मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
भोपाल में NIA और MP ATS की रेड, दस से ज्यादा लोग गिरफ्तार
10 May, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सिमी, जेएमबी और पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) के बाद प्रतिबंधित संगठन हिज्ब उत-तहरीर (एचयूटी) से जुड़े लोगों की संदिग्ध गतिविधियां मध्य प्रदेश में सामने आई हैं। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने कार्रवाई कर 11 लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। इनमें 10 को भोपाल और एक को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपितों में तीन लोग संगठन से गहराई से जुड़े हैं। इनके अलावा हैदराबाद से भी पांच लोगों को पकड़ा है। इनके पास से बड़ी मात्रा में उपकरण, देशविरोधी व जेहादी साहित्य, विस्फोटक बनाने का साहित्य व सामग्री, डिजिटल दस्तावेज मिले हैं। हिज्ब उत-तहरीर को पूर्व में तहरीक-ए-खिलाफत के नाम से जाना जाता था। गिरफ्तार आरोपितों को मंगलवार शाम जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पूछताछ के लिए उन्हें 19 मई तक रिमांड पर लिया है।
यह संगठन विश्व में शरिया कानून लागू करने का समर्थक है। यह भारत में गोपनीय रूप से मुस्लिम नौजवानों में खिलाफत की विचारधारा को फैलाने और संगठन का विस्तार करने के लिए काम कर रहा है। करीब 50 देशों में सक्रिय इस संगठन से जुड़े व्यक्ति कई देशों में हिंसक कृत्यों में शामिल रहे हैं। देशविरोधी गतिविधियों के चलते 16 देशों ने इस पर प्रतिबंध लगाया है। इस संगठन की स्थापना 1952 में यरुशलम में हुई थी। इसका मुख्यालय लंदन में है।
50 हजार रुपये की उधारी वसूलने के लिए किया युवक का अपहरण
10 May, 2023 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उज्जैन में 50,000 की उधारी वसूलने के लिए तीन लोगों ने एक ऐसा रास्ता आजमाया, जिससे पुलिस को इन लोगों के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज करना पड़ा है। इन लोगों ने पहले एक कार को रोका, फिर इसमें बैठे युवक को कार से उतारा और डरा-धमकाकर एक अन्य कार में अपने साथ ले गए, जिस स्थान पर यह घटनाक्रम हुआ वहां पर सीसीटीवी लगे थे, जिससे इन लोगों की जल्द पहचान हो गई और महज कुछ घंटों में ही पुलिस ने युवक को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया।
माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात को लगभग आठ बजे सूचना मिली थी कि मुनिनगर तालाब पर एक कार को रोककर कुछ लोगों ने एक युवक का अपहरण कर लिया है। क्योंकि मामला अपहरण का था, इसलिए तुरंत हम घटनास्थल पर पहुंचे। जहां लगे सीसीटीवी फुटेज मैं आरोपियों को अपहरण हुए युवक नानाखेड़ा के प्रगतिनगर में रहने वाले मोहित उर्फ तनिष्क निगम उम्र 23 साल के पिता संजोग निगम ने पहचान लिया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं के चुंगल से तनिष्क को न सिर्फ छुड़वा लिया। बल्कि तीनों अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है।
एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 25 मई को होंगे जारी
10 May, 2023 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल | मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) के कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट का छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म होने वाला है। जानकारी के अनुसार 25 मई को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। छात्र एमपी रिजल्ट डॉट एनआईसी.इन www.mpbse.nic.in वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के पिछले साल रिजल्ट 29 अप्रैल 2022 को जारी हुए थे। पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 72.72% छात्र-छात्राएं और 10वीं की परीक्षा में 59.54% छात्र-छात्राएं पास हुए थे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षएं मार्च 2023 में कराई थी। 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 27 मार्च 2023 तक आयोजित हुई। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक आयोजित हुई। अप्रैल माह में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य किया गया है। जानकारी के अनुसार अब रिजल्ट फाइनल किया जा रहा है। जानकारी के अनसुार 25 मई को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता 'दक्षा' की मौत
9 May, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक और चीता की मौत हो गई है। अब तक तीन चीतों की मौत हो चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे चीते की मौत कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में आपसी लड़ाई में हुई है। इससे पहले दो चीते मारे गए थे, उनमें से एक की मौत किडनी के इंफेक्शन की वजह से हुई थी और दूसरे चीते की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी।
वन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नौ मई को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में छोड़ी गई मादा चीता दक्षा को मॉनिटरिंग दल ने घायल पाया था। पशु चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। दोपहर 12ः00 बजे दक्षा चीता की दुखद मृत्यु हो गई। दक्षा बाडा क्रमांक एक में छोड़ी गई थी तथा समीप के बोमा क्रमांक सात में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीता वायु तथा अग्नि को छोड़ा गया था।
30 अप्रैल को कूनो में एक बैठक हुई थी। इसमें नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के आईजी डॉ. अमित मल्लिक, भारतीय वन्यजीव संस्थान के डॉ. कमर कुरैशी, दक्षिण अफ्रीका से आए प्रो. एड्रियन टोर्डिफ तथा दक्षिण अफ्रीका से आये चीता मेटा पापुलेशन इनिशियटिव के विन्सेंट वेन डार उपस्थित रहे थे। इस बैठक में ही तय हुआ था कि बाड़ा क्रमांक सात में मौजूद दक्षिण अफ्रीका से आए चीता कोयलिशन अग्नि तथा वायु को मादा चीता दक्षा के साथ रखा जाए। इसके बाद बाड़ा क्रमांक सात और एक के बीच का गेट एक मई को खोला गया था। छह मई को एक नर चीता दीक्षा चीता के बाड़े में दाखिल हुआ था।
पहले दिन 500 यात्रियों ने किया मेमू ट्रेन में सफर, 15 स्टेशनों पर रुक रही
9 May, 2023 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । ग्वालियर से इटावा के बीच नई मेमू ट्रेन शुरू हो गई है। सोमवार को यह ट्रेन यात्रियों के लिए नियमित रूप से चली। पहले दिन इटावा ग्वालियर व ग्वालियर इटावा के बीच करीब 500 यात्रियों ने सफर किया है। यह ट्रेन यात्रियों को काफी पसंद आई, क्योंकि अप व डाउन के हिसाब से लोगों को यह ट्रेन काफी पसंद है। चार घंटे में यह ट्रेन ग्वालियर-इटावा का सफर पूरा कर रही है। बस की तुलना में किराया भी काफी कम है। ग्वालियर से इटावा के बीच बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। भिंड व ग्वालियर ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरकर चलती है। इस कारण नई ट्रेन की मांग की जा रही थी। इसी मांग को देखते हुए मेमू ट्रेन का फैसला लिया गया। गत दिवस इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अब यह ट्रेन नियमित चलने लगी है। यह सुबह 7:10 बजे इटावा से ग्वालियर के लिए रवाना हुई। करीब 250 यात्रियों ने इसमें सफर किया। यह सुबह 11:30 बजे ग्वालियर पहुंची, जबकि ग्वालियर से शाम 5:30 बजे इटावा के लिए रवाना हुई। ग्वालियर से इटावा के बीच यह चार घंटे में सफर पूरा करेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
- बिरला नगर, भदरोली, शनिचरा, रिठोराकला, मालपुर, नोनेरा, रायतपुरा, गोहद रोड, सोंधा रोड, सोनी, असोखर, इतेहार, भिंड, फूप, उदीमोड़ पर ट्रेन का ठहरवा दिया गया है।
- शनिचरा, मालपुर जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से काफी फायदा होगा। ट्रेन से अपडाउन भी कर सकते हैं।
- यह ट्रेन अनारक्षित है। इस कारण सामान्य टिकट पर सफर कर सकते हैं। भिंड व ग्वालियर के बीच काफी ट्रेफिक रहता है। बस की वजाए ट्रेन से सफर कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध की नरोत्तम ने की आलोचना, बोले - रोहिंग्या पर ही बरसती है दीदी की 'ममता'
9 May, 2023 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । लव जिहाद और आतंकवाद का घिनौना सच दिखाने वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर देशभर में सियासी माहौल गरमा रहा है। जहां मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित कर दिया गया है, वहीं पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने इस फिल्म से राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने का हवाला देते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मप्र के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। नरोत्तम ने कहा कि यह दरअसल तुष्टीकरण की राजनीति है। ममता दीदी की 'ममता' रोहिंग्याओं पर ही बरसती है, लेकिन 'द केरल स्टोरी' बैन हो जाती है। ममता दीदी की 'ममता' आतंकवादियों की तरफ ज्यादा दिखती है, लेकिन रामनवमी के जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। लेकिन अब देश इस तुष्टीकरण की राजनीति से आजिज आ चुका है और परेशान भी हो चुका है।
कमल नाथ, दिग्विजय सिंह के लिए बुक कराई टिकट
गौरतलब है कि इससे पूर्व नरोत्तम मिश्रा 'द केरल स्टोरी' के मसले पर कमल नाथ और दिग्विजय सिंह को भी निशाने पर ले चुके हैं। सोमवार को ही उन्होंने कहा था कि जो बटला हाउस पर सवाल खड़े करते हैं, जो जाकिर नाइक को संत बताते हैं और जो सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर संदेह जताते हैं, ऐसे लोगों को 'द केरल स्टोरी' जरूर देखनी चाहिए। नरोत्तम ने यह भी कहा था कि उन्होंने कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के लिए फिल्म की टिकट भी बुक कराई है।
भोपाल में आटो रिक्शा चालक के घर में घुसकर नशेडियों ने की मारपीट, तोड़फोड़, शादी का सामान लूटकर फरार
9 May, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शहर के ऐशबाग इलाके में एक आटो रिक्शा चालक के स्वजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपित उसके घर के सामने ही गांजा और शराब का नशा कर रहे थे। जब उसने रोका तो आरोपितों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी और घर में रखा उसकी बेटी की शादी का सामान भी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के बाद एफआइआर दर्ज कर ली है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। ऐशबाग पुलिस के मुताबिक बाग फरहत अफजा में रहने वाले बबलू खान (45) पुत्र नौशे खान ई-रिक्शा चलाते हैं। 12 मई को बबलू की बेटी की शादी है। कार्यक्रम को लेकर घर पर रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहता है। रविवार को रिश्तेदार घर पर आए हुए थे और पूरा परिवार बैठकर शादी को लेकर चर्चा कर रहा था। तभी रात करीब 12 बजे घर के सामने खड़ी रिश्तेदारों की गाड़ियों में बैठकर मोहल्ले के रहने वाले अरमान, इक्का उर्फ अरबाज व अफसान धूम्रपान करने लगे।
नशा करने से रोकने पर घर में घुसकर की मारपीट
इस पर बबलू ने मेहमानों की गाड़ी में बैठकर ऐसा करने से मना किया। यह बात तीनों युवकों को नागवार गुजरी और घर में घुसकर गाली-गलौच करने लगे। गाली देने से मना करने पर अपने अन्य साथियों को बुलाकर घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान खिड़की का कांच टूटकर बबलू की पत्नी हनीफा बी, बहन माजिदा बी और भाभी हुमा खान के लग गया, जिसमें महिलाओं को मुंह व पैर में चोट लगी है। जब परिवार ऐसा करने से मना करने लगा तो अरमान ने अपने पास रखा चाकू निकालकर बबलू पर हमला कर दिया। जिससे बबलू को गंभीर चोटें आई। इसके बाद फरियादी ने परिवार के साथ आकर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस तीनों आरोपितों की तलाश कर रही है।
पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप
पीड़ित परिवार का कहना कि पुलिस को तीन बार सूचना दी गई, लेकिन पुलिस देर से आई। पुलिस के घटनास्थल से जाने के बाद बदमाश फिर पहुंचे और घर में मौजूद महिलाओं से मारपीट शुरू कर दी। घर में मौजूद लड़कियों से भी बदसलूकी की। इतना ही नहीं, घर में शादी के लिए रखी नकदी, सामान भी लूट ले गए, लेकिन पुलिस हमारी बात सुन रही है। बदमाशों ने लड़की की शादी न होने की धमकी दी है।
सीएम शिवराज की चेतावनी, भ्रष्ट आचरण सहन नहीं करेंगे
9 May, 2023 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भ्रष्ट आचरण किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। जिन अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं, उन पर तेजी से कार्रवाई करें। जिन मामलों में जांच पूरी हो चुकी है, उनमें दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अभियोजन के मामलों की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टालरेंस की नीति है और इसके पालन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिन के विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति लंबित हैं, उनका तत्परता के साथ निराकरण किया जाए। 15 जून के बाद विभागों द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी के लिए फिर बैठक करेंगे।
यदि विभाग किसी प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने में विलंब करता है तो सबंधित अधिकारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि 15 मार्च 2023 से अब तक 75 प्रकरणों में 119 दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति दी गई है। इसमें सर्वाधिक स्वीकृति पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 23, राजस्व ने 12, नगरीय विकास एवं आवास ने नौ, स्वास्थ्य ने आठ, गृह और कृषि विभाग ने छह-छह और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने चार प्रकरणों में दी गई है। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
11 मई को मंदसौर में होगा महिला सम्मेलन
मुख्यमंत्री ने आगामी सप्ताह में विभिन्न जिलों में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। 11 मई को मंदसौर में महिला सम्मेलन और सूक्ष्म वृहद परियोजना का भूमिपूजन होगा। 12 मई को भोपाल के लाल परेड मैदान पर गोरक्षा संकल्प सम्मेलन और प्रदेश के सभी विकासखंडों में चार सौ पशु एवं मवेशी एंबुलेंस का लोकार्पण किया जाएगा।
विधायक आरिफ मसूद ने की हज यात्रा का किराया कम करने की मांग, कमेटी की सदस्यता से त्यागपत्र की चेतावनी
9 May, 2023 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । हज उड़ान शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन केंद्रीय हज कमेटी ने हज का किराया बढ़ाकर हज यात्रियों का किराया बढ़ा दिया है। पचास हजार से एक लाख रुपये तक का अंतर है। शहर की मध्य विधनसभा क्षेत्र के विधायक व मप्र राज्य हज कमेटी सदस्य आरिफ मसूद ने हज यात्रियों के लिए मनमानी किराया वृद्धि पर नाराजगी जताई है। केंद्रीय हज कमेटी के अध्यक्ष व केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री को भी बढ़े हुए किराए को वापस लेने का अनुरोध किया है। विधायक मसूद ने कहा कि सरकार ने हज यात्रियों को धोखा दिया है। यदि दो दिन में किराया कम नहीं किया तो वे कमेटी के सदस्यता पद से त्यागपत्र दे देंगे।
विधायक ने कहा, हज यात्रा पर हो रही राजनीति
विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि हजयात्रा में भी राजनीति होने लगी है। बेंगलुरु से जाने वाले तीर्थयात्रियों को प्रति व्यक्ति 3 लाख तीन हजार नौ सौ इक्कीस रुपये खर्च करने होंगे, जबकि गया, बिहार से हज के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को चार लाख 366 रुपये खर्च करने होंगे। इसी तरह भोपाल से हज पर जाने वाले श्रद्धालुओं को तीन लाख बहत्तर हजार आठ सौ पंद्रह रुपये जबकि मुंबई से हज पर जाने वाले श्रद्धालुओं को तीन लाख चार हजार आठ सौ तैंतालीस रुपये ही देने होंगे। भोपाल और मुंबई यात्रा के बीच 68,000 रुपये का अंतर बताता है कि हज यात्रियों की उड़ानों के नाम पर सरकार अपनी पसंदीदा एयरलाइन कंपनियों को कैसे लाभ पहुंचाना चाहती है।
विधायक मसूद ने कहा कि केंद्रीय हज कमेटी द्वारा हज यात्रियों के किराए को लेकर जारी आदेश देश के तीर्थ यात्रियों के साथ साजिश है मुंबई से हज यात्रा पर जाने पर लगभग 10 से 15 हजार का अंतर था लेकिन अब अंतर बढक़र 68 हजार से अधिक है। केंद्रीय हज समिति के अध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी को पत्र लिखकर सूचित किया है कि यदि दो दिनों में हज यात्रियों के बढ़े हुए किराये के आदेश को वापस नहीं लिया जाता है तो वे राज्य हज कमेटी की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने अध्यक्ष को भी सलाह दी है कि अगर सरकार आपकी नहीं सुन रही है तो आप भी अपना इस्तीफा दें।
गोलियां चलाने वाले दो इनामी आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा
9 May, 2023 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लेपा कांड के तीस तीस हजार के दो ईनामी आरोपितों को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपितों ने पुलिस पर गोली चलाई और पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। इसमें एक आरोपित पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटनाक्रम के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि लेपा गांव में 5 मई को खूनी खेल खेलने वाले आरोपित उसैद घाट के पास छिपे हुए है। पुलिस ने सूचना के बाद क्षेत्र की घेराबंदी की और आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया। मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे आरोपितों को पुलिस के आने की आहट लग गई और उन्हाेंने भागते हुए फायर करना शुरू कर दिया। पुलसि ने भी जवाब में फायरिंग कर दी। इस दौरान एक आरोपित को गोली लग गई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दबोचे गए आरोपित भूपेंद्र व अजीत है। पुलिस ने घायल आरोपित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही दूसरे आरोपित से पूछताछ करना शुरू कर दिया है। जिससे अन्य आरोपितों के बारे में पता चल सके। पुलिस ने आरोपितों के पास से 315 बोर की माउजर राइफल जप्त की है।
खरगोन में यात्रियों से भरी बस 50 फीट ऊंचे पुल से गिरी
9 May, 2023 10:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खरगोन जिले में बड़ा हादसा हुआ है। बोराड़ नदी पर बने पुल से एक यात्री बस नीचे गिर गए। नदी सूखी है। इस वजह से बड़ी संख्या में लोग चोटिल हुए हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार 10 से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने अब तक मौतों की पुष्टि नहीं की है। मौतों का आंकड़ा बढ़कर 20 तक पहुंच सकता है।
बस मां शारदा ट्रैवल्स की बताई जा रही है, जो खरगोन से इंदौर जा रही थी। यह हादसा खरगोन-ठीकरी मार्ग पर हुआ। बस नदी पर बने पुल से गुजर रही थी, जब वह एकाएक नीचे गिर गई। जोर से आवाज आई और अफरा-तफरी मच गई। बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। हादसा दसंगा गांव में हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस जवान घायलों की मदद करने में लगे हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक रवि जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
मणिपुर में फंसे मध्य प्रदेश के छात्र मंगलवार को विमान से लाए जाएंगे दिल्ली
9 May, 2023 07:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मणिपुर में आरक्षण विवाद को लेकर भड़की हिंसा में फंसे मध्य प्रदेश के छात्रों को राज्य सरकार सुरक्षित निकालेगी। एलायंस एयर के विमान से मंगलवार को ढाई बजे इंफाल से छात्रों को गुवाहाटी होते हुए नई दिल्ली लाया जाएगा। यहां रात्रि विश्राम के बाद वे बुधवार को प्रदेश आएंगे। उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों से फोन पर बात कर उनका हाल जाना और भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. राजेश राजोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मणिपुर में फंसे छात्रों सहित अन्य व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने की तैयारी हो गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी मणिपुर के मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के संपर्क में हैं। वहां प्रदेश के 24 छात्रों के होने की सूचना है। मंगलवार दोपहर तक 24 छात्रों के अलावा कोई मध्य प्रदेश वापसी के लिए सरकार से संपर्क करता है तो उनके लिए भी व्यवस्था की जाएगी। एलायंस एयर के विमान में फिलहाल 50 सीटें मध्य प्रदेश के लिए आरक्षित की गई हैं। छात्रों को प्रदेश लाने का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
मुरैना हत्याकांड का मुख्य आरोपित रहा है पुलिस का ड्राइवर, फरारी में पड़ रहा भारी
8 May, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । लेपा गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड के 10 आरोपितों में से मुख्य आरोपित भूपेंद्र सिंह तोमर कई साल तक सिहोनिया थाने में ड्राइवर व मुखबिर रहा है। बताते हैं कि इसी कारण घटना से पहले ही उसने फरारी की भी तैयारी कर रखी थी। पुलिस का दबाव न बने, इसलिए परिवार को उसने बाहर भेज दिया था। आरोपित आपस में मोबाइल से भी संपर्क नहीं कर रहे। सभी आरोपितों के अलग-अलग दिशाओं में भागने के संकेत पुलिस को मिले हैं। हत्याकांड के तीन दिन बाद भी पुलिस छह आरोपितों को कोई सुराग नहीं लगा सकी है। रविवार रात एक आरोपित सोनू तोमर को राजस्थान के सीकर से गिरफ्तार किया गया है। दो महिलाओं सहित तीन को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। नृशंस हत्याकांड के दो मास्टमाइंड भूपेंद्र व अजीत सिंह तोमर हैं। इनमें से भूपेंद्र सिंह को पुलिस के सारे दाव-पेच पता है, क्योंकि भूपेंद्र पुलिस की गाड़ी पर ड्राइवरी के अलावा अवैध शराब व अवैध हथियार पकड़वाने के लिए पुलिस के मुखबिर का काम भी करता रहा है। खुद भूपेंद्र अवैध शराब बनाने व खपाने का काम भी करता था। पुलिस के इतने नजदीक रहा भूपेंद्र इतना शातिर है कि भागे हुए लोगों के मोबाइल बंद करवा दिए हैं। उसे पता था कि फरार होने पर पुलिस सबसे पहले परिवार के सदस्यों को उठाती है, इसलिए महिला व बच्चों को पहले ही घर से गायब कर दिया।
ससुराल में छिपा था, पुलिस को चकमा देकर भागा था सीकर
लेपा गांव में छह लोगों की हत्या के मामले में आरोपित 30-30 हजार रुपये के इनामी आरोपितों में से एक सोनू तोमर भिंड के भदाकुर गांव में अपनी ससुराल में रह रहा था, जहां पुलिस पहुंची तो छत से कूदकर भाग निकला। पुलिस को पता लगा कि वह ट्रेन में बैठकर राजस्थान की ओर गया है। राजस्थान पुलिस की मदद से जयपुर, सीकर आदि रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ाई। बीती रात सीकर रेलवे स्टेशन पर सोनू को पुलिस ने दबोच लिया। एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट में पेशी के बाद सोनू को रिमांड पर लिया गया है, जिससे उससे अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ की जा सके। हत्याकांड के 10 आरोपितों में से रज्जो, पुष्पा, धीरसिंह तोमर को पुलिस लेपा गांव से ही पकड़ चुकी थी।
प्रो. शशिकला को नियम विरुद्ध बनाया था एमसीयू का अधिष्ठाता, यूजीसी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
8 May, 2023 08:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) भोपाल की अधिष्ठाता व न्यू मीडिया विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर पी शशिकला पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रोफेसर आशुतोष मिश्रा ने उनकी पदस्थापना को लेकर आयोग में शिकायत की थी। प्रो. शशिकला वर्ष 2011 से अधिष्ठाता हैं। उनकी पदस्थापना को नियम विरुद्ध बताते हुए प्रोफेसर आशुतोष मिश्रा ने शिकायत की थी।
उन्होंने इसमें कहा था कि उनके विरुद्ध राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) में जांच चल रही है। उनका नाम एफआइआर में है। तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर बीके कुठियाला ने पदोन्नत किया था। उन्हें न्यू मीडिया विभाग का अध्यक्ष और अधिष्ठाता बनाया गया। जबकि, वे मीडिया व संचार शिक्षा के क्षेत्र से नहीं आती है। प्रो. मिश्रा ने उनके प्रकाशनों सहित पदोन्नति के अन्य मापदंडों की भी जांच करने के साथ पद से हटाने का अनुरोध किया था। आयोग ने पत्र पर संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. अविनाश वाजपेयी से इस प्रकरण में तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है।
स्वयं को मृत साबित करने के लिए दूसरे की हत्या करने वाले आरोपित को मृत्युदंड
8 May, 2023 06:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । स्वयं को मृत साबित करने के लिए दूसरे की हत्या करने वाले आरोपित को मृत्यु दंड की सजा सुनाई गई है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार राजधानी की विशेष अदालत ने हत्या के मामले में दोषी रजत सैनी को मृत्युदंड की सजा सुनाई है। यह सजा विशेष न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार टाडा के न्यायालय ने सोमवार को सुनाई। आरोपित पूर्व से ग्वालियर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। वह पैरोल पर आया था और इस दौरान उसने अपनी ही कद-काठी के अमन दांगी की हत्या कर दी थी और शव को जला दिया था। ऐसा उसने स्वयं को मृत साबित करने के लिए किया था।