मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
सीएम शिवराज ने पहले लगाया गले, फिर बुजुर्गों को बैठाया हवाई जहाज में, अगली बार जोड़े से जाएंगे तीर्थयात्री
21 May, 2023 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजा भोज एयरपोर्ट पर आयोजित एक कार्यक्रम में 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को विमान से प्रयागराज रवाना किया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य बन गया है जो बुजुर्गों को विमान से मुफ्त तीर्थ यात्रा करने का अवसर दे रहा है। रवानगी से पहले सीएम शिवराज ने बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अद्भुत ओर पवित्र दिन है, जब बुजुर्ग साथियों का विमान से सफर करने का सपना पूरा हो रहा है। सीएम ने कहा कि व्यक्ति आध्यात्मिक शांति चाहता है आज मेरा संकल्प पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे कि हवाई चप्पल करने वालों को भी हवाई यात्रा का अवसर मिलना चाहिए। आज इनकी बात सच साबित हो रही है, हमारे बुजुर्ग पवित्र प्रयागराज जा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राम की कृपा से आप तीर्थों के दर्शन करेंगे और हमें व प्रदेश को आपका आशीर्वाद मिलेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब जोड़े से बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। अभी एक परिवार से एक ही जाता है। अगली फ्लाइट में दादा भी जाएंगे और दादी भी जाएंगी। उन्होंने पर्यटन व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से कहा कि अगली बार इस यात्रा पर पति-पत्नी दोनों को भेजने की व्यवस्था करें, क्योंकि जोड़े के साथ यात्रा सफल मानी जाती है। मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों का स्वागत किया तथा विमान में बिठाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मंत्री उषा ठाकुर विश्वास सारंग विधायक रामेश्वर शर्मा विष्णु खत्री कृष्णा गौर, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी, राजेश हिंगोरानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं भाजपा नेता उपस्थित थे। समारोह में एयरपोर्ट डायरेक्टर राम जी अवस्थी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित थे। तीर्थयात्री इंडिगो की उड़ान से प्रयागराज रवाना हुए। मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग महिला तीर्थयात्री कृष्णा चौबे को बोर्डिंग पास देकर औपचारिक यात्रा का शुभारंभ किया।
प्रथम चरण की शुरुआत हुई
यह ऐतिहासिक पहल करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला प्रदेश है। यात्रा का प्रथम चरण आज भोपाल से प्रयागराज की हवाई यात्रा के साथ शुरू हुआ। आगामी 19 जुलाई तक 25 जिलों के तीर्थ-यात्री 25 फ्लाइट्स से प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर धाम की तीर्थ-यात्रा करेंगे। मध्यप्रदेश सरकार बुजुर्गों को देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर रेलमार्ग से यात्रा कराने में सर्वप्रथम पहल कर अग्रणी रही है। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना की रेलमार्ग से शुरूआत वर्ष 2012 से हुई। अब तक 782 विशेष ट्रेन चला कर 7 लाख 82 हजार बुजुर्गों को प्रदेश सरकार ने तीर्थ-यात्रा कराई है। वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का प्रथम चरण भोपाल से आज प्रारंभ हुआ।
हवाई जहाज से तीर्थदर्शन योजना का शेड्यूल
इसी क्रम में 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी रवाना होंगे।
- 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर जाएंगे।
- 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।
- 03 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर।
- 04 जून को हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज। - 06 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।
- 08 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन।
- 09 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।
- 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर।
-16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर।
- 18 जून दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज।
- 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर।
- 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।
- 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।
- 22 जून को सागर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन।
- 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर।
- 23 जून को उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।
- 02 जुलाई को विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज।
- 03 जुलाई को आलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।
- 04 जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन।
- 06 जुलाई को सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन।
- 07 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।
- 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज।
- 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे।
मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा, रेल यातायात आंशिक प्रभावित
21 May, 2023 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैतूल । मध्य रेलवे के बैतूल–नागपुर रेलमार्ग पर चिचंडा के समीप शनिवार रात मालगाड़ी का एक डिब्बा अचानक पटरी से उतर गया। इससे कोई जनहानि तो नही हुई, लेकिन रेल यातायात पर आंशिक असर जरूर पड़ा है। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद डाउन ट्रैक से क्षतिग्रस्त डिब्बे को हटाया गया और ट्रैक की मरम्मत का काम किया गया।
मध्य रेलवे के पीआरओ अमोल आर गहुकर ने बताया कि बैतूल जिले के चिचंड़ा रेलवे स्टेशन के पास नागपुर से इटारसी की ओर जा रही खाली मालगाड़ी का एक डिब्बा पोल क्रमांक 913/6 पर लूप लाइन पर पटरी से उतर गया था। रात करीब 9.15 बजे हुई घटना के बाद आमला से मरम्मत दल और तकनीकी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लूप लाइन पर घटना होने से रेल यातायात पर कोई असर नहीं हुआ। डाउन ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों को धीमी रफ्तार से गुजारा गया। रात तीन बजे तक मरम्मत दल के द्वारा कार्य पूरा कर ट्रैक को क्लियर कर दिया था। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त डिब्बे को उठाकर ट्रैक से अलग किया गया। जो पटरी क्षतिग्रस्त हुई थी, उसे बदला गया है। नागपुर से जांच के लिए टीम रवाना की गई है, जो मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी।
भाजपा-कांग्रेस पूरे दमखम के साथ आमने-सामने
21 May, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों मुख्य पार्टियां भाजपा-कांग्रेस पूरे दमखम के साथ आमने-सामने आ गई है। अब चुनावी मैदान में जबानी जंग के साथ ही दोनों दल आम जनता को लुभाने के लिए राहत भरे वादों के तीर चला रही है। दोनो दलो द्वारा अभी तक की गई घोषणाओ को लेकर राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है, कि घोषणाओं के मामले में कमलनाथ ने शिवराज सिंह के मुकाबले काफी कम काफी कम घोषणाएं की हो, लेकिन फिर भी अपनी आर्कषक घोषणाओं के चलते उन्होंने शिवराज सिंह को चुनावी रण में पछाड़ दिया है। वही सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा खेमा मिलकर भी कमलनाथ के इन वादो और घोषणाओ का ने तो तोड़ ढूंढ पा रहा है, और ना ही नाथ द्वारा उठाए जा रहे भ्रष्टाचार के मुद्दों की ढाल तलाश सका है। गौरतलब है कि भाजपा ने लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है, जिसका उससे काफी फायदा भी मिला था, लेकिन उसके जवाब में कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना की घोषणा कर दी। कॉग्रेस की योजना में हर महिला को 1500 सौ रुपये दिये जाने का वादा किया गया है। ऐसे में कॉग्रेस उन सभी महिलाओ को साध रही है, जिन्हे भाजपा की लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही 500 रु. में गैस सिलेंडर, एक मई यानी मजदूर दिवस पर सरकारी अवकाश, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने, कांग्रेस सरकार बनने पर कॉग्रेस शासित राज्यों की तरह एमपी में भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने के साथ ही मुफ्त बिजली जैसै वादों से कमलनाथ शिवराज सिंह चौहान को पटखनी दे चूके है। ऐसा नहीं है कि शिवराज सिंह इन वादो की काट नहीं निकाल सकते लेकिन कमलनाथ के वादे सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिये आफत इसलिये बन गये है, कि वह चाहकर भी मुफ्त की चीजों की घोषणा जब तक नहीं कर सकते जब तक उन्हें आलाकमान से इसका आदेश नहीं मिलता। वहीं केंद्र सरकार ऐसी योजनाओं को पहले ही बेकार बताकर विरोधियों पर जमकर हमले कर चूकी है, और अब फ्री घोषणाएं करने पर भी कॉग्रेस गढ़े मुर्दे उखाड़कर और आक्रमक हो जायेगी। इन्हीं का फायदा उठाकर कमलनाथ लगातार शिवराज सिंह को पटखनी दिये जा रहे है। आगामी चूनाव में कमलनाथ अपना खम ठोंककर मैदान में आ गये है, और इसके लिये कमलनाथ की नजर धर्म, संस्कृति, युवा, कर्मचारी के साथ ही हर वर्ग पर है। और वह हर वह चाल चलने में पहल कर रहे है, जिससे जनता में कॉग्रेस का क्रेज बढ़ता जा रहा है।
29 मई को रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी भारत दर्शन गौरव ट्रेन
21 May, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भारत दर्शन गौरव ट्रेन आगामी 29 मई को इदौंर से रवाना होकर उसी दिन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रैन का भव्य स्वागत किया जाएगा। गौरतलब है कि भारत दर्शन गौरव ट्रेन का संचालन रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए किया जा रहा है। इस ट्रैन में पर्यटक 10 दिनों तक अनेक राज्यों के पर्यटन स्थलों की सैर कर सकेंगे। यह ट्रेन श्री रामेश्वरम, तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी, जो देवास, उज्जैन, शुजालपुर, इटारसी, बैतूल एवं नागपुर स्टेशनों पर स्टॉपेज लेकर चलेगी। यात्रा में कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति एवं त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। भारत गौरव ट्रेन के आरामदायक रेल यात्रा, भोजन, सड़क परिवहन से बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कार्ट्स, यात्रा बीमा, सुरक्षा जैसी अनेक सेवा शामिल है। देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। पर्यटक इसकी बुकिंग आनलाइन या अधिकृत एजेंट से करा सकते है।
पूरी शिवराज सरकार और भाजपा मुझे कोसने में लगी हुई हैं : कमलनाथ
21 May, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब छह माह का वक्त बचा है। इसके बाद नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। शुक्रवार को कार्यसमिति की बैठक में भाजपा ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा था। शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार कर कहा कि भाजपा ने चुनाव से 6 महीने पहले ही हार मान ली है।
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव से 6 माह पहले ही हार स्वीकार कर ली हो। मुख्यमंत्री सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता जनता के मुद्दों से पूरी तरह कट चुके हैं और कांग्रेस की जनहितैषी घोषणाओं से अपना संतुलन खो बैठे हैं।
कमलनाथ ने कहा कि वे सब मिलकर सुबह शाम मुझे कोसने में लगे हैं। लेकिन मध्यप्रदेश की सम्मानित जनता देख रही है कि भाजपा के नेता मुझे नहीं, मध्यप्रदेश के नव निर्माण के लिए की गई कमलनाथ की घोषणाओं को कोस रहे हैं। भाजपा के लोग महिलाओं के सम्मान में मिलने वाले 1500 को कोस रहे हैं।
कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के लोग मध्य प्रदेश में मिलने वाले 500 के गैस सिलेंडर को कोस रहे हैं। मध्य प्रदेश की जनता को मिलने वाली 100 यूनिट मुफ्त बिजली को कोस रहे हैं। मध्य प्रदेश की जनता को मिलने वाली 200 यूनिट बिजली के बिल को कोस रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन को कोस रहे हैं। किसानों के माफ होने वाले कर्ज को कोस रहे हैं।
लेकिन याद रखिए कमलनाथ ने 44 साल मध्यप्रदेश की सेवा में बिताए हैं। इस सेवा के मार्ग में चाहे गालियां मिलें, चाहे पत्थर मिलें, चाहे अपशब्द मिलें, मैं सब स्वीकार कर लूंगा, लेकिन मध्यप्रदेश के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दूंगा।
जनता तय करे बार-बार नोट बदलें की एक बार सरकार हीं बदल दें : कांग्रेस
21 May, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । देश में दो हजार के नोट चलन से बाहर करने के आरबीआई के फैसले को विपक्ष ने नोटबंदी करार दिया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि अब जनता को तय करना चाहिए कि बार-बार नोट बदलें या एक बार सरकार बदलें।
दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने दो हजार के गुलाबी नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला लिया है। इस पर मध्यप्रदेश के राजनीतिक दलों से लेकर एक्सपर्ट्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दो हजार के नोट बंद होने पर सियासी घमासान मच गया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने 2 हजार का नोट चलन से बाहर करने को नोटबंदी करार दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि फिर नोटबंदी हुई है। जनता को अब तय करना चाहिए कि बार-बार नोट बदलें या एक बार सरकार बदलें। अर्थ का अनर्थ जारी है, अब भाजपा हटाने की तैयारी है। भाजपा हटाओ, भारत बचाओ। कांग्रेस ने कहा है कि देश में दूसरी बार नोटबंदी, इस बार जुमलेराजा ने अपने ही जारी किए नोट बदल दिए, क्यों लाए थे और क्यों बदलें के पीछे अनुभवहीनता मुख्य कारण। मोदीजी, इस बार जनता इंजन ही बदलेगी।
मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ का कलमबंद आंदोलन स्थगित
20 May, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया से महासंघ की मांगों का विधिसम्मत ढंग से निराकरण किए जाने का आश्वाशन मिलने पर मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने आज कलमबंद आंदोलन को स्थगित कर दिया है। महासंघ ने जारी लिखित बयान में स्पष्ट किया है कि आंदोलन किसानों के हित में स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। महासंघ ने कहा कि शासन उनकी मांगों का समय-सीमा में निराकरण करेगा। महासंघ विभिन्न मांगों को लेकर 6 मई से कलमबंद आंदोलन पर था।
मुख्यमंत्री चौहान ने आम, आँवला और बरगद के पौधे रोपे
20 May, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आम, आँवला और बरगद के पौधे रोपे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पौध-रोपण में शामिल हुए। भोपाल महापौर मालती राय ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए, एम.एल. राय साथ थे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ कुमारी आराध्या ऊंटवाल और आर्यन विश्वकर्मा ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे। मनोज ऊंटवाल, विकी ऊंटवाल, जगदीश विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, राकेश प्रजापति, अन्नपूर्णा विश्वकर्मा, फतेह सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह चौहान, सौरभ चौहान, पुष्पा चौहान और सरिता चौहान पौध-रोपण में शामिल हुई।
Accident: बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
20 May, 2023 05:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिंड के मेहगांव क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बाइक और कैंटर की भिड़ंत के चलते हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों के शव को मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया गया।जानकारी के मुताबिक, घटना मेहगांव के बहुआ के पास नेशनल हाइवे-719 पर घटित हुई, जहां सुबह क़रीब 11 बजे धानमिल के पास से गुज़र रही एक बाइक हाइवे पर तेज रफ़्तार से आ रहे कैंटर से भीड़ गई। इस हादसे में बाइक सवार एक महिला और एक युवक की मौत मौक़े पर ही हो गई थी। वहीं एक घायल शख्स ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।फिलहाल, तीनों के शव पुलिस ने मेहगांव सामुदायिक केंद्र पहुंचा दिए हैं। साथ ही कैंटर को पुलिस ने मौक़े से ज़ब्त कर आरोपी चालक को भी हिरासत में ले लिया है, मामले में कार्रवाई जारी है।
मप्र शिक्षा विभाग का अजब-गजब खेल, पांचवीं में संस्कृत विषय ही नहीं, विद्यार्थी को कर दिया उसी में फेल
20 May, 2023 02:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में इस बार पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा ली गई। इसमें 13 साल बाद निजी स्कूलों के विद्यार्थियों की भी बोर्ड परीक्षा ली गई। इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित हो चुके हैं, लेकिन इस बार रिजल्ट में अनियमितताओं का अंबार लगा हुआ है। इसमें विभाग ने ऐसे विषय में भी विद्यार्थियों को फेल कर दिया है, जो परीक्षा में ही शामिल नहीं थे। एक निजी स्कूल में पांचवीं में पढ़ने वाले छात्र ने आनलाइन मार्कशीट निकाली है, इसमें पांच मूल विषयों के साथ 100 नंबर का सामान्य संस्कृत का पेपर अलग से जोड़ा गया है, उसमें शून्य नंबर देकर उसे फेल कर दिया गया है, जबकि पांचवीं तक संस्कृत विषय होता ही नहीं है। वहीं एक निजी स्कूल के आठवीं के एक छात्र को छह विषयों में से पांच विषय में ए और बी ग्रेड मिला है, लेकिन सामाजिक विज्ञान में मात्र चार नंबर मिले हैं। इस कारण वह फेल हो गया। वहीं कई निजी स्कूलों का पांचवीं व आठवीं का रिजल्ट जीरो है। उज्जैन में 52 स्कूलों का आठवीं में रिजल्ट जीरो आया है। इन स्कूलों के 449 विद्यार्थी ने परीक्षा दी थी और सब के सब फेल हो गए। वहीं नर्मदापुरम जिले में कई स्कूलों का रिजल्ट जीरो आया है।
अभिभावक हो रहे परेशान
राज्य शिक्षा केंद्र ने जिस विषय के पेपर लिए ही नहीं, उसमें भी विद्यार्थियों को फेल कर दिया है। इससे परेशान अभिभावक जिलों में जिला परियोजना समन्वयक कार्यालयों के सामने प्रदर्शन कर रहे है। परीक्षा की कापी देखने के लिए अभिभावकों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र ने विद्यार्थियों की कापी दिखाने से साफ इंकार कर दिया है।
संस्कृत विषय नहीं, फिर भी सप्लीमेंट्री दे दी
हरदा के एक स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्रथम शर्मा ने आनलाइन मार्कशीट निकाली है। इसमें पांच मूल विषयों के साथ 100 नंबर को सामान्य संस्कृत का पेपर अलग से जोड़ा गया, जिसमें शून्य अंक देकर उसे फेल कर दिया गया है, जबकि पांचवीं तक संस्कृत विषय होता ही नहीं है। हरदा जिले में अकेले हरदा विकासखण्ड की ही बात करें तो यहां 8 से 10 स्कूलों का रिजल्ट जीरो आया है। इसी तरह कई स्कूलों का पांचवीं का रिजल्ट जीरो है।
भोपाल में व्यापारी ने खुद जुटाए बेगुनाही के सबूत, तब पुलिस ने माना चूक हुई, डीसीपी करेंगे जांच
20 May, 2023 02:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सर्वोच्च न्यायालय का निर्देश हो या मानव अधिकार आयोग सिफारिश करे, लेकिन पुलिस का तंत्र बदलने से रहा। सड़क पर घायल व्यक्ति को देखकर मदद करने की सोचने वाले व्यापारी की आपबीती इसका जीता जागता नमूना है। निर्दोष व्यापारी से मारपीट कर लोगों ने उसकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी थी। वह थाने में गिड़गिड़ाकर बेगुनाही का सबूत देता रहा, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद व्यापारी ने खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए खुद सबूत जुटाए तब जाकर पुलिस ने माना की उनसे चूक हुई है। सीसीटीवी के फुटेज देखने के बाद पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच डीसीपी को सौंप दी है।
क्या है मामला
14 मई की रात करीब नौ बजे जितेंद्र रंगवानी कलेक्टर कार्यालय के सामने कारीडोर में सड़क हादसा देखकर रुक गए थे। घायल की मदद करने वह मौके पर पहुंचे, तो घायल के स्वजन ने उनके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद भी वे घायल जावेद को अपनी कार से लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे। भीड़ ने वहां पर उनकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी थी। इसके बाद वह भीड़ से बचते हुए किसी तरह आटो से कोहेफिजा थाने पहुंचे। वहां पुलिस को घटना के बारे में बताते हुए उनकी शिकायत लिखने को बोला, तो पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। 15 मई की सुबह पता चला कि पुलिस ने उनकी कार नंबर के आधार पर युवक को टक्कर मारने का केस दर्ज कर लिया है। बुधवार दोपहर को जावेद की मौत हो गई।
दोपहिया वाहन के शोरूम से निकलवाए फुटेज
इंद्रविहार कालोनी, एयरपोर्ट रोड निवासी जितेंद्र रंगवानी ने बताया कि 14 मई की रात कलेक्टर कार्यालय के सामने बीआरटीएस कारीडोर में हादसा हुआ था। अपने को बेगुनाह साबित करने के लिए वे उसी जगह पर गए। यहां पर एक दोपहिया वाहन का शोरूम है जिसका सीसीटीवी कैमरा बाहर की तरफ लगा हुआ है। इसके बाद उन्होंने वहां से फुटेज निकलवाए। वीडियो में दिख रहा है कि घटना के बाद सबसे पहले हीरो वाहन के शोरूम का गार्ड मौके पर पहुंचा था। घटना के बाद वह कार लेकर घटना स्थल के दूसरी तरफ पहुंचे थे। तब तक काफी भीड़ लग चुकी थी। कार को सड़क किनारे खड़ी करने के बाद वह घायल की मदद करने पहुंचे थे। यह सारे साक्ष्य उन्होंने स्वयं जुटाए हैं। घटना के तीन प्रत्यक्षदर्शी भी उनके पक्ष में गवाही देने को तैयार हैं।
डीसीपी करेंगे मामले की जांच
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि व्यापारी ने सीसीटीवी फुटेज के साथ मामले की शिकायत की है। शिकायत की जांच डीसीपी जोन-तीन को सौंप दी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
आयोग ने पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब
आयोग ने पुलिस कमिश्नर से मामले की जांच कराने के बाद तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। साथ ही यह भी पूछा है कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी लगे हों, तो यह भी पता करें कि क्या घटना के बाद क्या उनके फुटेज देखे गए थे?
खारिजी लगाना होगी, न्याय के लिए रिट पिटीशन लगा सकते हैं वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज तिवारी के अनुसार इस मामले में पुलिस वास्तविक साक्ष्य के साथ अभियोजन अधिकारी का मत लेकर प्रकरण में खारिजी की कार्रवाई कर सकती है। इस मामले में मानसिक रूप से परेशान हुआ व्यापारी न्यायालय में रिट पिटीशन लगाकर क्षतिपूर्ति का दावा कर सकता है।
यह कानून का उल्लंघन है
ट्रैफिक विशेषज्ञ एवं सेवानिवृत्त एएसपी एसएस लल्ली ने बताया कि घायल व्यक्ति के संरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देश हैं। गुड सेमेरिटन एक्ट के तहत दुर्घटना में घायल की मदद करने वाले व्यक्ति से पुलिस किसी तरह की पूछताछ नहीं कर सकती है। उसे नाम-पता बताने और बयान देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। मददगार व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता। इसके विपरीत घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस द्वारा पांच हजार रुपये का पुरस्कार देने का भी प्रविधान हैं। यदि पुलिस ने सड़क हादसे के मामले में बिना जांच पड़ताल के घायल की मदद करने वाले व्यापारी के खिलाफ मुकदमा कायम किया है, तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
2023 में कांग्रेस का टिकट फॉर्मूला, MLA लक्ष्मण सिंह ने खोला राज
20 May, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंदौर, मिशन 2023 नजदीक है, जहां ऐसे में अब कांग्रेस भी मिशन को फतेह करने की तैयारी में जुटी हुई नजर आ रही है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक लक्ष्मण सिंह सियासत के गढ़ इंदौर के दौरे पर आए, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी बेबाक बात रखी। इंदौर आए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के टिकट के क्राइटेरिया से लेकर शहर अध्यक्ष घोषित करने के सवाल पर बेबाक जवाब दिए। इस दौरान लक्ष्मण सिंह ने कहा की, कांग्रेस में टिकट का एकमात्र क्राइटेरिया है, और वो है जीत, जो जीतेगा उसे टिकट दिया जाएगा।
इंदौर आए कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह से जब कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर क्राइटेरिया पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि, कांग्रेस में जीत का क्राइटेरिया है। पार्टी ने सर्वे कराया है। पार्टी का सर्वे सही निकलेगा, आप लोग भी सर्वे करते हैं। हमारा सर्वप्रथम यही उद्देश्य है कि, जो जीत रहा है जितने वाला उसे टिकट देंगे। इसी के साथ लक्ष्मण सिंह ने दावा किया कि, कर्नाटक में कांग्रेस को कितनी सीटें मिली है, उससे ज्यादा सीटें मध्य प्रदेश में मिलेंगी। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों ही मेहनत कर रहे हैं, उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि, इंदौर में शहर अध्यक्ष भी घोषित हो जाएगा, पर शहर में आप रहते हैं, घूमते हैं, आप किसी छोटे दुकानदार से रिक्शेवाले से बात कीजिए, वह परिवर्तन की बात कर रहा है, तो यहां भी कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अच्छा मतदान होगा, और जहां तक शहर अध्यक्ष की बात है, तो वह भी जल्दी घोषित हो जाएगा। कुलमिलाकर, देखा जाए तो मिशन 2023 नजदीक है, जहां ऐसे में अब कांग्रेस भी मिशन को फतेह करने की तैयारी में जुटी हुई नजर आ रही है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक लक्ष्मण सिंह सियासत के गढ़ इंदौर के दौरे पर आए, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी बेबाक बात रखी।
भिंड में मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, तीन की मौत
20 May, 2023 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिंड । मेहंगाव थाना क्षेत्र के बहुआ गांव के पास भिंड ग्वालियर रोड पर मिनी ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर बैठे तीनों लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवारों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
घटनाक्रम के मुताबिक बाइक क्रमांक एमपी 30 एमएच 2589 पर सवार होकर तीन लोग जा रहे थे। जब वे बहुआ गांव के पास से पहुंचे तभी सामने से आ रही मिनी ट्रक क्रमांक यूपी 26 टी 8749 ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों के मुताबिक उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने एक उम्मीद के साथ तीनों काे अस्पताल भेजा। लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मिनी ट्रक के ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मृतकों की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है।
लाखों की कार को बैलगाड़ी बनाकर सड़कों पर घुमाया, बार-बार खराबी से परेशान था किसान
20 May, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर , छतरपुर के एक किसान ने लाखों रुपए खर्च कर झांसी स्थित डीलर से लग्जरी कार खरीदी थी। कार में बार-बार एक ही खराबी सामने आ रही थी। कंपनी का डीलर कार को बार-बार झांसी बुलवा रहा था। समय और पैसा खर्च होने के बावजूद परेशानी कम न हुई तो किसान ने कार को बैलगाड़ी बनाकर 'तान यात्रा' निकालकर कार को शहर की सड़कों पर बैलों से खिंचवाकर अपना गुस्साजताया।
प्रतिष्ठित कार निर्माता कंपनी Renault की लग्जरी Duster कार बार-बार बिगड़ रही थी। नई कार को छतरपुर से झांसी ले जाने में होने वाली परेशानी और झांसी के डीलर द्वारा कस्टमर को सर्विस न दिए जाने से किसान दिलीप शर्मा का पारा चढ़ गया। कंपनी के डीलर का विरोध और अपना गुस्सा जाहिर करते हुए किसान ने कार के आगे बैल बांध दिए और उसे बैलगाड़ी बनाकर, कार के बोनट और चारों तरफ 'तान यात्रा' के पोस्टर चिपकाकर सड़क पर कार का जुलूस निकाल दिया। किसान की कार को बैलगाड़ी की तरह बैलों द्वारा खींचकर छतरपुर से झांसी ले जाते हजारों लोगों ने देखा और डीलर तक बात पहुंची तो वह सकते में आ गए। किसान ने कार को छतरपुर से इसी तरह झांसी तक खिंचवाया है।
आधे शहर में ब्लैक आउट जैसे हालात, 10 घंटे से बिजली बंद
20 May, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Sagar Blackout: मध्य प्रदेश के सागर सिटी का अधिकांश इलाका अंधेरे में डूबा है। बिजली विभाग के सिटी सब स्टेशन में फॉल्ट आने से धर्मश्री फीडर, करीला फीडर सहित कई इलाकों में बिजली बंद है। बीच-बीच में 5 से 10 मिनट के लिए बिजली सप्लाई चालू हुई, लेकिन वोल्टेज न मिलने से कई घरों के उपकरण जल गए। रात साढ़े तीन बजे तक बिजली गुल थी। सागर में बिजली विभाग के नगर संभाग के अधीनसब स्टेशन में शुक्रवार शाम अचानक तकनीकि खराबी आने से करीला और धर्मश्री फीडर की बिजली बंद हो गई। बड़ा बाजार, मोहन नगर वार्ड, विवेकानंद वार्ड, नरयावली नाका वार्ड, रविशंकर वार्ड, मोतीनगर वार्ड, चंद्रशेखर वार्ड, भगत सिंह वार्ड, राजीव नगर वार्ड, अंबेडकर वार्ड, बाघराज वार्ड, केशवगंज वार्ड, काकागंज वार्ड से लेकर घनी आबादी वाले डेढ़ दर्जन से अधिक वार्डो में रात साढ़े तीन बजे तक अंधेरा छाया रहा। बताया जा रहा है कि सब स्टेशन से सप्लाई में परेशानी हो रही है। धर्मश्री और करीला फीडर में भी बड़ा फाल्ट आ गया है। इस कारण रेस्टोरेशन के बावजूद फीडर लोड नहीं उठा पा रहे और सप्लाई चालू करते ही बिजली व्यवस्था बार-बार ठप हो रही है। पूछताछ केंद्र में फोन अटेंड नहीं हो रहे, अधिकारी फोन नहीं उठा रहे शहर के घनी आबादी में तड़के तक लोग बिजली न होने से गर्मी से हलाकान होते रहे। पूरा इलाका गर्मी के कारण रातभर से जाग रहा है। लगातार फोन लगाने के बावजूद बिजली दफ्तर के पूछताछ केंद्र के फोन नंबर 07582 223333 और 07582 224141 फोन या तो बिजी आ रहे या रिसीव नहीं हो रहे। लोगों ने बिजली विभाग के आधा अधिकारियों को फोन लगाए तो उनके फोन रिसीव नहीं हो रहे। सोशल मीडिया पर रातभर लोग अपना गुस्सा जाहिर करते रहे।