मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
पशुओं को खुला छोड़ने पर 1000 का जुर्माना
1 Jun, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों तथा सार्वजनिक स्थलों पर पशुओं को खुला छोड़ने पर 1000 रुपये प्रति पशु,जुर्माना लगाए जाने का आदेश जारी कर दिया है।
मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 358 में संशोधन किया गया है। इस संशोधन के अनुसार मवेशियों अथवा अन्य पशुओं को सड़कों पर खुला छोड़ने, अथवा सार्वजनिक स्थान पर पशुओं के बांधने पर, प्रति मवेशी 1000 रुपये जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया गया है। अभी नगरीय क्षेत्रों में अधिकतम 1000 रुपये ही जुर्माने का प्रावधान था। इसे पशुओं की संख्या पर आधारित कर दिया गया है।
विकास के साथ जन-जन को जोड़ने वाली धर्म-संस्कृति को बढ़ावा देना सरकार का दायित्व : मुख्यमंत्री चौहान
31 May, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सलकनपुर में 211 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विजयासन माता के भव्य देवीलोक का शिला-पूजन किया। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों के साथ जन-जन को जोड़ने वाली धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देना भी सरकार का उत्तरदायित्व है।
सलकनपुर में देश भर के मठ, मंदिर, शक्तिपीठ, अखाड़ों के साधु, संत, महंत और पुजारियों की उपस्थिति में भव्य देवीलोक निर्माण के भूमि-पूजन में लगभग एक लाख श्रद्धालु साक्षी बने। प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, कृषि मंत्री कमल पटेल सहित विधायक, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री चौहान ने अपार जन-समूह के साथ माँ की स्तुति भी की। उन्होंने कहा कि यह माता का आशीर्वाद ही है कि बहन-बेटियों को गलत नजर से देखने और उनके साथ गलत करने वालों को सरकार ने फाँसी देने का कानून बनाया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार माता का भव्य देवीलोक उनके ही आशीर्वाद से बनवा रही है। माँ का ही आशीर्वाद है जो उनकी सरकार ने बहनों के सम्मान और छोटी-छोटी जरूरतों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई। उन्होंने नारियों के सम्मान को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण और सम्मान के लिए लाड़ली लक्ष्मी और मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहित अनेक योजनाएँ संचालित की हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैया के मंदिर परिसर में 166 करोड़ रुपए से मंदिर संरचनाओं के साथ ही 64 योगिनी, नवदुर्गा के नौ स्वरूप की प्रतिकृति के साथ ही देवी महात्म,दुर्गा सप्तशती और विभिन्न शक्तिपीठ की आकृतियों के निर्माण के साथ ही श्लोक उकेरे जायेंगे। मुख्यमंत्री ने देश के सभी शक्तिपीठ से आए जल और पवित्र मिट्टी का भी शिलाओं के साथ पूजन किया। यह सभी सामग्री देवीलोक के निर्माण में लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर के नीचे श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिये 45 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने माँ और साधु-संतों से प्रदेश की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। सांसद विदिशा रमाकांत भार्गव ने भी संबोधित किया।
इसके पहले मुख्यमंत्री चौहान ने सलकनपुर में देवीलोक प्रदर्शनी और निर्माणाधीन महादेवी लोक के मॉडल का अवलोकन किया। उन्होंने मंच स्थल पर बनाई गई माता विजयासन मंदिर की प्रतिकृति के दर्शन किए। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ निकाली गई माता की रथ यात्रा में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सुसज्जित वाहन में सवार होकर लगभग एक लाख श्रद्धालुओं का स्वागत किया और कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप देने के लिए उनका आभार माना।
महोत्सव में हरियाणा से आए मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल के भजनों ने समां बांधा। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आई ढोल, नगाड़े, ताशे, झांझ और डमरू वादक दलों ने वादन कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
31 दिसम्बर 2022 तक की अनाधिकृत कालोनियों का सर्वेक्षण जल्द करवायें
31 May, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि 31 दिसम्बर 2022 तक की अनाधिकृत कॉलोनियों का सर्वेक्षण जल्द करवायें। साथ ही 31 दिसम्बर 2016 तक की अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमितिकरण की कार्यवाही आगामी 30 जून तक पूरी करें। नियमों में जरूरी परिवर्तन शीघ्र करें। मंत्री सिंह ने यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शहरी क्षेत्रों के लिये की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान दिए।
50 हजार हाथ ठेला खरीदने दी जाएगी राशि
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष 50 हजार हितग्राहियों को हाथ ठेला खरीदने के लिये 5-5 हजार रूपये की अनुदान राशि दी जाएगी। पथ विक्रेता और हाथ ठेले वालों से वार्षिक शुल्क लेने का आदेश तुरंत जारी करें। किसी भी हालत में इनसे रोज वसूली नहीं होना चाहिए। पथ विक्रेताओं का पंजीयन नि:शुल्क कराएँ।
कायाकल्प अभियान में 10 जून तक वर्क ऑर्डर नहीं होने पर निरस्त होंगे कार्य
मंत्री सिंह ने कहा कि कायाकल्प अभियान में स्वीकृत कार्य समय-सीमा में पूरा करवाएँ। जिन नगरीय निकायों में 10 जून तक वर्क ऑर्डर जारी नहीं हों, वहाँ के कार्यों की स्वीकृति निरस्त करें। साथ ही इन कार्यों की राशि अन्य जिलों को हस्तांतरित करें। सिंह ने कहा कि अभियान के दूसरे चरण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा में किया जाये।
नवीन ई-नगरपालिका पोर्टल सभी 413 निकायों में लागू होगा
सिंह ने कहा कि नवीन ई-नगरपालिका पोर्टल सभी 413 नगरीय निकायों में लागू करें। इससे एकरूपता रहेगी। उन्होंने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना का संचालन नगरीय निकाय करें। टीडीआर पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव जल्द भेजने के निर्देश दिए।
प्रमुख नगरीय विकास एवं आवास नीरज मण्डलोई, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव, अपर आयुक्त डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जल जीवन मिशन से ग्रामीण महिलाओं की गरिमा एवं प्रतिष्ठा में हुई वृद्धि
31 May, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : जल जीवन मिशन- हर घर जल प्रदेश में "जल जीवन मिशन" के लाखों हितग्राही में देवास ज़िले के ग्राम सुकल्या क्षिप्रा के रहवासी भी शामिल हो गये हैं। ग्राम में 1378 परिवार की 5128 जनंसख्या निवास करती है। पहले ग्राम में पानी की समस्या थी। ग्रामीणजन क्षिप्रा नदी से पेयजल लाने के लिये मजबूर थे। ग्रीष्म ऋतु में तो पेयजल व्यवस्था बड़ी चुनौती थी। अब ग्राम में 1 करोड़ 61 लाख की लागत से उच्च स्तरीय टंकी एवं 6400 मीटर पानी वितरण नेटवर्क का निर्माण किया गया है। स्वच्छ एवं शुद्ध जल के लिए कीटाणु शोधक यंत्र भी लगाया गया है। आज सभी 1378 घरों को नियमित, भरपूर एवं शु़द्ध पेयजल मिल रहा है।
संरपच विश्वास उपाध्याय ने बताया कि पहले पेयजल की व्यवस्था पंचायत द्वारा नलकूप खनन कर की जाती थी, जिसके नियमित संचालन में परेशानियाँ थी। जल जीवन मिशन से ग्रामीणजन की मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति हुई है। सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिये ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति गठित है, जो योजना की सतत निगरानी करती है। योजना का संचालन संजना स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है।
समिति की सदस्य एवं संजना स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष हंसा पटेल बताती हैं कि मिशन का सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को हुआ है। पहले पानी भरने में उनका बहुत समय जाया होता था और शारीरिक परिश्रम भी करना पड़ता था। आज महिलाएँ खेती के साथ अन्य आर्थिक गतिविधियाँ भी कर पा रही हैं। महिलाएँ नियमित अंतराल में जल की जाँच का प्रशिक्षण एवं जल परीक्षण करती हैं।
संजना स्व-सहायता समूह की सदस्यों द्वारा जल कर वसूली एवं हिसाब रखने का कार्य किया जा रहा है। इससे समूह के सदस्यों को आर्थिक फायदा भी मिल रहा है। समूह रख-रखाव एवं पानी के बचाव को लेकर ग्रामवासियों को जागरूक भी करता है। अब ग्राम में हर घर में 55 ली. प्रति व्यक्ति प्रतिदिन नल जल की उपलब्धता है।
भोपाल को क्लीन और ग्रीन बनाएँ, कोई एक नेक काम अवश्य अपनाएँ : मुख्यमंत्री चौहान
31 May, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रात: भोज ताल वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा से भोपाल गौरव दौड़ झंडी दिखाकर रवाना की। इस दौड़ में भोपाल के नागरिक विशेषकर युवाओं द्वारा उत्साह से हिस्सा लिया गया। राजा भोज प्रतिमा से भोपाल बोट क्लब तक लगभग 3 किलोमीटर भोपाल गौरव दौड़ में असंख्य नागरिक शामिल हुए।
मुख्यमंत्री चौहान ने नागरिकों को भोपाल गौरव दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भोपाल देश के स्वतंत्र होने के समय 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र नहीं हुआ। तब तत्कालीन नवाब ने भारतीय संघ में भोपाल रियासत के विलय से इनकार कर दिया था। इसके लिए नागरिकों को संघर्ष करना पड़ा और विलीनीकरण आंदोलन के फलस्वरुप अनेक सेनानियों के बलिदान के पश्चात ही भोपाल एक जून 1949 को स्वतंत्र हुआ। इस आंदोलन में रायसेन जिले के बोरास में युवा शहीद भी हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने विलीनीकरण आंदोलन के शहीद सेनानियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल की महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, कमिश्नर भोपाल संभाग माल सिंह, कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह, जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।
भोपाल को बनाएँ नम्बर वन
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज भोपाल के हजारों नौजवान और नागरिक गौरव दौड़ में गौरव के भाव से और उमंग से हिस्सा ले रहे हैं। भोपाल को स्वच्छतम राजधानी का दर्जा मिल चुका है। अब भोपाल को भारत का स्वच्छतम शहर बनाना है। क्लीन शहर और ग्रीन शहर हो हमारा भोपाल, यह हम सभी का संकल्प होना चाहिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वे प्रतिदिन तीन पौधे लगाते हैं। पर्यावरण संरक्षण में नागरिकों विशेषकर युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है। भोपाल शहर राजा भोज का शहर है, रानी कमलापति का शहर है और हम सभी का शहर है। सभी मिलकर भोपाल को ग्रीन और क्लीन बनाएं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गौरव दिवस पर इस गौरव दौड़ में युवाओं का असीम उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसा प्रतीत होता है मानो पूरा भोपाल दौड़ रहा हो। हम सभी मिलकर भोपाल को आगे बढ़ाने का संकल्प लें। इसके लिए प्रत्येक नागरिक को कुछ नेक काम अपनाने होंगे। कम से कम एक कार्य करने का दायित्व जरूर लें। इनमें स्वच्छता, पौधा लगाना, बेटियों को पढ़ाना, ऊर्जा का संरक्षण, बिजली की बचत आदि शामिल हैं। सरकार के साथ समाज भी विकास के कामों में भागीदार बने। आज के कार्यक्रम में विलीनीकरण आंदोलन के कर्मठ देशभक्त भाई रतन कुमार के परिवार से डॉ. आलोक गुप्ता और अनुराधा गुप्ता भी भोपाल गौरव दौड़ रवाना होने के अवसर पर उपस्थित थे। प्रारंभ में मुख्यमंत्री चौहान ने अन्य जन-प्रतिनिधियों के साथ गुब्बारे छोड़कर भोपाल गौरव दौड़ को रवाना किया और स्वयं भी दौड़ का हिस्सा बने। कार्यक्रम के संचालन का जिम्मा भोपाल के लोकप्रिय आर.जे. की एक टीम ने संभाला। भोपाल के नए और पुराने हिस्से दोनों जगह से नागरिकों की व्यापक भागीदारी भोपाल गौरव दौड़ में देखी गई।
मुख्यमंत्री चौहान ने बादाम, गुलमोहर और पीपल के पौधे लगाए
31 May, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की योग ग्रुप फिटनेस विथ नेचर संस्था और पर्यावरण प्रेमियों के साथ बादाम, गुलमोहर और पीपल के पौधे लगाए। संस्था के अमित विश्वकर्मा, सतीश चौहान, रूपेश राय, राहुल मालवीय, प्रेमलता और नीता ने पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ दैनिक पत्रिका समाचार पत्र समूह के नेशनल हेड, मार्केटिंग सौरभ भंडारी और राज्य संपादक विजय चौधरी ने भी पौध-रोपण किया। सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रेमी नागरिकों ने हिस्सेदारी की। इसमें राधेश्याम चौहान, मोहित शर्मा, अंकिता धुर्वे, प्रगति श्रीवास्तव और डोरीलाल धुर्वे शामिल हुए। पौध-रोपण में खातेगांव जिला देवास के योगेश और अर्पित तिवारी भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री चौहान 10 जून को जबलपुर में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में राशि अंतरित करेंगे
31 May, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन से पात्र हितग्राही के परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा। साथ ही व्यापक स्तर पर योजना लागू होने से ग्राम और शहरों की अर्थ-व्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव होंगे। पूर्व में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की इम्पेक्ट स्टडी से भी यह तथ्य सामने आया है। इस नाते अर्थ-शास्त्रियों, योजना और नीति-निर्माण से जुड़े विशेषज्ञों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अध्ययन का विषय बनेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने आज योजना में हुए पंजीयन और आगामी 10 दिवस की गतिविधियों के संबंध में समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में बैठक कर चर्चा की।
मुख्यमंत्री चौहान ने योजना में प्राप्त आवेदन-पत्रों और संबंधित आगामी कार्यक्रमों के बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। बताया गया कि शहरी क्षेत्र के वार्डों में भी जन-प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बहनों को स्वीकृति-पत्र प्रदान किए जाने की रूपरेखा बनाई गई है। ग्रामों में 8 जून को लाड़ली बहना ग्राम सभाएँ होंगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मंत्री, सांसद और विधायक विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। एक से 7 जून की अवधि में पात्र बहनों को स्वीकृति- पत्र प्रदान किए जाएंगे। ग्रामों में भजन, मंगल-गीत और लाड़ली बहना गीतों की प्रस्तुति भी होगी। कुछ जिलों में योजना पर केन्द्रित प्रभावशाली नुक्कड़ नाटकों के मंचन की भी योजना बनाई गई है, जो सराहनीय है। मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि इन गतिविधियों को उत्सव के रूप में किया जाये।
मुख्यमंत्री चौहान 10 जून को जबलपुर में राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। योजना की पात्र हितग्राही बहनों के खातों में एक हजार रूपए की राशि अंतरित करते हुए उन्हें संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान विभिन्न जिलों में एक से 9 जून की अवधि में प्रतीकस्वरूप बहनों को स्वीकृति-पत्र प्रदान करने के लिए भ्रमण भी करेंगे।
योजना में एक करोड़ 25 लाख से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं। पात्र बहनों को योजना का लाभ दिलाने के लिए बैंक के स्तर पर डी.बी.टी. संबंधी कार्यवाही भी की गई है। तकनीकी कारणों से जहाँ इस कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं किया जा सका है, वहाँ तेजी से कार्य हो रहा है।
नौतपा में गर्मी के तेवर पडे ठंडे
31 May, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । आसमान पर बादलों की मौजूदगी और अनेक स्थानों पर रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण नौतपा में गर्मी के तेवर ठंडे बने हुए हैं। बुधवार को भोपाल, जबलपुर, इंदौर, सागर में बौछारें पड़ने का अनुमान है। नौतपा के छठवें दिन और पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सिवनी में 2.4, सतना में 0.4, गुना में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर चार मौसम प्रणालियां बनी हुई हैं। इस वजह से बादल बने हुए हैं। साथ ही वर्षा भी हो रही है। मंगलवार-बुधवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, सागर, चंबल संभाग में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है। मंगलवार दोपहर ग्वालियर जिले में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरे। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। पूर्वी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर झारखंड होते हुए बिहार तक एक द्रोणिका लाइन बनी हुई है। इसके अतिरिक्त दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।राजधानी में भी सुबह से बादल बने हुए हैं। इस वजह से उमस बढ़ गई है। दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है। साथ ही दोपहर के बाद गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इन चार मौसम प्रणालियों के अलावा वर्तमान में हवा का रुख पूर्वी बना हुआ है। इस वजह से वातावरण में नमी आ रही है। जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल बने हुए हैं। साथ ही रुक-रुककर हल्की वर्षा हो रही है। मौसम का इस तरह का मिजाज एक-दो दिन तक बना रह सकता है।
वन्य प्राणियों की आवाजाही के लिए बनेंगे राजमार्ग पर अंडरपास
31 May, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । वन्य प्राणियों की सुगम आवाजाही के लिए नेशनल हाईवे पर नौ अंडर पास का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। अब इसे अंतिम अनुमति के लिए केंद्र सरकार के नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड को भेजा जाएगा। सतपुड़ा मेलघाट टाइगर कारिडोर में फोरलेन पर अंडर पास का निर्माण होगा। हाईवे के नीचे से वन्यप्राणी आ-जा सकेंगे। इसके अलावा एक उच्च स्तरीय पुल का निर्माण भी किया जाएगा। भारतमाला परियोजना इकानामिक कारिडोर फेस-वन के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक - 47 के हरदा बैतूल सेक्शन में तिमागांव से चिचौली तक फोरलेन चौड़ीकरण किया जाना है। इसके लिए 98.2 हेक्टेयर वनभूमि में से सतपुड़ा मेलघाट टाइगर कारिडोर के अंतर्गत नर्मदापुरम वनमंडल की 6.117 हेक्टेयर एवं पश्चिम बैतूल वनमंडल की 8.458 हेक्टेयर भूमि उपयोग की जाएगी। भारतमाला परियोजना के अंतर्गत सतपुड़ा मेलघाट टाइगर कारिडोर में फोरलेन नेशनल हाईवे का निर्माण कराने के लिए दो हजार 842 पेड़ काटे जाएंगे। इस परियोजना की कुल लागत 86 करोड़ रुपये है। राज्य शासन की शर्त के अनुसार संरक्षित वन क्षेत्र में परियोजना लागत की दो प्रतिशत की राशि मध्य प्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी के खाते में वन्यप्राणी कारिडोर के विकास के लिए जमा करनी होगी। नियम अनुसार नेट प्रेजेंट वैल्यू का भुगतान करना होगा।
मप्र में भारत राष्ट्र समिति पार्टी का भी लड सकती है चुनाव
31 May, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । आम आदमी पार्टी के साथ अब मप्र में भारत राष्ट्र समिति पार्टी भी चुनावी मैदान में उतर सकती है। प्रदेश में भारत राष्ट्र समिति पार्टी का भी प्रवेश हो गया। मध्यप्रदेश के रीवा लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे बुद्धसेन पटेल, पूर्व विधायक डा.नरेश सिंह गुर्जर और सपा के पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह को तेलंगाना के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने पार्टी में शामिल किया। पटेल को प्रदेश में पार्टी का समन्वयक बनाया गया है।मंगलवार को मध्य प्रदेश से पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल, सर्वजन कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय यादव, सतना की पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला बागरी, भोपाल से राकेश मालवीय, सत्येंद्र सिंह सहित अन्य पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर पटेल ने कहा कि वे प्रदेश वापस लौटने के बाद और नेताओंओं से चर्चा करेंगे। भोपाल में पार्टी अध्यक्ष की बड़ी जनसभा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी नई दिल्ली में कार्यालय खोलने के बाद अन्य प्रांतों में गतिविधियां बढ़ा रही है।
हरदा में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार में लगी भीषण आग , चार लोग जिंदा जले
31 May, 2023 03:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सात बजे भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई और उसमें आग लग गई। कार में बैठे चारों लोग जिंदा जल गए। इनमें पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक कार तेज रफ्तार से थी। उसका टायर फटा और कार बेकाबू हो गई। कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराते ही उसमें आग लग गई। मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच की बताई जा रही है। कार बरकला चारखेड़ा गांव निवासी अखिलेश पिता महेश कुशवाहा के नाम से रजिस्टर्ड है। अखिलेश कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, शिवानी कुशवाहा और आदर्श चौधरी की मौत हुई है। राकेश और अखिलेश सगे भाई थे। शिवानी राकेश की पत्नी थी। सभी बरकलां चारखेड़ा गांव के रहने वाले थे। हरदा एसपी संजीव कुमार कंचन ने बताया कि जब तक लोग मौके पर पहुंचे, कार सवारों की मौत हो चुकी थी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए टिमरनी अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश टिमरनी में रिलायंस पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसका छोटा भाई अखिलेश बरकलां चारखेड़ा में फोटो स्टूडियो चलाता था। उन्हीं के गांव का आदर्श चौधरी भी फोटोग्राफी करता था। आदर्श और अखिलेश फोटोग्राफी करने सीहोर जिले के दीपगांव गए थे। बुधवार सुबह लौटते समय इन लोगों ने राकेश और उसकी पत्नी शिवानी को साथ ले लिया। राकेश की 6 महीने पहले ही नसरुल्लागंज की शिवानी से शादी हुई थी। यह घटना पोखरनी और नौसर गांव के नजदीक हुई।
बकरियां घर नहीं लौटीं तो पति को पीट-पीट कर किया लहुलुहान, दो महीने पहले भी तोड़ दिया था पति का हाथ
31 May, 2023 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । छतरपुर के चंदला में एक पत्नी ने अपने पति को पीट-पीट कर लहुलुहान कर डाला। इस पूरी घटना की वजह बकरियां है। बता दें कि बकरी चराने गया पति जब बकरियों को चराकर घर लौटा तो वो सारी बकरियों के साथ वापिस नहीं आया। बस इसी बात को लेकर पति औ पत्नी में जमकर विवाद हुआ और पत्नी ने पति की पिटाई कर दी। श्रीपाल पिता रामचरण राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास 6 बकरियां है बीते मंगलवार के रोज वह बकरियां चरा कर वापस जब घर लौटा तो 3 बकरियां घर पहुंची और 3 खेतों पर ही रह गई। 3 बकरियों के घर न पहुंचने पर श्रीपाल की पत्नी किरण राजपूत ने पूरी बकरियां लेकर न आने पर पति से विवाद करना शुरू कर दिया। पति ने कहा कि थोड़ी देर में बकरियां आ जाएंगी। यहीं कहीं होंगी। ऐसा कहने के बाद श्रीपाल नहाने चला गया और बाद में खाना खा कर घर पर लेट गया। तभी पत्नी ने लठ उठाकर पति के ऊपर हमला कर दिया जिससे श्रीपाल के सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं।
श्रीपाल ने मामले की शिकायत चंदला थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस घायल को एमएलसी के लिए चंदला स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची है। श्रीपाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उसके 4 संताने हैं 2 लड़की और 2 लड़के उसकी पत्नी इसी तरीके का व्यवहार करती रहती है। पिछले दो-तीन महीने पहले ऐसे ही मामूली विवाद में पत्नी ने लठ मारकर हांथ तोड़ दिया था। जिसकी रिपोर्ट श्रीपाल ने थाने में दर्ज नहीं करवाई थी कि उसने ये कहकर मामला शांत करवा दिया था कि वह गिर पड़ा है जिसकी वजह से हाथ में फैक्चर हो गया है। मामले में पता चला है कि विवाद के कुछ देर बाद बकरियां भी घर पहुंच गई मगर उससे पहले श्रीपाल की पत्नी ने उसे पीटकर लहुलुहान कर दिया।
पोस्टर में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाया, गृहमंत्री नरोत्तम ने दिए जांच के आदेश
31 May, 2023 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के दमोह जिले के एक स्कूल का पोस्टर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ हिंदू लड़कियों को हिजाब पहने दिखाया गया है। इस पर हिंदू संगठनों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद सरकार ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दमोह के पुलिस अधीक्षक को इस प्रकरण में जांच करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है। जांच में उनके परिवारवालों ने कोई इस तरह की शिकायत नहीं की है। इसके बावजूद हमने पुलिस अधीक्षक को इस मामले में गहन जांच करने के लिए कहा है।
01 जून से वितरित होंगे लाड़ली बहना के स्वीकृति पत्र
मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम ने यह भी बताया कि प्रदेश में गुरुवार 01 जून यानी कल से लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्र वितरण का शुभारंभ होगा। इसी सिलसिले में 08 और 09 जून को भी कार्यक्रम होंगे और फिर 10 जून को मुख्यमंत्री पात्र महिलाओं के खाते में इस योजना के तहत साल के 12000 और महीने में 1000 रुपये जो मिलने वाले हैं, वो राशि डालेंगे।
नए संसद भवन की सोमालिया से तुलना तुष्टीकरण की राजनीति
इस दौरान नरोत्तम ने कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा देश के नए संसद भवन की तुलना सोमालिया से करने पर भी पलटवार किया। नरोत्तम ने कहा कि वे (दिग्विजय) सोमालिया से ही तुलना करेंगे। विदिशा के विजय सूर्य मंदिर से नहीं करेंगे। ये राम मंदिर पर सवाल उठाएंगे। नए संसद भवन पर सवाल उठाएंगे और इनको सोमालिया ही नजर आएगा। क्योंकि ये तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल प्रचंड दो दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश आएंगे
31 May, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड आगामी 2 और 3 जून को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान उनकी अगवानी करेंगे। श्री प्रचंड इंदौर में 2 जून को पूर्वान्ह पहुँचने के बाद उज्जैन जाएंगे जहाँ भगवान श्रीमहाकाल मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसी दिन श्री प्रचंड इंदौर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के कार्यों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री चौहान नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज भी देंगे। श्री प्रचंड 3 जून को इंदौर में टीसीएस एवं इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे और इसी दिन अपरान्ह में नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने आज इंदौर और उज्जैन कलेक्टर को मंत्रालय से वीसी द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री की गरिमामय अगवानी, स्वागत और उनके सम्मान में होने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति के संबंध में निर्देश दिए।
जालसाजी करने वाले शराब कारोबारियो के खिलाफ एक्शन मोड में आबकारी विभाग
31 May, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। अवैध शराब कारोबारियों और फर्जी ढंग से शराब के ठेके देने वाले के खिलाफ आबकारी विभाग इन दिनों पूरी तरह से एक्शन मोड में है। विभाग पूर्व में शराब कारोबारियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करा चुका है, ताजा मामले में आबकारी आयुक्त दीपम रायुचरा ने एक और फर्जी एफडीआर का खुलासा करते हुए एफआईआर दर्ज कराए जाने की बात कही है। विभाग द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में दीपक रायूचरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोहेफिजा थाना इलाके में आने वाले लालघाटी क्षेत्र में राठौर एंड नाहटा एसोसिएशन द्वारा दो कंपोजिट मदिरा की दुकानों का संचालन किया जा रहा था। इस ठेके का डिस्ट्रीब्यूशन अप्रैल 2023 में किया गया था, नियमानुसार ठेका लेने वाले कारोबारी को आबकारी विभाग को बतौर सिक्योरिटी अमाउंट के तौर पर बैंक गारंटी जमा करानी होती है। लालघाटी स्थित शराब के ठेके को भोपाल के रहने वाले संजू मेहता, सुशील और सुरेंद्र ने लिया था। उन्हें 10 अप्रैल को 1 करोड़ 84 लाख की बैंक गारंटी जमा करनी थी। ठेका लेने के लिए तीनों आरोपियों ने जालसाजी करते हुए फर्जी बैंक गारंटी बनवाया और विभाग को सौंप दिया। ठेका लेते समय समूह द्वारा विभाग को जो बैंक गारंटी दी गई थी, वह सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल की बनी थी, जबकि समूह का लाइसेंसी पता भोपाल का ही था। संदेह होने पर विभाग ने उक्त बैंक गारंटी को चैक कराने के लिए संबंधित बैंक से संपर्क किया था। बैंक ने उन्हें एफडीआर की जांच करते हुए बताया कि यह एफडीआर उनके बैंक से जारी नहीं की गई है, और पूरी तरह फर्जी है। बैंक रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर द्वारा समूह के लाइसेंस निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे। आबकारी आयुक्त दीपक रायूचरा ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत आबकारी विभाग में जिला सहायक अधिकारी संदीप तोमर द्वारा कोहेफिजा थाने में की गई थी। शिकायत की जॉच के बाद पुलिस ने आरोपियों संजू मेहता, सुशील और सुरेंद्र के खिलाफ फर्जी दस्तावेज लगाकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की जालसाजी करने वाले शराब व्यापारी का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है] और लालघाटी ग्रुप के नए टेंडर आबकारी विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। साथ ही इस तरह की जालसाजी पर अंकुश लगाने और विभाग को राजस्व हानि से बचाने के लिए सभी समूह द्वारा दी गई बैंक गांरटी को चेक किया जा रहा है, और ऐसी जालसाजी से विभाग को जो राजस्व हानि हुई है, जांच के बाद उसकी रिकवरी के लिए एक्शन लिया जाएगा। गौरतलब है, कि मध्यप्रदेश में फर्जी एफडीआर को लेकर यह चौथा मामला सामने आया है, बता दें कि इंदौर जबलपुर भोपाल सहित कई जिले ऐसे हैं, जिसमें शराब व्यापारियों ने शराब की दुकानों के टेंडर डालते समय उनमें फर्जी एफडीआर के पेपर लगाए है, ऐसे ही एक मामले में इंदौर में पदस्थ तत्कालीन एसी राज नारायण सोनी को सस्पेंड किया गया था।