मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
बैरागढ़ का युवक सूडान में फंसा, स्वजनों ने प्रधानमंत्री मोदी से लगाई मदद की गुहार
20 Apr, 2023 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संत हिरदाराम नगर । सूडान में हिंसा के बीच बैरागढ़ निवासी एक युवक भारत वापस नहीं आ पा रहा है। चिंतित युवक के स्वजनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। युवक ने स्वजनों को फोन पर बताया कि उसके फ्लैट के सामने ही सेना का मुख्यालय है, यहां पर गोलीबारी हो रही है। कई कारतूस फ्लैट परिसर में आकर गिरे हैं। बैरागढ़ निवासी नरेंद्र केवलानी के अनुसार उनका पुत्र जयंत केवलानी कारोबार के सिलसिले में सूडान गया था। वैसे वह दुबई में कारोबार करता है। कुछ दिन के लिए सूडान गया था। 20 अप्रैल को उसे वापस भारत आना था। वापसी के दो दिन पहले ही वहां गृह युद्ध के हालात निर्मित हो गए। वहां की सेना और पैरामिलिट्री रेपिड सपोर्ट फोर्स के बीच वर्चस्व का संघर्ष हो रहा है। सेना मुख्यालय पर हमले के बाद वहां कोई नागरिक घर से बाहर निकलने की स्थिति में नहीं है।
बहन ने ट्विटर पर दर्द साझा किया
जयंत की बहन वंशिका केवलानी ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद शंकर लालवानी आदि से मदद की गुहार लगाई है। वंशिका ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, दिग्विजय सिंह एवं वरिष्ठ नेता नरेश ज्ञानचंदानी को अपनी आपबीती बताई है। अनहोनी की आशंका से पूरा परिवार चिंतित है। पिता नरेंद्र केवलानी के अनुसार सुरक्षा की चिंता के साथ खाद्य सामग्री की कमी भी बड़ी चिंता है, क्योंकि जयंत एवं उसके साथ रह रहे तीन युवकों के पास दो-तीन दिन की खाद्य सामग्री ही बची है। यदि जल्द कुछ हल नहीं निकला तो हालात बिगड़ जाएंगे। जयंत सूडान की राजधानी खार्तूम में सेना मुख्यालय के पास ही फ्लैट में फंसा है।
21-22 अप्रैल से दस दिन तक भोपाल नहीं आएंगी इंटरसिटी समेत अन्य ट्रेनें, तीन मई तक मेमू निरस्त
20 Apr, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल से ग्वालियर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 अप्रैल से दो मई तक भोपाल नहीं आएगी। यह बीना स्टेशन पर ही समाप्त कर दी जाएगी। इसी तरह 21 अप्रैल से बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को दो मई तक व 22 अप्रैल से बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस तीन मई तक बीना पर ही रोकी जाएगी। भोपाल से जोधपुर के बीच चलने वाली जोधपुर एक्सप्रेस 21 अप्रैल से दो मई तक भोपाल नहीं आएगी, यह ट्रेन जोधपुर से कोटा के बीच चलेगी। भोपाल से बीना के बीच चलने वाली दोनों दिशा की मेमू ट्रेन को 22 अप्रैल से तीन मई तक निरस्त कर दिया है। इसके अलावा एक मई को शुरुआती स्टेशन से चलने वाली 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस और 29 अप्रैल व एक मई को रवाना होने वाली 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर चलाई जाएगी। इसके अलावा डा. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस, इंदौर-पटना एक्सप्रेस, कामाख्या-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस आदि भी बदले रूट से चलेंगी। यह बदलाव निशातपुरा रेलवे स्टेशन को चालू करने की कवायद के चलते किया जा रहा है। इस अवधि में पुरानी व नई पटरियों को आपस में जोड़ा जाएगा।
इन ट्रेनों के मार्ग भी बदले
29 अप्रैल और दो मई को चलने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस और 29 अप्रैल व एक मई को रवाना होने वाली 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस बदले हुए रूट से चलेगी। इसके अलावा 30 अप्रैल को चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस और एक मई को रवाना होने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 29 अप्रैल को चलाई जाने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस भी बदले रूट से चलाई जाएगी। रेलवे ने एक मई को चलने वाली 22829 शालीमार-भुज एक्सप्रेस और 29 अप्रैल को रवाना होने वाली 22830 भुज-शालीमार एक्सप्रेस, एक मई को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस और दो मई को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को मक्सी-रुठियाई-गुना-महादेवखेड़ी-मालखेड़ी (बीना छोड़कर) होकर चलाने का निर्णय लिया है। इस अवधि में इन गाड़ियों को बीना के पास मालखेड़ी स्टेशन पर दो मिनट के लिए रोका जाएगा
शिवराज ने तीन बार जिला बनाने की सिर्फ घोषणा की, जनता चाहेगी तो बीना जिला बनेगा - कमल नाथ
20 Apr, 2023 12:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीना । पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ गुरुवार की सुबह बीना पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बहुत दिनों बाद बीना आया हूं। 18 साल में प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने है। भाजपा ने मप्र को खोखला बना दिया है। अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार, औद्योगिक, सुरक्षा व्यवस्था सब बिगड़ चुकी हैं। आज हर वर्ग परेशान है। कमल नाथ ने बीना को जिला बनाने के मुद्दे पर कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने तीन बार यहां आकर सिर्फ घोषणा की। लेकिन जिला नहीं बनाया। यहां की जनता चाहेगी तो कांग्रेस बीना को जिला बनाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में पांच महीने बचे हैं। सागर के मतदाताओं पर हमारा विशेष विश्वास है। सागर जिले की राजनीति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पांच महीने और बचे हैं। कर लें, जितना करना है। फिर हम इनका हिसाब लेंगे। किसानों के कर्ज माफ वाले सवाल पर कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ। सागर जिले में 88 हजार का कर्जा माफ हमने किया। सरकार गलत आंकड़े प्रस्तुत करती है।
दिग्विजय सिंह द्वारा संगठन को कमजोर बताने के सवाल पर कमल नाथ ने कहा कि संगठन कमजोर नहीं है, हमारा बूथ मैनेजमेंट कमजोर है। भाजपा से नहीं, उनके संगठन से हमारा मुकाबला है। संगठन मजबूती की ओर जा रहा है। सबसे भारी बूथ प्रभारी का नारा भी उन्होंने दिया। सरकार बनने के बाद फिर सरकार नहीं गिरेगी, इसकी क्या गारंटी है, इस सवाल पर कमल नाथ ने कहा कि मुझे मेरे विधायकों पर विश्वास है। उनसे शपथ पत्र लेने की कोई जरूरत नहीं है।
अगले माह भाजपा में बड़े स्तर पर सर्जरी
20 Apr, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। प्रदेश के सभी जिलों में 14 वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिए गए फीडबैक के आधार पर अब संगठन में एक बड़ी सर्जरी किए जाने की संभावना बढ़ गई है। यह सर्जरी जिलास्तर से लेकर प्रदेशस्तर तक की जाना है। इसके साथ ही सत्ता में उन नाराज नेताओं को लेने की भी तैयारी है, जो घर बैठे हुए हैं। यही नहीं जिनके बगावती तेवर हैं, ऐसे नेताओं को समझाने के लिए एक बार फिर बड़े नेता उनसे मुलाकात कर सकते हैं या फिर उन्हें भोपाल तलब किया जा सकता है।
भोपाल में हुई कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश में भेजे गए वरिष्ठ नेताओं ने अपना फीडबैक पार्टी नेतृत्व को सांैपा। संगठन के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ हुई बैठक में महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राकेशसिंह, भगवानदास सबनानी, जयभानसिंह पवैया, नरोत्तम मिश्रा और अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिलों के प्रभारी बनाए गए नेताओं ने अपनी रिपोर्ट को लेकर चर्चा की, वहीं बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद जो रिपोर्ट सामने निकलकर आई है, उसमें अगले माह प्रदेश में बड़े स्तर पर संगठन में सर्जरी होने की संभावना है। इस सर्जरी के पहले ही भाजपा ने कुछ जिलाध्यक्षों को बदलना भी शुरू कर दिया है। पार्टी चाह रही है कि जिन लोगों को जवाबदारी मिले वो पूरी तरह से संगठन का काम करें, ताकि चुनाव में किसी प्रकार का नुकसान न होने पाए, वहीं जिन अध्यक्षों को चुनाव लडऩा है, उन्हें भी पदमुक्त कर दिया जाएगा। दरअसल संघ के सर्वे ने भाजपा की नींद उड़ाकर रख दी है और जिस तरह से सत्ता और संगठन में निचले स्तर पर तालमेल नहीं बैठ पा रहा है और जिलास्तर के नेताओं की उपेक्षा हो रही है, उसको लेकर भी चर्चा हुई है और उन्हें अब उचित पद देने की भी तैयारी है। यही नहीं सत्ता में खाली पदों पर की जाने वाली नियुक्तियों की सूची भी तैयार होने लगी है।
नाराज नेताओं को देंगे बड़ा पद
पार्टी ने रूठों को मनाना शुरू कर दिया है और पहले दौर में विकास प्राधिकरण तथा निगम-मंडलों में नियुक्तियां की जा रही हैं। चार दिन पहले इंदौर के डॉ. निशांत खरे और प्रताप करोसिया जैसे नेताओं को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देना, वहीं उज्जैन और रतलाम विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष पद पर भाजपा नेताओं की नियुक्ति कार्यकर्ताओं को खुश करने के रूप में देखी जा रही है। चुनावी साल देखते हुए उन्हें राज्यमंत्री की बजाय कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही कुछ और नियुक्तियां की जाना हैं, वहीं आईडीए संचालक मंडल, एल्डरमैन, सरकारी विभाग की समितियों, सहकारी सोसायटियों, मंडी बोर्ड में भी नियुक्तियां किए जाने को लेकर सूची तैयार होने लगी है।
मध्य प्रदेश में अवैध मदरसों का होगा रिव्यू
20 Apr, 2023 10:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। प्रदेश शासन अब ऐसे संस्थानों पर शिकंजा कसने जा रहा है, जहां बच्चों को शिक्षा के नाम पर कट्टरता का पाठ पढ़ाया जाता है। अवैध मदरसे समेत ऐसे संस्थानों का अब रिव्यू किया जाएगा। इसके अलावा इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक खबरें, संवेदनहीन, कट्टरता बढ़ाने वाले कमेंट लिखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सीएम शिवराज ने आज अपने आवास पर कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए। सीएम शिवराज ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में कट्टरता और अतिवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कहा कि इंटरनेट मीडिया पर नजर रखें। भ्रामक खबरें, संवेदनहीन, कट्टरता बढ़ाने वाले कमेंट लिखने वालों को पहचानें और आवश्यक कार्रवाई करें। आगामी दिनों में त्योहारों को लेकर जेएमबी और पीएफआइ जैसे संगठनों और इंटरनेट मीडिया पर भ्रम फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने और प्रदेश में कहीं भी कोई अवैध गतिविधियां संचालित नहीं हो, इसको लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। सीएम ने अधिकारियों से यह भी कहा कि अहाते बंद होने के बाद कहीं और से शराब न बिके इस पर सतत नजर रखे और कार्रवाई करें। ऐसे स्थानों को ध्वस्त करें। अवैध रेत के खिलाफ अच्छी कार्रवाई की गई है। इससे पहले बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने विगत दिनों नक्सलियों के खिलाफ बालाघाट में हुई पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा की और बुरहानपुर में अतिक्रमण हटाने पर भी पुलिस प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी समस्याएं समाप्त होनी चाहिए। विगत दिनों त्योहारों पर पुलिस की मुस्तैदी और त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न होने पर भी उन्होंने पुलिस प्रशासन को बधाई दी।
सीबीएसई के एक्जाम पैटर्न में बदलाव
20 Apr, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। इस साल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से संबद्धता प्राप्त स्कूल में कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड प्रश्न-पत्रों के पैटर्न में बदलाव किया है। सीबीएसई में अब बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल नए पैटर्न के होंगे। इसमें विद्यार्थियों को टॉपिक्स को रटने की परंपरा खत्म हो जाएगी। इसे नई एजुकेशन पॉलिसी के हिसाब से तैयार किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों को पत्र भी जारी कर दिए हैं। इस पत्र में बोर्ड ने उल्लेख किया है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में शॉर्ट और लॉन्ग क्वेश्चन कम और मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) ज्यादा हो सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि छात्रों पर से थ्योरी का बोझ कम होगा। वहीं एमसीक्यू को लेकर बोर्ड परीक्षा के लिए अपनी रणनीति बना पाएंगे।
सीबीएसई के नेशनल ट्रेनर अनुराग गुप्ता का कहना है कि इस नए पैटर्न से विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा। इससे थ्योरी रटने के बजाय टॉपिक्स को समझने पर ज्यादा फोकस करेंगे। उसके हिसाब से ही स्कूलों में नई टेस्ट सीरीज जारी की जाएगी, जिससे छात्र इस पैटर्न को समझकर एमसीक्यू की प्रैक्टिस कर पाएंगे। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में पहली बार रिस्पॉन्स आधारित सवालों को शामिल किया है। इससे छात्रों के सामने बहुविकल्पीय सवाल रहेंगे लेकिन उसके उत्तर में छात्रों का रिस्पॉन्स देखा जाएगा। यानी छात्र किसी सवाल को हल करने की भी कोशिश करता है तो उसे इसके बदले अंक दिए जाएंगे। रिस्पॉन्स बेस्ड सवालों की संख्या 20 फीसदी तक रहेगी। इसको लेकर छात्रों के लिए स्पेशल क्लास का आयोजन किया है। इससे उन्हें बोर्ड परीक्षा के पैटर्न की गहनता से जानकारी दी जाएगी।
ऐसा रहेगा परीक्षा में प्रश्न-पत्रों का पैटर्न
10वीं का प्रश्न पत्र- 10वीं में 50 प्रतिशत प्रश्न एमसीक्यू, केस बेस्ड क्वेश्चंस, सोर्स आधारित एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य प्रकार के रूप में योग्यता आधारित होंगे। पिछले शैक्षणिक सत्र में ऐसे प्रश्नों का वेटेज 40 फीसदी था। अब अनिवार्य रूप से 20 प्रतिशत वेटेज के साथ एमसीक्यू आएंगे। लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का भार पिछले वर्ष के 40 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया है।
12वीं का प्रश्न पत्र- इसी तरह कक्षा 12वीं के प्रश्न- पत्र में 40 प्रतिशत सवाल एमसीक्यू, केस- बेस्ड क्वेश्चन, सोर्स बेस्ड एंटीग्रेटेड क्वेश्चन या किसी अन्य प्रकार के रूप योग्यता पर केंद्रित होंगे। पिछले शैक्षणिक सत्र में ऐसे प्रश्नों का वेटेज 30 फीसदी था। 12वीं कक्षा में भी अनिवार्य रूप से 20 प्रतिशत वेटेज के साथ एमसीक्यू आएंगे। वहीं लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पिछले वर्ष तक 50 प्रतिशत तक आते थे, जिन्हें अब घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया है।
कांग्रेस ने 16 नेताओं को सौंपी 52 जिलों की जिम्मेदारी
20 Apr, 2023 08:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अलग-अलग नेताओं को तीन-तीन जिलों की जिम्मेदारी दी है। ये सभी नेता अपने क्षेत्र में अभी से चुनावी रणनीति बनाने का काम करेंगे। कांग्रेस की इस लिस्ट में नेताओं को क्षेत्रवार और जातीय समीकरणों के आधार पर प्रभार दिया गया है। नेताओं के जिलों के प्रभार की लिस्ट फाइनल हो चुकी है। एक दो दिन में इसका औपचारिक ऐलान हो जाएगा।
फूलसिंह बरैया को श्योपुर,मुरैना,भिंड की जिम्मेदारी दी गई है। अजय सिंह राहुल को ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी की जिम्मेदारी दी गई है। अरुण यादव को निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर की जिम्मेदारी दी गई है। इस क्षेत्र में यादव वर्ग के वोटर्स निर्णायक हैं। जीतू पटवारी को सतना, पन्ना, दमोह, रायसेन की कमान दी गई है। सुरैश पचौरी को सिंगरौली, सीधी, रीवा, कटनी- पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी विंध्य में ब्राह्मण वर्ग को साधने के लिए काम करेंगे। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर का प्रभार दिया गया है। तरुण भनोट डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी,मंडला, नरसिंहपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है। सज्जन सिंह वर्मा छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम की कमान दी गई है। बाला बच्चन बुरहानपुर, खंडवा, धार की जिम्मेदारी दी गई है।
भूरिया ट्राइबल बेल्ट में इंचार्ज
आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया को ट्राइबल बेल्ट बड़वानी, खरगौन की जिम्मेदारी दी गई है। मीनाक्षी नटराजन को अलीराजपुर, झाबुआ, आगर की जिम्मेदारी दी गई है। कमलेश्वर पटेल नीमच, मंदसौर, रतलाम की जिम्मेदारी दी गई है। जयवर्धन सिंह को मिली इंदौर और उज्जैन की जिम्मेदारी दी गई है। रामनिवास रावत को मिली राजगढ़ और शाजापुर की कमान सौपी गई है। केपी सिंह गुना, अशोकनगर, विदिशा की जिम्मेदारी दी गई है। लाखन सिंह यादव को मिली सीहोर और देवास की जिम्मेदारी दी गई है।
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में हुआ था फैसला
दो दिन पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर ये तय हुआ था कि अलग-अलग नेताओं को तीन-चार जिलों का प्रभार दिया जाए। इस बैठक के बाद ही नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इन नेताओं को एक हफ्ते में इन जिलों में अपने दौरे के कार्यक्रम बनाने होंगे। सूत्र बताते हैं कि नेताओं को जिन जिलों का प्रभार दिया गया है उनमें से कई नेता अपने प्रभार से खुश नहीं हैं। नेताओं ने अपने गृहक्षेत्रों से लगे जिलों और प्रभाव वाले जिलों का प्रभार देने की मांग की है।
भारत रत्न डॉ.अम्बेडकर के विचारों ने लोगों को समर्थ और जागरूक बनाया : मुख्यमंत्री चौहान
19 Apr, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महापुरूषों की प्रतिमाएँ हमारा मार्गदर्शन और पथप्रदर्शन करती हैं। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा हमें यही याद दिलाएगी कि उनके द्वारा बनाए गए संविधान के प्रावधानों के परिणामस्वरूप ही हम जनता के प्रतिनिधि के रूप विधायक और मंत्री का दायित्व निभा रहे हैं। बाबा साहेब के उदघोष " शिक्षित बनो-संगठित रहो- संघर्ष करो" ने हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने में समर्थ बनाया। बाबा साहेब कुछ लोगों के नहीं सभी देशवासियों के श्रद्धा के केंद्र हैं।
मुख्यमंत्री चौहान मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, गृह तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और विधानसभा की अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण समिति के अध्यक्ष इंजीनियर प्रदीप लारिया विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सामाजिक न्याय के प्रणेता तथा दलित, शोषित, पीड़ितों को उनके अधिकार दिलवाने का मार्ग प्रशस्त करने वाले श्रद्धेय बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर को मानने के साथ ही उनके विचारों को आत्मसात करना आवश्यक है। उनके सपनों को साकार करने के लिए हमें उस दिशा में प्रतिदिन का कार्य करने और समतामूलक समाज के निर्माण के लिए सकारात्मक प्रयास करने का संकल्प लेना होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश का सौभाग्य है कि डॉ. अम्बेडकर का जन्म महू में हुआ, जिसका नामकरण उन्हीं के नाम पर किया गया है। राज्य सरकार द्वारा महू में डॉ अम्बेडकर का स्मारक निर्मित कराया गया था। अब सेना से भूमि मिल जाने से महू आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने समाज को चेतना दी। परिणामस्वरूप समाज का हर वर्ग शिक्षित होने के लिए प्रयासरत है। राज्य सरकार का भी निरंतर प्रयास है कि समाज का कोई भी वर्ग शिक्षा से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ यूनेस्को की जुन्ही हॉन ने पौध-रोपण किया
19 Apr, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ यूनेस्को की कार्यक्रम विशेषज्ञ तथा संस्कृति अनुभाग की प्रमुख जुन्ही हॉन ने पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आँवला, जामुन, सप्तपर्णी और करंज के पौधे लगाए। वैभव साहू, दूपेंद्र झरवड़े और हनी शर्मा ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे। संदीप शर्मा तथा शुभी शर्मा ने अपनी विवाह वर्षगाँठ पर पौध-रोपण किया। न्याशिस सामाजिक कल्याण समिति भोपाल के नवीन बोड़के, दीपेश साहू, महादेव पुड़ेल, प्रियंका पारखे तथा प्रिया देशमुख ने भी पौधे लगाए।
समय पर कार्यवाही करना ही शांति की गारंटी: मुख्यमंत्री चौहान
19 Apr, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समय पर कड़ी कार्यवाही करना ही शांति की गारंटी है। पुलिस, निरंतर सजग और सक्रिय रहते हुए घटनाओं की संभावनाओं को निर्मूल करे। समाज का माहौल खराब करने वालों को किसी तरह की मोहलत नहीं दी जा सकती। माफिया चलाने की मानसिकता रखने वालों को ध्वस्त किया जाए। पुलिस, कानून-व्यवस्था के मामले में प्रदेश को देश में नंबर वन बनाने की क्षमता रखती है। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में हुई बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिलों के पुलिस अधीक्षक बैठक से वर्चुअली जुड़े।
आतंकवाद, अतिवाद जैसी गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा
मुख्यमंत्री चौहान ने बालाघाट में नक्सलियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए कहा कि नक्सलियों के धन संग्रहण की व्यवस्था और सप्लाई चेन को तोड़ने के प्रयास निरंतर जारी रहें। उन्होंने बुरहानपुर में अतिक्रमण रोकने के लिए की गई कार्यवाही की भी सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुँचाने तथा कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। मध्यप्रदेश शांति का टापू है, यहाँ आतंकवाद, अतिवाद जैसी गतिविधियों को किसी भी स्थिति में पनपने नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में यदि किसी मदरसे में संदिग्ध गतिविधियाँ चलने की जानकारी प्राप्त होती है, तो तुरंत कार्यवाही की जाए। साथ ही प्रलोभन देकर धर्मांतरण की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जाए।
शराब ठेकेदार निर्धारित स्थान पर ही शराब बेचें
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भू- माफिया, शराब माफिया, ड्रग्स आपरेटर, रेत माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। चिटफंड और मिलावट जैसी गतिविधियों से जन-सामान्य को हो रहे नुकसान के प्रति भी सचेत रहें तथा कार्यवाहियाँ जारी रखी जाए। निरंतर सक्रियता से इन कार्यों में लगे लोगों की गतिविधियों पर समय रहते नियंत्रण संभव होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश में शराब के सभी अहाते एक अप्रैल से बंद कर दिए गए हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अहाता चालू न रहे और कहीं भी गुपचुप तरीके से शराब नहीं बिके। शराब के ठेकेदार निर्धारित स्थान पर ही शराब बेचें, अन्य स्थानों पर शराब की बिक्री न हो। ड्रग्स का धंधा कर युवा पीढ़ी को बरबाद करने में लगे लोगों को ध्वस्त किया जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जुआ- सट्टा, साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहना और इनके विरूद्ध निरंतर कार्यवाही करना आवश्यक है।
सोशल मीडिया पर नजर रखना आवश्यक
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, कमजोर वर्गों और महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर सख्त कार्यवाही की जाए। पेसा नियमों में गठित शांति और विवाद निवारण समितियों के सक्रिय संचालन में आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाए। इस संबंध में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा डीएफओ की संयुक्त बैठक शीघ्र की जाएगी। राज्य सरकार पेसा नियमों का धरातल पर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखना आवश्यक है। सामाजिक-धार्मिक सौहार्द्र और राजनैतिक प्रतिद्वंदिता को प्रभावित करने वालों पर कार्यवाही की जाए।
कमिश्नर सिस्टम से व्यवस्था में गुणात्मक परिवर्तन का आभास कराना पुलिस का दायित्व
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पुलिस थानों की कार्य-प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए ग्रेडिंग की व्यवस्था स्थापित की जाए। मध्यप्रदेश पुलिस, टीम के रूप में कार्य रही है और टीम की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए हम संयुक्त रूप से हर संभव प्रयास करें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भोपाल और इंदौर में लागू पुलिस कमिश्नर प्रणाली की प्रासंगिकता सिद्ध करना और जन-सामान्य को पुलिस व्यवस्था में गुणात्मक परिवर्तन का आभास कराना पुलिस का दायित्व भी है और चुनौती भी।
त्यौहारों पर आवश्यक सतर्कता बनाए रखें
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पुलिस व्यवस्था के संबंध में दिए गए निर्देशों की भी प्रदेश के संबंध में शीघ्र ही समीक्षा की जाएगी। एक पखवाड़े के बाद पुन: पुलिस अधिकारियों के साथ संवाद किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने आगामी त्यौहारों में आवश्यक सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए।
"द भोपाल विजन स्टेटमेंट" विरासतों के संरक्षण को नई दिशा देगा: मुख्यमंत्री चौहान
19 Apr, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यूनेस्को के संस्कृति अनुभाग की प्रमुख जुन्ही हॉन, श्रीलंका के धार्मिक और सांस्कृतिक मामलों के सचिव सोमरत्ना विद्ना पथिराना, प्रोफेसर गामिनी रणसिंघे सहित भोपाल में हुई यूनेस्को सब रीजनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए यूनेस्को के प्रतिनिधि-मंडल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान को हॉन ने "द नेक्स्ट 50 वेज़ फॉरवर्ल्ड फॉर साउथ एशिया वर्ल्ड हेरिटेज" और "द भोपाल विजन स्टेटमेंट" की प्रति भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रतिनिधि-मंडल के सदस्यों का पुष्प-गुच्छ से स्वागत कर साँची स्तूप की प्रतिकृति और चंदेरी का अंगवस्त्रम भेंट किये।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यूनेस्को सब रीजनल कॉन्फ्रेंस का भोपाल में आयोजन प्रदेश के लिए गर्व और सौभाग्य का विषय है। राज्य सरकार ने अतिथि देवो भव की परम्परा अनुसार ही कॉन्फ्रेंस में आये अतिथियों का स्वागत सत्कार किया है। कॉन्फ्रेंस के निष्कर्षों से देश-दुनिया को विरासतों के संरक्षण के लिए नए विचार और आयाम मिले हैं। "द भोपाल विजन स्टेटमेंट" विरासतों के संरक्षण को नई दिशा देगा। सांस्कृतिक आदान-प्रदान की दृष्टि से भी कॉन्फ्रेंस उपयोगी सिद्ध हुई। हॉन ने मुख्यमंत्री चौहान का कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन के लिए आभार माना।
मध्यप्रदेश में बहने सशक्त होकर सरकार चलाने का भी कर रही हैं काम: मुख्यमंत्री चौहान
19 Apr, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में बहनों का निरंतर सशक्तिकरण हो रहा है। जिन लाड़ली लक्ष्मियों को मैंने गोद में खिलाया था, आज वे सरकार चलाने का काम कर रही हैं। आज ऐसी ही एक बेटी भारती हरदा नगर पालिका अध्यक्ष है। राज्य सरकार ने पंचायतों में बहनों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया, जिससे आज ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक मेरी बहनें राज कर रही हैं।
मुख्यमंत्री चौहान आज हरदा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महा सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने 102 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि एकलव्य विद्यालय के लिए स्व. हरिप्रसाद पालीवाल ने अपनी निजी 22 एकड़ जमीन दान की थी। विद्यालय के आवासीय भवन का नाम स्व. पालीवाल के नाम से रखा जायेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाओं के लिये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना शुरू की गई है। इस योजना से मेरी सभी पात्र बहनें लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि भाई-बहन का स्नेह, आत्मा और प्रेम का संबंध है। बहन-बेटियों का सम्मान और उनका कल्याण मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मैं अक्सर यह गाना गुनगुनाता रहता हूँ "फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है।" बहनों की खुशी मेरी खुशी है। बहनों की जिंदगी खुशहाल हो, यह मेरे मुख्यमंत्री बनने की सार्थकता है। मध्यप्रदेश में भाई-बहन का यह अटूट बंधन विकास भी करेगा और जनता का भविष्य भी बनाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पहले बेटा-बेटी में भेद किया जाता था। बेटे को वरदान और बेटी को बोझ माना जाता था। मैंने इस अन्याय को समाप्त करने का संकल्प लिया और निरंतर इस दिशा में कार्य किया। मध्यप्रदेश में सबसे पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई गई, जिससे बेटियों को लखपति बनाने का कार्य किया गया। आज प्रदेश में 44 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मी हैं। जिन बेटियों को मैंने गोद में खिलाया था, आज वे बड़े-बड़े कार्य कर रही हैं। गरीब बेटियों की केवल पढ़ाई-लिखाई की नहीं बल्कि उनके विवाह की जिम्मेवारी भी सरकार उठाती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में उनका विवाह कराया जाता है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए मध्यप्रदेश के स्थानीय निकायों में बहनों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। पुलिस की भर्ती में उन्हें 30 प्रतिशत और शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। बहन, बेटियों के नाम से अचल संपत्ति खरीदने पर उनसे सिर्फ 1 प्रतिशत स्टांप शुल्क लिया जाता है। अब बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना चालू की गई है, जिसमें उन्हें प्रतिमाह 1000 रूपये दिए जाएंगे। योजना का लाभ उन सब बहनों को मिलेगा, जिनकी उम्र 23 से 60 वर्ष के बीच है, परिवार की सालाना आमदनी ढाई लाख रूपए से कम है, 5 एकड़ से अधिक भूमि नहीं है और 4 पहिया वाहन नहीं है। योजना में 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे जा रहे हैं। मई माह में आवेदनों का परीक्षण कर पात्र बहनों के खाते में 10 जून से राशि आने लगेगी। यह योजना बहनों को आत्म-निर्भर बनाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हर बहन को लखपति बनाना हमारा संकल्प है और विभिन्न योजनाओं से मध्यप्रदेश में यह कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण आजीविका मिशन में स्व-सहायता समूह की बहनों को विभिन्न कार्यों के लिए 2 प्रतिशत ब्याज पर सरकार ऋण उपलब्ध करवाती है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि एक अप्रैल से प्रदेश में शराब के सभी अहाते बंद कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए जिले में अवैध शराब की बिक्री और अवैध रेत का खनन किसी भी हालत में न हो। गुंडे-बदमाशों को ठीक कर दिया जाए। कोई नेता गड़बड़ी करे तो उसे भी मत छोड़ो। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बेटियों के साथ दुराचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रदेश में ऐसे दुराचारियों को फाँसी की सजा का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति के लिए रोजगार की व्यवस्था की गई है। एक लाख 24 हजार सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। हर माह ढाई लाख व्यक्तियों को रोजगार के लिए ऋण दिया जाता है। अब एक नई योजना, "लर्न एंड अर्न" बनाई गई है, जिसमें पढ़े-लिखे युवा, कौशल सीखने के साथ कमाई भी कर सकेंगे। ऐसे युवाओं को प्रतिमाह 8100 रूपये मानदेय दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गत सरकार ने जनता के कल्याण की बहुत सी योजनाएँ बंद कर दी थी, जिन्हें हमने फिर से चालू किया है। हमारी सरकार में सिंचाई का रकबा साढ़े 7 लाख हेक्टेयर से बढ़ कर 45 लाख हेक्टेयर हो गया है। हरदा मध्यप्रदेश का पहला शत-प्रतिशत सिंचित जिला बन गया है। क्षेत्र के लिए मोरन गंजाल योजना स्वीकृत की गई है। पहले यहाँ मूंग पैदा नहीं होती थी, आज बड़ी मात्रा में मूंग पैदा हो रही है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में हर गरीब व्यक्ति को रहने की जमीन के लिए नि-शुल्क प्लॉट दिया जा रहा है। हरदा जिले में आज मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में 1700 पट्टे बाँटे जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि गाँव-गाँव जाकर चिन्हित हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए जाएँ।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि रहटगाँव को हमारी सरकार ने तहसील बनाया था, अब आबादी की शर्त पूरी होने पर रहटगाँव को नगर परिषद बनाया जायेगा। यहाँ के उप स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किया जाएगा। टिमरनी के स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन 50 बिस्तर अस्पताल में किया जाएगा और इसका नया भवन स्वीकृत किया जाएगा। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंदखाल और भीमपुरा में नया विद्युत सब स्टेशन और रहटगाँव में कॉलेज भी स्वीकृत किया जाएगा।
हरदा जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अनेक जन-कल्याणकारी योजनाएँ लागू की हैं। लाड़ली बहना योजना महिलाओं के हित में एक अति महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा तथा समाज और परिवार में महिलाओं का सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि हरदा जिले में योजना के तहत लगभग 80 हजार महिलाएँ लाभान्वित होंगी। इनमें से 90 प्रतिशत अर्थात लगभग 70 हजार से अधिक महिलाओं का पंजीयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शेष महिलाओं का इस माह के अंत तक पंजीयन कर लिया जाएगा।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने हुए कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है। हरदा जिला कृषि के क्षेत्र में तो नंबर वन है ही अब सिंचाई के क्षेत्र में भी नंबर वन बनेगा। उन्होंने कहा कि मोरन गंजाल सिंचाई योजना तथा शहीद इलापसिंह सिंचाई योजना के पूर्ण होने पर हरदा जिला प्रदेश का सबसे पहला शत-प्रतिशत सिंचित जिला होने वाला है। इसके लिये उन्होंने जिले के नागरिकों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार माना। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से महिलाएँ आत्म-निर्भर होंगी और योजना में मिलने वाली राशि से गरीब अपनी जरूरतों की पूर्ति आसानी से कर सकेंगी।
सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने पहले बालिकाओं के कल्याण के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की थी अब महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना प्रारंभ की है, जिससे महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आएगा। सांसद ने गोंडी भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से निकल कर स्वर्णिम मध्यप्रदेश के रूप में उभरा है। सरकार ने 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने तथा पेसा नियम के रूप में जनजातीय वर्ग को सांवैधानिक अधिकार देने एवं प्रदेश में श्रृद्धा और आस्था के धार्मिक स्थलों को पुर्नस्थापित करने जैसे उल्लेखनीय कार्य किये है।
विधायक संजय शाह ने टिमरनी आगमन पर मुख्यमंत्री चौहान का हार्दिक स्वागत करते हुए आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाएँ आमजन को राहत एवं खुशियाँ दे रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को जिले के विकास के लिये दी गई सौंगातों के लिये धन्यवाद दिया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री चौहान को बहनों ने राखी और बाँस शिल्प से निर्मित उनका चित्र भेंट किया। मुख्यमंत्री को जनजातीय परम्परानुसार कोड़ी की जैकेट ओर साफा बांधकर स्वागत किया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने गाय को पशु आहार खिलाया। कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधि, अधिकारी, बहनें और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
सीहोर के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
19 Apr, 2023 08:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर । सलकनपुर में मां बिजासन मंदिर के दर्शन करने जा रहा मैजिक वाहन पलट गया। इस दुर्घटना में 3 महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दस से अधिक घायलों को औबेदुल्लागंज शासकीय अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया जानकारी के अनुसार भोपाल से मैजिक वाहन लेकर श्रद्धालु बिजासन सलकनपुर धाम के दर्शन करने जा रहे थे। देलाबाड़ी घाट पर मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिसमें तीन महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम प्रमोद गुर्जर, ओबैदुल्लागज थाना प्रभारी संदीप चौरसियाऔर नूर गंज थाना प्रभारी सहित प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। मृतक छुट्टियां बाई पति मिश्री लाल मीना 90 वर्ष, सावित्री बाई पति छोटेलाल 55 वर्ष, फूलवती बाई पति राम नारायण 55 वर्ष रसूलिया पठार थाना गुनगा थाना भोपाल बताए जा रहे हैं ।
राहगीरों और ओबैदुल्लागंज प्रशासन की मदद से ओबेदुल्लागंज शासकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को भोपाल रेफर किया गया। जानकारी अनुसार भोपाल नामदरपुर गुनगा निवासी लोग भोपाल से सलकनपुर देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। वाहन में सवार 15 लोगों को गंभीर चोट लगी है। मृतक 3 महिलाओं का पीएम रेहटी थाना क्षेत्र में किया जाएगा। घायलों में आयुषी बाई पति डालचल 45 वर्ष, तिरुपति पिता राम सिंह ,रिंकी पति घनश्याम 30 वर्ष ,सुनीता पति राम सिंह 30 वर्ष, प्रीति पति नरेंद्र 30 वर्ष, राजा 26 वर्ष, लीलाबाई पति सीताराम 60 वर्ष ,प्रिंस पिता नरेंद्र 5 वर्ष ,अंगूरी बाई पति भैरव सिंह 50 वर्ष, माखन पिता राशि 7 वर्ष ,छेदी 45 वर्ष ,मलखान 26 वर्ष, लोकेश पिता संजू 7 वर्ष, भोजराज पिता जगन्नाथ 60 वर्ष ,रत्ना बाई पति भोजराज 60 वर्ष को भोपाल हमीदिया रेफर किया गया।
भिंड में अतिक्रमण हटाने गए सीएमओ को पीटा, ग्वालियर अटैच भी किए गए
19 Apr, 2023 08:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिंड । भिंड के लहार में नगरपालिका सीएमओ महेश पुरोहित पर लोगों ने हमला कर दिया। उनके साथ सरिया-डंडों से मारपीट की गई। गाड़ियों की तोड़फोड़ भी की गई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव भी कर दिया। इस मामले को लेकर सीएमओ को ग्वालियर अटैच कर दिया गया है वहीं संयुक्त कलेक्टर राम अख्तयार प्रजापति का भोपाल तबादला कर दिया गया। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जांच कर सात दिन में प्रतिवेदन मांगा है। लहार के वार्ड 10 में मुख्य बाजार में बने मोहन झा के मकान का अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार सुबह नपा सीएमओ महेश पुरोहित अमले व दो जेसीबी के साथ पहुंचे थे। बताते हैं कि सीएमओ ने मकान को खाली कराए बिना ही कार्रवाई शुरू करवा दी। जिससे घर में काम कर रही महिलाएं फंस गई और चिल्लाने लगी। स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सीएमओ पर हमला दिया। बताया जाता है, कि घटना में तहसीलदार अमित शर्मा की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महंत, रसाल सिंह और भाजपा कार्यसमिति के सदस्य अबंरीश शर्मा पहुंचे और पीड़ित के साथ मिलकर थाने का घेराव कर दिया। भाजपा नेताओं का आरोप था कि मकान पर कोर्ट स्टे होने के बाद भी सीएमओ गलत तरीके से मकान तोड़ने पहुंचे थे। उन पर कार्रवाई की जाए, उधर सीएमओ का कहना था कि स्टे खत्म हो गया था। उन्होंने मारपीट को लेकर भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए। घटना में किसी भी पक्ष की ओर से थाने में तो कोई कार्रवाई दर्ज नहीं हो सकी, परंतु देर शाम नगरीय निकाय के सह आयुक्त भरत यादव ने सीएमओ को ग्वालियर अटैच कर दिया है। वहीं संयुक्त कलेक्टर राम अख्तयार प्रजापति का तबादला कर अस्थाई रूप से अवर सचिव मध्य प्रदेश शासन के पद पर पदस्थ कर दिया गया है।
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीएम को पत्र लिख भाजपा नेताओं पर लगाए आरोप
घटना को लेकर स्थानीय विधायक और नेता प्रतिपक्ष डा़ गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मोहन झा नामक ने सड़क पर अतिक्रमण किया है। उसे हटाने तहसीलदार और सीएमओ नगर पालिका लहार गए थे। तभी प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य अंबरीश शर्मा साथियों के साथ बंदूक लेकर पहुंच गए और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में बाधा बने। तहसीलदार के वाहन में तोड़फोड़ की, तो सीएमओ को डंडों से पीटा है। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटा वरिष्ठ नेताओं से अपना दर्द, कहा-भ्रष्टाचार और अधिकारियों की तानाशाही से परेशान
19 Apr, 2023 08:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । बात चौंकाने वाली ज़रूर है, लेकिन सही है। सत्ताधारी दल भाजपा के कार्यकर्ता भ्रष्टाचार और अधिकारियों की तानाशाही से परेशान हैं। यह बात भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही उन वरिष्ठ नेताओं से कही है, जिन्हें पार्टी ने फीडबैक लेने के लिए भेजा था। कार्यकर्ताओं ने अपना दर्द बांटते हुए कहा कि नगरीय निकाय, पंचायत से लेकर कोई भी चुनाव आते हैं तो पार्टी को कार्यकर्ताओं की याद आ जाती है, इसके बाद उन्हें कोई पूछता नहीं है। बाकी समय विधायक-मंत्री अपनी मन पसंद से अधिकारियों की पदस्थापना करवा लेते हैं और वही अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करते हैं। पार्टी नेताओं का संरक्षण होने के कारण उनकी कहीं सुनवाई तक नहीं होती है। मंडल से जिला स्तर तक कोर ग्रुप की बैठक नहीं होती है, जिसके जरिए कार्यकर्ताओं को न्याय मिले इसलिए कार्यकर्ता नाराज हैं। दरअसल, कार्यकर्ताओं की नाराजगी का पता लगाने के लिए ही पार्टी ने 14 बड़े नेताओं को अलग-अलग जगह भेजा था। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश इस फीडबैक से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराएंगे। दरअसल, चुनावी वर्ष में भी कार्यकर्ताओं में कोई उत्साह नहीं दिख रहा है। उनमें ‘हमारी सरकार’ जैसे भाव का अभाव है, जिससे स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि चुनावी जंग में भाजपा को मैदानी जमावट में मुश्किलें आ सकती हैं। ऐसे में प्रदेश में जिला स्तर पर बैठकों का आयोजन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का फीडबैक एकत्र किया गया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इसकी कई वजहें सामने आ रही हैं, जिसमें पार्टी में पीढ़ी परिवर्तन सबसे मुख्य है। पीढ़ी परिवर्तन की बयार में 2019 में हुए संगठन चुनाव में युवाओं को अधिक मौका दे दिया गया। ऐसे में पुरानी और अनुभवी पीढ़ी दूर होती गई। इनमें नाराजगी बढ़ने की वजह तब और गहरी हो गई, जब युवा पदाधिकारियों ने संगठन के कार्यक्रमों में भी इन पुराने कार्यकर्ताओं को बुलाने से परहेज किया। ये मुश्किल तब और बढ़ती गई, जब नई और अनुभवी पीढ़ियों के बीच संवादहीनता ने स्थिर भाव बना लिया। दिग्गज नेताओं को जो फीडबैक मिला है, वह केवल उपेक्षा वाला नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी से भी भाजपा कार्यकर्ता नाराज हैं। जिला स्तर और तहसील स्तर पर सभी महत्वपूर्ण पदों पर मंत्रियों और विधायकों ने अपनी पसंद के अधिकारी बिठा रखे हैं। ऐसे अधिकार अन्य कार्यकर्ताओं को कोई महत्व नहीं देते हैं। कई जगह तो पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किए जाने के भी तथ्य पार्टी नेताओं को मिले हैं।
इनका कहना है
निचले स्तर के अधिकारी और कर्मचारी शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में महती भूमिका निभाते हैं। चूंकि यह चुनाव वर्ष है, ऐसे समय में छोटी सी लापरवाही भी हमें नुकसान पहुंचा सकती है, तब जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान न केवल जनकल्याणकारी योजना बना रहे हें अपितु 18-18 घंटे काम करके उन्हें जमीन पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं।
- डा हितेष बाजपेयी, प्रवक्ता भाजपा।