मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
ननि की नि:शुल्क पार्किंग अव्यवस्था की शिकार
18 May, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी में नगर निगम द्वारा प्रारंभ की गई नि:शुल्क आफ स्ट्रीट और आन स्ट्रीट पार्किंग की सुविधा अव्यवस्था की शिकार हो रही है। यहां से लोगों के वाहन चोरी हो रहे हैं, इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। अव्यवस्थित पार्किंग की वजह से यहां वाहन पार्क करने के लिए जगह नहीं मिल रही है। आईएसबीटी, एमपी नगर, न्यूमार्केट समेत एक दर्जन पार्किंग स्थलों से बीते छह माह में 150 से अधिक दो पहिया वाहनों के चोरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लेकिन शिकायतकर्ताओं का कहना है कि पुलिस शिकायत लेकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है। आगे की कार्रवाई नहीं करती है। बता दें कि एक मई से नगर निगम द्वारा मल्टीलेवल और प्रीमियम पार्किंग को छोड़कर अन्य स्थानों को शुल्क मुक्त कर दिया गया था। 15 मई 2022 से नए वाहन खरीदने वालों से ये शुल्क एकमुश्त वसूला जा रहा था। लेकिन छह माह में ही कोर्ट के निर्देश के बाद नगर निगम को एकमुश्त वसूली में रोक लगानी पड़ गई। अब ना तो नगर निगम पार्किंग को ठेके में दे पा रहा है और ना ही एक मुश्त वसूली हो रही है। ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों ने भी शहर के पार्किंग स्थलों को लावारिस हालत में छोड़ दिया है। नतीजतन, यहां आने वाले लोग पार्किंग के मुख्य द्वार पर ही चार पहिया वाहन खड़ा कर देते हैं, लेकिन इन्हें मना करने वाला कोई नहीं। इस वजह से पार्किंग में आने वाले लोगों को बाहर ही गाड़ियां पार्क करनी पड़ती हैं। आईएसबीटी स्थित निगम मुख्यालय के पास उपभोक्ताओं के लिए बनाई गई स्मार्ट पार्किंग देखरेख के अभाव में बदहाल होती जा रही है। अकेले आईएसबीटी से ही बीते एक महीने में 40 से अधिक दो पहिया वाहन चोरी हो चुके हैं। इनमें से एक दर्जन मामलों में गोविंदपुरा थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है, जबकि अन्य मामलों में वाहन के कागज व अन्य दस्तावेज नहीं होने से थाने में शिकायत नहीं दर्ज हो पाती है। इसके अलावा न्यूमार्केट से 15, एमपी नगर जोन-टू से 12 व पुराने आरटीओ के पास बनी स्मार्ट पार्किंग से आठ वाहन चोरी होने की शिकायतें आई हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि पार्किंग शुल्क में छूट मिलने के बाद लोगों को वाहन चोरी का डर सताने लगा है। इसका मुख्य कारण इन स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों और सीसीटीवी नही लगे होना है। चार दिन पहले कोलार निवासी प्रकाश तिवारी दस नंबर मार्केट गए थे। उन्होंने स्मार्ट पार्किंग में अपनी एक्टिवा खड़ी की थी। जब खरीदारी करके वो वापस आए तो पार्किंग स्थल पर उनकी एक्टिवा नहीं थी। इसे बाद हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इस बारे में क्राइम ब्रांच के टीआई अनूप उइके का कहना है कि वाहन चोर पार्किंग स्थलों को टारगेट कर रहे हैं। हाल के दिनों में देखा गया है कि अधिकतर वाहन पार्किंग स्थलों से चोरी हुए हैं। इसके लिए थाना स्तर से लेकर क्राइम ब्रांच तक शहर के सभी पार्किंग स्थलों की निगरानी की जा रही है। नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी का कहना है कि शहर के सभी पार्किंग स्थलों पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। यहां गार्ड की व्यवस्था की जाएगी। जिससे यहां आने वाले लोग व्यवस्थित वाहन पार्क करें और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो।
लाडली बहना को समग्र में नाम जुड़वाना नहीं होगा आसान
18 May, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कलेक्टर से अनुमति मिलने के बाद ही जुड़ेगा समग्र में नाम
भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना में जिन महिलाओं के नाम समग्र में दर्ज नहीं है। ऐसी महिलाओं को अब समग्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद जनरेट हुई आईडी को वार्ड कार्यालय में जाकर दिखाना होगा। आईडी के आधार पर फाइल तैयार होगी। सत्यापन के बाद फाइल को कलेक्टर कार्यालय भेजा जाएगा। वहां से अनुमोदन मिलने के बाद ही समग्र पोर्टल में महिला का नाम जुड़ेगा। तभी लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे राज्यों की महिलाएं भी,मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना में नाम जुड़वा सकती हैं। इस को ध्यान में रखते हुए गुपचुप तरीके से समग्र पोर्टल में नियम बदल दिए गए हैं।
16 मार्च से बंद
समग्र आईडी बनना 16 मार्च से बंद हो गई है। इसके बाद सभी नगरीय निकायों में समग्र बनवाने की प्रक्रिया में बदलाव किए गए हैं।अब समग्र में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के दस्तावेजों की जांच जोनल अधिकारी सत्यापित करेंगे।आधार कार्ड की केवाईसी के बाद ही सुधार किए जाएंगे।
समग्र आईडी में नाम जुड़वाने चक्कर लगा रही हैं,महिलाएं
समग्र आईडी में नाम जुड़वाने के लिए महिलाएं चक्कर काट रही हैं। अधिकांश महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करना नहीं आता है। जिसके कारण आवेदन को ऑनलाइन करने के लिए भारी शुल्क वसूला जा रहा है। शासन द्वारा कोई फीस निर्धारित नहीं की गई है। महिलाओं से 20 रूपये से लेकर 100 रूपये तक समग्र आईडी के लिए,पोर्टल में आवेदन करने के लिए,वसूल किए जा रहे हैं।
कुबेरेश्वरधाम पर निशुल्क रुद्राक्ष वितरण का हुआ श्रीगणेश
18 May, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर के चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में नौ काउंटरों से क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। बुधवार को रुद्राक्ष वितरण के पहले विठलेश सेवा समिति की ओर से यहां पर उपस्थित पंडित विनय मिश्रा और समीर शुक्ला सहित अन्य ने रुद्राक्ष वितरण का श्रीगणेश किया।इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कानून व शांति व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुलिस बल की ड्यूटी लगाई है।
कुबेरेश्वरधाम पर पर्याप्त पार्किंग के लिए स्थान, वाहनों के आवागमन, बैरिकेटिंग, आने वाले श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था की गई है। रुद्राक्ष वितरण में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए एक-एक हजार फीट की नौ लाइनों के अलावा नौ काउंटरों का निर्माण किया गया है। इन काउंटरों से रुद्राक्ष क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे। आठ काउंटर सामान्य श्रद्धालु के अलावा एक काउंटर से विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के लिए बनाया गया है, जिससे आसानी से श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष मिल सके।
निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार से वितरण होने वाले रुद्राक्ष वितरण के लिए व्यवस्थापक समीर शुक्ला ने बताया कि इन काउंटरों पर दो दर्जन से अधिक सेवादारों को लगाया गया है। इसके अलावा यहां पर धूप और बारिश से बचने के लिए टीन शेड आदि की व्यवस्था की है। नौ लाइनों में आठ-नौ से अधिक श्रद्धालुओं को क्रम अनुसार एक बार में रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक प्रतिदिन अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण निशुल्क किया जाएगा।
पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के परियोजना इंजीनियर जर्नादन सिंह निलंबित
18 May, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल | 30 हजार रुपए वेतन पाने वाली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा की सेवा समाप्ति के बाद अब परियोजना इंजीनियर जनार्दन सिंह पर भी निलंबन की गाज गिरी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जर्नादन के निलंबन के आदेश दे रहा हूं। इसके बाद एसीएस होम राजेश राजौरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर्यवेक्षण में लापरवाही के कदाचरण के क्रम में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉपोरेशन के परियोजना इंजीनियरि जर्नादन सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए।
आदेश में लिखा है कि हेमा मीणा लंबी अवधि से जर्नादन सिंह प्रभारी परियोजना इंजीनियर संभाग सागर के अधीन कार्य कर रही थी। इसलिए हेमा मीणा पर प्रभावी पर्यवेक्षण करना जर्नादन सिंह का कर्तव्य था। इसके पर्यवेक्षण की असफलता के कारण मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अद्योसंरचना विकास निगम की छवि धूमिल हुई है। इसलिए परियोजना इंजीनियर जर्नादन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर भोपाल मुख्यालय में पदस्थ किया जाता है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि हेमा मीणा के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है। परियोजना इंजीनियर जर्नादन सिंह के खिलाफ भी गंभीर शिकायत मिली है। इनके निलंबन के आदेश अधिकरियों को दे रहा हूं। बता दें लोकायुक्त की कार्रवाई में हेमा मीणा के पास करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति मिली है। यह संपत्ति हेमा ने जर्नादन सिंह की मदद से बनाई। जर्नादन ने ही हेमा के फार्महाउस का निर्माण कराया। वह ही लेनदेन का काम करता था। इन दोनों के भ्रष्टाचार की पहले भी शिकायत हुई थी।
वर्कशॉप में वेल्डिंग का काम करते समय फटा सिलेंडर, चार कर्मचारी घायल
18 May, 2023 04:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सागर के बीना में कार के वर्कशॉप में वेल्डिंग करते समय सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। हादसे में चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल बीना लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार हादसा बीना में खुरई रोड पर स्थित कार की वर्कशॉप में हुआ। वर्कशॉप में कर्मचारी गैस वेल्डिंग का काम कर रहे थे, जैसे ही उन्होंने गैस चालू करने के लिए उसे लाइटर से जलाने की कोशिश की तो कार्बाइड सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। पास में खड़े सुलभ सोनी का बांया पैर और नरेश अहिरवार का दाहिना पैर बुरी तरीके से जख्मी हो गया। इनके अलावा वहां मौजूद शकील व राजेंद्र को भी चोटें आई हैं। धमाका इतना तेज था कि आसपास रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। अन्य कर्मचारी घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल बीना लाए। प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
पार्टी छोड़ने के बाद भी रखी जा रही है दीपक जोशी पर नजर
18 May, 2023 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। अपनी उपेक्षा से नाराज पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता दीपक जोशी कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी भाजपा उन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। राजनीतिक गलियारों में जारी चर्चाओं पर यदि विश्वास किया जाए तो भाजपा को इस बात का डर है, दीपक जोशी भाजपा और उससे जुड़े अन्य संगठनों के कई प्रभावी लोगों को भी कांग्रेसमें शामिल कराकर प्रदेश में कई विधानसभा सीटों पर भाजपा की जमीन कमजोर कर सकते हैं। गौरतलब है, कि मंगलवार को दीपक जोशी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बजरंग सेना के राष्ट्रीय संयोजक रघुनंदन शर्मा के बैरागढ़ स्थित निवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है, कि उस समय बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया भी शर्मा के निवास पर मौजूद थे, इन सभी के बीच काफी देर तक बातचीत जारी रहीं। हालांकि इस मिलन कार्यक्रम को आपसी संबंधों के चलते सामान्य मुलाकात बताया जा रहा है। लेकिन इस मुलाकात को लेकर भाजपा सकते में आ गई है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है, कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए दीपक जोशी और शर्मा की मुलाकात से भाजपा के समीकरण बिगड़ सकते हैं, और यदि हिंदूवादी संगठन बजरंग सेना के राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक जोशी और कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दे, तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी। सूत्रो का कहना है कि इस मुलाकात को लेकर अंदरूनी तौर पर भाजपा पूरी छानबीन में लगी है, लेकिन सामने आकर कुछ भी बोलने से बच रही है। गौरतलब है, कि साल 2018 विधानसभा चुनाव में शर्मा की नाराजगी भाजपा को भारी पड़ी थी। चर्चा यह भी हैं, कि दीपक जोशी की मुलाकात के बाद भाजपा नेता भी बजरंग सेना के राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय अध्यक्ष से औपचारिक बैठकर वार्तालाप करने के मूड में है, जिससे उनकी मनो स्थिति का जायजा लिया जा सके।
कमलनाथ का तंज - चुनाव आते ही युवाओ, महिलाओ और किसानों को गुमराह करने में जुट गई सरकार
18 May, 2023 11:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित विशेष कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सीखो और कमाओ योजना को कैबिनेट की मंजूरी दी गई। योजना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि आज अपने बेरोजगार बेटा बेटियों के लिए हमनें एक नई योजना को कैबिनेट में मंजूरी दी है, यह योजना है, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना। सीएम ने कहा कि गरीब से गरीब मतलब जो ज्यादा परेशानी की योजना क्लिक हो सके सीखो और कमाओ योजना। इस योजना के अंतर्गत 12वीं पास जो आईटीआई किया है, वह बच्चे जिन्होंने ग्रेजुएशन किया है, पोस्ट ग्रेजुएशन किया है, वो सारे के सारे इस योजना के लिए पात्र होंगे। इसमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, सीनियर मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रैवल और अस्पताल, आईटीआई, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का क्षेत्र बैंकिंग बीमा, लेखा चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाएं संबंधी काम बच्चों को काम सिखाए जाएंगे। इंडस्ट्रीज उद्योग, एमएसएमई उद्योग या अन्य सर्विस सेक्टर इनमें 700 काम अलग-अलग सिखाए जाएंगे और काम किसी प्राइवेट फैक्ट्री इंस्टिट्यूशन हो लेकिन काम सीखने के बदले हम बच्चों को पैसा देंगे और जीबीटी के माध्यम से यह पैसा उनके खातों में जाएगा। योजना के दौरान युवाओं को 8 से 10 हजार रूपए का स्टायपेंड भी दिया जायेगा।
कमलनाथ ने किया हमला
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश सरकार की युवा कौशल कमाई योजना पर तंज करते हुए कहा, कि प्रदेश में जब चुनाव होने में महज 5 महीने बचे हैं, तब सरकार को युवाओ, महिलाओ के साथ ही किसानों की भी याद आ रही है, इससे पहले 18 साल तक उनकी याद इस सरकार को क्यों नहीं आई। कमलनाथ ने आगे कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं और सभी मतदाताओं को गुमराह कर बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। लेकिन आम जनता अब भाजपा की करनी और कथनी का फर्क समझ गई है, जिसका जवाब आने वाले चुनाव में वह भाजपा को देगी और बीते 18 सालो के कार्यकाल से यह साबित हो गया है, कि सीएम केवल घोषणावीर है।
गौरव दिवस पर रौशनी से जगमगायेगा शहर, होगी भव्य आतिशवाजी
18 May, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी भोपाल का गौरव दिवस 1 जून को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। गौरव दिवस को यादगार और भव्य बनाने के लिए जिला और नगर निगम प्रशासन बैठकों का दौर जारी है। गौरव दिवस को लेकर रविंद्र भवन परिसर में आयोजित बैठक में महापौर मालती राय, कलेक्टर आशीष सिंह सभापति किशन सूर्यवंशी ने संयुक्त रूप से भोपाल के रहवासी संघों के साथ चर्चा की थी। अधिकारियो ने बताया कि भोपाल का गौरव दिवस जन सहभागिता, सहयोग और आम जन का आयोजन बने इसलिए जिले के सभी संस्थाओं, संघों, समाज, धर्मगुरुओं को जोड़ने के लिए इस चर्चा का आयोजन किया है। सभी लोग इस आयोजन से जुड़े और नव उत्साह के साथ भोपाल गौरव दिवस मनाया जाये जिससे यह सबका अपना उत्सव लगे। गौरतलब है कि भोपाल गौरव दिवस पर दो दिवसीय आयोजन किया जाना है। जिसमे नौका दौड़, मैराथन,सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वच्छता योद्धा का सम्मान आदि मनोरंजक और शिक्षाप्रद कार्यक्रम अयोजित होंगे। मेयर मालती राय का कहना है कि भोपाल का गौरव दिवस प्रदेश में अपनी पहचान बनाएं इसके लिए प्रयास किया जा रहा हैं। सभापति सूर्यवंशी के मुताबिक भोपाल की सांस्कृतिक विरासत को संभालने और बच्चो युवाओं को बताने के लिए गौरव दिवस का आयोजन एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, इससे हम अपनी गौरवशाली परंपरा ,इतिहास को अगली पीढ़ी तक पहुंच सकते है। जारी बैठको में अब तक जो सुझाव आये है उनमें शहर में मुख्य स्थान पर भव्य आतिशबा किये जाने, गौरव दिवस का लोगो जारी कर सभी वाहनो और और घरों में उसको प्रदर्शित करने, जिले के सभी स्टेंड और हाकर्स कॉर्नर को आकर्षक रुप से सजाने, सभी घरों में दोनो दिन शाम के समय दीपक जलाकर सोशल मीडिया पर हैशटैग अभियान मेरा गौरव मेरा भोपाल शामिल है। इसे लेकर जिला और नगर निगम प्रशासन ने आपसी सामंजस्य बनाते हुए तैयारिया भी शुरु कर दी है।
कांग्रेस कर सकती है तो भाजपा क्यों नहीं
18 May, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है, वही शहरवासियों पर भी इसका खुमार चढ़ने लगा है। नगर के चौक, चौराहों, नुक्कड़ो और भोपाल की सबसे प्राचीन मानी जाने वाली पटिया पार्लियामेंट पर भी इस पर बहस बाजी जारी है। वोटरों के बीच वर्तमान समय का एक बड़ा मुद्दा यह है, कि कांग्रेस ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। जबकि वहीं सिलेंडर भाजपा दोगुने से अधिक कीमत में दे रही है, और कई विरोध प्रदर्शनों के बाद भी इसके दामों में ऐसी कोई खास कमी नहीं की गई जिससे रसोई का बिगड़ा हुआ बजट पटरी पर आ सके। इस मुददे पर वोटरों का एक ही सवाल है, कि यदि कांग्रेस गैस सिलेंडर 500 रुपये में दे सकती है, तो भाजपा ऐसा क्यों नहीं कर रही है। हालांकि पटिया पार्लियामेंट पर इसके बचाव में भी तर्क दिया जाता है, कि भाजपा महिलाओं को 1 हजार रुपये महीना देगी, जिससे उन्हें राहत मिल सकेगी। लेकिन इस बचावी जुमले की भी उस समय हवा निकल जाती है, जब कोई यह कह देता है, कि कांग्रेस सरकार तो 500 रुपये का सिलेंडर देने के साथ ही महिलाओं को 1500 रुपए देने का वादा कर रही है, उसका क्या। बहरहाल इन चर्चाओं का क्या असर होगा यह तो आने वाला चुनावी परिणाम ही बताएगा। लेकिन यह तय है, कि आने वाले दिनों में इस तरह की राजनीतिक चर्चा शहर में जारी रहेगी और हमारी कोशिश रहेगी कि हम आपको इससे रूबरू कराते रहें।
मध्य प्रदेश की 75 फ़ीसदी पंचायतों में नहीं पहुंचा ब्रॉडबैंड कनेक्शन
18 May, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । केंद्र सरकार ने 12 साल पहले ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जोड़ने का निर्णय लिया था। 12 साल में अभी तक मध्य प्रदेश की 23000 पंचायतों में से मात्र 25 फ़ीसदी पंचायतों में ही ब्रॉडबैंड कनेक्शन पहुंचा हैं। 75 फ़ीसदी ग्राम पंचायतें आज भी इंटरनेट के जरिए अपने काम नहीं कर पा रही है। जिसके कारण केंद्र एवं राज्य सरकार की कई योजनाएं और ग्राम पंचायतों के कामकाज ऑनलाइन नहीं हो पा रहे हैं।
भारत नेट स्कीम के तहत ऑप्टिकल फाइबर केबल से,देश की सभी 202924 पंचायतों को जोड़ने का लक्ष्य तैयार किया गया था। मध्य प्रदेश में 23169 ग्राम पंचायतों मे मात्र 6402 ग्राम पंचायतें ही वाईफाई से जुड़ पाई हैं।
रिकॉर्ड के अनुसार 18086 पंचायतों को वाईफाई सुविधा से जोड़ने का दावा किया जाता है। किंतु इसमें 12000 पंचायतों में अभी तक इंटरनेट चालू नहीं हुआ है। वास्तविक स्थिति यह है,कि पंचायतों में इंटरनेट कनेक्शन चालू ही नहीं है। चार-पांच साल पहले कुछ कनेक्शन किए गए थे। लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में केबल क्षतिग्रस्त हो गई, और इंटरनेट बंद हो गया।
ग्राम पंचायतों तक नेटवर्क कंपनी को इंटरनेट चालू करने का ठेका दिया गया था। वह भी अपना काम नहीं कर पाई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेटवर्क कंपनी को फेज वन में ओवैसी से जुड़ी 15552 पंचायतों के इंटरनेट कनेक्शन को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके लिए इसे भुगतान भी किया गया। इसके बाद भी इस कंपनी द्वारा किसी भी तरीके से इंटरनेट चालू कर दिया गया,कुछ ही दिन बाद में बंद भी हो जाता है।
सूत्रों के अनुसार बीएसएनल ने सीएससी के तहत कनेक्शन दिए थे लेकिन केवल के रखरखाव की कोई व्यवस्था नहीं होने से ब्राडबेंड कनेक्शन चालू नहीं है।
सरकार ने अपनी सभी योजनाओं ऑनलाइन कर दी हैं। पंचायतों को भी अपने सारे कामकाज की जानकारी ऑनलाइन ही पोर्टल में उपलब्ध कराना पड़ती हैं। इंटरनेट कनेक्शन सही तरीके से संचालित नहीं होने के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत कर्मियों को भी परेशान होना पड़ रहा है।
माँ, बहन-बेटी का कल्याण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता - मुख्यमंत्री चौहान
17 May, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि माँ और बहन-बेटी का कल्याण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। राज्य सरकार ने बेटियों की जिंदगी आसान बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। बेटी,परिवार और समाज को बोझ न लगेऔर विवाह उत्सव एवं उल्लास के साथ हो,इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आरंभ की गई। मुख्यमंत्री चौहान निवास स्थित कार्यालय भवन समत्व से सीधी जिले के कुसमी जनपद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए। सम्मेलन में 132 जोड़ें परिणय-सूत्र में बंधे।
मुख्यमंत्री चौहान ने नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद, शुभकामनाएँ और बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से यही प्रार्थना है कि नव-विवाहितों के जीवन में सुख, समृद्धि, रिद्धि-सिद्धि और प्रसन्नता सदैव बनी रहे। भारतीय संस्कृति में विवाह को संस्कार माना गया है। यह जन्म-जन्म के रिश्तों का आधार है। नव-विवाहित दंपति, प्रेम, स्नेह और आत्मीयता से जीवन व्यतीत करें, दोनों परिवारों का मान-सम्मान, प्रतिष्ठा बढ़ायें तथा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में प्रत्येक नव-दम्पति को 49 हजार रूपए की राशि प्रदान की जा रही है, जिससे वे गृहस्थी आरंभ करने के लिए अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार स्वयं सामग्री ले सकें। मुख्यमंत्री चौहान ने "मामा की दुआएँ लेती जा-जा तुझको सुखी संसार मिले" की मंगल कामना के साथ नव-विवाहिता बेटियों को शुभकामनाएँ दी।
प्रबंध संचालक ने की नर्मदा नदी के किनारे बसे नगरों की सीवरेज परियोजना की समीक्षा
17 May, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास और मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक भरत यादव ने नर्मदा नदी के किनारे बसे मंडलेश्वर,ओंकारेश्वर, नेमावर, चित्रकूट, डिण्डोरी, अमरकंटक और महेश्वर सहित भैरूंदा सीवरेज परियोजना की समीक्षा की। यादव ने कहा कि मॉ नर्मदा नदी के किनारे बसे नगरों में मलजल का उचित प्रबंधन विभाग की प्राथमिकता है।
प्रबंध संचालक ने अधिकारियों और संविदाकारों को निर्देशित किया कि साइट पर श्रमिकों की पर्याप्त उपलब्धता रखें। निर्माण घटकों के अनुसार श्रमिकों की तैनाती करें, आवश्यकता पड़ने पर नाइट शिफ्ट में भी काम करवायें। यादव ने कार्य मे गति लाने और तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त परियोजनाओं की 15 दिवस उपरांत पुनः समीक्षा की जायेगी। समीक्षा बैठक में प्रमुख अभियंता दीपक रत्नावत, उप परियोजना संचालक तककनीकी पी.सी जैन, मौजूद रहे। संविदाकार के प्रतिनिधि और संबंधित इकाईयों के परियोजना प्रबंधक वर्चुअल जुड़े रहे। उल्लेखनीय है कि मंडलेश्वर, ओमकारेश्वर, नेमावर, चित्रकूट, डिण्डोरी, और अमरकंटक में विशेष निधि के माध्यम से एवं महेश्वर और भैरूंदा में विश्व बैंक की सहायता से सीवरेज परियोजना पर मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने गुना विधायक जाटव के पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त किया
17 May, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुना प्रवास के दौरान विधायक गोपालाल जाटव के निवास पहुँच कर उनके पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी और परिजन को ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजन को इस शोक को सहने की शक्ति दें।
मुख्यमंत्री चौहान से अखिल भारतीय संत समिति के प्रतिनिधियों ने की भेंट
17 May, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अखिल भारतीय संत समिति के प्रतिनिधियों ने समत्व भवन में भेंट कर मठ, मंदिरों के प्रबंधन से संबंधित विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मठ, मंदिरों से जुड़ी भूमि के संबंध में समग्रता से विचार कर नीति निर्धारित की जाएगी। प्रतिनिधि-मंडल में महंत नरसिंहदास महाराज जबलपुर, महामंडलेश्वर मनमोहनदास महाराज राधे-राधे बाबा, महंत हनुमानदास महाराज तथा अन्य प्रतिनिधि शामिल थे। मुख्यमंत्री चौहान को प्रतिनिधि-मंडल ने भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट की।
मण्डियों को सर्व-सुविधायुक्त बनायेंगे : कृषि मंत्री पटेल
17 May, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रदेश की कृषि उपज मण्डियों को सर्व-सुविधायुक्त बनायेंगे। उन्होंने हरदा जिले की कृषि उपज मण्डी टिमरनी में एक करोड़ रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास करते हुए यह बात कही।
मंत्री पटेल ने कहा कि मण्डियों के आधुनिकीकरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है। किसानों को मण्डियों में अधिक से अधिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। केंटीन व्यवस्था के साथ कृषक विश्राम-गृह भी बनाये जा रहे हैं। मंत्री पटेल ने बुधवार को हरदा मुख्य मार्ग से मण्डी गेट तक पहुँच मार्ग के डामरीकरण, सुलभ शौचालय के सामने कांक्रीट रोड, मण्डी प्रांगण में सूचना-केन्द्र एवं हम्माल विश्राम-गृह का निर्माण, केंटीन में अतिरिक्त निर्माण कार्य के साथ कृषक विश्राम-गृह के सामने पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य का भूमि-पूजन किया।
भूमि-पूजन कार्यक्रम में सांसद दुर्गादास उइके, विधायक संजय शाह, अध्यक्ष जिला पंचायत गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, नगरपालिका अध्यक्ष देवेन्द्र भारद्वाज, अमर सिंह मीणा सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।