मनोरंजन
जल्दबाजी में शूटिंग खत्म करने के आरोपों पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, एक्टर ने कहा....
15 Jul, 2024 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2023 में अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' रिलीज हुई थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था। हालांकि, इसके पहले रिलीज हुई 'सेल्फी', 'राम सेतु', 'मिशन रानीगंज' सहित कई मूवीज फ्लॉप हुईं। इस साल रिलीज हुई 'बड़े मियां छोटे मियां' भी फ्लॉप साबित हुई। उनकी फिल्मों का जो भी हाल हो, वह हर फिल्म को 8 घंटे के शेड्यूल में पूरा करने के लिए जाने जाते हैं।
जल्दी शूटिंग खत्म करने पर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी
कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार पर आरोप था कि 'सम्राट पृथ्वीराज' को उन्होंने प्रॉपर टाइम नहीं दिया, जिसकी वजह से मूवी पिट गई। अब उन्होंने फिल्मों की शूटिंग जल्द खत्म करने पर चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि एक समय था जब शूटिंग जल्दी खत्म करने की उनकी काबिलियत की लोग तारीफ करते थे, लेकिन अब उनकी फिल्में नहीं चल रही हैं, तो अब इसी आदत को कमी के रूप में देख रहे हैं।
अक्षय ने दिया टॉम क्रूज का उदाहरण
बातचीत में अक्षय ने टॉम क्रूज की फिल्म का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, "टॉम क्रूज की एक फिल्म है मिशन इम्पॉसिबल, जिसे बेस्ट एक्शन मूवी कहा जाता है। क्या आप जानते हैं कि उसकी शूटिंग केवल 55 दिन तक चली थी।'' उन्होंने कहा कि वह अपनी हर फिल्म को पर्याप्त समय देते हैं, वह भी क्वॉलिटी को बिना इग्नोर किए।
किसने की इन बातों की शुरुआत?
उन्होंने आगे बताया कि कई फिल्में ऐसी हैं, जिसकी शूटिंग में 100 दिन का वक्त भी नहीं लगा हो। अक्षय ने कहा, ''कई मूवीज हैं, जिनका शूटिंग शेड्यूल 75 दिन का रहा है। कुछ ऐसी भी हैं, जो सिर्फ 30 दिन में पूरी हुई हैं। डायरेक्टर चाहते हैं कि मैं जितना समय दूं, उतना देता हूं। मैं इसके विस्तार में नहीं जाना चाहता कि ये सब किसने शुरू किया क्योंकि वह लोग ये सब करते हैं, जो आपको पसंद नहीं करते।''
इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को कंटेंट से मतलब है, उनको क्वॉलिटी से मतलब है। वह देखना चाहते हैं कि आपने कितना एफर्ट डाला है, आपने उन्हें क्या बना कर दिया है।
तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' इस दिन होगी रिलीज
15 Jul, 2024 03:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को काफी पसंद किया गया था। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें तापसू पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे प्रमुख भूमिकाओं नें नजर आए थे। अब एक बार फिर दर्शकों को प्यार, धोखा और अपराध की दिल दहला देने वाली कहानी पर्दे पर देखने को मिलने वाली है। बहुत जल्द इस फिल्म का सीक्वेल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिलीज होने वाली है। फिल्म में तापसी और विक्रांत एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर आए एक नए अपडेट में इसकी रिलीज डेट का एलान किया गया है।
9 अगस्त को रिलीज होगी 'फिर आई हसीन दिलरुबा'
थ्रिलर फिल्में पसंद करने वाले सिनेप्रेमियों के लिए यह एक उत्साहित करने वाली खबर है। रानी और रिशु की प्रेम कहानी एक बार फिर से दर्शकों को डराने और मनोरंजन करने को तैयार है। दिग्गज ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट साझा कर इसके रिलीज डेट का एलान किया है। इस पोस्ट के मुताबिक, फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। फिल्म दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाने का वादा करती है। इसका निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है। वहीं, फिल्म को कनिका ढिल्लों ने लिखा है। फिल्म में तापसी और विक्रांत के अलावा सनी कौशल और जिमी शेरगिल भी नजर आने वाले हैं। फिल्म से आनंद एल राय की कलर येलो प्रोडक्शन और भूषण कुमार की टी- सीरीज भी जुड़ी है।
नेटफ्लिक्स पर भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक थी
इस फिल्म के पहले भाग 'हसीन दिलरुबा' में रानी और ऋषभ, नील की हत्या कर देते हैं और इसे ऋषभ की लाश साबित कर देते हैं। फिल्म एक रोमांचक मोड़ पर खत्म होती है, जहां पता लगता है कि ऋषभ जिंदा होता है। अब इसके अगले भाग में कहानी वहीं से आगे बढ़ती है। दोनों पति-पत्नी आगरा में अपने जीवन की नई शुरुआत करने की तलाश में होते हैं। इस बीच इस हत्याकांड की जांच आगे बढ़ती है, जिससे सनी कौशल और जिमी शेरगिल के किरदारों की एंट्री होती है। यहां से कहानी में एक बड़ा बदलाव आता है। साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म हसीन दिलरुबा नेटफ्लिक्स पर उस साल सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म थी।
दिसंबर 2023 में पूरी हुई थी शूटिंग
पिछले साल दिसंबर में 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की शूटिंग पूरी हुई थी। इस दौरान तापसी ने कहा था कि ये एक सीक्वेल है, जो पिछली कहानी को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने आगे बताते हुए कहा था कि इस बार रानी में थोड़ा ज्यादा प्यार, थोड़ी ज्यादा हिम्मत और थोड़ा ज्यादा पागलपन देखने को मिलेगा। इस दौरान अभिनेत्री ने कहा था," जो पागलपन से ना गुजरे, वो प्यार ही क्या। होश में तो रिश्ते निभाए जाते हैं।"
बेटी को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं वरुण
14 Jul, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में अपनी बेबी गर्ल की बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने झलक शेयर की। वरुण बेटी को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश करते देखे जा सकते हैं। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें वह मुंह से पॉप की आवाज निकालते हुए दिख रहे हैं। क्लिप के ऊपर उन्होंने लिखा, अपनी बच्ची का अटेंशन अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहा हूं। वहीं कैप्शन में वरुण ने हाय का इमोजी शेयर किया। 4 जून को वरुण ने इंस्टाग्राम के जरिए बेटी पैदा होने की खुशी शेयर की थी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनके पेट बीगल जॉय ने ई-कार्ड पकड़ा हुआ था और उस पर लिखा था: वेलकम लिटिल सिस्टर... 3 जून 2024। एक्टर ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, हमारी बेटी आई है। मां और बच्चे को शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद। हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे।बता दें कि वरुण और नताशा ने जनवरी 2021 में अलीबाग में शादी की थी।
सबसे अच्छा बदला ठंडे दिमाग से लिया जाता है: तापसी
14 Jul, 2024 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोशल मीडिया पर हालिया पोस्ट से पता चलता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू आंतरिक शांति पाने के लिए इस पर काम करने के लिए भी तैयार हैं। तापसी पन्नू का मानना है कि सबसे अच्छा बदला ठंडे दिमाग से लिया जाता है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज सेक्शन में एक कोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “सबसे अच्छा बदला कोई बदला नहीं लेना है। आगे बढ़ो। खुश रहो। आंतरिक शांति पाओ। उनके इस कोट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। कोट के ठीक नीचे, उन्होंने लिखा: “हम्म्म्म्म...... इसे स्वीकार करने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन हो जाना चाहिए।” 36 वर्षीय स्टार सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ने कुछ पोस्ट करती रहती है। हाल ही में उन्होंने साड़ी पहने अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं। हाल ही में 7 जुलाई को तापसी ने एक सफेद साड़ी में पोज देते हुए अपने भीतर के कवि को जगाया था। वहीं फिल्मी पर्दे की बात करें तो तापसी रोमांटिक थ्रिलर हसीन दिलरुबा की दूसरी किस्त फिर आई हसीन दिलरुबा में नजर आएंगी।
हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट मिल गया तृप्ति डिमरी को
14 Jul, 2024 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की भविष्य की लाइनअप और भी बड़ी होती जा रही है क्योंकि उन्हें एक और हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट मिल गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, तृप्ति को अब आनंद एल राय की फ़िल्म तेरे इश्क में तमिल सुपरस्टार धनुष के साथ मुख्य अभिनेत्री के रूप में लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, समीक्षकों द्वारा प्रशंसित निर्देशक ने तृप्ति का काम देखा है और उन्हें ए.आर. रहमान की इस संगीतमय फिल्म में धनुष के गुस्सैल युवक शंकर के विपरीत भावनात्मक रूप से बोझिल किरदार के लिए आदर्श विकल्प पाया है। रांझणा जैसी ही दुनिया में सेट की गई एक दुखद प्रेम कहानी के रूप में वर्णित, तेरे इश्क में रोमांस और विभिन्न भावनाओं से भरी अपनी जटिल कहानी के साथ दर्शकों को लुभाने का वादा करती है। बता दें कि जब से एनिमल रिलीज़ हुई है, तृप्ति डिमरी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। बड़े-बड़े फ़िल्ममेकर उन्हें साइन करने की होड़ में हैं।
बैड न्यूज को प्रमोट करेंगे विक्की कौशल
14 Jul, 2024 05:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म बैड न्यूज का गाना तौबा तौबा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म मेकर सहित पूरी स्टार कास्ट फिल्म प्रमोशन में लगी है। इसमे मुख्य भूमिका विक्की कौशल ने निभाई है। विक्की सुपरस्टार सिंगर 3 के लेटेस्ट एपिसोड में फिल्म को प्रमोट करते दिखाई देंगे। वह शो की जज और सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ लेटेस्ट ट्रैक तौबा तौबा पर डांस करते नजर आएंगे। बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 के मेकर्स ने नमस्ते 90 के नाम से स्पेशल एपिसोड प्रसारित किया। एपिसोड में, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के 14 साल के शुभ सूत्रधार ने बाहों के दरमियान और धीरे धीरे से गाने पर परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस इतनी दमदार थी, कि शुभ के लिए सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं। शुभ की तारीफ करते हुए विक्की ने कहा कि वह चाहते हैं कि शुभ उनके आने वाले प्रोजेक्ट के लिए प्लेबैक करें। यह शुभ के लिए एक सपना सच होने जैसा पल था। बाद में, विक्की के कहने पर शुभ ने तौबा तौबा सॉन्ग गाया, जिस पर विक्की और नेहा दोनों ने डांस किया।
प्रभास ने कर्ण के रूप में मचाया धमाल, 'कल्कि 2898 एडी' टीम ने जताया आभार
13 Jul, 2024 03:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने उम्मीद के अनुरूप ही प्रदर्शन किया है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया जा रहा था, जो सही साबित हुआ भी है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है। हालांकि, इसके बाद भी फिल्म की कमाई अभी भी जारी है, जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में इसके कारोबार में और इजाफा होने वाला है।
कर्ण के रूप में नजर आए प्रभास
इस फिल्म में पौराणिक कथाओं और साइंस फिक्शन का मिश्रण देखने को मिला है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। 'कल्कि 2898 एडी' अब 'दंगल', 'बाहुबली 2', 'आरआरआर', 'केजीएफ 2', 'जवान' और 'पठान' के बाद 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्मों की इस विशिष्ट क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म को मिली इस ऐतिहासिक सफलता के बाद, निर्माताओं ने सभी फैंस और सिनेप्रेमियों को धन्यवाद देते हुए एक खास पोस्ट साझा किया है। टीम की तरफ से प्रभास का कर्ण के रूप में एक विशेष पोस्टर साझा किया है।
टीम ने जताया दर्शकों का आभार
1000 करोड़ रुपये कमाने वाली यह सातवीं भारतीय फिल्म है। इस शानदार सफलता के बाद पोस्टर साझा करते हुए टीम ने लिखा,"1000 करोड़ पूरे और गिनती जारी है। यह मील का पत्थर आपके प्यार का जश्न है। हमने दिल लगा के फिल्म को बनाया और आपने इसे खुले दिल से अपनाया। दुनिया भर के दर्शकों का शुक्रिया।" बताते चलें कि नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और कमल हासन के अलावा सुपरस्टार प्रभास,दीपिका पादुकोण, शोभना, दिशा पटानी, अन्ना बेन, पसुपति और कई सितारे एक साथ नजर आए हैं। अश्विनी दत्त द्वारा निर्मित इस फिल्म का साउंडट्रैक संतोष नारायणन द्वारा रचित है।
टीम जारी कर रही है अनदेखी तस्वीरें
नाग अश्विन इन दिनों लगातार फिल्म से जुड़ी अनदेखी तस्वीरें साझा कर रहे हैं। उन्होंने बीते दिनों फिल्म में मरियम के किरदार में नजर आईं मशहूर अभिनेत्री शोभना के लुक टेस्ट से जुड़ी तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में अभिनेत्री पैरों में चांदी की पायल पहनी नजर आई थीं। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा था," मेरी हमेशा से पसंदीदा अभिनेत्री शोभना और फिल्म की मरियम के लुक टेस्ट के दौरान की पहली तस्वीर।" बताते चलें कि फिल्म में शोभना ने शंबाला की नेत्री मरियम का किरदार निभाया है, जो दीपिका के किरदार की रक्षा करती नजर आती हैं।
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 'इंडियन 2' का जलवा, ‘सरफिरा’ को दी कड़ी टक्कर
13 Jul, 2024 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बड़े पर्दे पर शुक्रवार को दो बड़े सितारों की फिल्मो का क्लैश हुआ. जहां अक्षय कुमार ने ‘सरफिरा’ से सिनेमाघरों में दस्तक दी तो वहीं कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' एक रिलीज हुई. दोनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं. वहीं इन दोनों को पहले से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही प्रभास की कल्कि 2898 एडी से भी मुकाबला करना पड़ा है. चलिए यहां जानते हैं ‘सरफिरा’ और 'इंडियन 2' ने पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग की है?
‘सरफिरा’ ने रिलीज के पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार पिछले काफी समय से एक अदद हिट को तरस रहे हैं. इस साल रिलीज हुई उनकी 350 करोड़ी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. ऐसे में ‘सरफिरा’ से हर किसी को बड़ी उम्मीदें थीं. अक्षय ने भी फिल्म को प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. वहीं सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ‘सरफिरा’ को दर्शकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला और एक बार फिर अक्षय की फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स नजर आई. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
'इंडियन 2' ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
सिनेमाघरों में आज कमल हासन की साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' भी रिलीज हुई है. ये फिल्म कमल हासन की ही 1996 में आई 'इंडियन' की सीक्वल है. इसी फिल्म की बदौलत 'इंडियन 2' का रिलीज से पहले काफी बज था जिसके चलते फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए प्री-सेल लगभग 10.98 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था और इसी के साथ अपने पहले दिन के कलेक्शन से पहले, 'इंडियन 2' 2024 की सबसे बड़ी तमिल ओपनर भी बनी. वहीं अब 'इंडियन 2' की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकडे आ गए हैं.
'इंडियन 2' ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
सिनेमाघरों में आज कमल हासन की साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' भी रिलीज हुई है. ये फिल्म कमल हासन की ही 1996 में आई 'इंडियन' की सीक्वल है. इसी फिल्म की बदौलत 'इंडियन 2' का रिलीज से पहले काफी बज था जिसके चलते फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए प्री-सेल लगभग 10.98 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था और इसी के साथ अपने पहले दिन के कलेक्शन से पहले, 'इंडियन 2' 2024 की सबसे बड़ी तमिल ओपनर भी बनी. वहीं अब 'इंडियन 2' की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकडे आ गए हैं.
वीकेंड पर आएगी 'सरफिरा' और 'इंडियन 2' की कमाई में तेजी?
अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ की शुरुआत काफी निराशाजनक रही है. उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की डूबती नैया को सहारा दे सकती है हालांकि इस फिल्म ने भी उम्मीद तोड़ दी है. वहीं 'इंडियन 2' की ओपनिंग 26 करोड़ रही है और इसने अक्षय कुमार की सरफिरा की छुट्टी कर दी है लेकिन कमल हासन स्टारर इस फिल्म के डे 1 का कलेक्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ है.
इसकी एक वजह प्रभास की कल्कि भी है. कल्कि को बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं सरफिरा और 'इंडियन 2' के मेकर्स को अब उम्मीद है कि इन फिल्मो की कमाई में वीकेंड पर तेजी आ सकती है.
अक्षय कुमार की फिल्म 'Housefull 5' में एक और सुपरस्टार की होगी एंट्री
13 Jul, 2024 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साजिद नाडियाडवाला की कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' के पांचवें पार्ट में फैंस को ढेर सारा एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा। एक सॉलिड कहानी के साथ ही मेकर्स इसकी स्टार कास्ट भी तगड़ी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख, 'हाउसफुल 5' का हिस्सा होंगे, इसकी अनाउंसमेंट पहले ही चुकी थी और अब एक और सुपरस्टार की एंट्री कन्फर्म हो चुकी है।
'हाउसफुल 5' में हुई एक और एंट्री
तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनने वाली 'हाउसफुल 5' की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 4 सक्सेसफुल पार्ट्स के बाद अब पांचवें पार्ट को पहले से भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए मेकर्स ने कमर कस ली है। इसलिए स्टार कास्ट में उन लोगों को चुना जा रहा है, जो कॉमेडी से लोगों को हंसाने में माहिर हों। साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली 'हाउसफुल 5' के लिए एक और बड़े एक्टर के नाम की घोषणा की है।
सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर साजिद नाडियाडवाला ने लिखा, '#NGEFamily को ये घोषणा करते हुए खुशी महसूस हो रही है कि संजय दत्त, हाउसफुल 5 की फैमिली को ज्वाइन कर रहे हैं। पागलपंती से भरी इस अगली जर्नी पर काम करने के लिए उत्साहित हूं।'
कब रिलीज होगी फिल्म?
'हाउसफुल 5' के लिए अनिल कपूर का नाम भी सामने आया था। हालांकि, बाद में ऐसी खबर आई कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। अब मूवी के लेटेस्ट एडिशन में संजय दत्त की एंट्री कन्फर्म हुई है। 'हाउसफुल 5' की रिलीज डेट की बात करें, तो मूवी अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसकी शूटिंग अगस्त में शुरू होगी। 'हाउसफुल 5' की ज्यादातर शूटिंग लंदन में होगी।
ईशान खट्टर ने दिखाई अपनी हॉलीवुड डेब्यू की पहली झलक
13 Jul, 2024 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ईशान खट्टर की गिनती हिंदी सिनेमा के प्रतिभाशाली और उभरते कलाकारों में होती है। वह बतौर मुख्य अभिनेता पहली बार फिल्म 'धड़क' में नजर आए थे। इस फिल्म के लिए उनकी काफी सराहना हुई थी। अब एक बड़ी छलांग मारते हुए वह जल्द ही हॉलीवुड सीरीज में नजर आएंगे। वह 'द परफेक्ट कपल' सीरीज से हॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। हाल में ही इसका पहला टीजर जारी किया गया, जिससे अभिनेता के फैंस काफी उत्साहित हैं। अभिनेता अपनी इस आगामी सीरीज से एक बार फिर फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
ईशान ने सीरीज में अपने किरदार की एक झलक साझा की है, जिसमें वह शॉवर लेते दिख रहे हैं। इस टीजर वीडियों में एक शादी-शुदा कपल दिखाई देता है, जिसे निकोल किडमैन और लिव श्रेइबर ने निभाया है। ये कपल अपने शादी को लेकर चर्चा करते नजर आते हैं। इसके बाद चीजें तेजी से बदल जाती हैं, जब उनके आवास पर एक लाश पाई जाती है। इस सीरीज में ईशान के अलावा निकोल किडमैन, लिव श्रेइबर, डकोटा फैनिंग और मेघन फाह आदि कलाकार भी नजर आने वाले हैं।
अभिनेता द्वारा 'द परफेक्ट कपल' का टीजर वीडियो साझा करने के बाद से ही उन्हें लगातार शुभकामनाएं दी जा रही हैं। उनके फैंस समेत फिल्म जगत की कई शख्सियतों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। अभिनेता के पिता ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शाबाशी देते हुए लिखा, "वाह।" जोया अख्तर ने लिखा, "वाह, टीजर काफी अच्छा दिख रहा है।" इनके अलावा अभिनेता की फिल्म पिप्पा में उनकी सह-कलाकार रहीं अभिनेत्री सोनी राजदान ने लिखा, "वाह, इसके लिए अब इंतजार नहीं कर सकती।" इसके साथ ही उनकी कथित गर्लफ्रेंड चांदनी बैंज ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "क्या टीजर है।"
बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान ईशान खट्टर ने अपनी इस भूमिका को लेकर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था, "यह एक दिलचस्प भूमिका है और एक भारतीय तथा दक्षिण एशियाई अभिनेता के लिए यह मुश्किल से मिलने वाली भूमिका है।" इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा था कि उन्हें आशा है कि यह कलाकारों के लिए और नए अवसर लाएगा और यह हमारे तथा उनके दर्शकों के लिए एक रोमांचक अनुभव होगा। बताते चलें कि सुजैन बियर द्वारा निर्देशित इस सीरीज में छह एपिसोड्स होंगे। यह सीरीज 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।
आइवरी जरदोजी कट-वर्क से बना राधिका मर्चेंट का घाघरा, खास है ज्वेलरी की कहानी
13 Jul, 2024 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। 12 जुलाई को इनकी शादी में शामिल होने के लिए देश-विदेश से कई मेहमान मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे। वहीं, अमिताभ बच्चन से लेकर रेखा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस कपल की शादी में शिरकत की।
हर कोई राधिका को अनंत की दुल्हन बने हुए देखने के लिए बेताब था। ऐसे में अब ब्राइड की पहली तस्वीर सामने आ गई है। अपनी शादी में पारंपरिक गुजराती लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
राधिका ने अपनी शादी में पहना खास घाघरा
जिस घड़ी का हर कोई लंबे समय से इंतजार कर रहा था। वह अब आ गई है। राधिका अपने वेडिंग लुक में बला की खूबसूरत लग रही हैं। सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने ब्राइड की काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने राधिका के ब्राइडल लहंगे से जुड़ी जानकारी भी शेयर की है। अनंत की दुल्हनिया ने अपनी शादी में बहुत ही खास घाघरा पहना है।
ट्रेडीशनल रेड एंड व्हाइट लहंगे में आईं नजर
अंबानी परिवार की छोटी बहू अपनी शादी में पारंपरिक गुजराती लुक में तैयार हुई हैं। उन्होंने ट्रेडीशनल रेड एंड व्हाइट लहंगा पहना, जिसे डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने गुजराती स्टाइल में तैयार किया है।
राधिका के घाघरा को आइवरी जरदोजी कट-वर्क के साथ बनाया गया है, जिसमें 5 मीटर का हेड वेल लगा हुआ है और इसके साथ ही टिश्यू शोल्डर का उनका दुपट्टा है। ये घाघरा रेड कलर की तीन किनारियों से चमक रहा है, जिसमें नक्शी, जरदोजी की हैंडएम्ब्रॉइडरी की गई है।
सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें खूबसूरत फ्लोरल बूटी भी लगी हैं। दुल्हन के इस लहंगे को स्टोन, तांबा टिक्की और लाल रेशम का इस्तेमाल करके बनाया गया है। उनका हेड वेल 80 इंच लंबा है।
खास है ज्वेलरी की कहानी
राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी में जो ज्वेलरी पहनी है, वो पारिवारिक आभूषण है। इस ज्वेलरी को पहले उनकी नानी, फिर मां और बहन ने पहना था और अब इसे अनंत की दुल्हन ने अपनी शादी में पहना है।
उनकी ज्वेलरी में हेवी इयररिंग्स, मांग टीका के साथ-साथ रानी हार दिखाई दे रहा है, जिसमें पन्ना लगा हुआ है।
प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई में सेलिब्रेट किया भाई का बर्थडे
12 Jul, 2024 05:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रियंका चोपड़ा बीते दिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अटेंड करने के लिए पति निक जोनस के साथ भारत आई हैं. आज प्रियंका अनंत और राधिका की शादी की अटेंड करेंगी, लेकिन इसके पहल उन्होंने एक और फंक्शन अटेंड कर लिया है. बीते दिन प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति के साथ मिलकर भाई सिद्धार्थ चोपड़ा का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस के भाई ने एक प्राइवेट बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. इस पार्टी में उनके भाई-बहन और दोस्त खूब धूम मचाते दिखे.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज
प्रियंका चोपड़ा के भाई की बर्थडे पार्टी में निक जोनस और मनारा चोपड़ा भी नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में गेट टुगेदर में सभी नजर आ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा एक फोटो में ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. जिसे उनके फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा के द्वारा डिजाइन किया गया है. प्रियंका चोपड़ा के बगल में निक ब्लैक कलर की टीशर्ट और टाउजर में काफी स्मार्ट लग रहे हैं.
सिद्धार्थ की बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं मंगेतर नीलम
प्रियंका चोपड़ा ग्लैमरस लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं दोनों सिद्धार्थ चोपड़ा की पार्टी में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं. बता दें कि सिद्धार्थ चोपड़ा 35 साल के हो गए हैं और उनकी बहन व जीजा सिद्धार्थ के बर्थडे में शामिल हुए थे. वायरल हो रही फोटोज में सिद्धार्थ की मंगेतर नीलम उपाध्याय भी शामिल हुई हैं. इस दौरान सिद्धार्थ ब्लैक कलर के कपड़ों में नजर आए, वहीं मन्नारा और नीलम दोनों ने ब्लैक ड्रेस कैरी की थी.
अनंत राधिका की शादी में शामिल होंगी प्रियंका
इस बर्थडे पार्टी के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होंगे. प्रियंका चोपड़ा हर फंक्शन में अक्सर ही अपने पति के साथ ही शामिल होती हैं. इस बार भी ऐसा ही होता नजर आ रहा है रहा है. बता दें कि करीब दो घंटे में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू होने वाली हैं. अंबानी के सभी गेस्ट धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं. इस दौरान गांधी परिवार, लालू प्रसाद यादव का परिवार और पीएम मोदी भी फंक्शन में शामिल होंगे.
फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
12 Jul, 2024 05:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं और इसका जलवा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है. 600 करोड़ के बजट में बनीं कल्कि 2898 एडी वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन कर ली है. प्रभास की फिल्म ने दो हफ्तों में ही अपना बजट पूरा कर लिया है. फिल्म 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखा जाए तो ये बहुत आगे निकल चुका है.
कल्कि के हिंदी वर्जन ने भी शानदार कलेक्शन किया है. 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन हिंदी भाषा में ये फिल्म कर चुकी है. पहले फिल्म का तेलुगू वर्जन ज्यादा कमाई कर रहा था और हिंदी वर्जन कम लेकिन अब हिंदी वर्जन ने बाजी मार ली है और आगे निकल गई है.
इंडिया में कमाए 600 करोड़
कल्कि 2898 एडी ने इंडिया में 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में 468 करोड़ कमा लिए थे. उसके बाद दूसरे हफ्ते का टोटल कलेक्शन मिलाकर 616 करोड़ कमा लिए हैं. दो हफ्ते में इतना कलेक्शन मायने रखता है. अभी भी इसका हिंदी वर्जन वीकेंड पर अच्छी कमाई कर लेगा.
वर्ल्डवाइड कर ली इतनी कमाई
कल्कि 2898 एडी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओवरसीज 221 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 837 करोड़ हो गया है. ये नंबर जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगा.
इंडियन 2 का पडे़गा असर
कल्कि 2898 एडी की कमाई पर आज रिलीज हुई इंडियन 2 का असर पड़ सकता है. कमल हासन की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब ये इंतजार खत्म हो गया है. इंडियन 2 के रिव्यू अच्छे हैं इस वजह से वो बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली है.
कल्कि 2898 एडी की बात करें तो इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. इसमें प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन लीड रोल में नजर आए हैं.
गृह शांति पूजा में राधिका मर्चेंट के पिता हुए इमोशनल
12 Jul, 2024 05:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई यानी आज राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अनंत और राधिका की शादी से पहले हल्दी, मेहंदी, मामेरु, गरबा नाइट, शिव शक्ति पूजा, माता की चौकी जैसे कई कार्यक्रम हुए. इनमें से एक रस्म गृह शांति पूजा की भी हुई, जिसमें दोनों परिवारों ने हिस्सा लिया.
शादी से पहले हो रही प्री-वेडिंग फेस्टिवल्स लगातार कपड़ों, ज्वेलरी और अन्य चीजों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. जहां एक तरफ शादी की अन्य रस्मों में बॉलीवुड सितारे शिरकत कर रहे हैं, जिसकी वजह से तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. लेकिन गृह शांति पूजा में सिर्फ घर के लोग शामिल हुए. ऐसे में इस इवेंट की बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो सामने नहीं आए.हालांकि, इस रस्म का एक वीडियो अब यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
क्यूट अंदाज में आईं नजर
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की गृह शांति पूजा के इस वीडियो को यूट्यूब पर एपिक स्टोरीज ने शेयर किया है.अंबानी और मर्चेंट परिवार को उनके गृह शांति पूजा स्थल में प्रवेश करते देखा जा सकता है. वीडियो में राधिका मर्चेंट अपने होने वाले दूल्हे अनंत अंबानी को देखकर क्यूट एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. होने वाली दुल्हन क्रीम और सुनहरे रंग की साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही है. इस लुक में उनका मांग टीका, कुमकुम और गजरा सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
राधिका को गले लगाकर इमोशल हुए पिता
लाल और सुनहरे रंग की पोशाक चुनने वाले अनंत अंबानी अपनी मुस्कान बिखेर रहे हैं. हाथों में पूजा की थाली पकड़े हुए राधिका की मां शैला मर्चेंट ने होने वाले दूल्हे का गर्मजोशी से स्वागत किया. वीडियो में राधिका अपने पिता वीरेन मर्चेंट को गले लगाती है और वह उस पल में अपनी बेटी की विदाई के बारे में सोचकर भावुक हो जाते हैं.
होने वाले ससुर जी के गले लगीं राधिका मर्चेंट
वीडियो में आप देख सकते हैं कि राधिका मर्चेंट फूलों की एक माला अनंत अंबानी के गले में पहनाती हैं, जिसके बाद अनंत उन्हें अपने गले से लगा लेते हैं. एक-दूसरे को हग करते हुए कपल बहुत ही प्यारा लग रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि राधिका अपने होने वाले ससुर जी यानी मुकेश अंबानी के भी गले लगती हैं. राधिका अपनी होने वाली सास नीता अंबानी के पैर छूती हैं और सासु मां अपनी प्यारी बहू की बलाएं लेती हैं.
बता दें कि अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए गृह शांति पूजा का आयोजन 9 जुलाई को किया था. आज यानी 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुंबई में अनंत और राधिका सात फेरे लेंगे. इसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी होगी और 14 जुलाई को ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होने वाला है.
ट्रोलर्स पर भड़कीं नताशा, हार्दिक संग तलाक की अफवाहों पर दिया जवाब, कहा.....
11 Jul, 2024 03:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय क्रिकेट के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. अफवाह रही कि हार्दिक वाइफ नताशा स्टेनकोविक से तलाक ले सकते हैं. हार्दिक और नताशा दोनों ही इसपर चुप्पी साधे हैं लेकिन नताशा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से कुछ ना कुछ कहती रहती हैं. इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने अचानक आए ख्याल के बारे में बताया है.
नताशा स्टेनकोविक लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. नताशा ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर अचानक आए थॉट को शेयर किया है और हमेशा दूसरों पर जजमेंट पास करने वालों की क्लास लगाई है.
नताशा स्टेनकोविक की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी
नताशा स्टेनकोविक इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वैसे तो नताशा लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात शेयर कर लेती हैं. नताशा के लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में आप देख सकते हैं कि उन्होंने जजमेंट पास करने वालों पर तंज कसा है. उन्हें ये ख्याल कॉफी पीते हुए अचानक आ गया और उन्होंने वो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिया.
नताशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में जो वीडियो शेयर किया है उसमें कॉफी पीते हुए अपनी बात कह रही हैं. नताशा ने कहा, 'बैठकर अपनी कॉफी पी रही थी कि तभी मुझे रैंडम एक ख्याल आया कि कैसे लोग एकदम से दूसरों के लिए जजमेंटल बन जाते हैं, जबकि वो अपने कैरेक्टर में एक्टिंग कर रहा होता है जो उसके आस-पास चल रहा होता है.'
जजमेंटल लोगों के लिए पोस्ट
नताशा ने आगे कहा, 'अगर हम किसी को देखते हैं जो अपने जैसा बिहेव नहीं कर रहा है, हम ना रुकते हैं, न सोचते हैं, बस उनके बारे में फैसला तुरंत कर लेते हैं. हम ये नहीं देखते कि उनपर क्या गुजर रही है, उस व्यक्ति के साथ इस समय क्या हो रहा है, उसके अंदर क्या चल रहा है. इसलिए मैं कहना चाहती हूं चलिए हम थोड़ा कम जजमेंटल बनते हैं, धैर्य रखते हैं और उनके लिए कुछ सिम्पैथी दिखाते हैं'
कैसा है हार्दिक से नताशा का रिश्ता?
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक पांड्या काफी चर्चा में थे, हर ओर उनकी बातें हो रही थीं लेकिन उनकी वाइफ नताशा ने उन्हें बधाई नहीं दी. इसके लिए नताशा ट्रोल हुईं, हालांकि पहले से हार्दिक से उनका रिश्ता ठीक नहीं है ये भी अफवाहें खूब चल रही हैं. फिलहाल नताशा या हार्दिक किसी ने भी इसपर कुछ नहीं कहा है.