मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
पद्मनाभ नगर में बिछेगी लगभग 2 किमी लंबी सीवेज लाइन
17 May, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को नरेला विधानसभा के वार्ड-44 पद्मनाभ नगर में सीवेज लाइन का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा में वर्ष 2008 के पहले पेयजल का अभाव और वर्षा जल का भराव बड़ी समस्या थी। इसके बाद केवल तीन वर्षों में ही नरेला विधानसभा के प्रत्येक घर में नर्मदा जल-प्रदाय किया जा रहा है। साथ ही जल-भराव की समस्या से निजात के लिये क्षेत्र में सर्वे कर करोड़ों की लागत से नाले-नालियों का निर्माण कर आदर्श ड्रैनेज सिस्टम की स्थापना की गई है। कार्यक्रम के दौरान रहवासियों ने मंत्री सारंग का पुष्प-वर्षा और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया।
मंत्री सारंग ने बताया कि नरेला विधानसभा के वार्ड-44 पद्मनाभ नगर क्षेत्र में पूर्व से बिछाई गई सीवेज पाइप-लाइन जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में अनेकों स्थानों पर सीवेज बहने की शिकायत रहवासियों द्वारा की गई थी। समस्या के निराकरण के लिए एक करोड़ रूपये से अधिक की राशि से लगभग 2 कि.मी. सीवेज लाइन बिछाई जाएगी। इससे क्षेत्र के रहवासियों की सीवेज की समस्या का हल शीघ्र होगा।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना युवाओं को रोजगार, प्रगति और विकास के नए अवसर देगी : मुख्यमंत्री चौहान
17 May, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज का दिन प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। राज्य सरकार रोजगार के लिए अनेक प्रयास कर रही है, एक लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। स्व-रोजगार के हमारे प्रयास निरंतर जारी हैं। प्रतिमाह रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। हमारा संकल्प है कि युवाओं को बेरोजगार नहीं रहने देंगे। इस उद्देश्य से युवाओं को रोजगार के लिए कौशल सिखाने नई योजना लागू की जा रही है। युवाओं को कौशल सीखने के साथ भुगतान भी किया जाएगा। कौशल प्रशिक्षण के लिए कंपनियों और सर्विस सेक्टर को जोड़ा जाएगा। बेरोजगारी भत्ता बेमानी है। नई योजना, युवाओं में क्षमता संवर्धन कर उन्हें पंख देने की योजना है, जिससे वे खुले आसमान में ऊँची उड़ान भर सकें और उन्हें रोजगार, प्रगति और विकास के नित नए अवसर मिलें। योजना में युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 7 जून से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन 15 जून से शुरू होगा और प्लेसमेंट 15 जुलाई से आरंभ होगा। कार्य सीखाने वाले प्रतिष्ठान और राज्य शासन के बीच 31 जुलाई से अनुबंध की कार्यवाही होगी। एक अगस्त से युवा, कार्य आरंभ कर देंगे। यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को बैसाखी पर चलना नहीं, अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएगी। कार्य से सीखने की अवधि में युवाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना का नाम हुआ 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना'
मुख्यमंत्री चौहान निवास स्थित कार्यालय भवन समत्व में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे-मातरम गान से आरंभ हुई। बैठक में युवाओं के लिए योजना का प्रस्तुतिकरण हुआ और मंत्रि-परिषद ने योजना को अनुमोदन प्रदान किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना का नाम 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' होगा।
18 से 29 वर्ष के युवा होंगे पात्र
योजना में कम से कम एक लाख युवाओं को प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी, 18 से 29 वर्ष के युवा, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा आईटीआई या उच्च है, वे योजना में पात्र होंगे। प्रशिक्षण के बाद मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा स्टेट कॉउसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। योजना से युवाओं को प्रशिक्षण के साथ स्टाइपेंड मिलेगा, कौशल उन्नयन से उनके रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और कमाई का बेहतर मार्ग प्रशस्त होगा।
8 से 10 हजार रूपए तक होगा स्टाइपेंड
प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि योजना से देश और प्रदेश के प्रतिष्ठित औद्योगिक तथा निजी संस्थानों को जोड़ा जाएगा। प्रतिष्ठान के पास पेन नंबर और जीएसटी पंजीयन होना आवश्यक होगा। प्रतिष्ठान अपने कुल कार्यबल के 15 प्रतिशत की संख्या तक छात्र प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे सकेंगे। योजना में 12वीं उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को 8 हजार रूपए, आईटीआई उत्तीर्ण को 8 हजार 500 रूपए, डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9 हजार रूपए और स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता वालों को 10 हजार रूपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। स्टाइपेंड की 75 प्रतिशत राशि राज्य शासन की ओर से प्रशिक्षणार्थी को डीबीटी से भुगतान की जायेगी। संबंधित प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेंड की 25 प्रतिशत राशि प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा करानी होगी।
योजना में प्रशिक्षण के लिए 703 कार्य क्षेत्र चिन्हित
योजना में प्रशिक्षण के लिए 703 कार्य-क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। इसमें विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रेवल, अस्पताल, रेलवे, आई.टी. सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड एकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को जोड़ा जाएगा। मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएँ, शिक्षा-प्रशिक्षण तथा सेवा क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठान भी योजना में सम्मिलित होंगे। योजना से प्रशिक्षणार्थियों को उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता प्राप्त होगी, जिससे उनके नियमित रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। योजना से प्रमुख प्रतिष्ठानों को जोड़ने के लिए पुणे, बैंगलुरू और नोएडा में कार्यशालाएँ की जाएंगी। साथ ही प्रदेश में युवाओं को योजना की जानकारी देने के उद्देश्य से संभाग और जिला स्तर पर गतिविधियाँ संचालित होंगी।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में साधिकार समिति करेगी योजना का संचालन
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित साधिकार समिति द्वारा योजना का संचालन किया जाएगा। कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव समिति के सदस्य सचिव होंगे। वित्त, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्यम, श्रम, उच्च शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव समिति के सदस्य होंगे।
प्रदेश में बहनें स्वयं एवं परिवार की तकदीर और प्रदेश की तस्वीर बदल रही हैं : मुख्यमंत्री चौहान
17 May, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एक समय था जब मध्यप्रदेश में बेटियों को बोझ माना जाता था, आज वे वरदान बन गई हैं। प्रदेश की बहनें अब स्वयं एवं परिवार की तकदीर और प्रदेश की तस्वीर बदल रही हैं। लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या-विवाह-निकाह, स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण, पुलिस और शिक्षकों की भर्ती में महिला आरक्षण, आजीविका मिशन, स्टाम्प शुल्क में बहनों के लिये छूट और अब लाड़ली बहना जैसी योजनाओं से यह संभव हो पाया है।
मुख्यमंत्री चौहान आज निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में लाड़ली बहना सम्मेलन-सह-मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार वितरण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने 95 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमि-पूजन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना और लाड़ली बहना योजना के प्रमाण-पत्र भी वितरित किये।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने की योजना है। योजना में आगामी 10 जून से हर माह की 10 तारीख को बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि आयेगी। आजीविका मिशन में महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि हर बहन को माह में कम से कम 10 हजार रूपये की आमदनी हो। हर गाँव में लाड़ली बहना सेना बनाई जा रही है, जो महिला कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ायेगी। अपनी किस्मत अपने हाथ से बनायेंगी। छोटे गाँव में 11 और बड़े गाँव में 21 सदस्यों की लाड़ली बहना सेना बनेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अब कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। हर हाथ को उसकी योग्यता के अनुसार काम मिलेगा। प्रदेश में आज से युवाओं के लिये मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना शुरू की जा रही है। मंत्रि-परिषद ने आज योजना को स्वीकृती दी है। योजना में 12वीं पास एवं उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को उनकी योग्यता के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिये जाने के साथ 8 से 10 हजार रूपये महीने मानदेय प्रदान किया जायेगा। इसके बाद उन्हें स्थाई रोजगार मिलेगा। योजना में 700 कार्य चिन्हित किये गये हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हर बच्चे को पढ़ने और बढ़ने के लिये समान अवसर मिल सकें, इसके लिये प्रदेश में न केवल उनकी शिक्षा अपितु उच्च शिक्षा की भी व्यवस्था सरकार कर रही है। प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में शुरू की गई है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में हर गरीब को रहने के लिये जमीन मिलेगी और उस पर मकान भी सरकार बनवायेगी। पृथ्वीपुर की धरती पर ही हमने इसका आगाज किया था। आज यहाँ 2705 व्यक्तियों को आवासीय भू-अधिकार पट्टे दिये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर घर तक नल द्वारा जल पहुँचाने की योजना पूर्णता की ओर है। निवाड़ी जिले में 11 गाँव अभी शेष हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि इस माह के अंत तक हर घर में पाइप-लाइन से नल से जल पहुँचाया जाये।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अधिकारी और जन-प्रतिनिधि गाँव-गाँव जाकर जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर रहे हैं तथा उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बिजली की समस्या के समाधान के लिये हर गाँव में विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उज्जैन में बनाये गये महाकाल महालोक की तरह ही ओरछा में भी रामराजा महालोक बनाया जायेगा। उन्होंने घोषणा की कि आगामी जुलाई माह से ओरछा में कॉलेज खुल जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले के जेर में औद्योगिक क्षेत्र बन रहा है, जहाँ कारखाने लगाये जायेंगे। इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।
बहन द्वारा संचालित ई-रिक्शे में बैठ कर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे
मुख्यमंत्री चौहान हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक बहन गायत्री केवट द्वारा संचालित ई-रिक्शे में बैठ कर पहुँचे। उनके साथ लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भी थे। रेखा अहिरवार और निर्मला कुशवाह भी ई-रिक्शा चला रही थी, जिनमें अन्य अतिथि बैठे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने बहनों के कार्य के प्रति इस जज्बे को सलाम किया और उन्हें शुभकामनाएँ और आशीर्वाद दिया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से इन्हें ये ई-रिक्शे प्राप्त हुए हैं।
किसानों के ब्याज माफी के फार्म भरवाये
मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना-2023 में किसान काशीराम अहिरवार और मथुरा केवट के ब्याज माफी योजना के फार्म भरवाये। काशीराम का 22 हजार 404 रूपये और मथुरा केवट का 21 हजार 319 रूपये का ब्याज माफ किया गया।
जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष निवाड़ी सरोज राय, उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम नंदराम कुशवाह, विधायक अनिल जैन, डॉ. शिशुपाल यादव, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में बहनें और किसान बंधु उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री चौहान ने विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर चिकित्सकों के साथ किया पौध-रोपण
17 May, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ के साथ बरगद आम और इमली के पौधे लगाए। श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद चिकित्सकों द्वारा मुख्यमंत्री चौहान का ब्लड प्रेशर लिया गया। मुख्यमंत्री चौहान ने उच्च रक्तचाप तथा उसके नियंत्रण के संबंध में जागरूकता के लिए चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की। पौधरोपण में डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉ. रोहित श्रीवास्तव, डॉ. सतीश पिल्लई, डॉ. अमन यादव, डॉ. ऋषि सिंह, डॉ. अजय चौकसे, डॉ. सुशील विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता, सुबोध श्रीवास्तव, मनोज जैन और राजीव कुमार सम्मिलित हुए।
हाल ही में परिणय सूत्र में बंधे पत्रकार अजय वर्मा तथा कल्पना वर्मा ने मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौधरोपण किया। सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद सिंह राजपूत तथा समर्थ चौहान ने अपने जन्मदिवस पर पौधे रोपे। पौध-रोपण में पंडित रामनारायण द्विवेदी, प्रशांत दांगी, राजेन्द्र प्रसाद, संदीप वर्मा, जीवन सिंह चौहान आदि सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्री चौहान के प्रयासों से प्रदेश को मिली 2 नये एयरपोर्ट की सौगात
17 May, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्य शासन द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ दतिया एवं रीवा एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किये जाने के लिये आज एमओयू साइन किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा एवं मंत्रि-परिषद में हुए निर्णय के अनुक्रम में आज मध्यप्रदेश शासन की ओर से आयुक्त विमानन चन्द्रमौलि शुक्ल एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक रामजी अवस्थी, निदेशक विमानतल, भारतीय विमानन प्राधिकरण द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा एयरपोर्ट बनाये जाने की घोषणा के बाद भूमि-पूजन भी किया गया था।
आयुक्त विमानन शुक्ल ने बताया कि रीवा और दतिया में एयरपोर्ट बन जाने से एटीआर-72 विमानों का परिचालन किया जायेगा। प्रदेश में भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खजुराहो के बाद दतिया एवं रीवा में एयरपोर्ट के बन जाने से प्रदेश में एयरपोर्ट की संख्या बढ़ कर 7 हो जायेगी। इससे जहाँ लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, वहीं व्यापार-व्यवसाय भी सुगम होगा। उन्होंने बताया कि विमान परिचालन में केन्द्र शासन की 80 प्रतिशत एवं राज्य शासन की भागीदारी 20 प्रतिशत होगी।
आयुक्त विमानन ने बताया कि रीवा हवाई अड्डे के संपूर्ण विकास/उन्नयन और प्रचालन/संधारण, सिविल एविएशन मानकों के अनुरूप किया जायेगा। इसमें मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारतीय विमान प्राधिकरण को रीवा हवाई अड्डे का संपूर्ण विकास चरणबद्ध तरीके से करने, हवाई यातायात संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ तथा यात्रियों के लिये आवश्यक सुविधाएँ प्रदान की जायेंगी।
चिकित्सालय सेवा का मानक, यह इलाज के लिये आने वाला अच्छे अनुभवों के साथ जाए : राज्यपाल
17 May, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि चिकित्सालय में इलाज के लिये आने वाले अच्छे अनुभवों के साथ जाए। रोगी की सेवा और सुश्रुषा की उत्कृष्टता और गुणवत्ता का यही मानक होना चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों से अपील की है कि 365 दिनों में कम से कम 12 दिन नि:शुल्क सेवा प्रदान करें। एक दिन पिछड़े क्षेत्रों में जाकर रोगियों का उपचार करें। इस दौरान गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक जाँचों के लिए प्रेरित करें। रेडक्रास चिकित्सालय में रिआयती दर पर उपलब्ध सेवाओं का प्रचार-प्रसार करें। राज्यपाल पटेल ने आज राज्य रेडक्रास सोसायटी के चिकित्सालय के परामर्श कक्ष, वार्डों, ब्लड बैंक, दवा दुकान, भोजन-शाला, प्रशासकीय कक्ष, लेबोरेटरी, फिजियोथैरेपी सेंटर की व्यवस्थाओं और निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सालय के प्रशासक, प्रबंधक, चिकित्सकों के साथ चर्चा भी की।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रोगी पंजीयन काउन्टर पर जाकर व्यवस्थाओं को देखा। हड्डी रोग विभाग में फ्रैक्चर के रोगी सौरभ से स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित से उपचार की सुविधाओं और रोगियों की संख्या के संबंध में चर्चा की। चिकित्सालय की डायलेसिस यूनिट में उपचाराधीन 70 वर्षीय रोगी प्रेमस्वरूप श्रीवास्तव और उनकी अटेन्डेंट बहू पूजा कौशल श्रीवास्तव से उपचार सुविधाओं और चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के संबंध में पूछताछ की। इसी तरह नाक, कान, गला रोग के चिकित्सक परामर्श कक्ष में पहुँच कर डॉ. अनिमेश अग्रवाल और रोगी संतोष चौधरी से चर्चा की। चिकित्सालय के आयुष चिकित्सा केन्द्र, शिशु रोग, स्त्री रोग ओ.पी.डी में उपलब्ध बाल रोग विशेषज्ञों से चर्चा की। बाल स्वास्थ्य एवं उपचार की चिकित्सालय में व्यवस्था की जानकारी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. इन्दु शर्मा से प्राप्त की। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा थापा को परामर्श कक्ष में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। चर्म रोग चिकित्सक डॉ. श्रेयांस जैन और रोगी नैन्सी जैन से ट्रीटमेंट की प्रोग्रेस के संबंध में चर्चा की। इंटेसिव केयर यूनिट को भी देखा। निर्माणाधीन नियोनेटल केयर यूनिट के संबंध में जानकारी ली।
राज्यपाल पटेल रेडक्रास परिसर स्थित दवा की दुकान पर गए और वहाँ उपलब्ध दवाओं, उनकी कीमत, वितरण और संचालन व्यवस्थाओं की समीक्षा की। राज्यपाल को लॉयन्स भोजन शाला के संबंध में बताया गया कि वहाँ मध्यान्ह और रात्रि भोजन का नि:शुल्क वितरण होता है। राज्यपाल ब्लड बैंक गए और परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।
राज्यपाल पटेल ने परिसर में स्थित प्रशासकीय खंड के भूमितल पर स्थित रक्त जाँच प्रयोग शाला और फिजियोथैरेपी सेक्शन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जयदीप, मल्टीपल सरवाइकल से पीड़ित रत्ना चतुर्वेदी, फ्रोजन शोल्डर की रोगी कुम्हरे से फिजियोथैरेपी और उससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के संबंध में चर्चा की। फिजियोथैरेपिस्ट मेनका भंडारी ने उपचार व्यवस्थाओं के विषय में बताया।
राज्यपाल को बताया गया कि चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं और कम कीमतों पर उपचार जाँच सुविधाओं के प्रचार-प्रसार के लिए नगर निगम भोपाल के साथ समन्वय किया गया है। नगर के सभी 85 वार्डों में उपचार और जाँच की दरों के सूचना पटल लगाए जा रहे है। स्वच्छता वाहन द्वारा शिविर संबंधी एनाउसमेंट कराया जाता है। चिकित्सालय व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के संबंध में पटेल ने अध्यक्ष डॉ. गगन कोल्हे, महासचिव प्रदीप त्रिपाठी, मेडिकल इंचार्ज डॉ. डी.पी. अग्रवाल एवं अन्य चिकित्सकों से चर्चा की।
व्हाट्सएप पर गंदे फोटो डालने की वजह से नर्मदा में खुदकुशी
17 May, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंदौर, इंदौर के व्यक्ति ने नर्मदा में कूदकर जान दे दी । धार के धरमपुरी में इंदौर के सदर बाजार के व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर गंदे अश्लील फोटो डालने की वजह से खुदकुशी की थी । इस मामले का खुलासा होने पर आरोपी पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया गया है । नरेंद्र गोविंद कुकडे 38 वर्ष सदर बाजार इंदौर ने 6/8/2022 को धरमपुरी के पास नर्मदा नदी में कूदकर खुदकुशी की थी। इस मामले में दीपेंद्र महेश माली 45 निवासी बाणगंगा ने फोन नंबर पर फोटो एडिट कर डाले थे पुलिस ने बताया की फोन पर उकसाने वाले व्हाट्सएप किए थे इज्जत के डर से नरेश ने आत्महत्या की थी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है दफा 306 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पंचायतों के प्रॉपर्टी टैक्स पर लगी रोक
17 May, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । पंचायतों में प्रॉपर्टी टैक्स और अन्य टैक्स लागू करने के लिए पहले ही अधिसूचना जारी कर दी गई थी। लेकिन अधिसूचना लागू होते ही भाजपा में हड़कंप मच गया।
नवंबर माह में विधानसभा के चुनाव होना है। चुनाव के पहले पंचायतों में प्रॉपर्टी टैक्स एवं अन्य कर लागू किए जाने से, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा संगठन को चुनाव के दौरान मतदाताओं की नाराजगी का शिकार होना पड़ता। इसको देखते हुए आनन-फानन में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई। गजट नोटिफिकेशन में त्रुटि बताते हुए, टैक्स वसूली को गैरकानूनी बताकर टैक्स वसूली स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
मध्यप्रदेश में ग्राम सभा अनिवार्य कर,गांव में संपत्ति कर की वसूली शुरू की गई थी। मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद ग्रामीण विकास विभाग ने इसे स्थगित करने के आदेश मंगलवार की रात जारी किए। स्थगन के लिए आधार बनाया गया, कि अभी अधिसूचना का अंतिम प्रकाशन नहीं हुआ है। जब तक अंतिम प्रकाशन नहीं होगा। तब तक टैक्स की वसूली गैरकानूनी होगी।
पंचायत क्षेत्र में राजनेताओं और बड़े अधिकारियों का निवेश
ग्राम पंचायत क्षेत्र में बड़े-बड़े माल, वेयरहाउस,रियल स्टेट के बड़े-बड़े निर्माण, मैरिज हॉल, रिसोर्ट और बड़े-बड़े बंगले इत्यादि बने हुए हैं। इनमें अधिकांश अधिकारियों और नेताओं का पैसा लगा हुआ है। उनके स्वामित्व में होने से इन पर करोड़ों रुपए की वसूली के साथ-साथ, नेताओं और अधिकारियों के परिवारों के नाम भी उजागर होते। इसको देखते हुए आनन-फानन में ग्राम पंचायत क्षेत्र में संपत्ति कर की वसूली को स्थगित किया गया। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव भी मुख्य कारण था। सरकार के इस निर्णय से 6 महीने के लिए लोगों को राहत मिल गई है।
कमलनाथ ने नारी सम्मान रथ को हरी झंडी दिखाई
17 May, 2023 05:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल | मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव है। प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल वोटरों को साधने में जुटे हुए है। शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना की काट में कांग्रेस नारी सम्मान योजना लेकर आई है। इस योजना के रथ को पूर्व सीएम कमलनाथ ने भोपाल में हरी झंडी दिखाई। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को भोपाल में नारी सम्मान रथ को हरी झंडी दिखाई। यह रथ नारी सम्मान योजना का प्रचार करेंगे। योजना में 500 रुपये में गैस सिलेंडर और रुपये 1500 प्रतिमाह महिलाओं को दिए जाने का वादा कांग्रेस सरकार बनने पर कर रही है। बता दें कांग्रेस ने 9 मई को नारी सम्मान योजना लांच की है। इसमें कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को फायदा देने का वादा कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना में 1 करोड़ 30 लाख के करीब महिलाओं ने फॉर्म भरें है। अब आपत्तियों के बाद योजना की पात्र महिलाओं की सूची को तैयार किया जा रहा है। इसके तहत शिवराज सरकार जनू माह से महिलाओं को एक हजार रुपए देंगी।
सीएम शिवराज ने युवाओं के लिए 'सीखो-कमाओ' योजना को दी मंजूरी
17 May, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल | चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग को साधने में जुटे हुए है। इसके तहत ही शिवराज कैबिनेट ने बुधवार को बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सीखा-कमाओ योजना को मंजूरी दे दी। इसके लिए बेरोजगार युवाओं को आठ से दस हजार रुपये प्रतिमाह काम सीखने के दौरान दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता देना बेमानी है। इस वजह से हम बैसाखी नहीं बल्कि उड़ने के लिए पंख दे रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि बेरोजगार बेटे-बेटियों के लिए एक नई योजना सीखो-कमाओ को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इस योजना में काम सीखने के बदले पैसा दिया जाएगा।स्वरोजगार के माध्यम से भी रोजगार के अवसर पैदा करने का हमारा प्रयास चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज हमने सीखो कमाओ योजना को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 12वीं पास, जो आईटीआई किया है, वह बच्चे जिन्होंने ग्रेजुएशन किया है, पोस्ट ग्रेजुएशन किया है, वह सारे के सारे इस योजना के लिए पात्र होंगे। योजना के तहत एक साल तक प्रशिक्षण के दौरान सरकार पैसा देगी।
यह है पात्रता की शर्तें
योजना के तहत सरकार ने एक लाख बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है। यदि इससे ज्यादा भी बेरोजगार युवा आते हैं तो उन्हें शामिल किया जाएगा। इसमें एक पोर्टल पर युवाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही अपने एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के दस्तावेज, समग्र आईडी, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र समेत अन्य जानकारी अपलोड करनी होगी। योजना की पात्रता के लिए मध्य प्रदेश का निवासी होना जरूरी है। आयु 18 से 29 वर्ष और न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता 12वीं पास या आईटीआई जरूरी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि हमने अलग-अलग तरह के कामों की लिस्ट तैयार की है। इसमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रेवल, अस्पताल, रेलवे, आईटीआई, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाओं के 700 काम बच्चों को सिखाए जाएंगे। यह काम किसी संस्था, कंपनी, फैक्ट्री, अस्पताल में सिखाए जाएंगे। इस दौरान बच्चों के खातों में सीधे पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 12वीं या उससे कम पढ़े-लिखे होने पर आठ हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। आईटीआई पास करने वाले को आठ हजार 500 रुपये, डिप्लोमा करने वाले को नौ हजार रुपये और डिग्री या उससे अधिक की पढ़ाई करने वाले को दस हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। काम सीखने के बाद बच्चे रोजगार वहीं पा सकेंगे। इन बच्चों को स्वरोजगार में भी मदद की जाएगी।
1 अगस्त से काम करेंगे शुरू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अभी हमारा पोर्टल बन रहा है। सात जून से जिन प्रतिष्ठानों को ऐसे बच्चों को काम सिखाना है उनका पंजीयन प्रारंभ हो जाएगा। इसके बाद 15 जून से बच्चों का रजिस्ट्रेशन होगा। 15 जुलाई से मार्केट में बच्चों का प्लेसमेंट शुरू हो जाएगा। 31 जुलाई तक युवा प्रतिष्ठान (जहां वो काम करेंगे) और मध्य प्रदेश शासन के बीच ऑनलाइन अनुबंध हो जाएगा। एक अगस्त से बच्चे काम करना प्रारंभ कर देंगे। उसके बदले में उन्हें यह राशि एक महीना काम करने के बाद मिलना प्रारंभ हो जाएगी।
75% राशि सरकार देगी, 25% संस्था
तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत कम से कम एक लाख युवाओं को प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण कराने के उद्देश्य से राशि एक हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना के अंतर्गत 18 से 29 वर्ष के युवा जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी है। जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा आईटीआई या उच्च है, वे पात्र होंगे। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को आठ से दस हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा। स्टाइपेंड का 75% राज्य शासन द्वारा डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड की ओर से स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
बारिश और ओले ने खराब की अदरक की फसल
17 May, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । बेमौसम बारिश और ओलों के कारण अदरक की फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। बाजार में अदरक की आवक बहुत कम हो गई है। महाराष्ट्र और रतलाम से अदरक की सप्लाई हो रही है। भोपाल की मंडी में अदरक की मांग 70 से 80 टन की है। लेकिन बाजार में केवल 30 से 40 टन अदरक आ रहा है। गर्मी ज्यादा पड़ने से भी अदरक की फसल को नुकसान हुआ है।
अदरक के भाव भोपाल मंडी में बड़ी तेजी के साथ बढ़े हैं। 200 से लेकर 225 रूपये प्रति किलो तक अदरक बिक रहा है। फल अनुसंधान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर आरके जायसवाल के अनुसार इस बार अदरक की फसल को कंदगलन की बीमारी से काफी नुकसान हुआ है। अदरक के पत्ते पीले पड़ गए थे। जिसके कारण उत्पादन में असर पड़ा है।
युवा कौशल कमाई योजना को शिवराज कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानिए युवाओ को कैसे और कबसे मिलेगा लाभ
17 May, 2023 02:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सीएम आवास कार्यालय में हुई कैबिनेट की विशेष बैठक में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना को मंजूरी दी गई। इसमें युवाओं को आठ से लेकर दस हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे। इस योजना के तहत सात जून से संस्थाओं में प्रवेश प्रारंभ होगा, जो 15 जून तक चलेगा। 31 जुलाई को युवाओं का संस्थाओं के साथ अनुबंध होगा और अगस्त से राशि मिलना प्रारंभ हो जाएगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक के बाद कहा कि युवाओं के लिए आज का दिन एतिहासिक है। आइटीआइ, डिप्लोमाधारी, स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्रीधारी युवा इस योजना के लिए पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता समस्या का स्थायी समाधान नहीं है। युवा सीखें और कमाएं, यह योजना का उद्देश्य है। कांग्रेस की कमल नाथ सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का झुनझुना पकड़ाया गया था, लेकिन किसी को भी नहीं मिला। नारी सम्मान योजना को लेकर उन्होंने कहा कि काठ की हांडी एक बार चढ़ती है। कमल नाथ जी लोगों को भ्रमित नहीं कर सकते हैं, वे उन्हें देख चुके हैं। नारी सम्मान योजना के लिए जो रथ चलाए जा रहे हैं, वे कुछ समय बाद खड़े मिलेंगे।
बेरोजगारी भत्ता की बैसाखी देने के बजाय युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता बैसाखी है, जो हम अपने युवाओं को नहीं देना चाहते हैं। हम उन्हें कौशल का प्रशिक्षण दिलाकर अपने पैरों पर खड़ा करने का काम करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना को आज कैबिनेट में मंजूरी दी गई है। एक अगस्त से युवा काम करना प्रारंभ करेंगे और महीना पूरा होते ही उनके खाते में राशि पहुंच जाएगी। जो युवा योजना के लिए आवेदन करेंगे, उन सभी को अवसर दिया जाएगा। इसके लिए कंपनियों, अस्पतालों, सेवा क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं के साथ अनुबंध किया जाएगा।
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्य प्रदेश के निवासी युवा भाग ले सकेंगे। इस योजना में 12वीं, आइटीआइ और उच्च शिक्षित युवा लाभान्वित होंगे। योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के दौरान 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को आठ हजार, आइटीआइ उत्तीर्ण युवाओं को साढ़े आठ हजार, डिप्लोमाधारियों को नौ हजार और स्नातक-स्नातकोत्तर युवाओं को दस हजार प्रतिमाह दिए जाएंगे। योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, पर्यटन, अस्पताल, रेलवे, साफ्टवेयर डेवलपमेंट सहित अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। 22 मई से छह जून तक मध्य प्रदेश एवं प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में कार्यशाला होंगी। एक जून से 14 जून तक संभागीय स्तर पर कार्यशाला की जाएंगी।
एनआइए ने भिंड और बड़वानी जिलों में की छापमार कार्रवाई
17 May, 2023 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । खालिस्तान आंदोलनऔर आतंकवादी नेटवर्क का गठजोड़ पता करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए ) ने बुधवार सुबह देश के छह राज्यों में 120 से ज्यादा ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। मध्य प्रदेश के भिंड और बड़वानी में भी जांच एजेंसी की टीम द्वारा कार्रवाई की है। भिंड में एंडोरी थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में एनआइए की टीम ने दबिश दी और बड़वानी के सेंधवा कस्बे में भी छापामार कार्रवाई की। कुछ संदिग्धों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
भिंड के शेरपुर गांव में हुई कार्रवाई
देश भर में पड़े छापे के क्रम में चंबल अंचल के भिंड में भी टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यहां एंडोरी थाना अंतर्गत शेरपुर गांव से संदिग्ध को उठाए जाने की खबर है। जतेन्द्र सिंह पुत्र नरेन्दर सिंह के यहां बैंक खातों में विदेशी मुद्रा का बड़ा लेनदेन होने के कारण एनआइए की टीम पूछताछ करने पहुंची थी। जबकि जतेन्द्र सिंह के पिता नरेन्दर सिंह प्राइवेट बस चालक के रूप में नौकरी करते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो जतेन्द्र सिंह के पुत्र विदेश में रहते है और वहीं से खातों में मोटा लेन-देन हुआ है।
सेंधवा में सिकलीगरों के गढ़ में कार्रवाई
एनआइए ने बड़वानी में सेंधवा के उमरठी क्षेत्र में छापा मारा है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के अनुसार फिलहाल सेंधवा क्षेत्र में एनआइए की जांच का पता चला है। उनकी सर्चिंग जारी है। जांच के बाद ही कुछ कह सकेंगे। गौरतलब है कि जिले में सिकलीगरों का गांव उमरठी अवैध हथियारों के निर्माण और इसकी तस्करी के लिए देशभर में कुख्यात है। एएसपी आरडी प्रजापति के अनुसार वैसे एनआइए जांच व कार्रवाई के बाद संबंधित थाना क्षेत्र को जानकारी देती हैं।
50 का अभिनेता 20 साल की अभिनेत्री संग करता है रोमांस, लेखक-निर्देशक भी उसी हिसाब गढ़ते हैं कहानी- प्रीति झंगियानी
17 May, 2023 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । बालीवुड फिल्मों में 50 साल के अभिनेता के साथ 20 साल की अभिनेत्री रोमांस करते हुए नजर आती है। यही नहीं, लेखक और निर्देशक भी उसी के हिसाब से अपनी कहानी भी गढ़ते हैं। यह पुरुष और महिला के बीच गैप ही है। यह कहना है अभिनेत्री प्रीति झंगियानी का, जो पंजा कुश्ती प्रतियोगिता के प्रमोशन के लिए भोपाल आई हैं। उनके साथ उनके अभिनेता पति प्रवीण डबास भी आए हैं। ये दोनों ही इस खेल को बढ़ावा दे रहे हैं। इस मौके पर प्रीति ने बालीवुड में अपने अभिनय सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने हमेशा वहीं फिल्मों में काम करना पसंद किया है, जिसके किरदार मुझे पसंद आए। प्रीति ने बताया कि इस उम्र की अभिनेत्री ऐसे रोल नहीं कर सकती। उसे बड़ी बहन या फिर मां के किरदार ही दिए जाते हैं। ये समस्या हालीवुड में भी है। जिसमें पुरुषों के किरदार ज्यादा दमदार रखे जाते हैं।
अभिनेत्री की बालीवुड इंडस्ट्री में छोटी उम्र होती है
प्रीति ने कहा कि अभिनेत्री की बालीवुड इंडस्ट्री में बहुत छोटी उम्र होती है। हालांकि, समय के साथ बदलाव आ रहा है। अब अभिनेत्री को केंद्रीय किरदार में लेते हुए फिल्में बन रही हैं। बड़ी उम्र की एक्ट्रेस को भी दमदार किरदार मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही ओटीटी पर उनका एक शो 'कफस’आने वाला है, जिसमें उनके साथ शरमन जोशी सहित बड़ी कास्ट है। प्रीति ने बताया कि अब देश में खेलों को लेकर सोच बदली है। महिला और पुरुष दोनों ही खेल को पसंद कर रहे हैं। मुझे शुरू से ही खेल पसंद रहा है। पंजा कुश्ती एक नया खेल है। इसे आनलाइन ज्यादा पसंद किया जा रहा है। मध्यप्रदेश भी कुश्ती पंजा का गढ़ बन सकेगा। इस क्षेत्र में अब महिलाएं भी आगे रही हैं। वे भी हर खेल में अपने हाथ आजमा रही हैं।
आज भोपाल में पहली बार होगी पंजा कुश्ती
शहर के बोट क्लब पर पहली बार पंजा कुश्ती होगी। इस दौरान दिग्गजों के बीच घमासान होगा। पहला मुकाबला ग्वालियर के सचिन गोयल और आगरा के आकाश कुमार के बीच होगा। इसमें पांच राउंड खेले जाएंगे। इसके बाद सचिन तोमर और शाद खान (बेस्ट आफ फाइव), अरविंद रजक और सुजीत महौर (बेस्ट आफ थ्री), मनीष कुमार और महबूब खान ( बेस्ट आफ थ्री), आशा कुमारी और पूजा भदौरिया (बेस्ट आफ थ्री) और सोनू चौरसिया और अफजल खान (बेस्ट आफ थ्री) के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, कुछ ही दिन पहले हुई थी शादी
17 May, 2023 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिद्ध पुर के पास बुधवार के रोज सुबह करीब सात बजकर 30 मिनट पर बाइक और चार पहिया कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार लाल सिंह पिता नत्थू राजपूत निवासी बनियानी की मौत हो गई। वह बुआ के यहां से छपरा गांव ससुराल जा रहा था। उसकी बीती आठ तारीख को छपरा गांव में शादी हुई थी।
मौके पर हो गई मौत
जानकारी के अनुसार बाइक सवार चंदला से लवकुशनगर मार्ग की ओर जा रहा था। तभी लवकुशनगर मार्ग से चंदला की ओर आ रही चार पहिया कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हुई है. हादसे के बाद मृतक के स्वजन ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस के प्रति विरोध जताया, क्योंकि पुलिस सूचना दिए जाने के बाद भी देर से पहुंची थी। लगभग चार घंटे के बाद यह जाम खुला।
मदद देने का दिया आश्वासन
गुस्साए ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया तो हालात बिगड़ गए। इसके बाद एसडीओपी पीएल प्रजापति सहित बंसिया हिनौता गोयरा सरवाई का पुलिस बल पहुंचा। सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भी पहुंचे। अधिकारियों ने स्वजन को हर संभव मदद देने का आश्चासन दिया। स्वजन का कहना था कि घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस पहुंची, जबकि पुलिस को घटना की सूचना तुरंत दी गई।