मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
40 लाख युवा वोटरों को भाजपा याद दिला रही दिग्गी सरकार
16 Apr, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा के युवा मोर्चा ने 23 हजार पंचायतों मे युवा चौपाल लगाने की रणनीति बनाई है। छह अप्रैल से चौपाल लगाने का काम शुरू हो गया है। नए वोटरों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया जा रहा है। चौपाल में युवाओं को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही 2003 से पहले के प्रदेश की स्थिति, बिजली-पानी की कमी, गड्ढों में तब्दील सड़कों की जानकारी दी जा रही है।
दरअसल, 2018 के बाद करीब 40 लाख युवा मतदाता के नाम वोटर लिस्ट में जुड़े हैं। दिग्विजय सिंह 1993 से 2003 तक मुख्यमंत्री रहे। 2003 में भाजपा ने सड़क, बिजली और पानी के मुद्दे पर ही सरकार बनाई थी। जो नए वोटर जुड़े हैं, उस समय बहुत छोटे थे। प्रदेश में भाजपा कार्यकाल में ही इनका जन्म हुआ या समझ बढ़ी है। इन मतदाताओं को उस समय के कांग्रेस शासन की कोई जानकारी नहीं हैं। अब इन्हें दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के समय की समस्याओं की जानकारी देकर बताया जा रहा है कि प्रदेश में भाजपा क्यों जरूरी है।
भाजपा युवा मोर्चा युवाओं को 2014 से पहले के केंद्र में हुए घोटालों, जैसे 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, काले धन को लेकर जो स्थिति थी, उनकी जानकारी भी दी जा रही है। भाजपा सरकार के दौरान राम जन्मभूमि मंदिर और धारा 370 को हटाने जैसे मुश्किल मुद्दों को हल करने के निर्णय की भी जानकारी दी जा रही है।
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने बताया कि नए वोटरों को युवा चौपाल कार्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। इन चौपालों को प्रदेश की सभी 23 हजार पंचायतों में आयोजित किया जाएगा। इसमें भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों और पिछली सरकार के समय की समस्याओं को बताया जा रहा है। इससे युवा खुद अपने बेहतर भविष्य का निर्णय ले सकेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा कि प्रदेश में पांच मार्च को बेरोजगार युवाओं ने मध्यप्रदेश बेरोजगार दिवस का आयोजन किया था। क्या इन चौपालों में यह बताया जाएगा? युवाओं को व्यापमं घोटाले के बारे में भी बताना चाहिए, जिसमें भाजपा सरकार में एक पूरी युवा पीढ़ी को बेरोजगार रखकर बर्बाद कर दिया हैं। यह भी बताना चाहिए कि यूपीए सरकार में गैस का सिलेंडर 400 रुपये का मिलता था, जो आज 1100 रुपये का हो गया। डीजल-पेट्रोल 50 से 60 रुपये प्रति लीटर था, वह आज 108 रुपये तक पहुंच गया है। आज का युवा इनके झूठ को झांसे में नहीं आएगा।
कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर को सायबर जालसाजो ने नये तरीके से ठगा
16 Apr, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर होने की बात कहकर फंसाया जाल में
भोपाल। शाहपुरा थाना इलाके में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर को सायबर ठगो ने नये तरीके से अपने जाल में फंसाकर 78 हजार की ठगी कर कली। आरोपी ने फरियादी से कहा कि उसका पैसा उनके एकांउट में गलती से ट्रांसफर हो गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम विसनखेड़ी भदभदा रोड निवासी 38 वर्षीय सरदार सिंह पुत्र पंचम सिंह ने क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करते हैं। नंवबर 2022 में वह अल्टीमेट स्काई विला शाहपुरा स्थित कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे थे। उसी दौरान उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया। दूसरी और से बातचीत करने वाले व्यक्ति ने उन्हें बताया कि गलती से उसकी बीस हजार की रकम उनके खाते में ट्रांसफर हो गई हैं, तुम्हारे पास मैसेज भी आया होगा। फरियादी ने अपना फोन चैक किया तो उसके पास कोई मैसेज नहीं आया था। इस पर ठगोरे ने पैसा लौटाने का कहते हुए कहा कि तुम मुझे पैसा लौटा दो मेरा जमा किया हुआ पैसा जल्द ही तुम्हारे खाते में आ जाएगा। बातचीत के दौरान जालसाज ने फरियादी को अपनी बातों में उलझाकर दो बार में अलग-अलग नंबर बताकर 78 हजार से अधिक कि रकम उसके एकाउंट से दूसरे खातों में ट्रांसफर करा ली। फरियादी कि शिकायत की जॉच के बाद क्राइम ब्रांच ने शून्य पर प्रकरण दर्ज कर केस डायरी शाहपुरा थाना को भेजी गई। थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
पाक सायबर ठगोरो के मददगारो कि गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियां भी आई एक्शन में
16 Apr, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहारी युवको पाक कनेक्शन उजागर होने के बाद मचा हडकंप
ठगी की रकम को क्रिप्टोकरेंसी ऐप बायनेंस के जरिए पाकिस्तान भेज देते
भोपाल। साइबर जालसाजो के लिये बैंक खाते, सिम उपलब्ध कराने वाले गिरोह ने पुलिस पूछताछ मे कई खुलासे किए हैं। गिरोह के सदस्य पाकिस्तान के फैसलाबाद में बैठे व्यक्ति के लिए काम करते थे। और सायबर फ्रॉड से कमाई रकम को एक एप के जरिये पाकिस्तान में बैठे युवक को भेते देते थे। भोपाल पुलिस की गिरफ्त में आया यह गिरोह बैंक खातों में 22 मार्च से 11 अप्रैल के बीच 1 करोड़ से अधिक की रकम जमा हुई हैं। कई जानकारियॉ सामने आने पर अब खूफिया एजेंसियां भी सक्रीय हो गई हैं। सूत्रो के अनुसार इस मामले को पाकिस्तान के इकोनॉमिक टेरर को भारत में फ्रॉड के माध्यम से शुरू किये जाने की अहम कड़ी माना जा रहा है। पकड़ाये गये गिरोह के आरोपियों के मोबाइल फोन, ईमेल और लैपटॉप की पड़ताल जांच की जा रही है। मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने भोपाल से 4 और बिहार के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि श्यामनगर, बरखेड़ा पठानी, गोविंदपुरा में रहने वाले 21 वर्षीय हर्ष यादव पुत्र लीला किशन यादव ने 22 मार्च को लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि उसको लोन दिलाने का झांसा देकर रोहन एवं अमोल नामक युवको ने उसका एटीएम कार्ड व बैंक खाते की डिटेल ले ली। इसके बाद जब लोन का पैसा उसके एकांउट में नहीं आया तब हर्ष ने अपने बैंक में जाकर जानकारी ली। वहॉ उसे पता चला कि पिछले चार दिनों से उसके एकांउट से करीब 19 लाख की रकम का लेन-देन हो चुका है। यह जानकर हर्ष के होश उड़ गये उसने तुरंत ही रोहन और अमोल से अपना एटीएम वापस देने को कहा। इसपर उन दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। हर्ष ने उनकी शिकायत पुलिस से कर दी। जांच के आधार पर पुलिस ने बरखेड़ा पठानी, गोविंदपुरा के रहने वाले भगवान सिंह ठाकुर (24), कटारा हिल्स के अमोल गोडगे (24), अरेरा कॉलोनी के अभिषेक परिहार, हबीबगंज के अंकित सिंह राजपूत, बेंतिया, बिहार के रहने वाले शिवम राजपूत (19) और आलोक कुमार (21) को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि आरोपी शिवम बैंक अकाउंट का बायनेंस अकाउंट वेरिफाई करता और एकांउट को मैनैज करता था। आरोपी आलोक बैंक अकाउंट में रकम लेता, और उस पैसै को बायनेंस एप के जरिये पाकिस्तान के फैसलाबाद में ट्रांसफर कर देता था। आला अधिकारियो ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल में पाकिस्तानी दूरसंचार कंपनी का कंट्री कोड, वाइस नोट मिला जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि गिरोह का सरगना पाकिस्तान का हो सकता है।
ठगी की रकम को क्रिप्टोकरेंसी ऐप बायनेंस के जरिए पाकिस्तान भेज देते
पुलिस जॉच में सामने आया कि बिहार में बैठकर आरोपी शिवम और आलोक फेसबुक से राजधानी भोपाल के युवकों को बैंक एकांउट उपलब्ध कराने के ऐवज में रकम सहित कई तरह का लालच देकर अपने जाल में फंसाकर उनका बैंक में खाता खुलवाते और उसके बाद भोपाल में उनके साथी उसे वाट्सएप या कोरियर के द्वारा बिहार में बैठे जालसाजों को भेज देते। आरोपी आलोक पहले यह तय करता करता था कि उसे किन-किन शहरो से बैंक खाते लेने है, इसके बाद वह वहां के लोगों से फेसबुक के जरिये दोस्ती कर अपने काम में जुट जाता था। भोपाल में रहने वाले आरोपी कई बार बैंक खाता देने बिहार तक जाते और इन एकाउंट के बदले में 10 हजार रूपए लेते थे। आरोपी शिवम और आलोक बैंक खातों में मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए मोबाइल नंबर देते। भोपाल में बैठे आरोपी खुद मैनेज करते , इसके बाद आरोपी नेट बैंकिंग एक्टिव कर उसमें रूपए ट्रांसफर कराते। अंत में आरोपी ठगी की रकम को क्रिप्टोकरेंसी ऐप बायनेंस के जरिए पाकिस्तान भेज देते। आरोपी आलोक पहले यह तय करता कि उसे किन-किन शहरो से बैंक एकाउंट लेना है, इसके बार वह उन शहरो के लोगो से फेसबुक के जरिये दोस्ती कर अपना काम शुरु कर देता था।
जेल दाखिल करते समय रास्तें में हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया था जालसाज
इस मामले में 11 अप्रैल को क्राइम ब्रांच ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें से चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहॉ से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिये गये थे। पुलिस वाहन से जेल ले जाते समय रास्तें में कोहेफिजा लालघाटी के पास रेड सिग्नल होने पर पुलिस जीप रुक गई। इसी दौरान मौका पाकर आरोपी अमोल हाथ से हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया था। बाद में आरोपी की धरपकड़ के लिये बनाई गई पुलिस टीमो ने फरार आरोपी के भाई अजय गोडगे से पूछताछ की। पहले तो वह लगातार गुमराह करता रहा। लेकिन उसके मोबाइल का सीडीआर चैक करने पर सामने आया कि उसकी कई अलग-अलग नंबरों पर काफी बार बात हुई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को इंदौर भोपाल बाईपास, सरकार ढाबा के पास जिला सीहोर से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ने बताया कि लालघाटी चौराहे से पुलिस कि हिरासत से भागने के बाद उसने भाई से संपर्क किया था, और उसके साथ निकल गया। इसके बाद पुलिस ने अमोल के भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जमीन विवाद में आरोपी ने खेत में रखी फसल में लगाई आग
15 Apr, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शहडोल में जमीनी विवाद को लेकर खलिहान में रखे 20 ट्रॉली गेहूं एवं पांच ट्रॉली पैरा में एक शख्स ने आग लगा दी है, जिससे लाखों का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार जिले के ब्योहरी थाना क्षेत्र के डोठा गांव में बालकरण पटेल ने अपने खलिहान में 20 ट्रॉली गेहूं एवं पांच ट्रॉली पैरा रखा हुआ था, जिसे आरोपी ने जमीनी विवाद के चलते आग के हवाले कर दिया है।
थाना प्रभारी समीर वारसी ने जानकारी देते हुए बताया कि बालकरण पटेल ने शिकायत की है कि गेहूं एवं पैरा में साजन उर्फ मंगलेश साकेत ने आग लगा दी है। पुलिस ने शिकायत जांच पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं पर मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया है कि साजन उर्फ मंगलेश से बालकरण पटेल का जमीनी विवाद चल रहा था, जिसके चलते आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है। गेहूं एवं पैरा की कीमत दो लाख से अधिक है। पुलिस ने मामले पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
16 हजार आवेदकों ने मनपसंद स्कूल न मिलने पर नहीं लिया प्रवेश, आवंटित हुईं थीं एक लाख एक हजार सीटें
15 Apr, 2023 08:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्रदेशभर में आवंटित सीट वाले 16 हजार बच्चों ने मनपसंद स्कूल न मिलने के कारण प्रवेश ही नहीं लिया है। जबकि, पहले चरण में लाटरी में 85 हजार 336 बच्चों को उनकी पहली पसंद के, आठ हजार 806 को दूसरी पसंद के और चार हजार 212 को तीसरी पसंद के स्कूलों में प्रवेश दिया गया था। इनमें भोपाल के आठ हजार 296 बच्चे शामिल हैं, जिनमें चार हजार 132 बालक और चार हजार 164 बालिकाएं हैं। गौरतलब है कि इस बार प्रदेशभर के 27 हजार निजी स्कूलों में एक लाख 34 हजार 851 आवेदन आए थे, जो कि पिछले साल की तुलना में 40 हजार कम हैं। पिछले साल एक लाख 74 हजार से अधिक आवेदन आए थे। पहले चरण की लाटरी में एक लाख एक हजार आवेदकों को सीटें आवंटित की गई थीं।
प्रदेशभर के 27 हजार 314 निजी स्कूलों में 2384 ऐसे हैं, जिनमें आरटीई के तहत एक भी आवेदन नहीं हुआ है। 29 को दूसरे चरण की लाटरी - 29 अप्रैल को लाटरी निकाली जाएगी। इसमें पहले चरण में जिन आवेदकों के नाम का चयन नहीं हुआ है। वे भी आवेदन कर स्कूलों का विकल्प दे सकते हैं। दस्तावेजों का सत्यापन शनिवार तक होगा।
प्रदेश भर की सीटों का आंकड़ा
- कुल सीटों की संख्या- एक लाख 50 हजार
- आनलाइन आवेदन की संख्या- एक लाख 34 हजार 851
- पात्र विद्यार्थियों की संख्या- एक लाख 15 हजार 593
- प्रवेश की संख्या - 85 हजार
कक्षावार विवरण
नर्सरी - 59075
केजी-वन - 30197
केजी-टू - 1698
पहली - 10249
आंबेडकर जयंती के अवसर पर 16 अप्रैल को महाकुंभ में दलित वर्ग के करीब एक लाख लोग होंगे शामिल
15 Apr, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर जिले में आंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एक लाख दलित वर्ग के लोग शामिल होंगे। इसको लेकर पुलिस की थ्री-लेयर सिक्योरिटी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। वहीं, सुरक्षा में पुलिस के 1500 से अधिक जवान तैनात रहेंगे।16 अप्रैल को ग्वालियर के मेला ग्राउंड मैदान में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार आंबेडकर महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर ग्वालियर पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर थ्री-लेयर सिक्योरिटी लगाई है।
साथ ही दो अस्थाई कंट्रोल रूम और कार्यक्रम में आने-जाने वाले लोगों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।इसके अलावा 1500 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। आंबेडकर महाकुंभ में आठ जिलों से हितग्राही पहुंचेंगे, जिन्हें आठ रंग की अलग-अलग बसों और चार पहिया वाहन से लाया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
Weather : बादल छाने से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, कल कई जिलों में यलो अलर्ट जारी
15 Apr, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल | मध्यप्रदेश में गर्मी ज्यादा असर नहीं डाल पा रही है। तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बादल छाने से तापमान में बदलाव जारी है। कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। वहीं प्रदेश के 9 जिलों में मौसम विभाग ने हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है। अलग–अलग स्थानों पर बने चार वेदर सिस्टम के असर से वातावरण में एक बार फिर नमी बढ़ने लगी है। इसके चलते मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाने लगे हैं। इसके असर से गर्मी से राहत है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान नर्मदापुरम संभाग के जिलों में काफी गिरे। भोपाल, शहडोल, ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कह रहा है कि नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, जिसके मुताबिक नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात की आशंका है।
भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम में एमपी की दो खिलाड़ियों का हुआ चयन....
15 Apr, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पहली महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम का गठन मध्य प्रदेश से 2 महिला क्रिकेटर का भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम में चयन।
क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया CABI ने 10 अप्रैल 2023 को भारत की पहली 17 सदस्यीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की घोषणा की जिसमें मध्य प्रदेश की सुषमा पटेल (दमोह) एवं प्रिया कीर (नर्मदा पुरम )का चयन हुआ।
भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम अपने पहले ऐतिहासिक दौरे पर दिनांक 25 से 30 अप्रैल के बीच 5 T20 मैच खेलेगी मध्यप्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि सुषमा पटेल को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है एवं मध्य प्रदेश की कृतिका चारवे भारतीय टीम की कोच बनकर टीम के साथ जाएगी।
मध्यप्रदेश महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम पिछले दो संस्करणों से राष्टीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेती आ रही हैं CABMP के द्वारा अभी तक 500 से अधिक ब्लाइंड लड़कियों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं लड़कियों के अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें प्रदेश की टीम में शामिल किया जाता हैं भारतीय टीम के चयन के लिए आयोजित सिलेक्शन केम्प में मध्यप्रदेश से चार लड़कियों का चयन हुआ था, जिनमे से दो लड़कियों ने भारतीय टीम में स्थान बनाया सुषमा पटेल मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम की भी कप्तान हैं।
CABMP केअध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इन्हें मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया जिसमें भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की पहली कप्तान मध्य प्रदेश से होगी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सोनू गोलकर ने खुशी जताते हुए बताया कि हमारे लिए गौरव का क्षण है पिछले 2 वर्षों से हमारे प्रदेश की टीम राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करती आ रही थी जिसका आज हमें सुखद परिणाम मिला।
भेल भोपाल में बनेंगी वंदे भारत ट्रेन के लिए मोटर
15 Apr, 2023 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भेल भोपाल अब वंदे भारत ट्रेन के लिए मोटर एवं अन्य उपकरण बनाएगा। भेल वंदे भारत ट्रेन को विकसित करने के लिए टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड(टीडब्ल्यूएल)के साथ काम करेगा। इसके लिए भेल को रेलवे से 23 हजार करोड़ रुपये का टेंडर मिला है। ट्रेनों के विकास के लिए यह भेल को मिलने वाला सबसे बड़ा आर्डर माना जा रहा है। इसके तहत 80 वंदे भारत ट्रेन को विकसित किया जाएगा। भेल इस ट्रेन के इंजनों में लगने वाली विद्युत ट्रेक्शन मोटर व अन्य उपकरण बनाएंगी। भेल की भोपाल, झांसी, बेंगलुरु मोटर, इलेक्ट्रिक उपकरण निर्मित करेगी। भेल भोपल में विशेष रूप से ट्रेक्शन मोटरें बनाई जाएंगी। बाकी उपकरण झांसी व बेंगलुरु में बनेंगे। भेल के वरिष्ठ प्रवक्ता विनोदानंद झा ने बताया कि भेल वंदे भारत ट्रेन विकसित करने में सक्षम हैं। दिल्ली भेल मुख्यालय स्तर पर आर्डर मिला है। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर भेल भोपाल में किस डिजाइन की मोटर व उपकरण बनने हैं, यह सब तय होगा। अब तक देश में 15 वंदे भारत ट्रेन के विकास में भेल का योगदान है। आर्डर मिलने के बाद भेल वंदे भारत ट्रेन को विकसित करने में अहम भूमिक निभाएगा। भेल का ट्रेन विकास में अहम योगदान रहा है। भारी उपकरण बनाने में भेल को महारथ हासिल है। अभी भेल भोपाल में 6000 से 69000 हार्स पावर ट्रेन के इंजन की ट्रेक्शन मोटर बनती हैं। भेल दिल्ली मुख्यालय स्तर पर भेल व जापान की कावासाकी कंपनी से मेट्रो विकास के लिए करार वर्ष-2017 में हुआ था। इस समझौते तहत भेल को 15 वर्ष तक जापान की कंपनी के साथ मिलकर 1500 मेट्रो ट्रेन के लिए स्टील के कोच बनाने थे। इससे भेल के टर्नओवर में दो हजार करोड़ की बढ़ोत्तरी होनी थी। भेल कारखाने में मेट्रो ट्रेन के कोच बनाने के लिए अलग से ब्लाक बनाया जाना था, लेकिन अब तक आर्डर नहीं मिलने से काम शुरू नहीं हो सका।वंदे भारत ट्रेन के इंजनों में लगने वाली मोटरों की डिजाइन मिलने के बाद उसी हिसाब से मोटर बनाने का काम किया जाएगा। ट्रेन में लगने वाले अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण भेल की अन्य यूनिट बेंगलुरु में काम शुरू किया जाएगा।
रानी महल के दो कर्मचारी सहित आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले
15 Apr, 2023 12:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ सुगंध न आने के लक्षण कोरोना संक्रमित मरीजों में पाए जा रहे हैं। शुक्रवार को जो आठ संक्रमित मरीज मिले हैं, उसमें कुछ लोगों को सुगंध न आने की समस्या थी। जब इन्होंने जांच कराई तो पता चला कि वह कोविड संक्रमित हैं। अब कोरोना तेजी से बढ़ रहा है और लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। ग्वालियर जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 26 हो चुकी है। खतरा बढ़ता जा रहा है, इसलिए जरूरी है लोग कोविड नियमों का पालन करें और महामारी से बचें। यह निले संक्रमित: कोरोना के आठ नए संक्रमित मरीजों में दो रानी महल के कर्मचारी हैं। इसके अलावा विकास नगर निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें कुछ दिन से गंध नहीं आ रही थी, जिसके चलते जांच कराई तो वह कोरोना संक्रमित पाए गए। रानी महल के 45 वर्षीय व 50 वर्षीय दो कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। अशोक कालोनी निवासी 55 वर्षीय महिला एवं गोले का मंदिर निवासी 49 वर्षीय महिला भी संक्रमित हैं। इन्हें सर्दी, खांसी व बुखार था। कोिवड जांच की संख्या भी नहीं बढ़ी: कोरोना जिस गति से फैल रहा है, उस गति से सार्वजनिक स्थलों पर जांच शुरू होना चाहिए थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को भोपाल से निर्देश नहीं मिल सके हैं। इसके चलते जांच कम ही हाे रही हैं। जिला अस्पताल की आरटीपीसीआर मशीन बंद पड़ी हुई है।
सर्दी, जुकाम व सुगंध न आने के लक्षण, दो मरीज बाहर से लौटे थे
- पाटई गांव के रहने वाली 29 वर्षीय महिला व यातायात नगर निवासी 35 वर्षीय युवक चार दिन से शहर से बाहर थे। महिला मथुरा से दो दिन पहले लौटी थी, जबकि युवक दिल्ली में नौकरी करता है, वहां से आया था। जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीजों को किया आइसोलेट
- ग्वालियर में अब तक 26 लोग कोविड संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें एक मरीज ही अस्पताल में भर्ती है। बाकी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर पर ही आइसोलेट किया गया है। इन मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से न तो कोई दवा उपलब्ध कराई जा रही है और न ही इनकी सतत मानिटरिंग की जा रही है, जिससे कोरोना फैलने का खतरा है।
इनका कहना
जिले में कोरोना के मरीज हर दिन बढ़ रहे हैं, इसलिए लोगों को बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। वह कोविड नियमों का पालन करें और महामारी से बचें। भोपाल से जैसे-जैसे निर्देश मिलते जाएंगे, वैसे-वैसे जांच बढ़ाई जाएगी।
डा. मनीष शर्मा, सीएमएचओ
ईवीएम सुरक्षित रखने के लिए मध्य प्रदेश में बनाए गए 53 गोदाम
15 Apr, 2023 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । अब इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वैरिफाइड पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश के 31 जिलों में 53 गोदाम बनाए गए हैं। इनका उपयोग मतदान होने के बाद स्ट्रांग रूप के रूप में भी किया जाएगा। भोपाल और इंदौर में दो-दो गोदाम बनाए गए हैं। निवाड़ी जिले की मशीनें टीकमगढ़ के गोदाम में अलग से रहेंगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम एवं वीपीपैट को सुरक्षित रखने के लिए 220 करोड़ रुपये की लागत से इन गोदामों का निर्माण कराया गया है। चुनाव परिणाम घोषित होने के 45 दिन तक मशीनों के डेटा को सुरक्षित रखे जाने का प्रविधान है। इस अवधि में यदि कोई चुनाव याचिका नहीं होती है तो फिर आवश्यकता अनुसार मशीनों का उपयोग निर्वाचन आयोग अन्य राज्यों में भी करता है। अनुपम राजन ने बताया कि अभी गोदाम की पृथक से व्यवस्था न होने के कारण कालेज या जहां स्ट्रांग रूम बनाए जाते हैं, वहां मशीनों को रखा जाता था। गोदामों में ईवीएम की सुरक्षा के निए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। इसके अलावा गोदाम का निरीक्षण करने आए प्रत्येक व्यक्ति का विवरण लाग बुक में दर्ज करने की व्यवस्था है। गोदाम को खोलने की सूचना मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों को पहले ही लिखित रूप में दी जाती है, ताकि वे उपस्थित होना चाहें तो हो सकते हैं।
245 वाहन स्क्रैप करेगा नगर निगम
15 Apr, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । नगर निगम 15 वर्ष पहले तक खरीदे गए ट्रक, डंपर, एंबेसडर और जेसीबी समेत 245 वाहनों को स्क्रैप करने की योजना बना रहा है। इन कंडम वाहनों को नष्ट करने के लिए आदमपुर छावनी में स्क्रैप सेंटर भी बनाया जा रहा है। इन वाहनों को स्क्रैप करने के बाद वाहनों की कमी दूर करने के लिए नए वाहनों की खरीदी की जाएगी। इसके लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट में 30 करोड़ रुपये का प्रविधान भी किया गया है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने स्क्रैप पालिसी के तहत 15 वर्ष पुराने वाहनों को नष्ट करने पर नया वाहन खरीदने पर 25 प्रतिशत रियायत देने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में आरटीओ द्वारा बिलखिरिया स्थित पांच एकड़ जमीन पर स्क्रैप सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें दो करोड़ रुपये की लागत आएगी। यहां छोटी-बड़ी गाडिय़ों के हिस्सों को रखने के लिए अलग-अलग गोडाउन बनाया जा रहा है। यहां रोलर के द्वारा कंडम वाहनों को दबाकर लिफ्टर के माध्यम से गोडाउन में भेजा जाएगा। यह स्क्रैप सेंटर मई 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद नगर निगम के वाहनों को यहां स्क्रैप होने के लिए भेजा जाएगा।
बता दें कि नगर निगम के पास करीब 1400 से अधिक वाहन हैं, इनमें 30 प्रतिशत वाहन कंडम हो चुके हैं। हालांकि, प्रथम चरण में उन्हीं वाहनों को इसमें शामिल किया गया है, जिनकी उम्र 15 वर्ष से अधिक हो चुकी है। इनमें मिनी गारबेज वाहन, जीप, जेसीबी, फायर फाइटर, ट्रक, ट्रैक्टर, डंपर, आटो, हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, पशु वाहन, क्रेन, एंबेसडर और एंबुलेंस समेत अन्य वाहन शामिल हैं।
स्क्रैप पालिसी का असर सबसे अधिक जल व अग्निशमन शाखा पर होगा। इस समय शहर में आग बुझाने के लिए नगर निगम के पास कुल 35 फायर ब्रिगेड और वाटर टैंकर हैं। लेकिन इनमें 16 फायर फाइटर और टैंकर वर्ष 2008 से पहले खरीदे गए हैं। इनती संख्या में वाहनों के कम होने से अग्निशमन विभाग के पास शहर में आग बुझाने के लिए पर्याप्त वाहन नहीं बचेंगे। वहीं जलकार्य शाखा समेत अन्य शाखाओं में लगे 20 ट्रैक्टर और 20 वाटर टैंकर भी स्क्रैप किए जाएंगे।
अब एक रुपये में दिखाएंगे 30 मिनट का ट्रेलर शो
15 Apr, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मल्टीप्लेक्स अब एक रुपये में आधे घंटे का शो दिखाएंगे। दरअसल पीवीआर-आइनाक्स मल्टीप्लेक्स समूह ने यह घोषणा की है। पीवीआर आईनाक्स ने दुनिया के पहले क्यूरेटेड ट्रेलर स्क्रीनिंग शो केवल एक रुपये में बड़ी स्क्रीन पर दिखाने की घोषणा की है। इस 30 मिनट की स्क्रीनिंग में आने वाली बालीवुड, हॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्मों के 10 से अधिक चुनिंदा ट्रेलर शामिल होंगे।
मल्टीप्लेक्स समूह ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर को देखना अब और रोमांचक और आकर्षक अनुभव होने जा रहा है। यह फिल्म की कहानी, चरित्र और समग्र स्वर की एक झलक प्रदान करता है, जिससे दर्शक आने वाली रिलीज के बारे में अनुमान लगा सकते हैं और फिल्म को लेकर उनकी उत्सुकता भी बढ़ सकती है। 30 मिनट का ट्रेलर शो, फिल्म प्रेमियों के लिए मनोरंजन के नए डोज से अप टू डेट रहने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा। यह सिनेमा मनोरंजन के सच्चे पारखी लोगों को एक अलग तरह का अनुभव भी प्रदान करेगा। नया ट्रेलर शो सात अप्रैल से देश में पीवीआर और आईनाक्स मल्टीप्लेक्स में शुरू कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इस तरह से ट्रेलर के शो आयोजित कर दरअसल बड़ी स्क्रीन और सिनेमा हाल से दर्शकों को फिर से जोडऩे की कोशिश की जा रही है।
ताजा दौर में वेब सीरिज और होम थिएटर के कारण दर्शक सिनेमा हाल से दूर हो रहे हैं। नए शो के बारे में बात करते हुए पीवीआर आईनॉक्स के सह-सीईओ गौतम दत्ता ने कहा, बड़े पर्दे पर मनोरंजन देखने के लिए उनके प्यार को फिर से जगाना है। ये नए ट्रेलर शो सभी प्रमुख सिनेमाघरों में प्राइम टाइम स्लॉट में दिखाया जाएगा। उच्च गुणवत्ता वाली ध्वनि और दृश्यों के साथ बड़ी स्क्रीन पर ट्रेलर देखना, फिल्म देखने के अनुभव को बढ़ा सकता है और शो को देखने का उत्साह भी इससे कई गुना बढ़ सकता है।
किसी भी बहुप्रतीक्षित फिल्म के बारे में जो अनुभव इन शो से हासिल होगा वो घर पर टीवी स्क्रीन के छोटे ट्रेलर से संभव नहीं है। हमारे 30 मिनट के ट्रेलर स्क्रीनिंग शो के लॉन्च के साथ, हमारा लक्ष्य अपने दर्शकों को बड़ी स्क्रीन पर एक रुपये की छोटी सी कीमत पर एक छोटा, पावरफुल और शानदार मनोरंजन पेश करना है। अपनी तरह की यह पहली पेशकश हर उस सिनेप्रेमी के लिए है, जो आराम से बैठकर स्वादिष्ट स्नैक्स का आनंद लेते हुए बैठकर स्वादिष्ट स्नैक्स का आनंद लेते हुए अपनी पसंदीदा आने वाली फिल्म के ट्रेलर की तुरंत स्क्रीनिंग देखना चाहते हैं। साथ ही यह जेब पर भी भारी नहीं पड़ता है। हम इस अनोखे सिनेमा अनुभव का आनंद लेने के लिए देश भर के फिल्म-प्रेमियों को आमंत्रित करते हैं।
मप्र में बनी यूपी में भाजपा को घेरने की रणनीति
15 Apr, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में भाजपा को घेरने की रणनीति मध्यप्रदेश में तैयार की गई। सपा, रालोद और आजाद समाज पार्टियों के मुखिया ने पहले इंदौर के महू में बाबा भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर शुक्रवार को उनकी जन्मस्थली में नमन किया। वहां रैली और सभा करने के बाद लखनऊ लौटे। उससे पहले यहां यूपी निकाय चुनाव में तीनों दल में मेयर सीटों को लेकर ब्लू प्रिंट भी फाइनल किया गया।
यूपी विधानसभा चुनाव में सपा-रालोद ने गठबंधन में चुनाव लड़ा। मुस्लिम, जाट और पिछड़ों का समीकरण साधते हुए गठबंधन ने भाजपा को खासी चुनौती दी। किसान आंदोलन, लखीमपुर खीरी कांड से गुस्साए किसानों ने गठबंधन का स्वागत किया। वेस्ट यूपी में भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी थी। गठबंधन का अंजाम कि वेस्ट यूपी में भाजपा को अपनी प्रमुख सीटों से हाथ धोना पड़ा। इसी फार्मूले को आगे बढ़ाते हुए विपक्ष अब निकाय चुनाव में मुस्लिम, पिछड़ों और दलितों का समीकरण साधकर भाजपा को चुनौती देना चाहता है। जिस आजाद समाज पार्टी से गठबंधन को अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में तवज्जो नहीं दिया, उससे अब हाथ मिलाकर भाजपा को निकाय चुनाव में टक्कर देने की तैयारी सपा कर रही है।
अखिलेश, जयंत और चंद्रशेखर तीनों ने महू में निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की। दरअसल 2024 के लोकसभा चुनाव की पटकथा है। तीनों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, निकाय चुनाव के बहाने 2024 में भाजपा को घेरने की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं। दलित, पिछड़ा, मुस्लिम का समीकरण सक्सेस हुआ तो 2024 में इसे फॉलो किया जा सकता है।
सपा के साथ गठबंधन में यूपी में निकाय चुनाव लड़ रहा रालोद अपने लिए मेरठ सीट मुख्य रूप से मांग रहा है। यहां सपा पहले ही सरधना विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को टिकट दे चुकी है। सपा का प्रत्याशी उतरने से रालोद नेताओं में बेहद नाराजगी है। विधानसभा चुनाव में टिकटों में भेदभाव पर रालोद कार्यकर्ताओं ने किसी तरह गुस्सा शांत कर लिया था।वो नाराजगी निकाय चुनाव में बाहर आने को तैयार है। इसका नुकसान रालोद को उठाना पड़ सकता है। बता दें मेरठ मेयर सीट पर रालोद से 10 बड़े नेता कतार में हैं।
विधानसभा चुनाव में गठबंधन को कमजोर करने के लिए भाजपा ने कई पैतरें चले। अमित शाह को जाटों को मनाने के लिए दिल्ली में विशेष जाट सम्मेलन करना पड़ा। जिसमें वेस्ट यूपी के प्रमुख जाट नेताओं को बुलाकर उनसे बातचीत की गई। टिकटों के बंटवारे में जाटों को प्राथमिकता दी गई। अंदरखाने जयंत चौधरी को भाजपा में आने का निमंत्रण दिया गया जिसे जयंत ने ठुकरा दिया था। नतीजा यह कि रालोद ने वेस्ट यूपी में 8 सीटें जीतकर अपना मजबूत वजूद साबित कर दिया।
तीसरी से 8वीं तक के बच्चों से होमवर्क में पूछा जाएगा, जादू की छड़ी मिल जाए तो क्या करेंगे
15 Apr, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । अगर आपको जादू की छड़ी मिल जाए तो दुनिया में कौन सा एक बदलाव करना चाहेंगे और क्यों? शहर में हर कार सफेद रंग की होती तो कैसा होता... इस तरह के सवाल नए सत्र में कक्षा तीसरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों को नए सत्र में होमवर्क में पूछे जाएंगे। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों में कल्पनाशीलता और सृजन कौशल बढ़ाने के लिए इस तरह का प्रयोग सरकारी स्कूलों में किया जा रहा है। इसका फॉर्मेट भी जारी कर दिया गया है।
नए सत्र के लिए जो गतिविधियां तैयार की गई हैं उनमें यह ध्यान रखा गया है कि बच्चे खेल-खेल में पढ़ें और सीखें, उनमें सुझाव देने की प्रवृत्ति बढ़े। इससे वे सृजनात्मक चिंतन की ओर बढ़ेंगे। गणित को आसान बनाने के लिए गणितीय गणनाएं भी खेल-खेल में सिखाने की कोशिश की जाएगी। कविता के माध्यम से मौखिक गणित सिखाया जाएगा। इसमें रोचक सवाल भी शामिल किए गए हैं, जिनके उत्तर किसी किताब में नहीं मिलेंगे। बच्चे कल्पनाशीलता के आधार पर इन सवालों के जवाब देंगे। इस तरह के सवालों से संबंधित सैंपल भी जारी किए गए हैं।
स्कूली गतिविधियों में अखबारों और न्यूज सोर्स की मदद से बच्चों की समझ बढ़ाई जाएगी। खबरों के जरिए ओपिनियन और फैक्ट बताएंगे। इससे भाषा सुधारने में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा सकारात्मक खबरों से यह समझाएंगे कि सकारात्मक घटना की शुरुआत कैसे हुई, कौन लोग शामिल हैं, उन्हें कैसी मुश्किलें आईं और वह समाधान तक कैसे पहुंचे। किन कोशिशों से यह सकारात्मक काम हो पाया और ऐसी घटनाएं जिंदगी पर कैसे असर डालती हैं।