मनोरंजन
अमेरिकन रैपर के साथ नया गाना लेकर आ रहे है दोसांझ
28 Jul, 2024 10:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ जल्द ही अमेरिकन रैपर एनएलई चोप्पा के साथ अपना नया गाना लेकर आ रहे हैं। उन्होंने फैन्स का हौसला बढ़ाते हुए इस गाने की एक झलक शेयर की है। सिंगर-एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने का टीजर जारी किया है। दिलजीत दोसांझ और एनएलई चोप्पा का गाना मुहम्मद अली 26 जुलाई को रिलीज होगा। इससे पहले इस गाने के टीजर ने फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। कल दिलजीत दोसांझ ने इस गाने का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, सरप्राइज। इस गाने में दिलजीत ने अमेरिकन रैपर एनएलई चोप्पा के साथ काम किया है। इस गाने के अलावा दिलजीत दोसांझ पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 समेत कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी फोकस कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है और इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा की है। बता दें कि दिलजीत दोसांझ देश के साथ-साथ विदेश में भी अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विदेशों में भी उनके संगीत समारोहों का जादू दर्शकों पर सिर चढ़कर बोल रहा है।
अर्जुन ने बताया काम और खेल कैसे मैनेज करते हैं
28 Jul, 2024 09:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने एक पोस्ट में कई फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह किस तरह काम और खेल को एक साथ लाते हैं। इंस्टाग्राम पर अर्जुन ने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें खाना, वर्कआउट और कुछ रैंडम क्लिक शामिल हैं। तस्वीरों में एक्टर को बारिश में तैरते, हेल्दी लंच करते, जिम में कसरत करते और अपने प्यारे दोस्त यानी पेट डॉग के साथ समय बिताते देखा जा सकता है। इसके अलावा, वह एक तस्वीर में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, काम और खेल का मिक्सअप। अर्जुन की बहन अंशुला ने पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, स्माइल। एक्टर पुलकित सम्राट ने कमेंट में लिखा, जे फॉर जेलस! वहीं एक फैन ने कमेंट में कहा, लास्ट वन सबसे अच्छा है!!! हमेशा मुस्कुराहट बनी रहे। बता दें कि अर्जुन कपूर की एक्टिंग और लुक्स के लोग दीवाने हैं। उनकी एक झलक पाने को लड़कियां बेताब रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
ऋत्विक के साथ रोड ट्रिप का लुत्फ उठा रही क्रिस्टल डिसूजा
28 Jul, 2024 08:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । छोटे परदे की एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा अपने बॉयफ्रेंड ऋत्विक धनजानी और क्लोज फ्रेंड्स के साथ मॉनसून ट्रिप एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में ट्रिप के कई वीडियो शेयर किए। वीडियो में उन्हें ऋत्विक धनजानी के साथ रोड ट्रिप का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है।
रोड ट्रिप वीडियो में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा जोनस स्टारर बर्फी का गाना क्यों बैकग्राउंड में बज रहा है। दूसरे वीडियो में वह पाव भाजी खाते हुए और अपने दोस्तों के साथ डंब शरेड्स (एक तरह का गेम) खेलते हुए देखी जा सकती हैं। उनकी एक दोस्त वास्तव: द रियलिटी टाइटल पर एक्ट कर रही हैं। वह टीवी शो एक नई पहचान में साक्षी मोदी और ब्रह्मराक्षस में रैना शर्मा की भूमिका के लिए जानी जाती हैं। क्रिस्टल के करियर के बारे में बात करें तो, उन्होंने 2007 में टीवी सीरियल कहे न कहे से एक्टिंग में कदम रखा था। इसके बाद वह क्या दिल में है, कस्तूरी, किस देश में है मेरा दिल, बात हमारी पक्की है जैसे सीरियल में नजर आई। वह साल 2011 में एक हजारों में मेरी बहना है में जीविका के रोल से घर-घर में मशहूर हो गई। उन्हें अपने किरदार के लिए कई अवॉर्ड्स मिले।
इसके बाद वह शो एक नई पहचान में साक्षी मोदी और ब्रह्मराक्षस में रैना शर्मा की भूमिका के लिए जानी गई। वह बेलन वाली बहू शो का भी हिस्सा रही। उन्होंने 2019 में वेब सीरीज फितरत से ओटीटी में डेब्यू किया और 2021 में चेहरे से फिल्मी करियर की शुरुआत की। बता दें कि आजकल क्रिस्टल डिसूजा हर किसी के दिलों पर राज करती हैं। फैंस न सिर्फ उनकी एक्टिंग के, बल्कि उनकी अदाओं के भी दीवाने हैं। वह टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और रोजमर्रा के अपडेट शेयर करती रहती हैं।
ऐश्वर्या की पसंदीदा नई कार की नंबर प्लेट को लेकर सरप्राइज दिया अभिषेक ने
28 Jul, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने कार कलेक्शन में एक और चमचमाती लग्जरी कार का स्वागत किया है। बच्चन फैमिली में आई नई कार का कनेक्शन लाडली बहू ऐश्वर्या राय बच्चन से हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक ने अपनी नई कार में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय का पसंदीदा नंबर प्लेट लेकर उन्हें सरप्राइज दिया है।
इसी के साथ अभिषेक ने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया है, जो उन्हें और ऐश को लेकर लगाई जा रही थीं। उधर एक्टर अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय को लेकर तलाक की अफवाहें चल रही है। यह चर्चा तब और तेज हो गईं जब ‘जूनियर बी’ ने एक्स पर एक ग्रे तलाक से जुड़े पोस्ट को लाइक कर दिया। इन सारी खबरों के बीच अब अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो सुर्खियों में हैं। अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर अपने एक्टिव रहते हैं। लेकिन, पिछले पिछले दिनों ‘सिल्वर स्प्लिटर्स’ (50 के दशक में तलाक चाहने वाले लोगों के लिए एक शब्द) एक पोस्ट लाइक कर ऐश्वर्या राय बच्चन संग उनके उलझे रिश्तों पर बातें होने लगी। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट से हलचल मचा दी। ऐश्वर्या राय संग बिगड़े रिश्तों की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने पहला पोस्ट शेयर किया है, जो सुर्खियों में हैं। दरअसल, अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। अभिषेक ने जियो सिनेमा की फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही एक्टर ने फिल्म की टीम को धन्यवाद दिया।
पार्थ समथान, खुशाली कुमार, संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर यह फिल्म एक पिता और बेटे की कहानी बताती है, जो एक मां-बेटी की जोड़ी से प्यार करने लगते हैं। फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, ‘ऑल द बेस्ट निधि और बिनॉय। आपके और इस नए सफर के लिए बहुत उत्साहित हूं। टीम को शुभकामनाएं!’ उन्होंने स्टार कास्ट को अपनी स्टोरी में टैग किया है।इस बीच, अभिषेक बच्चन को मंगलवार रात को रूमर्ड कपल अगस्त्य नंदा और सुहाना खान के साथ बांद्रा में स्पॉट हुए थे। तीनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं, जिससे प्रशंसकों के बीच अगस्त्य और सुहाना के रिलेशनशिप को लेकर उत्साह और अटकलों का बाजार गर्म हो गया।
मैं जाह्नवी और खुशी जितनी यंग नहीं दिखती: सोनम कपूर
28 Jul, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड एक्टर अनिल कपूर की लाडली बिटिया सोनम कपूर भले ही बॉलीवुड में अपना दम नहीं दिखा पाईं, लेकिन अक्सर वो किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में कम उम्र की हीरोइन के रोल मिलने पर बात की और बताया कि यह उन्हें काफी अजीब लगा।
एक इंटरव्यू में सोनम कपूर ने अपनी उम्र को चुनौती देने वाले किरदार मिलने के बारे में कहा कि ऐसे रोल ऑफर होना जो 20-21 साल की लड़की के लिए बने हैं खुश करने वाला होता है, लेकिन उन्हें अजीब लगता है। हालांकि, उन्हें इस बात की खुशी है कि लोग अभी भी उन्हें एक ऐसे शख्स के तौर पर देखते हैं जिसकी उम्र ज्यादा नहीं बढ़ी है। सोनम ने कहा, हालांकि ये अजीब है क्योंकि मुझे जो किरदार मिल रहे हैं वे अभी भी 20 साल के करीब वाले हैं। मुझे हाल ही में एक लड़की की भूमिका की पेशकश की गई, जिससे उसके माता-पिता शादी करवाना चाहते हैं। मैंने बस यही सोचा, क्या आप सच में मुझे ये फिल्म ऑफर करना चाहते हैं?उन्होंने आगे कहा, इसका कोई मतलब नहीं है। एक और रोल ऑफर हुआ, जो स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की की थी, जो एक खिलाड़ी बन जाती है। मुझे लगा कि ये रोल किसी यंग एक्ट्रेस और मेरे बीच बटी होगी, लेकिन वे मुझे दोनों के लिए चाहते थे! उन्होंने कहा, हम इसे मैनेज कर लेंगे।
मैंने कहा, मैं ऐसे काम नहीं कर सकती, क्योंकि अब वो डी-एज्ड दिखा सकते हैं। मैं उम्र कम नहीं करना चाहती! क्या आप मेरी उम्र कम करने की कल्पना कर सकते हैं।इस दौरान उन्होंने कजिन जान्हवी और खुशी कपूर का उदाहरण देते हुए कहा, मेरा मतलब है, जाहिर है कि मैं जान्हवी या खुशी जितनी यंग नहीं दिखती, लेकिन मैं इस बात के लिए बहुत खुश हूं कि लोग मुझे एक ऐसे इंसान के रूप में देखते हैं जिसकी उम्र ज्यादा नहीं है। भले ही मेरा एक बच्चा हो। मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरा बच्चा दुनिया के सामने नहीं आया है? और मैं इसे ऐसे ही रखना चाहती हूं। बता दें कि सोनम कपूर ने
फिल्म सावरिया से एक्टिंग में डेब्यू किया था।
सलमान के परिवार के बीच में दिखीं यूलिया वंटूर
28 Jul, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड एक्टर सलमान खान के एक्ट्रेस यूलिया वंटूर के साथ रिलेशनशिप की चर्चाएं पिछले काफी समय से हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है। हाल ही में सलमान ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड को उनके 44वें बर्थडे के मौके पर सरप्राइज किया।
सलमान खान अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंटूर के साथ हाल ही में अकेले नहीं पूरे परिवार के साथ नजर आईं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच में कुछ तो चल रहा है, जिसकी खबर परिवार को भी है। सलमान खान और यूलिया वंटूर की इस खास तस्वीर को ‘भाईजान’ के जीजा यानी अतुल अग्निहोत्री ने अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है। तस्वीर में अरहान खान, आयुष शर्मा और परिवार के सभी सदस्यों को कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। सभी ने इस खास पल को बेहद खास बनाने के लिए ब्लैक कलर के साथ ट्यूनिंग की है।
हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड संगीत सेरेमनी में भी सलमान और यूलिया एक साथ डांस करते नजर आए थे। दोनों ने फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के हिट ट्रैक ‘ओ ओ जाने जाना’ पर साथ डांस करते दिखाई दिए थे। इन दिनों सलमान खान फिल्म ‘किक’ के सीक्वल ‘किक 2’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2025 में शुरू होने जा रही है, जिसमें सलमान खान के साथ यूलिया वंतूर नजर आ सकती हैं। 2014 में इसी फिल्म के जरिए साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था। ‘किक 2’ में मेकर्स डेविल यानी देवी लाल सिंह की कहानी को आगे बढ़ाना चाहते हैं। साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘किक’ में सलमान खान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा भी दमदार रोल में दिखे थे।
वहीं, जैकलीन फर्नांडीज सलमान के ऑपोजिट लोगों को काफी पसंद आई थीं। बीती मई के महीने में सलमान खान ने अपनी मास एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगदास हैं, जो आमिर खान के साथ गजनी (2008) और थलापति विजय संग सरकार (2018) फिल्म बना चुके हैं। सिकंदर ईद 2025 के मौके पर रिलीज होगी। बता दें कि सलमान खान शादी कब करेंगे ये तो कोई नहीं जानता है। 58 साल के हो चुके बॉलीवुड के भाईजान एक बार फिर वह अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।
आमिर खान ने 'गुलाम' के लिए रखी शर्त, महेश भट्ट ने छोड़ी फिल्म
27 Jul, 2024 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जाने माने फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट ने हमें कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हाल ही में उन्होंने एक बॉलीवुड एक्टर के बारे में ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर शायद आपको भी यकीन ना हो। फिल्म निर्माता ने बताया कि एक समय ऐसा था जब उन्हें यकीन हो गया था कि फिल्में इतनी बड़ी नहीं हैं कि वे अपना पूरा जीवन समर्पित कर सकें।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में भट्ट साहब ने बताया कि उन्हें आमिर खान की फिल्म 'गुलाम'से इसलिए बाहर होना पड़ा था क्योंकि एक्टर ने उनसे अपना पूरा जीवन इसके लिए समर्पित करने के लिए कहा था। बता दें कि इस फिल्म को पहले महेश भट्ट डायरेक्ट करने वाले थे। लेकिन जब उन्होंने फिल्म छोड़ दी तो फिर विक्रम भट्ट ने इसका निर्दशन किया। गुलाम एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जिसमें रानी मुखर्जी उनके अपोजिट नजर आई थीं।
मेरे लिए इतना मायने नहीं रखती
महेश भट्ट ने कहा,'मैंने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला किया। आमिर खान फिल्म को लेकर काफी भावुक थे उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं अपना जुनून इसमें लगा सकता हूं? मैंने नहीं सोचा था कि फिल्में मेरे लिए इतनी मायने रखती हैं कि मैं अपनी पूरी जिंदगी इसके लिए समर्पित कर दूं। मेरे लिए इसका कोई खास मतलब नहीं है और अगर मैं ऐसे ही कहता हूं तो यह झूठ होगा।
निर्देशक ने कहा कि मुझे फिल्में बनाना पसंद जरूर है लेकिन वह अपना पूरा जीवन इसके लिए नहीं दे सकते। महेश भट्ट ने बताया कि उनका जवाब सुनकर आमिर खान हैरान रह गए थे।
सजेस्ट किया था विक्रम भट्ट का नाम
इसके बाद महेश भट्ट ने ही इस प्रोजेक्ट के लिए विक्रम भट्ट का नाम आमिर को सुझाया था। उन्होंने आमिर से कहा था कि 'अगर कोई एक व्यक्ति जो इसके लिए अपनी जान दे सकता है,तो वह विक्रम भट्ट हैं।' पुरानी यादें ताजा करते महेश भट्ट ने स्क्रीनिंग के बाद कहा था कि उनके भाई ने उनसे कहीं बेहतर फिल्म बनाई।
महेश भट्ट और विक्रम भट्ट एक बार फिर से फिल्म ब्लडी इश्क के लिए साथ आए हैं। इस फिल्म में अविका गौड़ और वरदान पुरी नजर आएंगे।
कृति सेनन: इंजीनियरिंग के बाद एक्टिंग में बनाई पहचान, अब बिजनेस वर्ल्ड में भी मचाई धूम
27 Jul, 2024 11:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'गणपत', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'लुका छुप्पी' और 'क्रू' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन 27 जुलाई को अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं। वह नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं और उन्होंने हिंदी के साथ-साथ कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। कृति सेनन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया और अब वह एक्टिंग के साथ-साथ कई बिजनेस भी चलाती हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्सों के बारे में।
दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं कृति
कृति का जन्म 1990 में दिल्ली में हुआ है। उनके पिता सीए हैं और मां प्रोफेसर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की है और इसके बाद उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली से ही की है। फिर एक्ट्रेस ने नोएडा के एक कॉलेज से बीटेक किया और इंजीनियरिंग की डिग्री ली। पढ़ाई पूरी करने के बाद कृति सेनन ने मॉडलिंग की और इसी दौरान उनको तेलुगु में अपनी पहली फिल्म मिल गई। इस मूवी में उनके साथ महेश बाबू नजर आए थे। इस मूवी ने एक्ट्रेस की किस्मत बदल दी और लोगों ने इसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ भी की। साल 2014 में ही कृति को पहली हिंदी फिल्म 'हीरोपंती' मिल गई, जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई दी थीं। कृति ने अपने करियर में शाह रुख खान, वरुण धवन, शाहिद कपूर समेत कई स्टार्स के साथ मिलकर काम किया है। आज एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस लेती हैं। इसके साथ ही वह कई करोड़ की मालकिन भी हैं।
मिमी के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड
कृति ने अपने करियर में कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। एक्ट्रेस को साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'मिमी' के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला। इस मूवी में वह पंकज त्रिपाठी के साथ दिखाई दी थीं। कृति को इसके अलावा दो फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले चुके हैं।
एक्ट्रेस चलाती हैं कई बिजनेस
एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस भी चलाती हैं और वह एक बिजनेस वुमन भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति ने तीन ट्रेनर्स और को-फाउंडर रोबिन बहल, करण साव्हने और अनुष्का नंदिनी के साथ फिटनेस कम्यूनिटी में इन्वेस्ट कर रखा है और एक्ट्रेस ने अपने बिजनेस का नाम द ट्राइब रख रखा है।
शोले के गब्बर का चयन: एक कलाकार को अमर बनाने के लिए एक किरदार ही काफी है
27 Jul, 2024 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक कलाकार को अमर बनाने के लिए एक किरदार ही काफी है। कई बार सिर्फ एक आइकॉनिक किरदार किसी कलाकार को फर्श से अर्श तक पहुंचा सकता है। कुछ ऐसा ही 'शोले' (Sholay) के गब्बर (Gabbar) के साथ भी हुआ। 'शोले' में गब्बर का किरदार दिग्गज अभिनेता अमजद खान (Amjad Khan) ने निभाया था।
12 नवंबर 1940 को मुंबई में जन्मे अमजद खान ने मात्र 11 साल की उम्र में ही अभिनय शुरू कर दिया था। उनके पिता जयंत भी अभिनेता थे। अमजद की पहली फिल्म थी 'नाजनीन'। इसके बाद उन्होंने 'अब दिल्ली दूर नहीं', 'हिंदुस्तान की कसम' और 'माया' जैसी फिल्मों में काम किया।
शोले से चमकी गब्बर की किस्मत
धीरे-धीरे अमजद खान अपने करियर को ट्रैक पर लाने की कोशिश कर रहे थे। तभी उनकी झोली में एक फिल्म आई, जिसने उन्हें सिनेमा का गब्बर बना दिया। यह फिल्म थी साल 1975 की ब्लॉकबस्टर 'शोले'। आइकॉनिक कैरेक्टर और धांसू डायलॉग्स के चलते आज भी अमजद को बच्चा-बच्चा गब्बर के नाम से जानता है। मगर क्या आप जानते हैं कि वह कैसे 'शोले' के गब्बर बने?
कैसे अमजद को मिली शोले?
कम लोग जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले अमजद खान एक थिएटर आर्टिस्ट थे। फिल्मों के साथ-साथ वह थिएटर में भी काम किया करते थे। एक रोज वह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, उसी दौरान अपने गब्बर की तलाश में रमेश सिप्पी अमजद का शो देखने पहुंच गये। अमजद खान के हाव-भाव देख रमेश सिप्पी इस कदर इंप्रेस हुए कि उन्होंने तुरंत उन्हें गब्बर के लुक में ढाल दिया और समझ गये कि वही 'शोले' के परफेक्ट गब्बर हैं।
एक स्टेज शो ने बदली जिंदगी
खुद रमेश सिप्पी ने एक इंटरव्यू में अमजद खान को गब्बर के रूप में कास्ट करने की कहानी बताई थी। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में रमेश सिप्पी ने कहा था, "मुझे याद है कि मैं उनका (अमजद खान) देखने गया था। वहां मेरी बहन भी मौजूद थी। वह स्टेज पर बहुत प्रभावशाली थे। उनका चेहरा, कद-काठी, व्यक्तित्व, आवाज सब कुछ सही लग रहा था। हमने उन्हें दाढ़ी बढ़ाने के लिए कहा, उन्हें कॉस्ट्यूम पहनाया, तस्वीरें लीं और वह एक सख्त आदमी के रूप में सही लगे।"रमेश सिप्पी ने बताया था कि अमजद खान ने चंबल के डकैतों पर लिखी किताब अभिशप्त चंबल इस भूमिका के लिए तैयारी की थी।
ये अभिनेता बनने वाला था गब्बर
अमजद खान 'शोले' में गब्बर के किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे। रमेश सिप्पी इस किरदार के लिए पहले डेनी डेंगोजपा को कास्ट करने वाले थे, लेकिन वह फिरोज खान की 'धर्मात्मा' के चलते बिजी थे। इसलिए उन्होंने यह किरदार निभाने से इनकार कर दिया था।
फिर रंजीत को भी यह रोल ऑफर किया गया था। मगर उन्होंने भी इसे ठुकरा दिया था। तब अमजद की झोली में यह फिल्म आई थी। 27 जुलाई 1992 को अमजद खान का निधन हो गया था। आज भी उन्हें लोग गब्बर के किरदार के लिए याद करते हैं।
कांतारा 2: शूटिंग के अंतिम चरण, रिलीज की तारीख तय हुई
27 Jul, 2024 11:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिट फिल्म का सीक्वल या प्रीक्वल बनाना हो, तो उसके निर्माता-निर्देशक पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इन्हीं जिम्मेदारियों के साथ अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी अपनी साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म कांतारा की प्रीक्वल कांतारा 2 को पूरा करने में व्यस्त हैं।
पिछले साल बड़े पैमाने पर वास्तविक स्थानों और स्टूडियो सेटअप में फिल्म की शूटिंग की गई थी। अब फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार कांतारा 2 की शूटिंग पूरी होने वाली है। इसे कांतारा से बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है।
ऋषभ और फिल्म की टीम ने इसके आउटडोर हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। अब बस पंद्रह से बीस दिनों की शूटिंग बची है, जो सेट पर होगी। फिल्म के निर्माता इसके विजुअल इफेक्ट्स पर काफी समय दे रहे हैं। फिल्म की जितनी शूटिंग हो चुकी है, उसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो चुका है।
होम्बाले फिल्म्स और ऋषभ अब इन प्रयासों में लगे हैं कि कांतारा 2 को अगले साल गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज कर सकें। उल्लेखनीय है कि कन्नड़ में बनी कांतारा फिल्म के हिंदी वर्जन ने 80 करोड़ रुपये की कमाई बाक्स ऑफिस पर की थी।
फराह खान की मां मेनका का 79 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर
26 Jul, 2024 04:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छ दिन पहले जाने-माने अभिनेता और निर्माता कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार के निधन ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया था। इस दर्द से लोग उबरे ही नहीं थे कि अब फिल्मी दुनिया से एक और दुखभरी खबर सामने आ रही है। निर्देशक फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है।
नहीं रहीं फराह की मां मेनका
फराह खान की मां और डेजी ईरानी व हनी ईरानी की बहन मेनका ईरानी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। शुक्रवार को मुंबई में फराह की मां ने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। मेनका के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। फैंस भी मायूसी के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
फराह खान की मां की हुई थी सर्जरी
दो हफ्ते पहले ही फराह ने अपनी मां का 79वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ फोटोज शेयर की थीं और उनके बीमारी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, "हम सभी अपनी मां को हल्के में लेते हैं, खासकर मैं। पिछले महीने मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं। वो सबसे मजबूत और बहादुर इंसान हैं जिन्हें मैंने कभी देखा है। कई सर्जरी के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है।"
फराह खान ने आगे लिखा था, "जन्मदिन की शुभकामनाएं मां। आज घर वापस आने के लिए एक अच्छा दिन है। मैं आपके मजबूत होने का इंतजार कर रही हूं ताकि आप फिर से मुझसे लड़ना शुरू कर सकें। मैं आपसे प्यार करती हूं।"
सलीम खान संग कर चुकी हैं काम
फराह खान की मां मेनका खुद भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने साल 1963 में फिल्म 'बचपन' में सलमान खान के पिता और लेखक-अभिनेता सलीम खान के साथ काम किया था। यह मेनका की इकलौती मूवी थी। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद मेनका ने सिनेमा से दूरी बना ली थी। फिर उन्होंने निर्माता कामरान खान से शादी कर ली थी।
फिल्म 'देवरा' के सेट पर बॉबी देओल का दिखा धमाकेदार खलनायक लुक
26 Jul, 2024 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वेब सीरीज आश्रम के बाद लव हास्टल और एनिमल फिल्मों में खलनायक भूमिकाओं में अभिनेता बाबी देओल ने काफी प्रशंसा बटोरी। बॉबी को सिनेमा में खल चरित्र काफी रास आ रहे हैं।
इस क्रम में जहां वह दक्षिण भारतीय सिनेमा की ही दो फिल्मों में पहले ही खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं अब जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म देवरा : पार्ट वन में भी उनकी एंट्री की खबरें हैं। इस फिल्म से सैफ और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर दक्षिण सिनेमा में पदार्पण कर रहे हैं। फिल्म में सैफ खलनायक की भूमिका में होंगे।
बॉबी की एंट्री दूसरे खलनायक के तौर पर होगी
सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में बॉबी की एंट्री दूसरे खलनायक के तौर पर होगी। दो भागों में बन रही देवरा के पहले भाग में बाबी की भूमिका छोटी होगी। दूसरे भाग में वह सैफ की भूमिका के समानांतर मुख्य खलनायक की भूमिका में होंगे। फिल्म के निर्माता और निर्देशक कोरातला शिवा की बाबी से इस बारे में बात हो चुकी है और बाबी ने भी फिल्म को अपनी स्वीकृति दे दी है।
वही रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि देवरा पार्ट वन में जाह्नवी के हिस्से भी कुछ खास नहीं होगा। फिल्म के दूसरे पार्ट में उनकी भूमिका से कहानी में दिलचस्प मोड़ आएगा। आरआरआर के बाद पैन इंडिया स्तर पर प्रदर्शित होने जा रही यह जूनियर एनटीआर की दूसरी फिल्म है। इसे 27 सितंबर को प्रदर्शित करने की योजना है।
अक्षय कुमार ने साल में चार फिल्मों पर बेतुकी बातें करने वालों को दिया करारा जवाब
26 Jul, 2024 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। उनकी हालिया रिलीज सरफिरा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। साल 2024 में इससे पहले आई उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। ऐसे में कई बार उन पर साल में एक साथ 4 फिल्में करने को लेकर तंज भी कसा गया।
एक्टर पर आरोप लगे कि वो एक साथ कई फिल्मों पर काम करते हैं और यही फ्लॉप होने के पीछे की वजह है। वहीं, अब अक्षय कुमार ने मल्टीपल प्रोजेक्ट्स को लेकर उन पर तंज कसने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारी की भी याद दिलाई।
अक्षय ने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब
अक्षय कुमार ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस आरोप को लेकर बात की। गजल अलग के यूट्यूब शो में बात करते हुए उन्होंने कहा,
फ्लॉप फिल्मों पर अक्षय ने की बात
अक्षय कुमार ने हाल ही में बड़े मियां छोटे मियां के फ्लॉप होने पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी थी। फोर्ब्स इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून-पसीना और जुनून होता है। किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है, लेकिन आपको सकारात्मक पहलू भी देखना सीखना होगा। हर असफलता आपको सफलता का मूल्य सिखाती है और इसके लिए आपकी भूख को और भी बढ़ाती है।"
Sridevi की ‘मिस्टर इंडिया’ का सीक्वल नहीं चाहतीं Janhvi Kapoor, दिया महत्वपूर्ण बयान
26 Jul, 2024 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी मां श्रीदेवी (Sridevi) की तरह फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं। 6 साल से इंडस्ट्री पर राज कर रहीं जाह्नवी ने अपनी मां की सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' (Mr India) के सीक्वल बनने पर चुप्पी तोड़ी है।
कुछ समय पहले ही बोनी कपूर ने खुलासा किया था कि वह 1987 में रिलीज हुई आइकॉनिक फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का दूसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं। हालांकि, ये कोई सीक्वल नहीं बल्कि रीबूट या कुछ और होगा, जिसकी जानकारी अभी प्रोड्यूसर ने शेयर नहीं की है। बोनी ने कहा था कि वह एक विदेशी प्रोडक्शन कंपनी के साथ इस बारे में बात कर रहे हैं।
मिस्टर इंडिया के सीक्वल पर बोलीं जाह्नवी
हाल ही में, जाह्नवी कपूर से 'मिस्टर इंडिया' के बारे में पूछा गया। अभिनेत्री का कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि ऐसी फिल्म दोबारा बननी चाहिए जो दिल को छू सके। अभिनेत्री ने कहा, "मिस्टर इंडिया भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। मुझे नहीं पता कि इस तरह की फिल्म को कभी रीमेक किया जाना चाहिए या फिर से बनाया जाना चाहिए।"
जाह्नवी कपूर ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि इसके लिए क्या योजनाएं हैं। फिर से मुझे लगता है कि निर्माता सबसे अच्छे से जानते हैं। निर्देशक कोई भी हो, वह सबसे अच्छा जानता होगा। यह इतनी प्योर चीज है, आप उस पर चीजें थोप नहीं सकते।"
जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्में
राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के बाद जाह्नवी कपूर अपनी आगामी फिल्म 'उलझ' के प्रमोशन में बिजी हैं। वह गुलशन देवैया के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'उलझ' के अलावा जाह्नवी की इसी साल 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से जाह्नवी साउथ में डेब्यू करेंगी। वह जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी।
Hina Khan की तबियत को लेकर Shivangi Joshi का अपडेट, फैंस से की प्रार्थना की अपील
26 Jul, 2024 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवांगी जोशी टीवी इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं. शिवांगी जोशी टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में पॉपुलर हुईं. 'ये रिश्ता...' की नायरा के किरदार को आज भी उनके फैंस नहीं भूले हैं. इस सीरियल में कार्तिक-नायरा की जोड़ी को लोगों ने काफी प्यार दिया था. वहीं हिना खान ने शो में अक्षरा को रोल प्ले किया था और शिवांगी ने हिना की ऑन-स्क्रीन बेटी का रोल किया था. हाल ही में इंटरव्यू में शिवांगी ने हिना खान का हेल्थ अपडेट दिया और बताया कि हम दोनों अभी भी संपर्क में हैं.
शिवांगी जोशी ने दिया हिना खान का हेल्थ अपडेट
पिंकविला के साथ इंटरव्यू में जब शिवांगी जोशी ने गेम के दौरान अपने पिछले शो के सेट से हिना खान और उनकी सेल्फी देखी. तो शिवांगी ने एक्साइटेड होकर हिना को 'मम्मा' कहा और बताया कि ये तस्वीर उनके शो में शामिल होने के शुरुआती दिनों में क्लिक की गई थी. उन्होंने कहा कि, 'वह हिना से बेहद प्यार करती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि कल ही मेरी उनसे कॉल पर बात हुई थी और आज मुझे उनसे मिलने जाना था, लेकिन आज पॉसिबिल नहीं हो पाया तो मैं जल्दी ही उनसे मिलने जाऊंगी.'
जब शिवांगी जोशी से पूछा गया कि अब हिना खान की तबियत कैसी है? तो एक्ट्रेस ने हिना का हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए कहा कि, 'हिना खान बेहद स्ट्रांग हैं. मैं अभी भी उनके टच में हूं. वो अभी ठीक है. हिना फाइटर हैं और जल्द ही वह ठीक हो जाएंगी. आप लोग भी उनके लिए दुआ कीजिए. ' बता दें कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज में है और इन दिनों एक्ट्रेस मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हालांकि हिना के फैंस-दोस्त से लेकर परिवार के सभी लोग उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहे हैं.
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जहां शिवांगी जोशी को नायरा के किरदार में दर्शकों का पूरा प्यार मिला. तो वहीं फैंस ने हिना खान को भी अक्षरा के रूप में काफी पसंद किया था. इन दोनों किरदार को आज भी दर्शक नहीं भूले हैं. इस बात को खुद दोनों एक्ट्रेस भी स्वीकार कर चुकी हैं कि आज जिस भी मुकाम पर वह हैं इस शो की बदौलत ही हैं.