मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
आपदा पर राजनीति करना कांग्रेस की पुरानी आदत है, महाकाल लोक में हुए नुकसान की भरपाई संबंधित एजेंसी द्वारा की जाएगी: नरोत्तम मिश्रा
29 May, 2023 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में उज्जैन स्थित महाकाल लोक में हुए नुकसान की भरपाई संबंधित एजेंसी द्वारा की जाएगी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ बयान पर कहा कि कमलनाथ जी वल्लभ भवन जनता का है, कांग्रेस का नहीं। दिल्ली में आज होने वाली मध्यप्रदेश कांग्रेस की बैठक में विस्फोट होने वाला है। आपदा में राजनीति करना कांग्रेस पार्टी की पुरानी आदत है।
प्राकृतिक आपदा में उज्जैन स्थित महाकाल लोक में हुए नुकसान की भरपाई संबंधित एजेंसी द्वारा की जाएगी
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। मोदी जी ने पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। जबलपुर में NIA और ATS के जॉइंट ऑपरेशन में ISIS के लिए काम करने वाले सैयद मसूद अली, मोहम्मद आदिल खान, मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया गया है। देश विरोधी सोच रखने वालों को मध्यप्रदेश में कुचल दिया जाएगा।
बीजेपी-कांग्रेस की नए मतदाताओं पर नजर
29 May, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश के इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में युवा मतदाता बड़ी संख्या में भाग लेंगे। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस युवाओं को साधने में पूरा दम लगा रही हैं। बीजेपी सरकार हाल ही में युवा नीति लेकर आई है। वह सीखो कमाओ योजनाÓ को जोर-शोर से लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके तहत स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट के लिए एक तय राशि दी जाएगी। दूसरी ओर, कांग्रेस सरकार बनने पर सभी खाली सरकारी पदों को भरने के साथ विभिन्न योजनाओं के तहत युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही है।
मध्य प्रदेश में ईडब्ल्यूएस से आने वाले युवकों को 10 परसेंट आरक्षण के साथ परीक्षा शुल्क में 50 फीसदी की छूट भी दी जा रही है। ईडब्ल्यूएस वर्ग की आबादी 72.60 लाख से अधिक है। इस तरह यह एक बड़ा वोट बैंक है। हालांकि, कांग्रेस इन तमाम योजनाओं को बीजेपी का छल बता रही है। कांग्रेस फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन्स की प्रभारी शोभा ओझा ने कहा कि सरकार समझती है कि युवाओं को लुभावने वादे और लालच देकर अपनी और कर लेगी। लेकिन, ऐसा नहीं होगा।
ओझा ने कहा कि यह 18 साल की घोटालेबाज सरकार है। व्यापम, नर्सिंग की लड़ाई आज तक जारी है। पीएससी और अन्य कई सारे एग्जाम कंडक्ट होते हैं। बार-बार फीस वसूली जाती है। लेकिन, नौकरी नहीं मिलती। युवा समझदार हैं। जानते हैं कि जब तक सरकार नहीं बदलेंगे, तब तक उनकी तरक्की नहीं हो सकती। बीजेपी बचे हुए 6 महीने में कितनी भी गुलाटियां खा ले, कुछ नहीं होगा। अब युवा बीजेपी के ट्रेप में नहीं फंसेगा।
कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस के 15 महीने की सरकार युवाओं ने देख ली है। इन्होंने 4 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। लेकिन, सरकार आने के बाद ढोर चराने, बैंड बजाने की ट्रेनिंग दी गई। एक भी रोजगार कमलनाथ सरकार ने युवाओं को नहीं दिया। हमारी सरकार लगातार रोजगार देने का काम कर रही है। अगस्त तक एक लाख रोजगार देंगे। हम युवा नीति लेकर आए हैं। युवाओं को परीक्षा की फीस से लेकर जितने भी लाभ हैं वह दे रहे हैं। कौशल प्रशिक्षण के लिए काम किया जा रहा है। शिवराज सिंह चौहान युवा मुख्यमंत्री हैं और कमलनाथ 76 पार वाले मुख्यमंत्री थे। शिवराज युवाओ की तरह तेजी से काम करते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने मेगा जॉब फेयर एवं श्रमिक चौपाल' कार्यक्रम में digi उड़ान पोर्टल का शुभारंभ किया
29 May, 2023 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री आवास में सोमवार को नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला, फेरी और रेहड़ी वालों पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लघु व्यवसाय करने वालों से संवाद करेंगे और हितग्राहियों को लाभ वितरण भी करेंगे। वे हितग्राही योजना से जुड़े अपने अनुभव भी साझा करेंगे। आइटीआइ सभागार गोविंदपुरा में आयोजित मेगा जाब फेयर एवं श्रमिक चौपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभारंभ किया। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव की उपस्थिति में चयनित आवेदकों को आफर लेटर एवं योजनाओं के स्वीकृति-पत्र का वितरण करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश की कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और श्रम एवं खनिज संसाधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहें।
नहीं मिलेगी इस माह की सेलरी और पेंशन!
29 May, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । एमपी के कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए दिक्कत खड़ी हो गई है। उन्हें अगले माह बिना वेतन के गुजारा करना पड़ सकता है। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी में सायबर अटैक के कारण यह स्थिति पैदा हो रही है जिससे कर्मचारियों की दिक्कत बढ़ सकती है।
22 मई को पावर कंपनी पर साइबर अटैक हुआ था। जबलपुर मुख्यालय में अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में इस पर फोकस किया जा रहा है कि ऐसा क्यों किया गया। अंदेशा जताया जा रहा है कि यह कमर्शियल अटैक है। प्रदेश में तीन बिजली वितरण कंपनियां हैं—सेंट्रल डिस्कॉम भोपाल, ईस्ट डिस्कॉम जबलपुर और वेस्ट डिस्कॉम इंदौर। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी इन तीनों की होल्डिंग कंपनी है। हालांकि ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे कह रहे हैं सभी महत्वपूर्ण जानकारी सुरक्षित है। उनका कहना है कि कुछ ईमेल हैक हुए हैं लेकिन हकीकत कुछ अलग है। इंटरनेट सर्विस चालू नहीं होने से तीनों बिजली कंपनियों के कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन अटक सकती है। इससे कंपनियों के करीब चालीस हजार कर्मचारियों और अधिकारियों को परेशानी हो सकती है।
भिंड में एयरफोर्स के अपाचे हेलिकाप्टर में आई तकनीकी खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैडिंग
29 May, 2023 11:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिंड । भिंड क्षेत्र के जखमौली क्षेत्र में एयरफोर्स के अपाचे हेलिकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इसकी वजह हैलीकाप्टर में आई तकनीकी खराबी है। विमान के पायलट व सैनिक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हेलिकाप्टर को खेत में उतरा देख आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। साथ ही प्रशासन की टीम भी व्यवस्थाओं के लिए मौके पर पहुंच रही है। हालांकि हेलिकाप्टर मौजूद सैनिकों व पायलट ने ग्रामीणों से किसी तरह की बात नहीं की है। इसलिए यह पता नहीं चल सका है कि किस तरह की तकनीकी खराबी हेलिकाप्टर में आई है।
घटनाक्रम के मुताबिक सोमवार सुबह अचानक से भिंड के जखमौली गांव के आसमान पर हेलिकाप्टर ग्रामीणों को दिखाई दिया। हेलिकाप्टर नीचे उतर रहा था। थोड़ी ही देर में विमान गांव के पास एक खेत में उतर गया। यह देखकर ग्रामीण विमान के आसपास एकत्रित हो गए। विमान के सुरक्षित लैडिंग करने से न तो विमान को कोई क्षति हुई और न ही जवानों को। बताया जाता है कि ऐयरफोर्स मुख्यालय को इस बात की खबर भेज दी गई है और रेसक्यू व तकनीकी टीम मौके पर पहुंच रही है।
चेहरा और रणनीति बदलने के बजाए उम्मीदवार चयन पर जोर
29 May, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा और कांग्रेस प्रदेश में विधानसभा समर-2023 जीतने जोर-आजमाइश कर रही हैं। प्रदेश में सरकार का चेहरा और हिमाचल, कनार्टक में हार के बाद भाजपा की रणनीति बदलने की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन भाजपा के थिंक टैंक का फोकस इन्हें बदलने पर नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की पसंद के प्रत्याशी चयन पर है। सही प्रत्याशी का चयन ही पार्टी को सत्ता दिलाएगा। कार्यकर्ता की नाराजगी भी दूर होगी। रणनीति और चेहरा बदलने से स्थिति और ज्यादा खराब होने का अंदेशा है। टिकट के लिए राजनीति के जानकारों का मानना है विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। अब संगठन, सरकार का चेहरा और रणनीति बदलना ठीक नहीं रहेगा। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पूर्व निर्धारित रणनीति में आंशिक फेरबदल कर चुनाव में अपेक्षा अनुरूप नतीजे हासिल करने के लिए मंथन कर रहा है। भाजपा में थिंक टैंक माने जाने वाले नेता भी मान रहे हैं प्रदेश में हवा कुछ विपरीत है। हवा का रुख बदलने का दारोमदार उम्मीदवार चयन प्रक्रिया पर रहेगा। उम्मीदवारों के चयन में कार्यकर्ताओं की पसंद-नापसंद का ध्यान रखना होगा। पैराशूट उम्मीदवार उतारने से बचना होगा। ग्वालियर-चंबल में टिकट को लेकर सबसे अधिक घमासान मचने की आशंका है। इसलिए अंचल में टिकट वितरण अहम होगा।
कांग्रेस का पहले से ही फोकस उम्मीदवारों का चयन पर है। कांग्रेस दावा कर रही है इस बार किसी नेता की सिफारिश और संबंधों पर टिकट नहीं दिए जाएंगें। पार्टी के सर्वे में, जो टाप पर होगा, उसी को टिकट मिलेगा। पिछले एक साल से कांग्रेस प्रदेश के सभी विधानसभा में सर्वे के तीन राउंड करा चुकी है। कांग्रेस के रणनीतिकार भाजपा के मुकाबले अपनी संगठनात्मक कमजोरी से वाकिफ हैं। इसलिए प्रदेश नेतृत्व ने पहले से ही उम्मीदवार चयन प्रक्रिया पर फोकस किया है।
वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा भी सहमत हैं कि इस बार व्यक्ति आधारित चुनाव होगा। उनका कहना है यह नहीं भूलना चाहिए कि भाजपा में सफल रणनीतिकार हैं। इनके बूते पर ही भाजपा सत्ता के शिखर पर पहुंची है। भाजपा राजनीति में एक कदम आगे की रणनीति बनाने के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा मेरा मानना है कि पार्टी भी इसी दिशा में मंथन कर रही होगी। और सारे राजनीतिक मिथकों को तोड़कर प्रदेश में भाजपा फिर से सरकार बनाएगी।
गुजरात चुनाव में विजयी पताका फहराने के बाद भाजपा में मध्यप्रदेश के लिए चुनाव की रणनीति तय की गई थी। इस रणनीति में अनुसूचित जनजाति के वोटर को लुभाने, अनुसूचित वर्ग के वोटों के बंटवारे पर भाजपा का पूरा फोकस है। साथ ही भाजपा ने 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करने के लिए च्बूथ जीता, चुनाव जीताज् का नारा दिया था। रणनीति क्रियांवयन की शुरुआत भी बूथ से की गई, लेकिन कर्नाटक चुनाव के बाद राजनीतिक समीकरण और मुद्दे बदले हैं। कर्नाटक चुनाव में हिंदुत्व का मुद्दा नहीं चला है। प्रदेश में चलेगा या नहीं, इसको लेकर भी नेताओं के अलग- अलग मत हैं।
चुनाव विश्लेषकों का मानना है वर्ष 1967 के बाद 56 वर्षों में प्रदेश में ऐसा पहला चुनाव होगा, जो व्यक्ति आधारित होगा। 1967 में मुख्यमंत्री डीपी मिश्रा से राजमाता विजयाराजे सिंधिया नाराज हो गईं थीं। इसके बाद गोविंद नारायण मिश्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। वही स्थिति अब है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया के पौते ज्योतिरादित्य सिंधिया की कमल नाथ और दिग्विजय सिंह से तकरार होने से दोबारा यह स्थिति निर्मित हुई है।
सलकनपुर देवीधाम में आज से तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव
29 May, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के प्रसिद्ध देवी लोक सलकनपुर में 29 मई से 31 मई तक तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सलकनपुर में अनेक सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। देवी लोक महोत्सव में 31 मई के मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। सीएम मंत्री और विधायकों के साथ देवी लोक की आधारशिला रखेंगे। समारोह में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होंने का सभावना है।
देवीलोक महोत्सव में 29 मई को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरूस्कार 25 हजार, द्वितीय 21 हजार, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए और 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कलश और पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए और 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार, मिट्टी के दीये सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय 21 हजार, तृतीय 11 हजार रुपए और 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। देवी लोक महोत्सव में 30 मई को बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए विशाल लंगडी भजन प्रतियोगिता (पुरुष) का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मंडलियों में से प्रथम आने वाली मंडली को एक लाख 51 हजार, द्वितीय मंडली को एक लाख रुपए और तृतीय मंडली को 51 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
देवी लोक महोत्सव में 31 मई को माताजी की चुनरी, शिला, कलश यात्रा निकाली जाएगी। वैदिक रीति से स्वस्ति वाचन, मंत्रोच्चार होगा। भूमि पूजन, शिला पूजन कार्यक्रम के बाद देवी लोक मंदिर के स्वरुप पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम में आतिशबाजी के बाद प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में धर्म गुरुओं और कथावाचकों का सम्मान किया जाएगा।
महाकाल लोक की आस्था पर आधात, आंधी में 6 मूर्तियां गिरकर हुई खंडित
29 May, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल/ उज्जैन । बिगड़े मौसम का असर महाकाल लोक पर भी पड़ा है। आंधी के कारम महाकाल लोक की कुछ मूर्तियां गिर गई। घटना रविवार करीब शाम 4 बजे की बताई जा रही है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक सप्तऋषि की 6 मूर्तियां गिरी हैं इधर प्रशासन घटना के बाद लीपापोती में लग गया है ताबड़तोड़ क्रेन भेजकर प्रतिमाएं रखवाई गई और केमिकल से चिपका कर उन्हें दुरुस्त कराया गया है।
बता दें कि रविवार दोपहर अचानक आंधी और तेज बारिश हो गई। इससे महाकाल लोक में सप्तऋषि की सात में से छह प्रतिमा हवा के कारण नीचे गिर पड़ी, जिनमें से एक मूर्ति की गर्दन टूट गई जबकि दो मूर्तियों के हाथ टूटे हैं। साथ ही कुछ मूर्तियों के सिर पर क्रेक भी आया है। महाकाल लोक में मूर्तियां गिरने की जानकारी लगते ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया और अन्य पदाधिकारी तुरंत महाकाल लोग पहुंचे जहां उन्होंने आरोप लगाया कि इन मूर्तियों के निर्माण में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है। घटना के बाद आम श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया। घटना के बाद प्रशासन में इतनी खलबली थी कि मीडिया को भी महाकाल लोक में जाने से रोका गया।
मूर्तियां लगाने के समय बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि यह मूर्तियां ना तो आंधी तूफान से खराब होंगी और ना ही इस पर बारिश का कोई असर पड़ेगा, लेकिन प्लास्टर ऑफ पेरिस और प्लास्टिक की बनी इन मूर्तियों में पहली बारिश में ही टूट-फूट हो गई। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नए परिसर महाकाल लोक का लोकार्पण किया था। दो चरणों में बने श्री महाकाल लोक के प्रथम चरण में करीब 356 करोड़ रुपये का काम हो चुका है। कुल 855 करोड़ रुपये के काम किए जाना हैं। जिस समय आंधी और बारिश का दौर आरंभ हुआ बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल लोक में मौजूद थे।
अब कांग्रेस के सर्वे ने भाजपा की नींद उड़ाई, 60 से 75 सीटों पर सिमटेगी भाजपा
29 May, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में सत्तारूढ़ पार्टी में बगावत और दिग्गज नेताओं के वर्चस्व के बीच कांग्रेस का एक सर्वे सामने आया है। इस सर्वे के अनुसार, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है। वहीं भाजपा को केवल 60 से 75 के बीच सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। यह सर्वे सार्वजनिक होने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में आलाकमान ने बैठक के दौरान मप्र के नेताओं से इस संदर्भ में फीडबैक मांगा है। साथ ही भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व अपनी ओर से प्रदेश की सभी 230 सीटों पर सर्वे कराएगा।
दरअसल, रविवार को मप्र कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस सर्वे रिपोर्ट को जारी करते हुए प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने की बात कही है। गौरतलब है कि मप्र में भाजपा ने 51 फीसदी वोट के साथ 200 से अधिक विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य बनाया है, लेकिन हकीकत यह है की पार्टी के सामने बहुमत का आंकड़ा छूना भी मुश्किल बना हुआ है। इसका खुलासा पूर्व में सत्ता और संगठन को सौंपी गई संघ की रिपोर्ट में भी हो चुका है। संघ ने अपनी रिपोर्ट में उन 160 सीटों पर सत्ता और संगठन को काम करने के लिए कहा है जहां भाजपा काफी कमजोर है। वहीं यह भी बताया गया है कि वर्तमान में जिन 127 सीटों पर भाजपा काबिज है उनमें से केवल 70 सीटों पर ही पार्टी जीतने की स्थिति है। रिपोर्ट की मानें तो भाजपा वर्तमान समय में 100 सीटें भी नहीं जीत रही है। शिवराज जा रहे हैं, कमलनाथ आ रहे हैं।
बता दें कि मप्र में इस साल नवबंर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष में बैठी कांग्रेस अभी से ही अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गई है। चुनाव से पहले पार्टियों ने विधानसभा सर्वे कराने भी शुरू कर दिए हैं। कांग्रेेस सूत्रों का कहना है कि इसी कड़ी में पार्टी ने प्रदेश के सभी 230 विधानसभा सीटों पर सर्वे कराया है। यह सर्वे कर्नाटक चुनाव के बाद का है। सर्वे में 16779 लोगों ने अपना मत दिया है। जिसमें प्रदेश में भाजपा को 60 से 75 के बीच ही सीटें मिलने का दावा किया गया है। इस सर्वे को जारी करते हुए कांग्रेस ने लिखा है- शिवराज जा रहे हैं, कमलनाथ आ रहे हैं।
आधे से अधिक विधायक खतरे में
गौरतलब है कि उधर भाजपा ने भी अभी तक 3 सर्वे और संघ ने करीब आधा दर्जन सर्वे करवाया है, जिसमें भाजपा की स्थिति साल दर साल कमजोर होती जा रही है। यही कारण है कि भाजपा के बड़े पदाधिकारियों के साथ ही संघ के नेताओं का फोकस मप्र पर है। प्रदेश में सरकार और मंत्रियों के खिलाफ जबरदस्त एंटी इनकम्बेंसी है। इसको खत्म करने के लिए पार्टी और संघ कई कार्यक्रम बनाकर सक्रिय हैं। लेकिन उसके बाद भी स्थिति सुधर नहीं रही है। एक तरफ मप्र में भाजपा गुजरात की तरह रिकॉर्ड जीत हासिल करने के फॉर्मूले पर काम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ संघ ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें कहा गया है कि पार्टी प्रदेश की 230 में से 160 सीटों पर कमजोर है। दरअसल, साल 2018 के आम चुनाव में नंबर गेम में पिछडऩे के बाद भाजपा उस समय विधानसभा चुनाव में हारी हुई 103 सीटों को जीतने की रणनीति बनाकर काम कर रही थी। लेकिन संघ ने भाजपा के कब्जे वाली 57 सीटों को भी कमजोर बताकर पार्टी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। अब भाजपा के सामने बहुमत तक पहुंचने के लिए इन 160 सीटों में से 47 सीट जीतने की चुनौती है।
उपचुनाव वाली सीटों पर भी बिगड़ा खेल
प्रदेश में भाजपा के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का आलम यह है कि उपचुनाव वाली सीटों पर भी पार्टी की स्थिति खराब है। गौरतलब है कि 2020 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने 2018 में हारी इन 21 सीटों जौरा, अम्बाह, मेहगांव, ग्वालियर, भांण्डेर, पोहरी, बमोरी, अशोकनगर, मुंगावली, सुरखी, पृथ्वीपुर, बड़ामलहरा, अनूपपुर, सांची, हाटपिपल्या, मांधाता, नेपानगर, जोबट, बदनावर, सांवेर और सुवासरा को जीत लिया है। लेकिन पार्टी -इन्हें भी चुनौतिपूर्ण मानकर चल रही है।
कब्जे वाली 57 सीटों पर भाजपा कमजोर
भाजपा वर्तमान समय में जिन 127 सीटों पर काबिज है, उनमें से 57 सीटों पर हार का खतरा मंडरा रहा है। ये सीटें हैं- विजयपुर, जौरा, अम्बाह, मेहगांव, ग्वालियर, भांडेर, पोहरी, कोलारस, बमोरी, गुना, अशोकनगर, मुंगावली, बीना, नरियावली, टीकमगढ़, निवाड़ी, जतारा, पृथ्वीपुर, खरगापुर, चंदला, मल्हरा, जबेरा, पवई, नागौद, अमरपाटन, रामपुर बघेलान, देवतालाब, चुरहट, सीधी, सिंगरौली, ब्यौहारी, अनूपपुर, मुडवारा, सिहोरा, मंडला, परसवाड़ा, आमला, टिमरनी, सिवनी मालवा, सांची, बासौदा, हाटपिपल्या, मांधाता, पंधाना, नेपानगर, बड़वानी, जोबट, धार, बदनावर, इंदौर-5, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, रतलाम ग्रामीण, जावरा, सुवासरा, मनासा, नीमच आदि।
इंदौर से रिमोट के जरिए राजगढ़ में पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत
28 May, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : एमपी ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने नवाचार को आगे बढ़ाते हुए इंदौर क्षेत्र में पहली बार 220 के.व्ही. वोल्टेज स्तर का 160 एम.व्ही.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर रिमोट से ऊर्जीकृत करने में सफलता प्राप्त की है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इंदौर में पावर सेक्टर की इस एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का एमपी ट्रांसको के 220 के.व्ही. सिस्टम में सफलतापूर्वक इस्तेमाल करने पर बधाई दी है|
मध्यप्रदेश के पश्चिम क्षेत्र इंदौर में पहली बार स्काडा नियंत्रण कक्ष इंदौर से एच.एम.आई. (ह्यूमन मशीन इंटरफ़ेस) तकनीक के सहारे 110 किलोमीटर दूर स्थित 220 के.व्ही. सब स्टेशन राजगढ़ में लगभग 9 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित नए 160 एम.व्ही.ए. क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर को रिमोट के जरिये ऊर्जीकृत किया गया है। मालवा क्षेत्र को अब तकरीबन 150 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत उपलब्ध कराया जाना संभव होगा। राजगढ़ सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों को बहुत फायदा पहुँचेगा और उपभोक्ताओं को उचित वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत का प्रदाय किया जा सकेगा।
क्या है ह्यूमन मशीन इंटरफ़ेस तकनीक
ह्यूमन मशीन इंटरफेस तकनीक में मानव और कम्प्यूटर मशीनों का उपयोग कर रिमोट से उपकरणों को नियंत्रित किया जाता है। एमपी ट्रांसको के प्रदेश में क्रियाशील तीन स्काडा कंट्रोल सेंटर में एडीएमएस के सहारे इस तकनीक का उपयोग किया जाता है
राजगढ़ जिले की ट्रांसफॉरमेशन क्षमता 5000 एम.व्ही.ए. के ऊपर
एमपी ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता पी.एस. राघव ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के उर्जीकृत होने से राजगढ़ जिले की ट्रांसफॉरमेशन कैपेसिटी 5000 एम.व्ही.ए. के ऊपर पहुँच गई है। राजगढ़ जिले में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी अपने 19 सब स्टेशनों से विद्युत पारेषण करती है, जिसमें 400 के.व्ही. के दो सबस्टेशन, 220 के.व्ही. के 6 सब स्टेशन तथा 132 के.व्ही. के 11 सब स्टेशन शामिल हैं। इनमें 400 के.व्ही. साइड 1575 एम.व्ही.ए., 220 के.व्ही. साइड 1920 एम.व्ही.ए. तथा 132 के.व्ही. साइड 1651 एम.व्ही.ए यानि कुल 5146 एमवीए की ट्रांसफार्मर ट्रांसफॉरमेशन कैपेसिटी विद्यमान है।
मुख्यमंत्री चौहान ने नई दिल्ली में नवीन म.प्र. भवन परिसर में रोपा चंपा का पौधा
28 May, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान नवीन मध्यप्रदेश भवन परिसर में पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने चंपा का पौधा लगाया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान अपने संकल्प अनुसार प्रतिदिन पौध-रोपण कर रहे हैं।
तीन दिन पहले नौकरी करने आये सफाईकर्मी ने अस्पताल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में फांसी लगाई
28 May, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। गौतम नगर थाना इलाके में एक निजी अस्पताल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में सफाईकर्मी द्वारा फॉसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना सामने आई है। मृतक करीब तीन दिन पहले ही हॉस्पिटल में नौकरी करने आया था। थाना पुलिस ने बताया कि कुम्हार गली, वाल्मीकि मोहल्ला, सिटी कोतवाली विदिशा में रहने वाला 35 वर्षीय दिलीप वाल्मीकि पिता भंवरलाल वाल्मीकि अस्पतालों में सफाई का काम करता था। फिलहाल वह हलालपुरा गांव, कोहेफिजा में रहने वाले अपने छोटा भाई के पास रह रहा था। दिलिप पहले शॉहजहॉनाबाद इलाके में स्थित निजी अस्पताल में काम करता था, तीन दिन पहले उसने गौतम नगर इलाके में स्थित ग्रीन सिटी अस्पताल में काम शुरू किया था। इन दिनो ग्रीन सिटी अस्पताल में ऊपर की मजिंल का निर्माण कार्य चल रहा है। बीती शाम दिलीप निर्माणधीन मजिंल पर गया और बिजली फिटिंग के लिए रखे तार से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। हादसे की भनक काफी देर बाद अस्पताल के अन्य कर्मचारियो को लगी। बाद में इसकी सूचना पुलिस और मृतक के भाई को दी गई। पुलिस ने बातया कि फिलहाल खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। मृतक के भाई की सूचना पर मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए पुलिस ने कारणो की जॉच शुरु कर दी है।
दो साल के बच्चे सहित महिला को परिचित ने किया अगवा, जयपूर ले जाकर करता रहा रेप
28 May, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। परवलिया सड़क थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर परिचित के खिलाफ अपहरण, बलात्कार सहित अन्य धाराओ में मामला कायम किया है। थाना पुलिस के मुताबिक इलाके में स्थित एक गॉव में रहने वाली 25 वर्षीय विवाहिता के दो बच्चे हैं। उसका पति और ससुराल पक्ष खेती-किसानी करता है। अपनी शिकायत में पीड़ीता ने बताया कि बीती 14 मार्च को वह अपने दो साल के बेटे के साथ खेत जा रही थी। रास्ते में उसे गांव में ही रहने वाला सोनू श्रवण मिल गया। गॉव में ही रहने के कारण पीड़िता उसे पहचानती थी, आरोप है कि सोनू श्रवण ने उससे बातचीत की और अपनी बातों में फंसाकर उसे और उसके दो साल के बेटे को कार से जयपुर ले गया। आरोपी ने वहां किराए पर कमरा लेकर पीड़िता को बंधक बनाकर रख लिया और फिर महिला के बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। आरोपी उसपर नजर रखता था, और कहीं आने जाने भी नहीं देता था, करीब दो साल तक युवक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बीते दिनो पीड़िता ने सोनू से अपनी मॉ से मिलने की बात कही, पहले तो आरोपी ने उसे जाने का मना कर दिया, लेकिन बाद में महिला ने उसे विश्वास दिलाया कि वह मॉ से मिलकर वापस लौट आएंगे। इसके बाद किसी तरह महिला वापस परिवार वालो के पास लौटी और उन्हें घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे, जहॉ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ, बलात्कार दैहिक शोषण, अपहरण सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
शराब ठेके के लिये 1 करोड़ 84 लाख की फर्जी बैंक गारंटी लगाने वाले तीन कारोबारियो के खिलाफ चार सौ बीसी दर्ज
28 May, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। कोहेफिजा पुलिस ने तीन ऐसे शराब कारोबारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला दर्ज किया है, जिन्होनें शराब दुकान का ठेका लेते समय 1 करोड़ 84 लाख के सिक्योरिटी अमाउंट के तौर पर फर्जी बैंक गांरटी लगा दी थी। विभाग द्वारा चैक करने पर फर्जीवाड़ा सामने आया था, जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई थी। पुलिस के मुताबिक आबकारी विभाग में जिला सहायक अधिकारी संदीप तोमर ने बीते दिनो लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि अप्रैल 2023 में शराब के ठेके का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया था, नियमानुसार ठेका लेने वाले कारोबारी को आबकारी विभाग को बतौर सिक्योरिटी अमाउंट के तौर पर बैंक गारंटी जमा करानी होती है। लालघाटी स्थित शराब के ठेके को भोपाल के रहने वाले संजू मेहता, सुशील और सुरेंद्र ने लिया था। उन्हें 10 अप्रैल को 1 करोड़ 84 लाख की बैंक गारंटी जमा करनी थी। ठेका लेने के लिए तीनों आरोपियों ने जालसाजी करते हुए फर्जी बैंक गारंटी बनवाया और विभाग को सौंप दिया। जब विभाग ने सिक्योरिटी अमाउंट की जांच बैंक से कराई तब बैंक ने लिखित में देते हुए साफ किया कि यह जमानत पत्र फर्जी है, और बैंक में ऐसा कोई गारंटी अमाउंट जमा नहीं है, और इस जमानत पत्र को बैंक द्वारा जारी नहीं किया गया हैं। जालसाजी उजागर होने पर आबकारी विभाग के सहायक जिला अधिकारी ने शिकायत की, जिसकी जॉच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों संजू मेहता, सुशील और सुरेंद्र के खिलाफ फर्जी दस्तावेज लगाकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
हेलमेट अनिवार्य, वाहन चालक का 300 बैठने वाले का 500 जुर्माना
28 May, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । 15 जून के बाद पुलिस दुपहिया वाहन चालकों की जांच के लिए सघन चेकिंग का अभियान चलाएगी। जो वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाएगा उसका 300 रुपए जुर्माना होगा। वहीं पीछे बैठने वाले व्यक्ति ने यदि हेलमेट नहीं लगाया होगा। तो उसका जुर्माना 500 रूपये होगा। दो पहिया वाहन मैं पीछे बैठने वाले यात्री के लिए भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। जो नया संशोधन हुआ है उसके अनुसार बिना हेलमेट पाए जाने पर 3 माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित भी किया जा सकता है।
एडीशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरविंद सक्सेना के अनुसार 15 जून के बाद वाहन चालकों की सख्ती से जांच की जाएगी। हेलमेट ना मिलने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। जो वाहन चालक 2 बार से ज्यादा बिना हेलमेट लगाए पकड़ा जाएगा। उसका ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग द्वारा निलंबित या निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
परिवहन विभाग ने सिखों को हेलमेट लगाने से छूट दी है वही दो पहिया वाहन में 4 साल की उम्र से कम के बच्चों के लिए हेलमेट पहनने से छूट होगी।