मनोरंजन
प्रीति जिंटा की इस फिल्म की कहानी पर उठे थे सवाल, फिर भी हुई थी जबरदस्त कमाई
6 Jul, 2024 05:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के डिंपल पर हर कोई फिदा रहता है. प्रीति की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर गईं और जिस फिल्म की हम बात कर रहे वो बिल्कुल अलग तरह की थी. उस फिल्म का नाम 'क्या कहना' था जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की लेकिन इसकी कहानी पर काफी बवाल भी हुआ था.
फिल्म क्या कहना में एक कुंवारी मां की कहानी दिखाई गई जिसे बेवफाई मिलती है. फिल्म का निर्देशन किसने किया था, फिल्म बॉक्स ऑफस पर कैसी थी और फिल्म में कौन-कौन था चलिए आपको बताते हैं.
'क्या कहना' की रिलीज को 24 साल पूरे
19 मई 2000 को फिल्म क्या कहना रिलीज हुई थी और मेकर्स ने इस साल फिल्म की रिलीज के 24 साल पूरे होने का सेलिब्रेशन मनाया था. फिल्म क्या कहना का निर्देशन कुंदन शाह ने किया था और फिल्म को टिप्स कंपनी के तहत बनाया गया था.
फिल्म में प्रीति जिंटा, चंद्रचूर्ण सिंह और सैफ अली खान के अलावा अनुपम खेर, फरीदा जलाल, मामिक सिंह, राजीव वर्मा, देवेन वर्म, नवनीत निशान और रीमा लागू जैसे कलाकार नजर आए थे.
'क्या कहना' का बॉक्स ऑफस कलेक्शन
फिल्म क्या कहना प्रीति जिंटा के करियर की बेस्ट फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म के लगभग सभी गाने सुपरहिट हुए थे. फिल्म क्या कहना की कहानी कुछ लोगों को पसंद आई थी लेकिन फिल्म की कहानी उस समय के लिहाज से काफी अलग थी, जिससे काफी लोगों को एतराज भी था. हालांकि, फिल्म अच्छी कमाई कर गई थी. फिल्म क्या कहना का बजट मात्र 4 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 21.14 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
24 साल पहले प्रीति जिंटा की इस फिल्म ने मचाया था बवाल, लेकिन कहानी पर उठे थे सवाल! फिर भी हुई थी जबरदस्त कमाई
'क्या कहना' की कहानी
फिल्म क्या कहना में एक आम लड़की की कहानी को दिखाया गया है. प्रिया (प्रीति जिंटा) एक मिडिल क्लास फैमिली की लड़की होती है जिसे अमीर लड़के राहुल (सैफ अली खान) से प्यार हो जाता है. शादी के पहले वो इंटीमेट होते हैं और प्रिया प्रेग्नेंट हो जाती है और राहुल शादी से मना कर देता है. इसके बाद प्रिया को काफी बदनामी झेलनी पड़ती है.
उसके घरवालों लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं और फिर एक दिन प्रिया बच्चे को बिना शादी के ही जन्म देने का फैसला करती है. समाज के खिलाफ जाकर वो बच्चे को जन्म भी देती है और बाद में राहुल को रियलाइज होता है लेकिन प्रिया अपने पुराने दोस्त अजय (चंद्रचूर्ण सिंह) से शादी कर लेती है.
राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट
6 Jul, 2024 05:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार राम चरण की आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। लगातार फिल्म को लेकर नई जानकारियां सामने आ रही हैं। दर्शक बेसब्री से फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के लिए अभिनेता ने निर्देशक एस शंकर से हाथ मिलाया है। फिल्म की शूटिंग काफी समय पहले शुरू हुई थी, जिसके कई शेड्यूल बने। वहीं अब फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
कॉलीवुड के मशहूर निर्देशक शंकर और सुपरस्टार राम चरण की अखिल भारतीय राजनीतिक ड्रामा फिल्म 'गेम चेंजर' पर सभी की निगाहें टिकी हैं। निर्माता दिल राजू इस फिल्म को अपने करियर की यादगार परियोजना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, क्योंकि यह उनकी 50वीं प्रोडक्शन फिल्म है। फिल्म की शूटिंग में लगातार राम चरण और टीम व्यस्त थे। अब आखिरकार राम चरण ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।
लंबे समय से चल रही शूटिंग को लेकर प्रशंसक भी परेशान थे और लगातार फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अपडेट मांग रहे थे। ताजा खबर से प्रशंसकों को राहत मिली है, कि अब जल्द ही फिल्म की रिलीज की तारीख का भी खुलासा कर दिया जाएगा। आज राम चरण ने फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। ऐसे में अब जब शंकर पूरी प्रोडक्शन औपचारिकताएं पूरी कर लेंगे तो इसके बारे में नई जानकारियां साझा करेंगे।
वहीं खबर यह भी है कि 'गेम चेंजर' की शूटिंग पूरी करने के बाद अब राम चरण 'उप्पेना' फेम बुची बाबू सना के निर्देशन में बन रही अपनी अगली फिल्म पर फिलहाल अपना ध्यान लगा सकते हैं और उसकी शूटिंग शुरू करने की योजना बनाएंगे। इससे पहले फिल्म के निर्माता दिल राजू ने कहा था कि फिल्म की रिलीज डेट लगभग लॉक हो चुकी है। उन्होंने पुष्टि की थी कि गेम चेंजर पांच भाषाओं में रिलीज होगी।
शंकर द्वारा लिखित और निर्देशित 'गेम चेंजर' एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें राम चरण दो भूमिकाओं में हैं। राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले इस फिल्म को दिल राजू ने निर्मित किया है। 'गेम चेंजर' की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। शमीर मुहम्मद द्वारा संपादन और तिररू द्वारा छायांकन किया गया है। फिल्म में एस थमन द्वारा संगीत दिया गया है।
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' इस दिन होगी रिलीज
6 Jul, 2024 05:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निर्देशक नीरज पांडे की अपकमिंग फिल्म औरों में कहां दम था बीते समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। अजय देवगन और तब्बू स्टारर इस रोमांटिक थ्रिलर को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में औरों में कहां दम था की रिलीज को आगे बढ़ाया गया, जिससे सिने प्रेमियों को कहीं न कहीं निराशा हाथ लगी। इस बीच अब अजय ने अपनी फिल्म औरों में कहां दम था की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि अब अभिनेता की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म बड़े पर्दे पर कब दस्तक देगी। इससे पहले ये मूवी इसी महीने रिलीज होने वाली थी।
औरों में कहां दम था को मिल गई नई रिलीज डेट
अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी फैंस की फेवरेट मानी जाती है। पिछले कुछ समय में दृश्यम 2 और भोला जैसी मूवीज के जरिए इन दोनों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। अब औरों में कहां दम था के जरिए ये इसे दोबारा दोहराना चाहते हैं।
5 जुलाई को औरों में कहां दम था को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। लेकिन किसी कारण इसे टालना पड़ा और अब इसको नई रिलीज डेट मिल गई है। शनिवार यानी आज अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की है। जिसके आधार पर 2 अगस्त 2024 को औरों में कहां दम था बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। इससे पहले औरों में कहां दम था के ट्रेलर ने हर किसी को प्रभावित किया है। इस मूवी में अजय देवगन और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मजेंरकर जैसे कलाकार भी मौजूद हैं।
2024 अजय देवगन के नाम
औरों में कहां दम था के अलावा इस साल अजय देवगन सिंघम अगेन में भी नजर आएंगे। जोकि दीवाली पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले वह शैतान और मैदान जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं। जिसमें शैतान बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई और स्पोर्ट्स ड्रामा मैदान फ्लॉप रही।
'Mirzapur 3' में गुड्डू भैया की परफॉर्मेंस पर ऋचा चड्ढा ने दिया रिएक्शन, कहा.....
6 Jul, 2024 05:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश की बेस्ट क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में से एक मिर्जापुर का तीसरा सीजन (Mirzapur 3) कल यानी 5 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर शुरू हो गया है। इस बार मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु नजर नहीं आये हैं। उनका पिछले सीजन में ही खात्मा हो गया था। इस सीजन में जंग गुड्डू पडित और कालीन भैया के बीच देखने को मिली।
गुड्डू पंडित का किरदार अली फजल ने निभाया है, जबकि पंकज त्रिपाठी कालीन बने हैं। दो सीजन में अपनी दमदार अदाकारी दिखाने के बाद अली और पंकज ने तीसरे सीजन में भी धमाल मचा दिया। इस बार जिसका सबसे ज्यादा भौकाल दिखा, वो थे गुड्डू यानी अली फजल। दर्शक उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। अब ऋचा चड्ढा ने भी रिएक्शन दिया है।
ऋचा ने की पति की तारीफ
अली फजल की पत्नी ऋचा चड्ढा ने अपनी डॉगी कमली के साथ मिर्जापुर 3 का लुत्फ उठाया है और गुड्डू पंडित की परफॉर्मेंस ने उनका दिल जीत लिया है। अभिनेत्री ने सीरीज से गुड्डू पंडित की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ होने वाली मां ने अपने पति की तारीफ में एक छोटा सा नोट लिखा है।
ऋचा चड्ढा ने पति की तारीफ में कहा, "कमाल है कि कमली ने ऐसी जगह बैठी है, ताकि वह मिर्जापुर में डैडी को उनके एक्ट के सबसे बेहतरीन सीन को देख सके। अली फजल, गुड्डू बहुत बढ़िया है। कमाल का, सुसंगत, हास्य और गहराई के साथ शानदार प्रदर्शन। तारीफ को स्वीकार करो। आप पर बहुत गर्व है। आप एक बेहतरीन अभिनेता हैं।"
पापा बनने वाले हैं अली फजल
मालूम हो कि ऋचा चड्ढा जल्द ही मां बनने वाली हैं। कुछ महीने पहले ही ऋचा और अली ने अपनी नई जर्नी शुरुआत करने की घोषणा की थी। कहा जा रहा था कि पापा बनने जा रहे अली जल्द ही पैटरनिटी लीव लेने वाले हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने इसका एलान नहीं किया है।
अनंत अंबानी और राधिका के संगीत में पल्लू संभालती नव्या से नजरें हटाना हुआ मुश्किल
6 Jul, 2024 05:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली बोल्ड लहंगा-चोली पहनकर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘संगीत’ में शामिल हुईं। नव्या नवेली उन स्टार किड्स में आती हैं, जो सादगी को ज्यादा पसंद करती हैं। लेकिन इस बार वो जिस तरह से मुकेश अंबानी के लाडले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत में पहुंचीं, उसने तो बीटाउन की हसीनाओं से लेकर होने वाली दुल्हनिया तक को पीछे छोड़ दिया। मुकेश अंबानी के लाडले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत में हर सितारा एक से बढ़कर एक लुक में शरीक हुआ। यूं तो कई सितारे इस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही पल्लू संभालती नव्या ने एंट्री मारी, वैसे ही नजरें उन पर जा टिकीं। होने वाले दूल्हा अनंत अंबानी और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट भी किसी रॉयल्टी से कम नहीं लग रही थीं। लेकिन इनके साथ ही बाकी स्टार्स से भी बच्चन खानदान की गुड़िया पूरी तरह से लाइमलाइट चुरा ले गई।
अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली ने जिस अंदाज में अनंत-राधिका के संगीत में एंट्री मारी, उसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। वो न सिर्फ हॉट लग रही थीं, बल्कि उनका लुक इतना जबरदस्त टीजिंग इफेक्ट बना रहा था कि एक-एक तस्वीर पर से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था। ऊपर से हमेशा वाली नव्या के फेस की स्माइल उनके आकर्षक लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना गई। इस रेड हॉट लुक की तस्वीरें जब आप देखेंगे, तो इस स्टार ग्रैंड डॉटर पर फिदा हुए बगैर नहीं रह सकेंगे। लाल फिटिंग के कपड़ों में जिस तरह से अमिताभ की नातिन अपनी फिट कर्वी बॉडी को कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट कर रही थी, उसे देख दो सेकंड में दिल पूरी तरह फिदा हो गया।
लाल मर्मेड स्कर्ट और लो-कट ब्लाउज का यूनीक डिजाइन और गले का स्टनिंग हार
नव्या ने संगीत सेरेमनी में शरीक होन के लिए रेड अटायर को चुना था, जो इंडियन शीक स्टाइल का था। इसमें एक ओर पारंपरिक डीटेलिंग थी, तो दूसरी ओर मॉर्डन डिजाइनिंग भी साफ दिखी। नव्या नवेली ने जो सेट पहना था, उसमें नीचे मर्मेड स्कर्ट थी, जिसमें टेल जोड़ी गई थी। इसके ऊपर लो-कट नेकलाइन का ब्लाउज था। वहीं हाथ में उन्होंने मैचिंग फैब्रिक से तैयार दुपट्टा लिया हुआ था। इनकी फिट लुक में सिजल ऐड कर रही थी। वैसे नव्या ने जो ब्लाउज स्कर्ट के साथ पेयर किया था, वो काफी हटकर डिजाइन का था। प्लेन कप्स की जगह इस पर स्पाइरल डीटेलिंग डाली गई थी, तो वहीं कॉर्नर्स तो हॉर्न्स जैसे नजर आ रहे थे। अपने कपड़ों के साथ लग्जरी टच को और बढ़ाने के लिए नव्या ने बेहद स्टनिंग डायमंड-एम्रल्ड नेकलेस पेयर किया था।
हर एंगल से ये बाला लगी सिर्फ और सिर्फ परफेक्ट
नव्या का लुक सिर से लेकर पांव तक एकदम फ्लॉलेस था। यहां तक कि जिस एंगल से देखो, वहां से वो स्टनिंग नजर आ रही थीं। ऊपर से उनका मेकअप और हेयर स्टाइल भी ऐसे थे, जो नव्या की नैचरल ब्यूटी को दोगुना कर रहे थे। यही तो वजह है कि संगीत सेरेमनी का उनका लुक सब लोगों पर जबरदस्त भारी पड़ गया।
'अल्फा': आलिया भट्ट और शरवरी के साथ आने वाली फिल्म का खुलासा
5 Jul, 2024 05:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की सुपरस्टार आलिया भट्ट आदित्य चोपड़ा की Yash Raj Films स्पाय यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म का नेतृत्व कर रही हैं। उनके साथ इस फिल्म में इंडस्ट्री की उभरती हुई स्टार और Yash Raj Films की होमग्रोन टैलेंट शरवरी भी शामिल होंगी।
दोनों स्पाय यूनिवर्स में सुपर-एजेंट की भूमिका निभाएंगी, और यह साफ है कि आदित्य चोपड़ा इन्हें अपने समूह की अल्फा गर्ल्स के रूप में पेश कर रहे हैं! आज Yash Raj Films, आलिया और शरवरी ने फिल्म का शीर्षक उजागर किया - 'अल्फा' - जो एक तरह से यह स्पष्ट करता है कि ये लड़कियाँ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं!
Yash Raj Films, ने यह कदम समाज में व्याप्त उस गलतफहमी को तोड़ने के लिए उठाया है कि केवल पुरुष ही अल्फा हो सकते हैं! शीर्षक साझा करते हुए वीडियो में आलिया भट्ट कहती हैं, "ग्रीक अल्फाबेट का सबसे पहला अक्षर और हमारे प्रोग्राम का मोट्टो.. सबसे पहले, सबसे तेज़, सबसे वीर।
ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है। और जंगल में हमेशा राज करेगा अल्फा!" आदित्य चोपड़ा Yash Raj Films, स्पाय यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म को एक्शन से भरपूर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
'अल्फा' का निर्देशन शिव रावल कर रहे हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर ग्लोबल स्ट्रीमिंग सीरीज 'द रेलवे मेन' का भी निर्देशन किया था, जिसे Yash Raj Films, ने प्रोड्यूस किया था। प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित Yash Raj Films, स्पाय यूनिवर्स आज भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा IP बन गया है।
इस स्पाय यूनिवर्स की सभी फिल्में - 'एक था टाइगर,' 'टाइगर जिंदा है,' 'वॉर,' 'पठान,' 'टाइगर 3' - ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। आलिया-शरवरी की 'अल्फा' आदित्य चोपड़ा की अगली बड़ी पेशकश है, जो इस समय 'वॉर 2' भी बना रहे हैं, जिसमें हृतिक रोशन और NTR जूनियर मुख्य भूमिका में हैं। इस फेमस ब्लॉकबस्टर यूनिवर्स की अगली फिल्म 'पठान 2' होगी, जिसके बाद 'टाइगर vs पठान' आएगी।
'कल्कि 2898 एडी' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, पहले दिन की शानदार कमाई
5 Jul, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज शुक्रवार है और बॉलीवुड इंडस्ट्री में नए टैलेंट के लिए जगह बनाने की पूरी तैयारी है. हम बात कर रहे हैं लक्ष्य की, जो किल फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. किल इस साल की सबसे चर्चित रिलीज में से एक रही है और इसमें राघव जुयाल, आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और तान्या मानिकतला मुख्य भूमिकाओं में हैं. तमाम चर्चा के बीच अब इस बात की अटकलें तेज हैं कि आखिर कल्कि 2898 एडी के क्रेज के बीच आखिर यह फिल्म ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी.
कितनी स्क्रीन पर रिलीज हुई ‘किल’
फिल्मीबीट से खास बातचीत में इस फिल्म के निर्माता और फिल्म बिजनेत एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने कहा, ‘इस जॉनर की फिल्म के लिए रिपोर्ट काफी उत्साहजनक रही हैं. यह एक बहुत ही हार्डकोर और खतरनाक एक्शन फिल्म है, जिसके बारे में मेरा मानना है कि इसके दर्शक बहुत सीमित हैं. यही कारण है कि वे फिल्म को सीमित शहरों और सीमित स्क्रीन पर लगभग 800-1000 स्क्रीन पर रिलीज कर रहे हैं.
ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी ‘किल’
गिरीश जौहर का कहना है, ‘मेरा मानना है कि यह पारिवारिक फिल्म नहीं है. यह एक हार्डकोर एक्शन शौकीन फैंस के लिए है. मुझे खुशी होगी अगर किल 1-2 करोड़ रुपये के आसपास ओपनिंग करती है. अगर यह पहले दिन उस लेवल तक पहुंचती है, तो फिल्म के लिए शानदार शुरुआत होगी’. किल के सामने इस वक्त प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी है. इस फिल्म के शानदार कलेक्शन के बीच अब किल का डरावना रूप देखना मजेदार होगा.
किल में हैं दिल दहला देने वाले सीन
अगर आप एक क्रूर एक्शन प्रेमी हैं और वीभत्स सीन देखकर आपको खास फर्क नहीं पड़ता है तो फिल्म आपके लिए ही है. किल की कहानी अच्छाई और बुराई की है. चलती ट्रेन में कुछ घंटों की कहानी में इतनी मारकाट होती है कि दिल दहल जाता है. इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी अहम भूमिका में नजर आए हैं. लक्ष्य किसी भी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं. उन्होंने टीवी शो पोरस के बाद इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है.
विक्की कौशल के डांस मूव्स पर सलमान खान ने किया रिएक्ट, कहा....
5 Jul, 2024 05:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सैम बहादुर और जरा हटके जरा बचके के बाद विक्की कौशल बड़े पर्दे पर रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगाने जा रहे हैं। वह फिल्म में तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में हैं। फिल्म की रिलीज को अभी कुछ दिन हैं, इससे पहले मूवी का पहला गाना तौबा तौबा रिलीज हुआ है।
बैड न्यूज का पंजाबी गाना तौबा तौबा जाने-माने सिंगर करण औजला ने गाया है। जब से ये गाना रिलीज हुआ है, तभी से विक्की कौशल के डांस की तारीफ हो रही हैं। यहां तक कि, ऋतिक रोशन ने भी विक्की के डांस की तारीफ की थी और अब सलमान खान भी खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाये।
विक्की के मुरीद हुए भाईजान
सलमान खान ने विक्की कौशल के डांस मूव्स को पसंद किया है। उन्होंने अभिनेता के डांस का वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और उनकी तारीफ में कहा, "बढ़िया मूव्स विक्की। सॉन्ग शानदार लग रहा है। बहुत-बहुत शुभकामनाएं विक्की कौशल।"
विक्की कौशल ने किया रिएक्ट
सलमान खान के पोस्ट से विक्की कौशल गदगद हो गये हैं। बैड न्यूज अभिनेता ने सल्लू मियां का पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया है और लिखा, "सलमान सर आप बहुत प्यारे हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यह मेरे लिए और मेरी टीम के लिए बहुत मायने रखता है।"
विक्की कौशल की आगामी फिल्में
उरी अभिनेता इस वक्त अपनी आगामी फिल्म बैड न्यूज के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म 19 जुलाई 2024 एक्सीडेंट और कॉन्सपिरेसी गोधरा मूवी से सिनेमाघरों में टकराएगी। धर्मा प्रोडक्शन के तले बनी बैड न्यूज का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। बैड न्यूज के बाद विक्की कौशल आगामी फिल्म छावा में नजर आएंगे। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बन रही फिल्म में वह रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
पाकिस्तान के गुजरानवाला के मूल निवासी है गोविंदा
5 Jul, 2024 04:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज यहां हम कहानी सुनाने जा रहे हैं बॉलीवुड स्टार गोविन्दा नहीं बल्कि उनकी मां की। गोविन्दा ने अपनी मां की ये कहानी खुद सुनाई थी। हममें से अधिककर लोग ये जानते होंगे कि उनकी मां एक धार्मिक महिला रही हैं, जिन्होंने पति, परिवार को होते हुए साध्वी बनने का फैसला लिया था। हालांकि, इनके बारे में कुछ रिपोर्ट्स ऐसे भी हैं कि गोविन्दा की मां जन्म से तो मुसलमान थीं लेकिन एक्टर अरुण कुमार आहूजा से शादी के बाद वो हिन्दू बनीं। इसके बाद गोविन्दा के जन्म के समय से वह साध्वी हो गईं और ताउम्र उन्होंने पूजा-पाठ और आध्यात्म में समय गुजारा।
गोविन्दा ने एक बार रिपोर्ट्स से बातचीत में पूरा किस्सा सुनाया था। उन्होंने कहा था, 'मेरे पिता अरुण को 1940 में महबूब खान साहब ने फिल्म 'औरत' में हीरो के तौर पर लॉन्च किया था। हम मूल रूप से पाकिस्तान के गुजरानवाला से हैं। मेरे पिता बहुत सफल थे और हमारे पास कार्टर रोड पर एक बंगला भी था, लेकिन एक दिन उन्होंने एक फिल्म बनाई और भारी घाटे में चले गए। हमें अपना बंगला बेचना पड़ा और विरार चले आये। मेरे पिताजी का नर्वस सिस्ट खराब हो गया था और लगभग 15 साल तक वो बीमार रहे। मेरी चार बहनें और एक बड़ा भाई कीर्ति है। जब मैं पैदा होनेवाला था तब मेरी मां साध्वी बन गईं। वह मेरे पिता के साथ एक ही घर में रहती थीं, लेकिन वो संन्यासियों वाली जिंदगी दी रही थीं।'
गोविन्दा ने कहा था, 'इसलिए मेरे जन्म के एक साल बाद तक, मेरे पिताजी ने मुझे अपनी गोद में नहीं लिया। उन्हें लगने लगा था कि मेरे पैदा होने की वजह से ही उन्होंने अपनी पत्नी को खो दिया। मेरे जन्म को वो मां के साध्वी बनने से जोड़ने लगे थे। लेकिन समय के साथ, लोगों ने उन्हें बताना शुरू किया कि मैं कितना खूबसूरत बच्चा था और मैं एक अच्छा लड़का हूं। फिर धीरे-धीरे वह मुझसे प्यार करने लगे। मेरा भाई रोशन तनेजा साहब के इंस्टीट्यूट में एक्टिंग सिखाता था। मैं अपनी मां के सबसे करीब था और किसी ने सोचा भी नहीं था कि मैं फिल्म लाइन में आ सकता हूं। वह चाहती थीं कि मैं बैंक में नौकरी करूं। वो मेरे पिता ही थे जिन्होंने मुझे फिल्मों में आने के लिए प्रोत्साहित किया। वह कहते थे- तुम इतना अच्छा लिख सकते हो, तुम बहुत अच्छे दिखते हो, तुम एक्टिंग कर सकते हो, तुम्हें फिल्मों में ट्राई करना चाहिए। तुम नौकरी की तलाश में क्यों घूम रहे? इसलिए कभी-कभी, अपनी मां को बताए बिना मैं राजश्री प्रोडक्शंस में ये देखने के लिए चला जाता था कि क्या मुझे कोई काम मिल सकता है।'
Mirzapur 3 Released: 'Mirzapur session 3' Released अब गुड्डू पंडित मचाएंगे भौकाल
5 Jul, 2024 04:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। इस सीरीज के पिछले दो सीजन को खूब पसंद किया गया था और अब सीजन 3 का क्रेज दर्शकों में साफ देखने को मिल रहा है। जहां से दूसरा सीजन खत्म हुआ था, वहीं से ‘मिर्जापुर 3’ की कहानी शुरू होती है। मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) की मौत हो चुकी है और कालीन भैया कोमा में चले गए हैं। पूर्वांचल में त्रिपाठी परिवार का राज खत्म हो गया है। ऐसे में गुड्डू भैया (अली फजल) और गोलू (श्वेता त्रिपाठी शर्मा) ने खुद को मिर्जापुर का बाहुबली घोषित किया है।
गोलू को पहले ज्यादा आक्रामक दिखाया गया है। वह पहले से ज्यादा भौकाल मचाती दिखाई दे रही हैं। वह गुड्डू पंडित की राइट हैंड बनकर मिर्जापुर की गद्दी पर दावा पेश करने वाले दावेदारों से भिड़ती हैं। ‘मिर्जापुर 3’ के 10 एपिसोड हैं। इसमें कालीन भैया, गुड्डू, गोलू और शरद जैसे किरदार आपको भरपूर एंटरटेन करेंगे। सत्ता संघर्ष के तेज होने के साथ-साथ कहानी में खून-खराबा भी बढ़ता जाएगा।
मिर्जापुर की गद्दी पर जौनपुर के शरद शुक्ला (अंजुम शर्मा) समेत अन्य बाहुबली की नजर है। शरद मुन्ना भैया की पत्नी और माधुरी (ईशा तलवार) के साथ हाथ मिलाता है। माधुरी पति की मौत का बदला लेने के लिए अपने राजनीतिक हथकंडे अपनाती है। वह राज्य से बाहुबलियों का खात्मा करना चाहती है, इसके लिए वो बाहुबलियों को ही अपना हथियार बनाती है। इस बीच अखंडानंद त्रिपाठी यानी कालीन भैया को अपने बेटे मुन्ना (दिव्येंदु) की मौत का शोक मनाते दिखाया जाता है। पिछले सीजन में उन्हें गोली मार दी जाती है, लेकिन इस सीजन में वह मौत के मुंह से बाहर निकलकर सामने आते हैं। उनकी जान शरद शुक्ला ने बचायी है।
निर्देशक गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर दोनों ने शानदार काम किया है। संजय कपूर की फोटोग्राफी ने दूरदराज के इलाकों को बेहतरीन तरीके से कैद किया है। लड़ाई, हमले और हत्याओं के सीन्स को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जॉन स्टीवर्ट एडुरी का म्यूजिक भी जबरदस्त है।
कार्तिक आर्यन ने फिर नेपोटिज्म पर दिया बयान, कहा.....
4 Jul, 2024 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'चंदू चैम्पियन' की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। इस मूवी में उन्होंने अपने दमदार किरदार के लिए खूब तारीफें बटोरी हैं। सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि कई स्टार्स भी उनके अभिनय के फैन हो गए हैं।
अब कार्तिक ने एक इंटरव्यू में फिल्म की सफलता के साथ-साथ शाह रुख खान से जुड़ा किस्सा शेयर किया और नेपोटिज्म को लेकर बात की है। चलिए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा है।
शाह रुख को देखकर खुश हो गए थे कार्तिक
कार्तिक आर्यन उन बॉलीवुड स्टार्स में शामिल हैं, जिन्होंने बिना किसी गॉड फादर के इंडस्ट्री में अपनी पहचान खुद बनाई है। वह भी आम लोगों की तरह किंग खान के बहुत बड़े फैन हैं। अब हाल ही में उन्होंने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए शाह रुख खान की पहली झलक देखने वाले किस्से को याद किया है।
'चंदू चैम्पियन' एक्टर ने बताया कि कैसे वह अपने स्ट्रगल के दिनों में शाह रुख खान को देखने के लिए उनके घर मन्नत के बाहर गए थे। उन्होंने कहा कि मैं मुझे याद है मैं किंग खान को देखने के लिए रविवार को बैंडस्टैंड गया था और वह अपनी कार में चले गए थे।
उस समय कार्तिक को लगा कि उन्होंने किंग खान से आंख मिला ली है और वह इस बात से काफी खुश थे। उन्होंने कहा कि मैं बस जा ही रहा था और मुझे लगा कि उन्होंने मुझे देख लिया है। वो मेरा स्पेशल संडे था।
नेपोटिज्म को लेकर क्या बोले कार्तिक
जब कार्तिक से नेपोटिज्म को लेकर सवाल किए गए, तो उन्होंने कहा कि इस बारे में कहने के लिए कुछ भी नहीं है। पहले ही इस मुद्दे पर काफी बातें हो चुकी हैं। हालांकि, उन्हें लगता है कि यह इंडस्ट्री का नेचर है और इसे कोई नहीं बदल सकता।
कार्तिक के मुताबिक, सिर्फ टैलेंट है और इससे परे कुछ भी नहीं है। हालांकि, वह इस बात से सहमत थे कि कभी-कभी किसी को लग सकता है कि यहां खेल का मैदान एक समान नहीं है। स्टार और नॉन-स्टार किड्स के लिए मौके और अवसर एक जैसे नहीं हैं, लेकिन आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते।
ऋतिक रोशन ने की 'तौबा तौबा' में विक्की कौशल के डांस मूव्स की तारीफ
4 Jul, 2024 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'बैड न्यूज' का पहला गाना 'तौबा तौबा' रिलीज होने के बाद से ही ट्रेंड कर रहा है और इसकी तारीफ भी हो रही है। हाल ही में, विक्की कौशल के कातिलाना मूव्स ने अभिनेता ऋतिक रोशन का ध्यान अपनी ओर खींचा। 'तौबा तौबा' नाम का यह गाना हाल ही में, रिलीज किया गया। 'तौबा तौबा' शीर्षक वाले इस पार्टी नंबर के वीडियो में गायक करण औजला के अलावा फिल्म की मुख्य जोड़ी, विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी शामिल हैं। अब इस गाने के लिए ऋतिक रोशन ने विक्की कौशल के डांस की तारीफ की है, जिसपर अभिनेता ने प्रतिक्रिया दी है।
गाना रिलीज होने के बाद, विक्की ने बुधवार को गाने का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया है। दूसरे सेलेब्स और फैंस की तरह ऋतिक रोशन ने भी विक्की के डांस वीडियो पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा, "बहुत बढ़िया यार। स्टाइल बहुत बढ़िया है।" गाने पर ऋतिक की प्रतिक्रिया से खुश विक्की ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋतिक की कमेंट का स्नैपशॉट शेयर किया और लिखा, "और मेरे लिए शुभ रात्रि...जीवन=सफल।"
करण द्वारा रचित, गाया और लिखे गए इस गाने की कोरियोग्राफी बॉस्को-सीजर ने की है। वीडियो में विक्की कौशल गहरे रंग के सूट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं, जबकि तृप्ति गोल्डन रंग की आउटफिट में आकर्षक लग रही है। यह गाना फिल्म में मुख्य कलाकारों की केमिस्ट्री की भी झलक देता है। हाल ही में, धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया, जिसमें एमी विर्क भी हैं।
'बैड न्यूज' को इशिता मोइत्रा और तरुण डुडेजा ने लिखा है। फिल्म का निर्माण हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने किया है। इसे अमेजन प्राइम द्वारा धर्मा प्रोडक्शंस और लियो मीडिया कलेक्टिव के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दर्शक फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास का 100 वर्ष की आयु में हुआ निधन
4 Jul, 2024 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी और बंगाली दोनों फिल्मों में अपनी प्रतिष्ठित भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री स्मृति बिस्वास नारंग का पिछले बुधवार शाम को नासिक रोड स्थित उनके घर पर निधन हो गया। अभिनेत्री ने उम्र संबंधी समस्याओं के कारण 100 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। ईसाई रीति-रिवाजों के साथ उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को सुबह 10 बजे हुआ।
नासिक में रह रही थीं अभिनेत्री
पहले मुंबई में काफी धन-संपत्ति रखने वाली स्मृति 28 वर्ष पहले अपनी ईसाई मिशनरी बहन के संरक्षण में रहने के लिए नासिक चली गई थीं और वहां एक साधारण घर में रहती थीं। 1930 के दशक से लेकर 1960 के दशक तक तीन दशकों में स्मृति ने नेक दिल, अपराजिता और मॉडर्न गर्ल जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय किया और फिल्म उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शादी के बाद अभिनय से बनाई दूरी
स्मृति ने 10 साल की उम्र में बंगाली फिल्म संध्या में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया और कोलकाता में निर्मित कई फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें हेमंत बोस की द्वंद्व और मृणाल सेन की नील आकाशेर नीचे शामिल हैं। उन्होंने कई हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों में अभिनय किया है। स्मृति बिस्वास ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। उन्होंने गुरु दत्त, वी शांताराम, मृणाल सेन, बिमल रॉय, बीआर चोपड़ा और राज कपूर की फिल्मों में काम किया। उन्होंने देव आनंद, किशोर कुमार और अन्य उल्लेखनीय कलाकारों के साथ अभिनय किया। 1960 में फिल्म निर्देशक एसडी नारंग से शादी करने के बाद बिस्वास ने अभिनय से संन्यास ले लिया।
इन फिल्मों में किया काम
उन्होंने 1950 के दशक में बिमल रॉय की पहली आदमी, किशोर कुमार के साथ एआर कारदार की भागम भाग, भगवान दादा की बाप रे बाप, देव आनंद के साथ एएन बनर्जी की हमसफर, गीता बाली के साथ गुरु दत्त की सैलाब, वी शांताराम की तीन बत्ती और चार रास्ता, राज कपूर द्वारा निर्मित जागते रहो, मीना कुमारी की मुख्य भूमिका वाली बीआर चोपड़ा की चांदनी चौक और एसडी नारंग की दिल्ली का ठग में अतिथि भूमिका निभाई। वे कॉमेडी और सामाजिक और ऐतिहासिक नाटकों में भी समान रूप से माहिर थीं।
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने जताया दुख
अपनी मृत्यु से पहले वे नासिक में गरीबी में जीवन जी रही थीं। स्मृति के दो बेटे हैं, राजीव और सत्यजीत। अभिनेत्री के निधन पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन को कल गुजरे जमाने की अभिनेत्री स्मृति बिस्वास के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। स्मृति बिस्वास, जिन्होंने इस साल फरवरी में अपनी शताब्दी मनाई, 1940 और 50 के दशक में सबसे जीवंत और आकर्षक अभिनेताओं में से एक थीं।'
बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार फिल्म 'श्रीकांत'
4 Jul, 2024 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'श्रीकांत' 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी। वहीं, लोगों को एक्टर का अभिनय काफी पसंद आया था। उन्होंने इस मूवी में नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला का किरदार निभाया था। दर्शकों से लेकर स्टार्स तक ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की थी।
अब बॉक्स ऑफिस पर तारीफें बटोरने के बाद यह मूवी ओटीटी पर अपना धमाल मचाने के लिए तैयार है। चलिए जानते हैं कि रिलीज के लगभग दो महीने के अंदर ही राजकुमार राव की मूवी ( कब और किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है।
इस प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी 'श्रीकांत'
राजकुमार राव के अलावा इस मूवी में उनके साथ अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर जैसे केस स्टार्स भी दिखाई दिए थे। अब इस मूवी का ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने जा रहा है। नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि एक ऐसे सपने को देखें, जिसने सीमाओं को चुनौती दी। 'श्रीकांत' असाधारण सच्ची कहानी, कल नेटफ्लिक्स पर आ रही है। इसका मतलब इस फिल्म का प्रीमियर 5 जुलाई को होने वाला है। यह खबर सुनने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म ने कितना किया था कलेक्शन
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'श्रीकांत' ने 6 हफ्तों में लगभग 50.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
क्या थी फिल्म की कहानी
इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे जन्म से नेत्रहीन रहे श्रीकांत अपनी जिंदगी में उतार-चढाव देखते हैं। वह पढ़ाई के लिए संघर्ष करते हैं। यहां तक कि साइंस साइड से पढ़ाई करने के लिए उन्होंने एजुकेशन डिपार्टमेंट पर केस तक ठोक दिया था। इसके बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई, फिर उन्हें IIT में दाखिला नहीं मिला। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी।
सोनाक्षी सिन्हा की 'ककुड़ा' के ट्रेलर को देखकर जहीर इकबाल ने दी प्रतिक्रिया, कहा
3 Jul, 2024 05:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपनी शादी के साथ साथ सोनाक्षी सिन्हा अपनी मच अवेटेड अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'ककुड़ा' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर जारी किया गया है, जिसको फैंस काफी बेहद प्यार मिल रहा है और अब सोना के फैंस इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
इसी बीच सोनाक्षी के पति और एक्टर जहीर इकबाल ने भी अपनी पत्नी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'ककुड़ा' के ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में जहीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कुछ ऐसा लिख दिया, जिसको पढ़ने के बाद आपके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी. उनका ये रिएक्शन दोनों के फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है.
सोनाक्षी की 'ककुड़ा' के ट्रेलर पर आया पति जहीर का रिएक्शन
फिल्म के ट्रेलर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए जहीर ने लिखा, 'मेरी बीवी को डराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. इसके साथ ही उन्होंने एक हंसी वाला इमोजी भी शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने आगे लिखा, 'वेल डन 'ककुड़ा''. साथ ही उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा और फिल्म में नजर आने वाली पूरी स्टार कास्ट को भी टैग किया है. जहीर के इस प्यारे और कॉमेडी रिएक्शन को हर कोई खूब पसंद कर रहा है.
12 जुलाई को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें
आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी ये फिल्म अबोगरीब अनुष्ठान के इर्द-गिर्द घूमती है और उसका पालन ठीक से न करने पर ककुड़ा का कोप बरसता है. कौन है ककुड़ा? वो गांव के पुरुषों को क्यों सजा देता है? इस श्राप से मुक्ति कैसे मिलेगी? इस पता आपको 12 जुलाई, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर लग जाएगा. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, साकिब सलीम और रितेश देशमुख जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.