मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
ओवैसी को कभी साक्षी पर बोलते नहीं सुना: गृहमंत्री मिश्रा
10 Jun, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी लवजिहाद और दमोह के स्कूल मामले को लेकर बयान सामने आने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस पर पलटवार किया। कल पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मतांतरण का कोई भी कुचक्र मध्य प्रदेश में नहीं चलने दिया जाएगा। ओवैसी को कभी साक्षी पर बोलते नहीं सुना। लंबी तकरीर दमोह पर कर रहे हैं। न कभी साक्षी पर चर्चा की, न श्रद्धा पर, लेकिन इस पर जरूर कर रहे हैं। दरअसल, ये उनकी पीड़ा है। उनकी यही मानसिकता जिहादी कहलाती है। जातिगत राजनीति करते हैं। दमोह में पासपोर्ट की जांच के आदेश दिए हैं। कब-कब विदेश गए, इसकी जांच के लिए एसपी, कलेक्टर को तमाम निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि दमोह जिले के गंगा जमुना स्कूल में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर उठे विवाद पर लगातार सियासत गरमा रही है। इस विवाद में अब आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने हैदराबाद की एक सभा के दौरान गंगा जमुना स्कूल का जिक्र करते हुए कि इस स्कूल ने सिर्फ अपनी बच्चियों के अच्छे नंबर से पास होने का प्रचार किया था। पोस्टर में बच्चियों ने स्कार्फ पहना था, जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कह दिया कि हम अपनी भांजियों और भतीजियों को जबरन हिजाब नहीं पहनने देंगे। उस स्कूल पर कार्रवाई कर दी गई। कलेक्टर दमोह ने ट्वीट कर कहा कि सब गलत खबरें हैं, ऐसा कुछ है ही नहीं। फिर वहां स्याही फेंक दी गई, बोला गया तुमने गलत रिपोर्ट दे दी। ओवैसी ने कहा कि इनको मुसलमान और बच्चियों के हिजाब पहनने दोनों से नफरत है।ओवैसी ने भोपाल के उस मामले का भी जिक्र किया, जिसमें एक युवती ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ मुस्लिम प्रेमी से विवाह रचा लिया। जबकि उक्त प्रकरण में सांसद साध्वी प्रज्ञा के कहने पर उस युवती को द केरला स्टोरी फिल्म भी दिखाई गई थी। ओवैसी ने उक्त प्रकरण जिक्र करते हुए सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर तंज कसा और कहा कि यह इश्क का मामला है भाई, आप कबाब में हड्डी क्यों बनते हो।
घर की पुताई के लिये तालाब से मिट्टी लेने गई आधा दर्जन महिलाए मिट्टी धंसने से दबी
10 Jun, 2023 05:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी भोपाल के सूखी सेवनियां इलाके के बालमपुर गांव में तालाब में अचानक मिट्टी धंसने से उसके नीचे छह महिलाये दब गई। इनमे से एक महिला सहित किशोरी की मौत हो गई, वही चार को रेसक्यू कर दबे मलबे से निकाल लिया गया। बताया गया है कि इस तालाब गहरीकरण का काम चल रहा है, शनिवार को गहरीकरण की जगह पर महिलाए घर की पुताई के लिये पीली मिट्टी लेने पहुंची थी। महिलाओ ने तालाब किनारे कीरब 8 फीट गहरा गड्ढा खोद लिया था, इसके बाद दो महिलाएं गड्ढे में उतरकर गीली मिट्टी खोदकर ऊपर खड़ी महिलाओं को देती जा रही थीं। अचानक ही खोखला हो चुका गढ्डा भरभराकर ढह गया और ऊपर खड़ी महिलाएं भी गढ्डे में आ गिरी और उनके ऊपर मिट्टी का मलबा गिरने से सभी उसमें दब गई। मौके पर मौजूद गांववालो ने तत्काल ही मिट्टी का मलबा हटाने की कोशिशे शुरु कर दी। वही हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दो घंटे के भीतर ही कड़ी मशक्कत करते हुए चार महिलाओं को रेस्क्यू कर लिया। घटना में मलबे में दबी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया। मृतक महिलाओं की पहचान फिरोजा बी (35) पत्नी अफजल और पिंकी आदिवासी (16) पुत्री गुड्डू आदिवासी बताई गई हैं। दोनों ही बालमपुर की रहने वाली हैं। जानलेवा हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, उनका आरोप है कि तालाब बिना अनुमति के तालाब का गहरीकरण किया जा रहा था। खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे, अधिकारियो का कहना है कि घटना की जांच की जा रही हैं।
* मृतकों के परिवारों को 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है - कलेक्टर
कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह के अनुसार हुजूर एसडीएम और तहसीलदार को बलरामपुर में मिट्टी धसने की दुर्घटना का पता चलते ही घटना स्थल पर भेजा गया वहीं एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर राहत कार्यों में लगी हुई है। घटना की जांच की कर्रवाई भी जारी है। बालमपुर भोपाल-रायसेन बॉर्डर का गांव है। तालाब से 4 महिला मिट्टी खोदने के काम में लगी थी, अचानक मिट्टी धसने पर दो महिला को सुरक्षित निकाला गया, दो महिला की मिट्टी धसने के कारण दबने से मौत हुई। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया की मृतकों के परिवारों को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। दुर्घटना के अलग अलग बिंदुओं पर प्राथमिक जांच भी की जा रही है।
आज लाड़ली बहनों के खाते में 1 हजार रुपये डालेंगे सीएम शिवराज, उमा भारती का आशीर्वाद लेने पहुंचे
10 Jun, 2023 02:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत एक करोड़ 20 लाख महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये आज से आने प्रारंभ हो जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शाम छह बजे सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खातों में 1200 करोड़ रुपये अंतरित करेंगे, साथ ही बहनों से संवाद भी करेंगे। इसके पहले सीएम ने आज सुबह लाड़ली बहनों के साथ पौधा रोपण किया और इसके बाद पूर्व सीएम उमा भारती से मिल आशीर्वाद लिया। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा, आज का दिन मेरी 'लाड़ली बहनों' का दिन है। इस ऐतिहासिक दिन पर मैंने अपनी आदरणीय दीदी उमा भारती का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सबसे पहली लाड़ली बहना तो मैं ही हूं। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में उत्सव मनाया जाएगा। सभी जिलों, गांव और वार्ड स्तर पर कार्यक्रम होंगे। कहीं ढोल बजाए जाएंगे तो कहीं आतिशबाजी होगी। कहीं, घरों में दीपक जलाए जाएंगे तो कहीं बहनों के पांव पखारे जाएंगे। मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि जिलों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश में योजना में एक करोड़ 25 लाख छह हजार 186 बहनों का पंजीयन हुआ है। इन सभी के खातों में एक-एक हजार रुपये प्रतिमाह जमा किए जाएंगे। इसके लिए बैंक खातों को आधार और समग्र आइडी से लिंक किया जा चुका है। पांच लाख आवेदन प्रक्रिया में हैं, इसलिए इनके खातों में राशि प्रक्रिया पूरी होने के बाद आएगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भुगतान से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन आफ इंडिया को बैंकों के माध्यम से फाइलें भेजी जा चुकी हैं। अधिकतर हितग्राहियों के खातों में राशि शनिवार को ही अंतरित हो जाएगी। बैंकिंग प्रक्रिया में जो समय लगता है, उसके कारण कुछ हितग्राहियों के खातों में राशि आने में एक या दो दिन का समय भी लग सकता है। उधर, मुख्यमंत्री ने जबलपुर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मध्य प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाली महत्वपूर्ण योजना के रूप में उभरी है। कलेक्टरों ने बताया कि सभी स्थानों पर उत्साह का वातावरण है। गांव और वार्ड स्तर पर कार्यक्रम होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।
योजना के प्रभाव का कराया जाएगा अध्ययन
शनिवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना शोधार्थियों के लिए भी विषय बनेगी। इसके प्रभाव का अध्ययन कराया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना की घोषणा, औपचारिक शुभारंभ, पात्र बहनों को विभिन्न माध्यमों से जानकारियां देने से लेकर टीम मध्य प्रदेश के प्रयासों से प्रेरक वातावरण का निर्माण और राशि अंतरण तक की सभी गतिविधियों का दस्तावेजीकरण भी किया जाए।
24 जिलों में मुख्यमंत्री ने किया बहनों से संवाद
मुख्यमंत्री ने बहनों को योजना से जोड़ने के लिए 24 जिलों में जाकर महिला सम्मेलनों के माध्यम से बहनों से संवाद किया है। भोपाल, इंदौर और झाबुआ में घर जाकर योजना के स्वीकृति-पत्र दिए। अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के लिए घर-घर जाकर पीले चावल देकर बहनों को आमंत्रित किया गया है।
लाड़ली बहना सेना बनेगी
बता दें कि शिवराज सरकार ने महिला सशक्तीकरण की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए लाड़ली बहना सेना बनाने का निर्णय लिया है। यह सेना बहन-बेटियों की सुरक्षा, उनके मान-सम्मान के लिए तो काम करेगी ही, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने और बहनों को आगे बढ़ने में मदद भी करेगी।
पुराने परिचित ने विवाहिता को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
10 Jun, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। गॉधी नगर थाना इलाके में पति से अनबन के चलते अलग रहने वाली विवाहिता के साथ पुराने परिचित द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गांधी नगर इलाके में स्थित एक बस्ती में रहने वाली 28 वर्षीय पीड़ीता ने बताया कि उसकी पूर्व में शादी हुई थी, और वह वरेला गांव में रहती थी। शादी के बाद उसका अपने पति से विवाद होने पर वह अपने एक बच्चे के साथ अलग रहकर खर्च चलाने के लिए वह घरों में साफ-सफाई का काम करने लगी। इसी दौरान पुराने परिचित विकास शर्मा नाम के युवक से उसकी पहचान बढ़ गईं। विकास ने उसके पति से अनबन होने और अलग रहने की बात जानकर उसकी मदद करते हुए नजदीकिया बढ़ा ली। बाद में आरोपी ने उसे शादी करने का प्रस्ताव देते हुए कहा कि वह उसके बच्चे का भी ध्यान रखेगा। महिला को भी की सहारे की तलाश थी, जिसके चलते उसने अपनी सहमति दे दी। इसके बाद आरोपी ने उसे जल्द ही शादी करने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। बीते दिनों जब महिला ने उसपर शादी करने का दबाव डाला तब उसने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़ीता थाने जा पहुंची, जहॉ पुलिस ने विकास के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
शिवपुरी में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, अचानक एसपी के बंगले पहुंचे
10 Jun, 2023 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी । बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री शनिवार सुबह अचानक से शिवपुरी में एसपी के बंगले पर पहुंच गए। कुछ समय उन्होंने एसपी के बंगले पर बिताया और फिर वे छतरपुर के लिए रवाना हो गए। जैसे लोगों को खबर मिली कि वैसे ही वे एसपी बंगले के पास एकत्रित हो गए। इन लोगों को संभालने के लिए पुलिस को हल्की मशक्कत भी करनी पड़ी।
गुजरात से लौट रहे थे धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री पिछले कुछ दिनों से गुजरात प्रवास पर थे। बताया जाता है कि वे गुजरात से वापस छतरपुर लौटते समय शिवपुरी से शनिवार सुबह गुजरे। इस दौरान वे शिवपुरी एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया के बंगले पर पहुंच गए। कुछ समय उन्होंने बंगले पर बिताया और इसके बाद वे छतरपुर के लिए रवाना हो गए। अचानक धीरेंद्र शास्त्री के आने से एसपी भी आश्चर्यचकित रह गए। हालांकि अशोक नगर में एसपी रहने के दौरान एसपी रघुवंश सिंह कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री के संपर्क में आए थे। तभी से धीरेंद्र शास्त्री उन्हें जानते हैं। ऐसे में गुजरात से लौटते समय वे उनके घर पर पहुंच गए।
कोई ले रहा था सेल्फी तो कोई पैर छूने की कोशिश में
धीरेंद्र शास्त्री के एसपी बंगले पर पहुंचने की खबर मिलते ही शिवपुरी के सैकड़ों लोग एसपी बंगले पर एकत्रित हो गए। जैसे धीरेंद्र शास्त्री बंगले से निकले तो कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था तो कोई प्रणाम करना चाहता था। हालांकि धीरेंद्र शास्त्री अपनी कार से उतरे और भक्तों से मिले भी। लेकिन इस दौरान पुलिस को लोगों की भीड़ को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
महिलाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ेगी सिंधी महिला पंचायत, 15 को होगा सम्मेलन
10 Jun, 2023 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सिंधी समाज की महिलाओं को घर-गृहस्थी के काम के साथ रचनात्मक कार्य करने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से सिंधी महिला पंचायत ने पहली बार विशाल सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस सम्मेलन में महिलाओं को फिटनेस के प्रति सजग रहने एवं योग-प्राणायाम करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। पंचायत अध्यक्ष किरण वाधवानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। पंचायत के सलाहकार मंडल की बैठक में किरण ने महिला सम्मेलन करने का प्रस्ताव रखा। सलाहकार मंडल ने इसकी रूपरेखा तय की। बैठक में तय गया कि समाज की महिलाओं को सामाजिक रूप से सक्रिय करने के लिए सबसे पहले पंचायत का सदस्य बनाया जाएगा। हर घर से कम से कम एक महिला को सदस्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। महिलाओं को सेवा कार्यो के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। सम्मेलन 15 जून को एच वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर के नए सभागार में होगा। झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश वाधवानी, पंचायत के संरक्षक राजेश बेलानी एवं चंदूभाई इसरानी ने अपने सुझाव दिए। बैठक का संचालन महासचिव मधु लालवानी ने किया।
महिलाओं को विशेषज्ञ देंगे फिटनेस के मंत्र
सम्मेलन में योग विशेषज्ञ माया पंजवानी एवं करूणा गुरानी का व्याख्यान होगा। महिलाओं से अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने एवं फिटनेस के लिए योग करने की अपील की जाएगी। अध्यक्ष किरण वाधवानी ने बताया कि सम्मेलन में महिलाओं को बच्चों खासतौर पर विवाह योग्य युवतियों की गतिविधियों पर निगाह रखने की अपील की जाएगी, ताकि वे सनातन संस्कृति से जुड़ी रहीं। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पंचायत की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान सिंधी संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक झलकियां भी पेश की जाएंगी। सिंधी महिला पंचायत इस सम्मेलन में सामाजिक एवं सेवा गतिविधियों का वार्षिक कैलेंडर भी जारी कर सकती है।
पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने नलखेड़ा के बगलामुखी मंदिर में किया हवन-पूजन
10 Jun, 2023 11:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नलखेड़ा । बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे। वह काफी देर तक यहां रुके और मां बगलामुखी के दर्शन करने के बाद मंदिर प्रांगण में ही हवन भी किया। यहां काफी देर तक उन्होंने हवन पूजन किया। जानकारी के अनुसार पंडित धीरेंद्र शास्त्री आधार होकर नलखेड़ा पहुंचे थे पुलिस और प्रशासन को उनके आगमन की सूचना पहले से थी। जिसके चलते मां बगलामुखी मंदिर परिसर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। पंडित शास्त्री के कार से उतरने के बाद पुलिसकर्मी उन्हें कड़ी सुरक्षा में मंदिर परिसर ले गए दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नलखेड़ा आने की सूचना आमजन को भी लग गई थी।
जिससे आगर से लेकर नलखेड़ा तक आमजन उनके दर्शन के लिए यात्रा मार्ग पर मौजूद दिखे मंदिर परिसर में भी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे, जिन्हें संभालने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का मंदसौर में कार्यक्रम चल रहा है संभवत वह मंदसौर से ही अगर आए और आगर से मां बगलामुखी के मंदिर पहुंचे। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर देर रात करीब ढाई बजे मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे थे ऐसे में मंदिर का गर्भगृह बंद था, जिसके चलते पंडित धीरेन शास्त्री ने मंदिर की चौखट से ही दरवाजे की जाली में से मां बगलामुखी के दर्शन किए। पंडितों ने मंत्रोच्चार किया और मां बगलामुखी मंदिर के बारे में पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री को जानकारी दी।
कोविड-19 में दर्ज केस वापसी पर सियासत
10 Jun, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में कोविड-19 गाइडलाइन उल्लंघन के मामले में दर्ज 56 हजार से अधिक कोविड केस को सरकार ने वापस लेने का ऐलान किया है। सरकार के ऐलान के बाद प्रदेश में इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है। मामले को लेकर कांग्रेस ने जहां सरकार पर हमला बोला है वहीं बीजेपी ने पलटवार किया है।
पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी शिगूफा है। तकनीकी रूप से चुनाव से पहले केस वापस नहीं हो सकते, केस वापस होने की प्रक्रिया बहुत लंबी है। कहा कि -हमने भी सरकार में रहते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के केस वापस करने की प्रक्रिया शुरू की थी। हम 15 महीने में भी केस वापस नहीं करवा सके। चुनाव से पहले तो केस वापस करने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाएगी। पूर्व कानून मंत्री के दावे पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कोविड केस भी वापस होंगे। कमलनाथ सरकार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के केसों की सुनवाई नहीं हुई थी। बीजेपी सरकार में तेजी से केस वापसी की प्रक्रिया चलेगी। कहा- चुनाव से पहले बीजेपी सरकार केस वापस करके दिखाएगी।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद मध्यप्रदेश केस वापस लेने की तैयारी शुरू हो गई है। जिन मामलों में चालान पेश और कोर्ट में पेंडिंग है उन्हें भी राहत मिलेगी। सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और डॉक्टर के केस इसमें शामिल नहीं है। नेताओं के केस एमपी एमएलए कोर्ट जाएंगे। डॉक्टरों पर दर्ज गंभीर प्रकरण वापस नहीं होंगे।
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा आज से
10 Jun, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । अगर आप 10 से 14 जून के बीच करोंद, भानपुर या फिर पीपुल्स मॉल जाने वाले हैं, तो जान लीजिए यहां ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। क्योंकि इस दौरान पीपुल्स मॉल के पीछे पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होगी। इसमें मुख्य रूप से सीहोर, इंदौर, बैरसिया से आने वाले वाहनों के लिए आने-जाने का रूट अलग अलग रहेगा। वहीं, कथा में नहीं जाने वाले वाहन जो कि शहर में या आसपास के इलाकों में जाएंगे, उनके लिए अलग रूट ट्रैफिक पुलिस ने तय किए हैं।
सीहोर, इंदौर से आने वाले वाहनों के लिए रूट
सीहोर, इन्दौर व नरसिंहगढ़, ब्यावरा की और से आने वाले वाहन खजूरी बायपास से मुबारकपुर मीना चौराहे से लाम्बाखेडा चौराहा, लाम्बाखेड़ा गांव होते हुए जीवदान अस्पताल और एलएनसीटी स्कूल के बाजू होते हुए मित्तल कॉलेज तिराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। इसके अलावा, बैरसिया से आने वाले वाहन भी लाम्बाखेडा गांव होते हुए जीवनदान अस्पताल के बगल से कृष्णा लेक सिटी होते हुए पहुंच सकेंगे। वहीं, गांधीनगर से करोंद चौराहे तक जाने के लिए करोंद चौराहे होते हुए थाना निशातपुरा के आगे केन्द्रीय कृषि मृदा अनुसंधान केन्द्र के सामने से पहुंच सकेंगे। वापसी में सीहोर, इंदौर,बैरसिया से आने वाले वाहनों को रासलाखेडी मार्ग से रासलाखेडी गांव होते हु़ए रासलाखेडी जोड़ से बाएं मुड़कर चौपड़ाकला होते हुए गतंव्य की ओर जा सकेंगे। हालांकि चौपड़ाकलां बायपास से वाहन चौपड़ा गांव होते मालीखेड़ी और भानपुर की ओर नही जा सकेंगे। यह मार्ग वन-वे रहेगा।
विदिशा सूखी सेवनिया की ओर से आने वाले वाहन
विदिशा सूखी सेवनिया की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं वाहनों से चौपड़ाकला बायपास चौराहे से बाएं मुड़कर रिंग रोड बायपास होते हुए कान्हा साईया पहुंचकर दाहिने मुड़कर सेवनिया ओमकार गांव से काली मंदिर होते हुए नर्मदा कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे। वहीं, वापसी में यही रूट चालू रहेगा।
रायसेन, होशंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन
रायसेन- होशंगाबाद की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के चार पहिया वाहन पटेल नगर कोकता ट्रांसपोर्ट, कान्हा साईया कट पॉइंट से बाएं मुड़कर सेवनिया ओमकार गांव से काली मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे। वहीं, वापसी में इसी रूट से जा सकेंगे।
नरेला क्षेत्र की ओर से आने वाले वाहन
नरेला क्षेत्र की ओर से आने वाले वाहन भानपुर खंती के पास स्थित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल की और जा सकेंगे। वापसी में पार्किंग स्थल भानपुर खंती से निकलकर आयोध्या बायपास मार्ग से गंतव्य के लिए जा सकेंगे।
भोपाल शहर से आने वाले वाहन
भोपाल शहर से अयोध्या नगर, रत्नागिरि, छोला की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भानपुर ब्रिज से भानपुर रोटरी के पास स्थित पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे। वहीं, वापसी में पार्किग स्थल से निकलकर भानपुर रोटरी घूमकर वापस भानपुर ब्रिज होकर मिनाल, रत्नागिरी होकर जाएंगे।
छोला भानपुर की ओर से आने वाले वाहन
छोला भानपुर से आने वाले श्रद्धालुगण भानपुर चौराहा से बाएं मुड़कर भानपुर रोटरी में पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे। वापसी पार्किंग से निकलकर भानुपर ब्रिज के नीचे से रेलवे माल गोदाम होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
शहर से बेस्ट प्राइज होकर आने वाले वाहन
जेपी नगर तिराहा कृषि उपज मंडी होते हुए बेस्ट प्राइज से कार्यक्रम स्थल जाने वाले वाहन बेस्ट प्राइज से दाहिने मुड़कर भारत पेट्रोल पंप के पास स्थित रोड से बाएं मुड़कर प्रीमियम आर्चेंट कॉलोनी रोड से होकर कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे। वापसी में पार्किंग से निकलकर रासलाखेडी मार्ग से रासलाखेड़ी गांव होते हुए गतंव्य की ओर जा सकेंगे।
25 जून के आसपास भोपाल में दस्तक दे सकता है मानसून
10 Jun, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । अलग-अलग स्थानों पर दो मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। हवाओं का रुख भी अभी पश्चिमी बना हुआ है। हवाओं के साथ अरब सागर से आ रही नमी के कारण प्रदेश में आंशिक बादल बने हुए हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। उधर दक्षिण-पश्चिम मानसून के 25 जून के आसपास राजधानी में दस्तक देने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एसएन साहू ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ और उससे लगे ओडिशा पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। वर्तमान में हवा का रुख भी पश्चिमी बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अरब सागर में बना भीषण समुद्री तूफान काफी मंद गति से उत्तरी अरब सागर की तरफ बढ़ रहा है। हवाओं का रुख पश्चिमी बना हुआ है। इस वजह से अरब सागर से नमी मिल रही है। हवा की रफ्तार भी लभगग 30 किलोमीटर प्रति घंटा बनी हुई है। इस वजह से अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है। राजधानी में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है। शुक्रवार को शाम के समय गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं। राजधानी में अमूमन मानसून 20 जून के आसपास दस्तक देता है, लेकिन इस बाद मानसून एक सप्ताह की देरी से केरल पहुंचा है। इस वजह से मानसून के भोपाल में 25 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है।
विशेषज्ञों की कमी से हमीदिया के नए भवन के पांच ओटी पर लटके ताले
10 Jun, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । हमीदिया अस्पताल के नए भवन में पांच ओटी (आपरेशन थियेटर) बंद पड़े हैं। अस्पताल की इमरजेंसी में चिलर प्लांट खराब होने से एक ओटी का एसी सिस्टम बंद है, जिससे उसमें काम नहीं हो रहा। वहीं चार अन्य ओटी भी लंबे समय से बंद पड़े हैं। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि सभी ओटी को चलाने के लिए पर्याप्त संख्या मे निश्चेतना विशेषज्ञों की कमी है। फिलहाल हमीदिया में 20 कंसल्टेंट हैं, जो रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी करते हैं। इनमें से तीन ट्रामा इमरजेंसी यूनिट में शिफ्ट किए गए हैं। ओटी के लिए जरूरी उपकरणों की भी कमी है।
मालूम हो कि हमीदिया अस्पताल में रोजाना करीब 40 से 50 माइनर और मेजर आपरेशन होते हैं। गौरतलब है कि हमीदिया अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग में 20 विशेषज्ञ हैं। इनमें चार कार्डियक डिपार्टमेंट में पदस्थ हैं। वे दूसरे विभागों में काम नहीं करते। शेष 16 विशेषज्ञों में से दो-तीन कई तरह की छुट्टियों पर हैं। एक समय में 10 से 11 विशेषज्ञ ही बचते हैं, जबकि दोगुने विशेषज्ञों की जरूरत है। इसके बाद ही स्थिति संभल सकती है।
ओटी बंद होने का सबसे बड़ा कारण संसाधनों की कमी है। दरअसल मौजूदा स्थिति में भवन तो बढ़ गया, लेकिन काम करने वाला स्टाफ पुराना ही है। अस्पताल में करीब 40 फीसदी निश्चेतना विशेषज्ञों की कमी है। जब तक विशेषज्ञों की कमी दूर नहीं होती, तब तक सभी ओटी शुरू नहीं किए जा सकते हैं। निश्चेतना वर्क स्टेशन, ओटी टेबल और ओटी लाइट जैसे प्रमुख उपकरण भी जरूरत से कम हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इन सभी का आर्डर हो चुका है। जैसे ही सप्लाई होगी, काम शुरू कर देंगे।
पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण का समापन
9 Jun, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : नरोन्हा प्रशासन अकादमी और राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान में पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का निर्वाचन संबंधी (थीम वाइस) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन की उपस्थिति में हुआ। 5 से 9 जून तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में 154 से अधिक राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण दिया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन के समक्ष सभी मास्टर ट्रेनर्स ने प्रेजेंटेशन दिया। राजन ने मास्टर ट्रेनर्स से प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन संबंधी दी गई जानकारियों को लेकर सवाल पूछे, जिसका मास्टर ट्रेनर्स ने बखूबी जवाब दिये।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने कहा कि कई बार मानवीय त्रुटि के कारण जो दिक्कतें आती हैं वह प्रशिक्षण के बाद नहीं आएंगी। आगामी दिनों में जिला और विधानसभा स्तर के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को आयोग द्वारा 19 जून से 15 जुलाई के मध्य दो दिवसीय प्रशिक्षण इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) दिल्ली में दिया जाएगा। इसके बाद 16 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को फिर से 2 दिवसीय थीम वाइस प्रशिक्षण राज्य स्तर पर दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भारत निर्वाचन आयोग/इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट दिल्ली के विशेषज्ञों की उपस्थिति में उनका मूल्यांकन किया जाएगा। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, अब जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर (DMLT) और विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर (ACLMT) को प्रशिक्षण देंगे। साथ ही पीठासीन अधिकारी एवं पोलिंग ऑफिसर को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण भी जिला एवं तहसील स्तर पर किया जाएगा।
इन विषयों पर दिया प्रशिक्षण
मतदान केंद्र, निर्वाचक नामावली, नाम निर्देशन पत्र, ईवीएम, पोस्टल बैलेट पेपर, निर्वाचन व्यय निगरानी, आदर्श आचरण संहिता, सर्विस वोटर, स्वीप गतिविधि, एनजीआरएस, डिस्ट्रिक इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, मतगणना एवं परिणाम की घोषणा, इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम, पेड न्यूज और एमसीएमसी, पोलिंग पार्टी और मतदान दिवस की व्यवस्थाएँ सहित विभिन्न आईटी एप्लीकेशन के बारे में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री चौहान ने किया भगवान बिरसा मुंडा को नमन
9 Jun, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान बिरसा मुंडा की पुण्य-तिथि पर नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास सभाकक्ष में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान का स्मरण भी किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कचनार, बरगद और आम के पौधे रोपे
9 Jun, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में सार्थक सोशल वेलफेयर सोसायटी, भोपाल के सदस्यों के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री ने कचनार, बरगद और आम के पौधे रोपे। पौध-रोपण में संजना शर्मा, मंजू विश्वकर्मा, रेणुका सिटोके, अंशु जैन, प्रिया कुशवाहा, यातिका शर्मा, हेमंत विश्वकर्मा, कृशा विश्वकर्मा शामिल हुए। फिल्म-निर्माण से जुड़े सौरव चक्रवर्ती, सुपर्णा कांति, शुभम पाटिल भी पौध-रोपण में शामिल हुए। हेमराज चौहान और प्रिंस चौहान ने अपनी जन्म-वर्षगाँठ पर पौधे रोपे।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों के जीवन में लाएगी सकारात्मक परिवर्तन
9 Jun, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मध्यप्रदेश की एक करोड़ 25 लाख बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाली महत्वपूर्ण योजना के रूप में उभरी है। यह योजना शोधार्थियों के लिए भी विषय बनेगी। योजना का इंपेक्ट असिस्मेंट करवाया जाएगा। योजना के प्रभाव अध्ययन और अनुसंधान की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि योजना प्रशासनिक दक्षता और समस्त अमले के परिश्रम का उदाहरण है। अधिकारी, कर्मचारियों के प्रयास सराहनीय हैं। प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं को प्रतिमाह लाभान्वित करने की यह पहल अन्य राज्यों के लिए भी एक दृष्टांत है। योजना की घोषणा, औपचारिक शुभारंभ, योजना के लिए पात्र बहनों को विभिन्न माध्यमों से जानकारियाँ देने से लेकर टीम मध्यप्रदेश के प्रयासों से प्रेरक वातावरण का निर्माण और राशि अंतरण तक की समस्त गतिविधियों का दस्तावेजीकरण भी किया जाए।
मुख्यमंत्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में मैदानी अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास दीपाली रस्तोगी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कमिश्नर्स के अलावा इन्दौर, बड़वानी, विदिशा, शहडोल, उमरिया, भिण्ड, छतरपुर, सीहोर, सीधी, छिंदवाड़ा, रीवा और मुरैना कलेक्टर्स से भी योजना में राशि अंतरण कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की। राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्य भी बैठक से वर्चुअली जुड़े।
जबलपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
मुख्यमंत्री चौहान ने 10 जून को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के राशि अंतरण के जबलपुर में हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड पर 10 जून को शाम 6 बजे मुख्यमंत्री चौहान बहनों के खाते में राशि डालेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा। ग्राम और वार्ड स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए गए। कलेक्टर्स ने जानकारी दी कि सभी स्थानों पर उत्साह का माहौल है। योजना के स्वीकृति-पत्रों का वितरण का कार्य व्यवस्थित रूप से हुआ है। आठ जून को लाड़ली बहना ग्राम सभाओं में बड़ी संख्या में बहनों ने भागीदारी की। मुख्यमंत्री चौहान के संदेश का वाचन किया गया। दस जून के कार्यक्रम में ढोल, आतिशबाजी, घरों में दीपक जलाने और मिष्ठान वितरण से उमंग और आनंद का प्रदर्शन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अमले और जन-प्रतिनिधियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 10 जून के कार्यक्रम की बेहतर तैयारी करें। जिलों का प्रशासनिक अमला बधाई का पात्र है। जन-प्रतिनिधियों द्वारा भी योजना के प्रचार-प्रसार और पात्र बहनों का मनोबल बढ़ाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाई गई है। प्रदेश में 8 जून को ग्राम सभाओं में बहनों की व्यापक भागीदारी प्रशंसनीय है। इसी तरह 10 जून के कार्यक्रम भी व्यवस्थित होना चाहिए। जहाँ आमंत्रण देने का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं हुआ हो, वहाँ घर-घर जाकर पीले चावल देकर बहनों को आमंत्रित किया जाए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण की समुचित व्यवस्था की जाए।