मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
राज्यपाल पटेल ने रोशनपुरा की संजीवनी क्लीनिक में स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया
1 Jun, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज अपने जन्म-दिवस के शुभ प्रसंग में वार्ड क्रमांक 24 रोशनपुरा स्थित संजीवनी क्लीनिक पहुँचे और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया। क्लीनिक में बच्चों, उनके माता-पिता के साथ जन्म-दिवस की खुशियाँ मनाई। बच्चों के साथ केक काट कर अपने हाथ से बच्चों को खिलाया।
राज्यपाल पटेल ने संजीवनी क्लीनिक में बच्चों को फलों की टोकरी भेंट की और मिष्ठान का वितरण किया। राज्यपाल ने वार्ड की आशा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। उन्होंने क्लीनिक में पंजीयन, जाँच और परामर्श सेवाओं की समीक्षा की और चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और रोगियों के साथ अनौपचारिक चर्चा की। राज्यपाल पटेल का क्लीनिक में चिकित्सकों द्वारा पौधा और अंग-वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।
राज्यपाल के उप सचिव स्वरोचिष सोमवंशी, भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी, राज्यपाल के चिकित्सक डॉ. बी. के. श्रीवास्तव, डॉ संगीता जैन, संजीवनी क्लीनिक के चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद थे।
अलग–अलग क्षेत्रों में गरज–चमक के साथ हो रही वर्षा
1 Jun, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के अलग–अलग क्षेत्रों में गरज–चमक के साथ वर्षा हो रही है। गुरुवार को वर्षा की गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है। वर्तमान में अलग–अलग स्थानों पर पांच मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। साथ ही अरब सागर से नमी आने का सिलसिला भी बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक ग्वालियर में 30.2, रतलाम में 1.4, गुना में 1.2, सिवनी में एक शिवपुरी में एक, भोपाल में 0.8 मिलीमीटर वर्षा हुर्इ। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दोपहर के बाद भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में बादल छा सकते हैं। साथ ही कहीं-कहीं वर्षा भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। उसके प्रभाव से उत्तरी पाकिस्तान पर ही एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। पूर्वी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर झारखंड होते हुए बिहार तक एक द्रोणिका लाइन बनी हुई है। इसके अतिरिक्त दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। मंगलवार को शहर का अधिकतम तपमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम था। धूप में तल्खी रहने के कारण बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज होने की संभावना है। हालांकि दोपहर के बाद बादल छाने के भी आसार हैं।पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इन पांच मौसम प्रणालियों के अलावा वर्तमान में हवा का रुख उत्तरी बना हुआ है। अरब सागर से लगातार वातावरण में नमी आने के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल बने हुए हैं। साथ ही रुक-रुककर हल्की वर्षा हो रही है। मौसम का इस तरह का मिजाज एक-दो दिन तक बना रह सकता है। राजधानी भोपाल में भी सुबह से आसमान साफ बना हुआ है। इस वजह से धूप निकली है।
ब्राह्मण समाज चार जून को भोपाल में भरेंगा हुंकार, आयोग के गठन की उठाएगा मांग
1 Jun, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते चुनावी रंग अभी से नजर आने लगा है। राजपूत, कुशवाह, साहू समाज के बाद अब ब्राह्मण समाज भेल के जंबूरी मैदान पर शक्ति प्रदर्शन के लिए तैयार है। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी प्रदेश भर से पांच लाख ब्राह्मण समाज के लोग जुटने का दावा कर रहे हैं। चार जून को मप्र के सभी ब्राह्मण संगठन मिलकर एक ही मंच पर विशाल ब्राह्मण महाकुंभ हुंकार भरेंगे। ब्राह्मण समाज की 11 सूत्रीय मांगों को सरकार के सामने रखा जाएगा। इसमें ब्राह्मण आयोग का गठन कराना प्रमुख मांग है। ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष गौरीशंकर कक्का ने बताया कि महाकुंभ के मुख्य अतिथि के रूप में सनातन धर्म के सबसे बड़े आचार्य द्वारिकापीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। महाकुंभ में सभी राजनीतिक दलों के ब्राह्मण नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। पंडित पुष्पेंद्र मिश्र ने बताया कि ब्राह्मण समाज के सभी संगठन एक मंच पर आकर सभी राजनीतिक दलों को यह संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि ब्राह्मणों के समर्थन बिना इस प्रदेश में किसी की भी सरकार बनने वाली नहीं है। बता दें कि वर्ष 2018 में भी ब्राह्मणों की नाराजगी के चलते भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था।
तैयारियां हुई तेज, आमंत्रण पत्र पहुंचाए जा रहे
जंबूरी मैदान पर टेंट लगने सहित अन्य तैयारियां चल रही हैं। ब्राह्मण समाज के प्रमुख लोगों के आयोजन की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी राजनीतिक दलों के ब्राह्मण प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी गुरुवार को निमंत्रण दिया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा, मंत्री गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया।
पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा
समाज के लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया है। 11 सूत्रीय में से सबसे बड़ी मांग ब्राह्मण आयोग के गठन की है। एट्रोसिटी एक्ट, पुजारियों के मानदेय, जमीन का आवंटन आदि मांगें भी शामिल हैं। डा उमेश तिवारी ने बताया कि पुजारियों को लेकर प्रदेशभर में सर्वे हो। प्रमुख समेत कालोनियों में बने मंदिरों के पुजारियों को भी मानदेय दिया जाना चाहिए।
राजधानी में तीन अलग-अलग स्थानों में लगी आग
1 Jun, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी में तीन अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई। इस घटनाओं में लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। आग की शुरुआत टीटी नगर स्थित मल्टी लेवल पार्किंग से हुई, जहां चार्जिंग के दौरान शार्ट सर्किट की वजह से ई-रिक्शा जलकर राख हो गया। वहां तैनात पार्किंग कर्मचारियों ने समय रहते आसपास खड़े वाहनों को दूर कर दिया। जिससे बड़ा हादसा बच गया। आग लगने की दूसरी घटना सलैया में हुई । यहां फर्नीचर दुकान और गोदाम में लगी भीषण आग से यहां रखा सभी सामान जल गया। जबकि तीसरी आग की घटना कटारा हिल्स स्थित आश्रम कालोनी की है, यहां भी आग से गृहस्थी का सामान जल गया। कोलार फायर स्टेशन प्रभारी पंकज खरे ने बताया कि सलैया में आकृति ईको सिटी के पास जिस स्थान पर फर्नीचर दुकान में आग लगी थी। इसके बगल में बहुमंजिला इमारत है। लेकिन फर्नीचर दुकान में इतनी भीषण आग लगी थी कि इसकी लपटों ने बहुमंजिला इमारत के फ्लैट्स को भी अपने चपेट में ले लिया। जिससे तीसरी मंजिल में स्थित एक फ्लैट में रखा गृहस्थी का सामन भी जल गया। हालांकि एक घंटे की मशक्कत के बाद इस पर काबू पा लिया गया। नगर निगम के अग्निशमन शाखा के प्रभारी रामेश्वर नील ने बताया कि इलेक्ट्रिक रिक्शा के चार्जिंग पाइंटर पर शार्ट सर्किट से आग लगी, जो धीरे-धीरे बढ़ती गई। जिससे आग पूरे रिक्शा में फैल गई। आग से बैटरी भी फूट सकती थी, लेकिन उससे पहले ही आग बुझा दी। जिस जगह इलेक्ट्रिक रिक्शा खड़ा था, उसके पास में 15 से ज्यादा कार, जीप और टूव्हीलर खड़े थे। यदि दिन में आग लगने की घटना होती तो बड़ा हादसा होने की संभावना थी, क्योंकि पार्किंग में दिन में बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी होती है। इससे फायर अमला भी तुरंत मौके पर नहीं पहुंच पाता।
जल्द होगी भारत और चीन के बीच 19वें दौर की सैन्य वार्ता
1 Jun, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत और चीन की हाल ही में यहां प्रत्यक्ष राजनयिक वार्ता हुई और इस दौरान पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध के अन्य बिंदुओं से सैनिकों के पीछे हटने के प्रस्ताव पर स्पष्ट और खुले तरीके से चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि शांति और सद्भाव की बहाली द्विपक्षीय संबंधों के लिए अनुकूल स्थिति तैयार करने में मदद करेगी और इस उद्देश्य के लिए दोनों पक्ष जल्द से जल्द अगले दौर की सैन्य वार्ता आयोजित करने पर सहमत हुए हैं। यह बैठक भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के कार्य तंत्र ढांचे (डब्ल्यूएमसीसी) के तहत हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा के पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी पर हालात की समीक्षा की और बाकी क्षेत्रों से पीछे हटने के प्रस्ताव पर स्पष्ट और खुले रूप से चर्चा की। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों देशों 19वें दौर की वरिष्ठ कमांडर स्तर की बैठक जल्द आयोजित करने पर सहमत हैं। बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष सैन्य और राजनयिक चैनल के जरिए लगातार चर्चा कर रहे हैं।
सरकार ने 5 माह में लिया 25000 करोड़ का लोन
1 Jun, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार पर कर्ज का बोझ हर माह बढ़ता ही जा रहा है मध्यप्रदेश के ऊपर 3 लाख 31000 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है। 2023 के 5 महीनों में सरकार ने 25000 करोड रुपए का कर्ज ले लिया है
मध्य प्रदेश सरकार ने जनवरी माह में 2000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। फरवरी 2023 में फिर सरकार ने 2000 करोड रूपये का कर्ज लिया मार्च माह में 3 बार में सरकार ने 9000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया मई माह में सरकार ने फिर 2000 करोड़ रुपए का लोन रिजर्व बैंक से लिया है। इस प्रकार वर्ष 2023 में सरकार 25000 करोड रुपए का नया कर्ज ले चुकी है।
आम जनता टैक्स की मार से कराह रही है। सरकार लगातार शुल्क भी बढ़ा रही है। महंगाई और बेरोजगारी की मार से रोजाना के कर्ज पूरे नहीं हो पा रहे हैं। सरकार कर्ज लेकर खर्चों की भरपाई कर रही है। ब्याज और किस्त भरने के लिए नागरिकों पर टैक्स बढ़ाए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर अब संपत्ति कर, जल कर, प्रकाश कर इत्यादि वसूलने की अधिसूचना जारी हो गई है। जिसके कारण लोगों में अब नाराजगी फैलने लगी है। इस वर्ष मध्य प्रदेश में चुनाव होना है चुनाव के पहले सरकार बड़े पैमाने पर जो कर्ज ले रही है। उससे आम आदमी का चिंतित होना स्वाभाविक है।
बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी "लाड़ली बहना योजना" - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
1 Jun, 2023 04:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के दुर्गा नगर में घर-घर जाकर पात्र बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण और योजना के संबंध में उनसे चर्चा भी की।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मेरी बहनें आत्मविश्वास से भरी रहें और आत्मसम्मान से जियें, इसलिए मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन किया गया है।
यह योजना न सिर्फ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बनेगी बल्कि बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहन भी बनेगी। सीएम चौहान ने कहा कि इस योजना के माध्यम से पात्र बहनों के खातों में प्रतिमाह 1 हजार रुपये और वर्ष में 12 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। 10 जून से खातों में पैसे आना शुरु हो जाएंगे।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम सभी मिलकर बहनों तक स्वीकृति पत्र पहुंचाएंगे ताकि मेरी इन बहनों को दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, परेशान न होना पड़े।
सरदार पटेल के कहने पर ठुकरा दिया था भोपाल रियासत के प्रधानमंत्री का पद
1 Jun, 2023 02:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । 15 अगस्त 1947 को जब पूरा देश अंग्रेजों की अधीनता से आजाद हो गया था, भोपाल समेत कुछ रियासतें तब भी पूरी तरह आजाद नहीं हो पाई थीं। इसकी वजह थी तत्कालीन शासकों की हठधर्मिता। वे अपने राज्य का भारत में विलय नहीं करना चाहते थे। भोपाल का मामला और अलग था। यहां के नवाब हमीदुल्लाह पाकिस्तान के साथ विलय की मंशा पाले थे, जबकि जनता अंखड भारत का हिस्सा बनना चाहती थी। भारत सरकार ने भी रियासतों के विलय का अभियान चला रखा था। इन्हीं दो परस्पर विरोधाभाषी इच्छाओं का परिणाम था भोपाल विलीनीकरण आंदोलन, जिसे अब गौरव दिवस के रूप में याद किया जाने लगा है। 75वें विलीनीकरण दिवस के मौके पर हम आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लेकिन कम चर्चित रहे क्रांतिकारी लक्ष्मीनारायण सिंहल, रामचरण राय और उनके परिवार के बारे में बता रहे हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लक्ष्मीनारायण सिंहल के पुत्र प्रबोध सिंहल ने बताया कि मेरे पिता उन दिनों हिंदू महासभा के अध्यक्ष और नवाब के स्टेट ज्वेलर्स थे। मदनलाल एंड ब्रदर्स के नाम से हमारी फर्म थी। देश की आजादी के बाद नवाब हमीदुल्लाह खान भारत में विलय नहीं चाहते थे। उनका इरादा पाकिस्तान के साथ मिलने का था। तब उन्होंने विलय से बचने के लिए एक छद्म सरकार बनाने का निर्णय लिया। तब तक विलीनीकरण आंदोलन की लहर चल चुकी थी और नवाब को पता था कि यदि लक्ष्मीनारायण सिंहल इसमें शामिल हो गए तो आंदोलन बड़ा रूप ले लेगा। तब हमीदुल्लाह ने पिताजी को एक पत्र भेजा, जिसमें उन्हें भोपाल स्टेट का प्रधानमंत्री बनाने की पेशकश की गई थी। यह घटनाक्रम जनवरी 1948 का था। पत्र लेकर पिताजी दिल्ली गए और सरदार वल्लभ भाई पटेल से चर्चा की। पटेल ने कहा कि भोपाल का भारत में विलय तो होगा ही चाहे आप जो बनो। यह आफर प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के भोपाल के अध्यक्ष चतुरनारायण मालवीय को भी दिया गया था। वे भी दिल्ली गए थे और सरदार पटेल से इस संबंध में चर्चा की थी। सरदार पटेल से चर्चा के बाद पिताजी ने तो प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया लेकिन चतुरनारायण मालवीय ने भोपाल आकर नवाब का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था। उन्होंने मंत्रिमंडल का गठन किया, जिसमें भोपाल के कई नेता थे, हालांकि यह सरकार चल नहीं पाई। इसके पूर्व दिल्ली से भोपाल आते ही पिताजी को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था। इस बीच विलीनीकरण आंदोलन और तेज हो गया और कुछ माह बाद भोपाल का भारत में विलय हो गया। करीब दो माह जेल में रहने बाद वे रिहा हुए थे।
आंदोलन का केंद्र था राय भवन और रतनकुटी
रामचरण राय के पुत्र डा. राजेश राय बाताते हैं कि जुमेराती में हमारा और भाई रतन कुमार का घर पास-पास ही था। यही दोनों स्थान विलीनीकरण आंदोलन का केंद्र थे। मुझे याद है कि हमारे घर का हाल काफी बड़ा था, जिसमें आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए बैठकें हुआ करतीं थीं। मैं छोटा था और आंदोलनकारियों के चाय-पानी का इंतजाम किया करता था। पिताजी लेखक और वकील भी थे। नवाब की पुलिस ने जब सार्वजनिक स्थलों पर रैली, प्रदर्शन आदि पर रोक लगा दी थी, तब हमारे चार मंजिला घर की छत पर रैली और धरना भी हो जाता था। मेरे घर से पिताजी रामचरण राय के साथ ही मेरी बुआ लीला राय, रुक्मिणी राय और चाचा बाबूलाल अग्रवाल भी विलीनीकरण आंदोलन के सक्रिय नेता थे। एक परिवार से चार लोगों का आंदोलनकारी होना अपने आप में बड़ी बात है। बुआ लीला राय बाद में भोपाल ग्रामीण से पहली विधायक भी बनीं। पूरे परिवार में से किसी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा नहीं लिया। सभी का मानना था कि आंदोलन में हमने अपनी मर्जी से भाग लिया है, दर्जा लेकर सरकार से कोई सुख-सुविधाएं नहीं लेना चाहते, इसीलिए फ्रीडम फाइटर का फार्म नहीं भरा था। वहीं, भाई रतन कुमार के पुत्र डा. आलोक गुप्ता बताते हैं कि विलीनीकरण आंदोलन में रतनकुटी से भाई रतन कुमार की गिरफ्तारी के बाद दूसरी गिरफ्तार देने वाले नेता रामचरण राय थे, जिन्हें पुलिस ने राय भवन से बंदी बनाया था। एक जून को विलीनीकरण की घोषणा भी राय भवन की बालकनी से की गई थी।
'मां तुझे प्रणाम' कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज, बाघा-हुसैनी वाला बार्डर के लिए प्रदेश की 120 बेटियो को करेंगे रवाना
1 Jun, 2023 02:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश की 120 लाड़ली बेटियां बाघा-हुसैनी वाला बार्डर की सैर करने के लिए जा रही हैं। इसके लिए रवींद्र भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली लक्ष्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दोपहर 01 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया भी उपस्थित हैं। ये बेटियां दोपहर 3:30 बजे दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से रवाना होंगी। 'मां तुझे प्रणाम' योजना के तहत यह आयोजन किया जा रहा है।
इन जगहों पर करेंगी भ्रमण
अनुभव यात्रा में जाने वाली लाड़ली लक्ष्मियां बाघा-हुसैनी वाला बार्डर (अमृतसर पंजाब), स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग और रामतीर्थ का भ्रमण करेंगी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष निर्णय लिया गया था कि प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी बेटियां 'मां तुझे प्रणाम' योजना का हिस्सा बनेगी। यहां पर यह भी बता दें कि वर्ष 2022 में 200 लाड़ली लक्ष्मी बेटियों ने बाघा बार्डर की यात्रा की थी।
दस साल पहले शुरू हुई थी 'मां तुझे प्रणाम' योजना
मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के युवाओं में देश की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति जागृति लाने, राष्ट्र के प्रति समर्पण, साहस की भावना जागृत करने एवं युवाओं को सेना तथा अर्द्धसैनिक बलों के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से वर्ष 2013 में 'मां तुझे प्रणाम' योजना प्रारंभ की गई थी। इस योजना के तहत अब तक 14 हजार 293 युवाओं को भ्रमण पर भेजा गया, जिसमें 7 हजार 779 युवक और 6 हजार 514 युवतियां शामिल है। इन्हें लेह-लद्दाख, कारगिल, आरएस पुरा (जम्मू-कश्मीर), बाघा-हुसैनीवाला बार्डर (अमृतसर, पंजाब), तनोत माता का मंदिर-लोंगेवॉल (राजस्थान), बीकानेर (राजस्थान), बाडमेर (राजस्थान), कोच्चि (केरल), नाथूला-दर्रा (सिक्किम), तुरा (मेघालय), पेंद्रा-पोल (पश्चिम बंगाल), जय गांव (पश्चिम बंगाल), अण्डमान-निकोबार और कन्याकुमारी (तमिलनाडु) के भम्रण पर भेजा गया था।
दमोह में रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, सीआरएफ ने दी स्वीकृति
1 Jun, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दमोह । कटनी- बीना रेलवे सेक्शन में तीसरी लाइन का विस्तारीकरण का कार्य बड़ी तेज गति से चल रहा है। पटरी डालने के लिए समतल करना, प्लेटफार्म की ऊंचाई, स्टेशन में सेट का निर्माण, अंडर ब्रिज, फुट ओवरब्रिज सहित अन्य निर्माण कार्य चल रहे हैं। कार्य पूर्ण होते ही छोटे- छोटे रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधाएं तो बढ़ेंगी साथ ही माल गाड़ियों और पैसेंजर ट्रेनों सहित स्पेशल और सुपरफास्ट ट्रेनों की भी रफ्तार बढ़ेगी। तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जिन स्टेशनों के बीच पूर्ण होता जा रहा है वहां रेलवे संरक्षण आयुक्त की टीम निरीक्षण कर बारीकी के जांच करने के बाद ही स्वीकृति प्रदान करती है।
रफ्तार से ट्रेन चलाने की स्वीकृति
रेलवे संरक्षण आयुक्त की टीम के द्वारा कटनी- बीना रेलवे सेक्शन के रेलवे स्टेशन घटेरा और सगौनी के बीच 17 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन का निरीक्षण किया गया। जिसमें टीम के द्वारा 120 किलोमीटर की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। निरीक्षण के बाद रेलवे संरक्षण आयुक्त की टीम ने 90 और 60 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलाने की स्वीकृति प्रदान की है।
रेलवे संरक्षण आयुक्त की टीम ने की सराहना
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे संरक्षणआयुक्त की टीम के द्वारा घटेरा से सगौनी के बीच तीसरी रेलवे लाइन का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया था। उसके बाद घटेरा से गोला पट्टी तक 90 किलोमीटर और गोला पट्टी से सागोनी तक 60 किलोमीटर की रफ्तार से पैसेंजर ट्रेन चलाने की स्वीकृति दी गई है। बताया गया है कि घटेरा से गोलापट्टी के किमी क्रमांक 1161 से 1153 के बीच ठेकेदार जयकुमार गुड्डा जैन के द्वारा तीसरी रेलवे लाइन का कार्य कराया गया है। जिसकी रेलवे संरक्षण आयुक्त की टीम द्वारा कार्य की सराहना की गई है।
टॉयर शो-रुम से हजारो की नगदी, सूने मकान से गहने चोरी
1 Jun, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में अज्ञात आरोपियो ने टॉयर शो-रुम के ताले चटकाते हुए हजारो की नगदी उड़ा दी। पुलिस के अनुसार अमित सिंह इलाके में स्थित मालीखेड़ी में सीएट टायर का शोरूम संचालित करते हैं। अपनी शिकायत में उन्होने बताया कि वह शोरूम बंद कर चले गये थे। अगली सुबह जब वह वापस आये तो देखा कि शो-रुम के मेन शटर में लगे ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखने पर उन्हें काउंटर में रखी 65 हजार की नकदी, लैपटॉप व सीपीयू गायब मिला। चोरी गये सामान की कीमत एक लाख के करीब बताई गई है। उधर अयोध्या नगर थाना पुलिस ने बताया कि जूनियर एमआईजी में रहने वाले श्रीकांत राव के सूने मकान के सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़ दिये। आरोपी घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात नकदी सहित अन्य सामान समेटकर चंपत हो गए। चोरी की दोनो घटनाओ में अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस आरोपियों की सुरागशी के प्रयास कर रही है।
अब सॉफ्ट कॉपी में भी डाउनलोड कर सकते हैं वोटर कार्ड
1 Jun, 2023 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । आधार कार्ड के अलावा वोट देने के लिए आज भी वोटर आईडी कार्ड की जरूरत पड़ती है। कई अन्य कामों के लिए भी वोटर कार्ड की बताैर पहचान पत्र की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड की कॉपी नहीं है, तो आप परेशान हो सकते हैं। लेकिन घबराए नहीं इसका भी उपाय है। अब आप डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। जो हर वक्त आपके साथ रहेगा इसका उपयोग आप कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं। तो चलिए इसका तरीका जानते हैं।
ऐसे करें डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड
- अगर आप भी अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voterportal.eci.gov.in पर जाना है।
- यहां पर जाकर आपको अपने मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन कर लेना है। ध्यान रहे कि लॉगिन करने के लिए आपको मोबाइल नंबर के अलावा ईमेल आईडी भी चाहिए होगी यहां पर आपको अकाउंट बनाना होगा। आप अपनी जरूरी जानकारियां देकर अब आप जब लॉगिन कर लें, तो आपको यहां पर ई-एपिक डाउनलोड का ऑप्शन देखना है।
- फिर आपको इस ई-एपिक डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। आप जैसे ही इस ई-एपिक वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके सामने एक विकल्प आएगा। इसमें आपको डिजिटल वोटर आईडी कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करके आप अपने डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
ग्वालियर में भाजपा को लगा झटका
1 Jun, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
2 दिग्गज नेताओं ने दिया इस्तीफा
भोपाल। चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। ग्वालियर में पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। भाजपा के पूर्व संभागीय मीडिया प्रभारी सुबोध दुबे और किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतेंद्र सिंह गुर्जर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
दरअसल, मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव का समय पास आ रहा है, वैसे ही दल बदल का दौर शुरू हो गया है। ग्वालियर में भाजपा के पूर्व संभागीय मीडिया प्रभारी सुबोध दुबे और किसान नेता सतेंद्र सिंह गुर्जर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दोनों नेताओं ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर नजर अंदाज करने का आरोप लगाया। सुबोध दुबे ने कहा कि उन्होंने 20 साल तक भारतीय जनता पार्टी में सेवक की तरह काम किया है, लेकिन अब पार्टी में कुछ महत्वाकांक्षी नेताओं के आ जाने से उनके जैसे कर्मठ जमीनी कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज किया जा रहा है। सुबोध ने कहा कि उन्होंने अपनी पीड़ा पार्टी के बड़े नेताओं तक पहुंचाई, लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में उन्होंने पार्टी छोडऩे का फैसला किया है। फिलहाल वो किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं होंगे। किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतेंद्र सिंह गुर्जर ने भी उपेक्षा करने के आरोप लगाए हैं।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराएगी सरकार
1 Jun, 2023 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुफ्त कोचिंग की मिलेगी सुविधा, 1 जून से यहां कर सकेंगे आवेदन
भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर है। प्रदेश के मेधावी छात्रों को राज्य सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी। सरकार परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को मुफ्त कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी। लोक शिक्षण संचालनालय के सुपर 100 योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। छात्र 1 जून से 10 जून तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
लोक शिक्षण की ओर से जारी आदेश में कहा- लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा सुपर 100 योजना का संचालन किया जाता है। सुपर 100 योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं में जेईई,एनईईआर, क्लेट की तैयारी हेतु प्रवेश राज्य स्तरीय परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। सुपर 100 योजना में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाना है। अत: सुपर 100 योजना हेतु प्रवेश परीक्षा सत्र 2023 का विज्ञापन संलग्न कर एक राष्ट्रीय समाचार पत्र एवं 02 राज्य स्तरीय समाचार पत्रों में तत्काल प्रकाशित करने का निवेदन हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज- मप्र में न कांग्रेस की सरकार आ रही न कमलनाथ सीएम बनने वाले
1 Jun, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में न ही कांग्रेस की सरकार आ रही है और न ही कमलनाथ सीएम बनने वाले हैं। स्वयंभू होकर खुद को भावी मुख्यमंत्री कहलाने वाले कमलनाथ को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सार्वजनिक रूप से पूरी बात स्पष्ट कर दी है।
नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के सीएम फेस को लेकर दिए गए पर कहा कि जो स्वयं खुद को भावी मुख्यमंत्री कर रहे हो, उनके अलावा कोई उन्हें मुख्यमंत्री नहीं कह रहा है। जो बात राहुल गांधी ने बंद कमरे में कही थी, गोविंद सिंह ने सबके सामने कह दी है।
दिग्विजय सिंह के गोविंदपुरा विधानसभा में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन करने पर कहा कि अंतर्कलह सामने आ रही है। दिग्विजय सिंह कहते कुछ और है करते कुछ और है। वे भले ही भावी मुख्यमंत्री न हो, भले ही वे कांग्रेस अध्यक्ष न हो, लेकिन उनकी बाकी टीम अजय सिंह, गोविंद सिंह कहते वहीं हैं जो कमलनाथ के खिलाफ हो। आगे कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के चलते दिग्गी नए संसद भवन की तुलना सोमालिया से कर रहे हैं। बजरंग दल पर सवाल उठाने वाले दिग्विजय कभी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पीएफआई, आईएसआईएस और सिमी पर सवाल क्यों नहीं उठाते हैं। गृहमंत्री ने कांग्रेस की विधानसभा चुनाव की पहली लिस्ट जून में जारी होने पर कहा कि सिर्फ भीड़ बढाने के लिए इस तरह की बातें की जा रही है। अगर इस तरह की बातें नहीं करेंगे तो कांग्रेस कार्यालय कौन आएगा। जून में अगर इनकी पहली लिस्ट आ जाय तो मुझे टोकना जरूर।