मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
भाजपा की टॉप लीडरशिप संभालेगी मप्र में मोर्चा
15 Jun, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। कांग्रेस की झोली में हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक को डालने वाली एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी ने संस्कारधानी जबलपुर से प्रदेश में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद कर दिया है। प्रदेश में प्रियंका की सक्रियता को देखते हुए भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। अब प्रियंका के प्रभाव को कम करने के लिए भाजपा की टॉप लीडरशिप मोर्चा संभालेगी। इसके लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे तय हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मप्र आएंगे। वे पहले धार जाएंगे, वहां से भोपाल आएंगे। भोपाल में पीएम जबलपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री राजधानी में रोड शो भी कर सकते हैं। उनसे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट आएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को खरगोन में होंगे।
27 जून को सबसे पहले प्रधानमंत्री का धार में कार्यक्रम होगा। यहां वे सिकल सेल एनीमिया के जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे भोपाल के में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। राजधानी में पीएम के रोड शो के लिए भी अनुमति मांगी गई है। प्रधानमंत्री जबलपुर से इंदौर के बीच शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन जबलपुर से वाया भोपाल और इंदौर के बीच चलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से तीन बड़े शहर इस हाईस्पीड ट्रेन के जरिए कनेक्ट हो सकेंगे। कम समय में इन शहरों के बीच यात्रा की जा सकेगी। संभवत: रानी कमलापति स्टेशन से इस ट्रेन को पीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
वहीं 22 जून को महाकौशल के बालाघाट में केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आ रहे है। हालांकि बालाघाट में वे कहां आ रहे है, यह अभी तय नहीं है। सूत्रों की मानें तो बालाघाट मुख्यालय या फिर बिरसा में गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम आयोजित हो सकता है। यही नहीं बल्कि केंद्रीय गृहमंत्री के नाते वह जिले की नक्सली उन्मूलन पर भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा संभव है। आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि 22 जून को भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का बालाघाट आगमन होने जा रहा है।
मुख्यमंत्री सीखो - कमाओ योजना के लिए आज से होंगे पंजीयन
15 Jun, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना के तहत युवाओं से 15 जून से आवेदन आमंत्रित किए गए है। युवाओं में कौशल विकास क्षमता को बढाने एवं उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए लर्न एण्ड अर्न की तर्ज पर मुख्यमंत्री सीखो - कमाओ योजना प्रारंभ की जा रही है। योजना अंतर्गत प्रदेश के स्थानीय निवासी 18 से 29 वर्ष के 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण, आईटीआई उत्तीर्ण, डिप्लोमा उत्तीर्ण, स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक युवाओं को उद्योग एवं सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण दिलाते हुए स्टाईपेण्ड की व्यवस्था की गई है। इस नवाचारी व्यवस्था से युवाओं को रोजगार, प्रगति और विकास के नए अवसर प्रदान किये जाएँगे।
भाजपा नेता बैजनाथ सिंह यादव ने समर्थकों सहित कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
15 Jun, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष शिवपुरी के भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कद्दावर नेता बैजनाथ यादव ने आज अपने समर्थकों सहित कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर 15 से अधिक जनपद के सदस्यों ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। बैजनाथ यादव, विनय सिंह यादव, वेदान सिंह यादव, मीरा सिंह, सतीश, दिनेश पटेल, शिवनंदन सिंह लोधी, हरवंश सिंह दंडोतिया सहित अन्य लोगांे ने अपने सैकड़ांे समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी नेताओं का पार्टी का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को अपनाकर पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करने का संकल्प लिया।
कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने हैं। शिवराज सिंह और भाजपा सरकार गुमराह करने की राजनीति करती है। आज उन्हें, बहनें याद आ रही हैं, कर्मचारी याद आ रहे हैं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता याद आ रहे हैं। आज नौजवानों का भविष्य सुरक्षित नहीं है, संविधान पर खतरा बना हुआ है। हम सभी को संविधान का रक्षक बनना है। आने वाला समय आप सभी का है। भाजपा की गुमराह करने की राजनीति से बचकर रहना होगा।
कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, अरूण यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेतागणों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने संचालन किया। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, जे.पी. धनोपिया, मीडिया अध्यक्ष के.के. मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गुरमीत सिंह मंगू, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं के बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।
दामोदर यादव के नेतृत्व में ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’ आज से प्रारंभ
15 Jun, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष दोमादर यादव के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’ का शुभारंम 15 जून 2023 को दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह के दौरान कमलनाथ द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहेंगे।
कमलनाथ संदेश यात्रा का पहला चरण 12 दिवसीय होगा, जिसमें यात्रा भोपाल से प्रारंभ होकर रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी होकर दतिया पहुंचेगी और दतिया में एक विशाल जनसभा के साथ प्रथम चरण का समापन होगा। इस यात्रा के दौरान लगभग 10 जिलों की 25 विधानसभाओं में 50 से अधिक स्थानों पर आमसभाएं होगी, जिसमें अभा कांग्रेस कमेटी के प्रभारी, सह प्रभारियों, वरिष्ठ नेताओं, स्थानीय नेताओं सहित बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग विभाग के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
‘‘कमलनाथ संदेश यात्रा’’ के माध्यम से जगह-जगह सभाओं का आयोजन करके जनता तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा, यात्रा के दौरान कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों की कर्ज माफी, नारी सम्मान योजना, 500 रू. में गैस सिलेण्डर, पुरानी पेंशन बहाली, 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ के तहत दिए जाने वाले लाभों का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
हमीदिया का नाम बदलने अध्यक्ष ने लिखा सीएम को पत्र
14 Jun, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी में हमीदिया नाम के संस्थानों और सड़क का नाम बदलने की नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने मांग की है। इसके लिए श्री सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा है। पत्र में उन्होंने भोपाल गौरव दिवस के गरिमामयी आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि नवाब हमीदुल्लाह खान ने भोपाल रियासत का भारत में विलय करने का विरोध किया था। इस बात के भी साक्ष्य हैं कि हमीदुल्ला खान ने पाकिस्तान जाकर वहां वजीर बनने की भी कोशिश की थी। नवाब हमीदुल्ला ने भोपाल की रियासत को पाकिस्तान में शामिल करने की पूरी कोशिश की थी। इसी वजह से भोपाल को दो वर्ष विलंब से आजादी मिली। जहां एक तरफ पूरा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था, पर नवाब की गलत नीतियों के कारण भोपाल लगभग दो साल तक गुलाम बना रहा और भारत में विलय नहीं हो पाया। इन तथ्यों से स्पष्ट होता है कि हमीदुल्लाह की मानसिकता भारत विरोधी थी। इसलिए शहर में नवाब हमीदुल्लाह खान के नाम से हमीदिया स्कूल, हमीदिया कालेज, हमीदिया अस्पताल, हमीदिया सड़क एवं अन्य कोई भी स्थान होना उचित नहीं है। इसे बदलकर जल्द देशभक्तों के नाम पर किया जाना उचित होगा। बता दें कि पद्मभूषण से सम्मानित आचार्य रामभद्राचार्य और गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला भोपाल आकर सार्वजनिक मंचों से इस नगरी का नाम बदलकर भोजपाल करने की मांग उठा चुके हैं। गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला ने भोपाल गौरव दिवस पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने कहा था कि अगर शिव के राज में भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल नहीं होगा, तो कब होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कहा था कि आखिर क्यों दोस्त मोहम्मद खान जैसे लुटेरे और नवाब हमीदुल्ला जैसे आतंकी के नाम से भोपाल को जाना जाए। मालूम हो कि प्रदेश के कई शहरों एवं चौक-चौराहों के नाम बदलने की मांग उठाई जाती रही है और जनआकांक्षाओं के देखते हुए प्रदेश सरकार का रुख भी अभी तक सकारात्मक ही रहा है। संभव है कि इस मामले पर भी राज्य सरकार गौर फरमाएगी।
जमीनी विवाद में सरपंच पति, उसके चचेरा भाई की हत्या
14 Jun, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मकान का विवाद सुलझाने गए सरपंच पति और उसके चचेरे भाई की आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस विवाद में सचिव और पटवारी पर भी आरोपी ने हमला किया। यह मामला रायसेन जिले के बरेली अनुविभाग की उदयपुरा तहसील के ग्राम कुचवाड़ा का है। मंगलवार की शाम 6.30 बजे मकान के सीमांकन के समय खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान आरोपित राममूर्ति रघुवंशी की ओर से पहले पटवारी और सचिव पर हमला किया गया। जब सरपंच पति और उसका चचेरा भाई विवाद को सुलझाने को लेकर पहुंचे, तो उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, तो वहीं तीन अन्य घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच के बाद आरोपितों की तलाश में जुटी है। ग्राम कुचवाड़ा में जमीन नपती के दौरान खूनी संघर्ष के दौरान गोलियां चली। पुलिस अनुसार सरपंच पति जितेंद्र रघुवंशी और उसके चचेरे भाई विवेक रघुवंशी कि इस दौरान मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हो गए । घायलों का उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। एडीशनल एसपी श्री मीना ने बताया कि गांव में एक मकान का एक हिस्सा सरकारी जमीन पर बना हुआ था। इसका सीमांकन करने के लिए पटवारी अजय धाकड़ और सचिव रमाकांत रघुवंशी मौके पर पहुंचे। आरोपित रामपूर्ति रघुवंशी ने पहले राजस्व के अमले पर हमला बोल दिया। उसके बाद सरपंच पति और उसके चचेरे भाई से विवाद हुआ। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।
मप्र के 4 संभागों में बौछारें पडने का अनुमान
14 Jun, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर संभाग के जिलों में आज गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर तीन मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। हवा का रुख भी लगातार पश्चिमी बना हुआ है। वातावरण में नमी कम रहने के कारण तापमान भी बढ़ा हुआ है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रदेश के 22 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस खजुराहो में दर्ज किया गया। वहां लू भी चली। खजुराहो देश के सबसे गर्म शहरों में तीसरे नंबर पर आ गया। 45.9 डिग्री सेल्सियस के साथ उप्र का झांसी पहले नंबर पर रहा। उधर, मंगलवार को सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे तक सागर में नौ, दमोह में दो, सिवनी में एक मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई। जबकि भोपाल, ग्वालियर में बूंदाबांदी हुई। पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि हवाओं का रुख लगातार पश्चिमी बना हुआ है। इस वजह से तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो रही है। इस तरह की स्थित अभी बनी रहने की संभावना है। बुधवार को भी सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं लू चल सकती है।मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी एनएन साहू ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर ओडिशा तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो छत्तीसगढ़ से होकर जा रही है। इन मौसम प्रणालियों के असर से तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ छिटपुट वर्षा भी हो रही है। बुधवार को भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
1 अगस्त से शुरू होगी किसान जोड़ो यात्रा
14 Jun, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के तत्वाधान में 1 अगस्त से किसान जोड़ो यात्रा शुरू होगी। महासंघ ने किसान बचाओ, खेत बचाओ अभियान के तहत ईएमएस से चर्चा करते हुए,राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का जी ने कहा,यात्रा सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। कांग्रेस और भाजपा सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी किसानों के सामने रखा जाएगा।
कक्का जी ने कहा कि यह यात्रा 111 दिन की आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग के अनुसार समर्थन मूल्य की गारंटी, एमएसपी तय करने की प्रक्रिया, को लेकर किसानों में रोष है। सरकार समर्थन मूल्य में बड़ी वृद्धि का प्रचार करती है। लेकिन किसानों को समर्थन मूल्य मिलता नहीं है।उसके लिए यह जन जागरण यात्रा होगी। सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के किसानों को एकजुट करके उन्हें वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए, समर्थन मूल्य की गारंटी के संबंध में किसानों को जागृत किया जाएगा।
आप में शामिल हुए अखंड प्रताप यादव
14 Jun, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देते हुए कहा, आम आदमी पार्टी का मध्यप्रदेश में प्रभाव पड़ रहा है।
टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने पहले प्रतिनिधित्व किया है। आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद शायद वह टीकमगढ़ से एक बार फिर अपना भाग्य आजमाएंगे।
मीडिया से चर्चा करते हुए अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी में एक सेनानी की तरह काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि उनके पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं।उनका सारा समय सार्वजनिक जीवन में व्यतीत हुआ है। उन्होंने कहा कि वह तन मन धन से अब आम आदमी पार्टी की सेवा करेंगे।
मध्य प्रदेश को 27 जून को मिलेगी दूसरी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
14 Jun, 2023 02:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश को 27 जून को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। जो भोपाल से जबलपुर के बीच रवाना होगी। माना जा रहा है कि यह ट्रेन इंदौर से जबलपुर के बीच चलेगी। रेलवे की ओर से अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इंदौर में हुए 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान भी इंदौर से जबलपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की चर्चा थी, लेकिन यह शुरू नहीं हो पाई। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया था। जो 700 किमी का सफर 7.30 घंटे में पूरा करती है।
अभी इंदौर से जबलपुर के बीच दो ट्रेनें
इंदौर से जबलपुर जाने वाले यात्रियों के लिए अभी दो ट्रेनें ही उपलब्ध है, लेकिन यह ज्यादा समय लेती हैं। इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस इंदौर से जबलपुर तक पहुंचने में करीब 12.10 घंटे का समय लेती है। वहीं इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट 10.10 घंटे का समय लेती है।
भीषण गर्मी में फैलकर टेढ़ी हुई रेल पटरी, मालगाड़ी व कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रोका गया
14 Jun, 2023 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इटारसी । जबलपुर-इटारसी अप ट्रैक पर बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां गुर्रा इटारसी के बीच गर्मी की वजह से पटरियां फैलकर तिरछी हो गईं। पेट्रोलिंग स्टाफ ने सतर्कता बरतते हुए तत्काल खतरे का बोर्ड लगाकर इस दिशा में आ रही मालगाड़ी को रुकवा दिया। इंजीनियरिंग विभाग पटरियों को ठीक कराने में जुट गया है। जानकारी के अनुसार सुबह 10.10 मिनट पर भुसावल एनएमजी इटारसी की तरफ आ रही थी, रास्ते में रेल पथ खराब होने के कारण गाड़ी को रोकना पड़ा।
अधिकारियों के अनुसार संभवतः
अत्यधिक तापमान के कारण पटरियां फैल गईं हैं, इस वजह से इस रूट का यातायात प्रभावित हुआ है। हादसे के कारण कई ट्रेनों को गुर्रा के पहले खड़ा किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि समय रहते पटरियों को देख लिया गया, जिससे किसी भी तरह का हादसा होने से टल गया। पीछे आने वाली सभी ट्रेनों को स्टेशनों पर रोका है। जबलपुर मंडल की टीम ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटीहै। कई ट्रेनों को पिपरिया, सोहागपुर एवं अन्य स्टेशनों पर खड़ा किया गया है। हादसे के कारण 2235 भागलपुर एक्सप्रेस को गुर्रा, 01118 स्पेशल ट्रेन को सोनतलाई, 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस को बागरातवा, 12166 रत्नागिरि एक्सप्रेस को बनखेड़ी स्टेशन पर इसके बाद पीछे अन्य ट्रेनों को खड़ा करना पड़ा है। पटरी का क्षतिग्रस्त हिस्सा हटाकर नया पथ जोड़ने के बाद यातायात सामान्य किया जाएगा।
नौतपा जैसा तप रहा मप्र
14 Jun, 2023 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में नौतपा जैसी गर्मी पड़ रही है। जून में पहली बार खजुराहो, नौगांव और दमोह में टेम्प्रेचर 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। प्रदेश के 95 प्रतिशत शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। आमतौर पर इस समय प्री-मानसून की एक्टिविटी होती है। बारिश और आंधी का दौर रहता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिन यानी 14 और 15 जून को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में तेज गर्मी पड़ सकती है। कुछ शहरों में बूंदाबांदी का अनुमान भी है।
अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय की वजह से मध्यप्रदेश का मौसम भी बदल गया है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि चक्रवात ने नमी समेट ली है। इस कारण ज्यादातर शहरों में आसमान साफ है, जिससे सूरज की किरणें सीधे धरती पर पड़ रही हैं। गर्मी का असर बढ़ा है।
मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि मंगलवार शाम भोपाल में बादल छा सकते हैं। अगले 24 घंटे में भोपाल, रीवा, नर्मदापुरम संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सागर, सिवनी और गुना में भी बादल छा सकते हैं। उधर, पिछले 24 घंटे में उमरिया में 1.2, सतना में 1.2, नरसिंहपुर में 1 मिमी पानी गिरा। सागर में भी बारिश हुई।
जून में पहली बार सूरज के तेवर तीखे हैं। पारा भी चढ़ा हुआ है। सोमवार को भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच गया। नौगांव, खजुराहो और दमोह में तापमान 44 डिग्री के पार चल रहा है, जबकि मलाजखंड, टीकमगढ़, मंडला, सतना में 43, उमरिया, नर्मदापुरम, गुना, शिवपुरी, रतलाम, सागर और सीधी में पारा 42 डिग्री से ज्यादा रहा। पचमढ़ी, इंदौर, उज्जैन को छोड़ दें, तो ज्यादातर शहरों में पारा 40 डिग्री से ज्यादा ही रहा। जून की रातें भी तप रही हैं। प्रदेश के 25 जिलों में पारा 25 डिग्री या इससे ज्यादा है। दमोह, दतिया, सीधी, टीकमगढ़ में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। नौगांव में 30.6, ग्वालियर में सोमवार रात का पारा 29.8 दर्ज हुआ।
रक्तदान से बोन मैरो रहता है जवान, उम्र के प्रभाव पर लगती है लगाम
14 Jun, 2023 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । रक्तदान के फायदों को जानने का दिन है, क्योंकि कुछ लोग मानते हैं रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी आती है और बीमारियां भी घेर लेती हैं। उनकी यह सोच पूरी तरह से गलत है। रक्तदान करने से भविष्य में होने वाले एनीमिया से बचते हैं। शरीर का आलस, कमजोरी, थकावट और अनिद्रा जैसी परेशानियों से बचाव होता है। विषय विशेषज्ञों का तो यह भी मानना है नियमित रक्तदान करने से ह्दयघात की आशंका कम होती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है। रक्तदान करने से चेहरे पर ग्लो बना रहता है। यही नहीं यह बोन मैरो को जवान रखने का काम करता है और याददाश्त को मजबूत करता है। यही वजह है रक्तदान करने के लिए पुरुष ही नहीं अब तो महिलाएं भी तेजी से आगे आ रही हैं। विशेषज्ञों की मदद से हम आपको बता रहे हैं रक्तदान के फायदे, क्योंकि आपके रक्तदान से किसी गंभीर मरीज की जान बच सकती है। यहां बता दें इस बार विश्व रक्तदाता दिवस की थीम “खून दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो” तय की गई है। रक्तदान से इस तरह होता लाभ: जयारोग्य अस्पताल की ब्लड बैंक प्रभारी डा़ ज्योति प्रियदर्शनी बताती हैं कि रक्तदाता के शरीर से जैसे ही 300 एमएल रक्त कम होता है वैसे ही शरीर का सूचना तंत्र यह जानकारी मस्तिष्क को भेजता है। मस्तिष्क इस कमी पूरी करने के लिए सूचना बोन मैरो को देता है। बोन मैरो रक्त की आपूर्ति के लिए रक्त बनाने का काम करने लगता है और 24 घंटे में कवर कर लेता है।
रक्तदान न करने से यह होता है नुकसान
डा़ प्रियदर्शनी बताती हैं कि बोन मैरो पर उम्र का प्रभाव पड़ता है। बचपन में बोन मैरो खून बनाने का काम तेजी से करता है। युवा अवस्था निकलने के बाद बोन मैरो (हड्डी के बीच का स्थान ज्मज्जाज्) में वसा जमा होने लगती है, जिससे रक्त बनना बंद हो जाता है। रक्त कोशिकाएं बनाने की क्षमता हड्डी के किनारों पर सीमित हो जाती है। इसलिए रक्त बनने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। इसलिए देखने में आता है कि उम्र बढ़ने के साथ लोगों को कमजोरी, थकावट, ह्दय संबंधी बीमारी, आलस, अनिद्रा, हीमोग्लोबिन की कमी, रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने जैसी समस्याएं आती हैं।
लंबे समय तक बने रहते हैं युवा
जेएएच के पैथालोजी प्रभारी डा़ अरुण जैन बताते हैं कि नियमित रक्तदान करने से बोन मैरो को हर बार रक्त बनाने का काम करना पड़ता है। इससे उसके अंदर वसा जमा नहीं हो पाती और खून बनाने की क्षमता बोन मैरो में बनी रहती है। जिससे उम्र के पड़ने वाले शरीर पर प्रभाव कम होते हैं और लंबे समय तक युवा बने रहते हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहने से कई तरह की परेशानियों से बचे रहते हैं। मौका पड़ने पर हर साल रक्तदान करना चाहिए। इससे वह परेशानियां दूर रहती हैं। ब्लड डोनेशन से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता हैं, क्योंकि सभी अंग स्वस्थ रहते हैं और क्रियाशील बने रहते हैं। इसलिए नियमित रक्तदान आपको स्वस्थ व युवा रखता है। शरीर का मेटाबालिज्म (चयापचय ) व्यवस्थित रहता है।
डा़ ज्योति प्रियदर्शनी, प्रभारी ब्लड बैंक, जयारोग्य अस्पताल
रक्तदान करने से स्वयं का कोई नुकसान नहीं होता। जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध हो जाता है। गंभीर मरीज की जान बच जाती है। रक्त ही एक ऐसी वस्तु है, जिसे आर्टीफिशियल तैयार नहीं किया जा सकता। रक्तदान करने से मैं स्वस्थ भी रहता हूं, क्योंकि 24 घंटे में नया बन जाता है। इसलिए नियमित रक्त दान करता हूं। दूसरों को भी रक्तदान करना चाहिए।
आशीष अग्रवाल, व्यापारी
मैं जरुरत मंद के लिए रक्तदान जरूर करता हूं, न कि कैंप में जाकर दान करता हूं। अब तक करीब 24 बार रक्तदान कर चुका हूं। मैं जहां पर भी रहूं यदि वहां पर किसी को रक्त की आवश्यकता है तो मैं रक्त जरूर देता है। इसका वैज्ञानिक कारण भी है कि जब पुराना जाएगा तभी नया आएगा। इससे मैं चुस्त दुरुस्त भी रहता हूं। हर इंसान को रक्तदान करना चाहिए।
अंकुर अग्रवाल व्यापारी
रक्तदान से खुद का शरीर फिट रहता है। मैं अब तक 70 बार रक्तदान कर चुका हूं, क्योंकि हर बार शरीर में नया रक्त बनता है। यदि आप रक्तदान नहीं करते तब भी रक्त कोशिकाएं 120 दिन में मर जाती है। इससे अच्छा है कि रक्तदान करें और खुद को फिट रखें तथा दूसरों की मदद करें। युवाओं को भी मैं अधिक से अधिक बार रक्तदान करने प्रेरित करता हूं।
डा़ संजय पांडे प्रोफेसर, माधव कालेज
मप्र में कांग्रेस चलाएगी ओपीएस का फॉर्मूला
14 Jun, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की तरह कांग्रेस मप्र में भी पुरानी पेंशन के फार्मूले को भुनाएगी। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने जबलपुर में इसकी घोषणा की दी है और इसे मप्र के लिए 5 गारंटी की सूची में शामिल भी कर लिया है। पुरानी पेंशन बहाली के इस फॉर्मूले को कांग्रेस पार्टी, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक चुनाव में परख चुकी है। इन दोनों राज्यों में मिली सफलता के बाद कांग्रेस पार्टी ने अब मप्र के विधानसभा चुनाव के लिए ओपीएस के फॉर्मूले को अपने एजेंडे में शामिल करने का निर्णय लिया है। प्रियंका गांधी ने पुरानी पेंशन पर भाजपा की कमजोर कड़ी पकड़ ली है।
हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर प्रियंका गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी पुरानी पेंशन लागू करने का वादा किया था। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के पीछे सरकारी कर्मियों की एक बड़ी भूमिका रही है। सोमवार को प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश में जिन पांच गारंटी की बात कही है, उनमें सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली भी शामिल है। इस साल मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने पहले ही पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कर दी है।
केंद्र में स्टाफ साइड की राष्ट्रीय परिषद (जेसीएम) के सचिव और नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन (एनजेसीए) के संयोजक शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे की गहराई भाजपा समझ नहीं पा रही है। भाजपा अब भी एनपीएस में सुधार की बात कहती है, जबकि कर्मचारी संगठन कह चुके हैं कि उन्हें पुरानी पेंशन बहाली से परे कुछ भी मंजूर नहीं है। एनपीएस को समाप्त करना ही पड़ेगा। अब ओपीएस का मुद्दा हर राज्य में पहुंच चुका है। 2024 के लोकसभा चुनाव और उससे पहले कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे का असर देखने को मिलेगा। देश में सरकारी कर्मचारी, पेंशनरों और उनके परिवारों को मिलाकर देखें, तो वह आंकड़ा 10 करोड़ से पार चला जाता है। कर्मचारियों ने पहले भी कहा है कि जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा, वही देश पर राज करेगा।
केंद्र सरकार, ओल्ड पेंशन स्कीम के पक्ष में नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसे आने वाली पीढिय़ों पर बोझ बता चुके हैं। उन्होंने पुरानी पेंशन को लेकर कहा था कि ऐसा पाप न करें, जो आपके बच्चों का अधिकार छीन ले। पीएम ने आर्थिक संकट में फंसे एक पड़ोसी मुल्क का उदाहरण भी दिया। देश में कुछ राज्य आज उसी राह पर चल रहे हैं। वे तत्कालीन भुगतान के चक्कर में देश को बर्बाद कर देंगे। अपने फैसलों के द्वारा वे आने वाली पीढिय़ों पर भारी बोझ डाल रहे हैं। इसके बाद कर्मचारी संगठनों और विपक्ष के दबाव में केंद्र सरकार ने इस मामले में जो कमेटी गठित की है, उसके एजेंडे में कहीं भी ओपीएस का जिक्र नहीं है। सरकार ने नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस में बदलाव के लिए वित्त सचिव की अध्यक्षता में चार सदस्यों की कमेटी की है।
केंद्र सरकार ने कह दिया है, यह कमेटी देखेगी कि क्या सरकारी कर्मचारियों पर लागू राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के मौजूदा ढांचे और संरचना के आलोक में, कोई परिवर्तन आवश्यक है। यदि ऐसा है, तो राजकोषीय निहितार्थों और समग्र बजटीय स्थान पर प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अंतर्गत आने वाले सरकारी कर्मचारियों के पेंशन संबंधी लाभों में सुधार की दृष्टि से इसे संशोधित करने के लिए उपयुक्त उपायों के लिए सुझाव देना है। इसमें आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए राजकोषीय विवेक बनाए रखने पर ध्यान दिया जाएगा। कमेटी को लेकर जो अधिसूचना जारी की गई, उसमें कहीं भी ओपीएस नहीं लिखा है।
गुजरात से सीहोर के कुबेरेश्वर धाम जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी
14 Jun, 2023 11:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर । बुधवार की सुबह आष्टा के नजदीकी ग्राम चचारसी जोड़ पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 15 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए आष्टा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है।जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पार्वती थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर-भोपाल हाइवे पर चाचरसी जोड़ के पास एक बस क्रमांक जीजे21 डब्ल्यू 4777 जो गुजरात से सीहोर कुबेरेश्वर धाम जा रही थी, इसके सामने अचानक एक बाइक आ गई। बाइक सवार को बचाने के चक्कर के चालक नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर और पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 15 लोगों को चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर थाना पार्वती से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा पहुंचाया गया है। एसडीओपी मोहन सारवान भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।