 2018 में आई फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ जो एक भारी बजट में बनी काफी महंगी फिल्म थी, लेकिन ये दर्शकों को इम्प्रेस करने में चूक गई थी। इस फिल्म में आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ जैसे सितारे भी थे। इस फिल्म के रिलीज के बाद आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी 2022 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकाम रही। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक लेना ही उचित समझा। बीते दो साल से आमिर खान की बतौर एक्टर कोई फिल्म नहीं आई है। बता दें कि आमिर खान बतौर प्रोड्यूसर एक के बाद एक फिल्में प्रोड्यसर कर रहे हैं।
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी हालिया रिलीज ‘लापता लेडीज’ को हर किसी को पसंद आई। इस फिल्म के आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के डायरेक्ट किया था। अब उनके प्रोडक्शन में ‘सितारे ज़मीन पर’ , ‘लाहौर 1947’ और ‘हैप्पी पटेल’ है। मालूम हो कि 59 साल के हो चुके आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे गोल्स स्थापित किये हैं। बॉक्स ऑफिस पर ताबतोड़ कमाई करने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ रुपये के क्लब की शुरुआत करने का श्रेय उन्हीं की फिल्मों को जाता है। ‘गजनी’, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ ,’दंगल’, ‘लगान’ और ‘दिल चाहता है’ जैसी उनकी फिल्मों की तूती अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बोलती हैं।
अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'खेल खेल' का ट्रेलर हुआ रिलीज
2 Aug, 2024 04:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार, एमी विर्क, तापसी पन्नू और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'खेल खेल में' सिनेमाघरों में छा जाने के लिए तैयार है। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। मल्टी स्टार कास्ट से सजी फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में जारी कर दिया गया, जो काफी फनी और एंटरटेनिंग है।
ट्रेलर में क्या है?
'खेल खेल में' का डायरेक्शन मुदस्सर अजीज ने किया है। अक्षय की यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर्स का हिंदी वर्जन है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि सभी दोस्त एक जगह जुटते हैं और पार्टी करने का फैसला करते हैं। जैसे ही सब एक साथ इकट्ठा होते हैं, सभी लड़कियां एक गेम खेलने का फैसला करती हैं, जो वाणी कपूर का आइडिया होता है। इस गेम के अनुसार सभी को अपने मोबाइल फोन को अनलॉक करना होता है और उसे सबके सामने टेबल पर रखना होगा।
इस बीच जिस भी व्यक्ति के फोन पर कोई कॉल या मैसेज आएगा, उसे वो सबके सामने पढ़ना या रिसीव करना होगा। गेम में कई लोगों के अहम राज खुलने का भी डर होता है। अब ये असल में किस मोड़ पर आकर रुकता है, यही फिल्म में देखना होगा।
बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 से टक्कर
टी-सीरीज और वकाओ फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। अक्षय कुमार के लिए यह फिल्म काफी अहम है। उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली हैं। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के माहौल में उम्मीद है कि फिल्म बड़ी तादाद में दर्शक बटोर सकती है।
हालांकि, यह आसान नहीं होगा, क्योंकि फिल्म की टक्कर स्त्री 2 से होगी, जो इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी लीड रोल्स में हैं।खेल खेल में के सामने दूसरी बड़ी फिल्म जॉन अब्राहम की वेदा है, जो एक्शन फिल्म है।
'खेल खेल में' फिल्म में अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान और एमी विर्क मुख्य भूमिकाओं में हैं। फरदीन खान की बड़े पर्दे पर वापसी होगी। इससे पहले संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में उन्होंने एक किरदार निभाया था।
रणबीर ने किया खुलासा- किस वजह से अच्छे डायरेक्टर नहीं बन पाए ऋषि कपूर
2 Aug, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में बालीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने बताया कि किस वजह से उनके पिता ऋषि कपूर अच्छे डायरेक्टर नहीं बन पाए थे। एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने बताया कि उनके पिता ऋषि कपूर शानदार एक्टर थे, लेकिन वह डायरेक्शन में अच्छे नहीं थे।
रणबीर कपूर ने कहा, ‘मैंने आ अब लौट चलें फिल्म के लिए उन्हें असिस्ट किया था, जो नहीं चली। मेरे पिता ने फिल्म का डायरेक्शन किया था। मुझे एहसास हुआ कि मेरे पिता एक शानदार एक्टर हैं, लेकिन वह उतने अच्छे डायरेक्टर नहीं हैं, क्योंकि उनका स्वभाव अच्छा नहीं है। वह बहुत गुस्सैल हैं। ‘रणबीर कपूर ने आगे कहा, ‘यह बहुत मुश्किल काम है। एक अच्छा डायरेक्टर बनना निस्वार्थ काम है, क्योंकि आप हर किसी का काम कर रहे हैं, लेकिन इसका क्रेडिट उन्हें दे रहे हैं। आप सेट पर बॉस हैं। कोई भी फैसला आपका अपना फैसला होता है। यहां तक कि कलर से लेकर लेंसिंग, लाइटिंग और परफॉर्मेंस तक, सबकुछ सब कुछ आप पर है। एक तरह से आप भगवान की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन मेरे पिता इसके लिए नहीं बने थे।’ सालों पहले अक्षय खन्ना ने ‘आ अब लौट चलें’ फिल्म में ऋषि कपूर के साथ अपने काम करने का अनुभव शेयर किया था। उन्होंने सिमी ग्रेवाल के पॉडकास्ट शो पर कहा था कि ‘उनमें (ऋषि कपूर) एटीट्यूड की दिक्कत है, लेकिन वह बहुत अच्छे इंसान हैं। मुझे उनके साथ और उनके पूरे परिवार के साथ काम करना अच्छा लगा। वे बहुत शानदार लोग हैं।’
‘आ अब लौट चलें’ ऋषि कपूर के डायरेक्शन में बनी इकलौती फिल्म थी। इसे उन्होंने अपने एक्टर-फिल्ममेकर पिता राज कपूर के प्रोडक्शन हाउस आरके स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस किया था। रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें वह नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में नजर आएंगे। मालूम हो कि रणबीर कपूर ने असिस्टेंट डायेरक्टर के तौर पर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने दिवंगत पिता ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ (1999) के लिए काम किया था। इस मूवी से ऋषि कपूर ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। इसमें अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी नजर आई थी।
अजय देवगन की नई फिल्म अक्षय कुमार की 'सरफिरा' के पहले दिन के रिकॉर्ड को चुनौती देगी?
1 Aug, 2024 05:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी में काउंट होती है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया हुआ है और ज्यादातर फिल्में हिट भी हुई हैं. अब एक और फिल्म इस जोड़ी की रिलीज होने जा रही है. अजय और तब्बू की फिल्म औरों में कहां दम था सिनेमाघरों में 2 अगस्त को रिलीज हो रही है. पहले ये फिल्म 5 जुलाई को रिलीज हो रही थी लेकिन फिर इसे पोस्टपोन करके 2 अगस्त पर रिलीज किया जा रहा है. औरों में कहां दम था को लेकर बहुत कम बज है. फिल्म की स्टारकास्ट कुछ ज्यादा प्रमोशन भी नहीं कर रही हैं. जिसकी वजह से लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट बहुत कम है. आइए आपको बताते हैं कि ये फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है.
हाल ही में अक्षय कुमार की सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब सरफिरा की तुलना औरों में कहां दम था से की जा रही है. कुछ ट्रेड एनालिस्ट कह रहे हैं कि ये फिल्म सरफिरा से ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाएगी तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि अक्षय कुमार को तो ओपनिंग डे पर अजय देवगन पीछे छोड़ देंगे.
पहले दिन करेगी इतना कलेक्शन
कुछ ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि औरों में कहां दम था सरफिरा की तरह 2.50 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाएगी. वहीं फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि औरों में कहां दम था पहले दिन 4-4.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म को लेकर बहुत कम बज है. डिस्ट्रिब्यूटर राज बंसल ने कहा- 100% यह सरफिरा से ज़्यादा ओपनिंग करेगी. अगर फ़िल्म अच्छी है तो निश्चित रूप से दूसरे दिन इसमें उछाल देखने को मिलेगा. मुझे इसके डायरेक्टर और एक्टर पर पूरा भरोसा है.
औरों में कहां दम था में अजय देवगन और तब्बू के साथ जिम्मी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी, सई मांजरेकर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है.
'Border 2' में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ का नाम जुड़ा, आयुष्मान खुराना पर आया नया अपडेट
1 Aug, 2024 04:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2023 में सनी देओल ने फिल्म 'गदर 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की। उनकी इस मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। इसके बाद उन्होंने 2024 में बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर बॉर्डर 2 की घोषणा की थी, जिसे सुनने के बाद ही फैंस काफी खुश हो गए।
हर कोई सनी देओल की इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ऐसे में अब इसकी स्टार कास्ट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, आयुष्मान खुराना के साथ अब एक और एक्टर का नाम सामने आया है, जो इस फिल्म का हिस्सा हो सकता है।
ये सिंगर-एक्टर बनेगा 'बॉर्डर 2' का हिस्सा
रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि अनुराग सिंह के निर्देशन में बनने वाली इस मूवी में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी नजर आ सकते हैं। हालांकि, इसकी अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। इसके साथ ही दिलजीत फिल्म में किस तरह का किरदार निभाने वाले हैं। इसकी जानकारी भी सामने आना बाकी है।
इन स्टार्स का नाम भी आया सामने
दिलजीत के अलावा पिछले काफी समय से आयुष्मान खुराना के नाम को लेकर भी यह चर्चा हो रही है कि वह इस मूवी का हिस्सा बन सकते हैं। मेकर्स के साथ उनकी बातचीत जारी है, लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और पंजाबी सिंगर-एक्टर एमी विर्क भी स्टार कास्ट में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इन्हें लेकर भी अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
ऐसे में अब फैंस इसकी स्टार कास्ट के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि कौन-कौन इसका हिस्सा बनने वाला है। जहां अनुराग सिंह फिल्म के डायरेक्टर हैं। वहीं, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता इसके निर्माता हैं।
वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु की सिटाडेल हनी बनी सीरीज का टीजर हुआ आउट
1 Aug, 2024 04:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड के बाद अब बॉलीवुड में भी रूसो ब्रदर्स की पॉपुलर वेब सीरीज सिटाडेल का कमाल देखने को मिलेगा। वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु स्टारर सिटाडेल हनी बनी का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें दोनों कलाकार जासूसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
लंबे वक्त से सिटाडेल के इस टीजर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब पूरा हो गया है। आइए एक नजर वेब सीरीज क्रिएटर राज एंड डीके की सिटाडेल हनी बनी के इस धमाकेदार टीजर पर डालते हैं।
रिलीज हुआ सिटाडेल हनी बनी की टीजर
कुछ दिन पहले वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था और बताया कि 1 अगस्त यानी आज फैंस को वो कुछ सरप्राइज देने वाले हैं। ऐसे में अब सिटाडेल हनी बनी के इस पहले टीजर के तौर पर उनका सरप्राइज सामने आ गया है।
वेब सीरीज के इस टीजर में वरुण एक्शन मोड और बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग भी करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही उनका इंटेस लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा है। दूसरी तरफ समांथा रुथ प्रभु खुफिया जासूस के रूप में कई राज छुपाए दिख रही हैं। सिटाडेल हनी बनी के 1 मिनट 33 सेकेंड के इस टीजर में बैकग्राउंड स्कोर के तौर पर रात बाकी, बाकी गाना भी माहौल सेट कर रहा है।
इतना ही नहीं इस सीरीज में आपको हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार केके मेनन की झलक भी दिखाई देगी। कुल मिलाकर कहा जाए तो राज एंड डीके की सिटाडेल हनी बनी का ये टीजर बेहद शानदार है, जिस पर आपकी नजर नहीं हटेगी।
कब रिलीज होगी सिटाडेल हनी बनी
टीजर के साथ ही मेकर्स की तरफ से वरुण धवन और समांथा रूथ प्रभु की सिटाडेल हनी बनी की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है। बता दें कि 7 नवंबर 2024 को ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।