मनोरंजन
फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने 14वें दिन किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन
11 Jul, 2024 03:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
’कल्कि 2898 एडी’ नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित साइंस-फाई फिल्म है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है और इसी के साथ ’कल्कि 2898 एडी’ ने तमाम फिलों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.हालांकि रिलीज के दूसरे हफ्ते के वीकडेज में फिल्म की कमाई में अब गिरावट भी दर्ज की जा रही है लेकिन फिर भी ये शानदार कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ’कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 14वें दिन कितनी कमाई की है?
’कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 14वें दिन कितनी की कमाई?
’कल्कि 2898 एडी’ ने दर्शकों के दीवाना बना दिया है. हालांकि कुछ क्रिटिक्स से फिल्म को ठीक रिव्यू नहीं मिला था बावजूद इसके प्रभास स्टारर फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस सिनेमाघरों में खींचे चले आ रहे हैं. इसी के साथ ’कल्कि 2898 एडी’ पर नोटों की बारिश हो रही है. ये फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर बनने के साथ ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है. हालांकि दूसरे हफ्ते के वीकडेज में ’कल्कि 2898 एडी’ की कमाई का ग्राफ नीचे भी आ रहा है बावजूद इसके फिल्म इतिहास रचने की ओर बढ़ रही है.
’कल्कि 2898 एडी’ की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ का कारोबार किया था. दूसरे हफ्ते के सेकंड फ्राइडे फिल्म ने 16.7 करोड़ कमाए. वहीं दूसरे शनिवार फिल्म ने 34.15 तो दूसरे रविवार 44.35 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं सेकंड मंडे ’कल्कि 2898 एडी’ ने 10.4 करोड़ बटोरे और दूसरे मंगलवार का कलेक्शन 8.8 करोड़ रहा. वहीं अब ’कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
’कल्कि 2898 एडी’ के निशाने पर अब ‘पठान’ का रिकॉर्ड
’कल्कि 2898 एडी’ दूसरे हफ्ते में घटती कमाई के बावजूद अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने 13वें दिन गदर 2 का लाइफ टाइम कलेक्शन (525.45) का रिकॉर्ड ब्रेक किया था. वहीं अब ’कल्कि 2898 एडी’ के निशाने पर शाहरुख खान की पठान का लाइफटाइम कलेक्शन (543.05 करोड़) है. उम्मीद है कि इस हफ्ते में प्रभास की फिल्म शाहरुख खान स्टारर को धूल चटा देगी.
’कल्कि 2898 एडी’ मल्टीस्टारर फिल्म है
’कल्कि 2898 एडी’ में कई दमदार स्टार्स ने काम किया है. फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी.
Bigg Boss OTT 3: फिर आपस में भिड़े अरमान मलिक और विशाल पांडे
11 Jul, 2024 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। कभी नॉमिनेशन तो कभी टास्क में घर वालों का असली चेहरा एक-दूसरे के सामने आ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ विशाल और अरमान की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले ये कंटेस्टेंट थप्पड़ कांड को लेकर आपस में भिड़े और अब फिर दोनों के बीच तकरार हो गई है।
दरअसल, शो में एक नॉमिनेशन टास्क होता है उस पहले बिग बॉस के पूछे जाने पर लवकेश, अरमान को डबल फेस कहकर बुलाते हैं। ऐसे में उन्हें गुस्सा आ जाता है और वह लवकेश से लड़ने लग जाते हैं। हालांकि, लव उनकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और उन्हें इग्नोर कर देते हैं। इसके बाद अरमान, विशाल को पोक करने की कोशिश करते हैं।
विशाल के लिए मंगाया सलवार-सूट
अरमान, विशाल के पास जाकर कहते हैं कि तुझे चाटने की जरूरत है, हम तो हैं नॉमिनेटेड। फिर विशाल, अरमान से कहते हैं कि तुम जाओ चुगलियां करो सासू मां। इसके बाद लड़ते-लड़ते अरमान उन्हें वैशाली-वैशाली बुलाने लगते हैं और कहते हैं कि इसके लिए सलवार-सूट लेकर आओ।
सिर्फ इतना ही नहीं, अरमान इसके आगे कहते हैं कि वैशाली के लिए सूट और रिबन भेजना इसकी चोटियां करनी है। तेरे पापा (लवकेश) मुझे डबल फेस बोल रहा है। विशाल जब पलटकर उन्हें जवाब देते हैं, तो अरमान कहते हैं कि मैं तो 4 बच्चों का बाप हूं, तू अपनी औकात देख।
सना ने बताया सास-बहू का ड्रामा
इनकी बहस देखने के बाद घर के सदस्य रणवीर शौरी इनके बीच आते हैं और अरमान को चुप करवाने की कोशिश करते हैं। वहीं सना इनकी लड़ाई को सास-बहू का ड्रामा बताती है।
पायल की होगी शो में वापसी?
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि घर से बेघर हो चुकीं कंटेस्टेंट और अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती हैं। अब वह आती हैं या नहीं ये तो आने वाले दिनों में ही देखना होगा।
सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी असफल लव लाइफ को लेकर कही ये बात
11 Jul, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिद्धांत चतुर्वेदी ने बॉलीवुड में अपने लिए एक अलग जगह बना ली है। गली बॉय में एमसी शेर के रूप में मशहूर हुए सिद्धांत ने 'बंटी और बबली 2' और 'गहराइयां' में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीता है। सिद्धांत अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में, अभिनेता ने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासा किया है और बताया है कि सिर्फ प्यार से रिश्ते नहीं चलते हैं।
हाल ही में, उन्होंने अपनी जिंदगी में आई असफलता के बारे में बात की और बताया कि रिश्तों के मामले में वे कैसे रहना चाहते थे। सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक साक्षात्कार में, उन्होंने कहा, "जब मैं 18-19 साल का था, तब मैं प्यार में था। हम चार साल तक रिलेशनशिप में रहे। तब मुझे एहसास हुआ कि मैं एक्टिंग करना चाहता हूं और मुझे सीए करना है, और आपको जिंदगी में दो अलग-अलग चीजों की जरूरत होती है। तो यह एक बलिदान था। क्योंकि उस समय मैं शादी करने या जीवन भर के लिए उसमें बंधे रहने के लिए नहीं सक्षम नहीं था। क्योंकि मेरा अपना जीवन बदल रहा था। इसलिए मुझे लगता है कि यह सबसे बड़ा बलिदान था, जिसने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।"
उनसे यह भी पूछा गया कि क्या यह उनके लिए एक डील ब्रेकर है, जब वह जिस व्यक्ति को पसंद करते हैं वह आपके जीवन में लोगों को स्वीकार नहीं करता है। जिस पर अभिनेता ने कहा, "मैं अपने परिवार और दोस्तों के बहुत करीब हूं क्योंकि वे मुझे जमीन से जोड़े रखते हैं। वे मुझे वैसा ही रखते हैं जैसा मैं हूं। और मैं उस दिशा में नहीं जाना चाहता, जहां मैं किसी के साथ हूं। मैं खुद को और अपने विश्वासों को खोना नहीं चाहता, खासकर तब जब आप सुर्खियों में हों। इसलिए, मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि दूसरा व्यक्ति इन सभी चीजों को स्वीकार करे।"
अभिनेता ने आगे कहा, "आप जिस दुनिया से आते हैं, उसकी स्वीकृति। क्योंकि प्यार मोहब्बत एक चीज है, लेकिन जिंदगी भर साथ रहना ऐसे ही नहीं होता, बहुत सारी चीज आपको एडजस्ट करनी पड़ेगी...समझनी पड़ेगी..कम बोलना पड़ेगा। प्यार से कोई भी रिश्ता नहीं चलेगा, स्वीकृति बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। आप लोग एक जगह पर रह सकते हैं और प्यार कर सकते हैं, लेकिन आपको दुनिया में बाहर जाना होगा"।
वर्कफ्रंट की बात करें सिद्धांत अपनी अगली फिल्म 'युधरा' और 'धड़क 2' के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फैंस भी अभिनेता की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म 'काकुड़ा' की स्क्रीनिंग में पति जहीर संग पहुंचीं सोनाक्षी
11 Jul, 2024 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख की फिल्म ‘काकुड़ा’ अपने एलान के बाद से ही सुर्खियों में है। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी यह हॉरर कॉमेडी फिल्म 12 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी। ‘काकुड़ा’ की कहानी उत्तर प्रदेश में मथुरा के रतोडी गांव के इर्द गिर्द घूमती है। वहीं, इसके प्रीमियर से पहले निर्माताओं ने मुंबई में इसकी भव्य स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इसमें सोनाक्षी सिन्हा के पति और अभिनेता जहीर इकबाल समेत कई सितारे शिरकत करते देखे गए। रेड कार्पेट पर पोज देकर इन हस्तियों ने स्क्रीनिंग में चार चांद लगा दिए-
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'काकुड़ा' की स्क्रीनिंग पर धमाकेदार एंट्री करते हुए देखा गया। वहीं, जहीर एक प्यारे पति की तरह उनका समर्थन करने के लिए उनके साथ थे। सोनाक्षी सिन्हा सफेद शर्ट और काले सूट में हमेशा की तरह बेहद हसीन लगीं। साथ ही जहीर बेज कलर की फंकी शर्ट और व्हाइट जींस में बेहद कूल नजर आए।
फिल्म के अभिनेता रितेश देशमुख को रेड कार्पेट पर स्वैग बिखेरते देखा गया। फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए रितेश ने पर्पल कलर की शर्ट चुनी थी। साथ ही उन्होंने इसे व्हाइट जींस के साथ पेयर किया था। अभिनेता साकिब सलीम ने भी अपने स्टाइलिश अपीयरेंस से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी फिल्म 'मुंजा' की अभिनेत्री शरवरी वाघ भी ‘काकुड़ा’ देखने पहुंचीं। ब्लैक वी नेक बॉडीकॉन ड्रेस में शरवरी काफी खूबसूरत लगीं। साथ ही उन्होंने प्यारी सी मुस्कान के साथ पैप्स के कैमरों के लिए पोज भी दिए।
'मुंजा' फिल्म के अभिनेता अभय वर्मा को भी रेड कार्पेट पर पोज देते देखा गया। साथ ही 'इश्क विश्क रिबाउंड' फिल्म के अभिनेता जिब्रान खान ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। व्हाइट शर्ट और ब्लैक फॉर्मल पैंट में अभिनेता का लुक देखते ही बना।
विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही कल्कि 2898 एडी
10 Jul, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । सुपरस्टारों के बेहतरीन अभिनय से सजी फिल्म कल्कि 2898 एडी विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म की कहानी फैंस को पसंद आ रही है। फिल्म के बारे में बात करते हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने फिल्म मेकर्स और कलाकारों के काम की तारीफ करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।
अमिताभ बच्चन इस फिल्म में अश्वत्थामा के किरदार में हैं। बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, फिल्म मेकर्स के काम की निपुणता, कलाकारों की परफॉर्मेंस, प्रोडक्शन और प्रेजेंटेशन सभी प्रेरणादायक हैं। एक्टर ने कहा कि क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं है। उन्होंने आगे लिखा, हां, प्रेरणादायी सही शब्द है, क्योंकि इसमें अपनाने के लिए बहुत कुछ है... क्रिएटिविटी शानदार है... हर दिन और हर घंटा लर्निंग ग्राफ है, और इसके साथ चलते रहना है। अमिताभ ने आगे बताया कि कैसे लोगों का प्यार उन्हें इमोशनल कर देता है। एक्टर ने मुंबई में अपने घर जलसा के गेट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जहां फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठा होते हैं।
उन्होंने कहा, लोगों से मिल रहे इस प्यार को देख बहुत ही इमोशनल हूं... सभी की मौजूदगी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता... आप सभी के भीतर अच्छाइयां भरपूर है। भगवान की कृपा आप पर बनी रहे। कल्कि 2898 एडी महाभारत महाकाव्य पर आधारित साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें प्रभास ने भैरवा का किरदार निभाया है जबकि दीपिका पादुकोण ने मजबूत महिला सुमति का रोल प्ले किया है, जो कोख में पल रहे बच्चे के लिए संघर्ष करती है। वहीं कमल हासन ने विलेन यास्किन का किरदार निभाया है जबकि दिशा पाटनी रॉक्सी की भूमिका में हैं।
कभी दो वक्त की रोटी के लिए भटके, आज नेटवर्थ 292 करोड़ रुपए
10 Jul, 2024 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । कैलाश खेर जिनके गाने सुनते ही लोगों झूमने लगते हैं। लाखों लोगों को अपने गानों से दीवाना बनाने वाले कैलाश खेर का जीवन एक समय अंधकार से घिरा हुआ था। तब वह इतने निराश और परेशान हो थे कि उन्होंने हारकर अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला कर लिया था, लेकिन वह कहते हैं ना जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।
कैलाश खेर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। कैलाश को गायकी विरासत में मिली है। उन्होंने अपने पिता से म्यूजिक ट्रेनिंग ली और गाना शुरू किया। वह 14 साल की उम्र में एक सपना लिए घर से निकल पड़े थे। घर छोड़ते ही संघर्ष का सफर शुरू हो गया। कैलाश की जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती थीं। 20-21 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते कैलाश ने गाना छोड़ दिया और एक्सपोर्ट का बिजनेस शुरू किया, लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। कैलाश का बिजनेस डूब गया जिससे वह डिप्रेशन में चले गए उनको डिप्रेशन ने कुछ इस तरह जकड़ा कि वह अपनी जान तक देने की कोशिश की। खुदकुशी करने के लिए कैलाश नदी में कूद गए, लेकिन बच गए। 2001 में कैलाश मुंबई आ गए और यहीं से उनकी जिंदगी की नई शुरुआत हुई। उन्होंने विज्ञापनों के लिए जिंगल्स लिखने से करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे गाना गाने लेगे। उन्हें उनका पहला ब्रेक ‘रब्बा इश्क न होवे’ गाने से मिला। उसके बाद वह कई हिट गाने गाते चले गए।
कैलाश का गाना ‘अल्लाह के बंदे’ बेहद मशहूर हुआ था और इस गाने ने ही फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें स्टार बना दिया। आज कैलाश खेर अपने अलग तरह के गानों के लिए जाने जाते हैं। उनकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि उनकी आवाज और उनके गाने आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं। आज कैलाश का फिल्म इंडस्ट्री में दबदबा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैलाश एक गाना गाने के 10 लाख से लेकर 20 लाख तक लेते हैं. उनका नेटवर्थ 292 करोड़ रुपए है।
मिर्जापुर 3 का क्रेज देखने को मिल रहा दर्शकों में
10 Jul, 2024 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । दर्शकों में पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर-3 का क्रेज देखने को मिल रहा है। इस वेबसीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। इस सीरीज के पिछले दो सीजन को खूब पसंद किया गया था, जहां से दूसरा सीजन खत्म हुआ था। मिर्जापुर 3 की कहानी शुरू होती है यहां से।
मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) की मौत हो चुकी है और कालीन भैया कोमा में चले गए हैं। पूर्वांचल में त्रिपाठी परिवार का राज खत्म हो गया है। ऐसे में गुड्डू भैया (अली फजल) और गोलू (श्वेता त्रिपाठी शर्मा) ने खुद को मिर्जापुर का बाहुबली घोषित किया है। गोलू को पहले ज्यादा आक्रामक दिखाया गया है। वह पहले से ज्यादा भौकाल मचाती दिखाई दे रही हैं। वह गुड्डू पंडित की राइट हैंड बनकर मिर्जापुर की गद्दी पर दावा पेश करने वाले दावेदारों से भिड़ती हैं। मिर्जापुर 3 के 10 एपिसोड हैं। इसमें कालीन भैया, गुड्डू, गोलू और शरद जैसे किरदार आपको भरपूर एंटरटेन करेंगे।
सत्ता संघर्ष के तेज होने के साथ-साथ कहानी में खून-खराबा भी बढ़ता जाएगा। मिर्जापुर की गद्दी पर जौनपुर के शरद शुक्ला (अंजुम शर्मा) समेत अन्य बाहुबली की नजर है। शरद मुन्ना भैया की पत्नी और माधुरी (ईशा तलवार) के साथ हाथ मिलाता है। माधुरी पति की मौत का बदला लेने के लिए अपने राजनीतिक हथकंडे अपनाती है। वह राज्य से बाहुबलियों का खात्मा करना चाहती है, इसके लिए वो बाहुबलियों को ही अपना हथियार बनाती है। मिर्जापुर 3 की कहानी दर्शकों को प्रभावित करेगी। शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न हैं।इस बीच अखंडानंद त्रिपाठी यानी कालीन भैया को अपने बेटे मुन्ना (दिव्येंदु) की मौत का शोक मनाते दिखाया जाता है।
पिछले सीजन में उन्हें गोली मार दी जाती है, लेकिन इस सीजन में वह मौत के मुंह से बाहर निकलकर सामने आते हैं। उनकी जान शरद शुक्ला ने बचायी है।सीरीज में सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाया है। अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, अंजुम शर्मा, विजय वर्मा और शीबा चड्ढा ने दमदार परफॉर्मेंस दी हैं। निर्देशक गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर दोनों ने शानदार काम किया है। संजय कपूर की फोटोग्राफी ने दूरदराज के इलाकों को बेहतरीन तरीके से कैद किया है। लड़ाई, हमले और हत्याओं के सीन्स को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जॉन स्टीवर्ट एडुरी का म्यूजिक भी जबरदस्त है।
न्यू यॉर्क में बेटी सुहाना संग शॉपिंग करते नजर आए शाहरुख खान
9 Jul, 2024 04:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान एक डोटिंग फादर हैं और इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। हाल ही में एक्टर को बेटी सुहाना खान के साथ न्यू यॉर्क में क्वालिटी टाइम बिताते देखा गया। बादशाह खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किंग को लेकर चर्चा में हैं।
एक्टर की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें वो शॉपिंग करते नजर आ रहे हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक्टर कैश काउंटर पर बिल देते नजर आ रहे हैं। वहीं सुहाना पास में खड़े होकर किसी से फोन पर बात कर रही हैं।
पहले भी वायरल हुई थी तस्वीर
शाह रुख खान इतने व्यस्त समय में भी फैमिली के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं। हाल ही में खान्स को लंदन में क्रिकेट मैच एंजॉय करते देखा गया था। सुहाना खान बैटिंग कर रही थीं और शाह रुख खान फीलडिंग कर रहे थे। ये तस्वीर भी आग की तरह वायरल हुई थी।
द आर्चीज से किया था डेब्यू
वर्क फ्रंट की बात करें को शाह रुख खान इन दिनों अपनी अगली टाइटल फिल्म किंग की तैयारी में हैं। इस फिल्म में वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। सुहाना ने नेटफ्लिक्स पर फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू किया था। शाह रुख खान की किंग को सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे और एक्शन की जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद को दी गई है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और सिद्धार्थ आनंद की मार्फ्लिक्स एंटरटेनमेंट इसे मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
शाह रुख खान को आखिरी बार फिल्म डंकी में देखा गया था। इसके अलावा वो सलमान खान के साथ टाइगर वर्सेज पठान में भी नजर आएंगे। फैंस पहली बार सुहाना और शाह रुख खान को ऑनस्क्रीन साथ देखने के लिए बेचैन हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स पर चढ़ा अनंत-राधिका की हल्दी का खुमार
9 Jul, 2024 03:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
8 जुलाई को मुकेश अंबानी ने अपने घर एंटीलिया में बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी होस्ट की. संगीत सेरेमनी की तरह ही यहां भी कई स्टार्स ने शिरकत की.
सलमान खान ने फंक्शन में एक ब्लैक कुर्ते में एंट्री मारी जिसमें उनका स्वैग साफ साफ नजर आ रहा था. वहीं कुछ देर बाद जब सलमान एंटीलिया से रवाना हुए तो उन्हें हल्दी के थीम वाले येलो कुर्ते में देखा गया. एक ही फंक्शन से सलमान के दो लुक्स देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
हल्दी में रंगे दिखे रणवीर सिंह
हल्दी सेरेमनी मतलब मस्ती और धमाल वाला फंक्शन और ये फंक्शन रणवीर सिंह की मौजूदगी के बिना अधूरा ही रह जाता. रणवीर एंट्री करते ही पान का लुत्फ उठाते नजर आए. एंट्री के दौरान उनके हाथ में एक कुर्ता नजर आया था जिसे पहनकर वे पूरी तरह हल्दी के रंग में रंगे फंक्शन खत्म होने के बाद रवाना हुए थे. रणवीर पर लगी हल्दी देखकर साफ है कि फंक्शन में मस्ती और धमाल की कोई कमी नहीं रही होगी.
येलो साड़ी में खूबसूरत दिखीं जाह्नवी कपूर
अनंत-राधिका के खास फंक्शन में शिरकत करने के लिए जाह्नवी कपूर भी येलो साड़ी पहनकर पहुंची थीं. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई. वहीं जाह्नवी के पापा बोनी कपूर भी यहां मौजूद थे.
अनारकली सूट में अनन्या का क्लासी लुक
अंबानी परिवार के न्योते पर सारा अली खान और अनन्या पांडे भी सज-धजकर हल्दी और मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. जैसे ही अनन्या पैप्स के सामने पहुंची तो उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड यानी सारा अली खान को ढूंढना शुरू कर दिया. वो कहती दिखीं- 'सारा कहां गई.'
मल्टीकलर लहंगे में जचीं सारा अली खान
अनन्या और सारा ने काफी स्टाइलिश अंदाज में मीडिया के सामने पोज दिए. सारा इस दौरान मल्टीकलर लहंगे में नजर आई और अनन्या ने इस फंक्शन के लिए एक अनारकली सूट को चुना था.
इस इवेंट में मानुषी छिल्लर, वीर पहाडिया, अर्जुन कपूर और सोशल मीडिया सेंसेशन ऑरी भी शामिल हुए थे. लेकिन हल्दी सेरेमनी के बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें खुशी कपूर और वेदांग रैना की झलक देखने को मिली और इस दौरान दोनों ट्विनिंग करते दिखे. ऐसे में दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चाओं ने फिर जोर पकड़ लिया है.
राहुल-दिशा भी आए नजर
फंक्शन में एंट्री लेते हुए राहुल वैद्य और दिशा परमार भी स्पॉट हुए. ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल वैद्य ने मेहंदी सेरेमनी में एक खास परफॉर्मेंस भी दी थी. वहीं उदित नारायण ने भी राधिका-अनंत के फंक्शन में परफॉर्म किया है जिसका वीडियो भी सामने आया है.
मुकेश अंबानी की बहन दीप्ती सालगांवकर ने दिए पोज
दोस्तों के अलावा परिवार के सदस्यों में मुकेश अंबानी की बहन दीप्ती सालगांवकर नजर आईं. मुकेश अंबानी भी बेटे आकाश अंबानी के साथ पैपराजी को पोज देने के लिए बाहर आए थे.
अनिल अंबानी और टीना अंबानी ने दिए पोज
अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी और बहू कृशा शाह अंबानी के साथ पहुंचे थे. फंक्शन के बाद अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी हल्दी वाले आउटफिट्स में नजर आए.
हल्दी सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें
हल्दी-मेहंदी सेरेमनी से पहले राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट और मां शैला मर्चेंट भी एंटीलिया में एंट्री करते नजर आए. इनके अलावा भी लगातर मेहमानों के आने का सिलसिला जारी था और हल्दी सेरेमनी की कुछ इनसाइड तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
12 जुलाई को होगी अनंत-राधिका की शादी
आपको बता दें कि अनंत और राधिका 12 जुलाई को मुंबई में शादी करने वाले हैं. तीन दिन तक चलने वाली इस शादी में दूसरे दिन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई है जिसमें सभी मेहमान न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद देंगे. इसके बाद 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा, जिसमें दुनियाभर के VVIP मेहमान शामिल होंगे. तीनों दिन के ये कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ही होंगे.
अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' का 'दे ताली' गाना हुआ रिलीज
9 Jul, 2024 03:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' इसी महीने रिलीज को तैयार है। इससे पहले एक-एक करके फिल्म के गाने रिलीज किए जा रहे हैं। इस कड़ी में मेकर्स ने आज नया गाना 'दे ताली' रिलीज किया है। गाने में अक्षय कुमार एकदम अपने खिलाड़ी वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। गाने में कई जगह वह बाइक पर स्टंट दिखाते नजर आए हैं। इस गाने को सागर भाटिया, नीति मोहन और सुहित अभ्यंकर ने गाया है।
एक्शन मोड में दिखे खिलाड़ी
इस गाने को सुहित अभ्यंकर ने कंपोज किया है और इसे मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखा है। गाने का फिल्मांकन खूबसूरती से किया गया है। शुरुआती दृश्य में रेलगाड़ी में बैठे अक्षय कुमार काफी भावुक नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड से मां की कही बात गानों में गूंज रही है, 'देव! याद है न बाबा ने क्या कहा था?, मेरा बेटा जो कहता है वो करके छोड़ता है। अब तू करेगा ही, चल उड़'। इसके बाद अक्षय कुमार एक्शन मोड में नजर आते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर चलेगा अक्षय का जादू
अक्षय कुमार ने आज मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर इस गाने के रिलीज की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, 'फिल्म 'सरफिरा' का गाना 'दे ताली' रिलीज हो गया है। इस शुक्रवार को फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच रही है। अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर यूजर्स उत्साह जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इस फिल्म का इंतजार है'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अक्षय सर, अबकी बार बॉक्स ऑफिस पर आपका जादू चलेगा'।
इस दिन रिलीज होने जा रही फिल्म
फिल्म सरफिरा के ट्रेलर ने पहले ही धमाल मचा दिया है। यह इस साल का अभी तक सबसे ज्यादा देखा गया ट्रेलर पर चुका है। देखना होगा कि फिल्म क्या कमाल करती है। सुधा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार की जोड़ी राधिका मदान के साथ जमी है। उनके अलावा परेश रावल, सीमा बिस्वास, सौरभ गोयल और राहुल वोहरा जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं।
रणवीर सिंह ने शेयर किया दिल छूने वाला नोट
9 Jul, 2024 03:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी जिंदगी के नए फेज में कदम रखने जा रहे हैं। इस साल 29 फरवरी को फैंस के साथ ये खुशी शेयर की थी कि उनके जीवन में जल्द ही नया नन्हा मेहमान आने वाला है।
दीपिका इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एन्जॉय कर रही हैं। कल्कि 2898 एडी की सुमति जहां लगातार इवेंट्स अटेंड कर रही हैं, तो वहीं उनके पति रणवीर सिंह भी हर पल उनकी देखभाल कर रहे हैं।
6 जुलाई को रणवीर सिंह ने अपना जन्मदिन मनाया। हालांकि, इस बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान की कोई तस्वीरें सामने नहीं आई। अब उन्होंने बीते दिन एक बेहद ही खास नोट अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
अपनी जिंदगी के 'एक्ट 2' के लिए तैयार हैं रणवीर सिंह
रणवीर सिंह अपनी मस्तानी से कितना प्यार करते हैं ये तो फैंस को भली भांति पता है, लेकिन वह अपने आने वाले बच्चे को गले से लगाने के लिए कितने ज्यादा उत्सुक हैं, इस बात का अंदाजा आपको उनकी इस पोस्ट से हो ही जाएगा। बीते दिन रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैंस से मिली जन्मदिन की बधाइयों का जवाब दिया।
उन्होंने लिखा, "मेरे को जन्मदिन पर विश करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं आप सबको निजी तौर पर जवाब दूंगा। इस साल जिंदगी का एक नया सफर शुरू हो रहा है। मैं अपनी जिंदगी के दूसरे पड़ाव की तरफ बढ़ रहा हूं और मेरा आप सबको दिल से आभार"।
कब रणवीर-दीपिका करेंगे बेबी का स्वागत?
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सितंबर में अपने पहले बेबी का स्वागत कर सकते हैं। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो दोनों की जोड़ी रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में एक बार फिर से धमाल मचाएगी। फिल्म में दोनों ही पुलिस की भूमिका में दिखाई देंगे।
ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के साथ ही कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 3' से टक्कर लेगी।
आलिया भट्ट की सासू मां नीतू कपूर को खास अंदाज में दी बधाई, कहा.....
8 Jul, 2024 07:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री नीतू कपूर 8 जुलाई 2024 को अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस को चाहने वाले जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। वहीं अब उनकी बहूरानी यानी आलिया भट्ट ने भी अपनी सासू मां को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।
आलिया भट्ट ने यूं किया विश
आलिया भट्ट और नीतू कपूर की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है। दोनों एक-दूसरे की तारीफ करने का एक भी मौका नहीं जाने देती और जब बात बर्थडे विश की हो तो दोनों एक-दूसरे पर खुलकर प्यार लुटाती हैं। अब आलिया भट्ट ने भी यहीं किया है।
नीतू के 66 वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें नीतू कपूर के साथ सोनी राजदान भी नजर आ रही हैं। दोनों मांएं व्हाइट आउटफिट में दिखाई दे रही हैं और कैप्शन में लिखा- "जन्मदिन मुबारक हो मॉम। मेरी ताकत, शांति और फैशन की सभी चीजों का स्तंभ। लाई लव यू"।
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म
आदित्य चोपड़ा ने पिछले साल महिला प्रधान स्पाई फिल्म का ऐलान किया था, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्म का नाम ‘अल्फा' हैं। हाल ही में एक टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें आलिया भट्ट की अवाज सुनाई दे रही थी।
बता दें, फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। तो वहीं, नीतू कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आई थीं।
नीतू कपूर के चरणों में रखी थी रणबीर कपूर ने अपनी पहली सैलरी, रो पड़ी थीं दिग्गज अभिनेत्री
8 Jul, 2024 01:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Neetu Kapoor Birthday: बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस नीतू कपूर आज अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर दिग्गज अभिनेत्री को फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस खूब विश कर रहे हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर नीतू कपूर और उनके एक्टर बेटे रणबीर कपूर का एक किस्सा काफी वायरल हो रहा है. दरअसल ये किस्सा रणबीर कपूर की पहली सैलरी से जुड़ा है जो उन्होंने अपनी मां के चरणों में अर्पित की थी.
जब बेटे ने चरणों में रखी तो पहली सैलरी तो रो पड़ी थीं नीतू कपूर
एनिमल एक्टर रणबीर कपूर अपने दिवंगत अभिनेता पिता ऋषि कपूर से ज्यादा अपनी मां नीतू कपूर क्लोज रहे हैं. रणबीर ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें पहली सैलरी कितनी मिली थी और इसका उन्होंने क्या किया था. बात करते हुए, रणबीर कपूर ने कहा था, “मेरी पहली तनख्वाह 250 रुपये थी जो मुझे प्रेम ग्रंथ में असिस्ट करते समय मिली थी. एक गुड बॉय की तरह, मैं अपनी मां के कमरे में गया और मैंने अपने पहले पे चेक को उनके पैरों पर रख दिया था. उन्होंने इसे देखा और वह रोने लगीं ये मेरी लाइफ का फिल्मी मोमेंट था.”
नीतू कपूर इस साल कहां सेलिब्रेट कर रही हैं बर्थडे
बता दें कि पिछले साल (2023 में) नीतू जी ने अपना 65वां जन्मदिन इटली में मनाया था और उनके साथ उनके बेटे रणबीर, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, नातिन समारा साहनी और दामाद भरत साहनी भी थे. वहीं इस साल दिग्गज अभिनेत्री अपनी बेटी रिद्धिमा और दामाद भरत के साथ स्विट्जरलैंड में बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
नीतू कपूर करियर
वहीं नीतू कपूर के करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम शुरू किया था. नीतू कपूर ने साल 1966 में फिल्म ‘सूरज’ से डेब्यू किया था। 1970 के दशक में अमिताभ बच्चन के साथ ‘दीवार’, ‘खेल खेल में’, ‘कभी-कभी’, ‘धरम वीर’, ‘अमर अकबर एंथोनी’ और ‘काला पत्थर’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद वह टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई थीं. इसके बार करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने ऋषि कपूर से शादी कर ली थी और फिर वे घर-गृहस्थी संफालने के लिए फिल्मों से दूर हो गईं. हालांकि इसके बाद उन्होंने कुछ साल पहले कमबैक किया था. नीतू को आखिरी बार ‘जुगजग जीयो’ में अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ देखा गया था.
फिल्म 'बार्बी' एक्ट्रेस मार्गो रॉबी जल्द बनने वाली हैं मां
8 Jul, 2024 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर मार्गो रॉबी बीते साल अपनी फिल्म 'बार्बी' को लेकर खूब सुर्खियों में आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। ग्रेटा गर्विग के निर्देशन में बनी इस मूवी ने वर्ल्डवाइड तकरीबन 1.446 बिलियन यानी कि 1 अरब 44 करोड़ 60 लाख तक बिजनेस किया था।
बार्बी के लिए मार्गो रॉबी को काफी सराहना मिली थी। अब हाल ही में अभिनेत्री अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गयी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पति टॉम एकर्ले के साथ जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं।
बार्बी एक्ट्रेस ने साल 2016 में की थी शादी
मार्गो रॉबी और टॉम एकर्ले की पहली मुलाकात फिल्म वर्ल्ड वॉर 2 के सेट पर उस समय हुई थी, जब निर्माता और एक्टर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे। उस समय पर रॉबी एक्ट्रेस ही थीं। वहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के बायरन बे में करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के आठ साल बाद मार्गोट प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वह अपने पहले बेबी का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, इस कपल की तरफ से माता-पिता बनने के खबर पर अब तक मार्गो और टॉम या उनकी टीम की तरफ से अब तक किसी भी तरह की प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गयी है।
साल 2008 में मार्गो ने की थी करियर की शुरुआत
मार्गो का फिल्मी करियर काफी लंबा रहा है। उन्होंने साल 2008 में फिल्म विजिलेंट से अपनी शुरुआत की थी, इसके बाद साल 2009 में फिल्म आईसीयू में काम किया। इसके बाद तीन साल तक वह किसी फिल्म में नजर नहीं आईं।
साल 2013 में उन्होंने अबाउट टाइम, द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट, फोकस, द बिग शॉट जैसी फिल्मों में काम किया। मार्गो ने अभिनेत्री के तौर पर ही नहीं, बल्कि बतौर निर्माता भी काफी काम किया है। उन्होंने हुलु के लिए टेलीविजन सीरीज डॉल फेस, प्रॉमिसिंग यंग वुमन का निर्माण किया था।
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 9 दिनों में रचा इतिहास, वर्ल्डवाइड 800 करोड़ का आंकड़ा पार
6 Jul, 2024 05:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नाग अश्विन निर्देशित लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने धमाल मचाया हुआ है. इस फिल्म का क्रेज पूरी दुनिया में छाय हुआ है और इसी के साथ ये फिल्म देश और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म ने रिलीज के महज 9 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई हर हैरान कर दिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 9 दिनों में वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन कर लिया है?
‘कल्कि’ ने रिलीज के 9 दिनों में वर्ल्डवाइड कितना किया कलेक्शन?
साइंस-फाई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के वीएफएक्स से लेकर दमदार कलाकारों की टोली और इसकी कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई है. इसी के साथ फिल्म को देखने के लिए हर दिन सिनेमाघर भी ऑडियंस से खचाखच भरे हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में ‘कल्कि 2898 एडी’ पर नोटों की बारिश हो रही है. फिल्म ने रिलीज के 9 दिनों में वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन कर लिया है.
शनिवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने ‘कल्कि 2898 एडी’ के दुनियाभर में हुई अब तक की कमाई के आंकडे शेयर किए हैं. फिल्म से प्रभास का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया है, "दुनिया भर में ₹800 करोड़ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस." वहींकैप्शन में लिखा है, “बॉक्स ऑफिस पर फायर (फायर इमोजी). एपिक ब्लॉकबस्टर कल्कि सिनेमाघरों में."
‘कल्कि’ ने घरेलू बाजार में कितना किया कलेक्शन?
‘कल्कि’ ने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर भी गदर मचाया हुआ है, ये फिल्म हर रोज कई करोड़ कलेक्शन कर रही है और कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक कर रही हैं. इस फिल्म ने 9 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 431.5 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ इस फिल्म ने बाहुबली 2 (421 करोड़) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
‘कल्कि’ 600 करोड़ के बजट में बनी है
बता दें कि नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, सास्वता चटर्जी और शोभना ने अहम किरदार निभाया है. फिल्म में विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर ने कैमियो किया है. ‘कल्कि’ 600 करोड़ के अनुमानित बजट पर तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज़ हुई है. सर्वनाश के बाद की यह फिल्म हिंदू धर्मग्रंथों से प्रेरित है और वर्ष 2898 एडी पर आधारित है. यह फिल्म हिंदू महाकाव्य महाभारत और विज्ञान कथा का मिश्रण है, जिसका निर्माण वैजयंती मूवीज द्वारा किया गया है.