मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
शहर के गौरव की खातिर उत्साहपूर्वक दौड़े भोपालवासी, सीएम शिवराज ने दिखाई झंडी
31 May, 2023 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल विलीनीकरण दिवस (01 जून) को इस बार गौरव दिवस के तौर पर महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शहर में 31 मई से एक जून तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। फूड फेस्ट, सांस्कृतिक प्रस्तुति, वाटर स्पोर्ट आदि के माध्यम से दो दिन तक शहर में जश्न का माहौल रहेगा। बुधवार को गौरव दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत वीआइपी रोड से वोट क्लब तक गौरव दौड़ से हुई। इस आयोजन में भोपालवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह छह बजे से पहले ही सैकड़ों लोग वीआइपी रोड पर इस दौड़ में सहभागिता करने के लिए एकत्र हो गए थे। इस दौड़ में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह करीब सात बजे वीआइपी रोड पर राजा भोज प्रतिमा स्थल पर पहुंचे एवं शहरवासियों को गौरव दिवस की शुभकामनाएं दीं और हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ को रवाना किया। इस दौरान प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, भोपाल संभागायुक्त माल सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह और पूर्व महापौर आलोक शर्मा समेत अनेक गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। गौरव दौड़ शुरू होने से पूर्व इंदौर के बैंड ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इस अवसर पर दौड़ के प्रतिभागियों को भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन बनाने, युवाओं को तम्बाकू से दूर रहने का संदेश दिया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
3.1 किमी की यह दौड़ वीआइपी रोड पर राजा भोज प्रतिमा स्थल से शुरू होकर रेतघाट, कमला पार्क, किलोल पार्क, भारत भवन से होते हुए बोट क्लब पर संपन्न हुई। इस गौरव दौड़ के दौरान मार्ग में नगर निगम द्वारा जगह-जगह टेबल लगाकर प्रतिभागियों के लिए पेयजल का इंतजाम किया गया था।
भाजपा नेता भाजपा में काम ढूंड़ें, कांग्रेस में तांकझांक न करें
31 May, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा कांग्रेस के निष्कासित नेताओं को फोन लगाकर वीडियो जारी करने को भाजपाईयों की विवशता बताते हुए कहा कि महाकाल लोक में प्रकृति और भगवान ने कुपित होकर भ्रष्टाचार का जन खुलासा कर दिया है। पूरे प्रदेश में इस भ्रष्टाचार की चर्चा भटकाने के लिये बेचारे कांग्रेसियों को फोन लगा रहे है।
गुप्ता ने कहा कि भाजपा के नेताओं को महाकाल लोक घोटाले पर प्रदेश की जनता और भगवान महाकाल से क्षमा मांगनी चाहिए,,निष्कासित कांग्रेस से ओके करने से भगवान माफ थोड़ी कर देंगे।
देवी लोक महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम आज
31 May, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाकाल लोक की तर्ज पर सलकनपुर में बनेगा भव्य देवी लोक
मुख्यमंत्री चौहान रखेंगे देवी लोक की आधारशिला, एक लाख श्रद्धालु होंगे शामिल
देवी लोक के निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपए से अधिक की है कार्य योजना
पर्यटन आधारित आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
भोपाल । सलकनपुर स्थित विजयासन देवी धाम देशभर में आस्था के एक बड़े केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप महाकाल लोक की तर्ज पर सलकनपुर में देवीलोक का निर्माण कराया जा रहा है। सलकनपुर में 29 मई से प्रारंभ हुए देवी लोक महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम 31 मई को आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान शामिल होंगे और देवी लोक की आधारशिला रखेंगे। देवी लोक महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे।
देवी लोक में देवी के नौ रूपों तथा 64 योगिनी को शास्त्रों में वर्णित कथाओं के साथ आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। भव्य देवी लोक के निर्माण के लिए 200 करोड़ रूपए से अधिक की कार्ययोजना बनाई गई है। इसके साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अनेक निर्माण एवं विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। देवीलोक के निर्माण के पश्चात धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही इस क्षेत्र में पर्यटन पर आधारित आर्थिक गतिविधियों का भी विस्तार होगा।
ऐसा होगा देवी लोक का स्वरूप
महाकाल लोक की तर्ज पर सलकनपुर में देवी लोक बनाया जा रहा है। यह धार्मिक अवधारणा के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पर्यटक सुविधाओं के साथ-साथ देवी विंध्यवासिनी के विभिन्न स्वरूपों का चित्रण पृथक-पृथक अधोसंरचनाए निर्मित कर किया जाएगा। समस्त कार्यों को हेरिटेज एवं धार्मिक स्वरूप के दृष्टिकोण से पत्थरों से सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
चौसठ योगिनी प्लाजा
देवी लोक में 64 योगिनी प्लाजा वृत्ताकार निर्मित किया जाएगा। जिसमें 64 योगिनियों के विभिन्न आयामों को म्यूरल के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। देवी के विभिन्न स्वरूपों को प्रदर्शित करने की इस कल्पना को मध्यप्रदेश के भेड़ाघाट तथा उड़ीसा के हीरापुर से लिया गया है।
नवदुर्गा कॉरिडोर
मंदिर पहुंचने के पहले माता विजयासन देवी के नौ स्वरूपों को पृथक-पृथक म्यूरल के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। देवी के नौ स्वरूपों को कहानी तथा श्लोक के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।
देवी लोक की अन्य विशेषताएं
मंदिर के मुख्य द्वार के पास सप्त मातृका को मूर्ति तथा म्यूरल आर्ट के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। वेटिंग हॉल के टेरेस पर महाविद्या थीम पर मां काली, तारा, छिन्नमस्ता, सुंदरी, बगुला मातंगी, भुनेश्वरी, सिद्ध विद्या, भैरवी एवं धूमावती की झांकियां मूर्ति एवं म्यूरल आर्ट के रूप में प्रदर्शित की जाएंगी।
माता विजयासन मंदिर के मुख्य द्वार को लाल पत्थरों से सौंदर्यीकरण कर मां दुर्गा के विभिन्न श्लोक म्यूरल एवं संकेतों से सुसज्जित किया जाएगा। प्रवेश द्वार के समीप फाउंटेन ऑफ लाइट बनाया जाएगा। सुंदर पार्क तथा पर्यटक के विश्राम के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं रहेंगी।
श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं
सीढ़ी मार्ग के प्रारंभ में प्रवेश द्वार एवं सरोवर के मध्य एक भक्ति मार्ग के रूप में एक स्थान निर्मित किया जा रहा है। जिसमें श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा विद्युतीकरण इल्यूमिनेशन सुरक्षा की दृष्टि से पिए सिस्टम सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे।
वर्तमान में विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत वर्ष मई माह में 43 करोड़ रूपए के अनेक विकास एवं निर्माण के कार्यों का भूमि पूजन किया गया था। इनमें अनेक कार्य पूर्ण हो गए हैं। वर्तमान में पहाड़ी के ऊपर दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए पृथक-पृथक पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग के समीप ही शौचालय भी बनाया गया है। इसके साथ ही ड्राइवर्स डोर मेट्री एवं गार्डरूम भी बनाया गया हैं। प्रवेश द्वार भी बनाया गया है। शिव मंदिर का पाथवे निर्मित किया गया है। मंदिर परिसर में गेट ग्रिल स्थापित की गई है तथा वेटिंग एरिया की फ्लोरिंग का कार्य किया गया है। पहाड़ी के नीचे दो भव्य प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मेला ग्राउंड पर भव्य दीपस्तंभ एवं 102 दुकानों का निर्माण किया गया है। मेला ग्राउंड पर पेयजल एवं शौचालय बनाए गए हैं। इसके साथ ही सरोवर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के कई कार्य किए गए हैं।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्र नवविवाहित बेटियाँ भी होंगी शामिल
31 May, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में नवविवाहित बेटियां भी पात्रतानुसार शामिल होंगी । संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने बेटियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ संचालित की हैं। बेटियाँ हमारे लिए वरदान हैं, कोई बोझ नहीं हैं। एक समय था जब बेटियों के प्रति दृष्टिकोण अपेक्षाकृत कम सकारात्मक था। वर्ष 2006 में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की शुरूआत के बाद लाड़ली लक्ष्मी योजना और अब लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। पुलिस भर्ती में 30 प्रतिशत और स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत स्थान बेटियों के लिए सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गई। शिक्षण कार्य में भी बेटियों की हिस्सेदारी कम से कम आधी हो, इसकी पहल की गई है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में कही।
पेंशनधारियों को फर्जी कॉल से बचने की सलाह
31 May, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । साइबर अपराधियों द्वारा पेंशनधारियों को जीवन प्रमाण-पत्र को ऑनलाइन अपडेट करने के संबंध में की जाने वाली फर्जी कॉल से बचाव की सलाह दी है। अपराधी के पास पेंशनधारक का पूरा डाटा, नियुक्ति दिनांक, पीपीओ नम्बर, आधार नम्बर, सेवानिवृत्ति तिथि जैसी सभी जानकारी उपलब्ध होने के कारण पेंशनधारकों को ऑनलाइन अपडेशन के संबंध में भरोसा दिया जाता है। वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा पेंशन निदेशालय का हवाला देकर पेंशनरों को पूरा डाटा बताकर जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट करने के लिए ओटीपी साझा करने की बात प्रकाश में आई है।
पेंशनर द्वारा गलती से ओटीपी साझा करने पर अपराधी को बैंक खाते का डायरेक्ट एक्सेस कन्ट्रोल मिल जाता है और पेंशनर के खाते की राशि फर्जी खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है। उन्होंने कहा है कि पेंशनरों को जागरुक रह कर हमेशा सावधानी बरतने की जरुरत है। पेंशन निदेशालय द्वारा कभी भी किसी पेंशनर का जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल नहीं किया जाता है और न ही ऑनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट किया जाता है।
नशामुक्त पंचायत को दो लाख रुपये का पुरस्कार देगी मध्य प्रदेश सरकार
30 May, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश की नशा मुक्त ग्राम पंचायत को राज्य सरकार सम्मानित करेगी। सम्मान स्वरूप पंचायत को दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी। वर्ष 2018 में नशामुक्त ग्राम पंचायत को एक लाख रुपये पुरस्कार देने का प्रविधान किया गया था और प्रत्येक जिले में किसी एक ग्राम पंचायत को यह पुरस्कार देने की व्यवस्था की गई थी। अब प्रदेश की नशामुक्त ग्राम पंचायतों को एक लाख रुपये के स्थान पर दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसी ग्राम पंचायत जहां निवासरत युवा, वृद्ध एवं महिलाएं नशामुक्त जीवन यापन कर रहे हैं, सम्मान की पात्र होगी। इसके लिए सामाजिक न्याय विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
गणतंत्र दिवस समारोह में पुरस्कृत की जाएंगी ग्राम पंचायतें
प्रदेश की नशामुक्त ग्राम पंचायतों को दो लाख रुपये की राशि एवं प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। नशामुक्त ग्राम पंचायतों का तय मापदंड के अनुसार चयन किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष ऐसी चयनित ग्राम पंचायतों को गणतंत्र दिवस समारोह में पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के राज्यमंत्री OPS भदौरिया सड़क दुर्घटना में घायल, ग्वालियर के बिरला अस्पताल में चल रहा इलाज..
30 May, 2023 09:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर : मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एक सड़क हादसे में घायल हो गए है। ये हादसा ग्वालियर-इटावा हाइवे पर मालनपुर के पास हुआ है। बताया गया है कि उनकी कार एक टैक्टर ट्राली से जा टकराई है। राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया को इलाज के लिए ग्वालियर के बिरला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में काफी चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का इलाज ग्वालियर के बिरला अस्पताल में चल रहा है। उनका इलाज अस्पताल के न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. विपुल अग्रवाल कर रहे हैं। बताया गया है कि सड़क हादसे में राज्यमंत्री भदौरिया के सिर में हल्की चोटें लगी हैं और खून भी निकला है। इस चोट का उनके दिमाग पर कोई असर नहीं दिखाई दिया है। उनकी आवश्यक सभी जांचे की जा रही है।
सड़क हादसे में घायल हुए ओपीएस भदौरिया को फिलहाल डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उनकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि उनके सिर और पैर में चोटें जरूर है मगर किसी भी प्रकार की गंभीर चोट होने की बात सामने नहीं आई है। इस सड़क हादसे में मंत्री भदौरिया का सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गया है।
प्रदेश सरकार में नगरीर विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का सियासी सफर काफी दिलचस्प रहा है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के करीबी माने जाने वाले ओपीएस भदौरिया आजादी के बाद मेहगांव विधानसभा से मंत्री बनने वाले पहले विधायक है। इनसे पहले मेहंगाव विधान सभा से किसी भी दल का कोई मंत्री नहीं बना था।
कांग्रेस का आरोप- भूपेंद्र सिंह के पास अनुपातहीन संपत्ति, मंत्री ने कहा- पैतृक है, मूल्यांकन बढ़ा तो मेरा क्या अपराध
30 May, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह पर निर्वाचन आयोग को दिए शपथ पत्र के आधार पर अनुपातहीन संपत्ति बनाने का आरोप लगाते हुए सरकार से उनका त्यागपत्र लेकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। साथ ही यह भी कहा कि लोकायुक्त और आयकर विभाग में भी शिकायत की जाएगी। वहीं, मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि मेरे पास पैतृक संपत्ति है। उसका मूल्यांकन बढ़ा तो मेरा क्या अपराध है। कांग्रेस गंदी राजनीति कर रही है। आरोप लगाने वालों को मानहानि का नोटिस दूंगा। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया और सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह ने चुनाव आयोग में जो शपथ पत्र दिए, उसके अनुसार ही 2008 से 2018 में अनुपातहीन संपत्ति बढ़ी। 2013 से 2018 के बीच पत्नी सरोज सिंह को दान और विक्रय पत्र के माध्यम से भूमि प्राप्त हुई। इसका मूल्यांकन कराया जाए तो यही सपत्ति 15 से 20 करोड़ रुपये के आसपास है। दस साल में लगभग 33 गुना वृद्धि हुई है। मालथौन, बामोरा, चिटाई ग्राम में भूमि क्रय की गई। बेटे के नाम पर दान में कई एकड़ भूमि ली। दोनों नेताओं ने कहा कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो कांग्रेस लोकायुक्त और आयकर विभाग में शिकायत करने के साथ न्यायालय भी जाएगी।
1200 एकड़ थी पैतृक संपत्ति, बैंकों से लिया 42 करोड़ रुपये का ऋण
कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने बिना तथ्यों के आरोप लगाए हैं। 2018 के शपथ पत्र में पूरी जानकारी दी है। मुझे आज तक आयकर विभाग का नोटिस नहीं मिला। मेरे पिता जी के पास 1200 एकड़ भूमि थी। इस पर ही होटल और आवास बना है। विभिन्न बैंकों से अभी तक 42 करोड़ रुपये ऋण लिया है। हमारी भूमि सागर शहर से लगी है। वहां कलेक्टर गाइड लाइन बढ़ी है। जब संपत्ति का मूल्य बढ़ेगा तो आकलन भी बढ़ेगा। पिता जी ने 25 एकड़ भूमि मंदिर के लिए दान में दी है, आज उसका मूल्य एक हजार करोड़ रुपये है।
उन्होंने प्रश्न किया कि चुनाव के समय कांग्रेस यह बात क्यों कर रही है। यदि हमारी कोई गलती थी तो आयकर या अन्य जगह शिकायत करते पर वो तो नहीं किया। मैंने कोई बंगला नहीं खरीदा है। कांग्रेस द्वारा व्यक्तिगत हमला करने पर उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कमल नाथ और दिग्विजय सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, इस कारण मुझे लक्ष्य किया जा रहा है। खुरई विधानसभा में कांग्रेस को प्रत्याशी तक नहीं मिल रहा है। 1985 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हमारी सौ एकड़ भूमि अधिग्रहित कर ली थी। तब पिताजी से कहा था कि बेटा कांग्रेस में आ जाए तो भूमि छोड़ देंगे लेकिन उन्होंने कह दिया था कि वो भाजपा में ही रहेगा, जो करने हो, कर लें।
मध्यप्रदेश : दमोह में अवैध उत्खनन करने पर जेसीबी और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त...
30 May, 2023 07:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश के दमोह के देहात थाना पुलिस ने अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। देहात पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम इमलाई में अशोक पटेल के खेत में बिना नंबर की जेसीबी से अवैध उत्खनन का कार्य चल रहा है।
सूचना पर देहात थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम इमलाई में अशोक पटेल के खेत पर पहुंची। जहां अवैध मुरम का उत्खनन किया जा रहा था। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर लिए, जिसकी कीमत करीब 27 लाख रुपये है।
वाहनों के चालक आरोपी थम्मन पिता चिन्तू पटेल निवासी चौरई, हल्केभाई पिता सरमन रजक निवासी इमलाई, लोकेश पटेल पिता अशोक पटेल निवासी इमलाई और प्रदुम्न पटेल पिता भागवत पटेल निवासी इमलाई के खिलाफ थाना दमोह देहात में धारा 379, 414 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जब्त जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की राजसात की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन खनिज शाखा दमोह को भेजा गया है।
सीहोर में नर्मदा में स्नान करने पहुंचीं तीन बच्चियां डूबीं, एक की मौत,दो की हालत गंभीर
30 May, 2023 06:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर जिले में गंगा दशमी के मौके पर बुधनी में नर्मदा के आंवली घाट पर नहाते हुए तीन बच्चियां डूब गईं, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों बच्चियों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृत बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मामला सीहोर के रेहटी थाना क्षेत्र के नर्मदा घाट का है। गंगा दशमी के मौके पर किशोरियां नर्मदा स्नान के लिए आंवली घाट गई हुई थीं। बताया जा रहा है कि गहरे पानी में जाने पर तीनों डूबने लगीं। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। बच्चियों को रेस्क्यू कर निकाला गया, लेकिन ज्यादा डूबने की वजह से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो बच्चियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीनों लड़कियां रायसेन जिले की हैं। जिले के मानपुर गांव से नंदकिशोर लोधी अपने परिवार के साथ नर्मदा स्नान करने के लिए आंवली घाट आए थे, उनके साथ में उनके छोटे भाई का परिवार एवं उनका परिवार भी था। परिवार की तीन बच्चियां 15 वर्षीय सलोनी, 12 वर्षीय सिमरन और 16 वर्षीय रागिनी नर्मदा में स्नान कर रही थीं। इसी बीच नहाते-नहाते तीनों गहरे पानी में चली गईं। इससे मौके पर चीख पुकार मच गईं। मौके पर मौजूद गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर तीनों को बाहर निकाला, लेकिन इस हादसे में 12 वर्षीय सिमरन की मौत हो गई।
सीहोर में युवक की बेरहमी से हत्या, कुल्हाड़ी से कर दिए कई टुकड़े, आरोपी गिरफ्तार
30 May, 2023 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर में कर्बला पुल के पास एक आरोपी युवक ने धारदार कुल्हाड़ी से एक युवक पर हमला कर हत्या कर दी। हत्या का वीडियो सामने आया है। आरोपी पर ऐसा जुनून सवार था कि उसने मृतक के शरीर के कुल्हाड़ी से कई टुकड़े कर दिए। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है।
जानकारी के मुताबिक मोती बाबा के मंदिर के पास निवास करने वाले सूरज पिता बिहारी लाल युवक लाल ईंट खरीदने कर्बला पुल के समीप शुक्रवार को गया था। वह ईंट भट्ठों के पास पहुंचा था कि सामने से कुल्हाड़ी लेकर आये आरोपी सिराड़ी निवासी सुरेंद्र पिता गोविंद राम कुशवाह ने उसके गले पर इतनी ताकत से प्रहार किया कि उसकी गर्दन कट गई और वह नीचे गिर पड़ा। आरोपी का जुनून कम नहीं हुआ वह उस पर कुल्हाड़ी से वार करता रहा, जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए थे।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया। रविवार को मामले की जांच को लेकर मृतक के परिजनों ने कोतवाली थाने के सामने चक्काजाम भी किया था। वहीं, इस पूरे मामले में घटना के संबंध में सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि "मृतक और आरोपी के बीच कोई कनेक्शन सामने नहीं आ रहा है। आरंभिक जांच में ऐसा पता चल रहा है कि आरोपी विक्षिप्त है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा चुका है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है."
स्पेशल ओलिंपिक में जा रहे दिव्यांग खिलाड़ियों से मिले सीएम शिवराज, बढ़ाया हौसला
30 May, 2023 02:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । अगले माह जर्मनी के बर्लिन में स्पेशल ओलिंपिक खेल आयोजित होने जा रहे हैं। इसमें मध्य प्रदेश से भी तीन खिलाड़ी और चार कोच (जो सभी महिला हैं) इस स्पेशल ओलंपिक के लिए 6 जून को भोपाल से रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने आवास पर स्पेशल ओलिंपिक में शिरकत करने जा रहे इन खिलाड़ियों से भेंट की और उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री शिवराज ने खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी और अपने हाथों से मिठाई खिलाई। मुख्यमंत्री ने स्पेशल ओलिंपिक भारत नई दिल्ली की चेयरमैन श्रीमती मल्लिका नड्डा और क्षेत्रीय निदेशक दीपांकर बनर्जी और अन्य पदाधिकारियों से भी भेंट की।
इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा है कि प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएंगी। इन्हें श्रेष्ठ प्रदर्शन पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के साथ ही शासकीय सेवाओं में प्राथमिकता, खेल क्षेत्र में आवास सुविधा के साथ प्रशिक्षण और अन्य प्रोत्साहन दिए जाएंगे। सीएम ने घोषणा की कि मुख्यमंत्री निवास में जुलाई में दिव्यांग पंचायत भी होगी, इसमें प्रदेश के लगभग ढाई हजार दिव्यांग शामिल होंगे, जिनमें खिलाड़ी एवं अन्य क्षेत्रों की दिव्यांग प्रतिभाएं शामिल होंगी।
शिवराज ने किया सम्मान
गौरतलब है कि जर्मनी के बर्लिन में आगामी 17 से 24 जून तक हो रही अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता (स्पेशल ओलिंपिक) में करीब 180 देशों के 7000 मानसिक दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। भारत के 225 खिलाड़ी और 60 कोच भी इसमें शामिल हो रहे हैं।
मध्यप्रदेश : शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी..
30 May, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश में आज मंगलवार 30 मई को शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। ये बैठक 11 बजे सीएम शिवराज की अध्यक्षता में मंत्रालय में हो रही थी। अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के उद्यमी के लिए सरकार महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। वहीं मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति के कार्यान्वयन योजना 2022 में संशोधन के प्रस्ताव पर भी आज अंतिम निर्णय लिया गया।
शिवराज कैबिनेट की बैठक में इस अहम मुद्दों पर फैसला लिया गया। मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के उद्यमियों द्वारा स्थापित स्टार्टअप को सरकार चार चरणों में 72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना 2022 में संशोधन के प्रस्ताव को आज कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई। बैठक के बाद गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सेबी अधिमान्य संस्था द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति के उद्यमियों के स्टार्टअप में निवेश पर सरकार एक बार में 18 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी, जो चार चरणों में अधिकतम 72 लाख रुपये की होगी। यह प्रविधान अभी महिला उद्यमियों के लिए लागू है।
इसके साथ ही शिवराज कैबिनेट की बैठक में वन्य प्राणियों द्वारा पशुहानि पर दी जाने वाली आर्थिक सहायता चार लाख रुपये को बढ़ाकर आठ लाख रुपये करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई।
दमोह में एमबीबीएस की 100 सीटों वाले नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। कलाकारों को मिलने वाली सहायता राशि बढ़ाई गई। नर्मदा घाटी विकास विभाग में 6474 अस्थाई पदों की निरंतरता जारी रखने के लिए नर्मदा घाटी विकास विभाग को प्राधिकृत करने संबंधी स्वीकृति दी गई।
ग्वालियर में कचरे के ढेर में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
30 May, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर में कचरे के ढेर में एक नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव पड़े होने की सूचना रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और जांच पड़ताल के बाद नवजात के शव को कचरे के ढेर से उठवाकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, साथ ही आसपास के नर्सिंग होम और अस्पताल में हाल ही में पैदा हुए नवजात शिशुओं की जानकारी भी जुटाई जाएगी जिससे अज्ञात नवजात शिशु के भ्रूण का पता लगाया जा सके।
शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित शंकर कॉलोनी के पास सड़क पर पड़े कचरे के ढेर में सोमवार शामएक नवजात के शव के पड़े होने का पता चलते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। शव पड़े होने की सूचना रास्ते से गुजर रहे कुछ स्थानीय निवासियों ने पुलिस को दी थी। पता चला है कि शंकर कॉलोनी में रहने वाले कुछ स्थाई निवासी बाजार जाने के लिए कचरे के ढेर के पास से गुजर रहे थे तभी उन्हें कचरे के ढेर में नवजात का शव पड़ा हुआ देखा तो वह खड़ा होकर देखने लगा देखते ही देखते स्थानीय निवासियों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
स्थानीय निवासियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना लगते ही जनकगंज थाने का बल मौके पर जा पहुंचा और जहा जांच पड़ताल के बाद नवजात के शव को कचरे के ढेर से उठवाकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब नवजात शिशु की जानकारी जुटाने के लिए आसपास के नर्सिंग होम और हॉस्पिटलों में हाल ही में पैदा हुए नवजात के बारे में पूछताछ कर रही है, जिससे कचरे के ढेर में मिले नवजात शिशु की पहचान की जा सके साथ ही पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मध्यप्रदेश में फिर ऑरेंज अलर्ट जारी, कई इलाकों में तेज बारिश और आंधी के साथ गिरेंगे ओले
30 May, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का सिलसिला चल रहा है। सोमवार को भी कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। गुना, रीवा और छिंदवाड़ा में तेज पानी गिरा है। भोपाल में भी कुछ इलाकों में दोपहर में तेज बारिश हुई है। कई इलाकों में आंधी भी चली है। मंगलवार को भी गुना-श्योपुरकलां जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि एवं अल्पकालिक तेज बारिश हो सकती है। हवा की गति भी 60 किमी प्रतिघंटे तक जा सकती है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल, सागर संभागों के जिलों में तथा अनूपपुर, जबलपुर, मंडला, सिवनी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। विभाग ने दो अलर्ट भी जारी किए हैं। ऑरेंज अलर्ट बता रहा है कि गुना-श्योपुरकलां जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि एवं अल्पकालिक तेज बारिश हो सकती है। हवा की गति भी 50-60 किमी प्रतिघंटे तक जा सकती है। यलो अलर्ट बता रहा है कि इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल एवं सागर संभागों के जिलों में तथा अनूपपुर, जबलपुर, मंडला, सिवनी जिलों में कहीं-कहीं अल्पकालिक तेज बारिश हो सकती है। हवा की गति भी 50 किमी प्रतिघंटे तक रहने की आशंका है।