मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
2000 के नोट पर ये कैसा कंफ्यूजन?, MP कांग्रेस का नोटबंदी का Tweet, बीजेपी के विजयवर्गीय बोले- 'बंद नहीं हुआ..'
20 May, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
2000 note: नवंबर 2016 में लॉन्च हुआ नया नवेला 2000 का नोट करीब साढ़े 6 साल बाद आहिस्ता-आहिस्ता चलन से बाहर हो जाएगा। आरबीआई के ताजा फैसले के बाद पब्लिक के बीच जहां चर्चाओं का बाजार गर्म हैं, तो वहीं सियासी दल और उसके नेताओं के बयान भी बमचक मचाए हुए हैं।
आरबीआई के फरमान में स्पष्ट है कि मौजूदा 2000 के नोट 30 सितंबर तक अमान्य नहीं होंगे। मतलब बैंकों में नोट बदलने या अकाउंट में जमा करने की सुविधा रहेगी। लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट दागा है कि 'एक बार फिर नोटबंदी हुई हैं'। इसके साथ ही तंज भी कसा कि जनता को अब तय करना चाहिए कि बार बार नोट बदलें या एक बार सरकार बदलें।
एमपी कांग्रेस के ट्वीट के पहले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भी बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने 2000 के नोट के सवाल पर मीडिया में कहा कि ' नोट बंद नहीं हुआ है, चल रहा है। नोट की प्रिंटिंग नहीं होगी। बस इतनी सी बात हैं।
Kamal nath ने भरी हुंकार, क्या अबकी बार बना पाएंगे सरकार
20 May, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंदौर, इंदौर की विधानसभा दो में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने कमलनाथ पहुंचे थे, जहां बीजेपी के गढ़ में कमलनाथ ने हुंकार भरी है।मिशन 2023 के लिए कांग्रेस तैयार नजर आ रही है, जहां अब पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी मिशन को फतेह करने के लिए एक्टिव नजर आ रहे हैं। गुरुवार को इंदौर आने से पहले कमलनाथ ने बदनावर में अपना दम दिखाया था, तो वहीं शाम को कमलनाथ इंदौर की विधानसभा दो में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां बीजेपी के गढ़ में कमलनाथ ने हुंकार भरी है। कमलनाथ ने सियासत के गढ़ इंदौर की एक बड़ी होटल में चुनिंदा पत्रकारों के साथ बेहद खास मीटिंग की है, जिसमें कमलनाथ ने एक बार मुख्यमंत्री बनने का दावा ठोंका है। इतना ही नहीं कमलनाथ कांग्रेस की जीत को लेकर भी शत-प्रतिशत आश्वस्त नजर आए।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव अब नजदीक है, और ऐसे में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत विधानसभा चुनाव के लिए लगानी शुरू कर दी है। यही कारण है कि अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी एक्टिव नजर आ रहे हैं। जहां वे लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा करते नजर आ रहे हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मिशन मालवा-निमाड़ पर आए थे, जहां उन्होंने धार जिले की बदनावर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कमलनाथ ने बदनावर में बड़ा ऐलान करते हुए 100 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा जनता से किया है। साथ ही उन्होंने सरकार बन जाने पर 200 यूनिट बिजली हाफ करने का ऐलान भी किया है।
मिशन 2023 यानी आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में कांग्रेस भी मिशन 2023 की तैयारी में जुटी हुई नजर आ रही है। कांग्रेस की ओर से प्रदेश में नारी सम्मान योजना समेत अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार अलग-अलग जिलों में दौरा कर संगठन को मजबूती देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ-साथ जनता के बीच भी कांग्रेस के नेता पहुंच रहे हैं, जहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार होने वाले वचन पत्र में जनता के सुझावों को शामिल किया जा सके ऐसी कोशिश भी की जा रही है। बहरहाल, अब देखना होगा कि मिशन 2023 की तैयारी में जुटी कांग्रेस मिशन में कितनी कामयाब हो पाएगी।
बढ़ती गर्मी से उल्टी दस्त के बढ़े मरीज, जेपी हॉस्पिटल में बच्चों के बेड हुए फुल
20 May, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Bhopal: राजधानी भोपाल में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है दिन में तेज धूप के अलावा निर्माण कार्य के चलते धूल और वायु प्रदूषण के कारण गले में खराश, जुकाम, खासी, बदन दर्द और बुखार, अस्थमा अटैक जैसे मामले बढ़ रहे हैं। साथ ही छोटे बच्चों में वायरल के साथ उल्टी दस्त और पानी की कमी के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं।
अस्पतालों में हाल यह है कि जेपी अस्पताल में बच्चों के लिए आरक्षित 25 डेट को बढ़ाकर 40 कर दिया गया है इसके बाद भी सभी भरे हुए हैं इतना ही नहीं अस्पताल में बच्चों की ओपीडी भी 70 से बढ़कर डेढ़ सौ के पार पहुंच गई है जिसमें 70 फीट जी के करीब बच्चे वायरल बुखार के आ रहे हैं। बदलते मौसम के कारण आए दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
जेपी अस्पताल के डॉ राकेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ती गर्मी के चलते अस्पताल में उल्टी दस्त के मरीज बढ़ रहे हैं। समय-समय पर बच्चों को पानी पिलाए, जिससे उन में पानी की कमी ना हो सके। कमरे के तापमान को सामान्य बनाए रखें रात को तेज ऐसी में बच्चों को ना सुलाएं बच्चों का स्वास्थ्य जरा सा भी बदलाव देखे तो डॉक्टर को दिखाएं, जिससे समय रहते बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
जेपी अस्पताल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीयूष पंचरत्न ने बताया कि वर्तमान में सबसे अधिक मामले बच्चों में वायरल और उल्टी दस्त के आ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे गर्मी से हो रहे हैं। यह सीजनल रोग है इसमें सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में बच्चों की ओपीडी संख्या 70 से बढ़ाकर 150 के पार पहुंच गई है।
मध्य प्रदेश में इस साल सेवानिवृत्त होंगे 12 में से सात प्रधान मुख्य वनसंरक्षक
19 May, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । वन बल प्रमुख, मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक सहित मध्य प्रदेश में वर्तमान में 12 प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (पीसीसीएफ) कार्यरत हैं। इनमें से सात इसी साल सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जबकि वन विकास निगम के प्रबंध संचालक अभय पाटिल जनवरी, 2024 में सेवानिवृत्त होंगे। खाली होने वाले इन पदों को लेकर अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (एपीसीसीएफ) स्तर के अधिकारियों को पदोन्नत कर पीसीसीएफ बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अभी पीसीसीएफ के तीन पदों के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक कराई गई है। वहीं वर्ष 2024 में 25 वन अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे।
वानिकी शाखा में पदस्थ पीसीसीएफ अतुल कुमार जैन 31 मई, अमिताभ अग्निहोत्री जून, अजीत श्रीवास्तव और सुनील अग्रवाल अगस्त, प्रदेश के मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक जेएस चौहान सितंबर, वन बल प्रमुख आरके गुप्ता और राज्य लघु वनोपज के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह दिसंबर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हाल ही में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में कैंपा शाखा में पदस्थ एपीसीसीएफ महेन्द्र सिंह धाकड़, लघु वनोपज संघ के औषधि प्रसंस्करण केंद्र बरखेड़ा पठानी में पदस्थ डाक्टर दिलीप कुमार और समन्वय शाखा की जिम्मेदारी संभाल रहे एचयू खान की पदोन्नति पर सहमति बन चुकी है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए 1988 बैच के आइएफएस कमलेश चतुर्वेदी, विजय कुमार अंबाड़े और ओपी चौधरी को प्रोफार्मा पदोन्नति दी जाएगी।
अस्थायी चार पद होंगे समाप्त
राज्य शासन ने प्रशासन एक शाखा में पदस्थ आरके यादव, चितरंजन त्यागी, सीके पाटिल और पीके सिंह को पदोन्नति देने के लिए जनवरी, 2022 में केंद्र सरकार से चार अस्थायी पद मांगे थे। यह पद इस शर्त के साथ दिए गए थे कि अधिकारी की सेवानिवृत्ति के साथ पद भी समाप्त हो जाएगा। यह पद 31 मई को अतुल जैन की सेवानिवृत्ति के साथ ही समाप्त हो जाएंगे।
मंदिर के महंत को बात करने के बहाने बुलाया और लाठियों से कर दी पिटाई
19 May, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी । बलारी माता मंदिर पर होने जा रहे शतचंडी यज्ञ से पहले शुक्रवार को एक बार फिर नेशनल पार्क प्रबंधन और मंदिर प्रबंधन सहित भक्तों में झगड़ा हो गया। इस बार तो झगड़ा इतना बढ़ गया कि पार्क प्रबंधन ने मंदिर के महंत को बात करने के बहाने चौकी के अंदर बुलाकर उनकी लाठियों से मारपीट कर दी। बाबा की पिटाई होते देख गांव के भक्त भड़क गए और उन्होंने भी जवाब में पथराव कर दिया। पूरे झगड़े में मंदिर के महंत सहित एक अन्य बाबा और एक वन विभाग का कर्मचारी घायल हो गया है। खास बात यह है कि झगड़े से पहले बाबा ने विवाद की आशंका को लेकर नपाध्यक्ष को बताया था और इसके बाद नपाध्यक्ष ने कलेक्टर को मामले की जानकारी दी। इसके बावजूद झगड़ा मारपीट और पथराव तक पहुंच गया।जानकारी के अनुसार बलारी माता मंदिर पर 24 मई से शतचंडी यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। इसी क्रम में वहां यज्ञ के लिए 108 वेदियां बनाई जानी हैं, इसी के चलते शुक्रवार की सुबह मंदिर प्रबंधन ने वहां ईंटों का ट्रक मंगवाया। पार्क प्रबंधन ने इस ट्रक को अंदर जाने से रोक दिया, इस पर मंदिर के महंत ने उन्हें बताया कि इन ईंटों से कोई निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा बल्कि हवन वेदी बननी है। इसके बावजूद पार्क प्रबंधन ने ईंटों के ट्रक को अंदर नहीं जाने दिया।
अंतत: मंदिर के महंत प्रयाग भारती ने नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को फोन लगाया कि वह हवन वेदी बनवाने के लिए ईंटों का ट्रक अंदर ले जाना चाहते हैं, लेकिन पार्क प्रबंधन ट्रक अंदर नहीं जाने दे रहा। नपाअध्यक्ष गायत्री शर्मा के अनुसार इसकी जानकारी उन्होंने कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को दी तो उन्होंने कहा कि वह पार्क प्रबंधन से इस संबंध में बात कर लेते हैं। इसके बाद भी विवाद जस की तस जारी रहा और कुछ देर बाद वहां सुरवाया पुलिस पहुंच गई। महंत प्रयाग भारती के अनुसार इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें बात करने के बहाने अंदर बुलाया, उनके अनुसार चूंकि पुलिस आ चुकी थी इसलिए वह भी अपने एक चेले रमन भारती के साथ अंदर चले गए।
जहां वन विभाग के कर्मचारियों ने महंत और बाबा को चौकी के अंदर बंद करके उनकी लाठियों से मारपीट कर दी। चौकी के अंदर से महंत की चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर बाहर मौजूद भक्त भी भड़क गए और उन्होंने पथराव कर दिया। इस हमले में वन विभाग के स्थाईकर्मी विद्यासागर तिवारी को चोट आई है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे मामले में प्रशासनिक पक्ष जानने के लिए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के फोन लगाया तो उन्होंने फोन अटेंड नहीं किया। सीसीएफ उत्तम शर्मा का फोन आउट आफ रेंज बता रहा था। एसीएफ अनिल सोनी और रेंजर दीपमाला शिवहरे ने भी फोन अटेंड नहीं किया। सुरवाया थाना प्रभारी रामेंद्र चौहान का फोन भी स्विच आफ बता रहा था।
मंत्री के दखल के बावजूद बढ़ रहा विवाद
उल्लेखनीय है कि सैकड़ों सालों से नेशनल पार्क जंगल में स्थित बलारी माता मंदिर भक्तों की आस्था और विश्वास का केंद्र रहा है। इसी क्रम में माधव नेशनल पार्क में टाइगर रिजर्व बन जाने के बाद करई पर नेशनल पार्क प्रबंधन ने चौकी बनाकर मंदिर पर भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी। ऐसे में नेशनल पार्क प्रबंधन और मंदिर प्रबंधन के बीच तनाव बढ़ता चला गया। कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हुई।
अंतत: क्षेत्रीय विधायक और मंत्री यशोधरा राजे ने कलेक्ट्रेट में दोनों पक्षों को बिठा कर आपस में सहमति बनाने के निर्देश देते हुए, मंदिर पर धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश को गलत बताया था। उन्होंने पार्क प्रबंधन और मंदिर प्रबंधन को निर्देश दिए थे कि आपसी सहमति से ऐसे काम किए जाएं कि न तो जंगल के कानून टूटें और न ही लोगों की धार्मिक भावना आहत हो। इसके बावजूद दिन प्रति दिन विवाद बढ़ता जा रहा है। अगर यही हालात रहे तो किसी दिन बड़ा हादसा घटित हो सकता है।
कलश यात्रा के दिन बड़े विवाद की आशंका
नेशनल पार्क प्रबंधन से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो पार्क प्रबंधन ने तय कर लिया है कि पार्क के अंदर शतचंडी यज्ञ नहीं होने दिया जाएगा। वहीं मंदिर प्रबंधन और माता के भक्तों ने यज्ञ की पूरी तैयारी कर ली है। 24 मई को विशाल कलश यात्रा निकालने की पूरी योजना तैयार है, वहीं पार्क प्रबंधन ऐसा होने नहीं देना चाहता। इन हालातों में यह तय है कि कलश यात्रा के दौरान अथवा शतचंडी यज्ञ के दौरान कोई भी बड़ा विवाद हो सकता है। समय रहते इस समस्या का समाधान निकलना अनिवार्य हो गया है।
इनका कहना है
मुझे बाबा ने हवन बेदी बनवाने के लिए आए ईंटों के ट्रक को अंदर भिजवाने की अनुमति दिलवाने के लिए फोन किया था। मैंने इस संबंध में कलेक्टर को फोन पर सूचना दी थी। उन्होंने भी मुझे आश्वस्त किया कि वह पार्क प्रबंधन से बात कर रहे हैं। कुछ देर बाद झगड़े की जानकारी मिली तो मैं खुद वहां पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।
गायत्री शर्मा, नपाध्यक्ष शिवपुरी
हम सिर्फ हवन बेदी बनाने के लिए ईंटें अंदर ले जा रहे थे, किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं कर रहे थे। हमने इस संबंध में पार्क प्रबंधन के लोगों को मौके पर चलकर निरीक्षण करने तक को कहा, लेकन इसके बाद उन्होंने बात करने के बहाने मुझे और मेरे चेले को अंदर बुलाकर पीटना शुरू कर दिया।
प्रयाग भारती, मंदिर महंत
हमने ईंटों के ट्रक को अंदर जाने से रोका इसी बात पर विवाद हुआ। विवाद के दौरान जब मैं गेट पर खड़ा था तो किसी ने कुल्हाड़ी मार दी, जिससे मुझे हाथ में चोट आई है। पथराव में कई बाइक टूट गईं।
विद्यासागर तिवारी, घायल, वनकर्मी
लाइन पर चढ़कर कार्य करने वाले 1575 कर्मियों को मिलेगा एक हजार रूपए जोखिम भत्ता
19 May, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के चेयरमैन एवं प्रदेश के ऊर्जा सचिव रघुराज एम. आर. की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग शुक्रवार को हुई। इसमें कंपनी क्षेत्र के आउट सोर्स पर कार्यरत होकर पोल पर चढ़कर कार्य करने वाले आईटीआई उत्तीर्ण 1575 कार्मिकों को एक हजार रूपए जोखिम भत्ता मंजूर किया गया। मीटिंग में बताया गया कि मीटराइजेशन गुणवत्तापूर्ण करने से उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोत्तरी हो रही है। वर्चुअली मौजूद रघुराज एम.आर. ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को ऑन लाइन सेवाएँ ज्यादा से ज्यादा दी जाएँ। नए कनेक्शन के इच्छुक लोगों को कनेक्शन भी ऑन लाइन दिए जाए, उनके आधार बेस्ट डिजिटल सिग्नेचर लेकर भी नियमानुसार कनेक्शन दिया जा सकता है। इससे समय बचेगा, तकनीक के उपयोग से उपभोक्ता संतुष्टि में वृद्धि होगी।
मीटिंग में प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने उपभोक्ता सेवाओं, लाइन ल़ॉस में कमी लाने के लिए किए जा रहे प्रयास, आरडीएसएस, राजस्व संग्रहण में वृद्धि की योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में उज्जैन के संभागायुक्त संदीप यादव, आईआईटी इंदौर की डॉ. अरूणा यादव, आईआईएम इंदौर के डॉ. प्रशांत सलवान, एसजीएसआईटीएस इंदौर के डॉ. राकेश सक्सैना, पुनीत दुबे और कंपनी सचिव आराधना कुलकर्णी ने भी विचार व्यक्त किये।
प्रदेश की संस्कृति एवं विरासत से प्रभावित हुए म्यांमार के प्रतिनिधि
19 May, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्यप्रदेश में बौद्ध धर्म, स्तूप, कला एवं संस्कृति की शिक्षा और अनुसंधान के लिए म्यांमार के संस्कृति मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने विश्व धरोहर स्थल साँची एवं भोपाल का भ्रमण किया। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रतिनिधियों को साँची के स्तूप और भोपाल के जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण करवाया गया। प्रतिनिधियों ने कहा कि मध्यप्रदेश में बौद्ध धर्म की शिक्षा, उपदेश और सिद्धांत समझने का मौका मिला है। भगवान बुद्ध के शांति, मानवता, विश्व कल्याण के संदेश और उपदेश के विस्तार के लिए साँची में बने स्तूप से सभी प्रभावित हुए।
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं म.प्र. टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि ये परिचय यात्राएँ (फैम ट्रीप) हमारे और इन एशियाई देशों के बीच घनिष्ठ संबंध स्थापित करने का एक बड़ा अवसर प्रदान करती हैं। भारत और एशिया के पर्यटन क्षेत्र में सद्भाव और विकास सुनिश्चित करने के लिए एक-दूसरे की संस्कृतियों और मूल्यों को साझा करना प्रमुख उद्देश्य है।
म्यांमार से आए प्रतिनिधियों का स्वागत भोपाल के होटल पलाश में म.प्र. टूरिज्म बोर्ड के उप संचालक युवराज पडोले ने स्मृति-चिन्ह भेंट कर किया।
जून में मध्य प्रदेश आएंगे पीएम मोदी, फसल बीमा के तीन हजार करोड़ रुपये वितरित करेंगे
19 May, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नवंबर में प्रस्तावित हैं। भाजपा किसानों का साथ पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अब इन्हें साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश आएंगे। जून में किसान महासम्मेलन प्रस्तावित किया जा रहा है। इसमें वे किसानों के खातों में फसल बीमा के तीन हजार करोड़ रुपये अंतरित करने की शुरुआत करेंगे।दरअसल किसान बड़ा वोट बैंक हैं और इन्होंने वर्ष 2018 के मप्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को दो लाख रुपये का ऋण माफ करने के वचन के कारण समर्थन दिया था। इसी के चलते कांग्रेस 230 सदस्यीय विधानसभा में 114 सीटें जीती थी। पार्टी ने इस बार भी किसानों को ऋण माफी का वचन दिया है।
रबी और खरीफ की फसलें वर्ष 2021-22 में अतिवृष्टि के कारण प्रभावित हुई थीं। सरकार ने उक्त वर्ष में न्यूनतम एक हजार रुपये का फसल बीमा देने का प्रविधान किया था। इसके कारण 44 लाख किसानों ने बीमा कराया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लगभग तीन हजार करोड़ रुपये के बीमा दावे मंजूर हुए हैं। अब बीमा की राशि किसानों के खातों में अंतरित की जानी है। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। सूत्रों का कहना है कि सरकार चुनावी वर्ष में किसानों को साधने के लिए बड़ा कार्यक्रम करना चाहती है। साथ ही, राज्य सरकार ने हाल ही में 11.9 लाख किसानों की 2,123 करोड़ रुपये की ब्याज माफी देने का निर्णय लिया है।
यह इस दृष्टि से बड़ा कदम है कि ब्याज माफी से इन किसानों को जून से सहकारी समितियों से खाद-बीज मिलने लगेगा, जो अपात्र होने के कारण बंद हो गया था। इसी तरह राज्य सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ भी 15 लाख से अधिक किसानों को देने जा रही है। कुछ अन्य योजनाओं की घोषणा की भी तैयारी है। किसान महासम्मेलन में पीएम मोदी की उपस्थिति से देशभर के किसानों को अच्छा संदेश दिया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने पीपल, चंपा और करंज के पौधे लगाए
19 May, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, चंपा और करंज के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिकल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एन.एच.डी.सी.) के प्रबंध निदेशक विजय कुमार सिन्हा ने पौधे रोपे। एन.एच.डी.सी. द्वारा जल विद्युत ऊर्जा के साथ नवकरणीय तथा हरित ऊर्जा के क्षेत्र में संचालित गतिविधियों में वर्तमान में साँची तथा ओंकारेश्वर में सौर ऊर्जा इकाइयाँ स्थापित की जा रही हैं। इस पहल से प्रदेश को प्रदूषणमुक्त सस्ती बिजली निरंतर उपलब्ध हो सकेगी। पौध-रोपण में एन.एच.डी.सी. के अधिकारी भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ विनोदिनी श्रीवास्तव ने पौधे रोपे। मुख्यमंत्री ने श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक "सरल सुबोध गीता" का विमोचन भी किया। उनके परिवार से विजय श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, वत्सल श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव तथा अन्य सदस्यों ने भी पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ आर.पी. शर्मा, मुन्नी शर्मा, सरस्वती शर्मा तथा राजेंद्र मेहता भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
विश्व सिकल सेल दिवस पर जागरूकता एवं जाँच के कार्यक्रम किए जाएँ : राज्यपाल पटेल
19 May, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि विश्व सिकल सेल दिवस पर जनजाति बहुल क्षेत्रों में जागरूकता और जाँच का कार्य अभियान स्तर पर किया जाये। तहसील स्तर पर स्क्रीनिंग का कार्य कार्यक्रम बना कर किया जाना चाहिए। राज्यपाल पटेल शुक्रवार को राजभवन में स्वास्थ्य, आयुष एवं जनजाति कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। जनजाति कार्य और अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह भी उपस्थित थी।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश हैं कि देश में वर्ष 2047 के बाद सिकल सेल रोग से पीड़ित कोई भी बच्चा जन्म नहीं ले, इस दिशा में तेजगति से कार्य किया जाए। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में सिकल सेल रोग उन्मूलन के लिए सक्रियता से कार्य किया जाये। कार्य की सफलता का पैमाना यह है कि स्क्रीनिंग में एक भी सिकल सेल वाहक छूटे नहीं। सभी वाहकों को कार्ड उपलब्ध हो जाए, जिससे वाहक युवक-युवती आपस में विवाह नहीं करें। स्क्रीनिंग की कार्य अवधि ग्रामीणों की सुविधा के अनुसार निर्धारित की जाये। स्क्रीनिंग कार्य की जानकारी का माइक से एनाउंसमेंट कर प्रसार किया जाये। आशा कार्यकर्ताओं को स्क्रीनिंग कार्य का आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है। अभियान के दौरान उनकी सेवा और कौशल का प्रभावी उपयोग किया जाना चाहिए।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि विश्व सिकल सेल दिवस-19 जून के कार्यक्रमों के संबंध में जन-प्रतिनिधियों को भी सूचित किया जाये। सिकल सेल वाहक और रोगी के अनुभवों को साझा करने के कार्यक्रम किए जाएँ। कार्यक्रमों में विशिष्ट व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जाये। कार्यक्रम स्थल पर आयुष दवाइयों और हर्बल उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ ही आयुष विशेषज्ञों के परामर्श काउन्टर की व्यवस्था भी की जानी चाहिए।
बताया गया कि एम्स भोपाल में संचालित लेब द्वारा नवजात शिशुओं की जन्म के 72 घंटे के अंदर विशेष जाँच की जा रही है। अब तक 1369 सेंपल की जाँच कर 40 सिकल सेल वाहक की पहचान की गयी है। विश्व सिकल सेल दिवस पर सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं परामर्श शिविर होंगे। सिकल सेल मरीजों को ट्रीटमेंट एवं फॉलो अप कार्ड तथा काउंसलिंग कार्ड का वितरण किया जाएगा। सभी जनजाति बहुल जिलों में स्वयं-सेवी संगठनों के माध्यम से सिकल सेल रोग के प्रति जागरूकता के लिए रैली, नुक्कड़ नाटक तथा ग्राम पंचायत स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह होंगे। सिकल सेल रोगियों को औषधियों का वितरण, पेरेटंल डायग्नोसिस और नवजात शिशुओं की जाँच के लिए कार्यशालाएँ भी होगी।
जनजाति प्रकोष्ठ राजभवन के अध्यक्ष दीपक खांडेकर, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव जनजाति कार्य पल्लवी जैन, राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा, आयुक्त-सह-सचिव स्वास्थ्य सुदाम खाड़े, प्रबंध संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रियंका दास और स्वास्थ्य, आयुष एवं जनजाति कार्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
दलबदलओं से नाराज हैं, ग्वालियर के मतदाता, बताया अपमान
19 May, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । ग्वालियर के 3 विधानसभा क्षेत्रों का बेसलाइन सर्वे किया गया है। इस सर्वेक्षण में मतदाताओं द्वारा विधायक चुने जाने के बाद दलबदल करने को मतदाताओं का अपमान बताया है।
सर्वे की टीम ने 901 महिला और पुरुष मतदाताओं से वोट नहीं डालने का कारण पूछा। मतदाताओं ने कहा उसका प्रमुख कारण दलबदल है। हम किसी विचारधारा से प्रभावित होकर वोट देकर आते हैं। चुनाव जीतने के बाद विधायक दल बदल लेता है। यह सीधे-सीधे मतदाताओं का अपमान है।
दल बदल के बाद हुए उपचुनाव में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बहुत कम था। चुनाव आयोग ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों का सर्वे कराया। इस सर्वे में सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया गया। सर्वे में जो कारण निकलकर सामने आए हैं। वह निम्नानुसार है
मतदाताओं की राय में जीतने के बाद जनप्रतिनिधि अपना दल बदल लेते हैं। दो जगह जिन मतदाताओं के नाम होते हैं। वह मतदाता अपने गांव में वोट डालना ज्यादा पसंद करते हैं। मतदाता पर्ची में यदि सुधार कराने के लिए जाते हैं, तो कर्मचारी परेशान करते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद वोटर अपने बेटे बेटियों के यहां चले जाते हैं। चुनाव जीतने के बाद विधायक मतदाताओं से मिलने नहीं आता है। मतदाताओं की नाराजगी और वोट नहीं डालने के यह कारण बताए गए हैं।
प्रदेश में पंच का चुनाव 13 जून को, आचार संहिता लागू
19 May, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को निर्वाचन कार्यक्रम 2023घोषित कर दिया। आयोग के अनुसार, मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों के 11 पार्षद, जिला पंचायत के दो सदस्य, पांच जनपद पंचायत सदस्य, 68 सरपंच और 12 हजार 571 पंच पद के लिए उपचुनाव 13 जून को होगा। इसके साथ ही निर्वाचन क्षेत्र वाले स्थानों पर आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। मतदान 13 जून को नगरीय निकायों में सुबह सात से शाम पांच और पंचायतों में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक होगा। नगरीय निकायों में मतगणना और परिणामों की घोषणा 16 जून को होगी। जबकि, पंच पद के लिए मतगणना मतदान के ठीक बाद मतदान केंद्र पर ही होगी। सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालय पर मतगणना 17 जून को सुबह आठ बजे से होगी। पंच पद के चुनाव परिणाम 19 जून, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के 17 जून और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 19 जून को की जाएगी। पंच का निर्वाचन मतपत्र के माध्यम से होगा। सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से कराया जाएगा।आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही 23 मई से नामांकन पत्र लेने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा, जो 30 मई तक चलेगा। 31 मई को इनकी जांच की जाएगी। नामांकन पत्र दो जून तक वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन निर्वाचन के प्रतीकों का आवंटन होगा।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की पहली फ्लाइट 21 को भरेगी उड़ान
19 May, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की पहली फ्लाइट 21 मई को भोपाल से उड़ान भरेगी। 32 तीर्थ यात्रियों का जत्था प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगा। इसी के साथ प्रदेश के तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराने वाला मध्य प्रदेश, देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है। मध्य प्रदेश के 32 तीर्थ यात्रियों को साथ लेकर 21 मई को तीर्थ दर्शन योजना की पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी। पहली फ्लाइट से 24 पुरूष एवं आठ महिला तीर्थ यात्री प्रयागराज का दर्शन करने जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 मई को सुबह 9:50 बजे भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए तीर्थ-यात्रियों के इंडिगो विमान को हरी झंडी दिखाएंगे। अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मस्व डा. राजेश राजौरा ने मंत्रालय में तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि योजना में प्रदेश के 65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकर दाता नहीं है, लाभान्वित होंगे। तीर्थ-यात्रियों के साथ एक अनुरक्षक भी रहेगा। तीर्थ-यात्रियों की सहायता के लिए भोपाल एयरपोर्ट पर एक काउंटर भी स्थापित किया जाएगा। तीर्थ-यात्री प्रयागराज में दर्शन कर सोमवार शाम तक वापस भोपाल लौट आएंगे। हवाई यात्रा से बुजुर्ग यात्रियों की यात्रा 24 से 36 घंटे में पूर्ण हो जाएगी। वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का प्रथम चरण भोपाल से 21 मई को प्रारंभ होगा। 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, तीन जून को खंडवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, चार जून हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, छह जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, आठ जून को नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, नौ जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 18 जून दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 22 जून को सागर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, दो जुलाई को विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, तीन जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, चार जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, छह जुलाई को सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, सात जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे। मालूम हो कि मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराने वाला मध्य प्रदेश, देश का पहला राज्य बनने जा रहा है।
आज से वनवे दाल बाजार, नया बाजार से आ सकेंगे वाहन
19 May, 2023 02:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । शहर की सबसे प्रमुख बाजारों में शामिल दाल बाजार आज से वन वे होगा। अब यहां दोनों तरफ से ट्रैफिक नहीं चलेगा, शहर का प्रमुख मार्ग है। इसलिए आपको जानना जरूरी है, अब किस तरह से यहां से निकलना होगा। कहां से वाहन प्रतिबंधित रहेंगे
अब ऐसे जाना होगा
अगर आपको किराने का सामान खरीदने के लिए या फिर किसी अन्य काम से दाल बाजार जाना है आप अब इंदरगंज चौराहे की तरफ से नहीं जा सकेंगे। अगर आप कंपू या लश्कर के महाराज बाड़ा की ओर से आ रहे हैं तो आपको नया बाजार चौराहा होते हुए दाल बाजार में प्रवेश करना होगा। यहां से सामान खरीदने के बाद आप इंदरगंज चौराहा होते हुए वापस जा सकेंगे।
यहां से नहीं आ सकेंगे वाहन
- इंदरगंज चौराहे से वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। वाहन चालकों को मैंने वाली गली होते हुए या फिर लोहिया बाजार से नया बाजार चौराहा होते हुए दाल बाजार आना होगा। जो वाहन चालक सिटी सेंटर की ओर से आ रहे हैं और दाल बाजार जाना चाहते हैं वह अचलेश्वर रोड से हॉस्पिटल रोड होते हुए दाल बाजार आ सकते हैं।
इसलिए जरुरी यह क़वायद
यह कवायद इसलिए जरुरी है क्योंकि दाल बाजार पूर्व से एकांकी मार्ग है। लेकिन यहां दोनों तरफ से ट्रैफिक चलता है, इसलिए लोगों को परेशानी होती है। दिनभर लोग जाम में फंसते हैं।
यह भी हो रहा है सुधार...
मार्किग:
सड़क के दोनों और मार्किंग है। यहां मार्किंग के बाहर ही लोडिंग वाहन खड़े होते हैं। इसलिए यहा सड़क घिरी रहती है और वाहन फंसते हैं। अब यहां लोडिंग मार्किंग के अंदर ही खड़ी करवाई जाएगी। अगर ऐसा नहीं किया तो कार्रवाई होगी।
फुटपाथ पर सामान रखा तो होगा जब्त:
सड़क किनारे फुटपाथ पर सामान रखा तो इसे भी जब्त किया जाएगा। आज से ही कार्रवाई शुरू होगी।
दाल बाजार में ट्रैफिक जाम से लोगों को मुक्ति दिलवाने के लिए वन वे कर दिया गया है। आज से ही यह व्यवस्था लागू की जाएगी। जो इसका उल्लंघन करेगा उस पर कार्रवाई होगी।
ऋषिकेश मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(यातायात)
बाइक सवार एमआर को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
19 May, 2023 02:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल ! सूखी सेवनिया इलाके में तेज रफ्तार एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक सवार युवक करीब दस फीट दूर जाकर जाकर गिरा। इससे उसके सिर और नाजुक अंगों में गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं चालक मौके से फरार में होने में कामयाब हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सूखी सेवनिया थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम करेरा बैरसिया ईंटखेड़ी निवासी 26 वर्षीय अरुण पाल दवा कंपनी में एमआर था। वह गुरुवार को अपने घर से बिलखिरिया की तरफ किसी काम से जा रहा था। वह कल्याणपुर जोड़ के नजदीक पहुंचा था, तभी एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह बाइक समेत उछलकर दस फीट दूर जाकर गिरा। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की मौके पर ही सांसें थम गईं। उसे लोगों की मदद से हमीदिया अस्पताल भिजवाया था। जहां डाक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
ज्यादातर हादसे हो रहे ग्रामीण क्षेत्रों में
इन दिनों ग्रामीणों क्षेत्रों में पुलिस का कोई प्रबंधन नजर नहीं आ रहा है। वाहन हादसे के ज्यादातर मामले बैरसिया, ईंटखेड़ी और बिलखिरिया और सूखी सेवनिया में सामने आ रहे हैं। पुलिस हादसों के मामलों को छिपा रही है। लगातार हादसों को लेकर उनकी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाती है।
वाहन नहीं हो रहे चेक : तेज रफ्तार वाहनों को पुलिस चेक भी नहीं कर रही है। इसी का नतीजा है कि इस मार्ग पर वाहन तेजी से चल रहे हैं। जो अन्य वाहनों को टक्कर मार देते हैं। पिछले दिनों ईंटखेड़ी में एक ट्रक ने आटो को टक्कर मारी थी, उसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।