मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
कूनो नेशनल पार्क में के चीतों की सलामती के लिए हो रहा महामृत्युंजय का जाप और सुंदरकांड...
28 May, 2023 03:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत से पूरी मध्य प्रदेश सरकार चिंतित है। बीते दो माह के अंदर तीन चीतों और तीन शावकों की मौत हो चुकी है। एक शावक अभी भी बीमार चल रहा है।अब बाकी बचे चीतों की सलामती के लिए श्योपुर में महामृत्युंजय का जाप और सुंदरकांड का पाठ शुरू किया गया है।
चीता प्रोजेक्ट से क्षेत्र में विकास की उम्मीद लगाए ग्रामीण चीतों की सिलसिलेवार मौतों से खासे चिंतित हैं। इस वजह से अब ग्रामीण बचे हुए चीतों को सुरक्षित रखने के लिए भगवान से गुहार लगा रहे हैं। ग्रामीण अब उनके स्वास्थ्य के लिए महामृत्युंजय का जाप और सुंदरकाण्ड का पाठ कर रहे हैं। 17 सितम्बर 2022 को पीएम नरेन्द्र मोदी ने कूनो पार्क में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को बाडो में रिलीज कर चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। 18 फरवरी 2023 को साउथ अफ्रीका से 12 नए चीतों की दूसरी खेप लाई गई थी। इन 20 में से अब सिर्फ 17 चीते ही जीवित हैं। वहीं, कूनो नेशनल पार्क में चार शावको को जन्म देने वाली ज्वाला चीता के भी तीन शावकों की मौत हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक कराहल तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में चीतों की सुरक्षा और गंभीर रूप से बीमार चल रहे नन्हे शावक की सेहत में जल्द सुधार की कामना को लेकर दो दिन से हवन और महामृत्युंजय मंत्र का जाप, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। ग्रामीणों के साथ चीता मित्र भी पूजा-पाठ में शामिल हैं।
स्थानीय लोक कलाकार एवं चीता मित्र गिर्राज पालीवाल का कहना है कि मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में ग्रामीण एकत्रित होकर अपनी-अपनी श्रद्धानुसार, हवन और पूजा-अर्चना कर रहे हैं। एक के बाद एक लगातार तीन चीतों और मादा चीता ज्वाला के तीन शावकों की मौत से सभी लोग दुखी हैं। पार्क में बाकी बचे सभी चीते स्वस्थ्य और सुरक्षित रहें और बीमार शावक भी जल्द ठीक हो जाए, इसके लिए पूजा की जा रही है।
सागर की सब्जी मंडी में टमाटर के कैरेट से निकली नागिन, मचा हड़कंप
28 May, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सागर की सब्जी मंडी में अचानक टमाटर के कैरेट से कोबरा प्रजाति की नागिन दिखाई दी। कैरेट को हिलाते-डुलाते समय अंदर बैठी नागिन फन निकालकर बाहर आ गई। इसके बाद तो सब्जी मंडी में हड़कंप मच गया।
टमाटर के कैरेट लोडिंग वाहन में सब्जी मंडी पहुंचे थे। वाहन से कैरेट उतारते समय मजदूरों को नागिन दिखाई दी। वह वाहन से उतरकर दूर खड़े हो गए। वाहन के आसपास मंडी पहुंचे किसानों की भीड़ जमा हो गई। नागिन को देख सब्जी व्यापारी ने इसकी सूचना सागर के स्नेक कैचर अकील बाबा को दी। अकील बाबा मौके पर पहुंचे। कैरेट से नागिन को पकड़ा। दरअसल, सागर के पास के गांव के किसान मंडी में टमाटर लेकर पहुंचे थे तभी अचानक कैरेट से कोबरा प्रजाति की नागिन निकल गई।
सूचना मिलने पर स्नेक कैचर अकील बाबा सब्जी मंडी पहुंचे। उन्होंने टमाटर के कैरेट से नागिन को करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद पकड़ लिया। इस दौरान स्नेक कैचर बाबा ने बताया कि यह कोबरा प्रजाति की नागिन है। यह काफी जहरीली होती है। इसके काटने पर तीन से चार मिनट में व्यक्ति की मौत हो सकती है। नागिन को बाद में जंगल में छोड़ा गया।
कटनी में आंबेडकर की मूर्ति चोरी कर खंडित की, दो आरोपी गिरफ्तार
28 May, 2023 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति चोरी हो गई। इसके बाद बदमाशों ने उसे खंडित किया। इस घटना का वीडियो सामने आया है और अब वायरल हो रहा है। कटनी पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला कटनी जिले के कुठला थाना अंतर्गत ग्राम लमतरा का है। नंदन गौर की निजी भूमि पर स्थापित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को चोरी कर लिया गया था। उसे खंडित किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दावा किया गया कि मूर्ति चोरी और खंडित करने वाला कोई और नहीं बल्कि जमीन स्वामी नंदन गौर ही है।
पुलिस के संज्ञान में वीडियो आते ही कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन एसआई महेंद्र बेन सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच दौरान नंदन गौर से पूछताछ की तो पता चला उसकी जमीन पर कब्जा करने की नियत से राजेश पटेल और उसकी पत्नी ने ही चबूतरा बनाकर मूर्ति रखी थी। मूर्ति टूटने का भी वीडियो उसने ही वायरल किया है। पति-पत्नी की गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए कुठला पुलिस ने राजेश पटेल और उसकी पत्नी सुलेखा पटेल से पूछताछ की। दोनो ने जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने राजेश पटेल और सुरेखा पर धारा 379, 295(A), 505(2), 120(B), 34 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है।
कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कहा- मप्र में भाजपा 50 सीटें लाई तो राजभवन के सामने खुद अपना मुंह काला करूंगा
28 May, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया ने एक बार फिर दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 50 का भी आंकड़ा नहीं छू पाएगी। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा 50 सीटें लाई तो राजभवन के सामने अपने हाथों से अपना मुंह काला करूंगा। ये मैंने संकल्प लिया है। साथ ही उन्होंने भाजपाऔर आरएसएस को देश के लिए खतरा बताया हैं।
फूल सिंह ने कहा कि भाजपा और आरएसएस को हटाए बिना न देश बचेगा न लोकतंत्र न संविधान न देश के 140 करोड़ लोग बचेंगे। भाजपा को हटाओ और देश बचाओ। लोकतंत्र खतरे में है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने फूल सिंह बरैया को मुरैना-श्योपुर जिलों की जिम्मेदारी दी हैं। फूल सिंह दावेदारों से बायोडाटा लेने और आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं को समझाने आए थे। जहां उन्होंने यह बयान दिया है। इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर भी मौजूद रहे। वहीं नए संसद भवन को लेकर कहा कि 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने जा रहे हैं, जो महामहिम राष्ट्रपति के कर कमलों से होना था, लेकिन जिस तरीके से पीएम मोदी कर रहे हैं वह असंवैधानिक हैं, अनैतिक हैं। इसका 21 पार्टियां विरोध कर रही है, मैं भी वॉक आउट करता हूं।
अब 29 को दिल्ली में होगी कांग्रेस की बैठक
28 May, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा को लेकर कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में होने वाली बैठक अब 29 मई को होगी। इस बैठक में मध्य प्रदेश की आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। इससे पहले 24 मई और 26 मई को दो बार बैठक टल गई है। 26 मई को होने वाली बैठक के लिए कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंच गए थे, लेकिन उनको गुरुवार शाम को बैठक स्थिगित होने की जानकारी नेताओं को दी गई। इसका कारण कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार बताया गया। अब बैठक के लिए नई तारीख घोषित की गई है।
बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अजय सिंह, अरुण यादव और विवेक तन्खा शामिल होंगे। बैठक को लेकर पीसीसी चीफ और कमलनाथ ने भोपाल में जिला प्रभारियों के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दी है। बता दें इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में विधानभा चुनाव है। इन प्रदेशों के दिग्गज नेताओं के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी चर्चा करेंगे।
बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ प्रदेश में चुनावी तैयारी को लेकर जानकारी देंगे। कर्नाटक की जीत से उत्साहित कांग्रेस प्रदेश में इसी मॉडल से चुनाव लडऩे की रणनीति पर काम कर रही है। कांग्रेस की योजना भाजपा की 18 साल की सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे को घेरने और लोकलुभावन वादों से वोटरों को साधेंगी। इसमें नारी सम्मान योजना जिसमें कांग्रेस महिलाओं को 15सौ रुपए प्रतिमाह और 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। 100 यूनिट बिजली माफ और 200 माफ, किसानों की कर्ज माफी, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने समेत अन्य वादें शामिल है।
आदिवासी अंचलों में जमी चुनावी बिसात, विभाग के कई अधिकारियों को किया इधर से उधर
28 May, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । पिछली बार आदिवासी अंचलों में भाजपा को काफी नुकसान हुआ था। इसी को लेकर भाजपा सरकार पिछले एक साल से आदिवासियों के अधिकारों को लेकर काम कर रही है। अब कुछ ऐसे अधिकारियों को आदिवासी इलाकों में भेजा गया है, जो आदिवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन करवाएं और उन्हें फायदा दिलवाएं।
तीन दिन पहले भोपाल से सहायक आयुक्त स्तर से लेकर जिला संयोजक, क्षेत्रीय संयोजक के तबादले किए गए हैं, जिसमें सिंगरौली से संजय खेड़कर को रीवा भेजा गया है तो झाबुआ के गणेश भाबर को हटाकर उन्हें बुरहानपुर पदस्थ किया गया है। जिला संयोजक रंजनसिंह को उज्जैन कार्यालय से हटाकर ग्वालियर में पदस्थ किया है तो अवनीश चतुर्वेदी को भोपाल में प्रभारी सहायुक आयुक्त से संयुक्त संचालक बना दिया गया है। विवेक पांडे को खंडवा से सिंगरौली भेजा गया है। सुप्रिया बिसेन को धार से इंदौर, राजेन्द्र कुमार जाटव को गुना से शिवपुरी, निशा मेहरा को इंदौर से झाबुआ, डॉ. संतोष शुक्ला को डिंडोरी से भोपाल, एन.के.अवस्थी को विदिशा से भोपाल, विष्णु कुमार गुप्ता को रतलाम से धार, सीपी सोनी को हरदा से रायसेन, सौरभ राठौर को बड़वानी से मुरैना, पारुल जैन को रतलाम से विदिशा पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही प्राचार्य की कैटेगरी में सुधीर श्रीवास्तव को भोपाल, तो ब्रजकांत शुक्ला को इंदौर से धार भेजा गया है। इन्हें प्रभारी सहायक आयुक्त बनाया गया है। वहीं मंडल संयोजक रंजीत गुप्ता को मंडला में मंडल संयोजक से क्षेत्रीय संयोजक बनाकर इसी जिले में पदस्थ किया गया है। इनमें कई अधिकारी ऐसे हैं जो डेढ़ से दो साल पहले ही पदस्थ किए गए थे, लेकिन चुनावी साल के चलते कुछ को विशेष रूप से जिलों में पदस्थ किया गया है।
राजधानी में फिर सक्रिय हुआ कारो से सायलेंसर चोरी करने वाला गिरोह
28 May, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी में एक बाद फिर कारों के सायलेंसर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। बीते दिन जहॉ शाहजहांनाबाद इलाके से एक प्रिंसिपल की कार का सायलेंसर चोरी चला गया। वहीं इसके पहले कमला नगर में घर के सामने खड़ी कार का सायलेंसर से भी अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे। जानकारी के मुताबिक शाहजहांनाबाद में रहने वाली 42 वर्षीय निकहत आरा सिद्दीकी ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वह एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं। बुधवार रात करीब दस बजे ड्रायवर ने उनकी कार चिड़ी खाने की मस्जिद के पास पार्क की थी। अगली सुबह ड्रायवर जब कार लेने गया तो उसे कार में लगा सायलेंसर गायब मिला। गौरतलब है कि तीन दिन पहले कमला नगर इलाके में घर के बाहर खड़ी एक कार का सायलेंसर भी चोरी हो गया था। चोरी गए सामान की कीमत पचास हजार रुपये बताई गई है। बताया गया है कि कार में लगने वाले सायलेंसर में प्रदूषण रोकने के लिए पैलेडियम सहित अन्य तरह की कीमती धातु का इस्तेमाल किया जाता है। बदमाश सायलेंसर चोरी कर उसे काट देते हैं, और इसके अंदर से कीमती धातु निकालकर उसे काफी महंगे दामो में बेचते है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही है।
सड़कों का होगा कायाकल्प
28 May, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने शहर की सड़कों के कायाकल्प योजना के अंतर्गत बीआरटीएस कॉरीडोर सहित विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में सड़कों का निरीक्षण किया और घरों से पानी बहाकर सड़क को क्षति पहुंचाने वाले 02 भवन स्वामियों पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने जोन क्रमांक 03 के वार्ड क्रमांक 11, 12, 13, जोन क्रमांक 05 के वार्ड क्रमांक 22, जोन क्रमांक 15 के वार्ड क्रमांक 64, जोन क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 56, 57, जोन क्रमांक 13 में प्रचलित एवं प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्यों का जायजा लिया एवं निगम अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त चौधरी ने आनंद नगर चौराहा वार्ड क्रमांक 64 में निगम के पुराने वाचनालय भवन के स्थान पर नये भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एम. पी. सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने शनिवार को शहर की सड़कों के कायाकल्प योजना के अंतर्गत जोन क्रमांक 03 के वार्ड क्रमांक 11 में शाहजहांनाबाद क्षेत्र स्थित पुरानी अदालत के पास सुल्तानिया मस्जिद के सामने वाला रोड, कुम्हारपुरा रोड, रेजीमेंट रोड, नारियलखेड़ा टंकी से आरिफ नगर तक सड़कों का निरीक्षण किया और सड़कों के गड्डे आदि भरकर मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कुम्हारपुरा क्षेत्र स्थित भवन स्वामी द्वारा नवनिर्मित सड़क पर पानी बहाकर सड़क को क्षति पहुंचाने के दृष्टिगत भवन स्वामी को पानी न बहाने की समझाइश दी और उनके विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। रेजीमेंट रोड पर दो स्थानों पर पानी के लीकेज तत्काल सुधारने के निर्देश संबंधित यंत्री को दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने जोन क्रमांक 05 वार्ड क्रमांक 22 के अंतर्गत गिन्नौरी क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा जोन क्षेत्र के अंतर्गत प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान वार्ड कार्यालय के सामने तंदूर हट के पास भवन स्वामी द्वारा काफी मात्रा में सड़क पर पानी बहाये जाने पर भवन स्वामी पर 05 हजार रूपये का स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने जोन क्रमांक 15 के अंतर्गत सोनागिरी बी सेक्टर में कुबेर डेयरी से चानी टाइल्स की ओर जाने वाली सड़क, पुष्प वाटिका सड़क एवं सतनामी नगर सड़क का निरीक्षण कर सड़कों के निर्माण कार्य के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त चौधरी ने वार्ड क्रमांक 64 आनंद नगर में स्थित निगम के पुराने वाचनालय भवन के स्थान पर नवीन वाचनालय भवन के निर्माण हेतु योजना बनाकर प्रस्ताव प्रस्तुत करने क निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने जोन क्रमांक 14 अंतर्गत 3ए साकेत नगर का निरीक्षण किया तथा वार्ड क्रमांक 56 एवं 57 के विभिन्न क्षेत्रों में कायाकल्प योजना अंतर्गत प्रस्तावित सड़कों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। निगम आयुक्त चौधरी ने सड़कों के डामरीकरण कार्य वर्षाकाल के पूर्व मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जबलपुर में ओले गिरे, सागर में बारिश, मंडला में टेंट उड़ा
28 May, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में शनिवार को भी कई इलाकों में मौसम बदल गया। दोपहर करीब 2 बजे जबलपुर और सागर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। जबलपुर के सिहोरा और दमोह में आंधी, बारिश के साथ ओले गिरे। दमोह के पिपरिया दिगंबर गांव में तेज आंधी से पेड़ की डाल टूटकर संतोष रानी (55) पर गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई।
मंडला में आंधी-बारिश से अफरातफरी की स्थिति बनी। जिले के रामनगर में आदि उत्सव कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावड़कर, केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और जनजातीय कार्य राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू समेत कई वीआईपी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान ही तेज आंधी चली और बारिश होने लगी। इससे टेंट उड़ गया। कार्यक्रम स्थल पर पानी जमा हो गया। हालात ऐसे बने कि दोनों केंद्रीय मंत्री समेत वीआईपी मेहमानों को मंच के नीचे शरण लेनी पड़ी। जनता कुर्सियों को सिर पर रखकर भीगने से बचती नजर आई।
मप्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में 29 मई को बैठक, कार्ययोजना होगी तैयार
27 May, 2023 09:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। 29 मई को दिल्ली में कांग्रेस ने बैठक आयोजित की है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्ययोजना पर चर्चा होगी। चुनाव संचालन समिति, अभियान समिति सहित अन्य समितियों के गठन को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। बैठक में प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं को स्थान दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, वर्तमान नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, संसद सदस्य विवेक तन्खा सहित अन्य वरिष्ठ नेता बैठक में हिस्सा लेंगे।
दोनों दलों की तैयारियां शुरू
मध्य प्रदेश में इस वर्ष 2023 के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार आम आदमी पार्टी भी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार मैदान में उतार सकती है।
यह है मौजूदा स्थिति
मध्य प्रदेश विधानसभा में वर्तमान में भाजपा के 127 विधायक, कांग्रेस के 96 विधायक, 4 निर्दलीय विधायक, दो बसपा के और एक समाजवदी पार्टी का विधायक है। 230 विधानसभा सीटों वाली इस विधानसभा में 116 विधायक होना जरूरी है। मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं सहित जमीनी स्तर जनता से उनकी समस्याओं को लेकर बात करना शुरू कर दी है।
नगरीय विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर मध्यप्रदेश को मिले 3 स्कॉच अवार्ड
27 May, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : नगरीय विकास और म्यूनिसिपल गवर्नेंस के लिये मध्यप्रदेश को 3 स्कॉच अवार्ड प्रदान किए गए हैं। शी-लाउंज महिला सुविधा गृह बनाने के लिये सागर स्मार्ट सिटी, धर्मपुरी सीवेज परियोजना के बेहतर प्रबंधन के लिये मध्यप्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कम्पनी और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये नगरीय विकास एवं आवास विभाग को सिल्वर स्कॉच अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में 27 मई को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के राज्य मिशन संचालक सतेंद्र सिंह तथा अपर आयुक्त रुचिका चौहान ने पुरस्कार प्राप्त किया।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि देश के हर गरीब नागरिक को पक्का आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जून-2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) आरंभ की गयी थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी का मध्यप्रदेश में प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है। प्रदेश में योजना के विभिन्न घटक में अभी तक साढ़े 9 लाख से अधिक हितग्राहियों के लिए आवास की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इसमें से लगभग साढ़े 6 लाख आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
प्रदेश में योजना की सफलता के लिए राज्य द्वारा किये गये कई नवाचार तथा अपनाई गई प्रभावी रणनीतियों का विशेष योगदान रहा है। भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि का पट्टा उपलब्ध कराया गया है, जिससे वे योजना के बी.एल.सी. घटक का लाभ लेने से वंचित न रहें। यह छोटे और मझोले शहरों में योजना का सबसे लोकप्रिय घटक है। योजना के ए.एच.पी. घटक में हितग्राहियों को बैंकों से ऋण प्राप्त करने में होने वाली कठिनाई दूर करने के लिए त्रिपक्षीय अनुबंध के माध्यम से नगरीय निकायों की जिम्मेदारी पर हितग्राहियों को सुगमता से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। ए.एच.पी. घटक के क्रियान्वयन के लिए भू-स्वामी हक़ पर समयबद्ध अवधि में शासकीय भूमि नगरीय निकायों को उपलब्ध करायी गई है। साथ ही पंजीकृत श्रमिक जो हितग्राही-अंश की पूर्ति करने में सक्षम नहीं होते, उनके लिए योजना में प्रावधानित राशि के अतिरिक्त एक लाख रूपये तक अतिरिक्त अनुदान "मुख्यमंत्री भवन एवं संनिर्माण कर्मकार आवास" योजना से उपलब्ध कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश को अक्टूबर-2022 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला दूसरा राज्य तथा अन्य योजनाओं से अभिसरण, आईईसी (प्रचार-प्रसार) गतिविधियों का संचालन एवं राज्य स्तरीय तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदर्शन में भी सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा दिया गया था। साथ ही गोहद और जोबट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली नगर पालिका और नगर परिषद तथा देवास सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला दूसरा नगर निगम का पुरस्कार भी केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान किया गया था। इसके पूर्व भी प्रदेश में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जुलाई-2022 में मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य का PMAY Empowering India Awards 2022 प्राप्त हुआ है। साथ ही 24 जून 2022 को केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा "खुशियों का आशियाना" प्रतिस्पर्धा में मध्यप्रदेश को 4 पुरस्कार दिए गए हैं। जनवरी-2021 में मध्यप्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन के लिए “सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य” का दूसरा पुरस्कार और अन्य श्रेणी में 3 पुरस्कार, इस प्रकार कुल 4 पुरस्कार केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा दिए गए थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने नई दिल्ली में नवीन म.प्र. भवन परिसर में रोपा चंपा का पौधा
27 May, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान नवीन मध्यप्रदेश भवन परिसर में पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने चंपा का पौधा लगाया।
बिजली चोरी रोकने की कवायद: अब बिजली चोरों को बताओ, कंपनी से इनाम पाओ
27 May, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है, इसलिए कंपनी ने बिजली चोरों को पकड़ने के लिए एक नया तरीका निकाला है। बिजली चोरी को रोकना कंपनियों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। इस वजह से अब बिजली कंपनी आम लोगों से सहयोग मांगने की कवायद शुरू की है। अब बिजली चोरों की सूचना देने पर इनाम मिलेगा। जो बिजली चोरी करने वालों की सूचना देगा, कंपनी उसे इनाम देगी। राज्य में बिजली चोरी को रोकने के लिए कंपनियां अभियान चला रही हैं, मगर इनका ज्यादा असर नहीं पड़ रहा। इन अभियानों को अपेक्षा के अनुरूप सफलता नहीं मिल रही है। इस स्थिति से निपटने के लिए यह नई पहल की गई है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी की रोकथाम के लिए इनाम योजना घोषित की है। अवैध उपयोग की सूचना देने पर निर्धारित शर्तों के अधीन इनाम देने का प्रावधान है। सूचना के आधार पर राशि वसूली होने पर सूचना देने वाले को 10 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाएगा। इस राशि की अधिकतम सीमा नहीं है।
बिजली के अवैध उपयोग और चोरी के संबंध में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय, क्षेत्रीय मुख्यालय और क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को लिखित या फोन पर सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले की जानकारी गोपनीय रखने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी। कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी को सूचनाकर्ता नहीं माना जाएगा। सूचना देने वाले को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कंपनी मुख्यालय से किया जाएगा। प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जाएगी। प्रकरण बनाने और राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी ढाई प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।
कंपनी मुख्यालय में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए विजिलेंस सेल गठित किया गया है। इस विजिलेंस सेल को भी सूचना भेजी जा सकती है। विजिलेंस सेल का पता विजिलेंस सेल, कार्यालय प्रबंध संचालक, मप्रमक्षेविविकंलि, गोविन्दपुरा भोपाल। इसके अलावा कॉल सेन्टर के नंबर 1912 पर भी सूचना देने का विकल्प है।
रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया सलकनपुर में देवी विजयासन माता का भव्य दरबार
27 May, 2023 08:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नर्मदापुरम । लोगों की आस्था के केंद्र देवीधाम सलकनपुर में 29 मई से 31 मई तक तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सलकनपुर में अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। देवीलोक महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे और महाकाल लोक की तर्ज पर सलकनपुर में बनने जा रहे देवी लोक की आधारशिला रखेंगे। सलकनपुर में आयोजित होने वाले इस देवी लोक महोत्सव के पूर्व गांव.गांव तथा शहरों में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा रही है।देवी लोक महोत्सव को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। देवी मंदिर एवं मंदिर परिसर को रंग.बिरंगी विद्युत रोशनी से सजाया गया है। इस दौरान मंदिरए सीढ़ी मार्ग, वाहन मार्ग, विश्राम गृह, मंदिर परिसर में स्थित गार्डन तथा वृक्षों को भी विद्युत रोशनी से सजाया गया है। देवी लोक महोत्सव को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। नागरिक अपने त्यौहारों की भाँति ही देवी लोक महोत्सव को भी हर्षोल्लास से मनाने के लिए ललाहित दिखाई दे रहे है। देवी लोक महोत्सव के प्रचार प्रसार के लिए भ्रमण कर रहे प्रचार रथ के साथ बुजुर्गों तथा महिलाओं के साथ ही नन्हीं नन्हीं बालिकाएं भी सिर पर देवी का कलश लिए और हाथों में मां के नाम की चुनरी लेकर यात्रा में शामिल हो रही है।
सलकनपुर में बनने जा रहे इस देवी लोक की आधारशिला रखने वाले इस महोत्सव में शामिल होने के लिए नागरिकों के चेहरों पर खुशी की झलक दिखाई दे रही है।दीवार लेखन तथा मुनादी कर किया जा रहा प्रचारदेवीधाम सलकनपुर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव का जिलेभर में विभिन्न माध्यमों से प्रचार.प्रसार किया जा रहा है। दीवार लेखन के माध्यम से चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया हैए, चलो सलकनपुर 31 मई जैसे नारों से लोगो को देवी लोक महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही माइक से मुनादी कराकर भी लोगो को देवी लोक महोत्सव की जानकारी दी जा रही है।
परीक्षा देने के बहाने भागी लुटेरी दुल्हन
27 May, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । परीक्षा देने के बहाने ससुराल से जेवर नकदी लूट कर भागने वाली लुटेरी दुल्हन और उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शादी के चौथे दिन ही फरार हुई दुल्हन ने नकदी खर्च कर दिए, जबकि उसके पास ही कुछ जेवर भी बरामद हुए हैं। बाकी जेवर उसने खुर्दबुर्द कर दिए। पुलिस लुटेरी दुल्हन और उसकी मां से पूछताछ कर रही है। घटना सागर जिले की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजवांस निवासी कमल कुमार जैन ने अपने पुत्र अविरल की शादी पिछले साल नवंबर माह में गोपालगंज वेयरहाउस के पास रहने वाली गार्गी 19 वर्ष पिता मनोज शर्मा से की थी। शादी के चौथे दिन गार्गी परीक्षा होने का कहकर मायके आ गई, जिसके बाद वह लापता हो गई। गार्गी ससुराल से अपने साथ 1 लाख 60 हजार रुपए नकद व 5 लाख रुपए से अधिक के जेवर भी ले गई। आरोपित लड़की के ससुर जब गोपालगंज पहुंचे तो घर पर उसकी मां मिली, जिसने बताया कि गार्गी यहां नहीं आई। इसके कुछ दिन बाद मां भी गोपालगंज में लिए गए किराए के मकान को खाली कर वहां से भाग गई। इसके बाद उन्होंने गोपालगंज थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो उनके भोपाल स्थित पंचशील नगर कालोनी टीटीनगर थाना क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। इसके पहले कि पुलिस वहां पहुंचती, दोनों मां बेटी सागर में किसी काम से आई, जिन्हें पुलिस ने प्राइवेट बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि गार्गी की यह दूसरी शादी है। इसके पूर्व उसने पिछले साल जुलाई में जयपुर के अंकित सोनी से शादी की थी, जहां कुछ दिन रहने के बाद वह उसे छोड़कर भाग गई। बताया जा रहा है कि वहां से भी गार्गी रुपए जेवर लेकर भागी थी। पुलिस ने लड़की से शादी के कुछ गहने बरामद किए हैं। बांकी अधिकांश गहने के बारे में उसने बताया कि वह खो गए हैं। वहीं नकदी उसने खर्च कर दिए। ऐसा नहीं कि लुटेरी दुल्हन ने ही 19 साल की उम्र में दो शादियां की है। उसकी मां ने भी दो शादियां की हुई हैं। लड़की की मां की पहली शादी गोपालगंज निवासी मनोज शर्मा से हुई थी। जिससे गार्मी का जन्म हुआ। मनोज की मृत्यु के बाद लड़की की मां ने जैसीनगर में जैन परिवार के यहां शादी की। जिसके बाद उसने भी पति को छोड़ दिया और सागर में बेटी के साथ किराए के मकान में रहने लगी। दोनों मां बेटी को पुलिस ने बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ कर रही है।