मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
बस के अंदर फर्स में हुए छेद से नीचे गिरा बालक, ऊपर से निकल गया बस का पहिया
19 May, 2023 02:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दमोह । दमोह-छतरपुर मार्ग पर बटियागढ़ में चैनपुरा के बरखेड़ा तिराहे के समीप शुक्रवार सुबह दादी के साथ जा रहा 4 वर्षीय मासूम बस के अंदर हुए छेद से नीचे गिर गया। ऊपर से बस का पहिया निकल गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंचे एसआइ पीडी दुबे ने निरीक्षण कर शव बटियागढ़ अस्पताल भेजा। बताया कि बस को बटियागढ़ थाना के लिए रवाना किया है। जब्त करने की कार्रवाई जारी है।
देशराज सिंह ने बताया कि मेरा चार वर्षीय बेटा हेमंत अपनी दादी के साथ रिश्तेदारी में कारीजोग खेजरा गांव आया था। शुक्रवार सुबह वापस अपने गांव कुड़ीला आ रहा था। दमोह से छतरपुर जा रही शैलेंद्र ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस में मासूम नरसिंगड से अपनी दादी के साथ सवार हुआ था। इसी बीच चैनपुरा के आगे बरखेड़ा तिराहे के पास अचानक बस के फर्श में हुए छेद पर ढका पटिया टूट गया और हेमंत बस के नीचे गिर गया और ऊपर से बस का पहिया चढ़ने से सिर कुचल गया। दादी के चिल्लाने के बाद बस रोकी।
5 वीं और 8वीं के बच्चों को अभी तक नहीं मिले परीक्षा परिणाम
19 May, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राज्य शिक्षा केंद्र की पब्लिक वेबसाइट में रिजल्ट आने के बाद भी, बच्चों को परिणाम प्राप्त नहीं हो रहे हैं।इस साल बोर्ड पैटर्न पर पांचवी और आठवीं की परीक्षा हुई थी। राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट नहीं खुलने के कारण पालक परिणाम नहीं देख पा रहे हैं।
निजी स्कूलों ने किसी तरह से पांचवी के 85 फ़ीसदी बच्चों के परिणाम बालकों को दे दिए हैं। लेकिन सरकारी स्कूल इस मामले में फिसड्डी साबित हो रहे हैं।स्कूलों की वेबसाइट पर रिजल्ट खुल नहीं रहा है। जिसके कारण पालक और बच्चे दोनों ही परेशान हैं। जो छात्र परीक्षा में फेल हुए हैं। उन्हें पूरक परीक्षाएं देनी है। उसकी भी जानकारी नहीं मिलने से छोटे-छोटे बच्चों पर मनोवैज्ञानिक रूप से बड़ा दबाव देखने को मिल रहा है।
परिणाम 4 दिन पहले घोषित हो चुके हैं।निजी स्कूलों के लगभग 27 फ़ीसदी बच्चों का परिणाम उनके पालक देख पाए हैं।उल्लेखनीय है, कि मध्य प्रदेश में पांचवी और आठवीं के कुल छात्रों की संख्या 22,46,288 थी।जिन्होंने परीक्षा दी थी। इसमें सरकारी और निजी स्कूलों के आठवीं क्लास के 10,66,405 बच्चे तथा पांचवी के 11,79,883 बच्चों ने परीक्षा दी थी। लाखों बच्चों को अभी तक परीक्षा परिणाम की जानकारी नहीं मिलने से पालकों में नाराजी देखने को मिल रही है।
कमलनाथ का एक और चुनावी मास्टर स्ट्रोक
19 May, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
100 युनिट बिजली फ्री, 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ आमजन से जुड़ी कई परेशानियो को दूर करने के लिये वादे कर नई-नई योजनाओ की घोषणा कर रहे है। इसी कड़ी में कमलनाथ ने धार जिले के बदनावर में विधानसभा चुनाव को लेकर एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होनें कहा कि आगामी चुनाव में काग्रेस की सरकार बनती है, तो आमजन को 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, इतना ही नहीं 200 यूनिट बिजली आधी कीमत में दी जाएगी। कमल नाथ ने कहा कि 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली नहीं, में पहली दफा कह रहा हूं, कि 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट हाफ। उन्होनें सीएम शिवराज सिंह चौहाने पर हमला करते हुए कहा कि शिवराज जी कितनी घोषणाएं करेंगे, आपने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, भर्ती घोटाला, माफिया राज, दुष्कर्म, घर-घर दारू दी है। ये तस्वीर आज आपके सबके सामने है। इसके साथ ही उन्होनें बहनों को 500 रुपये में गैस सिलिंडर, महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीने दिये जाने के साथ ही पुरानी पेंशन बहाली के वादे को भी दोहराया।
Bjp प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आगामी चुनावी रणनीति को लेकर होगी चर्चा
19 May, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को भोपाल स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। बैठक में प्रदेश भर के नेता जुटेंगे। इसमें आगामी चुनाव की रणनीति और उसके क्रियान्वयन को लेकर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे। बैठक में शामिल होने के लिए नेता पहुंचने लगे है। पंजीयन के बाद नेताओं को हॉल में भेजा जा रहा है। इससे पहले तिलक लगाकार और पार्टी की टोपी लगाकर स्वगात किया जा रहा है।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 4 सत्रों में होगी। बैठक के बाद संभाग प्रभारियों के साथ समानांतर रूप से 10 संभागों की अलग अलग बैठक आयोजित की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है। इस दौरान केंद्र सरकार की सबका साथ-सबका विकास की भावना से जो जनहित के काम किए हैं, उन्हें प्रदेश संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जाएगा। इन कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में चर्चा की जाएगी। इसके अलावा बूथ सशक्तीकरण अभियान, आजीवन सहयोग निधि और बूथ विजय संकल्प अभियान को लेकर समीक्षा की जायेगी। बूथ विजय संकल्प अभियान 4 मई से आरंभ हुआ है। इसमें दो शक्ति केन्द्र मिलाकर 10 से 12 बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ खेलना, भोजन करना, बातचीत करना और अन्य कई प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
बारिश-आंधी के साथ के साथ हो सकती है नौतपा की शुरुआत
19 May, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम के लगातार बदलते मिजाज के बीच तेज गर्मी बारिश का दौर जारी है, अब नौतपा में भी बारिश होने के आसार हैं। बीते दिनो बारिश होने के साथ ही कहीं ओले भी गिर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, सागर, सीहोर, राजगढ़, विदिशा समेत 11 जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 20 मई तक पश्चिमी विक्षोभ के साथ लोकल सिस्टम भी एक्टिव रहेगा। तीन दिन राहत के बाद 23 मई से फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा। यानी, नौतपा की शुरुआत बारिश-आंधी के साथ हो सकती है। मौसम विज्ञानियो के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 20 मई तक एक्टिव रहेगा। इस कारण हल्की बारिश और आंधी का दौर जारी है। इसके बाद 23 से 25 मई के बीच भी सिस्टम एक्टिव होगा। इस दौरान भी तेज हवा के साथ बारिश होने का अनुमान है। इस तरह 25 मई तक दो सिस्टम एक्टिव रहेंगे। गौरतलब है कि 25 मई से ही नौतपा की शुरुआत हो रही है।
6 जून को भोपाल से हज की पहली उड़ान संभावित
19 May, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। सेंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया हज यात्रियों को फ्लाइट शेड्यूल किया है। राजधानी भोपाल को फेज-1 की बजाए फेज-2 में रखा गया है। अब हज के लिए राजधानी से पहली उड़ान जो पहले 21 मई थी अब उसकी जगह 6 जून को रवाना होगी। नए दिशा निर्देशों के बाद स्टेट हज कमेटी ने भी इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार पहले भोपाल इंबार्केशन पाइंट से 21 मई को पहली उड़ान भरा जाना प्रस्तावित था, लेकिन हज सूत्रों के मुताबिक अब भोपाल को फेज-2 में रखा गया है। इसलिये अब यहां से पहली उड़ान 6 जून को होगी। यानि राजधानी के हजयात्रियों को कुछ दिन और इंतजार करना होगा। वहीं शहर में मुकददस सफर पर जाने वाले जायरिनो हाजियों के लिए ट्रेनिंग कैंपों के आयोजन का सिलसिला जारी है। इसमें शहर के उलेमा हज के दौरान अदा किये जाने वाले अरकानों और अन्य बातों की जानकारी दे रहे है।
सतर्क हुई कांग्रेस, अपने सामने कराएगी ईवीएम की जांच
19 May, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस सतर्कता बरत रही है। मतदाता सूची के सत्यापन के साथ ही इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जांच अपने सामने राएगी।
इसके लिए प्रदेश कांग्रेस संगठन ने सभी जिला अध्यक्ष और विधायकों को निर्देश दिए हैं कि ईवीएम की जांच के समय वे कार्यकर्ता अनिवार्य रूप से मौजूद रहें, जिन्हें चुनाव कार्य का अनुभव रहा हो। चुनाव के लिए नई ईवीएम भेजी जा रही हैं। जो मशीनें आ चुकी हैं, उन मशीनों की जांच का काम जिला मुख्यालयों पर चल रहा है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद फिर से ईवीएम की जांच होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मप्र विधानसभा चुनाव के लिए नई ईवीएम का आना शुरू हो चुका है। इन्हें भंडार गृह में रखने से पहले जांच कराई जा रही है। पारदर्शिता के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इसकी सूचना भी दी गई है ताकि वे अपना प्रतिनिधि भेजना चाहें तब भेज सकते हैं।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से चुनाव कार्यों के प्रभारी जेपी धनोपिया ने बताया कि हमने सभी जिला अध्यक्षों और विधायकों से कहा है कि वे चुनाव कार्यों को लेकर सतर्क रहें। उधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम चरण की जांच के लिए कार्यशाला कर रहा है, ताकि संबंधित अधिकारियों को पता रहे कि उन्हें क्या-क्या सावधानियां रखनी हैं।
कई जिलों में बादल छाने व तेज हवाएं चलने का अनुमान
18 May, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने एवं तेज हवाएं चलने का अनुमान है। गुरुवार-शुक्रवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छाने व तेज हवाएं चलने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश जिलों में बुधवार को बादल छाए रहे। साथ ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी भी हुई। बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक दतिया में 1.5 मिमी. वर्षा दर्ज की गई। भोपाल, ग्वालियर, राजगढ़ में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। प्रदेश में सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में अरब सागर में एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। इसकी वजह से मध्य प्रदेश में हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिमी एवं उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है। हवाओं के साथ लगातार नमी आने के कारण प्रदेश के अधिकांश शहरों में बादल छा रहे हैं। इस वजह से दिन के तापमान में गिरावट हो रही है। पिछले चार दिनों से प्रदेश में कहीं भी लू नहीं रही। शुक्ला के मुताबिक अभी दो-तीन दिन तक इस तरह की स्थिति बनी रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार-शुक्रवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छाने व तेज हवाएं चलने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश, तीर्थ-यात्रियों को हवाई यात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य
18 May, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जो मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा कराने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 मई रविवार को भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिये तीर्थ-यात्रियों के इंडिगो विमान को हरी झण्डी दिखाएंगे। इसमें 24 पुरूष और 8 महिलाएँ प्रयागराज के दर्शन के लिये रवाना होंगे।
अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मस्व डॉ. राजेश राजौरा ने मंत्रालय में तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि प्रदेश के बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों को रेल मार्ग से यात्रा कराने वाला पहला राज्य भी मध्यप्रदेश रहा है। अब मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश के बुजुर्गों को वायुयान से देश में पहली बार तीर्थ-दर्शन कराने जा रहे हैं। योजना में प्रदेश के 65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकर दाता नहीं है, लाभान्वित होंगे। पहली विमान यात्रा 21 मई को प्रात: 9:50 बजे भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिये इंडिगो से प्रस्थान करेगी। प्रयागराज जाने वाले 32 तीर्थ-यात्रियों के साथ एक अनुरक्षक भी रहेगा।
हवाई मार्ग से तीर्थ-दर्शन करने वाले यात्री अपने साथ अधिकतम 15 कि.ग्रा का एक चेक इन बेग और 7 कि.ग्रा. वजन वाला हेंड बेग ले जा सकेंगे। तीर्थ-यात्रियों की सहायता के लिये भोपाल एयरपोर्ट पर एक काउंटर भी स्थापित किया जायेगा। तीर्थ-यात्री प्रयागराज में दर्शन कर सोमवार शाम तक वापस भोपाल लौट आएंगे। रेल मार्ग से तीर्थ-यात्रियों को तीर्थ-दर्शन करने में 4 से 5 दिन का समय लगता था। राज्य सरकार के द्वारा बुजुर्गों को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो जाने से 24 से 36 घण्टे में यात्रा पूर्ण हो जाना बुजुर्गों के लिये सुविधाजनक हो जाएगा।
संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया, पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायण चारी, आयुक्त जनसम्पर्क मनीष सिंह, एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी सहित विभिन्न विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
वायुयान से प्रथम चरण का तीर्थ-यात्रा कार्यक्रम
डॉ. राजौरा ने बताया कि वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का प्रथम चरण भोपाल से 21 मई को प्रारंभ होगा। इसी क्रम में 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 4 जून हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 8 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 18 जून दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 22 जून को सागर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 2 जुलाई को विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 4 जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 6 जुलाई को सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे।
एम.पी. ट्रांसको ने हासिल की उत्कृष्ट उपलब्धि
18 May, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : एम.पी. ट्रांसको (एम.पी. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) ने प्रदेश के अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क में 1000वाँ ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत कर एक उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है। 132 के.व्ही. सब-स्टेशन हरदा में 63 एम.व्ही.ए. क्षमता का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित एवं ऊर्जीकृत कर एम.पी. ट्रांसको ने यह सफलता प्राप्त की है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एम.पी. ट्रांसको के कार्मिकों को यह उपलब्धि हासिल करने पर बधाई देते हुए इसे प्रदेश के लिए गौरव बताया है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि एम.पी. ट्रांसको ने इसके पूर्व भी अनेक उपलब्धियाँ हासिल कर देश की ट्रांसमिशन यूटिलिटी में प्रमुख स्थान बनाया है। एम.पी. ट्रांसको 2.63 प्रतिशत पारेषण हानि के साथ देश में न्यूनतम पारेषण हानि वाली ट्रांसमिशन यूटिलिटी है। इसके अलावा एम.पी. ट्रांसको की ट्रांसमिशन सिस्टम उपलब्धता निर्धारित 98.5 प्रतिशत के विरूध्द देश में सर्वश्रेष्ठ 99.45 प्रतिशत है।
प्रदेश की ट्रांसफॉर्मेशन केपेसिटी बढ़ कर हुई 77109 एम.व्ही.ए.
एम.पी. ट्रांसको में इस 1000वें ट्रांसफार्मर की स्थापना से प्रदेश की ट्रांसफॉर्मेशन केपेसिटी बढ़ कर 77 हजार 109 एम.व्ही.ए. हो गयी है। इसमें 400 के.व्ही. में 11 हजार 200, 220 के.व्ही. में 31 हजार 875 एम.व्ही.ए. तथा 132 के.व्ही. में 34 हजार 34 एम.व्ही.ए. शामिल है।
414 अति उच्चदाब सबस्टेशन है एम.पी. ट्रांसको के नेटवर्क में
एम.पी. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के नेटवर्क में 414 अति उच्चदाब के सब स्टेशन क्रियाशील है। इसमें 400 के.व्ही.वोल्टेज स्तर के 14 हजार 220 के.व्ही. के 88 सब स्टेशन तथा 132 के.व्ही. वोल्टेज के 312 सब स्टेशन शामिल हैं।
3 वोल्टेज लेवल पर क्रियाशील हैं 1000 ट्रांसफार्मर
एम.पी. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में 400 के.व्ही.वोल्टेज स्तर के 36, 220 के.व्ही. के 208 तथा 132 के.व्ही. वोल्टेज के 756 पॉवर ट्रांसफार्मर क्रियाशील हैं।
वर्ष 22-2023 में किया रिकार्ड विद्युत प्रदाय
एम.पी. ट्रांसको के नेटवर्क से प्रदेश में वर्ष 2022-23 में 88 हजार 850 मिलियन यूनिट विद्युत प्रदाय की गयी, जो आत तक की सर्वश्रेष्ठ है।
पारेषण लाइने 41 हजार सर्किट किलोमीटर से ऊपर
प्रदेश में एम.पी. ट्रांसको की पारेषण लाइने 41527.76 सर्किट किलोमीटर में स्थापित हैं जिनमें लगे 87 हजार 258 टावर्स से प्रदेश में विद्युत का पारेषण होता है।
हरदा जिले को मिला 1000वां ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत करने का गौरव
एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने बताया कि हरदा जिले के 132 के.व्ही. सब स्टेशन में साढ़े 7 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से 63 एम.व्ही.ए. क्षमता के पॉवर ट्रांसफार्मर को स्थापित कर सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया गया है। इससे जहाँ सब स्टेशन की क्षमता बढ़ कर 189 एम.व्ही.ए. हो गयी है। वहीं हरदा जिले की ट्रांसफॉर्मेशन केपेसिटी बढ़ कर 839 एम.व्ही.ए. की हो गयी है। एम.पी. ट्रांसको हरदा जिले में एक 220 के.व्ही. सब स्टेशन हंडिया तथा 132 के.व्ही.के 03 सब स्टेशनों हरदा, खिरकिया एवं सुल्तानपुर के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है।
यह उल्लेखनीय है कि विद्युत प्रदाय अधिक होने पर पारेषण हानि भी बढ़ने की संभावना होती है। वर्ष 2022-23 में पिछले वर्ष की तुलना में 08 प्रतिशत से अधिक विद्युत प्रदाय किया गया फिर भी एम.पी. ट्रांसको में पारेषण हानियाँ पिछले वर्ष के बराबर अर्थात् 2.63 प्रतिशत ही रही है।
मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए बरगद, पीपल आम और जामुन के पौधे
18 May, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, बरगद, आम और जामुन के पौधे रोपे। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रद्धेय अनिल माधव दवे की पुण्य-तिथि पर उनके परिजन निखिल दवे, धारा दवे और प्रखर दवे ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री के साथ अभिषेक दुबे और नैंसी अग्रवाल ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। पौध-रोपण में मधुकांत मालवीय, शुभम मालवीय, सावित्री मालवीय, अंकित उपाध्याय, ललित शर्मा, आयुष्मान प्रताप सिंह, अमन सिंह, घनश्याम गुप्ता, प्रियंका रघुवंशी, निधि परमार आदि शामिल रहे।
मध्यप्रदेश में बहनें आत्म-निर्भर हो रही हैं, परिवार और समाज में बढ़ रहा उनका सम्मान : मुख्यमंत्री चौहान
18 May, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है मध्यप्रदेश में एक सामाजिक क्रांति हो रही है, जिसमें बहनें आत्म-निर्भर हो रही हैं और उनका परिवार और समाज में सम्मान बढ़ रहा है। आजीविका मिशन में जहाँ स्व-सहायता समूह के रूप में संगठित महिलाओं को विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के लिए सरकार सहायता दे रही है वहीं लाड़ली बहना जैसी योजना से उन्हें आगामी 10 जून से प्रतिमाह 1000 रूपये की राशि दी जाएगी। लाड़ली लक्ष्मी योजना में अभी तक प्रदेश की 44 लाख 90 हजार बेटियों को लखपति बनाया है।
मुख्यमंत्री चौहान आज देवास जिले के सोनकच्छ में लाड़ली बहना सम्मेलन-सह-मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना वितरण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने लगभग 90 करोड़ रूपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन किया। साथ ही मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अधिकार पत्र और अन्य योजनाओं का लाभ वितरित किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में बेटियों के साथ अन्याय समाप्त कर उन्हें वरदान बनाया गया है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में सरकार हर गरीब कन्या का विवाह करवाती है। मुख्यमंत्री ने इस योजना में अभी तक दी जाने वाली राशि 49 हजार को बढ़ा कर 51 हजार किये जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना केवल योजना नहीं भाई-बहन का पवित्र रिश्ता है। मध्यप्रदेश में हर क्षेत्र में बहनों को सशक्त बनाया जा रहा है। स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण, पुलिस और शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण, सम्पत्ति की रजिस्ट्री में स्टॉम्प शुल्क में छूट जैसी योजनाओं ने बहनों को सशक्त बनाया है। हमारा प्रयास है कि हर बहन की आमदनी कम से कम 10 हजार रूपये महीना हो। बहनों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना मेरी जिंदगी का मकसद है। देवास जिले में 2 लाख 80 हजार बहनों के फार्म लाड़ली बहना योजना में भरे गये हैं। बहनों संबंधी योजनाओं की मॉनीटरिंग के लिये हर गाँव एवं वार्ड में लाड़ली बहना सेना बनाई जा रही है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में गाँव-गाँव, वार्ड-वार्ड में शिविर लगाये जा रहे हैं, जिनमें जाकर अधिकारी और जन-प्रतिनिधि जनता के कार्य कर रहे हैं। अब किसी को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिये इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। उनके गाँव, वार्ड के शिविर में ही उनके कार्य हो जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत एक अप्रैल से प्रदेश में सभी शराब के अहाते बंद कर दिये गये हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि अवैध शराब की बिक्री को सख्ती से रोका जाये।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सरकार ने संकल्प लिया है कि प्रदेश में कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा। हर गरीब को आवासीय भूमि के पट्टे दिये जायेंगे और धीरे-धीरे सरकार उन पर मकान भी बनवायेगी। देवास जिले में आज 1100 हितग्राहियों को भूमि के पट्टे बाँटे जा रहे हैं। प्रदेश में हर व्यक्ति के लिये पढ़ाई सुगम की गई है। मेधावी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार भरवाती है। प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में शुरू की गई है। सीएम राइज स्कूल के माध्यम से गाँव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। प्रदेश में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिये मेडिकल कॉलेज में 5 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई के रकबे में तेजी से वृद्धि हो रही है। देवास जिले में नर्मदा का जल पहुँचवाया गया है। जिले के जिन 58 गाँव में अभी तक नर्मदा का जल नहीं पहुँचा है, वहाँ भी शीघ्र ही नर्मदा का जल पहुँचाया जायेगा। नल-जल योजना में हर घर में नल से जल पहुँचाया जा रहा है। योजना में देवास जिले में एक लाख 30 हजार कनेक्शन हो गये हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिये कि योजना में किये गये कार्यों का भौतिक सत्यापन आवश्यक रूप से किया जाये।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी नहीं रहेगी। हर व्यक्ति को उसकी दक्षता के अनुरूप कार्य मिलेगा। बारहवीं कक्षा एवं उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही कमाई का अवसर भी दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में चिन्हित 700 क्षेत्रों में युवाओं को सीखने के साथ ही प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपये तक मानदेय दिया जायेगा। प्रदेश में हर महीने लगभग ढाई लाख लोगों को स्व-रोजगार से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है, जो 15 अगस्त तक पूरी कर ली जायेगी। इसके बाद पुन: भर्ती शुरू हो जायेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गत सरकार द्वारा कर्ज माफी की झूठी घोषणा से ऐसे किसान, जो ऋण नहीं भर पाने के कारण डिफाल्टर हो गये थे, की ब्याज की राशि माफ करने के लिये सरकार ने मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना-2023 बनाई है, जिसमें हर जिले में फार्म भर कर किसानों का ब्याज माफ किया जा रहा है। देवास जिले में लगभग 38 करोड़ रूपये का ऋण माफ किया जायेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कई किसानों ने लेण्ड पूलिंग योजना के प्रति असहमति व्यक्त की है, अत: उसे निरस्त किया जाता है। संबंधित भूमि की खरीदी-बिक्री पुन: चालू हो जायेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने देवास जिले के टोंककला में पुलिया निर्माण, 52 गाँवों को जोड़े जाने, मिनी स्टेडियम बनाये जाने की घोषणा की। पीपलरावां में भी मिनी स्टेडियम बनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने माँ सरस्वती के चित्र के समीप द्वीप प्रज्ज्वलन एवं कन्याओं के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री चौहान को बहनों ने राखी भेंट की। कन्याओं ने अपनी माताओं की ओर से उन्हें धन्यवाद पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री चौहान ने लाड़ली बहनों पर पुष्प-वर्षा की। साथ ही जन-सेवा मित्रों के साथ संवाद भी किया।
सांसद महेन्द्र सोलंकी, विधायक आशीष शर्मा, पहाड़ सिंह कन्नौजे, मनोज चौधरी, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी, बड़ी संख्या में बहनें एवं जन-समुदाय उपस्थित था।
लाड़ली बहना योजना की राशि दस जून को होगी जमा
18 May, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
18 लाख से अधिक महिलाओं के खाते बैंक से होंगे संबद्ध
भोपाल । प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि आगामी दस जून को महिलाओं के खातों में जमा हो जाएगी। योजना के तहत अभी तक एक करोड़ सात लाख से अधिक महिलाएं पात्र हो चुकी हैं। महिलाओं के बैंक खाते डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के लिए संबद्ध कर दिए गए हैं। जबकि 18 लाख से अधिक महिलाओं के खातों को 30 मई तक डीबीटी के लिए संबद्ध कर दिया जाएगा। हालांकि 10 हजार से अधिक महिलाओं के आवेदन पर आपत्तियां आई हैं। जिनका निराकरण भी इस अवधि में किया जाएगा। 10 जून को इन खातों में पहली बार योजना के एक हजार रुपये जमा कराए जाएंगे। प्रदेश में 25 मार्च से 30 अप्रैल तक योजना के तहत एक करोड़ 25 लाख 23 हजार 437 आवेदन जमा कराए गए हैं। इस संबंध में मप्र राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के उप महाप्रबंधक प्रमोद मिश्रा ने भी संबंधित विभिन्न बैंकों के महाप्रबंधकों को पत्र लिख कर निर्देशित किया है कि सभी बैंक शाखाओं में बैंक खाते को डीबीटी इनेबल करने की प्रक्रिया सुचारु रूप से चलाएं, जिससे महिलाओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी महिला को बैंक स्तर पर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, उन्हें बैंक न आना पड़े, यह प्रयास करें।
हजारों एड्स रोगी गायब, स्वास्थ्य विभाग नहीं ले रहा खबर
18 May, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के दस्तावेजों से नौ हजार एड्स रोगी गायब हो गए हैं। इतनी बडी संख्या में रोगी गायब हो गए और विभाग इनको खोज भी नहीं रहा है। ऐसे में ये रोगी अन्य लोगों में संक्रमण को फैला रहे होंगे। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको ) के अनुमान के अनुसार प्रदेश में 54 हजार 773 सक्रिय मरीज होने चाहिए, पर अभी इनकी संख्या 45 हजार 89 है। यानी नौ हजार से ज्यादा मरीज ऐसे हो सकते हैं जो संक्रमित हैं, लेकिन जांच का दायरा सीमित होने के कारण ये पकड़ से बाहर है। मरीजों का अनुमान क्षेत्र की परिस्थितियों के मुताबिक तय होता है। कोरोना संक्रमण के कारण एड्स की पहचान के लिए होने वाली जांचों को प्रभावित किया था। इससे प्रदेश में मिलने वाले संक्रमित लोगों की पहचान कम हो सकी थी। गैर सरकारी संगठनों की सहायता से उच्च जोखिम वाले लोगों के बीच जागरूकता और जांच के लिए लगातार अभियान चलाने की बात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। हालांकि, जांचों की संख्या बढ़ाने की वजह से संक्रमण दर (पाजिटिविटी दर) लगातार कम होते हुए 0.35 प्रतिशत पर आ गई है जो 2005 में 11.5 प्रतिशत थी। भले ही हर साल 18 मई को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता हो लेकिन टीके का अब तक पता नहीं है। ऐसे में जागरूकता ही एड्स से बचाव का सही उपाय है।हमीदिया के अधीक्षक डा. आशीष गोहिया बताते हैं कि विश्व एड्स वैक्सीन दिवस को एचआइवी वैक्सीन जागरूकता दिवस भी कहा जाता है। यह कार्यक्रम एक ऐसे टीके की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डालता है जो ह्यूमन इम्यूनोडिफीसिअन्सी वायरस (एचआइवी) से एक्वायर्ड इम्यूनोडिफीसिअन्सी सिंड्रोम (एड्स) को रोक सकता है। यह आयोजन अनगिनत स्वास्थ्य पेशेवरों, वैज्ञानिकों, समुदाय के सदस्यों और स्वयंसेवकों को भी सम्मानित करता है जो एड्स के टीके को विकसित करने में मदद कर रहे हैं।
किसानों को खाद की समय पूर्ति के लिए खुलेंगे 254 केंद्र
18 May, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो सके, इसके लिए 254 वितरण केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए सरकार साढ़े आठ करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। चुनाव साल में राज्य सरकार खाद की कमी को लेकर किसानों का आक्रोश झेलने के मूड में नहीं है। इसीलिए खाद वितरण की व्यवस्था को दुरुस्त करने जा रही है। ये केंद्र उन स्थानों पर खोले जाएंगे, जहां किसानों को खाद लेने के लिए 20 से 25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। वर्तमान में राज्य सहकारी विपणन संघ के 297 केंद्र हैं। इसके अलावा 154 अतिरिक्त काउंटर भी खोले जाएंगे। सरकार ने इस बार 10.80 लाख टन यूरिया, डीएपी, एनपीके और पोटाश का अग्रिम भंडारण किया जा रहा है। प्रदेश में नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। उस समय रबी फसलों की बोवनी का लगभग पूरा हो रहा हो। किसानों को बोवनी के समय डीएपी और उसके बाद यूरिया की आवश्यकता पड़ती है। पिछले साल अग्रिम भंडार पांच लाख 98 हजार टन खाद का हुआ था। इसके कारण कई जिलों में खाद की कमी आई थी और किसानों ने प्रदर्शन किए थे। कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया था। चुनाव के समय यह स्थिति न बने, इसलिए सरकार ने इस बार 10.98 लाख टन यूरिया, डीएपी, एनपीके और पोटाश का अग्रिम भंडारण का निर्णय लिया है। इसमें से छह लाख टन खाद का भंडारण हो भी चुका है। 31 मई तक शेष मात्रा केंद्र सरकार से प्राप्त हो जाएगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि राज्य सहकारी विपणन संघ अभी 141 वितरण केंद्रों से खाद का वितरण करता है। इसे बढ़ाकर 262 किया जाएगा। संघ के गोदामों पर किसानों की भीड़ न लगे, इसके लिए 154 अतिरिक्त काउंटर भी खोले जाएंगे।सरकार का पूरा ध्यान अब इस बात पर है कि वितरण में कोई समस्या न आए। इसके लिए राज्य सहकारी विपणन संघ 254 वितरण केंद्र खोलने जा रहा है। इस पर आठ करोड़ 46 लाख रुपये व्यय होंगे। किसानों को यहां कोई परेशानी न हो, इसके लिए टेंट, कुर्सी और पेयजल की व्यवस्था भी जएगी। इस पर दो करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय करने पड़ेंगे। सरकार ने सहकारिता विभाग को इसकी मंजूरी दे दी है।