मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
कॉलेजों में प्रवेश के लिए नहीं रहेगी उम्र की सीमा
22 May, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। इस बार शासकीय एवं अशासकीय कॉलेजों में किसी भी उम्र के विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। पिछले वर्ष के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग ने यह सुविधा इस बार भी देते हुए निर्देश जारी कर दिया है। विभाग द्वारा कॉलेजों में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए जारी किए गए प्रवेश नियम एवं मार्गदर्शी सिद्धांत के अनुसार आईटीआई उत्तीर्ण आवेदक 12वीं समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने पर ही स्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पात्र होंगे। यूजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु विश्वविद्यालय की पात्रता अनुसार ही विद्यार्थी पात्र होंगे। इसके अलावा विभाग ने अन्य बिन्दुओं पर पात्रता संबंधी निर्देश जारी किए हैं।
मप्र राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर स्तर में प्रवेश हेतु पात्रता प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। मध्यप्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्य के विश्वविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को नियमानुसार संबंधित विश्वविद्यालय से पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में प्रवेश के लिए समय-सारणी जारी कर दी है। इस बार चार चरणों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। गुणानुक्रम के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। स्नातक में प्रवेश के लिए पहला चरण 25 मई 29 जून, स्नातकोत्तर में 26 मई से 30 जून तक आयोजित होगा। इसके पश्चात प्रथम सीएलसी चरण 19 जून से 13 जुलाई, द्वितीय सीएलसी चरण 7 जुलाई से 27 जुलाई, तृतीय सीएलसी चरण 20 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित होगा। कॉलेजों में प्रवेश के लिए सहायक केन्द्र खोले जाएंगे। पहले चरण में स्नातक में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 25 मई से 12 जून के बीच ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन कराना होगा। 26 मई से 15 जून के बीच सहायता केन्द्र पर दस्तावेज सत्यापन होंगे। हालांकि जिन आवेदकों के दस्तावेजों के ऑनलाइन सत्यापन हो जाएंगे उन्हें सहायता केन्द्र में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। 19 जून को उच्च शिक्षा विभाग प्रवेश लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद आवेदक विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश शुल्क का भुगतान कर प्रवेश लेना होगा। यह प्रक्रिया 23 जून तक पूरी की जाएगी। 25 जून को विकल्प के आधार पर आवेदक को अपग्रेडेड कॉलेज आवंटित किया जाएगा। इसके बाद आगामी चरण आयोजित होंगे।
अपग्रेडेशन का रहेगा विकल्प
उच्च शिक्षा विभाग ने इस बार आवेदक विद्यार्थियों को अपग्रेडेशन का भी विकल्प दिया है। अर्थात अगर आपको किसी कॉलेज में दाखिला मिल गया और आप उसमें प्रवेश लेने के इच्छुक नहीं हैं तो अपग्रेडेशन विकल्प के आधार पर स्थान रिक्त होने की दशा में आवेदक को अपग्रेडेड कॉलेज आवंटित किया जाएगा।
छात्राओं को नहीं लगेगा पंजीयन शुल्क
विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन कराना होगा। प्रथम चरण में पंजीयन के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। हालांकि छात्राओं के लिए प्रथम चरण में पंजीयन निशुल्क रहेगा। इसके पश्चात सीएलसी चरण में विलंब शुल्क सहित 500 रुपए पंजीयन शुल्क देना होगा। 50 रुपए पोर्टल शुल्क अलग से लगेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग में 15 जून के बाद होंगे तबादले
22 May, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश में नई ट्रांसफर नीति के तहत काम शुरू हो गया है। दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग में 15 जून के बाद तबादले होने शुरू होंगे। शहरों के स्कूलों में सालों से जमे शिक्षकों को गांव में भेजा जाएगा। यह प्रक्रिया 15 मई तक पूरी करना थी, लेकिन वरिष्ठ पदों पर प्रभार देने की प्रक्रिया के चलते पंद्रह जून के बाद ट्रांसफर होंगे।
दरअसल, एमपी सरकार ने पिछले साल स्कूल शिक्षा विभाग की नई ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी दी है। यह व्यवस्था इस साल 2023-24 से लागू होना है। इसके तहत शिक्षा विभाग में सभी संवर्गों के लिए स्थानांतरण प्रक्रिया 31 मार्च से 15 मई के बीच पूरी करना थी, लेकिन इस बार वरिष्ठ पदों पर प्रभार देने की प्रक्रिया चल रहा है। वरिष्ठ पदों पर प्रभार देने की प्रक्रिया के कारण स्थानांतरण प्रक्रिया में देरी हो गई है। वरिष्ठ पदों पर प्रभार देने के बाद नई ट्रांसफर पॉलिसी के तहत तबादले किए जाएंगे। नई शिक्षा नीति के तहत नवीन नियुक्त शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में कम से कम तीन साल और अपने संपूर्ण सेवाकाल के न्यूनतम 10 साल काम करना होगा। दस वर्ष या इससे अधिक समय तक एक ही संस्था विशेषकर शहरी क्षेत्रों में पदस्थ शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षक विहीन और शिक्षकों की कमी वाले विद्यालयों में पदस्थ किया जाएगा।
ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन
स्कूल शिक्षा विभाग में तबादले के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। उत्कृष्ट स्कूल, मॉडल स्कूल और सीएम राइज स्कूलों में स्वैच्छिक स्थानांतरण नहीं होंगे। साथ ही प्राचार्य, सहायक संचालक या उससे वरिष्ठ पदों के स्वैच्छिक स्थानांतरण आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे, लेकिन उनका निराकरण ऑफलाइन भी किया जा सकेगा।
3 साल तक नहीं होगा कोई तबादला
नई शिक्षा नीति में एक बार स्वैच्छिक स्थानांतरण होने के बाद विशेष परिस्थिति छोड़कर 3 साल तक ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा। सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई शाला शिक्षक विहीन न हो जाए। प्रथम श्रेणी अधिकारियों के स्थानांतरण समन्वय मुख्यमंत्री के अनुमोदन से किए जाएंगे।
इन्हें मिलेगी छूट
गंभीर बीमारी, विकलांगता से पीडि़त और जिन शिक्षकों की सेवानिवृत्ति तीन वर्ष शेष है, उन्हें इस प्रक्रिया से मुक्त रखा जाएगा। तबादले में वरीयता क्रम निर्धारित किया गया है। नई नीति के मुताबिक शिक्षकों को निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की निजी पदस्थापना में पदस्थ नहीं किया जाएगा।
एयरपोर्ट रोड पर ओवरब्रिज से 35 फीट नीचे गिरे बाइक सवार दो युवक, एक की मौके पर ही मौत
22 May, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी के गॉधी नगर थाना इलाके में एयरपोर्ट के पास आसाराम तिराहा पर बने ओवरब्रिज पर अलसुबह छह बजे स्पोर्ट्स बाइक यामाहा आर-1 से जा रहे दो यूवक ब्रिज की साइड वॉल से टकराकर 35 फीट नीचे जा गिरे, दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई वहीं उसका साथी घायल है। युवक यामाहा की पर थे। बताया गया है कि ओवरब्रिज के मोड़ पर अचाकन बाइक अनियंत्रित होकर ब्रिज की साइड दीवार से टकरा गई। बाइक तो ओवरब्रिज पर ही गिर पड़ी, लेकिन दोनों युवक उछल गये और ब्रिज की चार फीट ऊंची दीवार को लांघते हुए नीचे गिर गए। मिली जानकारी के अनुसार टीलाजमालपुर की वसुंधरा कॉलोनी में रहने वाला 20 वर्षीय हिफजुल पुत्र लाल मियां अपने न्यू कबाड़खाना में रहने वाले सलीम के साथ सुबह चाय पीने बाइक से शांतिनगर स्थित
रंगीला पंजाब होटल गए थे। चाय पीने के बाद दोनों बाइक से सिंगारचोली ओवरब्रिज से होकर वापस लौट रहे थे। करीब छह बजकर दस मिनट पर आसाराम चौराहे के पास बने ब्रिज के मोड़ पर बाइक अचानक बेकाबू होकर ब्रिज की साइड दीवाल से भिड़ गई और दोनो नीचे जा गिरे। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडीया पर वायरल हुआ है। इस वीडीयो में दोनों युवक ब्रिज से सड़क पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं। पहले तो लोग उन्हें देखकर निकल गये बाद में एक ऑटो चालक रुका और युवकों के पास गया था। हादसे में बाइक चला रहे हिफजुल के सिर में गंभीर चोट लगी थी, जबकि सलीम के हाथ-पैरों में चोट लगी। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहां शुरुआती चेकअप के बाद ही डाक्टर ने हिफजुल को मृत घोषित कर दिया। जबकि सलीम का अस्पताल में इलाज जारी है। गौरतलब है कि सिंगारचोली ओवरब्रिज निर्माणा के दौरान भी इसी मोड़ पर एक हादसा हुआ था। उस समय भी तेज रफ्तार बाइक बाउंड्री से टकरा गई थी। इसमें तीन लोग गंभीर घायल हो गए थे। घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप के वंशज लक्षराज सिंह मेवाड़ को स्वर्ण जड़ित तलवार भेंट की
22 May, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शहर में सोमवार को वीर शिरोमणि ,क्षत्रिय कुल गौरव, युगपुरुष महाराणा प्रताप जी की 483वी एवं बुंदेल केसरी महाराज छत्रसाल की 374वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप के वंशज लक्षराज सिंह मेवाड़ को स्वर्ण जड़ित तलवार भेंट की। लक्षराज सिंह मेवाड़ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हल्दीघाटी की मिट्टी भेंट की। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने महाराणा प्रताप जयंती समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में दो ऐतिहासिक कार्य हो रहे है। महारानी पद्मावती की प्रतिमा का लोकार्पण हुआ है और महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर भोपाल में महाराणा प्रताप लोक का निर्माण किया जा रहा है।मप्र राजपूत समाज संस्था द्वारा इस अवसर पर विशेष रूप से महाराणा प्रताप छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की जाएगी। मप्र राजपुत समाज के महासचिव दीपक चौहान ने बताया कि महाराणा प्रताप सामाजिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट द्वारा मप्र राजपूत समाज के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए राजपूत समाज के होनहार जरूरतमंद 51 छात्र छात्राओं को जिन्होंने इस वर्ष कक्षा दसवीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें जुलाई माह से 1000 प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
ट्रस्ट के सचिव एवं मप्र राजपूत समाज संस्था के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट विनय भदौरिया ने कहा कि आज समाज में प्रतिभावान बच्चों की कमी नहीं है कमी है तो सिर्फ उनको उचित मार्गदर्शन देकर अच्छी शिक्षा देने की, इसीलिए यह छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया गया है जोकि कक्षा ग्यारहवीं की पढ़ाई के लिए दी जाएगी। महाराणा प्रताप सामाजिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए भी छात्रवृत्ति दिए जाने का निर्णय लिया गया है। जयंती के शुभ अवसर पर क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन करोद, प्रांतीय राजपूत संगठन, प्रगति राजपूत मंडल भेल द्वारा वाहन रैली निकालकर प्रतिमा स्थल पहुंचकर माल्यार्पण किया जाएगा। वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा माल्यार्पण उपरांत शरबत वितरण किया जाएगा ,राणा सांगा राजपूत सेना द्वारा ग्राम थुनाकला में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
भाजपा की पू्र्व विधायक सहित कई नेता कॉग्रेस में शामिल
22 May, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के मुकाबले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आये रोजाना ही उत्साही माहौल नजर आ रहा है। लगभग प्रतिदिन ही प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेता अपना वर्षो पुराना नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। रविवार को भी हरदा, बालाघाट, सागर और मुरैना जिले से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बालाघाट की चर्चित नेत्री अनुभा मुंजारे ने बेटे शांतनु के साथ भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, उसके अलावा नरयावली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया के भाई हेमंत लारिया भी अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। वहीं हरदा में अपना खासा वर्चस्व रखने वाले बीजेपी नेता दीपक सारण, अभिनव छारी, सईद अहमद ने भी समर्थको के साथ प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। हरदा से बीजेपी नेता रहे दीपक सारण करीब 175 वाहनों का काफिला लेकर कांग्रेस में शामिल होने भोपाल पहुंचे थे, जो पूरे समय चर्चा का केंद्र बना रहा। दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी को कांग्रेस का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलवाई। उसके बाद उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आप कांग्रेस से नही सच्चाई से जुड़े हैं। और आप सभी आने वाली पीढ़ियों के रक्षक हैं। नाथ ने कहा कि सच्चाई के प्रति आपकी जो निष्ठा है, वह आप सभी को कांग्रेस की तरफ खींच कर लाई है। आप सभी के निष्ठा की परीक्षा आगामी पॉच महीनो में है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आगे कहा कि घोषणा करना, मुंह चलाना, पुलिस, पैसा और प्रशासन बीजेपी के पास यही बचा है। चुनावी वर्ष में किसान, लाडली बहने और कर्मचारी इनको याद आ रहे है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झूठ बोलने की मशीन है, वह इतना झूठ बोलते हैं, कि झूठ को भी शर्मिंदा कर देते है।
भोपाल में महिला के साथ हैवानियत, ससुराल वालों ने लोहे की गर्म राड से पूरे शरीर को दागा
22 May, 2023 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सूखी सेवनिया के ग्राम घाटखेड़ी में एक महिला को जलाने का मामला सामने आया है। आरोपित पति, देवर और सास ने मिलकर उसके शरीर पर लोहे की राड से दागकर कई घाव किए हैं, प्राइवेट पार्ट को भी जलाया है, पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। महिला को नाजुक हालत में विदिशा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आरोपित महिला के चरित्र पर शंका करते थे। सूखीसेवनिया थाना प्रभारी वीवीएस सेंगर के मुताबिक ग्राम घाटखेड़ी की रहने वाली 31 वर्षीय पीडिता गृहणी है। उसका पति ओमप्रकाश निजी काम करता है। महिला कुछ दिन पहले अपने घर बिना बताए चली गई थी, इसको लेकर घर में विवाद हुआ तो पति ओमप्रकाश, देवर कल्लू और उसकी सास मिश्री बाई ने महिला के साथ मिलकर मारपीट की और बाद में लोहे की राड पर पूरे शरीर के अलग अलग स्थानों पर दाग दिया। इस दौरान आसपास के लोगों को जब महिला की चीखें सुनाई दी तो किसी ने पुलिस को जानकारी दे दी। महिला को नाजुक हालत में विदिशा के अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डाक्टर उसका उपचार कर रहे हैं।
महिला के शरीर पर दस घाव
महिला की हालत पर नजर रखी जा रही है। उसके शरीर पर मारपीट और लोहे की राड से दागने के करीब दस घाव है। महिला के दो बच्चे भी है। इस मामले में पुलिस को महिला के स्वजनों ने बताया है कि महिला को उसके स्वजन लगातार दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। वह बार बार मायके से दहेज लाने का कहते थे। उसके चरित्र पर संदेह कर उसे अपमानित करते थे। इस पर पुलिस ने महिला के पति , देवर और सास पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की तलाश जारी है। उसके जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
बुजुर्गो को प्लेन से तीर्थ कराने वाला देश का पहला राज्य बना मध्य प्रदेश
22 May, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राजा भोज एयरपोर्ट से 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को विमान से प्रयागराज रवाना किया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य बन गया है, जो बुजुर्गों को विमान से मुफ्त तीर्थ यात्रा करने का अवसर दे रहा है। रवानगी से पहले सीएम शिवराज ने बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। वहीं सभी तीर्थ यात्रियो ने उनके सिर पर हाथ रखकर अपना आर्शिवाद दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अद्भुत ओर पवित्र दिन है, जब बुजुर्ग साथियों का विमान से सफर करने का सपना पूरा हो रहा है। व्यक्ति आध्यात्मिक शांति चाहता है, आज मेरा संकल्प पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे, कि हवाई चप्पल करने वालों को भी हवाई यात्रा का अवसर मिलना चाहिए, आज उनकी बात सच साबित हो रही है, हमारे बुजुर्ग पवित्र प्रयागराज जा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राम की कृपा से आप तीर्थों के दर्शन करेंगे और हमें व प्रदेश को आपका आशीर्वाद मिलेगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीर्थ दर्शन योजना के नियमों में बड़ा बदलाव किये जाने की भी घोषणा की है। अभी तक इस योजना के तहत एक परिवार से केवल एक की व्यक्ति ही इस योजना के अंतर्गत हवाईजहाज से यात्रा कर सकता था। लेकिन अब एक परिवार से दो लोग तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से यात्रा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब जोड़े से बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी, अभी एक परिवार से एक ही जाता है, अगली फ्लाइट में दादा भी जाएंगे और दादी भी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने पर्यटन व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से कहा कि अगली बार इस यात्रा पर पति-पत्नी दोनों को भेजने की व्यवस्था करें, क्योंकि जोड़े के साथ यात्रा सफल मानी जाती है, सीएम ने कहा कि यह परिवर्तन जरूरी था। 19 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा में 25 जिलों के बुजुर्गों को प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर ले जाया जाएगा। रविवार को पहली ट्रिप में भोपाल के यात्री तीर्थ दर्शन के लिए गए हैं। इस दौरान सीएम सहित पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग समेत विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर और विष्णु खत्री, महापौर मालती राय, बीडीए अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।
कॉगेस की रणनीति से ज्योतिरादित्य सिंधिया के सर्मथको के माथे पर बल पड़े
22 May, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। अपनी शर्तो के पूरा न होने पर असंतुष्ट होकर कांग्रेस छोड़कर सर्मथको सहित भाजपा का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक इन दिनो काफी परेशान नजर आ रहे है। राजनैतिक सूत्रो की मानी जाये तो कर्नाटक में मिली जीत और कॉग्रेस के चूनावी वायदो, घोषणाओ के साथ ही कॉग्रेस के सीनीयर लीडर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लगातार किये जा रहे हमलो, भ्रष्टाचार को लेकर कॉग्रेसियो के सड़क पर उतर कर किये जा रहे प्रर्दशनो से भाजपा में अंदरुनी तौर पर काफी अफरा-तफरी मची हुई है। इसे लेकर सबसे ज्यादा सिंधिंया सर्मथक मंत्री और विधायक परेशान है। इन्हें घेरने के लिये रणनीति तैयार करते हुए कांग्रेस उन्हें उन्हीं के क्षेत्र में कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है। कॉग्रेस की रणनीति के अनुसार सिंधिया के समर्थक मंत्रियों को हराने के लिये दमदार प्रत्याशियों की तलाश जाही है।
कांग्रेस की तैयारियो को देखते हुए सिंधिया समर्थक मंत्रियों के चेहरे के रंग भी बदलते हुए नजर आ रहे है। हालांकि कांग्रेस का मुकाबला करने के लिये सिंधिया भी मैदान में आ गये है, और इन दिनो मध्यप्रदेश में अधिक समय बिताते हुए आये दिन किसी न किसी जिले के दौरे पर रहते हैं। इस दौरान वे अपने समर्थक मंत्रियों-विधायकों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ भी ऐसे मंत्रियो के क्षेत्रो में जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के साथ ही अपनी आयोजित जनसभाओ में अपनी घोषणाओ को दोहराते हुए हमलावर बने हुए है। कांग्रेस के अन्य नेता भी सिंधिया समर्थक मंत्रियों के क्षेत्रो में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए सिंधिया समर्थक मंत्रियों के भ्रष्टाचार के साथ ही भाजपा नेताओ द्वारा दिये गये उन बयानो को अपना हथियार बना रहे है, जो उन्होनें ज्योतिरादित्य सिंधिया के सर्मथक विधायको के लिये दिये थे।
इसके साथ ही इन मत्रिंयो के खिलाफ गददार, दल बदलू जैसै नारो का भी भरपूर प्रयोग कॉग्रेस चूनावी मैदान में करेगी। ऐसे में जहॉ भापजा को तो नुकासान हो ही सकता है, लेकिन इसका ज्यादा असर ज्योतिरादित्य सिधिंया के साथ ही उनके सर्मथक विधायको के राजनैतिक कैरियर पर पड़ेगा। गौरतलब है कि साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जिन विधायकों और मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था, उनमें प्रद्युम्न सिंह तोमर, रघुराज कंसाना, कमलेश जाटव, जजपाल सिंह जज्जी, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, रक्षा संत्राव भांडेर, जसवंत जाटव, तुलसी सिलावट, सुरेश धाकड़, महेंद्र सिंह सिसोदिया, ओपीएस भदौरिया, रणवीर जाटव, गिरिराज दंडोतिया, जसवंत जाटव, हरदीप डंग, गोविंद राजपूत, मुन्नालाल गोय यादव, मोहन सिंह राठौड़, बिसाहूलाल सिंह, एंदल सिंह कंसाना और मनोज चौधरी शामिल थे। इनमें से गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी और महेंद्र सिंह सिसोदिया मंत्री भी थे।
2 हजार का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने के फैसले के बाद धनकुबेरो में बने हंड़कप के हालात
22 May, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दो हजार का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने के फैसले के बाद बड़े कारोबारियो में हलचल मची हुई है। फैसले के बाद बाजार से गायब हुआ दो हजार का नोट वापस नजर आने लगा है। दुकानदारो का कहना है कि एकदम दो हजार के नोट से खरीददारी बढ़ गई है। वहीं जिन लोगों के पास 2 हजार के नोट कम संख्या में है, वे इसे अपने पुराना कर्जा चुकाने में और पेट्रोल भरवाने में खर्च कर रहे हैं। पेट्रोल पंप कर्मचारियो से बात करने पर पता चला कि आम दिनो में पेट्रोल पंप पर दो हजार के एक या दो नोट ही आते थे, लेकिन इसका सर्कुलेशन बंद होने की खबर के बाद इन नोटो की आमद की संख्या में खासा इजाफा हो गया है।
पेट्रोल पंप कर्मचारियो के अनुसार शनिवार को बड़े-बड़े कारोबारी, ठेकेदार अपने कर्मचारियों को सप्ताह भर का भुगतान करते हैं। इस सप्ताह कर्मचारी जब पेट्रोल भरवाने आए तो उनके पास 2 हजार के नोट थे। उधर दो हजार के नोट की आपाधापी सराफा बाजार में भी नजर आ रही है, यहॉ भी इन बड़े नोटों के दर्शन होने लगे है। अपनी बड़ी उधरी चुकाने के लिये लोग 2 हजार के नोट लेकर आ रहे हैं। गौरतलब है, कि आरबीआई ने साफ कहा है कि 2 हजार का नोट आम जनता 23 मई से 30 सितंबर तक बैंक की शाखाओं में जाकर बदल सकती है, या फिर अपने खाते में जमा करा सकती है। सूत्रो के अनुसार दो हजार रुपए का नोट सर्कुलेशन से बंद होने की खबर से क्रिकेट सट्टा बुकियों और प्रॉपर्टी कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि यह दोनों ही अपने धंधे का लेन देन अधिकतर बड़े-बड़े नोटो यानि 2 हजार के नोटों से ही करते हैं। सूत्र बताते है कि इन दिनो आईपीएल क्रिकेट सीरीज के चलते क्रिकेट सट्टा बुकियों के पास करोड़ों की रकम 2 हजार के नोटो के रुप में ही जमा हैं। मार्केट में नोटों का प्रचलन बंद होने से अब वह इन नोटो को ठिकाने लगाने के लिए मशक्कत कर रहे है।
अंदरुनी सूत्रो की मानी जाये तो सट्टा बुकियो द्वारा अपने एजेंटों के साथ बैठक कर निर्णय लिया है, कि इन दिनो चल रही आईपीएल सीरीज में सट्टा लगाने वालों से दो हजार के नोट नहीं लिए जाएंगे। लेकिन उनके जीतने पर उन्हें जीत की आधी रकम दो हजार के नोटो के रुप में दी जायेगी। चर्चा यह भी है कि जिन धनकुबेरो के पास करोड़ो की शक्ल में दो हजार के नोट जमा है, वह नोटंबदी के समय की तरह एक बार फिर मुंबई के लोगो के संपर्क में हे। याद हो कि नोटबंदी के दौरान भी मुंबई के लोगो द्वारा राजधानी के धनकुबेरो से कमीशन लेकर उनकी मोटी रकम को ठिकाने लगाने की खबरे चर्चा में रही थी। अब इस बार भी मुंबई में धन खपाने और शांपिग करने की खबरे तेजी से फैल रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. आरबीआई जल्द ही पूरे देश से 2000 रुपये का नोट वापस लेगा। आरबीआई ने यह भी साफ किया है कि 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर के तौर पर जारी रहेगा।
38 करोड़ रूपये से होगा निवाड़ी में विद्युत अधोसंरचना का सुधार
21 May, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : निवाड़ी जिले की विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिए 38 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसमें से भारत सरकार द्वारा रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 16 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 22 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि स्वीकृत राशि से होने वाले कार्यों में 56 किलोमीटर 132 केव्ही लाइन निर्माण, एक नवीन 33/11 केव्ही उपकेंद्र निर्माण, वोल्टेज व्यवस्था के सुधार के लिए 10 स्थानों पर कैपेसिटर बैंक स्थापना, 16 उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण कार्य, 348 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 1032 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों का केबलिंग कार्य एवं 109 उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण और कंडक्टर क्षमता वृद्धि के कार्य सम्मिलित हैं। इससे निवाड़ी जिले की लगभग 4 लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी। साथ ही आगामी 10 वर्षों की विद्युत मांग की पूर्ति हो सकेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने पीपल, आम और इमली के पौधे लगाए
21 May, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, आम और इमली के पौधे लगाए। वरिष्ठ पत्रकार तथा लेखक स्व. राजकुमार केसवानी की द्वितीय पुण्य-तिथि पर उनकी स्मृति में पुत्र रोनक केसवानी, पुत्रवधु जिज्ञासा केसवानी और अनिल गुप्ता ने पौध-रोपण किया। निशा वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के वसीमउद्दीन, शफीउद्दीन, आमिर खान, रेयान, कु. अर्शिया तथा शादउद्दीन ने पौधे रोपे। आईईएस यूनिवर्सिटी की डॉ. रेनू यादव, ब्रजेश सिंह और कु. अन्विषा ने भी पौध-रोपण किया।
बुजुर्गों को विमान से तीर्थ-यात्रा कराने का मेरा सपना हुआ साकार : मुख्यमंत्री चौहान
21 May, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पहली बार विमान से प्रयागराज रवाना हुए प्रदेश के 32 बुजुर्ग तीर्थ-यात्री
बुजुर्ग बिना कष्ट के कम समय में कर सकेंगे तीर्थ-दर्शन
अब विमान में भी जोड़े से तीर्थ-दर्शन करने जा सकेंगे बुजुर्ग तीर्थ-यात्री
ढोल-ढमाकों के साथ किया तीर्थ-यात्रियों का स्वागत
विमान में पहली बार सवारी करने उत्साहित दिखे तीर्थ-यात्री
तीर्थ-यात्रियों को ससम्मान बिठाया विमान में
मुख्यमंत्री श्री चौहान को बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों ने दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री ने देश की पहली विमान से तीर्थ-दर्शन योजना का भोपाल से किया शुभारंभ
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारी सरकार ने प्रदेश के बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा कराने का संकल्प लिया था। आज का दिन एक संकल्प पूरा होने और सपने के साकार होने का दिन है। उन्होंने कहा कि मनुष्य, भौतिक प्रगति के साथ आध्यात्मिक शांति चाहता है। भारत धर्म प्रधान देश है, भक्ति मार्ग में तीर्थ-यात्रा को प्रभु दर्शन का प्रभावी मार्ग माना गया है। हमारे बुजुर्ग बिना कष्ट के कम समय में तीर्थ कर' आध्यात्मिक शांति प्राप्त कर सकें इस उद्देश्य से विमान से तीर्थ-यात्रा शुरू की गई है। वर्तमान में विमान से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में एक परिवार से एक सदस्य तीर्थ-यात्रा पर जा सकता हैं। अगली यात्रा से एक परिवार से एक से अधिक सदस्यों की तीर्थ-यात्रा पर जाने की व्यवस्था की जाएगी, इससे बुजुर्ग अपने जीवनसाथी के साथ तीर्थ का पुण्य प्राप्त कर सकेंगे। रेल और विमान से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा लगातार जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान राजा भोज विमानतल से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में विमान से यात्रा के शुभारंभ पर तीर्थ-यात्रियों से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने विमान से तीर्थ-दर्शन कराने की योजना का शुभारंभ दीप जला कर किया। मध्यप्रदेश गरीब बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों को हवाई यात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य है। विमान से प्रयागराज जाने वाली पहली तीर्थ-यात्रा में 32 बुजुर्ग तीर्थ-यात्री शामिल हुए, जिसमें 24 पुरूष और 8 महिला तीर्थ-यात्री शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शॉल-श्रीफल भेंट कर और फूलों की माला पहना कर बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों का अभिवादन कर स्वागत किया। तीर्थ-यात्री श्रीमती कृष्णा चौबे को प्रतीक स्वरूप बोर्डिंग पास की प्रतिकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मृतियों को सहजने बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों के साथ ग्रुप फोटो भी खिचवाया और ढोल-ढमाकों एवं धर्म ध्वजा के साथ तीर्थ-यात्रियों को विमानतल में प्रवेश कराया। मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों को प्रयागराज की तीर्थ-यात्रा पर ले जा रही इंडिगो की नियमित फ्लाइट को विमानतल से रवाना किया। विमान से प्रयागराज जा रहे भाव-विभोर बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को आशीर्वाद प्रदान किया।
भगवान की भक्ति में डूबने की अनुभूति प्रदान करती है तीर्थ-यात्रा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि माता-पिता के समान हमारे बुजुर्ग आज तीर्थ-यात्रा पर विमान से रवाना हो रहे हैं। माना गया है कि राम नाम से मुख, ब्रह्म ज्ञान से हृदय, तीर्थ जाने से चरण और दान-पुण्य करने से हाथ पवित्र होते हैं। भारतीय संस्कृति में तीर्थ का बहुत महत्व है। भगवत प्राप्ति के तीन मार्ग क्रमश: भक्ति मार्ग, ज्ञान मार्ग और कर्म मार्ग बताए गए हैं। भगवान की भक्ति में डूबना ही भक्ति मार्ग है, तीर्थ-यात्रा यही अनुभूति प्रदान करती है। प्रदेश के बुजुर्गों को आध्यात्मिक शांति और आनंद की अनुभूति कराने के लिए ही गंगा-यमुना-सरस्वती नदियों का संगम स्थल तीर्थराज-प्रयागराज की यात्रा पर विमान से भेजा जा रहा है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के "हवाई चप्पल पहने वाले भी हवाई यात्रा कर सकेंगे" की सोच को साकार करने का प्रयास है विमान से बुजुर्गों की तीर्थ-यात्रा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है, जिससे हवाई चप्पल पहने वाले भी हवाई यात्रा कर सकेंगें। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में विमान से तीर्थ-यात्रा की व्यवस्था करना प्रधानमंत्री श्री मोदी की सोच को साकार करने का प्रयास है। यह यात्राएँ लगातार जारी रहेंगी। उन्होंने बताया कि योजना में अब तक 7 लाख 82 हजार बुजुर्ग रेल से तीर्थ-यात्रा कर चुके हैं। विमान से तीर्थ-यात्राओं का क्रम निरंतर जारी रहेगा। प्रयागराज के साथ ही शिर्डी, मथुरा-वृंदावन, गंगासागर की यात्रा विमान से कराई जाएगी। साथ ही प्रदेशवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए विकास और कल्याण के कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, पूर्व प्रोटेम स्पीकर तथा विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक श्री विष्णु खत्री, श्रीमती कृष्णा गौर, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय और अन्य जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
शिवराज ने निभाई बेटे की भूमिका
बैरागढ़ वार्ड क्रमांक-2 की निवासी 72 वर्षीय श्रीमती सिया कुमारी शर्मा बताती हैं कि उनके कोई बच्चा नहीं है। वे सपने में भी सोच नहीं सकती थी कि वे हवाई जहाज से यात्रा करेंगी और वह भी प्रयागराज की। जब पार्षद कुसुम चतुर्वेदी ने उन्हें इसकी जानकारी दी और फॉर्म भरवाया तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने 3 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में तिरुपति बालाजी की यात्रा भी की है। उन्होंने भावुक होकर कहा कि मेरा कोई बच्चा नहीं है, तो क्या मुख्यमंत्री श्री शिवराज मेरे बेटे की भूमिका निभा रहे हैं। ईश्वर उन्हें सदा खुश रखे और आगे बढ़ाए।
एक गरीब किसान हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा की सोच भी नहीं सकता
तीर्थ-यात्री श्री उमेश सिंह नागर उम्र 72 वर्ष ग्राम हर्राखेड़ा बैरसिया ने कहा कि मेरे जैसा साधारण किसान यह सोच भी नहीं सकता था कि कभी हवाई जहाज में बैठकर तीर्थ-यात्रा करूँगा। जब जनपद कार्यालय से फोन आया कि आपको हवाई जहाज से प्रयागराज की तीर्थ-यात्रा कराई जाएगी तो विश्वास ही नहीं हुआ। यह एक सुनहरे सपने जैसा था। कभी सोचा नहीं था कि सरकार हवाई यात्रा करवाएगी। वैसे मेरे तीन बेटे और एक बेटी है, सब अच्छे हैं, पर हमारी हैसियत नहीं है कि हवाई जहाज में बैठ सकें। सरकार ने 5 वर्ष पहले जगन्नाथ पुरी की यात्रा रेल से करवाई थी। आज प्रयागराज हवाई जहाज से जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूरे परिवार को दिल से आशीर्वाद एवं धन्यवाद देता हूं।
ऐसा मुख्यमंत्री कभी नहीं बना जो जनता को हवाई जहाज से यात्रा करवाए
ग्राम रोंजिया, बैरसिया के 78 वर्षीय श्री टीकाराम सेन कहते हैं कि आज तक ऐसा कोई मुख्यमंत्री नहीं बना जो गरीबों को हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा करवाए। त्रेता युग में श्रवण कुमार ने अपने माँ-बाप को कंधे पर बिठा कर तीर्थ-यात्रा करवाई थी और आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा करवा रहे हैं। उनको बहुत-बहुत धन्यवाद और आशीर्वाद।
पहली बार करेंगे हवाई यात्रा
हिनौती सड़क बैरसिया के 71 वर्षीय श्री मांगीलाल नागर, दिल्लोद बैरसिया के 72 वर्षीय श्री नरेश भार्गव और गोंदर मऊ की 67 वर्षीय श्रीमती राजल बाई आदि बुजुर्ग बताते हैं कि वे आज अत्यंत प्रसन्न और उत्साहित हैं। वे पहली बार हवाई जहाज में जा रहे हैं और वह भी प्रयागराज की तीर्थ-यात्रा पर। यह जीवन का एक सुखद और अविस्मरणीय क्षण है। सभी इसके लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान और राज्य सरकार को ह्रदय से धन्यवाद और आशीर्वाद देते हैं।
भोपाल जिले की 32 तीर्थ यात्री विमान से हुए रवाना
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत पहली हवाई यात्रा में भोपाल जिले के 32 तीर्थ-यात्री शामिल हुए। इनमें श्री रामदास दुर्गा नगर, श्री सीताराम वर्मा जाटखेड़ी, श्री प्रेम नारायण पटेल जाटखेड़ी, श्रीमती कुसुम बाई जाटखेड़ी, श्रीमती अहिल्या बाई भोपे, श्रीमती चिन्जो बाई कुशवाह जाटखेड़ी, श्री जगदीश प्रसाद गौर करोंद, श्री कोक सिंह भोपाल, श्री दिनेश सक्सेना पंजाबी बाग, श्रीमती कृष्णा चौबे दशमेश नगर, श्री इमरत सिंह पलासी, श्री बृजमोहन पचौरी करोंद, श्री दिनेश कुमार शर्मा करोंद, श्री रामप्रसाद चांडोरिया चांदबढ़, श्रीमती सिया कुमारी शर्मा कैलाश नगर, श्रीमती राजल गांधी नगर, श्री गुलाब सिंह प्रजापति टीलाखेड़ी, श्री प्रहलाद बगरोदा, श्री मिट्ठूलाल फंदा कला, श्री नारायण सिंह पिपलिया जाहीरपीर, श्री उमेश सिंह नागर हर्राखेड़ा, श्री मांगीलाल नाग, हिनौती सड़क, श्री नरेश भार्गव दिल्लोद, श्री रामसिंह कुशवाह गुनगा, श्री टीकाराम सेन रोंझिया, श्री रामलाल प्रजापति गुनगा, श्रीमती कमला चौकसे बरखेड़ा पठानी, श्री हरप्रसाद लोधी गुनगा, श्री संतोष कुमार गुप्ता जहांगीराबाद, श्री नवल सिंह गांधी नगर, श्री किशन मीना गांधी नगर और श्रीमती शकुंतला देवी बरखेड़ा शामिल हैं। तीर्थ-यात्रियों के साथ जिला पंचायत के एक अधिकारी और आई.आर.सी.टी.सी. के टूर ऑपरेटर भी साथ गए।
हर गरीब का होगा अपना आवास, कोई नहीं रहेगा मजबूर : मुख्यमंत्री चौहान
21 May, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को धार जिले की गंधवानी तहसील के गाँव साली के 115 पात्र हितग्राहियों को आवासीय भूमि का भू-अधिकार पत्र प्रदान किया। उन्होंने हितग्राहियों के साथ परंपरागत रूप से मिट्टी के गिलास, दोना और पत्तल में परोसा भोजन ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवारों में सदस्य बढ़ गए हैं। बड़े हो गये बच्चों के परिवार को आवास की आवश्यकता है। इसलिए हमने हर गरीब परिवार को आवास के लिए आवासीय भू-अधिकार पत्र देने का निर्णय लिया है। आज ऐसे परिवारों के सदस्यों को आवासीय भूमि के पट्टे दिए गए हैं। अब म.प्र. में कोई भी गरीब मजबूर नहीं रहेगा। साली गाँव के जनजातीय समुदाय के नागरिकों ने उत्साह और उमंग से फेफरिया और ढोलगिया आदि साज लेकर परम्परानुसार मुख्यमंत्री का स्वागत किया। केंद्रीय कपड़ा एवं रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश, प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगाँव, धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा, जिला योजना समिति सदस्य श्री जयदीप पटेल उपस्थित रहे।
भैया क याद करू मक घड़ी-घड़ी हिचकी आव,भाई वाट देकु कब आवग...............
भैया क ळेंण मन पानिया बणाया.........
मुख्यमंत्री श्री चौहान के सत्कार में साली गाँव की महिलाओं ने परम्परानुसार मंगल गीत गाये। मंगल गीत में कहा कि- "भैया क याद करू मक घड़ी-घड़ी हिचकी आव, भाई वाट देकु कब आवग, भैया क ळेंण मन पानिया बणाया, भैया क ळेंण मन लड्डू बणाया......।" मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों के साथ बैठ कर गीत सुना और बहनों को साड़ियाँ भेंट की।
जिले में 4012 पात्र गरीबों को मिला आवासीय भू-अधिकार पत्र
मुख्यमंत्री श्री चौहान और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने सखाराम-पत्नी कालीबाई, सोहन-उषाबाई, अर्जुन सिंह-फूलबाई और फाटु पिता कलसिंह को मुख़्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में 600 वर्ग फीट आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किये। योजना में धार जिले में 4012 हितग्राहियों को आवासीय भूमि के पट्टे स्वीकृत किये गए हैं। सरदारपुर तहसील के 1332 पात्र हितग्राही, कुक्षी के 711, धरमपुरी के 369, बदनावर के 355, गंधवानी के 319, पीथमपुर के 271, मनावर एवं धार के 250-250 और डही के 155 पात्र हितग्राहियों को आवासीय भू-अधिकार पत्र देकर आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किये गये।
हज के मुकददस सफर के लिये फ्लाइट अगले माह से, इंदौर से 4, भोपाल से 7 जून को होगी रवाना
21 May, 2023 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। हज के मुकददस सफर पर जाने वाले प्रदेश के हाजियों के लिये हज शेड्यूल जारी कर दिया गया है। हज फ्लाइट के दूसरे चरण में रखे गए मप्र के हाजी दो इंबार्केशन पॉइंट्स से रवाना होंगे। जारी किए गए हज फ्लाइट शेड्यूल के मुताबिक इंदौर के हाजियों की उड़ान 4 जून से शुरू होगी, वहीं भोपाल के हाजियों की सऊदी अरब रवानगी 7 जून से शुरू होगी। इंदौर इंबार्केशन प्वाइंट से हज उड़ान का सिलसिला 4 जून से शुरू होकर 20 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान इंदौर, देवास, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, धार, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन आदि जिले के करीब 2137 हाजी रवाना होंगे। इंदौर से जेद्दा जाने वाले इन हाजियों की वापसी 15 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चलेगी। इंदौर इंबोकेंशन प्वाइंट से रवाना होने वाले हाजियों की वापसी भी जेद्दा एयरपोर्ट से ही होगी। भोपाल इंबार्केशन प्वाइंट से हज उड़ान का सिलसिला 7 जून से शुरू होकर 22 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान भोपाल, रायसेन, शहर, विदिशा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, जबलपुर, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, ब्यावरा समेत कई जिलों के करीब 2251 हाजी रवाना होंगे। भोपाल से जेद्दा जाने वाले इन हाजियों की वापसी 13 जुलाई से शुरू होकर 2 अगरत तक चलेगी। भोपाल इंबोर्केशन प्वाइंट से रवाना होने वाले हाजियों की वापसी मदीना एयरपोर्ट से ही होगी।
एमपी के इतिहास में पहली बार सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव से 6 महीने पहले ही हार स्वीकार कर ली - कमलनाथ का ट्वीट
21 May, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के बीच एक दूसरे पर जुबानी हमले भी लगातार तेज होते जा रहे है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक बार फिर भाजपा पर हमला करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि मध्य प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव से 6 महीने पहले ही हार स्वीकार कर ली हो। मुख्यमंत्री सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता जनता के मुद्दों से पूरी तरह कट चुके हैं, और कांग्रेस की जनहितैषी घोषणाओं से अपना संतुलन खो बैठे हैं। वे सब मिलकर सुबह शाम मुझे कोसने में लगे हैं। लेकिन मध्यप्रदेश की सम्मानित जनता देख रही है, कि भाजपा के नेता मुझे नहीं, मध्य प्रदेश के नव निर्माण के लिए की गई कमलनाथ की घोषणाओं को कोस रहे हैं। कमलनाथ ने लिखा है कि भाजपा के लोग महिलाओं के सम्मान में मिलने वाले 1500 रुपये को कोस रहे हैं। मध्यप्रदेश में मिलने वाले 500 के गैस सिलेंडर को कोस रहे हैं। मध्य प्रदेश की जनता को मिलने वाली 100 यूनिट मुफ्त बिजली को कोस रहे हैं। मध्य प्रदेश की जनता को मिलने वाली 200 यूनिट बिजली के बिल को कोस रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन को कोस रहे हैं। किसानों के माफ होने वाले कर्ज को कोस रहे हैं। कमलनाथ ने आगे लिखा की भाजपा के लोग मध्य प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता के सुनहरे भविष्य को कोसने में लगे हैं। लेकिन याद रखिए कमलनाथ ने 44 साल मध्यप्रदेश की सेवा में बिताए हैं। इस सेवा के मार्ग में चाहे गालियां मिलें, चाहे पत्थर मिलें, चाहे अपशब्द मिलें, मैं सब स्वीकार कर लूंगा, लेकिन मध्यप्रदेश के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दूंगा।