मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
मुंबई में होगा राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन, मध्य प्रदेश के विधायक भी लेंगे भाग
8 May, 2023 06:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । देश में पहली बार विधायकों का सम्मेलन मुंबई में होगा। इसके लिए देशभर के चार हजार 300 विधायकों को आमंत्रित किया गया है। अब तक एक हजार 800 विधायकों ने स्वीकृति देकर पंजीयन करा लिया है। प्रदेश के भी सौ विधायकों की स्वीकृति मिल चुकी है। 15 से 17 जून तक चलने वाले इस सम्मेलन में विधायकों की भूमिका, सदन में कार्य व्यवहार से लेकर अन्य विषयों पर चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पत्रकारवार्ता में सम्मेलन की रूपरेखा बताई। उन्होंने कहा कि देश में यह अपनी तरह का पहला सम्मेलन होने जा रहा है। मतदाता जागरुकता के साथ अन्य विषयों पर सत्र होंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा में एक निश्चित दिन प्रश्नकाल के दौरान केवल पहली बार के विधायकों और महिला विधायकों को ही प्रश्न करने का अवसर देने का नवाचार किया गया। इसी तरह अन्य राज्यों में भी जो नवाचार हुए हैं, उसकी जानकारी साझा की जाएगी। राजनीति में नेताओं के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए।
इसी मूल मंत्र के आधार पर सम्मेलन में भी शामिल होन वाले विधायक अपने अनुभव और विचार खुलकर रख सकेंगे। विधायकों को दिए जाने वाले स्टाफ को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर भी विचार किया गया जाएगा।
इस अवसर पर पुणे स्थित संस्थान एमआइटी एसओजी के प्रमुख पदाधिकारी राहुल वी कराड़ ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में वे स्वयं विभिन्न राज्यों का दौरा कर विधानसभा अध्यक्षों और अन्य संबंधित पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। सभी स्थानों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इस दौरान विधायक पीसी शर्मा, कृष्णा गौर और विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह उपस्थित थे।
सागर अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण
8 May, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सागर । अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 30 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव थे। अध्यक्षता नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत थे। अनावरण समारोह को संंबोधित करते हुए पीडब्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी ऐसे महापुरूष थे, कोई विरोधी भी जिनकी आलोचना नहीं करता था। वे युग पुरुष थे। इतिहास पुरुष थे। सारे विशेषण उनके लिए कम पड़ जाते है। वाजपेयी जी ने गांव, गरीब और किसान के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए। अगली पीढियां उनकों जान सके उनके व्यक्तित्व, कृतित्व उनके साहित्य से प्रेरणा ले सके। इसके लिए उनकी मूर्ति की स्थापना की गई है। उनका व्यक्तित्व निराश व्यक्ति के लिए हौसला देता है। वे अजातशत्रु और राजनीति के संत थे।
आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने गांव-गांव को सडकों से जोड़ दिया है। यह उन्हीं की देन है। नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज हम सबके जीवन का महत्वपूर्ण दिन और सौभाग्य की बात है कि महामानव स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी ने विकास यात्रा की शुरूआत की थी, उस यात्रा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्व. श्री वाजपेयी का कई बार सागर आगमन हुआ था। अगर वे सागर के किसी व्यक्ति को नाम से जानते थे तो वे सुशील तिवारी है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज खुशी का दिन है कि महान व्यक्तित्व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण हो रहा है। वाजपेयी जी ऐसे व्यक्तित्व थे सभी राजनीतिक दलों के लोग जिनका सम्मान करते थे। वे प्रखर वक्ता थे। हर वर्ग और हर उम्र के व्यक्ति उनके भाषण सुनने के लिए आतुर रहते थे। किसी परिपूर्ण व्यक्ति की कल्पना करते है तो वे वाजपेयी थे। सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी की कार्य करने की अदभुत शैली थी। यह खुशी की बात है कि आज उनकी प्रतिमा स्थापित हो रही है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजपेयी की यह देश में सबसे बडी मूर्ति है। यह स्थान एक तीर्थ के रूप में जाना जाएगा। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी की प्रतिमा की स्थापना के लिए नगरीय विकास मंत्री द्वारा एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। इससे प्रतिमा का स्थापना हो सकी। महापौर प्रतिनिधि डा. सुशील तिवारी ने बताया कि उन्हें स्व. वाजपेयी के साथ कार्य करने का सौभाग्य मिला। पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के नीति निर्णयों के कारण आज भारत दुनिया के अग्रणी देशों में गिना जाता है। हम सब उनसे प्रेरणा लेते है। इस अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, महापौर संगीता तिवारी, गौरव सिरोठिया, नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, शैलेष केशरवानी, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, नगरनिगम आयुक्त चन्द्रशेखर शुक्ला आदि मौजूद थे। सागर। अटल पार्क में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी बाजपेयी की प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव।
ग्वालियर निगम फिर करेगा स्मार्ट सिटी के बजट से वाहन खरीदने के प्रयास
8 May, 2023 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए संसाधन की कमी से जूझ रहे नगर निगम के अधिकारी अब एक बार फिर से स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन के बजट से वाहन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। पूर्व में भी 50 करोड़ रुपए की लागत से 100 से अधिक वाहनों की खरीद के लिए स्वीकृति का प्रस्ताव भोपाल भेजा गया था, लेकिन वहां से इनकार के बाद यह पूरा मामला ठंडा हो गया था। अब एक बार फिर से इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।
नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए पूर्व में 50 करोड़ रुपये की राशि से 150 से अधिक वाहन खरीदने के साथ ही कचरा ट्रांसफर स्टेशनों और लैंडफिल साइट पर मशीनरी की मरम्मत के कार्य कराने की तैयारी कर रहे थे। इसमें 10 करोड़ रुपये की राशि से 16 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 20 रिफ्यूज काम्पेक्टर, चार करोड़ रुपये की लागत से 3.3 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 40 सीएनजी या इलेक्ट्रिक डोर-टू-डोर टिपर वाहन, चार करोड़ रुपये की लागत से दो क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 40 इलेक्ट्रिक डोर-टू-डोर टिपर वाहन, तीन करोड़ रुपये की लागत से 10 एस्केवेटर कम लोडर सिक्स इन वन थ्रीडी मशीनें, पांच करोड़ रुपये से 10.5 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 15 डंपर, तीन करोड़ रुपये की लागत से पांच क्यूबिक मीटर क्षमता के 20 मिनी डंपर, डेढ़ करोड़ रुपये से तीन एस्केवेटर पोकलेन मशीनें, साढ़े छह करोड़ रुपये से पांच एफसीटीएस का अपग्रेडेशन और मशीनरी बदलने का काम, एक करोड़ रुपये से 16 से 20 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 10 हुक लोडर के लिए कंटेनर कैप्सूल, आठ करोड़ रुपये की लागत से केदारपुर प्लांट पर 250 टन प्रतिदिन क्षमता वाली वेस्ट टू कंपोस्ट यूनिट सहित दो करोड़ रुपये से फायर ब्रिगेड के लिए एक रेस्क्यू वाहन और दो करोड़ रुपये से फायर ब्रिगेड के लिए चार फोम टेंडर मशीनें खरीदी जानी थीं। इसके लिए स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के बजट से पैसा लेने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन शासन स्तर से इस कार्य के लिए इनकार कर दिया गया। अब नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने दोबारा इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
महंगाई की बुलेट ट्रेन चल रही है और सबसे ज्यादा प्रभावित है महिलाएं
8 May, 2023 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि मप्र में महंगाई की बुलेट ट्रेन चल रही है और सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हो रही हैं। हमने उन्हें हर महीने 1,500 रुपये देने का फैसला किया है। पहले गैस सिलेंडर 500 रुपये का था, अब 1,100 रुपये का है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर महिलाओं को 500 रुपये का एलपीजी सिलेंडर मिलेगा और हर महीने 1,500 रुपये दिए जाएंगे। हमारी सरकार बनने पर हमारे कार्यकर्ता जगह-जगह जाकर फॉर्म भरवाएं जाएंगे।
कोरोना का नया मरीज मिला, 19 सैंपल की जांच में 16 की रिपोर्ट निगेटिव
8 May, 2023 11:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जबलपुर । कोरोना वायरस से संक्रमित एक नया मरीज सामने आया है। वायरोलाजी लैब द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट में नए मरीज की पुष्टि हुई। लैब द्वारा 19 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई जिसमें 16 की रिपोर्ट निगेटिव रही। दो सैंपल अमान्य कर दिए गए। एक सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई।
इधर, रविवार को 15 संदिग्धों के सैंपल कोरोना जांच के लिए वायरोलाजी लैब भेजे गए। सीएमएचओ डा. संजय मिश्रा ने बताया कि प्रभावी टीकाकरण के कारण तीसरी लहर के बाद कोरोना वायरस का गंभीर खतरा सामने नहीं आया। बीते डेढ़-दो माह में मिले कोरोना के ज्यादातर मरीज हाेम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए। वर्तमान में सक्रिय मरीज भी होम आइसोलेशन में उपचाररत हैं। सीएमएचओ डा. संजय मिश्रा ने कहा कि कोरोना का खतरा पूरी तरह टलने तक कोविड अनुरूप व्यवहार करना चाहिए।
ट्रक ड्रायवर की गोली मारकर हत्या, हाइवे पर ट्रक में मिला शव, भीड़ ने लगाया जाम
8 May, 2023 11:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । मुरैना में आगरा मुंबई नेशनल हाइवे पर जेके टायर नूराबाद के पास ट्रक में ड्राइवर का शव मिला है। ड्राइवर की गोली मारकर हत्या की गई है। ट्रक में ड्रायवर का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई और परिजनाें सहित ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पीएम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कल्लू पुत्र रामहेत गौड़ उम्र 40 साल निवासी बानमोर ट्रक ड्राइवर है। कल्लू जिस ट्रक को चलाता था वह जेके टायर फैक्ट्री के पास हाईवे किनारे ढाबा के पास ट्रक खड़ा मिला। सुबह जब कुछ लोगों ने ट्रक में झांक कर देखा तब खून से लथपथ कल्लू का शव केबिन में पड़ा था। रात में गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस छानबीन में जुटी है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि ड्रायवर को गोली मारी गई है। इस घटना के बाद ड्रायवर के स्वजनों सहित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था। पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। साथ मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
महिलाओं को 1500 रुपए महीना, 500 में सिलेंडर का प्रचार करेगी कांग्रेस
7 May, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, लेकिन कांग्रेस विपक्ष में विधानसभा चुनाव में फायदा लेने के लिए महिलाओं से जुड़ी नारी सम्मान योजना शुरू करने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने घोषणा की है कि उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रुपए महीने और 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। कमलनाथ 9 मई को छिंदवाड़ा में प्रात: 11 बजे इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके तत्काल बाद दोपहर 12 बजे कांग्रेस नेता प्रदेश भर में पत्रकारवार्ताएं करेंगे।
कमलनाथ की नारी सम्मान योजना चुनाव में महिलाओं का वोट लेने की मंशा से लागू की गई है। क्योंकि शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना लागू करके 10 जून को महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए देेने की तैयारी कर ली है। ऐसे में विपक्ष में रहकर कांग्रेस की महिलाओं को नारी सम्मान योजना के नाम गुमराह करना चुनावी रणनीत का हिस्सा हो सकता है। क्योंकि कांग्रेस नेता घर-घर जाकर महिलाओं से इस योजना के तहत फार्म भी भरवाएंगे। ऐसे में सवाल यह है कि विपक्ष में रहकर कांग्रेस महिलाओं को 1500 रुपए महीना कैसे देगी। हालांकि कांग्रेस ने इस योजना की जबर्दस्त प्रचार की तैयारी कर ली है। सभी प्रवक्ता एवं मीडिया टीम के पदाधिकारियों को 9 मई को पार्टी नेताओं के साथ जिलों में पत्रकारवार्ताएं करने के निर्देश दिए गए हैं।
भोपाल का पांचवां लो-फ्लोर बस टर्मिनल कोलार में बनेगा
7 May, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में यात्री सेवाओं को देखते हुए राजधानी के उपनगर कोलार के वार्ड 83 में आने वाले सलैया क्षेत्र में बीसीएलएल लो-फ्लोर बसों के आवाजाही को लेकर बस टर्मिनल बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए नगर निगम प्रशासन के अफसर सलैया के आसपास जगह चिन्हित कर रहे हैं। दो-तीन जगहों को अब तक देखा जा चुका है। अफसरों का दावा है कि जल्द ही जमीन फाइनल करके एक-दो महीने के अंदर बस टर्मिनल बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि कोलार के सलैया में यह राजधानी का पांचवां बस टर्मिनल हेगा। इसके बनने से कोलार और इसके आसपास से संचालित होने वाली सैकड़ों बसों के आवाजाही की टाइमिंग सुधरेगी और लेटलटीफी नहीं होगी। इससे कोलार सहित शहर की जनता को सुविधा होगी। कोलार रोड, रोहित नगर, बावडिया कलां, गुलमोहर, शाहपुरा क्षेत्र से रोजाना 40 हजार से ज्यादा लोग बीसीएलएल की लो-फ्लोर बसों में सफर करते हैं। इसी के चलते वार्ड 83 के सलैया में बस टर्मिनल बनाने के लिए बीते दिनों नगर निगम आयुक्त केवीएस चैधरी कोलसानी ने कोलार में दौरा किया। इस दौरान आयुक्त ने सलैया में बीसीएलएल की बसों के लिए टर्मिनल बनाने को लेकर जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए और दो-तीन स्थानों का भी भ्रमण किया था। सलैया क्षेत्र स्थित पानी की टंकी के आगे खुली भूमि, बीडीए की कुछ खाली जमीनों को भी इसके लिए देखा गया था। सूत्रों की मानें तो इसमें से एक जमीन को फाइनल कर लिया गया है।
शहर में बसों की आवाजाही के लिए सभी क्षेत्रो में टर्मिनल विकसित किए जा रहे हैं। इसके तहत शहर में पांच बस टर्मिनल विकसित किए जा रहे हैं। बीसीएलएल बसों के लिए सीहोर नाके के पास, जवाहर चैक, आईएसबीटी, बागसेवनियां में रेत बाजार के पास और पांचवां सलैया इलाके में बस टर्मिनल बनाया जा रहा है। सलैया में बनने वाले बस टर्मिनल में एक साथ 50 से ज्यादा बसों को खड़ा करने की योजना है।
भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन आज
7 May, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्धाटन रविवार को होगा। प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर 17 करोड़ रुपए से यह बिल्डिंग बनी है। इसमें यात्रियों के लिए पाड होटल, बैबी फीडिंग रूप, किड जोन, मल्टी कुजीन रेस्टोरेंट और फ्लश रैंप एस्किलेटर आदि भी हैं। नए टिकट काउंटर आज शाम से शुरू हो जाएंगे, जबकि एनाउंसमेंट सिस्टम पहले ही चालू हो चुके हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर उद्घाटन करेंगे।
उद्धाटन समारोह में पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। नई बिल्डिंग में कई सारी कमर्शियल एक्टिविटीज होंगी। इसमें मुख्य रूप से बच्चों के लिए एक किड जोन भी तैयार किया गया है। यूनिक सिक्योरिटी से संजय मैथिल ने बताया कि यहां बच्चों के खेलने के लिए कई तरह के खिलौने मौजूद हैं। यहां छोटे बच्चे बहुत अच्छी तरह से एंजॉय कर सकते हैं इसका किराया 20 मिनट के लिए 80 रुपए रहेगा।
नई बिल्डिंग का एनाउंसमेंट सिस्टम भी शुरू कर दिया गया है। बिल्डिंग में दिनभर स्टेशन का एनाउंसमेंट भी सुनाई दे रहा है। इसके अलावा आज शाम से बुकिंग काउंटर भी शुरू कर दिया जाएगा। इसमें टिकट बुकिंग रोल आदि शामिल हैं।
फोर व्हीलर पार्किंग को किया शिफ्ट
रेलवे ने नई बिल्डिंग में आने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए फोर व्हीलर पार्किंग को भी शिफ्ट कर दिया है। यह पार्किंग अब नई बिल्डिंग और जीपीओ के बीच में रहेगी। यात्री अब प्लेटफॉर्म-1 की मुख्य सड़क से सीधे गेट से अंदर आते ही वाहन पार्क कर सकेंगे। पार्किंग से सटे दरवाजे से सीधे बिल्डिंग में प्रवेश कर सकेंगे।
नई बिल्डिंग से प्लेटफॉर्म-1 पर जाने के लिए तीन द्वार होंगे। इसमें एक द्वार किड जोन की तरफ से एस्केलेटर से होते हुए। दूसरा द्वार टिकट काउंटर के सामने से और तीसरा द्वार बिल्डिंग के दूसरे छोर से होगा। यह रास्ता फस्र्ट फ्लोर से आने वाले यात्रियों के लिए होगा। इसके अलावा स्टेशन पर एक वीआईपी गेट भी है जो जीआरपी थाने के पास से है।
शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे मोदी
7 May, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश में दोनों ज्योतिर्लिंग मंदिर के आसपास धर्म-संस्कृति को विकसित किया जा रहा है। उज्जैन में महाकाल लोक के साथ खंडवा के ओंकारेश्वर स्थित ओंकार पर्वत पर अध्यात्म लोक एकात्मधाम विस्तार ले रहा है। यहां ओंकार पर्वत को काटकर 28 एकड़ जमीन पर इसकी स्थापना की जा रही है।
यहां आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा होगी। इसके लिए 54 फीट का आधार स्तंभ तैयार होने को है। 52 फीट ऊंचे आधार पर आदि गुरु शंकराचार्य की बाल्य अवस्था की 108 फीट की मूर्ति की स्थापना के लिए काम किया जा रहा है। चार स्लैब में बनने वाले आधार स्तंभ का 50त्न काम हो चुका है। प्रदेश की सबसे ऊंची इस प्रतिमा का इसी साल सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनावरण करेंगे। लगभग 2 हजार करोड़ रुपए के बजट से बनने वाले के बाकी बचे हिस्से का काम दिसंबर 2024 तक पूरा होगा।
मध्यप्रदेश सरकार ने ओंकारेश्वर में बन रहे एकात्मधाम प्रोजेक्ट को पहली बार अधिकृत तौर पर देश के सामने रखा। देश के जाने-माने संत, विद्वान और ओपिनियन मेकर्स की मौजूदगी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का काम अगस्त तक पूरा करने को कहा है। एकात्मधाम प्रोजेक्ट के बाकी हिस्से का काम दिसंबर 2024 तक पूरा करने का टारगेट है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का काम अगस्त तक पूरा करने को कहा है। एकात्मधाम प्रोजेक्ट के बाकी हिस्से का काम दिसंबर 2024 तक पूरा करने का टारगेट है।
आदि गुरु शंकराचार्य जी ने भारत की तीन बार परिक्रमा की। उन्होंने दुनिया को अद्वैत वेदांत का सिद्धांत दिया। इस एकात्मधाम में आदि गुरु शंकराचार्य के जीवन दर्शन को बताने वाला संग्रहालय, अद्वैत वेदांत सिद्धांत के अध्ययन के लिए संस्थान भी होगा। ओंकार पर्वत पर एकात्मधाम यानी एकात्मता की प्रतिमा स्थापित होगी। इसे स्टैच्यू ऑफ वननेस नाम दिया गया है। यहां प्रशिक्षण एवं सूचना केंद्र, अभय घाट, संन्यास और गुफा मंदिर सहित 35 हजार पेड़ों का वन विहार होगा। अन्नपूर्णा मंदिर, पंचायत मंदिर के साथ ओम स्तंभ, कला, प्रदर्शनी जैसी अद्भुत रचनाओं का विस्तार किया जाएगा।
अब गन्ना की एफआरपी बढऩे के आसार
7 May, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । गन्ना किसानों को अगले शकर सीजन में अपनी उपज का अधिक मूल्य मिल सकता है। अक्टूबर से नया शकर वर्ष शुरू होगा। द कमीशन फार एग्रीकल्चर कास्ट्स एंड प्राइज (सीएसीपी) ने सिफारिश की है कि गन्ना किसानों के लिए एफआरपी बढ़ाई जाए। सीएसीपी ने गन्ना की एफआरपी को 305 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 315 रुपये करने की सिफारिश की है। 2023-2024 में गन्ने से दस प्रतिशत शकर रिकवरी की दर को इसका आधार बनाया गया है।
कमीशन द्वारा की गई सिफारिश इसी महीने होने वाली कैबिनेट की बैठक में रखी जाएगी। जहां कैबिनेट को इस पर निर्णय लेना है। 2024 में आम चुनाव होना है। ऐसे में सरकार गन्ना किसानों का ध्यान रखना चाहेगी। दो बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती होती है और गन्ना किसान चुनाव परिणामों पर असर डाल सकते हैं। इसी तरह सरकार अपनी नीति के तहत अगले वर्ष से इथेनाल ब्लेंडिंग का लक्ष्य भाी 15 प्रतिशत तक ले जाना चाहती है। ऐसे में सरकार किसी भी स्थिति में गन्ने का रकबा घटने देना नहीं चाहेगी।
इस शकर वर्ष में शकर का उत्पादन 35.76 मिलियन टन से घटकर 32.8 मिलियन टन रह गया है। दो दिन पहले शकर मिल और उत्पादकों के संगठन ने भी शकर की मिनिमन सेलिंग प्राइज एमएसपी बढ़ाने की मांग की थी। ऐसे में सरकार सकारात्मक निर्णय ले सकती है। हालांकि, चुनावी वर्ष में महंगाई नियंत्रित करने की कोशिश भी है। लिहाजा सरकार घरेलू उपयोग के लिए मासिक कोटे के जरिए स्थानीय बाजारों में दाम नियंत्रण की कोशिश करेगी। यदि गन्ना किसानों के लिए एफआरपी बढ़ी तो शकर की एमएसपी भी बढ़ाई जा सकती है। ऐसे में शकर बाजार में फिलहाल मंदी की गुंजाइश नहीं दिख रही है।
बेमौसम बारिश ने किसानों को रुला दिया
7 May, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गेहूं मक्का प्याज टमाटर उड़द मूंग की फसलों पर भारी नुकसान
सरकार से नहीं मिल रही किसानों को मदद
भोपाल । मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश के कारण, किसानों के ऊपर लगातार परेशानियों का पहाड़ टूट रहा है।आर्थिक नुकसान हो रहा है। किसान कर्ज में डूब रहे हैं। किसान, भगवान और सरकार दोनों से प्रार्थना कर रहा है।लेकिन किसानों की किस्मत देखिए, दोनों तरफ से उसे निराशा ही मिल रही है।
मध्य प्रदेश के महाकौशल, मालवा, निमाड़, मध्य भारत, विंध्य,चंबल इलाके के किसान, भारी परेशानी से गुजर रहे हैं। तेज हवा पानी ने आम की फसल को नुकसान पहुंचाया। अब बेमौसम बारिश से गोभी, भिंडी, टमाटर, बैंगन इत्यादि में कीड़े लग जाने के कारण, किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। खेत में खड़ी मक्का की फसल गिर चुकी है।
पिछले वर्षों में मध्यप्रदेश में प्याज की खेती का रकबा बड़ा था। मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर प्याज की खेती हो रही है। प्याज की फसल को भी सबसे ज्यादा नुकसान, इस बेमौसम बारिश के कारण हुआ है। प्याज की फसल आने के पहले ही खेतों में सड़ गई। लगभग यही हाल मूंग की फसल का भी देखने को मिल रहा है।
किसानों को बेमौसम बारिश के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है। फसलें खेतों में ही खराब हो रही हैं। किसानों का लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है।जिसके कारण किसान और उनके परिवार बहुत परेशान हैं।
मध्य प्रदेश सरकार किसानों को राहत देने की बड़ी-बड़ी बातें करती हैं। लेकिन राहत किसानों तक नहीं पहुंच रही है जब-जब किसानों के ऊपर मुसीबत आती है।उस समय यदि सरकार मदद नहीं करती है, तो उस सरकार का जाना तय माना जाता है।लगभग यही स्थिति मध्यप्रदेश की बन रही है।मध्यप्रदेश में प्याज का रकबा बहुत बड़ा है। 2017 में प्याज को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर पुलिस ने फायरिंग की थी। जिसमें 6 किसानों की मौत हो गई थी। उससे भी ज्यादा खराब स्थिति अब देखने में मिल रही है।लेकिन सरकार बड़े-बड़े दावे और घोषणाएं करती हैं।किसानों तक मदद नहीं पहुंचने से किसान वर्तमान सरकार से बेहद नाराज हैं।
चीता शावकों के नामकरण के लिए मिले 3817 सुझाव
6 May, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों के नामकरण के बाद सरकार कूनो पार्क में पैदा हुए चार शावक चीतों का नामकरण कर रही है। इसके लिए आमजन से नाम मांगे गए हैं। इसके लिए मायगव पोर्टल पर एक से 30 अप्रैल तक 3817 लोगों ने नाम सुझाए हैं। नामों की घोषणा भी पिछली बार की तरह केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव करेंगे। बता दें कि इन चीतों का जन्म मार्च में हुआ है। इन्हें नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला (पहले का नाम सियाया) ने जन्म दिया है। शावक करीब डेढ़ माह के हो गए हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं।
प्रधानमंत्री ने मन की बात में किया था आह्वान
पहली बार नामीबिया से 17 सितंबर 2022 को आठ चीते लाए गए थे, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रेवल बाक्स से कूनो के क्वारंटाइन बाड़ों में आजाद किया था। इसके बाद 25 सितंबर 2022 को 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देश की जनता से चीतों का नामकरण करने का आह्वान किया था। इस प्रतियोगिता में 11,565 लोगों ने सुझाव दिए थे, जिन पर चीतों का नामकरण किया जा चुका है। बता दें कि नर चीता उदय और मादा चीता साशा की मौत हो चुकी है।
दो सौ लाड़लियों को देश की सीमाओं की सैर कराएगी सरकार, हर जिले से मांगे नए नाम
6 May, 2023 08:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश की दो सौ लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को देश की सीमाओं की सैर कराई जाएगी। इसके लिए प्रत्येक जिले से तीन से चार लाड़लियों के नाम मांगे गए हैं। आयुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग डा़ रामराव भोंसले ने जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नौवीं से 12वीं कक्षा की छात्राओं के नाम भेजें। खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मां तुझे प्रमाण कार्यक्रम के तहत पिछले साल से बेटियों को देश की सीमाओं पर भेजा जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों में देशभक्ति का भाव पैदा करना है। पिछले साल 196 बेटियों को बाघा बार्डर पर भेजा गया था। वे गांव की मिट्टी लेकर गई थीं और हमारे देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के माथे पर तिलक किया था। बार्डर से लौटने के बाद बेटियों ने गांव में अपने अनुभव साझा किए थे। सभी जिलों से नाम आने के बाद यह तय होगा कि बेटियों को कब और कहां भेजा जाएगा।
प्रत्येक कार्यालय में लगेंगे सेवा प्रदान शिविर, जीएडी ने जारी किये निर्देश
6 May, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण 10 मई से प्रारंभ होगा। अभियान में चिन्हांकित 67 सेवाएँ नागरिकों को प्रदान करने वाले सभी मैदानी कार्यालयों में सेवा प्रदान शिविर लगाये जाएंगे। अभियान 25 मई तक चलेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने अभियान के सफल संचालन के लिये विभाग प्रमुखों, कमिश्नर्स, कलेक्टर्स सहित पंचायत एवं नगरीय निकायों को निर्देश जारी किये है। कहा गया है कि सभी कार्यालयों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के बैनर भी लगाये जायें।
प्रत्येक कार्यालय के लिये नामांकित होगा नोडल अधिकारी
सभी कलेक्टर अपने जिले में प्रत्येक कार्यालय, जिसमें शिविर लगेगा, के लिये विशिष्ट नोडल अधिकारी नामांकित करेंगे। चिन्हांकित 67 सेवाओं के जो आवेदन ऑनलाईन या ऑफलाईन संबंधित कार्यालयों में अभियान प्रारंभ होने के पूर्व लंबित है, उनका निराकरण अभियान के दौरन किये जाने तथा प्रत्येक दिन के निराकरण की जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जायेगी। अभियान अवधि में प्राप्त निर्धारित सेवाओं के आवेदनों का निराकरण भी पोर्टल में दर्ज करना सुनिश्चित किया जायेगा। पोर्टल पर जिले के शिविर की संख्या भी दर्ज की जायेगी। प्रत्येक कार्यालय में आने वाले आवेदकों के लिये बैठक एवं पेयजल आदि की उपयुक्त व्यवस्था भी होगी। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि अभियान समाप्ति के बाद चिन्हांकित 67 सेवाओं का कोई भी पात्र आवेदन शेष न रहे।
जिला कलेक्टर अभियान के दौरान प्राप्त सभी शिकायतों में से ऐसी शिकायतों को, जिनका निराकरण बजट संबंधी कारणों, नीतिगत निर्णयों, सिविल या उच्च न्यायालयों में लंबित प्रकरण के कारणों से किया जाना संभव न हो, अलग से चिन्हित कर सकेंगे। अभियान में शेष समस्त शिकायतों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर 15 अप्रैल 2023 तक दर्ज किंतु वर्तमान में लंबित समस्त शिकायतें अलग से प्रदर्शित की जाएंगी। यह सेवा 5 मई 2023 से सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर लाइव की जायेगी।
अभियान में राजस्व, सामान्य प्रशासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, आदिम जाति कल्याण, उच्च शिक्षा, म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, उद्यानिकी एवं परिवहन विभाग की चिन्हांकित सेवाओं के लिये प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों की संख्या एवं निराकृत आवेदनों की संख्या को पोर्टल पर प्रविष्टि के लिये जिला कलेक्टर को, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा नगरीय क्षेत्र के लिये यथा स्थिति नगर निगम क्षेत्रों के लिये आयुक्त नगर पालिक निगम, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण अथवा जिला मुख्यालय की नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लॉग-इन आई.डी. एवं पासवर्ड दिये जायेंगे।