मनोरंजन
कार्तिक आर्यन ने करियर की असफलता को लेकर किया खुलासा, कहा......
21 Jul, 2024 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पहले ‘भूल भुलैया 2’ फिर ‘सत्यप्रेम की कथा’ और अब ‘चंदू चैंपियन’ के साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों सफलता के रथ पर सवार हैं। अब उनकी नजरें अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ पर हैं। कार्तिक से उनके पेशवर सफर पर सफलता के असर, मम्मी-पापा की बढ़ती चर्चाएं और आगामी फिल्मों पर दीपेश पांडेय की बातचीत के अंश।
लगातार मिल रही सफलता के बाद कई बार कलाकारों के स्वभाव में आने वाले बदलाव के चर्चे सामने आने लगते हैं। सफलता सिर पर चढ़ने को लेकर कार्तिक आर्यन कहते हैं, ‘मेरे सिर पर तो असफलता चढ़ी थी। ‘प्यार का पंचनामा’ के ठीक बाद ‘आकाशवाणी’ की थी, उससे मैं बहुत ज्यादा जुड़ गया था। उसकी बहुत प्रशंसा भी हुई थी, लेकिन वह फिल्म नहीं चली। मुझे उससे उबरने में बहुत समय लगा कि आखिर वह फिल्म क्यों नहीं चल पाई।
हां, सफलता को लेकर ऐसा कभी नहीं हुआ कि अगर मेरी एक फिल्म चली, तो अगली फिल्म भी सफल होने का अति आत्मविश्वास रखूं। अब मैं किसी प्रोजेक्ट से खुद को इतना ज्यादा जोड़कर नहीं रखता हूं। प्रोजेक्ट की सफलता और असफलता पर खुश और दुखी भी होता हूं, लेकिन सिर्फ एक या ज्यादा से ज्यादा दो सप्ताह के लिए। यहां हर शुक्रवार परिणाम बदलते रहते हैं। असफलता के बाद मुझे दूसरा मौका नहीं मिलने वाला है। अगर सफल न हुआ तो मुझे फिर से वहीं से शुरू करना पड़ेगा।’
सुर्खियां बटोरता परिवार
‘चंदू चैंपियन’ के प्रमोशन के दौरान कार्तिक की मां माला तिवारी और पिता मनीष तिवारी भी सक्रिय दिखे थे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान माता-पिता के भी सिनेमा जगत की चर्चा में आने को लेकर कार्तिक कहते हैं, ‘ऐसी कोई सोची-समझी योजना नहीं है। पापा तो बहुत शर्मीले स्वभाव के हैं। हाल ही में दोनों एक टीवी शो में आए थे और मम्मी उस शो की स्टार बन गई थीं। (हंसते हुए) मैं तो उनके सामने बैठा सिर्फ हंस रहा था।
हालांकि मैं डरा हुआ था, क्योंकि उन्होंने इससे पहले कभी ऐसे कैमरे का सामना नहीं किया था, लेकिन शो में ऐसा लगा ही नहीं। अब तो उनको एक्टिंग के ऑफर आने लगे हैं। यह बहुत ही अजीब सी चीज हो रही है। मैं परिवार के साथ फिल्में बहुत देखता था। अब मेरी फिल्मों की स्क्रीनिंग हो रही है, तो वो साथ आ रहे हैं। उनकी फोटो और वीडियो इंटरनेट पर आ रही हैं।’
हर दिन मिल रही सीख
‘भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन की वापसी हो रही है। उनके साथ काम के अनुभवों को लेकर कार्तिक कहते हैं, ‘फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में हम साथ काम कर रहे हैं, उनके साथ काम करने में मुझे बहुत मजा आ रहा है। उम्मीद कर रहा हूं कि जब यह फिल्म आए तो हमारा काम देखकर आप लोगों को भी मजा आए।
आगे उन्होंने कहा- वो (विद्या) अपने काम को लेकर जितनी गंभीर हैं, वह उनके हाव-भाव से दिखता नहीं है, लेकिन जब काम करती हैं तो बहुत ही सहजता के साथ अपने किरदार में ढल जाती हैं। यह एक महान कलाकार की पहचान होती है। कॉमेडी सीन हो या गंभीर सीन, मैंने हर दिन उनसे कुछ न कुछ सीखा है।’
स्टार किड है कटोरी
कार्तिक कई वीडियो में अपनी पालतू डॉगी कटोरी के साथ भी व्यायाम करते नजर आते हैं। वह कहते हैं, ‘कटोरी तो ट्रेडमिल पर भी भागती है।
उसके मामले में तो सही मायने में वंशवाद दिखता है (जोर से हंसते हैं)। वो हमारे घर की स्टारकिड है। उसके अलग नखरे होते हैं। उसको काफी लाड-प्यार मिलता है इसलिए अब मैं उसे भी फिटनेस में थोड़ा ट्रेन कर रहा हूं।’
कल्कि ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, शनिवार को जमकर हुई कमाई
21 Jul, 2024 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जुलाई महीने में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी स्टार कास्ट वाली कई फिल्में लगी हैं। हाल ही में विक्की कौशल की 'बैड न्यूज' रिलीज हुई। अक्षय कुमार की 'सरफिरा' और कमल हासन की 'इंडियन 2' ने भी कुछ दिन पहले ही सिनेमाघरों में दस्तक दी। वहीं, 27 जून को रिलीज हुई नाग अश्विन की डायरेक्टोरियल 'कल्कि 2898 एडी' इतने दिन बाद भी सिनेमाघरों में अपनी धाक जमाए हुई है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया।
अश्वत्थामा के किरदार में छाए अमिताभ बच्चन
कल्कि फिल्म की कमाई में बाद के दिनों में कुछ गिरावट भी देखने को मिली, लेकिन तीन हफ्ते के बाद भी मूवी का क्रेज कम नहीं हुआ। प्रभास , दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। अश्वत्थामा के किरदार में अमिताभ बच्चन जिस तरह रुपहले पर्दे पर चमके हैं, उसे देख हर कोई उनकी तारीफ ही कर रहा है।
'कल्कि' के कलेक्शन में एक बार फिर बढ़ोतरी
बैड न्यूज फिल्म की रिलीज से पहले तक कल्कि फिल्म ने धुआंधार कमाई की। माना जा रहा था कि 'बैड न्यूज' की रिलीज का असर 'कल्कि 2898 एडी' पर देखने को मिल सकता है, लेकिन फिल्म के शनिवार के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसे देख लगता है कि कल्कि का क्रेज इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाला। शुक्रवार को सभी भाषाओं में फिल्म ने 2.9 करोड़ का कारोबार किया। वहीं, शनिवार के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
रिपोर्ट के अनुसार, कल्कि फिल्म को एक बार फिर वीकेंड का फायदा मिला है। शनिवार को मूवी ने सभी भाषाओं में 5.75 करोड़ का बिजनेस किया। इससे फिल्म का टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 608.10 करोड़ हो गया है। हालांकि, यह अनुमानित आंकड़े हैं। इनमें फेरबदल संभव है। जागरण इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता।
दुनियाभर में की इतनी कमाई
कल्कि फिल्म डोमेस्टिक कलेक्शन में 600 करोड़ से आगे निकल चुकी है। यानी फिल्म अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, जो कि 600 करोड़ ही है। वहीं, ग्लोबल कलेक्शन में ये मूवी कुछ दिन पहले ही 1000 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर गई।
बता दें कि 'कल्कि 2898 एडी' मायथोलॉजी और साइंस फिक्शन के कॉम्बिनेशन की फिल्म है। पहले पार्ट में कमल हासन का छोटा सा रोल दिखाया गया है। जबकि, दूसरे पार्ट में उनके नेगेटिव किरदार को विस्तार से दिखाया जाएगा।
ऋचा चड्ढा और अली फजल की बेटी की पहली झलक पर सेलेब्स ने दी बधाई
21 Jul, 2024 12:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फजल के घर नन्हीं बिटिया रानी ने 16 जुलाई को जन्म लिया था। बच्ची के स्वागत के बाद बॉलीवुड सेलेब्स लगातार ऋचा और अली को माता-पिता बनने की बधाई दे रहे हैं। हाल ही में अली ने अपनी बच्ची की पहली झलक साझा की थी, जिसके बाद से बधाई का सिलसिला चलता जा रहा है।
अभिनेता अली फजल और ऋचा चड्ढा अपनी बेटी के आगमन से बेहद खुश हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में उन्होंने अपनी बेटी का स्वागत किया। कल ही उन्होंने अपनी बेटी के पैरों की एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल अकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा की थी, जिसके बाद से ही बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, तब्बू समेत कई अन्य सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में उन पर प्यार बरसाया है।
अली फजल और ऋचा चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नन्ही परी के पैरों की एक प्यारी तस्वीर साझी की थी। तस्वीर के साथ, जोड़े ने एक नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। नोट में लिखा था, "हमारे जीवन के सबसे बड़े कोलाब की घोषणा करने के लिए एक कोलाब पोस्ट कर रहे हैं!! हम वास्तव में धन्य हैं। हमारी बच्ची हमें बहुत व्यस्त रखेगी। इसलिए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।"
अली और ऋचा के इस लाजवाब पोस्ट के बाद कई सेलेब्स के लगातार कमेंट और बधाई आ रही है। 'औरों में कहां दम था' अभिनेत्री तब्बू ने लाल रंग के हार्ट इमोजी बनाकर अपना प्यार और बधाई ऋचा और अली के मां-बाप बनने की खुश में दी। वहीं, जरीन खान ने लिखा, 'मुबारक हो', टीवी अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने लिखा, 'बधाई हो दोस्तों', इन दिनों वैसे तो प्रियंका चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग में बेहद व्यस्त हैं, लेकिन उन्होंने अपने बीजी सैड्यूल से वक्त निकालकर ऋचा और अली को नन्हीं परी के आने की बधाई देते हुए लिखा, 'बधाई'। सोहा अली खान ने लिखा, 'बहुत-बहुत-बहुत बधाई हो'। तापसी पन्नू ने लिखा, 'दोनों को ढ़ेर सारी बधाई, क्या दुआ पाई है'। तो वहीं सभी का ध्यान अंगद बेदी के कमेंट ने ध्यान खींचा, उन्होंने लिखा, 'भगवान आपकी रक्षा करे और इस सुनहरे पल को जमकर एंजॉय करो। भोली-गुड्डू का लाडो'। दीया मिर्जा ने लिखा, 'सिर्फ बहुत सारा प्यार हमेशा'। हीरामंडी अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने लिखा, 'बधाई हो'।
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 2022 में शादी की थी। इस साल की शुरुआत में ऋचा ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। ऋचा चड्ढा निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में नजर आई थीं। दूसरी ओर, अली फजल हाल ही में 'फुकरे 3' में नजर आए थे।
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का नया पोस्टर हुआ जारी
20 Jul, 2024 03:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन और तब्बू की नई फिल्म 'औरों में कहां दम था' से तब्बू के किरदार का एक नया पोस्टर जारी किया गया है। तब्बू इस फिल्म में वसुधा के रोल में नजर आएंगी। एक बार रिलीज की तारीख पीछे खिसकने के बाद यह फिल्म अब सिनेमाघरों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
निर्देशक नीरज पांडे ने वसुधा को बताया मजबूत और स्वतंत्र
नीरज पांडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'औरों में कहां दम था' का नया पोस्टर साझा किया, जिसमें अभिनेत्री तब्बू भी दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने बताया कि तब्बू वसुधा के किरदार में नजर आएंगी। उन्होंने इस किरदार को मजबूत, प्रेममय और स्वतंत्र बताया है। फिल्म में तब्बू और अजय देवगन के जवानी वाले किरदार को निभाने वाले कलाकार साई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी पोस्टर में दिख रहे हैं।
'औरों में कहां दम था' एक रोमांटिक ड्रामा है। इस फिल्म के जरिए अजय देवगन और तब्बू एक साथ 10वीं बार काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों 'दृश्यम', 'दृश्यम 2', 'विजयपथ', 'हकीकत', 'दे दे प्यार दे', 'तक्षक', 'फितूर', 'गोलमाल अगेन' और भोला में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में जिमी शेरगिल, सय्याजी शिंदे और पुष्पेंद्र सिंह ने भी अभिनय किया है।
2 अगस्त को होगी रिलीज
'औरों में कहां दम था' को पहले 5 जुलाई, 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया। अब यह फिल्म 2 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला 'उलझ' से होगा, जिसमें जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है। 'औरों में कहां दम था' का संगीत ऑस्कर विजेता एमएम कीरावणी ने तैयार किया है। इसके गाने 'तू' और 'ऐ दिल जरा' को लोग पसंद कर रहे हैं।
एक्टर को पीटने के मामले में संजय दत्त ने खाई थी कसम, जाने क्या है सच्चाई
20 Jul, 2024 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के शानदार एक्टर संजय दत्त ने अपने लंबे और सफल करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया. संजय दत्त अपनी पहली ही फिल्म से छा गए थे. उनकी डेब्यू फिल्म 'रॉकी' थी जो कि साल 1981 में रिलीज हुई थी. संजय को इस फिल्म ने स्टार बना दिया था.
संजय ने अपने करियर में कई बेहतरीन कलाकारों के साथ काम किया है. संजय दिग्गज एक्टर रहे राजकुमार के साथ भी बड़े पर्दे पर नजर आ चुके थे. दोनों ने साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ''मोहब्बत के दुश्मन' में काम किया था. लेकिन इस फिल्म के दौरान कुछ ऐसा हो गया था जब संजय खुद से 34 साल बड़े राजकुमार को पीटने वाले थे. आइए जानते है कि आखिर बात क्या है.
संजय के डायलॉग हटवाना चाहते थे राजकुमार
दिग्गज एक्टर रहे राजकुमार के स्वभाव से हर कोई अच्छे से वाकिफ था. वे मुंहफट रवैये वाले इंसान थे. आपने सुना ही होगा कि राजकुमार किसी भी कलाकार का मजाक उड़ा देते थे और बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देते थे. उनके साथ काम करने से कई एक्टर्स कतराते थे.
राजकुमार ने अपने मुंहफट रवैये के चलते कई एक्टर्स को गुस्सा दिलाया था. जबकि संजय तो उन्हें पीटने वाले थे. राजकुमार और संजय दत्त जब साथ में काम कर रहे थे तब राजकुमार संजय के दमदार डायलॉग हटवाना चाहते थे. जनसत्ता की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'मोहब्बत के दुश्मन' में संजय के डायलॉग राजकुमार से ज्यादा दमदार थे. तब डायरेक्टर प्रकाश मेहरा से राजकुमार ने कहा था कि वो डायलॉग मेरे हिस्से में जोड़ दिए जाए.
डायरेक्टर ने मान ली राजकुमार की बात
डायरेक्टर ने राजकुमार के दिग्गज एक्टर होने के चलते उनकी बात मान ली और डायलॉग उन्हें दे भी दिए, लेकिन जब इस बात की भनक संजय को लगी तो वे आगबबूला हो गए. उन्होंने राजकुमार को पीटने का मन बना लिया था. लेकिन प्रकाश मेहरा सी सुझ बुझ से मामला शांत हो गया था.
प्रकाश ने सुनील दत्त को किया फोन
'मोहब्बत के दुश्मन' के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए संजय दत्त के पिता और दिग्गज एक्टर सुनील दत्त को फोन करके सब कुछ बता दिया. उन्होंने सुनील दत्त को फिल्म के सेट और आने के लिए कहा. सुनील दत्त सेट पर आए और उन्होंने मामला शांत कराया.
सुनील दत्त ने सेट पर पहुंचकर राजकुमार और संजय दत्त को साथ बैठाकर दोनों को अच्छे से समझाया. तब जाकर संजय दत्त का गुस्सा शांत हुआ. बता दें कि 20 मई 1988 को रिलीज हुई 'मोहब्बत के दुश्मन' में संजय और राजकुमार के अलावा हेमा मालिनी, फराह नाज और प्राण ने भी काम किया था.
सैफ अली खान की नींद की गोलियों का राज: अमृता सिंह की हरकत पर डायरेक्टर ने किया खुलासा
19 Jul, 2024 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमृता सिंह और सैफ अली खान को अलग हुए कई साल हो चुके हैं लेकिन आज भी कहीं ना कहीं से इस एक्स कपल को लेकर बात सामने आ ही जाती है. कभी सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी तस्वीरें वायरल होने लगती हैं तो कभी कुछ. सैफ ने अपने एक्टिंग करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. जिसमें से एक सूरज बड़जात्या की हम साथ साथ हैं भी है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ काफी परेशान थे जिसकी वजह से सूरज ने अमृता को एक सलाह दी थी जो बहुत काम आई थी.
हम साथ साथ हैं में सैफ अली खान के साथ करिश्मा कपूर, सलमान खान, मोहनिश बहल, तब्बू और सोनाली बेंद्रे लीड रोल में नजर आए थे. इस फैमिली ड्रामा को आज भी बहुत पसंद किया जाता है. इस फिल्म से जुड़े कई किस्से हैं. जिनके बारे में लोगों को पता ही नहीं होगा.
पर्सनल पॉब्लम में उलझे रहते थे
सैफ अली खान ने फिल्म में मोहनिश बहल और सलमान खान के छोटे भाई का किरदार निभाया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी पर्सनल प्रॉब्लम्स की वजह से सैफ हमेशा परेशान रहते थे जिसका असर शूट पर पड़ता था. एक इंटरव्यू में डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने शूटिंग के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा- सैफ उस समय हमेशा स्ट्रेस में रहते थे. सुनो जी दुल्हन गाने की शूटिंग के दौरान वो रातभर नहीं सोए थे.
नींद की गोलियां देने की सलाह दी
डायरेक्टर ने आगे कहा- हम साथ साथ हैं कि शूटिंग के दौरान सैफ की लाइफ में बहुत उथल-पुथल चल रही थी, जिसकी वजह से वो परेशान रहते थे. सुनो जी दुल्हन गाने की शूटिंग के दौरान वो बहुत रीटेक ले रहे थे. वो पूरी रात नहीं सोए थे. वो सोच रहे थे कि किरदार को सही तरीके से कैसे दिखाया जाए. मुझे इसके बारे में पता चला तो मैंने उनकी पहली पत्नी से बात की. मैंने अमृता सिंह को अपने हसबैंड को नींद की गोली देने की सलाह दी. अमृता ने उनकी सलाह मानी और सैफ को बिना बताए नींद की गोली दे दी. इससे सैफ को अगले दिन शूट करने में मदद मिली थी.
सूरज ने आगे कहा- अगले दिन बहुत सारे शॉट अरेंज किए गए थे और उन्होंने वो सारे किए. गाने को भी एक टेक में शूट कर दिया. हर कोई ये देखकर चौंक गया था कि उन्होंने इतना बढ़िया शॉट दिया.
बता दें अमृता सिंह और सैफ अली खान 1991 में शादी के बंधन में बंधे थे. ये कपल 2004 में अलग हो गया था. सैफ और अमृता के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. दोनों की अमृता ने अकेले परवरिश की है. सैफ से तलाक के बाद जहां अमृता ने दूसरी शादी नहीं की वहीं सैफ ने 2016 में करीना कपूर से शादी कर ली है. उनके भी दो बच्चे हैं.
हार्दिक पांड्या की Ex वाइफ नताशा स्टेनकोविक का शाही जीवन, जानें कैसे होती है कमाई
19 Jul, 2024 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक के रूमर्स कई महीनों से फैले हुए थे. फाइनली कपल ने बीते दिन अपने डिवोर्स को कंफर्म कर दिया. इन सबके बीच नताशा अपने बेटे के साथ मुंबई छोड़कर सर्बिया भी चली गई हैं.चलिए यहां जानते हैं नताशा बिना फिल्में किए कहां से करोड़ों की कमाई करती हैं.
4 मार्च 1992 में सर्बिया में जन्मी नताशा स्टेनकोविक ने कई फेमस ब्रांड्स से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने की एल्बम्स में भी काम किया है.
2013 में नताशा ने प्रकाश झा की पॉलिटिकल ड्रामा 'सत्याग्रह' से हिंदी फिल्म में डेब्यू किया था. हालांकि बॉलीवुड में उन्हें पहचान अजय देवगन के साथ डांस नंबर 'अइयो जी' से मिली थी.
. 2016 में नताशा ने सौरभ वर्मा द्वारा निर्देशित '7 ऑवर्स टू गो' जैसी थ्रिलर फिल्म की थी. इस मूवी में उन्होंने पुलिस वाली की भूमिका निभाई थी. फिल्म में शिव पंडित, संदीपा धर और वरुण बडोला भी थे. यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित थी.
नताशा ने वरुण शर्मा, अली फजल और पुलकित सम्राट स्टारर फिल्म फुकरे रिटर्नस में अपने डांस नंबर महबूबा से भी सुर्खियां बटोरी थीं. नताशा ने शाहरुख खान की जीरो में भी कैमियो किया था.
नताशा फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 9 और डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में भी नजर आईं.
नताशा बाद में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं.
नताशा ने हार्दिक संग साल 2020 में कोर्ट मैरिज की थी और शादी के दो महीने बाद ही कपल ने बेटे अगस्त्य का वेलकम किया था. शादी करने और मां बनने के बाद नताशा फिल्मों से दूर हो गईं थीं.
नताशा अब बेशक फिल्में नहीं कर रही हैं लेकिन एक्ट्रेस कई प्रोजेक्ट्स, विज्ञापन और इंस्टाग्राम प्रमोशन के जरिए कमाई करती हैं.
नताशा की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस 20 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.
सोनाक्षी सिन्हा का हाथ मांगने जब जहीर इकबाल पहुंचे, शत्रुघ्न सिन्हा ने क्या कहा?
19 Jul, 2024 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोनाक्षी सिन्हा ने 7 साल डेट करने के बाद अपने लॉन्ग टर्म ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली थी। पहले खबर आ रही थी कि शत्रुघ्न सिन्हा इस शादी से खुश नहीं हैं लेकिन बाद में शादी में परिवार की मौजूदगी ने इन सभी बातों पर लगाम लगाई।
अब हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर किया कि जब वो पापा शत्रुघ्न से पहली बार बात करने गईं थी तो उनका रिएक्शन कैसा था? सोनाक्षी ने बताया कि पापा को बताने से पहले वो काफी नर्वस थीं लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा काफी चिल्ड और सपोर्टिव थे।
कैसा था शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन?
सोनाक्षी ने ई टाइम्स से कहा, 'जब मैं उनसे बात करने गई तो मैं अपने आपको बहुत कूल दिखा रही थी जबकि मैं अंदर से काफी नर्वस थी। मैंने उनसे पूछा कि क्या आपको मेरी शादी की चिंता नहीं है क्योंकि आपने मुझसे इस बारे में कभी कुछ नहीं पूछा?'
इस पर वह बोले, 'मैंने तुम्हारी मां से कहा है कि अपनी बेटी से पूछो।' सोनाक्षी ने आगे कहा कि तब मैंने उनको बताया कि मेरी लाइफ में जहीर नाम का एक लड़का है। वह बोले, 'हां, मैंने भी पढ़ा है। तुम लोग समझदार हो मिया बीवी राजी तो क्या करेगा काजी।' सोनाक्षी बोली कि मुझे लगा कि अरे ये तो बहुत ही सिंपल था।
बात करने में घबरा रहे थे जहीर
इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी के साथ उनके पति जहीर भी शामिल थे। उन्होंने भी शत्रुघ्न के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की। जहीर ने कहा, “जब मैं उनके घर गया तो मैं थोड़ा घबरा हुआ था। मैंने उनके (शत्रुघ्न सिन्हा) साथ कभी आमने-सामने बातचीत नहीं की थी। जैसे ही हमने बात करना शुरू किया तो हमारी कई बातों पर चर्चा हुई और हम दोस्त बन गए। मैंने उनसे यह भी कहा कि मैं उनसे (सोनाक्षी सिन्हा) का हाथ मांगने आया हूं। मैं जानता हूं कि उनकी छवि डराने वाली है, लेकिन वह बहुत सच्चे और प्यारे इंसान हैं।"
सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून, 2024 को सोनाक्षी के बांद्रा स्थित घर पर शादी कर ली थी। यह एक इंटिमेट वेडिंग थी जिसमें परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे।
‘सरफिरा’ की 7 दिनों की बॉक्स ऑफिस कमाई सुनकर चौंक जाएंगे आप
19 Jul, 2024 11:04 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
:अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सरफिरा’ को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही टिकट काउंट पर ठंडा परफॉर्म कर रही है. काफी बज के बावजूद दर्शकों ने अक्षय कुमार की इस फिल्म को भी नकार दिया है जिसके चलते ये फिल्म कमाई नहीं कर पा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘सरफिरा’ ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘सरफिरा’ ने रिलीज के 7वें दिन कितनी की कमाई?
अक्षय कुमार की इस साल दो फिल्में रिलीज हुई हैं. 350 करोड़ में बड़े मियां छोटे मिया तो बॉक्स ऑफिस पर पहले ही डिजास्टर साबित हो चुकी है अब रही सही कसर ‘सरफिरा’ ने पूरी कर दी. उम्मीद तो ये थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी. फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया था लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये फिल्म पहले दिन से दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आई. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो रहा है और ये अपना आधा बजट भी नहीं वसूल पाई है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने पहले दिन 2.5 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन ‘सरफिरा’ ने 4.25 करोड़ कमाए. तीसरे दिन 5.25 करोड़, चौथे दिन 1.45 करोड़, पांचवें दिन 1.95 करोड़ और छठे दिन 2.15 करोड़ का कारोबार किया, वहीं अब फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार की कमाई के शुरुआत आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सरफिरा’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को 1.25 करोड़ का बिजनेस किया है.
इसी के साथ ‘सरफिरा’ का 7 दिनो का कुल कलेक्शन अब 18.80 करोड़ रुपये हो गया है.
‘सरफिरा’ के लिए आधा बजट निकालना भी लग रहा मुश्किल
‘सरफिरा’ की कमाई की रफ्तार बेहद धीमी है. ये फिल्म 85 करोड़ के बजट में बनी बताई जा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं और ये 20 करोड़ भी नहीं वसूल कर पाई है. ऐसे में फिल्म के लिए आधा बजट निकालना मुश्किल लग रहा है. इन सबके बीच इस शुक्रवार को विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की बैड न्यूज भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के बज को देखते हुए लग रहा है कि ये ‘सरफिरा’ की थोड़ी-बहुत हो रही कमाई पर भी ब्रेक लगा सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि ये ‘सरफिरा’ विक्की की फिल्म के आगे कैसा परफॉर्म करती है.
बता दें कि ‘सरफिरा’ तमिल हिट सोरारई पोटरू का हिंदी रीमेक है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा राधिका मदान, परेश रावल सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ‘सरफिरा’ में सूर्या का भी कैमियो है.
गंजा होने के लिए तैयार थे अनिल कपूर, 'खलनायक' में नहीं मिला मौका
19 Jul, 2024 10:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्ममेकर सुभाष घई ने कई एक्टर्स को लॉन्च किया है. उनकी फिल्मों मे ज्यादातर नए चेहरे देखने को मिलते थे. सुभाष घई ने जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, रीना रॉय और मनीषा कोइराला को लॉन्च किया था. सुभाष घई की फिल्मों से लॉन्च हुए ये कलाकार स्टार्स बन गए थे. सुभाष घई की फिल्म खलनायक तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने संजय दत्त को स्टार बना दिया था. हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना हो गया था. लेकिन क्या आपको पता है खलनायक में बल्लू का रोल अनिल कपूर करना चाहते थे. वो इस किरदार के लिए गंजा होने तक के लिए तैयार हो गए थे. इस बात का खुलासा खुद सुभाष घई ने किया है.
सुभाष घई ने हाल ही में खुलासा किया है कि खलनायक के लिए कई बड़े एक्टर्स ने उन्हें अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने अपना मन बना रखा था. एएनआई से खास बातचीत में सुभाष घई ने बताया था कि कई लोगों ने इस रोल को करने के लिए इच्छा जाहिर की थी.
गंजा होने के लिए तैयार थे
सुभाष घई ने बताया बल्लू के किरदार के लिए अनिल कपूर गंजा होने तक के लिए तैयार थे हालांकि सुभाष घई ने कहा कि जो इस रोल के लिए बेस्ट सूट करेगा वो उसे कास्ट करेंगे. आखिर में उन्होंने संजय दत्त को चूज किया. उन्होंने संजय दत्त के खतरनाक लुक के लिए उनकी तारीफ की.
सुभाष घई ने खुलासा किया कि खलनायक की शूटिंग के दौरान संजय दत्त ने कहा था कि हर सीन पहले घई साहब करके दिखाएं उसके बाद संजय दत्त उस सीन को करेंगे. उन्होंने संजय दत्त से कहा था कि वो उनके एक्शन ध्यान से देखें और उसके बाद कॉपी करें.
खलनायक की बात करें तो इसमें संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, राखी गुलजार और राम्या कृष्णन अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने शानदार कमाई की थी.
मां बनने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं ऋचा चड्ढा
18 Jul, 2024 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा मां बनने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर कर आने वाले बेबी के लिए एक खास पोस्ट लिखा है, जो खूब वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए ऋचा चड्ढा ने कैप्शन में लिखा- बेचैनी अकेलेपन की है, लेकिन ऐसा इसलिए है, क्योंकि मैं अकेली नहीं हूं। मेरे पास लगातार ऐसी चीजें हैं जो मुझे याद दिलाती रहती हैं, जैसे एक छोटी सी हलचल, एक घुटना, एक अचानक लात, ऐसा अहसास कि कोई सुन रहा है... एक कली के खिलने का इंतज़ार। आजा यार। शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मॉम-टू-बी ऋचा एक फोटो में फूल के साथ लेटी हुई पोज दे रही हैं तो दूसरी में वह नशीली आंखों और जुल्फों से फैंस को अट्रैक्ट कर रही हैं। फैंस एक्ट्रेस के इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज को एंजॉय कर रही ऋचा चड्ढा ने कुछ दिनों पहले ही एक फिल्म साइन की थी। खबरें हैं कि एक्ट्रेस मां बनने के कुछ समय बाद ही काम पर लौट आएंगी। बता दें कि प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज को एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही पति फरहान अख्तर के पहले बच्चे को जन्म देंगी।
काम के बदले साथ सोने की डिमांड करते थे: अदिति
18 Jul, 2024 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में टीवी एक्ट्रेस अदिति सानवाल ने भी कास्टिंग काउच का शिकार होने का खुलासा किया है। कसौटी जिंदगी की से घर-घर में फेमस हुई अदिति सानवाल ने एक इंटरव्यू में कहा, जब आप इंडस्ट्री में आते हैं तो लोग मीडिया ग्रुप और पीआर ग्रुप के पास पता नहीं कैसे पर नंबर पहुंच जाते हैं। ऐसे में कई बार तो काम के लोगों के मैसेज आते हैं जो काम ऑफर करते हैं। लेकिन कई बार ऐसे मैसेज भी आते हैं जो बकवास करने के अलावा और कुछ नहीं करते।
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पास भी ऐसे मैसेज आए जिसमें अश्लील बातें की जाती थीं। कई मैसेज ऐसे आते थे जो काम के बदले साथ सोने की डिमांड करते थे। हद तो तब हो जाती थी जब उन्हें काम के बदले शादी करने के ऑफर भी आते थे। एक्ट्रेस ने कहा, ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार होता था। ऐसे में परेशान होकर वो अश्लील मैसेज भेजने वाले नंबर को ब्लॉक कर देती थी।
उन्होंने कहा कि अगर आप में काबिलियत है तो आप सफल होंगे ही। क्योंकि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। जो मेहनत करता है उसे फल मिलता है। हालांकि कई बार लक भी काम करता है, लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता। बता दें कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने पर्दे पर खूब नाम कमाया है, लेकिन कहीं न कहीं उन्हें सफलता के लिए कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा। अब तक इंडस्ट्री से कई एक्ट्रेसेस अपने साथ हुई बदसलूकी और घिनौनी हरकतों का पर्दाफाश कर चुकी हैं।
शाहरुख के साथ निगेटिव किरदार में नजर आएंगे अभिषेक
18 Jul, 2024 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन फिल्म धूम में आमिर खान के साथ कर चुके हैं। अब जल्द वह एक और खान के साथ नजर आने वाले हैं। साल 2000 से फिल्मों में एक्टिंव अभिषेक बच्चन ने यूं तो अपने करियर में कई फिल्में की। लेकिन, उन्हें दर्जनों फिल्में करने के बाद भी पिता अमिताभ बच्चन जैसी सफलता हासिल नहीं हुई। कई फिल्मों में वह हीरो बने लेकिन लोगों को दिन जीतने में सफल नहीं हुए। अब जूनियर बी विलेन बन दादागिरी दिखाने वाले हैं। इस फिल्म में उनका सामना एक बड़े खान से होने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बच्चन जल्द निर्देशन सुजॉय घोष और सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख खान के साथ निगेटिव किरदार में नजर आएंगे। दोनों एक्टर्स के फैंस के लिए भी यह एक नया एक्सपीरियंस होने वाला है। अभिषेक अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को सरप्राइज्ड करते रहे हैं। जब-जब उन्हें कॉम्प्लैक्स रोल दिया गया है उन्होंने उसके साथ हमेशा न्याय किया है।
‘किंग’ पहली ऐसी कमर्शियल फिल्म होगी, जिसमें अभिषेक इतने लार्ज स्केल पर फुल-फ्लेज्ड विलेन बनेंगे। मेकर्स को यकीन है कि वो अपनी परफॉर्मेंस से जनता पर अलग ही छाप छोड़ेंगे। अभिषेक के रोल की ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रह है कि एक्टर खतरनाक गैंगस्टर के रोल में होंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और सुहाना खान की इस फिल्म का फिलहाल प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। कहा जा रहा है कि इसी फिल्म की तैयारी के लिए अनंत और राधिका की शादी के तुरंत बाद एक्टर लंदन के लिए रवाना हो गए थे। फिल्म को मेकर्स 2025 में रिलीज करने की तैयारी में है। सिद्धार्थ आनंद ही इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं।
बता दें कि आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान, ये तीनों खान बॉलीवुड के सरताज हैं। आमिर खान जल्द ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आने वाले हैं। वहीं, बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान टाइगर 3 के बाद एक बार फिर गदर मचाने के लिए तैयार हैं। वह अगली ईद पर फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आने वाले हैं। वहीं, बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ नजर आने वाले हैं, फिल्म के नाम पर अभी सस्पेंस है, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म का नाम किंग होगा।
हसीन दिलरुबा के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट की घोषणा
18 Jul, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड फिल्म हसीन दिलरुबा का अब दूसरे पार्ट की रिलीज डेट की ऐनाउंसमेंट भी की जा चुकी है।।‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। जल्द ओटीटी पर दस्तक देने वाली फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में एक बार फिर से तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की जोड़ी लोगों को एंटरटेन करने आ रही है।
इस बार फिल्म में सनी कौशल और जिमी शेरगिल की भी एंट्री हुई है। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया के जरिए फिर आई हसीन दिलरुबा की रिलीज डेट की एनाउंसमेंट की है। तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर ‘हसीन दिलरुबा’ के दूसरे पार्ट ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। इसमें एक बार फिर से तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म में दर्शक एक बार फिर प्यार, धोखा और अपराध की दिल दहला देने वाली कहानी से रूबरू होंगे। यह फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्वल है। पहले पार्ट का निर्देशन ‘हंसी तो फंसी’ फेम विनील मैथ्यू ने किया था। जबकि दूसरे पार्ट का निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है। फिल्म में तापसी ने रानी और विक्रम ने ऋषभ का किरदार निभाया है। दोनों की प्रेम कहानी एक बार फिर से दर्शकों को डराने और मनोरंजन करने को तैयार है। ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में सनी कौशल और जिमी शेरगिल भी हैं।
बता दें कि इस फिल्म की कहानी वहीं शुरू होती है जहां से ‘हसीन दिलरुबा’ खत्म हुई थी, जिसमें रानी और ऋषभ आगरा में नए सिरे से शुरुआत करते हैं। फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को कनिका ढिल्लों ने लिखा है। कनिका ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की को-प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म का निर्माण आनंद एल राय की कलर येलो प्रोडक्शंस और भूषण कुमार की टी-सीरीज फिल्म्स द्वारा किया गया है। बता दें कि साल 2012 में जब ओटीटी पर तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म हसीन दिलरुबा रिलीज हुई तो लोगों ने फिल्म को काफी पसंद किया था।
अच्छे दिनों में अपना जीवन जीना न भूलें: हिना खान
18 Jul, 2024 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । पिछले दिनों तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी पहली कीमोथैरेपी करवाई थी और अब वह कुछ दिनों बाद काम पर लौट आई हैं। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह टेप से अपने जख्म को छुपाती नजर आ रही है। उन्होंने बड़े बालों का एक नकली विग लगाया है और मेकअप किए वह काफी सुंदर लग रही है। वीडियो में वह काम पर लौटकर काफी खुश नजर आ रही है। इस पोस्ट के कैप्शन में हिना खान ने लिखा- अच्छे दिनों में अपना जीवन जीना न भूलें, चाहे वे कितने भी कम क्यों न हों। ये दिन अभी भी महत्वपूर्ण हैं। बदलाव को स्वीकार करें, अंतर को अपनाएँ और इसे सामान्य बनाएँ। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि मुझे अपना काम पसंद है। जब मैं काम करती हूँ तो मैं अपने सपनों को जीती हूं और यही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है। मैं काम करते रहना चाहती हूं।
उन्होंने कहा- आप सभी खूबसूरत लोग जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं, याद रखें, यह आपकी कहानी है, यह आपका जीवन है। आप तय करें कि इससे क्या बनाना है। हार न मानें और वह खोजें जो आपको पसंद है। हिना खान के इस वीडियो को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उनकी हिम्मत को सलाम कर रहे हैं। बता दें कि हिना खान ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि वह तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। हालांकि, वह इस गंभीर बीमारी का डटकर मुकाबला कर रही हैं और दूसरे के लिए भी प्रेरणा साबित हो रही हैं।