मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
आरटीआई का आवेदन लेने से मना करने पर ग्राम पंचायत के लोक सूचना अधिकारी पर 15 हजार का जुर्माना
2 Jun, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने आरटीआई के आवेदन लेने से मना करने वाले एक ग्राम पंचायत विभाग के लोक सूचना अधिकारी के विरुद्ध 15 हजार का जुर्माना लगाया है। आरटीआई की डाक वापस लौट आने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए सिंह ने विकास आयुक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को आदेशित किया है, कि सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को सचेत करें कि वह आरटीआई आवेदन लेने से इंकार ना करे।
सतना के प्रशांत शुक्ला ने रजिस्टर्ड डाक से एक आरटीआई आवेदन मैहर के ग्राम पंचायत ककरा के सचिव रामानंद पटेल को भेजा था। इस आरटीआई आवेदन को सचिव ने लेने से इंकार कर दिया तो डाक विभाग ने डाक वापस प्रशांत शुक्ला को लौटा दी। इस संबंध में प्रशांत शुक्ला ने सीधे आयोग में धारा 18 के तहत शिकायत दर्ज करवाई कि सचिव जानकारी देना नहीं चाहते हैं, इसीलिए जानबूझकर कर उन्होंने आरटीआई आवेदन की डाक ही लौटा दी।
*आयोग की जाँच में हुआ ये खुलासा
राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने इस प्रकरण में जांच कि तो पाया कि ग्राम पंचायत सचिव ने रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजी डाक वापस लौटा दिया। सुनवाई के समय सचिव रामानंद पटेल आयोग के समक्ष उपस्थित हुए और उन्होंने इंकार किया कि डाक उनके द्वारा लौटाई गई है। पर सिंह ने साक्ष्य के तौर पर डाक विभाग के पोस्टमैन द्वारा वापस लौटाए लिफाफे के ऊपर दर्ज टीप को आधार बनाते हुए रामानंद पटेल को दोषी ठहराया। पोस्टमैन ने लिफाफे के ऊपर टीप दर्ज की थी कि प्राप्तकर्ता ने लेने से इनकार किया। सिंह ने कहा कि यहां प्राप्तकर्ता स्वयं ग्राम पंचायत सचिव थे, इससे स्पष्ट है, कि सचिव ने ही डाक लेने से इनकार किया है। सिंह ने सचिव को यह भी कहा है, ये तो तय है, कि डाक लौटाई गई है, अब अगर सचिव दावा करते है, कि डाक उन्होंने नहीं लौटाई तो दोषी कौन है। यह सचिव को स्वयं बताना होगा। सिंह ने यह भी कहा कि सिर्फ आरटीआई की डाक क्यों लौटाई गई जबकि बाकी सभी डाके सचिव के कार्यालय में ली जा रही थी। लिफ़ाफ़ा देखने के बाद सिंह ने स्पष्ट किया कि लिफ़ाफ़े के ऊपर लोक सूचना अधिकारी लिखा हुआ था, इससे बिना लिफाफा खोलें ही सचिव को यह मालूम था कि अंदर आरटीआई आवेदन है। सिंह ने यह भी कहा कि डाक विभाग शासकीय है, और आरटीआई आवेदन को वापस करने के संबंध में डाक विभाग के डाकिए की टिप्पणी साक्ष्य के रूप में मान्य है।
*कानून क्या कहता है आरटीआई आवेदन लेने से कोई मना करे तो
राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने स्पष्ट किया की सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 3 के तहत देश के सभी नागरिको सूचना का अधिकार प्राप्त है। वही धारा 6 (1) के तहत सूचना के लिए अनुरोध कर सकता है। वही अधिनीयम की धारा 20 (1) के तहत आरटीआई आवेदन को लेने से इनकार करना दंडनीय है। इसमे 250 रुपये प्रतिदिन और अधिकतम 25 हजार जुर्माने का प्रावधान है।
*विकास आयुक्त ग्रामीण पंचायत विभाग को दिए व्यवस्था में सुधार के निर्देश
सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने विकास आयुक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल को जारी आदेश मे इस बात पर चिंता जताई है, कि आरटीआई आवेदन को ग्राम पंचायतों के सचिवो द्वारा वापस लौटाया जा रहा है। सिंह ने कहा कि आरटीआई आवेदन को लेने से इंकार करने की कार्रवाई अवैध है। सिंह ने विकास आयुक्त को आदेशित किया है, कि ग्राम पंचायतों के स्तर पर यह सुनिश्चित करें की आरटीआई आवेदन को वापस नहीं लौटाया जाए और व्यक्तिगत रूप से कार्यालय आकर अगर कोई आवेदक आवेदन देता है, तो उस आवेदन की पावती आवेदक को दिलवाना भी सुनिश्चित करें। सिंह ने स्पष्ट किया कि आरटीआई आवेदन की डाक लेने से कोई भी लोक सूचना अधिकारी इनकार नहीं कर सकता है, और ऐसा करने पर उसके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
माइनिंग फंड की राशि पर्यटन और हवाई पट्टी बनाने में होगी खर्च
2 Jun, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार ने जिला के माइनिंग फंड को अब हवाई पट्टी और पर्यटन के कार्यों के लिए भी उपयोग में लाने की अनुमति दे दी है। अभी तक माइनिंग फंड का उपयोग अधोसंरचना के विकास में ही हो सकता था। अब यह राशि हवाई पट्टी बनाने और पर्यटन स्थलों को बेहतर बनाने पर भी खर्च की जा सकेगी। जरूरत पड़ने पर विद्युतीकरण के लिए भी इस राशि को खर्च किया जा सकेगा।
सरकार की इस निर्णय से जिले एवं ग्रामीण अंचलों में हो रहे अधोसंरचना के कामों पर इसका असर पड़ सकता है।
म.प्र. पर्यटन की 12 यूनिट्स ने जीता ट्रिप एडवाइजर्स ट्रेवलर्स च्वाइस का अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड
2 Jun, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेतवा रिट्रीट ने जीता बेस्ट ऑफ द बेस्ट अवार्ड
भोपाल। विश्व विख्यात पर्यटक मार्गदर्शी संस्था ‘’ट्रिप एडवाइजर’’ U.S. (यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका) के ट्रैवलर्स च्वाइस अवॉर्ड-2023 में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की 12 इकाइयों ने ट्रिप एडवाइजर्स एनुअल ट्रैवलर्स च्वाइस अवार्ड जीता है। निगम के प्रबंध संचालक श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पलाश रेसीडेंसी भोपाल, बघीरा जंगल रिसॉर्ट मोचा, बायसन रिसॉर्ट मढ़ई, कलचुरी रेसीडेंसी जबलपुर, रॉक एण्ड मनोर पचमढ़ी, चंपक बंगलो पचमढ़ी, ग्लेन व्यू पचमढी, होटल अमलतास पचमढ़ी, शीशमहल ओरछा, व्हाइट टाइगर फॉरेस्ट लॉज़ बांधवगढ़ एवं तानसेन रेसीडेंसी ग्वालियर को अवॉर्ड मिला है, वहीं निगम की ओरछा स्थित इकाई बेतवा रिट्रीट ने संस्था का ‘’बेस्ट ऑफ बेस्ट’’ अवार्ड 2023 जीता।
प्रबंध संचालक श्री सिंह ने निगम की इकाइयों को विश्व स्तरीय अवार्ड प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह विषय न केवल मध्यप्रदेश पर्यटन अपितु संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इकाईयों को सम्मान जनक स्थान तक पहॅुचाने में इकाईयों के सभी वरिष्ठ प्रबंधकों के कुशल प्रबंधन एवं मार्गदर्शन के साथ सभी कर्मचारियों का सर्वाधिक योगदान है। उन्होंने निगम परिवार की ओर से मध्यप्रदेश आने वाले सभी पर्यटकों को भी वोटिंग करने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
‘’ट्रिप एडवाइजर’’ कम्पनी संपूर्ण विश्व में विभिन्न स्थानों पर गये पर्यटकों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मूल्यांकन कर हर वर्ष यह अवार्ड प्रदान करती है। पर्यटकों की ओर से दुनियाभर के होटल, रेस्तरां और दूसरे स्थानों को दी हुई रेटिंग के आधार पर ट्रैवलर्स च्वाइस अवॉर्ड के लिए चुना जाता है। दुनिया भर के पर्यटक हर साल इसमें भाग लेते हैं और अपनी पसंद के आधार पर वोटिंग करते हैं। हर कैटेगरी में दुनिया के चुनिंदा 25 शहरों, पर्यटन स्थलों, और होटल्स रेस्टोरेंट की सूची बनाकर प्रत्येक श्रेणी में अवार्ड की घोषणा की जाती है।
उल्लेखनीय है कि निगम की समस्त इकाईयों में पर्यटकों के ठहरने के लिए पूर्णत: सुसज्जित अतिथि कक्षों, खान-पान, मनोरंजन गतिविधियां और आरामदायक स्टे की सुविधाएं दी जाती है।पश्चिमी देशों विशेष कर फ्रांस, इटली, जर्मनी, ब्रिटेन, स्कॉटलैण्ड आदि के पर्यटक विश्व के किसी भी देश में पर्यटन पर जाने के लिए उक्त संस्था द्वारा चिन्हित स्थानों पूर्ण संरक्षित रात्रि विश्राम एवं खान-पान की दर, मात्रा एवं गुणवत्ता को विश्वास सहित प्राथमिकता देते हैं।
मंत्रालय में हुआ वंदे-मातरम गायन
1 Jun, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान "जन-गण-मन" का सामूहिक गायन आज मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में हुआ। पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार, अशोक वर्णवाल एवं मंत्रालय सहित सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
पीएम स्वनिधि योजना में उल्लेखनीय कार्य हेतु मध्यप्रदेश सम्मानित
1 Jun, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरूवार को नई दिल्ली में पीएम स्वनिधि योजना में उल्लेखनीय कार्य करने पर मध्यप्रदेश को सम्मानित किया है। अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास अवधेश शर्मा ने सम्मान प्राप्त किया। इस दौरान सचिव आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय मनोज जोशी भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि पीएम स्वनिधि योजना में मध्यप्रदेश देश में नंबर एक पर है। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में नगरीय विकास की सभी योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है। इस उपलब्धि पर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की सराहना की है।
पीएम स्वनिधि योजना में प्रगति 109 प्रतिशत
मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कुल 7 लाख 31 हजार 517 प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें से राज्य को आवंटित लक्ष्य 6 लाख 48 हजार 850 के विरूद्ध 7 लाख 8 हजार 894 प्रकरणों में ऋण वितरित किया जा चुका है। योजना में प्रगति का प्रतिशत 109.25 है।
मप्र पर्यटन की 12 इकाइयों ने जीता ट्रिप एडवाइजर्स ट्रेवलर्स च्वाइस का अंतरराष्ट्रीय अवार्ड
1 Jun, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । पर्यटक मार्गदर्शी संस्था ‘’ट्रिप एडवाइजर’’ यूएस (यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका) के ट्रैवलर्स च्वाइस अवॉर्ड-2023 में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की 12 इकाइयों ने ट्रिप एडवाइजर्स एनुअल ट्रैवलर्स च्वाइस अंतरराष्ट्रीय अवार्ड जीता है। निगम के प्रबंध संचालक कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पलाश रेसीडेंसी भोपाल, बघीरा जंगल रिसॉर्ट मोचा, बायसन रिसॉर्ट मढ़ई, कलचुरी रेसीडेंसी जबलपुर, रॉक एण्ड मनोर पचमढ़ी, चंपक बंगलो पचमढ़ी, ग्लेन व्यू पचमढी, होटल अमलतास पचमढ़ी, शीशमहल ओरछा, व्हाइट टाइगर फॉरेस्ट लॉज़ बांधवगढ़ एवं तानसेन रेसीडेंसी ग्वालियर को अवॉर्ड मिला है। वहीं निगम की ओरछा स्थित इकाई बेतवा रिट्रीट ने संस्था का बेस्ट ऑफ बेस्टअवार्ड 2023 जीता है। प्रबंध संचालक ने कहा कि यह विषय न केवल मध्यप्रदेश पर्यटन अपितु संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इसमें वरिष्ठ प्रबंधकों के कुशल प्रबंधन के साथ सभी कर्मचारियों का सर्वाधिक योगदान है। उन्होंने निगम परिवार की ओर से मध्यप्रदेश आने वाले सभी पर्यटकों को भी वोटिंग करने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
‘’ट्रिप एडवाइजर’’ कम्पनी संपूर्ण विश्व में विभिन्न स्थानों पर गये पर्यटकों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मूल्यांकन कर हर वर्ष यह अवार्ड प्रदान करती है। पर्यटकों की ओर से दुनियाभर के होटल, रेस्तरां और दूसरे स्थानों को दी हुई रेटिंग के आधार पर ट्रैवलर्स च्वाइस अवॉर्ड के लिए चुना जाता है। दुनिया भर के पर्यटक हर साल इसमें भाग लेते हैं और अपनी पसंद के आधार पर वोटिंग करते हैं। हर कैटेगरी में दुनिया के चुनिंदा 25 शहरों, पर्यटन स्थलों, और होटल्स रेस्टोरेंट की सूची बनाकर प्रत्येक श्रेणी में अवार्ड की घोषणा की जाती है। उल्लेखनीय है कि निगम की समस्त इकाइयों में पर्यटकों के ठहरने के लिए पूर्णत: सुसज्जित अतिथि कक्षों, खान-पान, मनोरंजन गतिविधियां और आरामदायक स्टे की सुविधाएं दी जाती हैं। पश्चिमी देशों विशेष कर फ्रांस, इटली, जर्मनी, ब्रिटेन, स्कॉटलैण्ड आदि के पर्यटक विश्व के किसी भी देश में पर्यटन पर जाने के लिए उक्त संस्था द्वारा चिन्हित स्थानों पूर्ण संरक्षित रात्रि विश्राम एवं खान-पान की दर, मात्रा एवं गुणवत्ता को विश्वास सहित प्राथमिकता देते हैं।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौधे लगा कर मनाया जन्म-दिन
1 Jun, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, आंवला और कचनार के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सुशील यादव, सौभाग्य चौबे, कुलदीप गुर्जर, नवनीत सोनी और बालिका खुशी ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। पौध-रोपण में इनके परिचित और परिजन सुकांश यादव, संदीप राठौर, उत्कर्ष तिवारी, धीरज सोनी, योगेन्द्र सोनी, दुर्गेश सोनी, मेघा सोनी और कांता यादव भी शामिल हुई। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान प्रदेशवासियों को अपने जन्म-दिवस, विवाह वर्षगाँठ और जीवन के अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर पौधे लगाने के लिए निरंतर प्रेरित करते हैं।
भोपाल गौरव दिवस पर एक जून को अगले वर्ष से रहेगा अवकाश - मुख्यमंत्री चौहान
1 Jun, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगले वर्ष से भोपाल गौरव दिवस पर एक जून को भोपाल में अवकाश रहेगा। आने वाली पीढ़ी भोपाल के इतिहास से रू-ब-रू हो सके, इस उद्देश्य से भोपाल के इतिहास पर केंद्रित शोध संस्थान की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल गौरव दिवस पर भोपाल गेट पहुँच कर सफाई मित्रों का सम्मान किया। उन्होंने भोपाल विलीनीकरण दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि असंख्य लोगों के बलिदान और वीर सपूतों के संघर्ष के परिणामस्वरूप देश की स्वतंत्रता के 2 साल बाद एक जून 1949 को भोपाल, भारत का अभिन्न अंग बना।
मुख्यमंत्री चौहान ने रंग-गुलाल, पुष्प-वर्षा और आतिशबाजी के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने जन-गण-मन गान के बाद भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित की और मशाल जला कर विलीनीकरण के शहीदों का स्मरण किया। शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी। मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल विलीनीकरण आंदोलन पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नई पीढ़ी को यह नहीं मालूम कि 15 अगस्त 1947 को भारत के स्वतंत्र होने के साथ भोपाल स्वतंत्र नहीं हुआ था। नवाब ने भोपाल के भारत में विलय से इंकार कर दिया था। इस स्थिति में भोपाल में विलीनीकरण आंदोलन आरंभ हुआ। उन्होंने श्रद्धेय उद्धव दास मेहता, बालकृष्ण गुप्ता और डॉ. शंकर दयाल शर्मा के संघर्ष का स्मरण करते हुए बोरास के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री चौहान ने लगभग 100 सफाई मित्रों का शॉल पहना कर सम्मान किया। जानकारी दी गई कि भोपाल के सभी वार्डों में स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया जा रहा है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा एक जून को भोपाल का गौरव दिवस मनाने की पहल से आने वाली पीढ़ी भोपाल के इतिहास से अवगत होगी। महापौर मालती राय ने भोपालवासियों को गौरव दिवस की शुभकामनाएँ दी। पूर्व महापौर आलोक शर्मा उपस्थित थे।
स्वच्छता से नगर की प्रतिष्ठा और गौरव बढ़ता है - मुख्यमंत्री चौहान
1 Jun, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल गौरव दिवस पर नगर वासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए ईदगाह हिल्स की हेमू कालानी कॉलोनी प्रभु नगर पहुँच कर घरों से सूखे और गीले कचरे के डब्बे कचरा वाहन में डाले तथा रहवासियों से स्वच्छता में सक्रिय सहयोग की अपील की।
मुख्यमंत्री चौहान का रहवासियों ने आरती उतार कर स्वागत किया तथा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू करने के लिए उनका आभार माना। मुख्यमंत्री चौहान ने क्षेत्र के निवासियों से स्वच्छता के संबंध में बातचीत करते हुए कहा कि स्वस्थ और सुखी जीवन के लिए स्वच्छता आवश्यक है। स्वच्छता से वार्ड, मोहल्ले और नगर की प्रतिष्ठा और गौरव बढ़ता है। स्वच्छता के लिए सरकार और समाज का परस्पर सहयोग आवश्यक है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, महापौर मालती राय और पूर्व महापौर आलोक शर्मा भी स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री चौहान लाड़ली बहनों के घर पहुँचे
1 Jun, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेवरी की दुर्गानगर झुग्गी बस्ती पहुँचकर बहनों को उनके घर पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने हितग्राही बहनों से आत्मीय बातचीत कर उनका सुख-दुख जाना। मुख्यमंत्री चौहान सँकरी गलियों से होते हुए बहनों के घर पहुँचे और बिना किसी औपचारिकता के बहनों एवं उनके परिवार के साथ बैठे। उन्होंने बच्चों के नाम, उनकी पढ़ाई, पति के कामकाज आदि के बारे में जाना। बहनों की आरती उतारी और उन्हें लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों को कोई कष्ट न हो, उन्हें कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े इसलिए घर पर ही बहनों को योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने शीतल महावर, सुषमा रायकवार, कांति पाल, सुनीता लोवंशी और उम्मेदी बाई को स्वीकृति-पत्र प्रदान किए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बहनों के साथ बना दिल का रिश्ता उनकी बेहतरी और सुखी जीवन के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है। हाल ही में लागू मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी कदम है। योजना के क्रियान्वयन से एक संकल्प पूरा हो रहा है। इससे बहनों का आत्म-विश्वास बढ़ेगा और उनके सपने पूरे होंगे।
मुख्यमंत्री चौहान से बातचीत में सुनीता लोवंशी ने बताया कि योजना से मिलने वाले पैसे, वे अपनी बेटी की पढा़ई पर खर्च करेंगी। मुख्यमंत्री चौहान ने उम्मेदी बाई के पेरालिसिस से प्रभावित परिजन के इलाज के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
गौरव दिवस कार्यक्रम में कृष्णा और सुदेश की जोड़ी ने जमाया रंग, लेजर शो रहा आकर्षक
1 Jun, 2023 10:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । गौरव दिवस के मौक पर गुरुवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन लाल परेड मैदान में किया जा रहा है।इस दौरान उपलब्धि प्राप्त व्यक्तियों का सम्मान किया गया। महाकाल संस्तुति, कथक एवं राजस्थानी लोक कलाकार ने अपनी प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कमेडी शो-कृष्णा गिल एवं सुदेश लहरी की जुगलबंदी पेश की। इसी तरह भोपाल की आजादी के 74 गौरवशाली साल और भोपाल की पहचान राजा भोज तथा रानी कमलापति का इतिहास प्रख्यात गीतकार कवि मनोज मुंतशिर द्वारा उद्बोधित की। प्रख्यात पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी गई। इस दौरान पहली बार लेजर शो के माध्यम से भोपाल के मनोरम दृश्यों एवं विलीनीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों का प्रदर्शन किया गया।
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकम को संबोधित किया। इस मौके पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर, मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय व विधायक रामेश्वर शर्मा मौजूद थे।
दमोह में पूर्व कांग्रेस नेता नौशाद खान ने नाबालिग से की छेड़छाड़, गिरफ्तार
1 Jun, 2023 10:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दमोह । कांग्रेस के पूर्व आइटी सेल प्रभारी पर एक नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। 14 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। आरोपित को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। किशोरी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के नूरीनगर निवासी नौशाद खान (30) पुत्र महबूब खान बुधवार शाम उसे परेशान कर रहा था। जब वह पैदल जिला अस्पताल जा रही थी। डर के मारे वह अस्पताल से न्यायालय की तरफ चली गई तो वह पीछे-पीछे स्कूटी से आया और गलत नीयत से दबाव बनाकर बैठाने का प्रयास किया। वह वहां से भागी और बस स्टैंड की तरफ चली गई, लेकिन वह पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गया। किशोरी वापस जिला अस्पताल परिसर में पहुंची तो वो वहां भी आरोपित पीछा करते हुए आ गया और परेशान करने लगा। इसी दौरान हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता खड़े दिखे जिन्हें किशोरी ने आपबीती सुनाई। कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने किया था निष्कासित
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन चंद्र जैन ने बताया कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में नौशाद खान दमोह विधानसभा का आइटी सेल प्रभारी था। इसके बाद उपचुनाव हुए तो नौशाद ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन शुरू कर दिया। उसी समय उसे कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था।
इनका कहना है
नाबालिग से छेड़खानी का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
-राकेश कुमार सिंह, एसपी दमोह।
राष्ट्र की सीमाओं का दर्शन राष्ट्र प्रेम बढ़ाने में सहायक - मुख्यमंत्री चौहान
1 Jun, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राष्ट्र की सीमाओं तक जाकर सेना के दायित्व निर्वहन को देखना युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना मजबूत करने में सहायक हैं। "माँ तुझे प्रणाम'' योजना में वाघा-हुसैनीवाला (पंजाब) के भ्रमण पर जा रही प्रदेश की लाड़ली बेटियों को यह देखने का विशेष अवसर पर मिलेगा कि सैनिक और सुरक्षा बल किस तरह सीमाओं की रक्षा करते हैं। बेटियाँ मध्यप्रदेश की माटी वहाँ ले जा रही हैं, साथ ही वहाँ की माटी भी यहाँ लेकर आएंगी। हमारी बेटियाँ अपनी प्रतिभा से इतिहास रचें, ऐसी कामना है। मुख्यमंत्री चौहान ने आज नए रविन्द्र भवन के गौरान्जनी सभागार में मध्यप्रदेश से वाघा बार्डर जा रही 120 बेटियों को रवाना किया। मुख्यमंत्री चौहान ने बेटियों को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दी।
लाड़ली लक्ष्मी योजना है बेटियों के सशक्तिकरण का ब्रांड
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2006 में लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की गई थी। उन्होंने अनेक बेटियों को गोद में उठा कर दुलार भी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए सबसे सुंदर पल वही होते हैं जब वे लाड़ली बेटियों के साथ होते हैं। योजना ने बेटियों के प्रति समाज के दृष्टिकोण को बदल दिया है। अब यह योजना मात्र योजना नहीं, बल्कि ब्रांड है बेटियों के सशक्तिकरण का। कहते हैं पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से ही उड़ान होती है। लाड़ली बेटियाँ जीवन में जो भी बनना चाहे बन सकती हैं। बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का प्रयास सभी बेटियों को करना है। बेटियाँ ऐसी भूमिका निभाये कि माता-पिता भी गर्व करें। मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की उच्च शिक्षा की फीस भरने का जिम्मा राज्य सरकार ने लिया है। हम सभी बेटियों को आकाश में उड़ान भरने दें। पढ़ाई के साथ खेल क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने का कार्य करें। खेलो इंडिया में भी बेटियों ने प्रतिभा प्रदर्शन किया। किसी भी क्षेत्र में बेटियाँ पीछे नहीं हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रारंभ में बालिका सलोनी श्रीवास्तव कक्षा 12वीं ने वर्ष 2022 की यात्रा के अनुभव सुनाए। अनुभव की प्रभावी प्रस्तुति पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्न होकर बधाई और आशीर्वाद दिया। इस वर्ष वाघा बार्डर पर जा रही कुमारी सुभाषिनी साहू कक्षा 12वीं ने भी विचार रखे। मुख्यमंत्री ने हरी झण्डी दिखा कर वाघा बार्डर जा रहे वाहनों को रवाना किया। मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी उत्सव पर केंद्रित पुस्तिका का विमोचन भी किया।
खेल, युवक कल्याण तथा तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि "माँ तुझे प्रणाम'' योजना बेटियों का सेल्फ कांफिडेंस बढ़ाती है। युवा आजकल डिजिटल वर्ल्ड में मशरूफ रहते हैं। युवाओं को देश-प्रेम के साथ हमारी ऐतिहासिक संस्कृति से जुड़ना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि असंख्य जवानों ने सीमा पर देश के लिए अपनी जान दी है। वे हर परिस्थिति में हमारे लिए खड़े रहे और देश के लिए न्यौछावर हुए। यह अनुभव यात्रा बेटियों को हर चुनौती का सामना करने का हौसला देगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने बेटियों से संवाद कर वाघा बॉर्डर जा रहे दल को राष्ट्र ध्वज सौंपा। सुहासिनी के मध्यप्रदेश गान से आरंभ और समापन राष्ट्रगीत वंदे-मातरम के गायन से हुआ। मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन कर बेटियों के साथ समूह चित्र भी खिंचवाया। खेल संचालक रवि गुप्ता और महिला-बाल विकास आयुक्त आर.आर. भोंसले भी उपस्थित थे। संयुक्त संचालक डॉ. प्रज्ञा अवस्थी ने लाड़ली लक्ष्मी उत्सव की जानकारी दी।
राज्यपाल पटेल को मुख्यमंत्री चौहान ने दी जन्म-दिन की बधाई
1 Jun, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजभवन में सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने राज्यपाल पटेल को जन्म-दिन की बधाई और शुभकामनाएँ दी।
राज्यपाल पटेल ने राजभवन में निःशुल्क रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया
1 Jun, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन के सांदीपनि सभागार में निःशुल्क रक्तदान शिविर का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने रक्तदाताओं के साथ चर्चा की और उनकी सेवा-भावना के प्रति आभार माना। चिकित्सकों के पीड़ित मानवता के सेवा-संकल्प की सराहना भी की।
रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. गगन कोल्हे, महासचिव प्रदीप त्रिपाठी, चिकित्सा कर्मी, राजभवन डिस्पेंसरी के चिकित्सक डॉ. बी. के. श्रीवास्तव, डॉ. संगीता जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी उपस्थित थे।