मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
10 हजार डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी में
21 Apr, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश के लगभग 10 हजार से अधिक डॉक्टर तीन मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी में हैं। इसमें उनका साथ नर्सिंग स्टाफ भी देगा। ऐसे में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बिगडऩा तय है। इसके लिए 2 मई तक स्मरण दिवस मनाया जा रहा है। इसमें ओपीडी में आने वाले मरीजों के पर्चे पर दवा के साथ-साथ डॉक्टर वादा पूरा करे सरकार वरना होगी हड़ताल भी लिख रहे हैं।
बता दें कि प्रशासनिक दखलअंदाजी पर अंकुश, पुरानी पेंशन बहाली, सातवां वेतन आयोग जैसे अन्य मुद्दों पर मुखर डॉक्टरों की मांगें पूरी नहीं होने पर एक बार फिर से प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज के लगभग 10 हजार डॉक्टर 3 मई से हड़ताल पर जाने की तैयारी कर चुके हैं, लेकिन उससे पहले सरकार को अपना दर्द बताते हुए 18 अप्रैल से 2 मई तक हर दिन स्मरण दिवस डॉक्टर मनाएंगे और अस्पतालों की ओपीडी और निजी प्रैक्टिस के दौरान आने वाले मरीजों को पर्चे पर दवा के साथ-साथ अपना दर्द भी बयां करेंगे और इसकी शुरुआत ग्वालियर के जीआरएमसी के डॉक्टरों ने कर दी है। डॉक्टरों ने दवा के पर्चे पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को अपना वादा याद दिलाते हुए लिखा है- वादा पूरा करे सरकार नहीं तो होगी हड़ताल
बता दें कि सीएम द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति के प्रतिवेदन के आदेश निकालने में शासन के अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। इसी वजह से महासंघ ने फिर से आंदोलन करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि 17 फरवरी 2023 मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के आश्वासन पर डॉक्टरों ने आंदोलन स्थगित कर दिया था और उसी दिन निर्मित उच्च स्तरीय समिति को एक महीने में अपना प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को देना था। तत्पश्चात उच्च स्तरीय समिति के प्रतिवेदन पर त्वरित शासन के आदेश निकालने की बात पर डॉक्टरों ने आंदोलन स्थगित किया था, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई आदेश नहीं निकाले गए हैं। इसलिए महासंघ सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए आंदोलन की राह पर चल पड़ी है।
मप्र के सभी जिलों में बिकेगा बकरी का दूध
21 Apr, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । बकरी का दूध अब प्रदेश के सभी जिलों में बिकेगा। मप्र में बकरी दूध प्रोजेक्ट को पूरे प्रदेश में लागू करने के लिए पांच साल पहले मसौदा तैयार किया गया था। जबलपुर और इंदौर दुग्ध संघ में बकरी दूध की लांचिंग हो चुकी है। अब जल्द ही यह सुविधा भोपाल के सांची पार्लर पर मिलेगी। इसके अलावा सरकार सभी जिलों में बकरी का दूध उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है।
संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी के अधिकारियों ने बताया कि सहकारी दुग्ध उत्पाद के तौर पर इसकी शुरुआत की जा रही है। तीन माह के अंदर भोपाल में इस प्रोडक्ट को लांच करने की तैयारी है। बकरी के दूध की खरीदी और बिक्री की अंतिम दरों का निर्धारण फिलहाल नहीं किया गया है। लेकिन, किसानों और बकरी पालकों से 60 से 90 रुपये प्रति लीटर में खरीदा जाएगा। दूध के अन्य मौजूदा प्रोडक्ट के समान ही इसकी भी क्रय-विक्रय के मापदंड तय किए जाएंगे। शुरुआत में जबलपुर की तर्ज बकरी का स्टरलाइज्ड दूध 200 एमएल मात्रा में मिलेगा।
पशुपालन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश में बकरियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रदेश में 90 लाख से अधिक बकरियों की हैं। साल 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक पिछली गणना से बकरियों संख्या में 38 प्रतिशत का इजाफा हुआ। मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड, मालवा, बघेलखंड, महाकौशल, निमाड़ के साथ आदिवासी और जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में बकरी पालन साल-दर-साल बढ़ा है। एमपी में सिवनी, बालाघाट, बुरहानपुर, मंडला, अनूपपुर, श्योपुर, नरसिंहपुर, सीहोर, अशोकनगर, झाबुआ, नीमच समेत अन्य 18 जिलों में बकरी पालन में इजाफा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि बकरी पालन में मध्यप्रदेश देश में पांचवें पर है।
भोपाल में सरकारी समितियों के जरिए ही बकरी के दूध की खरीदी होगी। फिलहाल ढ़ाई हजार समितियों से दूध खरीदी की जा रही है। अफसरों ने बताया कि इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी और बकरी पालन को बढ़ावा मिलेगा। शहर के कुल 745 सांची पार्लर में अलग-अलग स्थानों पार्लर को चिन्हित किया जाएगा। बता दें कि साढ़े तीन लाख लीटर दूध खरीदा जा रहा है। मध्यप्रदेश में उन जिलों में दुग्ध संघ के जरिए बकरी का दूध उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है जहां कुपोषण के मामले अधिक हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने पीपल, नीम और कचनार के पौधे रोपे
20 Apr, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, नीम और कचनार के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ भारतीय सेन समाज तथा साईं सरिता स्मृति संस्थान के प्रतिनिधियों ने पौध-रोपण किया। भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैलू सेन, साई सरिता स्मृति संस्थान की अध्यक्ष नीता पासपुल सहित संस्था के सदस्यों ने पौधे रोपे। निर्मल कुमार, रामपाल सिंह वर्मा, कुलदीप वर्मा, राजवीर जाट, मनोज जाट, बृजुला सचान और प्रतिमा जाट भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सिर्फ योजना नहीं सामाजिक क्रांति है: मुख्यमंत्री चौहान
20 Apr, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में बहनों की जिंदगी बदलने का महा अभियान चल रहा है। सरकार ने अब लाड़ली बहना योजना बनाई है, जिसमें गरीब और निम्न मध्यम वर्ग की महिलाओं को प्रति माह 1000 रूपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना सिर्फ योजना नहीं एक सामाजिक क्रांति है। मेरी बहनों को अब अपनी छोटी-मोटी जरूरतें पूरी करने के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना होगा। यह एक भाई का अपनी बहन के लिए उपहार है, जो उन्हें केवल रक्षाबंधन पर नहीं, पूरे वर्ष मिलता रहेगा।
मुख्यमंत्री चौहान आज सिवनी जिले के केवलारी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने 129 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के पट्टे हितग्राहियों को वितरित किए। हितग्राहियों को अन्य योजनाओं में हितलाभ भी वितरित किया गया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए चल रहे अभियान में मेरी बहनों का अपार जन-समर्थन मिल रहा है। आज भी यहाँ टेंट छोटा पड़ गया है। मैं अपनी बहनों के प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए दिल से आभारी हूँ। भाई-बहन का रिश्ता अद्भुत रिश्ता है। मैंने प्रण किया है कि मैं अपनी बहनों की आँखों में आँसू नहीं आने दूँगा। आज मैं मन की बात आपसे कहने आया हूँ, भाषण देने नहीं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्राचीन भारत में महिलाओं की बहुत इज्जत और सम्मान था। मध्य काल में इसमें कमी आई और बेटियों के साथ भेदभाव और अन्याय किया जाने लगा। मैं बचपन से बेटियों के प्रति भेदभाव देखता आया हूँ। तभी मैंने प्रण लिया था कि इस भेदभाव और अन्याय को समाप्त करूंगा। मैं इसे पूरा करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा हूँ।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सबसे पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई गई और बेटियों को उनके जन्म के समय 30 हजार रूपये का बचत-पत्र खरीद कर दिए जाने लगा। इसमें समय-समय पर उन्हें पढ़ाई के लिए राशि मिलती है और 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर उन्हें एक लाख रूपये एकमुश्त मिलते हैं। आज मध्यप्रदेश में 44 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मी हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बहनों को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश में पंचायत और स्थानीय निर्वाचन में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप आज ग्राम पंचायतों से लेकर जिला पंचायतों तक मेरी बहनें सरकार चला रही हैं। जमीन, जायदाद बहनों के नाम से करने पर रजिस्ट्री शुल्क 1 प्रतिशत ही लिया जाता है। पुलिस और शिक्षकों की भर्ती में भी बेटियों को आरक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना में गरीब बहनों की शादी सरकार करवाती है। संबल योजना में भी बहनों को लाभ दिया जाता है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना का लाभ 23 से 60 वर्ष तक की उन बहनों को मिलेगा, जिनके परिवार की सालाना आय ढाई लाख रूपये से कम हो, घर में 5 एकड़ से अधिक भूमि न हो और कोई 4 पहिया वाहन न हो। योजना के फॉर्म 30 अप्रैल तक भरे जा रहे हैं, मई माह में इनका परीक्षण होगा और आगामी 10 जून से पात्र बहनों के खाते में 1000 रूपये प्रतिमाह आने लगेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सिवनी क्षेत्र के लिए की गई लगभग सभी माँगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के कुछ गाँव पीने के पानी पहुँचने से छूट गए हैं, उन सभी को जल जीवन मिशन में शामिल किया जाएगा। जिले के लाल माटी क्षेत्र में सिंचाई के पानी की व्यवस्था के लिए सर्वे कर समाधान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या-पूजन, दीप प्रज्ज्वलन और जन-नायकों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। केवलारी क्षेत्र की बहनों ने अपने भईया शिवराज को लिखी पाती और श्रीराम दरबार की प्रति-कृति भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने सम्मेलन में बड़ी संख्या में आयीं बहनों का पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया।
केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना जैसी योजना संचालित की हैं। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना निश्चित रूप से प्रदेश की महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति को सशक्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
विधायक राकेश पाल ने बहुउद्देश्यीय परियोजना भीमगढ़ नहर की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री चौहान का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नहर का सीमेंटीकरण हो जाने से आखरी छोर तक के किसानों को समय पर सिंचाई के लिये पानी मिल सकेगा और पानी का अपव्यय भी कम होगा। कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी सहित बड़ी संख्या में बहने और नागरिक उपस्थित थे।
बीयू को बारह लाख की कुर्की के नोटिस जारी
20 Apr, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) को जिला न्यायालय ने बारह लाख रुपए की कुर्की के लिए नोटिस जारी किया है। बीयू के कुलपति और रजिस्ट्रार की गाड़ियों पर कुर्की करने का आदेश चस्पा किया गया है। यह नोटिस जिला न्यायालय ने बीयू को कुर्की के लिए जारी किया है। कुर्की का आदेश जारी होने के बाद बरकतउल्ला विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कोर्ट से दस दिन का समय मांगा है। अदालत ने इस संबंध में विश्वविद्यालय की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर पैसे वसूलने का नोटिस जारी किया है। तत्कालीन कुलपति एमडी तिवारी के कार्यकाल 2014-15 में विश्वविद्यालय में स्टेम सेल विषय पर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। इसमें देश-विदेश से विशेषज्ञ शामिल हुए थे, जिन्हें एयर टिकट के माध्यम से कांफ्रेंस में बुलाया गया था। इस यात्रा के लिए एयर टिकट की बुकिंग एक ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से कराई गई थी, लेकिन इसका 12 लाख बकाया का भुगतान अब तक नहीं किया गया। गौरतलब है कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में आठ साल पहले एक अंतरराष्ट्रीय कांफेंस का आयोजन किया गया था। इस कांफ्रेंस के लिए आमंत्रित अतिथियों को हवाई जहाज से टिकट देकर बुलाया था। लेकिन हवाई यात्रा का करीब 12 लाख रुपये का भुगतान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नहीं किया था। इसके चलते ट्रैवल एजेंसी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
सिक्युरिटी कंपनी पर ठोका पांच लाख का जुर्माना
20 Apr, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सुरक्षा का काम देख रही कृष्णा सिक्युरिटी सर्विसेस कंपनी के जो कर्मचारी इस कृत्य में शामिल हैं, उनकी सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाए। साथ ही कंपनी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाए। दो दिन पहले भस्म आरती अनुमति के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ की गई ठगी के मामले में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी को उक्त निर्देश दिए है। साथ ही मंदिर के अधिकृत पुजारी, पुरोहित व उनके प्रतिनिधियों को छोड़कर अनधिकृत रूप से घूमने वाले सोलाधारी व एवजियों पर तत्काल मंदिर में प्रवेश करने पर रोक लगाई जाए। कलेक्टर ने कहा कि जो पुजारी, पुरोहित एवं प्रतिनिधियों के समान छद्म आचरण कर श्रद्धालुओं को गुमराह कर भस्म आरती, जलाभिषेक, अभिषेक, पूजन आदि के नाम से अवैध रूप से राशि वसूल करते हैं, संयुक्त दल गठित किया जाकर ऐसे व्यक्तियों पर निगरानी रखी जाए। साथ ही समय-समय पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर किसी भी श्रद्धालु के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अवैध वसूली न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। बता दें कि दो दिन पहले मंदिर में आउटसोर्स के जरिए भर्ती किए गए कृष्णा कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने पंडे-पुजारी व उनके सहयोगियों के साथ मिलकर दिल्ली, भोपाल आदि से आए श्रद्धालुओं को कूटरचित दस्तावेज से भस्म आरती अनुमति जारी कर दी थी। सुबह चेकिंग के दौरान एडिटिंग भस्म आरती अनुमति संज्ञान में आई। इस संबंध में मंदिर प्रशासन ने महाकाल थाने में संबंधितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी।
सितंबर में शुरु होगा मेट्रो का ट्रायल रन, तैयारियां शुरू
20 Apr, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । आगामी सितंबर महिने में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन होगा, इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मेट्रो का काम तीव्र गति से किया जाए। तय समयसीमा में काम को पूरा किया जाए। यह निर्देश मेट्रो रेल प्रबंधन के प्रबंध संचालक मनीष सिंह ने कल दिए। कल श्री सिंह ने मेट्रो ट्रेन के कार्यों का निरीक्षण किया तथा मेट्रो कांट्रेक्टर को जरुरी निर्देश दिए हैं। दरअसल मेट्रो प्रोजेक्ट में धीमी रफ्तार की वजह से उठ रहे विवादों पर लगाम लगाने के लिए भी उन्होंने कहा है। मनीष सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि भोपाल में मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर 2023 से शुरू कर दिया जाएगा। इस डेडलाइन में अब कोई परिवर्तन नहीं होगा। मनीष सिंह ने बुधवार को भोपाल मेट्रो के अधिकारियों के साथ सुभाष नगर में बन रहे डिपो का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार मेट्रो परियोजना के लिए प्रायोरिटी कारिडर में सभी कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। प्रबंध संचालक द्वारा सुभाष नगर स्टेशन की प्रगति को लेकर संतुष्टि जाहिर की एवं स्टेशन कांट्रेक्टर को निर्देश दिए कि अन्य स्टेशन के कार्य भी जल्द से जल्द पूर्ण कर लिए जाएं। नवंबर 2022 माह से मार्च 2023 तक स्टेशन की एवं डिपो की डिजाइन एवं ड्राइंग को त्वरित गति से स्वीकृति दी गई है, जिससे मेट्रो के निर्माण कार्य निष्पादन में संतोषजनक गति आई है। अधिकारियों ने प्रायोरिटी कारिडोर के तहत 31 मार्च तक डिपो एवं स्टेशन प्रगति के बारे में अवगत करवाया। जिसके तहत सभी आठ स्टेशन के ओपन फाउंडेशन के कार्य लगभग 90 प्रतिशत, पीयर का कार्य लगभग 80 प्रतिशत, गर्डर कास्टिंग का कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूर्ण हो गए हैं। डिपो की प्रशासनिक बिल्डिंग का कार्य लगभग 60 प्रतिशत, पाइलिंग का कार्य लगभग 96.6 प्रतिशत एवं उप-विद्युत सब स्टेशन एक का कार्य लगभग 70 प्रतिशत तथा लोडिंग-अनलोडिंग-बे का सीक्वल कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। कांट्रेक्टर ने बताया कि सर्वे का कार्य जारी है, प्रबंध संचालक ने निर्देश दिए कि रेल पटरी बिछाने एवं पटरी की वेल्डिंग का काम जल्द से जल्द शुरू करें। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा पटरी लगातार भेजी जा रही है। इसके अंतर्गत अप्रैल माह में भोपाल में लगभग 900 मीट्रिक टन (1080 एवं 880 एमएच) आ चुकी है। इस दौरान दिलीप बिल्डकान कांट्रेक्टर को निर्देश दिए गए है कि डिपो एवं स्टेशन के बीच रैंप के कार्य में गति लाएं तथा श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य को समय पर पूरा करें।
रोजा इफ्तार में खाने के बाद लगे उल्टी-दस्त, 100 बीमार
20 Apr, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कल शाम को रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए 100 से अधिक लोग देर रात को उल्टी-दस्त के शिकार हो गए। बीमार लोगों का जिला अस्पताल में उपचार किया गया। अस्पताल लाए गए अधिकांश लोगों की हालत में सुधार होने से घर भेज दिया गया। कल शाम एक रोजा अफतार की पार्टी बुधवार शाम को गुदरी मोहल्ले में थी, जहां काफी संख्या में एकत्रित हुए और मिठाई सहित खाद्य पदार्थों का लुत्फ उठाया। रात करीब 11.30 बजे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों में उल्टी-दस्त होने लगे। रात लगभग 12 बजे बाद फूड पाइजनिंग से प्रभावित मरीजों के जिला अस्पताल आने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चला। जानकारी के अनुसार गुदरी में लगभग 100 से ज्यादा महिलाएं, पुरुष व बच्चे उल्टी दस्त से प्रभावित हुए थे। इन सभी को मंदसौर जिला अस्पताल लाया गया। सुविधा समय पर मिलने से उपचार जल्द शुरू हो गया था। गुरुवार तड़के 4:30 बजे तक लगभग सभी मरीज ठीक हो गए थे। चिकित्सकों का कहना है कि लोगों का स्वास्थ्य खराब मावे से बनी मिठाई खाने से बिगड़ा है। बता दें कि रमजान माह के दौरान मुस्लिम बहुल इलाकों में शाम होते ही रोजा इफ्तार पार्टियां होती हैं। इसमें समाजजनों के साथ ही रिश्तेदार और दूसरे दूसरे धर्मों से जुड़े हुए लोग भी शामिल हो रहे हैं।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, झाबुआ में सिडबी के स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र का शुभारंभ
20 Apr, 2023 02:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमको स्थापित कर, जिले के आम मानस को स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता से जोड़ना है । इस योजना के लिए सिडबी ने एक्सेस लाइवलीहुड के साथ मिलकर भारत में प्रथम चरण में 100 जिलो का चयन किया गया है । जहाँ इन स्वावलंबन केंद्र की स्थापना की जानी है । इन 100 जिलो में एक प्रमुख जिला है झाबुआ ।झाबुआ पुरे भारत में अपनी एक विशिष्ट पहचान लिए है एवं उद्यम के अवसरों की उपलब्धता को देखते हुए सिडबी द्वारा झाबुआ को प्राथमिकता दी गयी है ।
स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र की संचालिका संगीता गोयल ने हमें बताया की हम एक घर-एक उद्यमी के उद्देश्य को ध्यान में रखकर लोगो को भारत सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करेंगे एवं समय समय पर उन्हें मार्गदर्शित भी करेंगे । कार्यक्रम में एक्सेस लाइवलीहुड के राज्य प्रबंधक देवेन्द्र साबले, मल्लिका रहाने, विनय वर्मा एवं ईसाफ बैंक के प्रबंधक राम कुमार मौजूद थे ।
अटल प्रोग्रेस-वे को लेकर फिलहाल पूरी प्रक्रिया बंद
20 Apr, 2023 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। ग्वालियर-चंबल अंचल के लिए महत्वाकांक्षी अटल प्रोग्रेस-वे की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पहले बीहड़ों में होकर बन रहे अटल सर्वे के अलानमेंट को पर्यावरण मंत्रालय ने नामंजूर कर दिया तो बाद में गांवों के समीप से किए जा रहे दूसरे सर्वे को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के विरोध के चलते 28 मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग में रद्द करने के निर्देश दिए।
अब तक शासन की ओर से कोई लिखित आदेश न आने से पूरी प्रक्रिया बंद है। मुरैना के अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव कहते हैं कि पुन: सर्वे को लेकर शासन स्तर से लिखित में कोई आदेश नहीं मिला है। पुराने सर्वे का काम रोक दिया गया है। नया सर्वे शासन से आदेश आने के बाद ही शुरू होगा।
बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले मप्र सरकार ने चंबल संभाग के तीन जिलों श्योपुर, मुरैना व भिंड से मेगा हाइवे निकालने के लिए अटल प्रोग्रेस वे स्वीकृत किया था। यह चंबल नदी किनारे बीहड़ों में बनना था, लेकिन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल व पर्यावरण मंत्रालय ने बीहड़ में निर्माण को मंजूरी नहीं दी, जबकि सर्वे के बाद जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी।
2022 में बीहड़ क्षेत्र से दूर नया सर्वे शुरू हुआ, जो जनवरी 2023 में पूरा हो गया। जिला प्रशासन जमीन अधिग्रहण की तैयारी कर ही रहा था कि 28 मार्च को मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, चंबल संभागायुक्त दीपक सिंह व मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना के साथ वीडियो कांफ्रेंस में दूसरा सर्वे भी रद करते हुए नए सर्वे के आदेश दिए। मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया रोक दी गई, लेकिन सरकार ने सर्वे को निरस्त करने और फिर से नया सर्वे करने के आदेश जारी नहीं किए।
जयस अपने दम पर 80 सीटों पर लड़ेगा चुनाव
20 Apr, 2023 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन दो गुटों में बंट गया है। कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा के नेतृत्व वाले जयस गुट की प्रदेश स्तरीय बैठक मंगलवार को भोपाल में आयोजित की गई। इसमें इस गुट ने आगामी विधानसभा चुनाव में 80 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करने का फैसला किया। संगठन इन सीटों पर नए युवाओं को मौका देगा। साफ है कि 2018 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने हीरालाल अलावा अब स्वतंत्र हो गए हैं। वह अब अपने संगठन को लेकर आगे बढ़ेंगे।
जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा ने बैठक के बाद कहा कि युवाओं को मिशन 2023 में नया युवा नेतृत्व तैयार करने के लिए मिलकर एक विजन और गोल तय करने के लिए निर्देशित किया गया। जयस संवैधानिक और लोकतांत्रिक दायरे में रहकर पंक्ति के आखिर में खड़े व्यक्ति की लड़ाई लड़ रहा है। हम 2023 में 80 विधानसभा सीटों पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेंगे और युवाओं को विधानसभा में भेजेंगे। आज समय की मांग है कि युवा राजनीति में आएं तथा परंपरावादी और वंशानुगत राजनीति को हटाकर नए जोश जुनून से परिपूर्ण नई युवा राजनीति का आगाज हो। पिछली बार जयस के एक युवा को विधानसभा भेजा तो उसका परिणाम सब देख रहे हैं, इस बार जयस के 80 युवा विधानसभा में जाकर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की लड़ाई लड़ेंगे। डॉ. अलावा ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में कुपोषण, पलायन, भुखमरी एनेमिया जैसी बीमारी है इसके खिलाफ सामूहिक लड़ाई लडऩे की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभयारण्य, डैम समेत अन्य प्रोजेक्ट को लेकर प्रदेश में 1000 आदिवासियों के गांव को विस्थापित करने की सरकार योजना बना रही है। हम किसी गांव का विस्थापित नहीं होने देंगे। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के जयस के जिला अध्यक्ष एवं प्रभारी एवं पदाधिकारी शामिल हुए।
डॉ. हीरालाल अलावा ने जयस के दूसरे ग्रुप को लेकर कहा कि वह सामाजिक ग्रुप है। उस ग्रुप ने चुनाव नहीं लडऩे और जीवन भर सामाजिक बने रहने का संकल्प लिया है। उन्हें शपथ दिलाई है वह कभी राजनीति में नहीं रहेंगे। बता दें, हाल ही में जयस के ही दूसरे ग्रुप ने भोपाल में बैठक की थी। उसका राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजालदा बने हैं।
घर से लापता दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने 24 घंटे में अशोकनगर से खोज निकाला
20 Apr, 2023 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कोलार इलाके में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात दो नाबालिग अपने घर से लापता हो गईं। स्वजनों को जब बच्चियां घर पर नहीं मिलीं तो उनकी पूरी रात तलाश की गई। बाद में वह पुलिस के पास पहुंचे और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों लापता बच्चियों की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। बाद में पता चला कि वह अशोक नगर पहुंच गई थी, जहां उनका एक रिश्तेदार रहता है। पुलिस ने दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस उनके बयान बाद में लेगी, उसके बाद पता चलेगा कि वह किन हालात में अशोक नगर पहुंच गईं। दोनों बच्चियां कोलार इलाके में आसपास ही रहती हैं और आपस में रिश्तेदार भी है। कोलार थाना प्रभारी जय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने आधी रात को घर से गायब हुई बच्चियों को ढूंढ लिया है। दोनों घर से बिना बताए चली गई थीं। बच्यियों के स्वजनों ने उनके गुम होने की सूचना थाने दी थी। उसके बाद आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। बच्चियों के घर के आसपास रहने वाले उनकी सहेलियों से बातचीत की तो पता चला कि बच्ची अपने एक रिश्तेदार के संपर्क में थी, जो अशोक नगर में रहता है। उसके बुलावे पर वे दोनों चली गई थीं। अब उनके बयान दर्ज होने के बाद मामले में और जानकारी मिल पाएगी। अशोकनगर पुलिस ने भी इस मामले में सहयोग किया।
मेडिकल परीक्षण होगा
दोनों नाबालिग के स्वजनों से अनुमति लेने के बाद उनका मेडिकल कराया जाएगा। बच्ची के स्वजन उनका मेडिकल कराने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस की महिला आरक्षक उनकी काउंसलिंग कर रही हैं। दोनों लड़कियां गरीब परिवारों से हैं, जिन्होंने दूसरी और तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की है।
चांद के दीदार हुए तो शनिवार को मनाई जाएगी ईद
20 Apr, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । पवित्र रमजान का अलविदा जुमे की विशेष नमाज नगर की प्रमुख मस्जिदों में अदा की जाएगी। शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी ने बताया कि नगर में ईद के त्योहार की तैयारी शुरु हो गईं। अलविदा जुमे के दिन चांद के दीदर होने पर ईद शनिवार को मनाई जाएगी। अगर चांद के दीदर नहीं हुये तो ईद एक दिन आगे बढ़ सकती है। नगर में ईद की तैयारियां शुरु हो गईं है। मीठी ईद के लिये खुशी का माहौल है।
ईद के लिये घरों की साफ-सफाई की गईं हैं और सिवाईं बनाईं गईं हैं। बाजार में सिवाईंयों के साथ फैनी उपलब्ध हैं। दरगाह हजरत ख्वाजा खानून पर खत्म शबीना शरीफ आज। रमजान शरीफ के मुबारक महीने में दरगाह हजरत ख्वाजा खानून पर चल रहा शबीना शरीफ गुरुवार को रात ग्यारह बजे खत्म होगा। दरगाह के नायब सज्जादा नशीन डाँ एजाज खानूनी ने बताया कि रमजान शरीफ में हाफिज जनाब हासिम रसा साहब द्बारा दरगाह की मस्जिद मेंहाफिज जनाब साजिद अली साहब व् तराबीह पढाई गई और कुरान पाक पूरा किया गया। शबीना शरीफ में तीन रात में खत्म कुरान शरीफ करेंगे। इस मौके पर “ जश्ने हमीद रे अ में खत्म शबीना शरीफ होकर दावते सेहरी होगी जिसमें सब के लिए लंगर आम चलेगा। दरगाह के सज्जादा नशीन हजरत ख़्वाजा राशिद खानूनी साहब खास दुआ करेंगे और शहर के पचास हाफिज साहेबान को चादर, तबर्रुक और उपहार देकर सम्मानित करेंगे। दरगाह हजरत ख़्वाजा खानून पर पूरे रमजान शरीफ में रोजा अफ्तार का इन्तजाम किया गया है। हर जुमेरात को लंगर आम होता है। आखिरी जुमेरात को दरगाह पर सालभर चढाई गई चादरें जरूरतमन्दो को बांटी जाती हैं। आज आखिरी जुमेरात होने से चादरों का वितरण भी होगा।
शराब दुकानों से चाबी उठाकर गायब कर देता था बाइक, काम तलाशने के बहाने करता था रेकी
20 Apr, 2023 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । क्राइम ब्रांच ने बाइक चोरी करने वाले एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो शराब के अहातों से सुराप्रेमियों की बाइक की चाबी चुराकर उसे गायब कर देता था। वह काम तलाशने के बहाने सड़कों पर घूम-घूमकर ऐसे अहातों में लापरवाह लोगों की रेकी करता था, जो शराब पीने के दौरान वाहन की चाबी टेबल पर छोड़ देते थे। बाद में वह चोरी के वाहनों को सागर के खुरई में सस्ते दामों पर ठिकाने लगा देता था। क्राइम ब्रांच ने इस साल पहली बार वाहन चोरी के खरीदारों को भी आरोपित बनाकर गिरफ्तार किया है। आरोपितों से फिलहाल पूछताछ जारी है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार शाम को मुखबिर ने बागसेवनिया निवासी 22 वर्षीय राहुल गौर के बारे में सूचना दी थी कि हबीबगंज नाके पर राहुल नाम का एक संदिग्ध बाइक चोर कम दामों में बाइक बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया और क्राइम ब्रांच लेकर आए, जहां पर उसकी पहचान की तस्दीक हुई। आरोपित से पूछताछ के बाद जब्त बाइक के कागजात मांगे, जो उसके पास नहीं थे। क्राइम ब्रांच को आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने पिछले कुछ माह में बाइक चोरी की है। उसके बाद खुरई सागर में दो लोगों को चोरी के वाहन सस्ते दामों पर बेचकर ठिकाने लगा दिए हैं।
इन स्थानों से चुराए वाहन
वाहन चोर ने बागसेवनिया से दो, मिसरोद, रातीबड़, शाहजहांनाबाद, हनुमानगंज और एमपीनगर से एक-एक वाहन चोरी करने की बात कबूली है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि बाइक चोरी करके वह खुरई सागर के रहने वाले 27 वर्षीय जितेंद्र कुर्मी और जीवन कुर्मी को बेच दिया करता था। जीवन 12वीं पास है और मनी आनलाइन की दुकान चलाता है। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस बाइक खरीदने वाले दोनों लोगों को खुरई से गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है।
देशभर की 115 बेटियों को एनसीसी दीक्षांत परेड में मिला रैंक
20 Apr, 2023 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । उगते सूरज के साथ जोश व जज्बे से सराबोर 115 महिला केडेट्स ने एक साथ कदमताल किया। शरीर पर एनसीसी की खाकी वर्दी और चेहरे पर जगमगाता तेज, दर्शकदीर्घा में हर कोई रोमांच से भर गया। कुछ ऐसा ही नजारा था बुधवार की सुबह ग्वालियर स्थित राष्ट्रीय कोर आफिसर प्रशिक्षण अकादमी में हुई दीक्षांत परेड का। परेड में देश के विभिन्न राज्यों से 115 प्रशिक्षणार्थियों को रैंक प्रदान किए गए। साथ ही पहली बार परेड की समीक्षा किसी महिला अधिकारी द्वारा की गई। प्रशिक्षार्थियों ने 45 दिन का ट्रेनिंग कोर्स अकादमी में पूरा किया। बता दें ग्वालियर की राष्ट्रीय कोर आफिसर प्रशिक्षण अकादमी पूरे देश में एकमात्र ऐसा संस्थान है, जहां महिला अफसर, सहायक एनसीसी अफसर और बालिका कैडेट्स अनुदेशक को प्रशिक्षित किया जाता है।
ओटीए (आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी) के इतिहास में पहली बार 19 अप्रैल को हुई परेड की समीक्षा महिला अधिकारी मेजर जनरल कविता सहाय, विशिष्ट सेवा मेडल, अपर महानिदेशक, थल सेना चिकित्सा सेवा (मानव संसाधन) ने की। उन्होंने दीक्षांत परेड को संबोधित करते हुए एएनओ (एसोसिएट एनसीसी आफिसर) से एनसीसी नियमों पर अमल करने और कैडेट्स को उचित मार्गदर्शन देने की बात कही। परेड के मौके पर शहर के विभिन्न संस्थानों के अध्यापक-प्राध्यापकों के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियों के स्वजन भी मौजूद रहे। पहले निरीक्षक के समय परेड का निरीक्षण हुआ फिर परेड ने शानदार मार्च पास्ट किया। कोर्स में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को मेजर जनरल कविता सहाय ने पुरस्कार प्रदान किए। यह मिला प्रशिक्षण: अकादमी में विभिन्न प्रकार के सेना प्रशिक्षण, जिसमें बेसिक सैन्य प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास, उपदेशक कौशल, मैप रीडिंग ड्रिल, एडवेंचर खेलकूद, कैम्प प्रशिक्षण, योगा, ग्वालियर स्थित एसडीईआरएफ द्वारा आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी गई। साथ ही एनसीसी विषय का प्रशिक्षण भी दिया गया।
प्रशिक्षणार्थियों ने ली शपथ
कार्यक्रम के अंतिम चरण में पिंपिंग सेरेमनी के बाद महिला एनसीसी अधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल सिंह, प्रशिक्षण अधिकारी (समन्वय) और मेजर प्रतिमा तिवारी, अतिरिक्त प्रशिक्षण अधिकारी ने शपथ दिलवाई।
इनको मिला पुरस्कार:
- एनसीसी महानिदेशक का प्लेक आफ आनर ‘एनसीसी महानिदेशक ट्राफी’ राजस्थान निदेशालय की केयर टेकर आफिसर प्रतिष्ठा शेखावत को दिया गया।
- एनसीसी विषयों में सर्वश्रेष्ठ एएनओ होने के लिए ‘शर्मा कप’ कर्नाटका एवं गोवा निदेशालय की केयर टेकर आफिसर स्वाति केएन को दिया गया।
- कोर्स के दौरान नेतृत्व क्षमता का सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए और स्पेशल विषयों में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए ‘लीडरशिप ट्राफी’ पश्चिम बंगाल और सिक्किम निदेशालय की केयर टेकर आफिसर सीमा पांडे झा को दिया गया।
- परेड को कमांड करने के लिए ‘कमांडेंट का स्वर्ण पदक’ मध्य प्रदेश निदेशालय की थर्ड आफिसर पूनम धोते को दिया गया।
- चैम्पियनशिप बैनर ‘अहिल्याबाई’ कंपनी को प्रदान किया गया, जिसे तमिलनाडू निर्देशालय की थर्ड आफिसर जेनागरानी एन ने प्राप्त किया।