मनोरंजन
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने खरीदी लक्जरी स्पोर्ट्स कार
1 Aug, 2024 03:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बिटकॉइन धोखाधड़ी मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने के महीनों बाद राज कुंद्रा ने एक नई लक्जरी कार खरीदकर फिर से सुर्खियां बटोरीं. ब्रिटिश लक्जरी स्पोर्ट्स कार ब्रांड लोटस ने कुंद्रा को एक आकर्षक हरे रंग की कार की डिलीवरी की है, जिसकी कीमत कथित तौर पर लगभग 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
इंस्टेंट बॉलीवुड ने राज कुंद्रा की इस नई का एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि राज कुंद्रा अपनी इस नई स्पोर्ट्स कार का टेस्ट ड्राइव ले रहे हैं. बाद में उन्हें अपनी इस नई गाड़ी में अपने जुहू स्थित बंगले पर पहुंचते देखा गया. भूरे रंग की टी-शर्ट और नीले रंग की ट्रैक पैंट पहने हुए कुंद्रा कार से बाहर निकले, उन्होंने थोड़ी देर के लिए पैपराजी की ओर देखा, लेकिन फोटो क्लिक करवाने के लिए नहीं रुके. वीडियो में उनका बेटा वियान भी नजर आया, जो आउटिंग के दौरान उनके साथ था.
ईडी ने जब्त की थी शिल्पा और राज की 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति
रिपोर्ट के मुताबिक, यह महंगी खरीदारी राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के लिए गंभीर कानूनी परेशानियों के बाद खरीदी है. इस साल अप्रैल में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (पीएमएलए) के तहत कपल की 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. इस संपत्ति में मुंबई और पुणे में फ्लैट शामिल हैं. इन्हें 2017 के बिटकॉइन धोखाधड़ी मामले की जांच के हिस्से के रूप में जब्त किया गया था.
ईडी ने राज कुंद्रा पर क्या आरोप लगाया?
ईडी का आरोप है कि राज कुंद्रा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बिटकॉइन के रूप में प्रति माह 10% रिटर्न का वादा करके जनता से 6,600 करोड़ रुपये की भारी रकम इकट्ठा की है. संपत्ति जब्त होने के बाद शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने अपने वकील के माध्यम से एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें अधिकारियों के साथ सहयोग करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था, "हमें माननीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है." उन्होंने कहा कि वे जांच में सहायता करने के लिए कमिटिड हैं और निष्पक्ष जांच की उम्मीद कर रहे हैं.
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' की एडवांस बुकिंग हुई शुरू
31 Jul, 2024 05:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन अपनी फिल्मों में अक्सर कुछ अलग करने का प्रयास करते हैं। इनमें से उनकी कुछ मूवीज का जादू पर्दे पर कुछ इस तरह चलता है कि लोग सालों बाद भी उनकी परफॉर्मेंस को भूलते नहीं। इस साल एक्टर की 'शैतान' और 'मैदान' रिलीज हुई और अब वह तब्बू के साथ 'औरों में कहां दम था' लेकर हाजिर होने वाले हैं।
अजय देवगन-तब्बू की आने वाली है फिल्म
'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'स्पेशल 26' जैसी फिल्में बनाने वाले नीरज पांडे अब 'औरों में कहां दम था' लेकर आ रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। अजय देवगन और तब्बू ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है और अब वह अपनी 10वीं फिल्म को लेकर हाजिर होने वाले हैं।
'औरों में कहां दम था' एक प्रेम कहानी है। यह दो ऐसे लवर्स की स्टोरी है, जिनका सामना 22 साल बाद होता है। इसके बाद क्या होता है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी, जो कि 2 अगस्त को रिलीज हो रही है। 'औरों में कहां दम था' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अजय देवगन ने पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
क्या कहता है फिल्म का ट्रेंड?
बुक माय शो पर अगर इस फिल्म का ट्रेंड देखें, तो फिलहाल इसे ठीकठाक रिस्पांस मिला है। फिल्म के लिए 25 हजार से ज्यादा लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। यह संख्या बढ़ भी सकती है।
'औरों में कहां दम था' की स्टार कास्ट
फिल्म की स्टार कास्ट में अजय देवगन और तब्बू के अलावा शांतनु महेश्वरी, जिमी शेरगिल और सई मांजरेकर मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
टीवी का मशहूर चेहरा रणवीर शोरी, रियलिटी शोज होस्ट करने से शुरू हुआ करियर
31 Jul, 2024 04:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता रणवीर शौरी बिग बॉस ओटीटी 3 के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक हैं। शुरुआत से ही उनका गेम काफी सिंपल है। दिल की बात जुबां पर लाने और लवकेश से लेकर सना मकबूल तक को हड़काने में भी वह पूरे सीजन पीछे नहीं रहे।
रणवीर शौरी का सादगी भरा व्यक्तित्व लोगों को बेहद पसंद आ रहा है, यही वजह है कि वह टॉप फाइव फाइनलिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं। सना मकबूल से लेकर अरमान मलिक तक कंटेस्टेंट तक रणवीर शौरी को विनर भी मान चुके हैं।
वह विनर बनेंगे या नहीं, ये तो शुक्रवार को पता चलेगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये रणवीर शौरी का पहला टेलीविजन रियलिटी शो नहीं है। इससे पहले ही टीवी पर उनका काफी रुतबा रहा है। चलिए रणवीर शौरी के करियर के बारे में जानते हैं कुछ दिलचस्प बातें।
रणवीर शौरी के पिता थे प्रोड्यूसर
रणवीर शौरी को आज भले ही नए-नए प्रोजेक्ट्स मिलने में दिक्कत हो रही हो, लेकिन इंडस्ट्री में उनकी एंट्री बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं रही है। उनका जन्म 18 अगस्त 1972 को जालंधर, पंजाब में कृष्ण देव शौरी के घर हुआ था। उनके पिता पेशे से एक निर्माता और अभिनेता थे, जिन्होंने जिंदा दिल, बे रहम, महायुद्ध जैसी फिल्में बनाई।
रणवीर शौरी के भाई लोकेश ने भी अभिनय में अपना हाथ आजमाया था, लेकिन वह अपने भाई की तरह सफल नहीं हुए। रणवीर शौरी एक्टर रजत कपूर और विनय पाठक के काफी करीब दोस्त हैं।
कोंकणा सेन शर्मा से शादी के पहले किया था इन्हें डेट
रणवीर शौरी कभी भी अपनी लव लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में नहीं आए। बिग बॉस ओटीटी 3 में एक बार अरमान मलिक से बातचीत करते हुए उन्होंने साल 2000 में हुए अपनी लाइफ के सबसे बड़े स्कैंडल का जिक्र किया था। उन्होंने बातों ही बातों में अपनी लव लाइफ का जिक्र किया था, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ये अफवाहें तेज हो गयी कि रणवीर एक्ट्रेस पूजा भट्ट को डेट कर चुके हैं।
दोनों कुछ समय तक रिश्ते में रहे, लेकिन साल 2000 में दोनों का बुरे नोट पर ब्रेकअप हुआ। पूजा भट्ट से अलग होने के बाद उनकी जिंदगी में कोंकणा सेन शर्मा आईं और दोनों ने 3 September 2010 में शादी की। हालांकि, उनका ये रिश्ता भी नहीं चला और पांच साल बाद 2015 में दोनों अलग हो गए। दोनों का 13 साल का एक बेटा हैं।
टेलीविजन ने दी थी रणवीर के करियर को उड़ान
जब रणवीर शौरी बिग बॉस ओटीटी 3 में आए थे तो उन्होंने बताया था कि उनके पास काम नहीं था। वह इस शो को शुरुआत में एक गलती मान रहे थे, लेकिन अब ये उनके लिए एक अनुभव है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब रणवीर किसी रियलिटी शो का हिस्सा बने हैं और टीवी की दुनिया में आए हैं।
उन्होंने साल 1998 में अपनी शुरुआत टीवी शो ओए से की थी। इसके बाद उन्होंने हाउस अरेस्ट, सबा और चैट रूम जैसे शोज में काम किया। हालांकि, उन्हें जो पहचान मिली, वो थी 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' से जिसकी होस्टिंग की कमान उन्होंने संभाली थी। इसके अलावा वह अपने परम मित्र और एक्टर विनय पाठक के साथ 'रणवीर विनय और कौन शो' लेकर भी आए थे। वह सावधान इंडिया भी होस्ट कर चुके हैं।
खतरों से भी खेल चुके हैं रणवीर शौरी
बिग बॉस रणवीर शौरी का पहला रियलिटी शो नहीं है, इससे पहले कलर्स के दो लोकप्रिय शोज में नजर आ चुके हैं। उन्होंने साल 2014 में रियलिटी शोज किए। पहले वह खतरों के खिलाड़ी सीजन 5 का हिस्सा बने और उसके बाद उन्होंने झलक दिखला जा के सीजन 5 को होस्ट किया।
टेलीविजन में अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ रणवीर शौरी बॉलीवुड में भी किस्मत आजमाते रहे। उन्होंने साल 2002 में फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने जिस्म, लक्ष्य, हम दम, शिवा, मिक्स्ड डबल, प्यार के साइड इफेक्ट्स, हनीमून ट्रेवल, भेजा फ्राय, आजा नचले और टाइगर 3 जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्म 'गोधरा' हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है।
बिग बॉस ओटीटी 3 में जीत की कितनी गुंजाइश
55 साल के रणवीर इस शो में अपने से आधी उम्र के कंटेस्टेंट्स संग प्रतियोगिता करते हुए नजर आ रहे हैं। शिवानी कुमारी से लेकर अरमान मलिक और विशाल पांडे तक शायद ही कोई कंटेस्टेंट ऐसा हो, जिससे उनका झगड़ा न हुआ हो।
हालांकि, पीठ पीछे और सामने भी कंटेस्टेंट उनकी तारीफ करते नजर आए। रणवीर शौरी अपने ओरिजिनल व्यक्तित्व को दर्शकों के सामने जैसे का तैसा रखने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाए। यही बात उनकी दर्शकों को काफी भा रही है, जो उन्हें ट्रॉफी के और नजदीक ले जा रही है।
विक्रांत मेसी के बेटे के साथ तापसी पन्नू की हे खास बॉन्डिंग, पहली मुलाकात का बताया खास
31 Jul, 2024 02:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्रांत मेसी और तापसी पन्नू पूरे तीन साल बाद फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा में फिर से साथ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज हुआ था जहां आपको रानी और रिशु की थ्रिलिंग लव स्टोरी देखने को मिली थी। इस फिल्म की कास्ट में एक बदलाव किया गया है। सीक्वल में हर्षवर्धन की जगह सनी कौशल नजर आएंगे।
विक्रांत मेसी के बेटे से मिलने गईं तापसी
हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। हाल ही में दिए इंटरव्यू में विक्रांत मेसी ने अपनी को-स्टार तापसी पन्नू और उनके स्वीट जेस्चर पर बात की। एक्टर ने बताया कि तापसी वो पहली उनके फ्रेंडस में वो पहली इंसान हैं जो उनके बेटे वरदान से मिलने और उसे आशीर्वाद देने आई थीं। मेसी ने बताया कि ये मोमेंट उनके लिए सच में बहुत ही स्पेशल था, तापसी रविवार के दिन खुद गाड़ी चलाकर उनके बेटे से मिलने आई थीं। तापसी की तारीफ करते हुए विक्रांत ने उन्हें बहुत ही प्यारी और अच्छा इंसान बताया।
बता दें कि विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर ने साल 2021 में शादी की थी। इसी साल फरवरी में शीतल ने विक्रांत के पहले बच्चे को जन्म दिया।
कब रिलीज होगी फिल्म
तापसी पन्नू, विक्रांत मेसी, सनी कौशल के अलावा इस फिल्म में जिमी शेरगिल भी नजर आएंगे। फिर आई हसीन दिलरुबा को जयप्रद देसाई डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लन ने लिखी है। फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसके अलावा विक्रांत के पास द साबरमती रिपोर्ट, सेक्टर 36, आंखों की गुस्ताखियां और राजकुमार हिरानी की पहली वेब सीरीज जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं।
उत्तरी अमेरिका में फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने रचा इतिहास
31 Jul, 2024 01:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेगा बजट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज को एक महीने से ऊपर हो चला है, लेकिन सिनेमाघरों में यह मजबूती से टिकी है। भारत में तो इसकी छप्परफाड़ कमाई हो ही रही है, विदेशों में भी फिल्म का झंडा बुलंद है। खासकर उत्तरी अमेरिका में इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहां से सामने आए फिल्म की कमाई के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। उत्तरी अमेरिका में फिल्म ने इतिहास रच दिया है।
निर्माताओं ने आज बुधवार को उत्तरी अमेरिका में अब तक हुई फिल्म की कमाई के नए आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक फिल्म ने वहां अब तक 18.5 मिलियन डॉलर कमा डाले हैं। भारतीय मुद्रा में यह रकम 154 करोड़ रुपये से अधिक बैठती है। इस इलाके में इतना तगड़ा कारोबार करने वाली यह दूसरी भारतीय फिल्म है। दिलचस्प बात यह है कि पहले नंबर पर भी प्रभास की ही फिल्म है। प्रभास 'बाहुबली 2' अभी भी पहले नंबर पर है। आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने वहां करीब 20.77 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है।
प्रभास की फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में कारोबार करने के मामले में शाहरुख खान की बीते वर्ष रिलीज हुईं ब्लॉकबस्टर फिल्में- पठान और जवान को भी पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा 'कल्कि 2898 एडी' ने 'आरआरआर', 'एनिमल' को भी काफी पहले ही धूल चटा दी। अब देखना होगा कि क्या प्रभास अपनी ही फिल्म 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ पाएंगे।
फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' पहले दिन से ही आक्रामक तरीके से कारोबार कर रही है। हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन करीब 95.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर खाता खोला था। पहले सप्ताह में फिल्म ने 414.85 करोड़ रुपये कमा डाले। दूसरे सप्ताह में 128.5 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह 56.1 करोड़ रुपये और चौथे सप्ताह 24.4 करोड़ की कमाई की। पांचवे सप्ताह में भी फिल्म अच्छा कर रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक यह फिल्म 634 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो दुनियाभर में यह फिल्म अब 1100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है। प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। इसके सीक्वल का भी एलान हो चुका है।
"Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt के साथ उम्र के फासले पर की बात, कहा 'अब थोड़ा अजीब लगता है'"
30 Jul, 2024 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को फैंस लव बर्ड्स की तरह देखते हैं। आलिया इस समय इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं। फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के बाद से उनकी एक्टिंग में काफी सुधार भी किया है। फैंस को ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों की केमेस्ट्री काफी ज्यादा पसंद आती है।
रणबीर ने आलिया को बताया बेस्ट फ्रेंड
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर में 11 साल का अंतर है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस एज गैप पर बात की। निखिल कामथ को दिए पॉडकास्ट इंटरव्यू में रणबीर ने आलिया की तारीफ करते हुए खुद को खुशकिस्मत इंसान बताया। रणबीर ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मैंने एक ऐसे इंसान से शादी की जोकि मेरी एक बहुत अच्छी दोस्त भी है। हम जब साथ होते हैं तो एक साथ बहुत सारी बाते, हंसी-मजाक और चुगलियां करते हैं। आलिया मेरी बेस्ट फ्रेंड है इसलिए मैं और भी लकी हूं।'
कब हुई थी पहली मुलाकात
रणबीर ने आगे कहा,'आलिया एक बहुत ही बेहतरीन इंसान है। उसने मेरी जिंदगी में आकर रंग भर दिए हैं। वो मेरे से 11 साल छोटी है और ये बहुत ही फनी है।' रणबीर और आलिया की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। रणबीर उस समय 20 साल के थे जबकि आलिया तब केवल 9 साल की थीं। दरअसल संजय लीला भंसाली बाल विवाह पर एक फिल्म बनाना चाहते थे जिसका नाम बालिक वधू था। दोनों एक्टर्स इसी शूट के दौरान मिले थे। एक्टर ने कहा कि हालांकि अब ये कहने में थोड़ा अजीब लगता है
रणबीर ने बताया कि आलिया से मिलने के बाद उन्हें पता चला कि वो कितनी स्पेशल पर्सन हैं। एनिमल एक्टर ने कहा, 'एक एक्टर, आर्टिस्ट, बेटी और बहन होने के तौर मैं उसकी बहुत इज्जत करता हूं। मैं जितना उसके साथ हॉलीडे पर जाना पसंद करता हूं उतना ही उससके साथ घर पर रहना भी मुझे पसंद है।' बता दें कि पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल, 2022 में एक इंटीमेट वेडिंग में आलिया और रणबीर ने शादी की थी। आज कपल एक बेटी राहा कपूर के माता-पिता हैं।
"Sonu Nigam Birthday: 'अच्छा सिला दिया' से मिली पहली बड़ी सफलता, डेब्यू फिल्म हुई डिब्बाबंद"
30 Jul, 2024 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोनू निगम, भारतीय संगीत जगत का एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। 30 जुलाई को जन्मे सोनू निगम ने अपनी मधुर आवाज और गायकी से न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में करोड़ों प्रशंसकों का दिल जीता है।
उन्होंने हिंदी के साथ- साथ कन्नड़, बंगाली, मराठी, तेलुगु, तमिल, ओडिया, भोजपुरी, गुजराती, मलयालम, नेपाली, तुलु, छत्तीसगढ़ी, मैतेई समेत कई भारतीय भाषाओं में भी गाना गाया है। उनके जन्मदिन के अवसर पर, आइए जानते हैं संगीत की दुनिया में उनकी इंस्पायरिंग कहानी और महत्वपूर्ण मील के पत्थर।
पिता के साथ शुरू किया गाना
सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था। उनके पिता, अगम कुमार निगम, भी एक गायक थे, जिनसे सोनू को संगीत का परिचय मिला। बहुत कम उम्र में ही सोनू ने अपने पिता के साथ मंच पर गाना शुरू कर दिया था। उन्होंने महज चार साल की उम्र में ही पहली बार मंच पर "क्या हुआ तेरा वादा" गाना गाया था। इसके बाद, उन्होंने पिता के साथ कई बार मंच पर परफॉर्म किया।
मुंबई की ओर बढ़ाया कदम
सोनू निगम ने अपनी संगीत की शिक्षा के लिए मुंबई का रुख किया। मुंबई में उन्हें पहले कुछ साल संघर्ष से भरे रहे, लेकिन उनकी कड़ी मेहनत और संकल्प ने उन्हें आगे बढ़ाया। 1990 के दशक के शुरुआत में, सोनू ने कई टी-सीरीज के भजनों और कवर गीतों में अपनी आवाज दी
जब करियर को लगे पंख
सोनू निगम ने अपने सिंगिंग करियर का पहला गाना फिल्म "जानम" (1990) के लिए गाया था, लेकिन ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने डीडी 1 के शो "तलाश" का गाना "हम तो छैला बन गए" गाया। टीवी के बाद उनका पहला फिल्म सॉन्ग बना गाना "आज मेरी जान" (1993), जो फिल्म "ओ आसमान वाले" के लिए था। हालांकि, 1992 में आया उनका एल्बम "रफी की यादें" ने उन्हें एक पहचान दी।
सुपरहिट गाने का सिलसिला
सोनू निगम को फिल्म 'बेवफा सनम' (1995) के गाने "अच्छा सिला दिया" ने बड़ी सफलता दिलाई थी। उनके करियर में ये गाना मील का पत्थर साबित हुआ था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 1997 में फिल्म 'बॉर्डर' का गाना "संदेशे आते हैं" उनकी करियर को और ऊंचाइयों पर ले गया। सोनू निगम के कुछ यादगार गाने...
"कल हो ना हो" (फिल्म: कल हो ना हो, 2003)
"अभी मुझ में कहीं" (फिल्म: अग्निपथ, 2012)
"सूरज हुआ मद्धम" (फिल्म: कभी खुशी कभी गम, 2001)
"ये दिल" (फिल्म: परदेस, 1997)
"संतरगी रे" (फिल्म: दिल से, 1998)
"जिंदगी मौत न बन जाए" (फिल्म: सरफरोश, 1999)
"मुझे रात दिन" (फिल्म: संघर्ष, 1999)
सोनू निगम ने जीते कई सम्मान
सोनू निगम ने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें फिल्मफेयर, आईफा, और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शामिल हैं। उनके योगदान को देखते हुए, उन्हें 2022 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया। सोनू निगम के सिंगिंक का सफर मेहनत और अपार प्रतिभा का प्रमाण है। उनकी मधुर आवाज ने भारतीय संगीत को एक नई दिशा दी है और वो आज भी लाखों दिलों की धड़कन बने हुए हैं।
Sanjay Dutt का बचपन का सपना: सायरा बानो से शादी करने की इच्छा का खुलासा किआ
30 Jul, 2024 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले संजय दत्त (Sanjay Dutt) 29 जुलाई को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सायरा बानो (Saira Banu) एक पुराना किस्सा याद किया है, जब नरगिस दत्त (Nargis Dutt) अपने बेटे संजय दत्त को अपनी सहेली सायरा के घर लेकर आई थीं और उस वक्त अभिनेता ने एक ऐसी बात कही थी, जिसे सुन सभी के होश उड़ गये थे।
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन के बाद सायरा बानो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और सिनेमा से जुड़े अनसुने और मजेदार किस्से फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। सोमवार को संजय दत्त के जन्मदिन पर सायरा बानो ने उनके बचपन का एक मजेदार किस्सा सुनाया है और कहा है कि वह और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) उनकी फेवरेट हुआ करती थीं।
संजय दत्त के लिए सायरा का दिल छू लेने वाला पोस्ट
सायरा बानो ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर संजय दत्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह दिलीप कुमार के साथ पोज दे रहे हैं। फोटो के साथ दिग्गज अदाकारा ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। उन्होंने कहा, "संजय दत्त हमेशा से मेरे लिए एक परिवार की तरह रहे हैं। मेरा पूरा परिवार, अम्माजी से लेकर आपाजी, साहब तक, हमने उन्हें एक छोटे से बच्चे से लेकर आज के असाधारण व्यक्ति के रूप में बड़े होते देखा है।"
सायरा बानो से शादी करना चाहते थे संजय दत्त
नोट में आगे सायरा बानो ने बताया कि बचपन में संजय दत्त उनसे शादी करना चाहते थे। अदाकारा ने लिखा, "मुझे अभी भी याद है जब नरगिस आपा हमारे घर फंक्शन के लिए आती थीं और वह अपने साथ इस प्यारे, गुड-लुकिंग बच्चे को भी लाती थीं। नरगिस जी उससे कहती थीं, "चलो, सायरा जी को बोलो तुम क्या बोलते हो मुझे?" और फिर संजू मेरी तरफ देखते और प्यारी सी आवाज में कहते, "मैं शायला बानो (सायरा बानो) से शादी करूंगा"। हाहाहा, बहुत प्यारा।"
Saira Banu
सायरा बानो ने संजय दत्त पर प्यार लुटाते हुए उन्हें ढेर सारी दुआएं दी हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वह और शर्मिला संजय दत्त की टॉप फेवरेट हुआ करती थीं।
"किस धर्म को मानती हैं Kareena Kapoor Khan? नैनी ने खोले राज"
30 Jul, 2024 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करीना कपूर खान किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी बातों को लेकर तो कभी अपनी तस्वीरों को लेकर।
करीना की तरह ही उनके बड़े बेटे तैमूर भी काफी पॉपुलर हैं। जब से बेबो ने तैमूर की फोटो शेयर की, तब से उनका लाडला बेटा लोगों की आंख का तारा बना रहा। करीना, तैमूर के साथ ही ललिता डिसिल्वा की तस्वीरें भी वायरल होती थीं, जो कि तैमूर की नैनी थीं।
इस धर्म को फॉलो करती हैं करीना
ललिता डिसिल्वा ने हिंदी रश यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) को लेकर कुछ बातें कीं। उन्होंने बताया कि करीना अपने बच्चों की बहुत प्यारी मां हैं। वह बहुत डिसिप्लिन में रहती हैं। उन्हें यह क्वॉलिटी अपनी मां बबिता से मिली है, क्योंकि वह भी काफी डिसिप्लिन्ड हैं।
इसी के साथ ललिता ने बताया कि करीना किस धर्म को मानती हैं। बेबो हिंदू परिवार से आती हैं और उन्होंने मुस्लिम फैमिली में शादी की, लेकिन एक्ट्रेस इन दोनों की धर्मों से ज्यादा किसी दूसरे धर्म को फॉलो करती हैं। ललिता ने बताया कि जब वह तैमूर की नैनी थीं, तब खान परिवार उनके साथ कैसा व्यवहार करता था।
स्टाफ और घरवाले साथ खाते हैं खाना
ललिता ने कहा कि करीना और उनके ससुराल वाले सिंपल लोग हैं। खान परिवार में मॉर्निंग रूटीन कुछ इस तरह शुरू होता था कि करीना, सैफ और सभी स्टाफ एक ही खाना खाता था। सभी एक साथ खाना खाते थे। वहां ऐसा कुछ नहीं है कि अलग-अलग खाना है या अलग तरह का खाना स्टाफ और घरवालों के लिए होना चाहिए।
तैमूर को सुनवाती थीं ये भजन
ललिता ने करीना की स्पिरिचुअल साइड का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस क्रिश्चियन धर्म को फॉलो करती हैं। मगर तैमूर को वह 'इक ओंकार' भजन सुनवाती थीं। बतौर ललिता, करीना अपने बेटे को पॉजिटिव वाइब्स से घिरे रखने के लिए इस भजन को उसे सुनवाती थीं।
कृति सेनन और कबीर बहिया का आइसलैंड में स्पेशल बर्थडे सेलिब्रेशन किआ
30 Jul, 2024 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। पिछले साल खबर आई थी कि कृति, बाहुबली स्टार प्रभास को डेट कर रही हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने इस पर हामी नहीं भरी।
इसके बाद कृति सेनन के यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट करने की खबरें आने लगीं। इस बीच एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो एक बार फिर इन अफवाहों को तूल दे रही हैं।
कृति की डेटिंग की खबरें तेज
पिछले ही हफ्ते कृति, नूपुर के साथ लंदन के लिए रवाना हुई थीं। रेडिट पर कृति सेनन (Kriti Sanon) की कुछ फोटो सामने आई है। ये तस्वीरें उनके बर्थडे सेलिब्रेशन से है। कृति ग्रीक आइसलैंड मायकोनोस में हैं।
ऑनलाइन जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें 'मिमी' एक्ट्रेस को ऑरेंज ब्रालेट और ब्लू शॉर्ट्स में देखा जा सकता है। इसे उन्होंने ऑरेंज कलर के ही एक श्रग के साथ पेयरअप किया है।
इन तस्वीरों ने खींचा ध्यान
जिस जगह से कृति की तस्वीरें वायरल हुई हैं, उसी जगह से कबीर बहिया ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। हालांकि, उन्होंने कृति को टैग नहीं किया, लेकिन फैंस की पैनी नजर से ये पिक्चर छिप नहीं सकी। हालांकि, न तो कृति और न ही कबीर ने अपने रिलेशन पर किसी तरह का कमेंट किया है।
इसके पहले कबीर बहिया की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें उनके साथ कृति की बहन नूपुर सेनन भी नजर आ रही थीं। इसमें नूपुर के बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन भी थे।
हार्दिक-नताशा की शादी में की थी शिरकत
कबीर बहिया को लेकर ज्यादा कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह बताया गया है कि वह यूके बेस्ड बिजनेसमैन हैं। कबीर, एमएस धोनी और उनके परिवार के करीबी हैं।
उन्होंने राजस्थान में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी में अटेंड की थी।
आर्यन खान ने दिल्ली में खरीदे करोड़ों के दो फ्लैट, शाह रुख और गौरी के साथ है खास कनेक्शन
29 Jul, 2024 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाह रुख खान की तरह उनके बेटे आर्यन खान जल्द फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं, लेकिन हीरो के तौर पर नहीं बल्कि निर्देशक के तौर पर वो अपना डेब्यू करेंगे। काफी समय से आयर्न की वेब सीरीज ‘स्टारडम’ काफी सुर्खियों में है।
हालांकि, बीते दिनों इसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में अब सीरीज पर एडिटिंग का काम चालू है। ऐसे में अब आर्यन को लेकर एक और खबर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि शाह रुख खान के बेटे ने दिल्ली में घर खरीदा है। ये घर कोई ऐसा वैसा घर नहीं है बल्कि इसका नाता गौरी खान और शाह रुख से जुड़ा हुआ है।
आर्यन खान का नया घर
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन ने दिल्ली के संभ्रांत पंचशील पार्क इलाके में दो 37 करोड़ रुपये के दो फ्लोर खरीदे है। दिलचस्प बात यह है कि यह वहीं इमारत है जहां शाह रुख से शादी से पहले उनकी मां गौरी खान रहती थीं। इस बिल्डिंग का ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर शाह रुख और गौरी खान ने पहले ही खरीदा हुआ है।
कब रिलीज होगी आर्यन की 'स्टारडम'
आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज हो सकती है। इसमें मोना सिंह (Mona Singh) नजर आने वाली हैं। वह इस शो में एक ऐसा कैरेक्टर प्ले करेंगी, जो लाल सिंह चड्ढा एक्ट्रेस ने इससे पहले कभी नहीं निभाया।
बता दें कि स्टारडम शो की ज्यादातर शूटिंग मुंबई के अंधेरी ईस्ट में हुई है। इसके अलावा दिल्ली में भी कुछ हिस्सों की शूटिंग हुई है।
"सही रोल से बदल सकता है सब कुछ": रणबीर कपूर ने अपने कॉम्पटीटर्स के बारे में क्या कहा?
29 Jul, 2024 11:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हैंडसम हंक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टार किड होने के बावजूद खुद की अलग पहचान बना पाने में कामयाब रहे हैं। उनकी पहली फिल्म 'सांवरिया' भले ही कुछ खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन दमदार एक्टिंग और क्यूट लुक्स के दम पर उन्होंने लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बना ही ली। वह सक्सेसफुल एक्टर हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें इंडस्ट्री के तीन एक्टर्स से डर लगता है।
रणबीर ने किया कॉम्पटीटर्स का खुलासा
17 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने निखिल कामथ को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की है कि वह किसे अपना कॉम्पटीशन मानते हैं। उन्होंने तीन यंग एक्टर्स का नाम लिया। इनमें से एक वह हैं, जिनके साथ रणबीर ने 'संजू' फिल्म में काम किया था। यानी कि विक्की कौशल।
रणबीर ने कहा कि कॉम्पटीशन सिर्फ एक्टर से नहीं होता। कई बार उन्हें मिलने वाला रोल और वह मौका होता है, जो उनकी किस्मत बदल सकता है। बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने 'संजू' फिल्म में रणबीर के दोस्त कमलेश का रोल किया था। वह इस मूवी में सपोर्टिंग एक्टर के रोल में थे।
विक्की के अलावा रणबीर ने रणवीर सिंह (Ranvir Singh) को भी अपना कॉम्पटीशन बताया। रणबीर ने कहा कि एक एक्टर को भले ही तुरंत तारीफ न मिले, लेकिन सही समय पर सही रोल लोगों का नजरिया बदल सकता है।
इस एक्टर की पर्सनालिटी लगती है चार्मिंग
इसके अलावा रणबीर ने अपना तीसरा कॉम्पटीटर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को बताया। उन्होंने कहा कि कार्तिक स्क्रीन पर काफी चार्मिंग लगते हैं।
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्में
रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्मों में 'एनिमल पार्क' और 'रामायण' शामिल है।
पंकज त्रिपाठी और मनोज बाजपेयी की तुलना: ‘भैया जी’ के बयान ने सबको चौंकाया.....
29 Jul, 2024 11:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'बैंडिट क्वीन' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले मनोज बाजपेयी ने (Manoj Bajpayee) ने 30 साल के करियर में अपनी हर परफॉर्मेंस से दर्शकों की वाहवाही लूटी है। 'सत्या' से लेकर 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' तक, मनोज ने अपनी परफॉर्मेंस से खुद को बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में शामिल किया है। हाल ही में, उन्होंने अपनी तुलना दूसरे कलाकारों से किये जाने पर रिएक्शन दिया है।
जब भी बात बेहतरीन कलाकारों की आती है तो मनोज बाजपेयी के अलावा लिस्ट में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का नाम जरूर आता है। इसके अलावा कई और सितारे भी हैं, जिन्होंने स्टारडम का स्वाद न चखा हो, लेकिन वह उम्दा कलाकारों में गिने जाते हैं। उन सितारों के साथ मनोज बाजपेयी की तुलना हुई।
मनोज बाजपेयी की स्टार्स से तुलना
हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक कोलाज फोटो शेयर किया गया है, जिसमें मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, राजपाल यादव, विक्रांत मैसी, दिव्येंदु, स्पर्श श्रीवास्तव, जीतेंद्र कुमार की फोटोज हैं। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में पूछा गया है, "इनमें कौन सबसे ज्यादा टैलेंटेड एक्टर है?"
तुलना पर बोले मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी ने इस वायरल हो रहे पोस्ट पर अपना रिएक्शन देकर फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने एक्स पर इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, "सर-मैडम, मैं तो बहुत ही कमतर हूं। ये सब बहुत होनहार हैं। मैं सिर्फ सीख रहा हूं।"
मनोज बाजपेयी के जवाब से खुश हुए फैंस
मनोज बाजपेयी की इस बात ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया। एक यूजर ने कहा, "आप कितने प्यारे फैमिली मैन हैं।" एक फैन ने कहा, "सर आप बेस्ट हैं। फैमिली मैन 3 के लिए बेसब्री से इंतजार है।" एक यूजर ने सभी सितारों को बेहतरीन बताया। एक और ने लिखा, "यही तो आपकी विनम्रता है।" एक ने कहा, "पंकज सर और मनोज जी बेस्ट हैं। शूल आज भी याद है।" इसी तरह लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
मनोज बाजपेयी का वर्क फ्रंट
बात करें मनोज बाजपेयी के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' में नजर आएंगे। अभी इस सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है। उन्हें आखिरी बार 'भैया जी' में देखा गया था जो उनकी 100वीं फिल्म है।
‘शोटाइम’ के इमरान हाशमी ने तनुश्री दत्ता के भाईचारे के बयान पर क्या कहा?
29 Jul, 2024 11:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2005 में रिलीज हुई आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता लीड रोल करते हुए नजर आए थे। इन दोनों की केमस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गाने भी हिट हुए थे।
कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपनी केमिस्ट्री पर बात करते हुए इसे 'भाई जैसा' बताया था। अब अभिनेता इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू में उनकी 'भाई जैसी' वाली केमिस्ट्री पर खुलकर बात की है।
तनुश्री को लेकर क्या बोले इमरान
इमरान हाशमी ने हाल ही में स्कूपव्हूप के साथ इंटरव्यू में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की। एक्टर ने 2005 में आई अपनी रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'आशिक बनाया आपने' के बारे में बात करते हुए तनुश्री के बयान के बारे में भी बात की। दरअसल, इस मूवी में बोल्ड सीन देखने को मिले थे। ऐसे में जब एक्टर से पूछा गया कि क्या उनको एहसास है कि उनकी फिल्म ने एक पूरी पीढ़ी को किस कदर प्रभावित किया था। इस पर एक्टर ने कहा कि हम दोनों के दिमाग में अलग-अलग कहानी चल रही थी। मुझे नहीं पता कि निर्देशक ने उन्हें क्या बताया था और मुझे क्या बताया था। मेरे दिमाग में एक कहानी चल रही थी, जबकि उसके के दिमाग में दूसरी कहानी चल रही थी। मुझे नहीं पता कि वह क्या सोच रही थी, लेकिन ठीक है।
क्या बोली थीं तनुश्री दत्ता
कुछ समय पहले फिल्मी ज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इमरान के साथ अपने ऑन-स्क्रीन इंटीमेट सीन को लेकर बात की थी। उस दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि कई बड़ी और टॉप एक्ट्रेस ने किसिंग-लवमेकिंग सीन किए, लेकिन उनसे कोई कुछ नहीं बोलता। मुझसे सबको दिक्कत होती है। उस मूवी में मेरा और इमरान का कुछ पर्सनल नहीं था। मेरी और इमरान की केमिस्ट्री भाईचारे जैसी थी।
रणवीर सिंह और जया बच्चन के बीच की खास मस्ती: पहली बार ऐसे दिखी जया का नया रूप
29 Jul, 2024 10:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को रिलीज हुए एक साल पूरे हो गए। इस फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र जैसी तीन दिग्गज सितारे भी नजर आए थे। फिल्म दर्शकों को पसंद आई और यही वजह रही कि करण जौहर द्वारा निर्देशित ये फिल्म सिनेमाघरों और कमाई के मामले में कमाल की। फिल्म की सफलता को एक साल बाद भी सितारे सेलिब्रेट कर रहे हैं। यही वजह है कि रणवीर सिंह ने इस फिल्म की अनदेखी झलकियां सोशल मीडिया पर साझा की हैं। खास पोस्ट के साथ रणवीर ने खास मैसेज भी अपने दर्शकों के लिए दिया है। इस पोस्ट में जया बच्चन की भी एक ऐसी झलक देखने को मिल रही है जो पहले कभी नहीं दिखी है और ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
रणवीर सिंह ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के एक साल पूरे होने पर रणवीर सिंह ने स्पेशल सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया है। हाल में ही उन्होंने सेट की कई बीटीएस तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनके साथी कलाकारों की भी झलकियां देखने को मिलीं। इन तस्वीरों में उनका मस्तीखोर अंदाज दिखा, वहीं बाकी कलाकार भी उनके साथ मस्ती में चूर नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि सभी पर रणवीर सिंह का रंग चढ़ा हुआ है। इन झलकियों को पोस्ट करते हुए रणवीर सिंह ने एक स्पेशल कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'सालगिरह तो खास दिन होता है! आप सब ने हमारी फिल्म को इतना प्यार दिया.. भगवान की कसम, मैं बहुत खुश हूं, बहुत खुश!!! बड़े-वाले धन्यवाद और रॉकी-वाली झप्पी। प्यार है तो सब है!'
जया बच्चन का अनदेखा अंदाज
सामने आई इन झलकियों में रणवीर सिंह ने अपनी को-एक्ट्रेस जया बच्चन की भी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में जया बच्चन का अनदेखा अंदाज देखने को मिल रहा है। उन्हें ज्यादातर सीरियस मूड में ही देखा जाता है, लेकिन फिल्म के सेट से सामने आई उनकी झलकियों में वो काफी मस्ती भरे चुलबुले अंदाज में नजर आ रही हैं। एक वीडियो में वो रणवीर सिंह को मुंह चिढ़ाती भी दिख रही हैं। वहीं एक झलक ऐसी है जहां वो करण जौहर के साथ भी नजर आ रही हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे रणवीर सिंह
बता दें, रणवीर सिंह आखिरी बार 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए थे। इस फिल्म को रिलीज हुए एक साल पूरे हो गए हैं। एक्टर जल्द ही अब 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें एक्टर के साथ उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। इसके अलावा भी उनके पास कई फिल्म पाइपलाइन में है। आदित्य धार की अनटाइटेल्ड फिल्म में भी एक्टर नजर आएंगे। एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो जल्द ही वो पापा बनने वाले हैं। दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं और सितंबर में बेबी को जन्म देंगी। ऐसे में दोनों ही सितारे बेबी के वेलकम की तैयारियों में लग हुए हैं।