मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
सिंधिया समर्थक नेता की घर वापसी
14 Jun, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शिवपुरी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे बैजनाथ सिंह यादव फिर से 14 जून को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। प्रदेश में दल-बदल के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए बैजनाथ सिंह यादव ने बीजेपी में कार्यकर्ताओं की सुनवाई न होना और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
बैजनाथ सिंह यादव ने कहा है कि वह 14 जून को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं और उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी की ओर से प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने उन्हें नोटिस दिया है और उन्हें नोटिस देते हुए उनके पार्टी छोडऩे की सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को लेकर जवाब-तलब किया है।
शिवपुरी जिले में असंतुष्ट बीजेपी नेताओं का पार्टी छोडऩे का सिलसिला लगातार जारी है। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के एक और नेता बैजनाथ सिंह यादव के 14 जून को कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। बताया गया है कि भोपाल में पीसीसी कार्यालय में उनकी कांग्रेस में वापसी का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह सहित अन्य कांग्रेश नेता उपस्थित रहेंगे।
राजनीतिक सूत्रों ने बताया है कि बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बैजनाथ सिंह यादव कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। साल 2020 में हुए दल-बदल के चलते बैजनाथ सिंह यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। लेकिन बीजेपी में उनकी ज्यादा पूछपरख नहीं हुई। केवल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया गया। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी उनकी पटरी नहीं बैठ रही है।
बैजनाथ सिंह यादव शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से टिकट चाहते हैं। सूत्रों का कहना है कि ज्योतिरादित्य अपने समर्थक महेंद्र सिंह यादव को कोलारस में ज्यादा प्रमोट कर रहे हैं। इसलिए बैजनाथ सिंह की सिंधिया खेमे में पटरी नहीं बैठ रही। वैसे बैजनाथ सिंह यादव की पत्नी कमला यादव शिवपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं। इसके अलावा बैजनाथ सिंह यादव कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हैं।
चुनाव से पहले भाजपा में घमासान
14 Jun, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश भाजपा में घमासान जोरों पर है। रतलाम जिले में तो बगावत खुलकर सामने आ गयी है। पार्टी में विरोध इतना बढ़ गया है कि अब यहां तो खुलकर इस्तीफे दिए जा रहे हैं। इसकी शुरुआत आलोट से हुई थी जो अब ग्रामीण इलाकों में भी फैल गयी है। चुनावी साल में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की ये बगावत भाजपा पर भारी पड़ सकती है। रतलाम जिले के आलोट के बाद अब रतलाम ग्रामीण में भी पदाधिकारियों ने थोकबंद इस्तीफे दे दिए हैं। विभिन्न प्रकोष्ठ के 40 से ज्यादा पदाधिकारियों ने अपने पद छोड़ दिए हैं। पद छोडऩे वाले सारे पदाधिकारी जिलाध्यक्ष राजेंद्र लुनेरा से नाराज हैं। पार्टी में इस बगावत के बाद हड़कंप है। नेता डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं।
मध्य प्रदेश में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल जी जान से तैयारी में लगे हैं। लेकिन भाजपा में असंतोष और गुटबाजी इस बार ज्यादा देखने मिल रही है। कुछ जिले ऐसे हैं जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बगावत अभी से शुरू हो गयी है। रतलाम जिला भाजपा में भी ऐसा ही कुछ नजऱ आ रहा है। जिला भाजपा में इन दिनों महाभारत जारी है। थोकबंद कार्यकर्ता अपने पदों से इस्तीफे दे रहे हैं। आखिर कौन है इस महाभारत का सूत्रधार और क्यों कर रहे हैं पार्टी पदाधिकारी बगावत, क्यों लगी है इस्तीफों की झड़ी ये जानना जरूरी है।
रतलाम जिला भाजपा से इन दिनों ऑल इज वेल गायब है। पार्टी पदाधिकारी लगातार जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा की कार्यप्रणाली से नाराज होकर इस्तीफा दे रहे हैं। पहले आलोट के दो दर्जन से ज्यादा पदाधिकारियों ने अपना पद त्याग दिया। अब रतलाम ग्रामीण के धराड़ मंड़ल के 40 से ज्यादा पार्टी पदाधिकारियों ने पदों से इस्तीफा दे दिया। आलोट में भाजपा के नेता पुलिस वसूली के विरोध में थाने में धरने पर बैठे थे। भाजपा जिला अध्यक्ष ने उन्हें नोटिस थमा दिया। उसके बाद आलोट में भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने पद छोड़ दिया। धराड़ मंडल अध्यक्ष को बिना कारण बताए पद से हटा दिया।जिसके विरोध में 40 से ज्यादा धराड़ मंडल के पदाधिकारियों ने अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया।
इस मामले में भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय का कहना है कार्यकाल पूरा होने पर धराड़ मंडल अध्यक्ष को पद से हटाकर जिला कार्यकारिणी में ले लिया गया है। पार्टी में सब ठीक है और सभी कार्यकर्ता भाजपा का ही काम करेंगे।
इस मामले में कांग्रेस भी चुटकी लेने में पीछे नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता सुजीत उपाध्याय का मानना है चुनाव तक अधिकांश भाजपा कार्यकर्ता इस्तीफे देकर कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। आलोट और रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। ऐसे में कार्यकर्ताओं की नाराजगी और पदाधिकारियों के इस्तीफों की झड़ी पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव में मुश्किलें पैदा कर सकती है। अब देखना यह है कि भाजपा इस चुनौती से कैसे पार पाती है।
अब बीस जून से खुलेंगे प्रदेश के सरकारी स्कूल
14 Jun, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की गर्मी की छुटटी और बढा दी है। अब प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूल 20 जून से खोले जाएंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। अभी तक स्कूल शिक्षा विभाग ने 15 जून तक ग्रीष्मावकाश की घोषणा की थी।16 जून से स्कूल खुलने वाले थे। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश में लिखा है कि वर्तमान में भीषण गर्मी एवं तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए राज्य शासन की ओर से आंशिक संशोधन करते हुए 19 जून तक ग्रीष्मावकाश बढ़ा दिया गया है। बता दें, कि पहले राजधानी में भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को ग्रीष्मावकाश बढ़ाने के निर्देश दिए थे कि भोपाल जिले के सभी शासकीय और आशसकीय स्कूल, भीषण गर्मी और बदल रहे मौसम को देखते अब 19 जून से पहले नहीं खोले जाएंगे। अब मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी सहित सभी शिक्षण संस्थाएं विद्यार्थियों के लिए 20 जून से खुलेंगी।
बैंकों में उमड़ी महिलाओं की भीड़
14 Jun, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश के सभी जिलों में महिलाओं की भीड़ बैंकों तक पहुंच रही है। महिलाएं जानना चाहती है कि लाडली बहना योजना का पैसा उनके खाते में आया या नहीं। बड़ी संख्या में महिलाएं बैंकों में जाकर अपने खाते की जानकारी ले रहे हैं। जिन महिलाओं के खाते में 1000 रूपये पहुंच गए हैं। वह काफी प्रसन्न नजर आ रही हैं। जिन महिलाओं के खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं। उनमें गुस्सा भी देखने को मिल रहा है।
जिन महिलाओं के पैसे खाते में जमा नहीं हुए हैं वह आंगनवाड़ी केंद्र और वार्ड में जाकर राशि नहीं आने का कारण जानने की कोशिश कर रही हैं। कई महिलाओं को राशि ट्रांसफर करने का मैसेज फोन पर आया। लेकिन जब उन्होंने बैंक पर जाकर पता किया, तो उनके खाते में राशि नहीं आई थी।जिसके कारण उनमें निराशा और गुस्सा देखने को मिला। बैंकों के अनुसार बहनों के खाते में राशि जमा करने की प्रक्रिया अभी चल रही है। कुछ दिनों में सब के खाते में राशि ट्रांसफर हो जाएगी।
सभाओं में खर्च हो रहे करोड़ों रुपये, अस्पताल की बर्न यूनिट में एसी नहीं: उमा भारती
13 Jun, 2023 02:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा कि सभाओं में करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन सरकारी सरकारी अस्पतालों के बर्न यूनिट और आईसीयू में एसी नहीं है। इससे यहां भर्ती गरीब महिलाएं और बच्चे तड़प रहे हैं। यह असमानता हमारे लिए शर्मनाक है। उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा, एक महीने पहले अपने अस्वस्थ होने की सूचना एवं डाक्टरों द्वारा विश्राम की सलाह के बारे में मैंने आपको अवगत कराया है। मैंने परसों अपने सारे चेकअप बंसल अस्पताल में कराए हैं, इसके पहले मैं 20 मई की रात 11 बजे अस्वस्थ होने पर स्मार्ट सिटी अस्पताल में कुछ घंटों के लिए भर्ती हुई थी। भगवान की दया एवं आप सब की दुआ से मेरे परसों के सारे परीक्षण में मैं स्वस्थ पाई गई, दोनों अस्पतालों की व्यवस्थाएं उच्चतम स्तर की थीं।
विदिशा जिला अस्पताल के आइसीयू में नहीं एसी
उन्होंने लिखा कि मैं कभी भी अपना परीक्षण या अपनी चिकित्सा प्राइवेट हास्पिटल में नहीं करवाती हूं, लेकिन दोनों बार ऐसी स्थितियां बन गई। मैं अचानक अस्वस्थ हुई और स्मार्ट सिटी हास्पिटल हमारे घर के सबसे नजदीक था। ईको टेस्ट के लिए एकमात्र महिला कार्डियोलॉजिस्ट सिर्फ बंसल हास्पिटल में हैं जिसने मेरे हृदय को पूर्णतः स्वस्थ पाया। फिर कल मैंने समाचार में पढ़ा कि विदिशा के जिला अस्पताल में आइसीयू यूनिट में एसी नहीं है तथा मरीज तड़प रहे हैं, शायद पूरे प्रदेश में भी ऐसा ही हो। उमा भारती ने लिखा कि मैं इस ट्वीट को विदिशा जिला अस्पताल को एवं जिला प्रशासन को टैग कर रही हूं। वह तुरंत ही हास्पिटल में एसी की व्यवस्था करें। निजी अस्पतालों और विदिशा जैसे सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं में इतना बड़ा अंतर मानव जाति के साथ बहुत बड़ा अपराध है।
जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपना इलाज सरकारी अस्पताल में करवाएं
मैं मध्य प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों से अपील करती हूं कि आप लोग अपना इलाज किसी इमरजेंसी के अलावा सरकारी अस्पताल में ही कराइए। हमारी सभाओं में करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन सरकारी अस्पताला के बर्न यूनिट और आइसीयू में एसी नहीं है, जिससे वहां भर्ती गरीब मरीज जिनमें महिलाएं और बच्चे ज्यादा हैं, वो तड़प रहे हैं। ऐसी असमानता हमारे लिए शर्मनाक है।
गंगा जमना ग्रुप की आठ फर्म से 78 लाख से अधिक का टैक्स जमा....
13 Jun, 2023 12:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गंगा जमना स्कूल के हिजाब और धर्मांतरण मामले के उजागर होने के बाद स्कूल संचालकों के व्यापारों की जांच शुरू की गई, जिसमें सोमवार रात तक जीएसटी टीम ने 78 लाख रुपये से अधिक का टैक्स जमा करवाया है। गंगा जमना की नौ फर्मों पर यह जांच की गई थी और रात तक 78 लाख 68000 रुपये जमा कराया गया। सागर, जबलपुर और दमोह जीएसटी की टीम के द्वारा चार दिन से कार्रवाई की जा रही थी। आगे यह कार्रवाई अभी जारी रहेगी। उधर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फिर से दबिश दी, लेकिन आरोपी नहीं मिले। गंगा जमना स्कूल के संचालकों की नौ फर्मों पर चार दिन तक दस्तावेज खंगालने के बाद स्टेट जीएसटी ने तकरीबन 78 लाख 68000 रुपये की गड़बड़ी पकड़ी है और यह राशि जमा भी करा दी गई है। सागर, जबलपुर और दमोह की टीमों को सर्चिंग की जिम्मेदारी दी गई थी।
स्टेट जीएसटी को गंगा जमना ग्रुप की नौ फर्म होने की सूचना मिली थी। जिसमें आठ फर्म चालू मिलीं। जबकि एक ऑयल फर्म बंद मिली। इन फार्मों पर 78 लाख रुपये की टैक्स बकाया और पैनाल्टी मिली। जबकि दमोह टीम ने दाल मिल में टैक्स भी बकाया मिला है।
जबलपुर में पदस्थ प्रभारी ज्वाइंट कमिश्नर एंटी एवेसन ब्यूरो ने बताया कि देर रात तक फर्मों की जांच जारी रही। मालिक उपस्थित न होने की वजह से जांच करने में परेशानी जा रही है। कई बिलों का मिलान करने में समय लग रहा है। इसी तरह स्टॉक में अब्दुल जलील मोहम्मद के बीड़ी स्टॉक में 18 लाख रुपये का अंतर मिला है। सभी टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई की है। इसलिए टैक्स बकाया और पैनाल्टी की राशि में अंतर आ सकता है। सबसे ज्यादा टैक्स चोरी तेंदूपत्ता में मिली है, जिसे जमा कराया गया है।
उधर कोतवाली पुलिस ने देर रात फिर स्कूल संचालकों के घर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिले। बता दें, धर्मांतरण मामले और जबरदस्ती हिजाब पहनाने के मामले पर स्कूल संचालकों के 11 सदस्यों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। टी आई के साथ बड़ी संख्या में पुलिस अमला फुटेरा मोहल्ला आरोपियों के घर पहुंचा, लेकिन कोई नहीं मिला। इसके बाद धगत चौराहा पर भी एक आरोपी के घर पुलिस पहुंची, लेकिन वह भी नहीं मिला और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
किसान महाकुंभ में तीन एएसपी, 10 डीएसपी, 30 टीआइ सहित 1300 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, 10 जिलों से आया बल
13 Jun, 2023 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजगढ़ । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक सहित प्रदेश सरकार के चार-पांच मंत्री आज मंगलवार को राजगढ़ आएंगे। ऐसे में सुरक्षा की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से 3 एडिशनल एसपी, 10 डीएसपी, 30 टीआइ व 45 एसआइ सहित करीब 1300 पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है। इसके लिए करीब 10 जिलों से पुलिसबल राजगढ़ पहुंच चुका है। आज मंगलवार को दोपहर में मोहनपुरा बांध पर विभिन्न कार्यक्रमों के लोकार्पण व हितग्राही मूलक आयोजन में रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री पहुंचेंगे। उनके आगमन के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक भी वहां आएंगे। ऐसे में सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बडी न हो इसको देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। जिले में आइजी, डीआइजी मौजूद रहेंगे। पूरी निगरानी एसपी बीरेंद्र कुमार सिंह करेंगे। इसके अलावा राजगढ़ के एएसपी मनकामना प्रसाद रहेंगे। इसके अलावा दो एएसपी दूसरों जिलों से यहां रहेंगे। 5 डीएसपी राजगढ़ जिले के तैनात रहेंगे व 5 डीएसपी दूसरों जिलों के तैनात किए जाएंगे। राजगढ़ व सीमावर्ती जिलों को मिलाकर 30 टीआइ की डयूटी प्रमुख स्थानों पर लगाई गई है, ताकि हर हरकत पर वह नजर रख सकें। इसके अलावा जिले व जिले के बाहर के मिलाकर 45 एसआइ भी तैनात किए जाएंगे। सब मिलाकर करीब 1300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। कमीशनर मालसिंह, आइजी अभयसिंह, डीआईजी मोनिका शुक्ला सहित आला अधिकारी मौजूद
5 टुकडियां भोपाल से आई, 800 पुलिसकर्मी जिले के
सुरक्षा के लिहाज से 5 टुकडियां एसएएफ की भोपाल से राजगढ़ पहुंच चुकी है। हर टुकड़ी में 30 से 45 जवान हैं। इसके अलावा नीमच, मंदसौर, बड़वानी, अलीराजपुर, शाजापुरा, उज्जैन, भोपाल, गुना, सीहोर, देवास, शाजापुर, आगर मालवा सहित करीब 10 जिलों से पुलिसबल आया है 800 पुलिसकर्मी राजगढ़ जिला पुलिसबल के हैं। अमले में 200 महिला पुलिसकर्मी व 200 यातायात पुलिस का बल मौजूद है। जिले के थानों व चौराहों आदि के लिए जिले के बल को अलग से रिजर्व रखा गया है।
सतपुड़ा भवन आग की घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने बुलाई रिव्यू बैठक
13 Jun, 2023 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रशासनिक कार्यालय सतपुड़ा भवन में सोमवार को लगी आग पर कई घंटे बाद काबू पा लिया गया है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने रिव्यू बैठक बुलाई।बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव, डीजीपी, एसीएस होम राजेश राजौरा, स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मो. सुलमेान, नगरीय प्रशासन एवं विकास प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई समेत संबंधित अधिकारियों को बुलाया गया है। बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में अयोजित होगी।
इससे पहले एसीएस राजेश राजोरा मंगलवार सुबह दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचते ही सतपुड़ा भवन पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाने की स्थिति का प्रारंभिक जायजा लिया। सभी मंजिलों पर आग पर काबू पा लिया गया है। छठवीं मंजिल पर अभी भी धुआं निकल रहा है। दोपहर एक बजे से सतपुड़ा भवन में स्थित वन विभाग के कॉफ्रेंस हॉल में जांच कमेटी स्थापित होकर कार्य प्रारंभ करेंगी।
सतपुड़ा भवन में लगी आग पर दमकल के 30 वाहनों-वायुसेना की मदद से पाया गया काबू
13 Jun, 2023 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल | राजधानी में मंत्रालय के सामने स्थित प्रदेश सरकार के दर्जनों विभागों वाले सतपुड़ा भवन में सोमवार शाम चार बजे के बाद भीषण आग लग गई। आग सतपुड़ा भवन के तीसरी मंजिल पर स्थित अनुसूचित जनजाति विभाग के आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के कार्यालय से शुरू हुई। जानकारी के अनुसार आग एक एसी के कंप्रेशर के फटने से शुरू हुई, लेकिन बहुत तेजी से तीसरी मंजिल स्थित अजजा के कार्यालय को अपनी चपेट में ले लिया। जब आग लगी, तेज हवा चल रही थी, जिसकी कारण आग बहुत तेजी से तीसरी मंजिल को चपेट में लेने के बाद चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल को भी अपनी चपेट में लिया है। भीषण आग से सतपुड़ा भवन के तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल में स्थित अजजा के साथ परिवहन और स्वास्थ्य संचालय के कार्यालय पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं।
सतपुड़ा भवन के हर मंजिल पर भारी मात्रा में लकड़ी के बने पुराने फर्नीचर और अनुपयोगी दस्तावेज भी रखे हुए थे, जिसके कारण आग बहुत तेजी से फैलती चली गई। बहुमंजिला इमारत होने के कारण शुरुआत में सतपुड़ा भवन में आग बुझाने के प्रयास पूरी तरह से नाकाफी साबित हुए। इसके बाद नगर निगम और पुलिस की दमकालें ने आब बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आब चौथी, पांचवीं मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।
सतपुड़ा भवन में करीब डेढ़ दर्जन विभागों के संचालनालय और कार्यालय हैं। हर कार्यालय में एसी लगा हुआ है। आग भड़कने के बाद एसी के कंप्रेशर में प्रेशर से ब्लॉस्ट होते गए और आग विकराल रूप लेती चली गई। आग बुझाने के लिए सीढ़ियों के सहारे ऊपरी मंजिल तक नहीं पहुंचा जा सका, जिससे और समय लगा। आग के विकराल रूप लेने के बाद भेल, एयरपोर्ट, आईओसीएल, बीपीसीएल के साथ मंडीदीप स्थित फैक्ट्रियों, औबेदुल्लागंज के पास स्थित वर्धमान फैक्ट्री, रायसेन, विदिशा और इंदौर से बहुमंजिला भवनों में आग बुझाने वाली दो दमकलों को बुलाया गया।
नशे में चूर सरकारी डॉक्टर ने स्टाफ और गार्ड से की मारपीट....
13 Jun, 2023 01:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शराब के नशे में चूर डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल के सुरक्षा गार्डों से मारपीट की। ये डॉक्टर शहर के जिला मुरार अस्पताल में पदस्थ हैं। मुरार के अस्पताल में पदस्थ शराबी डॉक्टर का नाम बीके बाथम है। उनका मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मारपीट करते दिख रहे हैं। डॉक्टर शराब के नशे में चूर हैं। नशे में झूमते डॉक्टर ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। साथ ही गार्ड के साथ अभद्रता व मारपीट की। इस दौरान किसी मरीज ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉ.बीके बाथम क्षय रोग विशेषज्ञ हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सोमवार दोपहर का है। डॉक्टर जब अस्पताल में ड्यूटी करने के लिए पहुंचा, तो नशे में पूरी तरह चूर था। अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि डॉक्टर जब ड्यूटी के दौरान अस्पताल पहुंचे तो नशे में झूम रहे थे। इस दौरान स्टाफ के कई कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। जब अस्पताल के गार्ड ने रोकने की कोशिश की, तो उसके साथ मारपीट करने लगा।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नशे में चूर डॉक्टर स्टाफ और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहा है। स्टाफ यह कहते हुए नजर आ रहा है कि उन्हें क्यों पीटा जा रहा है। फिलहाल इस मामले में अभी डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले को लेकर अस्पताल के स्टाफ में नाराजगी है। कर्मचारियों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ। वहीं, जब इस मामले की जानकारी के लिए सीएमएचओ को फोन लगाया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिये जन-जागरूकता बढ़ाएँ : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी
12 Jun, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिये जन-जागरूकता बढ़ाएँ। स्वास्थ्य विभाग नगरीय विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं अन्य संबंधित विभागों से समन्वय कर मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया पर नियंत्रण के लिये कारगर पहल करें। ऐसे स्पॉट जहाँ पर मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के मरीज मिल रहे हैं उनको हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित कर बीमारी नियंत्रण के कारगर उपाय करें। मंत्री डॉ. चौधरी सोमवार को मंत्रालय में राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की स्टेट टॉस्क फोर्स को संबोधित कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में मच्छरों के होने की जानकारी प्राप्त हो, वहाँ मच्छर-नाशक दवाई का छिड़काव और फॉगिंग करें। नागरिकों को समझाइश दी जाये कि अधिक समय तक पानी के जमा रहने पर मच्छर पनपते हैं। घर के आसपास रखे बर्तनों, कूलर, गमले आदि में पानी को जमा नहीं रहने दें। तालाब में मच्छरों को रोकने के लिये गंबूशिया मछली डाली जायें। गंबूशिया मछली मच्छरों के लार्वा को खाकर मच्छर बढ़ने से रोकती है।
अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि विभागीय अधिकारी अन्य संबंधित विभागों से समन्वय कर वैक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम पर कारगर पहल करें। वर्ष 2030 तक मलेरिया बीमारी के उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि मलेरिया बीमारी के प्रकरणों में वर्ष 2015 से लगातार कमी आ रही है। शाजापुर, हरदा, आगर-मालवा और टीकमगढ़ में वर्ष 2022 में मलेरिया का एक भी प्रकरण नहीं पाया गया। प्रदेश में मलेरिया की रोकथाम के प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। बैठक में एमडी एनएचएम प्रियंका दास, आयुक्त नगरीय विकास भरत यादव सहित टॉस्क फोर्स के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ बेटियों के जन्म-दिवस पर परिवारजन ने लगाए पौधे
12 Jun, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, बादाम और अमरुद के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ बेटी आरना कुलश्रेष्ठ और बेटी सौम्या यादव के जन्म-दिवस पर परिवारजन ने पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान ने बेटियों को गोदी में लेकर दुलार किया और उनके सुखी, स्वस्थ और यशस्वी जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री चौहान के साथ गजराज कुशवाहा ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ पुलकित कुलश्रेष्ठ, पुरूजित कुलश्रेष्ठ, ज्ञानेन्द्र, शिवा, पंकज कुलश्रेष्ठ, अपूर्वा कुलश्रेष्ठ, नीता कुलश्रेष्ठ, सीमा भी पौध-रोपण में शामिल हुईं। आर्यन कुशवाह, बाबूलाल, आदित्य कुमार बारंगे, किरण बाला बारंगे तथा ऐश्वर्या यादव ने भी पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री चौहान कटनी जिले के बंजारी में हेलीपैड पर उतरते ही लाड़ली बहनों से मिलने पहुँचे
12 Jun, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटनी जिले के बंजारी स्थित हेलीपैड में हेलीकॉप्टर से उतरते ही अपने लाड़ले भैया मुख्यमंत्री चौहान के इंतजार में पलक पाँवड़े बिछाए बैठी लाड़ली बहनों से सीधे मिलने पहुँचे। उन्होंने लाड़ली बहनों के सिर पर हाथ रख कर उन्हें खुश रहने का आशीर्वाद दिया और कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री चौहान का बहनों ने दिल खोल कर स्वागत किया और उन पर पुष्प-वर्षा की।
मुख्यमंत्री का हेलीपैड में आत्मीय स्वागत किया गया। बहने यहाँ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने हाथों में "भैया जी को धन्यवाद"........लिखी तख्तियाँ लेकर खड़ी थीं।
मुख्यमंत्री चौहान ने भी अपनी लाड़ली बहनों को निराश नहीं किया और पूछा राशि सबके खाते में आ गई है। उन्होंने राखी पुरैनी ग्राम की लाड़ली बहना ममता, ग्राम खरखरी की अनीता और देवराकला की मीराबाई से बात की और बैंक खाते में 1000 रूपये पहुँचने की जानकारी ली। मुख्यमंत्री को बहनों ने बताया कि आपके द्वारा भेजे रूपये मेरे खाते में आ गए हैं। मुख्यमंत्री ने कटनी नगर के पाठक वार्ड निवासी अंजू बर्मन के सिर पर हाथ रख कर कहा-खुश रहो बहना, सब ठीक है। इस पर अंजू ने कहा आप जैसे भाई के रहते सब कुशल मंगल है।
आर्थिक समृद्धता से अधिक आवश्यक पर्यावरण की समृद्धता : राज्यपाल पटेल
12 Jun, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि प्रदूषण के रोकथाम के प्रयासों पर विशेष ध्यान दिया जाए। आर्थिक हितों के लिए पर्यावरण की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाए। प्रदूषण की संभावना के क्षेत्र और संस्थाओं की गहन निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि यह समझना आवश्यक है कि सुरक्षित भविष्य के लिए आर्थिक समृद्धता से अधिक आवश्यक सुरक्षित, समृद्ध पर्यावरण का होना है। इसी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पर्यावरण की चुनौतियों के लिए सामूहिक सहभागिता के साथ वैश्विक अभियान "मिशन लाइफ'' शुरू किया है। राज्यपाल पटेल राजभवन के सांदीपनि सभागार में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन एप्को की 12वीं साधारण सभा की अध्यक्षता कर रहे थे।
जन-सहभागिता के छोटे प्रयासों से होते बड़े बदलाव
राज्यपाल पटेल ने कहा कि समाज में पर्यावरण चेतना के लिए ऊर्जा, जल की बचत, कचरा, ई-वेस्ट को कम करने, एकल उपयोग प्लास्टिक को रोकने, सतत खाद्य प्रणालियों और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के संबंध में जन-जागृति, प्रोत्साहन और नियंत्रण के समन्वित प्रयासों पर बल देना होगा। स्कूलों में बच्चों की सहभागिता से पौध-रोपण और पर्यावरण-संरक्षण के कार्य करने होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गुजरात मंत्रि-मंडल के वन मंत्री के अपने कार्यकाल के प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि छोटे से दिखने वाले प्रारंभिक प्रयास ही बड़े बदलाव लाते हैं। उन्होंने कच्छ के रेगिस्तान में शिक्षक दंपति द्वारा 1500 पौधों का छोटे बच्चों से रोपण कराने, प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से पुनीत वन और अंबाजी के मेले में नव-दम्पत्तियों द्वारा पौध-रोपण, राशि वन, नवग्रह वन, नक्षत्र वन में जन-सहभागिता से पौध-रोपण और बड़े पौधों का रोपण कराने के नवाचारों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में अभियान स्तर पर पौध-रोपण के प्रयासों के लिए प्रेरित किया। बच्चों को खान-पान के व्यवहार के सम्बन्ध में सूचित और शिक्षित किए जाने की आवश्यकता बताई।
पर्यावरण-संरक्षण के कार्यों के लक्ष्य तय किए जाएँ
राज्यपाल पटेल ने कहा कि पर्यावरण-संरक्षण के कार्यों के लक्ष्य तय किए जाएँ। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परियोजना बनाई जाए। परियोजना के लक्ष्यों की वार्षिक कार्य-योजना तैयार कर प्रयास किए जाएँ। इसी तरह कार्य करते हुए सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और स्कूलों में शत-प्रतिशत पौध-रोपण किया जा सकता है। पौध-रोपण में दो से तीन वर्ष के पौधे ही लगाए जाने चाहिए। उन्होंने वन विभाग को बड़े पौधे उपलब्ध कराने की निर्देश दिए। पर्यावरण विषय पर शोध, प्रशिक्षण तथा परियोजना निर्माण के लिए समन्वय में एप्को की भूमिका को मजबूत बनाने की जरूरत बताई। प्रतिवर्ष साधारण सभा की बैठक, विश्व पर्यावरण दिवस से एक पखवाड़े के भीतर आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अंकुर अभियान में रोपित पौधों की उत्तरजीविता की जानकारी लेने और मृत पौधों का पुनर्रोपण किए जाने की आवश्यकता बताई। इंदौर के सिरपुर, यशवंत सागर और शिवपुरी के संख्या सागर तालाब को रामसर साइट के रूप में केन्द्र सरकार द्वारा चिन्हित किए जाने पर राज्य सरकार को बधाई दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के गुणवत्ता मानकों के आधार पर नदियों के प्रदूषण के क्षेत्र को चिन्हित कर खान, शिप्रा, बेतवा और सोन नदी के पर्यावरणीय-संरक्षण के कार्य कराए जाने के लिए कहा।
राज्यपाल ने की "मिशन लाइफ'' पुस्तक लोकार्पित
राज्यपाल पटेल ने पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली की दिशा में व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों के प्रशिक्षण के लिए तैयार की गई "मिशन लाइफ'' पुस्तक का लोकार्पण संदीपनी सभागार, राजभवन में किया। महानिदेशक एप्को गुलशन बामरा ने एप्को के गठन, गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्य-सूची का बिन्दुवार प्रस्तुतिकरण कार्यपालक संचालक मुजीबुर्रहमान खान ने किया। सभा में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मण्डलोई, राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा एवं साधारण सभा के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
शादी का झांसा देकर यूपी के युवक ने भोपाल की होटल में किया था युवती से दुष्कर्म
12 Jun, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी की शाहपुरा थाना पुलिस ने निजी बैंक में काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर होटल में दुष्कर्म करने वाले यूपी निवासी युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय पीड़ीता ने रिर्पोट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह एक एक बैंक में नौकरी करती है। शादी के लिये रिश्ते तलाश करने के दौरान उसकी पहचान मैट्रोमोनियल साइट के जरिये अमित त्रिपाठी नामक युवक से हो गई थी। बाद में उनके बीच फोन पर बातचीत होने लगी, और इसी बीच अमित ने उस शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी युवती से मिलने भोपाल आया और शाहपुरा स्थित एक होटल में ठहरा, होटल में ही उसने युवती को मिलने के बहाने बुलाया। पीड़ीता के पहुंचने पर आरोपी ने उसे जल्द ही शादी करने का झांसा देते हुए उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबध बना डाले। बाद में आरोपी ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। थाने पहुंची पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी की तलाश शुरू की। हाथ लगी जानकारी के आधार पर पुलिस पार्टी दिल्ली भेजी गई। दिल्ली पहुंची टीम ने आरोपी अमित त्रिपाठी को रोहणी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मूल रुप से कुंडा जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जो निजी कंपनी में नौकरी करते हुए म.नं. 106 ग्राउंड फ्लोर पाकेट 3 सेक्टर 24 रोहिणी नई दिल्ली में रह रहा था।