मनोरंजन
दिलजीत दोसांझ और एनएलई चोप्पा का 'मुहम्मद अली' गाने का टीजर रिलीज
25 Jul, 2024 04:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विदेशों में भी उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट का जलवा ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। दिलजीत जल्द ही अमेरिकी रैपर एनएलई चोप्पा के साथ अपना नया गाना ला रहे हैं। उन्होंने फैंस को उत्साहित करते हुए इस गाने की एक झलक साझा की है। गायक-अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने का टीजर जारी किया है।
इस दिन रिलीज होगा गाना
दिलजीत दोसांझ और एनएलई चोप्पा का गाना मुहम्मद अली 26 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। इससे पहले इस गाने के टीजर फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। आज गुरुवार को दिलजीत दोसांझ ने इस गाने की वीडियो साझा कर कैप्शन में लिखा, 'सरप्राइज।' दिलजीत ने इस गाने में अमेरिकी रैपर एनएलई चोप्पा के साथ कोलेब किया है।
इन गानों के लिए जाने जाते हैं रैपर एनएलई
अमेरिकी रैपर एनएलई चोप्पा कैपो, वॉक एम डाउन, गो स्टुपिड और नैरो रोड जैसे अपने हिट गानों के लिए लोकप्रिय हैं। आगामी गाना मुहम्मद अली पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी पहली साझेदारी को दर्शाता है। दिलजीत के पिछले अंतरराष्ट्रीय सहयोगों में यह एक और गाना शामिल हो जाएगा। इसमें मेरिकी रैपर साविती, ऑस्ट्रेलियाई गायक और गीतकार सिया और प्रसिद्ध गायक एड शीरन भी शामिल हैं।
सरदार जी 3 में नजर आएंगे अभिनेता
इस गाने के अलावा दिलजीत दोसांझ पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 समेत कई अन्य प्रोजेक्ट पर ध्यान बनाए हुए हैं। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया। साथ ही इसकी रिलीज की तारीख की भी घोषणा की। ये फिल्म 27 जून 2025 को रिलीज होगी। उनके फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सरदार फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म 2015 और दूसरी किस्त 2016 में रिलीज हुई थी।
तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की नई फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर हुआ लॉन्च
25 Jul, 2024 03:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2021 की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्द्धन राणे ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया इस फिल्म में प्यार, धोखा और क्राइम की दिल दहला देने वाली कहानी देखने को मिली थी. अब एक बार फिर दर्शकों को इसके सीक्वल में ऐसी ही कहानी पर्दे पर देखने को मिलने वाली है. हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर और फर्स्ट लुक शेयर किया था जिसने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को पीक पर कर दिया था. वहीं अब नेटफ्लिक्स इंडिया ने 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर रिलीज
'फिर आई हसीन दिलरुबा' एक बहुप्रतीक्षित सीक्वल है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार फिल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के साथ सनी कौशल भी नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने इसका दमदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया. ट्रेलर में रानी और रिशु के अपने कठिन अतीत को पार करने के बाद एक बार फिर नई मुश्किलों के जाल में फंसने की झलक मिलती है.
ट्रेलर की शुरुआत में बैकग्राउंड से आवाज आती है अब फिर से मिल गए हैं रानी जी. इसके बाद तापसी पन्नू की झलक स्क्रीन पर आती है. फिर बैकग्राउंड से आवाज आती है कि भगवान भी शायद इंसाफ के लिए इंतजार कर रहा है. इसके बाद विक्रांत और तापसी की शादी का सीन आता है और फिर तापसी पुलिस की गाड़ी में बैठी नजर आती हैं और पुलिसवाला कहता नजर आता है कि फिर से इनसे पूछना पड़ेगा रिशु सक्सेना कहां हैं? फिर ट्रेलर में तापसी और विक्रांत नजर आते हैं और तापसी कहती हैं इस इश्क में रिशु और मैं बहुत कुछ कर गुजरे थे और आज भी हम इसी जद्दोजहद में है कि हम हमेशा के लिए मिल पाएं.
ट्रेलर में विक्रांत और तापसी के इंटीमेट सीन्स की भी झलक मिली है. वहीं बाद में विक्रांत की आवाज आती है कि मैं तेरी सारी बात मान लूंगा बस याद रखना इसें कोई तीसरा शामिल ना हो. इसके बाद स्क्रीन पर सनी कौशल नजर आते हैं जो तापसी पर फिदा नजर आते हैं. ट्रेलर के बैकग्राउंड में एक हसीना थी सॉन्ग ने इसे और ज्यादा ड्रामैटिक बना दिया है. ओवरऑल इश्क, इंसाफ और इंतकाम की दिल दहला देने वाली कहानी की झलक लिए फिर आई हसीन दिलरुबा का ट्रेलर धमाकेदार है.
'फिर आई हसीन दिलरुबा' कब होगी रिलीज
फिर आई हसीन दिलरुबा नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी जयप्रद देसाई ने संभाली है. वहीं इसकी कहानी कनिका ढिल्लन ने लिखी है. 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का निर्माण आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है जबकि फिल्म का सह-निर्माण कनिका ढिल्लन और शिव चानना ने किया है।.आपको बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट 'हसीन दिलरुबा' नाम से साल 2021 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था.
श्रद्धा कपूर ने अपनी को-स्टार की तारीफ करते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा.....
25 Jul, 2024 02:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'स्त्री 2' का बज बना हुआ है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। वहीं, अब बुधवार को 'स्त्री 2' का पहला गाना 'आज की रात' रिलीज किया गया, जो तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया है। सॉन्ग रिलीज के लिए एक ग्रैंड इवेंट रखा गया। जहां, दोनों एक्ट्रेसेस बला की खूबसूरत बनकर पहुंचीं।
'स्त्री 2' के इवेंट में तमन्ना भाटिया और श्रद्धा कपूर रेड कलर के आउटफिट में पहुंची थीं। तमन्ना साड़ी तो श्रद्धा ने अनारकली सूट कैरी किया था और दोनों एक- दूसरे को बराबर की टक्कर दे रही थीं।
तमन्ना की खूबसूरती पर फिदा हुईं श्रद्धा
तमन्ना भाटिया ने 'स्त्री 2' के इवेंट का लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया। जहां फैंस ने जमकर उनकी तारीफ की। हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान श्रद्धा कपूर के कमेंट ने खींचा, क्योंकि तमन्ना भाटिया की खूबसूरती से वो भी मंत्रमुग्ध नजर आईं। श्रद्धा कपूर ने अपनी को-स्टार की तारीफ करते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा, "इतनी हसीन स्त्री, देखी नहीं कभी।"
फैंस ने की श्रद्धा की तारीफ
श्रद्धा कपूर के इस कमेंट ने फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, फैंस ने श्रद्धा के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए उनकी दिल खोलकर तारीफ की और कहा कि आप आईना देख लो सबसे हसीन स्त्री दिख जाएगी।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई तमन्ना भाटिया
'आज की रात' गाना, जिसमें तमन्ना भाटिया ने अपने डांस का जलवा बिखेरा है, इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को फैंस से काफी प्यार मिल रहा है और इसे यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं। गाने की धुन और तमन्ना की अदाकारी ने इसे एक हिट बना दिया है। उनके इस डांस नंबर की तुलना उनके पिछली हिट फिल्म जेलर के गाने कावला से हो रही है। इस गाने भी सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी।
फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने बॉक्स ऑफिस पर चार हफ्तों का शानदार सफर किया पूरा
25 Jul, 2024 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया। चार हफ्तों में फिल्म ने 622 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, बुधवार को फिल्म का कलेक्शन लगभग 1 करोड़ रुपये अनुमानित रहा, जो पिछले दिनों की तुलना में बिजनेस में गिरावट को दिखा रहा है।
'कल्कि 2898 एडी' ने अपने पहले हफ्ते में ही ताबड़तोड़ कमाई की थी और दर्शकों का दिल जीत लिया था। प्रभास और दीपिका पादुकोण का स्टारडम और अमिताभ बच्चन का सशक्त अभिनय ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींच लाया। फिल्म की कहानी और विजुअल इफेक्ट्स ने भी दर्शकों को काफी प्रभावित किया।
कैसा रहा कल्कि का चौथा हफ्ता ?
'कल्कि 2898 एडी' की कमाई में चौथे हफ्ते में धीरे-धीरे कमी आई है, लेकिन फिर भी ये बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 'कल्कि 2898 एडी' ने 1.60 करोड़ की कमाई की है, इससे ये साफ है कि फिल्म के कलेक्शन की स्पीड धीमा पड़ गई है। इसके साथ ही रिलीज के 28 दिनों में 'कल्कि 2898 एडी' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 622.10 करोड़ की कमाई कर ली है।
कल्कि का शानदार सफर
'कल्कि 2898 एडी' के अचीवमेंट्स की ओर नजर डाले, तो फिल्म ने 95 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। इसके बाद बिजनेस फुल स्पीड में दौड़ा और फिल्म ने पहले हफ्ते में ही छप्परफाड़ कमाई करते हुए 414 करोड़ कमा लिए। वहीं, दूसरे हफ्ते में बिजनेस में गिरावट आई। फिर भी 'कल्कि 2898 एडी' ने 128 करोड़ कमाए। तीसरे हफ्ते में कलेक्शन एक बार फिर गिरा और कमाई 56 करोड़ रहीं।
फिर दहकेगी कल्कि
'कल्कि 2898 एडी' आने वाले वीकेंड में एक बार फिर अपना जादू चला सकती है, क्योंकि सरफिरा और बैड न्यूज जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज के बावजूद 'कल्कि 2898 एडी' थिएटर्स में टिकी हुई है।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने शेयर किया खास पोस्ट
24 Jul, 2024 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसा दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है. हाल ही में अंबानी फैमिली की शादी में दोनों पहुंचे थे. लेकिन दोनों एक साथ नजर नहीं आए थे. इसके बाद दोनों के तलाक की खबरों ने और तूल पकड़ा.
अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें काफी चर्चा में बनी हुई है. अभिषेक बच्चन ने हाल ही में तलाक से रिलेटड एक पोस्ट भी लाइक की थी. ऐसे में कयास तेजी से लगाए जाने लगे है कि दोनों तलाक की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि इसी बीच अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक का हौंसला बढ़ाते हुए एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बिग बी बोले- अभिषेक तुम बहुत कूल हो
अमिताभ बच्चन अक्सर ही सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन के लिए पोस्ट करते रहते हैं. अक्सर ही बिग बी को बेटे के काम की तारीफ करते हुए देखा जाता है. बिग बी ने अपने एक्स हैंडल पर अभिषेक से जुड़ी एक खास पोस्ट की है. इसमें उन्होंने अभिषेक को कूल बताया है.
बिग बी ने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि, 'अभिषेक तुम बहुत कूल हो...प्यार और भी बहुत कुछ'. बिग बी ने आगे हार्ट इमोजी भी बनाया है. आप देख सकते है कि एक्स पर अभिषेक के एक फैन पेज ने अभिषेक की तीन फिल्मों ब्लफमास्टर, दसवीं और प्लेयर्स की फोटोज का कोलाज शेयर किया है. इसे पोस्ट करते हुए फैन पेज ने एक्स पोस्ट में लिखा है कि, 'ऐसे किरदार जिन्हें आप पसंद करते हैं, ऐसे क्रॉसओवर जिन्हें आपने एक्सपेक्ट नहीं किया था'. बेटे से जुड़ी यह पोस्ट अमिताभ बच्चन ने भी पोस्ट की. साथ ही उन्होंने अभिषेक बच्चन की तारीफ भी की.
फैंस ने भी की अभिषेक की तारीफ
इस पोस्ट पर फैंस ने भी खूब कमेंट किए हैं. अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स करके अभिषेक की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा है कि, 'कीप इट अप'. एक ने लिखा कि, 'अभिषेक ग्रेट में से एक है'. एक यूजर ने लिखा कि, 'लव यू सर जी'. वहीं एक यूजर ने अभिषेक को प्यारा बेटा कहा.
'कल्कि 2898 एडी' से धूम मचा रहे हैं अमिताभ बच्चन
बात अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की करे तो बिग बी अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' से धूम मचा चुके हैं. 27 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है.
संजय दत्त और रवीना टंडन की फिल्म 'घुड़चढ़ी' का ट्रेलर हुआ जारी
24 Jul, 2024 02:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्शन, बायोपिक और पौराणिक विषय पर आधारित फिल्मों से ऊबकर अगर कोई बढ़िया सी कॉमेडी फिल्म देखने की चाह है तो यह चाहत जल्द पूरी होने वाली है। संजय दत्त, रवीना टंडन, पार्थ समथान और खुशाली कुमार की फिल्म 'घुड़चढ़ी' कुछ ऐसी ही फिल्म है। आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है, जिसमें कॉमेडी का जबर तड़का है।
फिल्म 'घुड़चढ़ी' 9 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का प्रीमियर जियो सिनेमा पर होगा। हाल ही में जियो सिनेमा की इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया था। अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जो कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन को प्रेमी युगल के रूप में दिखाया गया है।
चिराग (पार्थ) की दादी एक दिन पोते की शादी देखने की इच्छा जाहिर करती है। दादी के इच्छा व्यक्त करते ही ऐसा संयोग बनता है कि चिराग की जिंदगी में मोहब्बत की घंटी बज जाती है। सेटिंग हो जाती है और बात शादी तक पहुंचती है। लेकिन, आगे बढ़ती इस मोहब्बत की कहानी में यूटर्न आता है और एंट्री होती है कर्नल वीर शर्मा (संजय दत्त) की। संजय दत्त फिल्म में पार्थ के पिता की भूमिका में हैं।
सड़क पर जाम में फंसे कर्नल वीर सिंह अपनी कार से बाहर उतरकर देखते हैं तो दीदार होता है अपनी बिछुड़ चुकी महबूबा का, जिसकी भूमिका रवीना टंडन ने अदा की है। पहली नजर के प्यार की दूसरी मुलाकात काफी खास होती है और दोनों फिर से साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं। मॉनसून के मौसम में प्यार की बातें होती हैं। शादी कर लेते हैं। लेकिन, कर्नल वीर शर्मा जैसे ही दुल्हन (रवीना टंडन) को लेकर घर में घुसते हैं, सबसे पहले बेटा हैरान हो जाता है, क्योंकि अपनी ही प्रेमिका की मां अब उसकी दूसरी मम्मी बन चुकी होती हैं।
अब मोहब्बत की खातिर बाप-बेटे और मां-बेटी के बीच तकरार होती है। माता-पिता के फैसले के चलते दो प्रेमी-प्रेमिका भाई-बहन बनने की कगार पर हैं। उधर दादी का सपना है पोते को दूल्हा बनते देखने का, लेकिन बेटा घोड़ी से उतरने को तैयार नहीं। इस खींच-तान में हंसी की फुहारे हैं। कुल मिलाकर ट्रेलर तो शानदार है। देखना होगा पिक्चर के क्या हाल हैं?
विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, 50 करोड़ की तरफ लगाई छलांग
24 Jul, 2024 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'बैड न्यूज' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं और करण जौहर को बॉक्स ऑफिस पर हर दिन गुड न्यूज मिल रही है।
एमी और विक्की का ब्रोमांस लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। धीमी शुरुआत करने वाली रोमांटिक कॉमेडी मूवी ने वीकेंड पर रफ्तार पकड़ी थी। शनिवार और रविवार को भी मूवी का कलेक्शन अच्छा था। खास बात ये है कि बैड न्यूज ने वर्किंग डेज पर भी अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है।
सोमवार के बाद अब मूवी के मंगलवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। फिल्म ने पांचवें दिन क्या कमाल किया है, चलिए देखते हैं।
वर्किंग डेज पर भी शानदार है 'बैड न्यूज' की कमाई
बैड न्यूज की कहानी हेटेरोपेरेंटल सुपरफेकुंडेशन नामक मेडिकल कंडीशन पर आधारित है, जिसमें एक महिला दो अलग पुरुषों के जुड़वा बच्चों को जन्म देती है। इस दुर्लभ स्थिति को बड़े ही सरल अंदाज में विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म में दिखाया है।
फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है, जिसकी वजह से थिएटर वीकडेज पर भी भर रहे हैं। सोमवार को तकरीबन सिंगल डे पर 3.75 करोड़ तक का बिजनेस करने वाली इस मूवी का मंगलवार को कलेक्शन भी उतना ही रहा है।तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि पांचवें दिन मूवी ने टोटल 3.80 करोड़ तक की कमाई कर ली है।
कल्कि 2898 एडी के बाद अब लगता है कि हिंदी फिल्मों के अच्छे दिन आ चुके हैं, क्योंकि अब बैड न्यूज ने भी 50 करोड़ की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। इस फिल्म ने पांच दिनों के अंदर टोटल 36.95 करोड़ रुपए करोड़ कमा लिए हैं और 50 करोड़ तक इसे पहुंचने के लिए अब महज इसे13 करोड़ की कमाई और करनी है।
वहीं दुनियाभर में इस मूवी ने 60 करोड़ कमा लिए हैं। जिस रफ्तार से ये फिल्म दौड़ रही है, जल्द ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। विक्की कौशल की फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने तक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं।
सास-ससुर ने किया खुलासा, कैसी बहू हैं सोनाक्षी सिन्हा?
23 Jul, 2024 11:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को एक महीना हो चुका है. ये कपल 23 जून को शादी के बंधन में बंधा था. शादी के बाद से सोनाक्षी और जहीर सुर्खियों में बने हुए हैं. कभी एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरें आती हैं तो कभी भाई के शादी ने नाखुश होने की. इन सबके बीच सोनाक्षी अपने ससुराल में बहुत खुश हैं. उनकी सास और ससुर ने बताया है कि उनकी बहू कैसी है. वो सोनाक्षी की तारीफ करते हुए नहीं थके.
एक इंटरव्यू में सोनाक्षी के सास-ससुर ने बताया है कि सोनाक्षी कैसी बहू है. उनका कहना है कि वो उनसे अच्छी बहू अपने बेटे के लिए नहीं मिल सकती थी. उन्होंने सोनाक्षी की खूब तारीफ की.
सोनाक्षी को कहा असली सोना
गलट्टा इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बातचीत की. इस इंटरव्यू में सोनाक्षी और जहीर के साथ उनके सास-ससुर भी थे. जहीर के मम्मी-पापा ने कहा- बस हम आपको बताना चाहते थे कि आपको अपनी बेटी के रूप में पाकर हम बहुत खुश हैं. आपको और जहीर को साथ में खुश देखकर अच्छा लगता है. आप दोनों को साथ में देखकर लगता है कि आप दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हो. आपका दिल असली सोना है. आपने हमे इतना प्यार और सम्मान दिया. जहीर के लिए इससे बेहतर किसी के बारे में हम सोच भी नहीं सकते थे. आप दोनों को आशीर्वाद.
सोनाक्षी हुई इमोशनल
सास-ससुर से तारीफ सुनकर सोनाक्षी सिन्हा इमोशनल हो गईं. बोलीं वो बहुत स्वीट हैं. इसके बाद जहीर का भी सीक्रेट खुल गया. उन्होंने इसकी प्लानिंग की थी.जहीर ने बताया कि वो पेपर और टेक्स पर लिख रहे थे तो मैंने कहा कि जो मन में आए वो बोलो ऐसे लिख क्यों रहे हो.
बता दें सोनाक्षी और जहीर ने इंटीमेट वेडिंग की थी. उन्होंने दोपहर में कोर्ट मैरिज की थी. जिसमें कुछ खास दोस्त और फैमिली शामिल हुई थी. उसके बाद शाम को एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया था जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे.
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की रिलीज डेट अनाउंस
22 Jul, 2024 05:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेलुगु सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. एक्टर ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है. एस शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म में रामचरण संग कियारा आडवाणी नजर आएंगीं. फिल्म के पोस्टर्स पहले इसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा चुके हैं. वहीं अब, मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को लेकर हिंट दे दिया है.
राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ कब होगी रिलीज?
बता दें कि ‘गेम चेंजर’ के मेकर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस फिल्मों में ‘गेम चेंजर’ की रिलीज डेट को लेकर हिंट दिया गया है. इस वीडियो को मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर किया है. बता दें कि ये वीडियो श्री वेंकेटेश्वर क्रिएशंस द्वारा धनुष की अपकमिं फिल्म रायन के तेलुगु वर्जन के प्री रिलीज इवेंट की है. इस वीडियो में ‘गेम चेंजर’ के मेकर दिल राजू कहते हहुए नजर आ रहे हैं कि रामचरण स्टारर फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की सटीक रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है.
फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर रामचरण ने शेयर की थी तस्वीर
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, रामचरण ने घोषणा की कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. इंस्टाग्राम पर अभिनेता ने फिल्म के सेट पर पहले दिन और शूटिंग के आखिरी दिन की एक तस्वीर भी शेयर की थी. साथ ही अनाउंस किया था कि उन्होंने फिल्म का रैपअप कर लिया है.
गेम चेंजर स्टार कास्ट
बता दें कि गेम चेंजर में रामचरण और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे अन्य कलाकारों ने भी अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म राम चरण एक आईएएस अधिकारी, राम मदन की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं कियारा आडवाणी ने फिल्म ने उनकी लेडी लव का किरदार निभाया है साथ ही वे एक अन्य साथी आईएएस अधिकारी होंगी. फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है और यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है. फिल्म का स्क्रीनप्ले कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा है. वहीं फिल्म का म्यूजिक थमन ने दिया है.
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' का पहला गाना आया सामने
22 Jul, 2024 04:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'उलझ' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ये मूवी इस साल रिलीज होने वाली एक्ट्रेस की दूसरी मूवी है। इससे पहले वह राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था।
ऐसे में अब उन्हें 'उलझ' से काफी उम्मीदें हैं। सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी यह एक थ्रिलर ड्रामा मूवी है, जिसमें एक्ट्रेस के साथ गुलशन देवैया, राजेश तैलंग, रोशन मैथ्यू, सचिन खेडेकर, मियांग चांग, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी समेत कई स्टार्स के साथ दिखाई देने वाले हैं। अब मेकर्स ने इसका पहला गाना भी रिलीज कर दिया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
शौकन सॉन्ग हुआ रिलीज
एक्ट्रेस के फैंस भी इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब मेकर्स ने इसका पहला गाना शौकन रिलीज कर दिया है। इस गाने को नेहा कक्कड़ और जुबिन नौटियाल ने मिलकर अपनी आवाज दी है। वहीं, गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं और शाश्वत सचदेव ने इसको कंपोज किया है।
फैंस को पसंद आया गाना
उलझ का पहला गाना आते ही छा गया है और यूजर्स को यह सॉन्ग काफी पसंद भी आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि जाह्नवी का लुक देख कर दिल खुश हो गया। दूसरे ने लिखा कि नेहा और जुबिन का कॉम्बो, अब और इंतजार नहीं होगा। तीसरे ने लिखा कि नेहा की आवाज में जादू है।
झूमती दिखीं जाह्नवी कपूर
गाने में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया एक साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस डांस फ्लोर पर खुलकर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। बता दें कि इस मूवी में एक्ट्रेस इंडियन फारेस्ट ऑफिसर यानी आईएफएस का किरदार निभाएंगी। फिल्म की कहानी देशभक्ति पर आधारित होने वाली है।
यह मूवी आने वाली 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। बता दें कि एक्ट्रेस की मूवी सिनेमाघरों में विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' से टक्कर लेने वाली है, जिसकी कहानी साल 2002 के गोधरा ट्रेन घटना पर आधारित होने वाली है। अब यह मूवी दर्शकों को पसंद आती है या नहीं ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 600 करोड़ क्लब में हुई शामिल
22 Jul, 2024 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास, अमिताभ बच्चन, और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने रिलीज के 25 दिन पूरे कर लिए है और अभी तक थिएटर्स में अपनी पकड़ बनाए हुए है। 'कल्कि 2898 एडी' के लिए तीसरा हफ्ता भी शानदार रहा। फिल्म ठीक- ठाक कमाई करते हुए 600 करोड़ क्लब में शामिल हो गई और अब 650 करोड़ की ओर बढ़ रही है।
'कल्कि 2898 एडी' ने रिलीज के 25वें दिन तक 616.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। वर्क डेज में फिल्म को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन वीकेंड में कलेक्शन फुल स्पीड में आगे बढ़ा।
2024 की बड़ी फिल्मों कल्कि शामिल
'कल्कि 2898 एडी' की शुरुआत धमाकेदार रही थी और शुरुआती दिनों में ही इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। प्रभास की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और अमिताभ बच्चन व दीपिका पादुकोण की मजबूत परफॉर्मेंस ने 'कल्कि 2898 एडी' को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। यही वजह है कि ये फिल्म अब तक बिजनेस करती जा रही है।
वीकेंड पर कल्कि ने लगाई छलांग
'कल्कि 2898 एडी' के तीसरे वीकेंड कलेक्शन की ओर नजर डालें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 2.9 करोड़ कमाए। वहीं, शनिवार को कमाई 6.1 करोड़ रही, जबकि अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 8.4 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही 'कल्कि 2898 एडी' ने 25 दिनों में अपने खाते में 616.85 करोड़ नेट जुटा लिए है। फाइनल कलेक्शन आने के बाद इन आंकड़ों में फेरबदल हो सकता है। हालांकि, जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।
हॉलीवुड को टक्कर देती कल्कि
'कल्कि 2898 एडी' की कहानी भविष्य की दुनिया पर आधारित है, इसके साथ ही ये माइथोलॉजिकल ड्रामा महाभारत से भी जुड़ी हुई है, जो इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है। 'कल्कि 2898 एडी' में अच्छाई और बुराई के बीच संघर्ष दिखाया गया है। साइंस फिक्शन होने के साथ- साथ फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और विजुअल्स मंत्रमुग्ध कर देने वाले है। नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' कई मायनों में हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देती है।
इस तारीख को रिलीज होगा 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' का ट्रेलर, फिल्म के तीसरे गाने पर भी आया बड़ा अपडेट
22 Jul, 2024 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार विजय इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गोट: ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच अभी से छाया हुआ है। फिल्म के बारे में दर्शकों को आए दिन नई जानकारियां मिल रही हैं, जो उनका उत्साह बढ़ा रही है। हाल ही में फिल्म का दूसरा गाना जारी किया गया था, जिसके जरिए दिवंगत गायिका भवतारिणी को श्रद्धांजलि भी दी गई थी। वहीं, अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है, जिसके बारे में नई जानकारियां सामने आई हैं।
अब निर्माता फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने ट्रेलर रिलीज करने की तारीख भी तय कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बहुप्रतीक्षित 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' का ट्रेलर अगस्त में भारत के 67वें स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर अपनी भव्य रिलीज के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि 'द गोट' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर 15 अगस्त, 2024 की सुबह को दिखाया जाएगा। हालांकि, निर्माता आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया गया है। चर्चा है कि ट्रेलर रिलीज की तारीख और अन्य विवरणों की घोषणा निर्देशक वेंकट प्रभु और उनकी टीम द्वारा ट्रेलर संपादन को पूरा करने के बाद ही किया जाएगा।
इस बीच अटकलें यह भी हैं कि निर्माता बहुत जल्द 'द गोट' का तीसरा गाना रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, जिसे युवान शंकर राजा ने कंपोज किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले तीसरे गाने में थलपति विजय के साथ मीनाक्षी चौधरी भी नजर आने वाली हैं, जो फिल्म में मुख्य महिला किरदारों में से एक हैं। हालांकि गाने की रिलीज की तारीख की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' का तीसरा सिंगल 1 अगस्त, 2024 को रिलीज होगा।
'द गोट' विजय की 68वीं फिल्म है। यह फिल्म एजीएस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। कहा जा रहा है कि यह एक एक्शन-आधारित विज्ञान-फाई फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है। युवान शंकर राजा ने गाने और मूल स्कोर की रचना की है। सिद्धार्थ नूनी फोटोग्राफी के निर्देशक हैं। वेंकट राजन ने संपादन का काम संभाला है।
वहीं कलाकारों की बात करें तो इस फिल्म में विजय के अलावा माइक मोहन, प्रशांत, प्रभु देवा, स्नेहा, लैला, जयराम, मीनाक्षी चौधरी और योगी बाबू जैसे कलाकारों की टोली भी शामिल है। फिल्म में वेंकट प्रभु के भाई प्रेमगी, वैभव, अरविंद आकाश और अजय राज हैं। यह फिल्म पांच सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
राम चरण और चिरंजीवी की फिल्मों 'गेम चेंजर' और 'विश्वंभरा' पर आया बड़ा अपडेट
21 Jul, 2024 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सिनेमा के दो मेगा स्टर राम चरण और चिरंजीवी की फिल्मों का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार करते हैं। दोनों ही स्टार्स की फिल्म 'गेम चेंजर' और 'विश्वंभरा' इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' और मेगा स्टार चिरंजीवी की फिल्म 'विश्वंभरा' की से जुड़ी हर जानकारी पर उनके प्रशंसकों की नजरें रहती हैं। अब इन दोनों स्टार्स की फिल्मों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
राम चरण और चिरंजीवी के प्रशंसकों के लिए 'गेम चेंजर' और 'विश्वम्भरा' के बारे में जो जानकारी सामने आई है, उससे प्रशंसक बेहद खुश हो जाएंगे। शंकर शानमुगम द्वारा निर्देशित और ग्लोबल स्टार राम चरण अभिनीत गेम चेंजर की शूटिंग लगभग पूरी होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 अगस्त, 2024 को फिल्म 'गेम चेंजर' का एक टीजर आ सकता है, हालांकि इसकी अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं, मेगा स्टार चिरंजीवी वशिष्ठ मल्लिदी द्वारा निर्देशित एक सामाजिक-काल्पनिक फिल्म 'विश्वम्भरा' के प्रशंसकों के लिए भी एक खुशखबरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के निर्माता चिरु के जन्मदिन यानी की 22 अगस्त, 2024 को फिल्म की एक शानदार झलक रिलीज करने की योजना बन रही है। हो सकता है कि 22 अगस्त से पहले इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' दिसंबर में रिलीज हो सकती है, जबकि 'विश्वम्भरा' 10 जनवरी, 2025 को रिलीज हो सकती है।
मेगास्टार चिरंजीवी और तृषा कृष्णन की आगामी फिल्म 'विश्वंभरा' अपने एलान के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की शूटिंग लगातार जारी है। यह एक सामाजिक-फैंटेसी फिल्म होगी। निर्देशक वशिष्ठ मल्लीदी की फिल्म में तृषा कृष्णन मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी। फिल्म में सुरभि, राम्या पसुपलेटी, ईशा चावला, और अश्रिता वेमुगंती नंदूरी जैसे शानदार कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'विश्वंभरा' का निर्माण यूवी क्रिएशन्स द्वारा 250 करोड़ रुपये से अधिक के भारी बजट पर किया जा रहा है। डायलॉग साई माधव बुर्रा द्वारा लिखे गए हैं। फिल्म में संगीत ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी का है। 'विश्वंभरा' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
राम चरण की आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' का फैंस पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, फिल्म की शूटिंग चल रही है। 'गेम चेंजर' के सेट से राम चरण और कियारा आडवाणी का लुक सोशल मीडिया पर कई बार लीक हो चुका है, जिसे देखने के बाद फिल्म को लेकर प्रशंसकों का उत्साह और अधिक बढ़ गया है। बता दें 'गेम चेंजर' का निर्देशन एस. शंकर कर रहे हैं। फिल्म में राम चरण के साथ लीड रोल में कियारा आडवाणी नजर आएंगी। इसके अलावा जयराम, अंजलि, प्रकाश राज और नासर जैसे स्टार्स भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
4 दिन बाद जाह्नवी कपूर डिस्चार्ज, जाने अब कैसी है उनकी सेहत?
21 Jul, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को फूड पॉइजनिंग हो गई थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था. एक्ट्रेस के परिवार के एक बेहद करीबी सूत्र ने एबीपी न्यूज से जाह्नवी के अस्पताल में होने की पुष्टि की था. सूत्र ने बताया था कि एक्ट्रेस चेन्नई गई हुईं थीं और वहां से लौटते वक्त उन्होंने एयरपोर्ट पर कुछ खा लिया था. ऐसे में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें बुधवार को हॉस्पिटल में एटमिट कराना पड़ा. हालांकि अब जाह्नवी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं एक्ट्रेस
जाह्ववी कपूर को हॉस्पिटल में चार दिन बिताने के बाद 20 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद उनके पिता बोनी कपूर ने दी है. जूम से बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा- 'उन्हें आज (20 जुलाई को) सुबह छुट्टी दे दी गई है. वो अब काफी बेहतर हैं.'
अंबानी वेडिंग में रहा जाह्नवी का जलवा
बता दें कि इससे पहले जाह्नवी कपूर को अनंत अंबानी की शादी के हर फंक्शन में शिरकत करते देखा गया था. इस दौरान एक्ट्रेस के लुक्स काफी चर्चा में रहे. शादी से उनके कई वीडियोज भी सामने आए जिसमें वे 'होंठ रसीले', 'बोले चूड़ियां' और कई दूसरे गानों पर डांस करती नजर आईं.
जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर जाह्नवी कपूर आखिरी बार फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में दिखाई दी थीं. फिल्म में राजकुमार राव संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. अब वे अपनी अगली फिल्म 'उलझ' को लेकर चर्चा में हैं उनकी फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास जूनियर एनटीआर की 'देवारा-पार्ट वन' और राम चरण के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म भी पाइपालइन में हैं.
पवन मल्होत्रा ने 'फकीर' के लिए नेशनल अवॉर्ड और OMG 2 की सफलता पर की बातचीत
21 Jul, 2024 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपने फिल्मी करियर के लंबे सफर में अपनी पसंद का काम कर पाने को लेकर पवन कहते हैं, ‘इसके लिए कभी-कभी अर्धविराम लेना पड़ता है। अगर आप डिजिटल प्लेटफार्म पर देखें, तो मेरे तीन शो ‘टब्बर’, ‘ग्रहण’ और ‘शिक्षा मंडल’ आए हैं। अभी फार्मा इंडस्ट्री पर आधारित शो ‘पिल’ आया है। इसके बाद मैंने ‘कोर्ट-कचहरी’ किया है। जिसमें मैं वकील की भूमिका में हूं। ‘ओएमजी 2’ में मैंने जज की भूमिका निभाई थी। कोशिश यही रहती है कि लगातार कुछ अलग करते रहें।
उन्होंने कहा, ''डिजिटल प्लेटफार्म से एक और खिड़की खुली है। हम तो इंतजार करते हैं कि अच्छा काम आए। जिसका अच्छा विषय हो। जरूरी नहीं कि सब सामाजिक विषय से जुड़े मुद्दे हों तो आप उसमें कोई हल भी दे पाएं। कभी-कभी कोई सवाल उठाना ही महत्वपूर्ण होता है ताकि लोग उसके बारे में सोचें। मेरे दिमाग में यह बात हमेशा रहती है कि ऐसा काम करो कि लोग देखने के बाद उसके बारे में सोचें। फिल्में और टीवी हमेशा से करता आया हूं। ऊपरवाले की कृपा रही कि बेहतरीन स्क्रिप्ट, फिल्में और पात्र मुझे मिलते रहे। मुझे शुरू से लेकर आज तक सारा काम खुद मिला है।''
'फकीर' के लिए मिला पहना नेशनल अवॉर्ड
मुझे मेरा पहला नेशनल अवार्ड 1998 में फिल्म ‘फकीर’ के लिए मिला था। फिल्म ‘चिल्ड्रन आफ वार’ को तो फ्रांस में अवार्ड मिला। साउथ में पहली फिल्म की, तो वहां का प्रतिष्ठित नंदी अवार्ड मिला। मैं इसलिए तेलुगु फिल्म नहीं कर पा रहा हूं क्योंकि मुझे भाषा की बहुत समस्या है। मुझे लगता है कि बतौर कलाकार मेरा काम प्रभावित होगा। कोशिश यही रही है कि जो भी काम झोली में आया, उसे पूरी ईमानदारी और मजे लेकर करें।’
किरदार समझना जरूरी
कई बार कलाकारों के लिए गंभीर पात्रों से निकलना मुश्किल होता है। हालांकि कोई गंभीर भूमिका निभाने के बावजूद पवन को किरदार से निकलने में दिक्कत नहीं होती। वह कहते हैं, ‘मुझे मालूम है कि बहुत सारे कलाकार ऐसा बोलते हैं कि दो-तीन महीने तक उसी पात्र में रचे-बसे रहे। किसी ने यह भी कहा कि काउंसलिंग के लिए जाना पड़ा, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ।
‘टब्बर’ सीरीज करने के दौरान जब अंदर लाइटिंग या कुछ और काम चलता था, तब हम फ्री होते थे तो मैं बाहर गली में बच्चों के साथ खेलता था जबकि मेरा पात्र मर्डर करके आता है। ‘चिल्ड्रन आफ वार’ तो बांग्लादेश की कहानी थी, उसमें मैं पाकिस्तानी अफसर की भूमिका में था। उसमें तो बस दुष्कर्म और हत्या जैसी घटनाएं ही थीं। मगर ऐसा नहीं था कि मैं उसी किरदार की तरह सोच या बात कर रहा था। बतौर कलाकार हमारा काम है कि हम पात्र को समझें। मैं किरदार निभाने के बाद उससे तुरंत निकल आता हूं।’
याद करेगी दुनिया
‘सर्कस’ धारावहिक के 35 साल पूरे हो रहे हैं। उसकी यादों को ताजा करते हुए पवन कहते हैं, ‘मैंने अधिकांशत: एक समय पर एक ही काम किया है। जिस सर्कस के साथ हम शूटिंग कर रहे थे वो जहां-जहां पर जाता था, हम उसके साथ जाते थे। गोवा से सतारा गए, फिर रत्नागिरी और पुणे गए। हम सब साथ में समय बिताते थे। सुबह नौ बजे तो कई बार सुबह सात बजे से हम सर्कस के रिंग में शूट करते थे। कई बार चलते सर्कस के बीच शूट कर लेते थे। शो से जुड़ी अच्छी यादें हैं।’
फिल्मों में अपनी विरासत को छोड़ने के सवाल पर पवन कहते हैं, ‘मैंने दिल्ली में एक्टिंग शौक के तौर पर शुरू की थी। उस वक्त नहीं सोचा था कि मुंबई आकर फिल्मों में काम करेंगे। अब पीछे मुड़कर देखता हूं तो यहीं कहूंगा कि ऊपरवाले की कृपा रही है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कोलाज में भले ही मेरी कोई बहुत बड़ी फोटो न हो, लेकिन एक कोने में मेरा बिंदु है, जो मेरा कोना है।’