मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
प्रधानमंत्री मोदी को राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री चौहान ने दी भावभीनी विदाई
1 Apr, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल प्रवास के बाद हेलीपेड बरकतउल्ला विश्वविद्यालय पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भावभीनी विदाई दी। "मिनिस्टर-इन-वेटिंग'' नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल प्रवास के दौरान कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेन्टर में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में शामिल हुए और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल-नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
सरवरदेवला गॉव में पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की प्रतिमा का हुआ अनावरण
1 Apr, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कमलनाथ का दावा - म.प्र. में बनायेगें कांग्रेस की सरकार
किसानों का करेगें कर्जा माफ- महिलाओं को देगे 1500 रूपया महिना और 500 रूपये में गैस सिलेण्डर
राज्य स्तरीय किसान और सहकारी सम्मेलन में दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने दी स्व. सुभाष यादव को श्रद्धांजलि
खरगोन । म.प्र. के पूर्व मुख्यमुंत्री और म.प्र. कांग्र्रेेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत की बाद सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ करेगें । प्रत्येक महिला को प्रतिमाह 1500 रूपये देगे और गृहणियों को 500 रूपये में गैस सिलेण्डर देगे । खरगोन जिले के सरवरदेवला गांव में म.प्र. के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की प्रतिमा के अनावरण के बाद राज्य स्तरीय किसान और सहकारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि आज म.प्र. की पहचान माफियाराज , मिलावट और भ्रष्टाचार से होती है । प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद म.प्र. के भविष्य की हम नई शुरूआत करेगें । इस ऐतिहासिक अवसर पर अयोध्या हनुमान गढी के मंहत संत श्री कल्याणदास जी महाराज और सहकारी सूतमिल और शक्कर कारखाने की अध्यक्ष श्रीमती दमयन्ती सुभाष यादव और उनके परिवार के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे ।
पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री अरूण यादव और उनके अनुज विधायक सचिन यादव की मेजबानी में सहकारी शक्कर कारखाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि मेरा स्व. सुभाष यादव और उनके परिवार से गहरा नाता और रिश्ता रहा है । हम दोनों ने मिलकर प्रदेश में विकास की एक नई शुरूआत की थी । स्व. सुभाष यादव हरित क्रांति और विकास के अग्रदूत थे । हम सभी मिलकर उनके अधूरे सपनों को भी पूरा करेगें । स्वागत भाषण देते हुए विधायक सचिन यादव अपने पिताश्री को याद करते हुए भावुक हो गए और कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलते हुए हम कसरावद और निमाड़वासियों की सेवा में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगें । इन्दौर की घटना को लेकर अरूण यादव ने कांग्रेस नेताओं के स्वागत कार्यक्रम को मंच से स्थगित करते हुए सभी उपस्थित जनों से दो मिनट का मौन करवाते हुए दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
सभी दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने कहा, स्व0सुभाष यादव ने कृषि और सहकारिता का हमे दिया ज्ञान
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और म.प्र. प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कहा कि स्व. सुभाष यादव मे किसान और गरीबों के लिये तड़प थी । उन्होने किसानों के खेतो में सिंचाई का पानी पहुचाया और उन्हें समृद्धशाली बनाया । म.प्र.विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्दसिंह ने कहा कि मुझे सहकारिता का पाठ स्व. सुभाष यादव ने पढाया । मै सहकारिता मंत्री बना तो उन्होने मुझे पूरा मार्गदर्शन दिया । वे सहकारी आंदोलन के पुरोधा थे । राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि मै स्व. सुभाष यादव के संघर्ष का साक्षी हूॅ । उन्होनें सहकारिता आंदोलन को बचाने के लिये भाजपा सरकार के खिलाफ एक लम्बी लडाई लडी और जीत हासिल की । वर्ष 1993 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहकारी आंदोलन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि उन्होेने पिछडा वर्ग के लोगों के साथ ही सर्वहारा वर्ग के हितों के लिये अनेक लडाईया लडी और उनका हक दिलाया । पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और कांतिलाल भूरिया ने कहा कि आज के दिन हम सभी निमाड के शिल्पकार स्व0 सुभाष यादव को प्रणाम कर श्रृद्धांजलि अर्पित करते है ।
अरूण यादव और सचिन यादव के साथ स्व0सुभाष यादव के अधूरे सपनों को पुरा करेगें हम
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्व0 सुभाष यादव को श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुये कहा कि मै और सुभाष यादव लगातार 10 वर्ष तक साथ मे सांसद रहे है । कृषि और सहकारिता की सीख मुझे उनसे मिली थी । उन्होने इसका मुझे ज्ञान दिया । अरूण यादव और सचिन यादव भी उनके रास्ते पर चलते हुये आपकी सेवा कर रहे है । दिग्विजयसिंह, जेपी अग्रवाल, विवेक तनखा,डॉ0गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया ने भी अपने उद्बोधन में स्व0सुभाष यादव को याद करते हुये कहा कि अरूण यादव और सचिन यादव के साथ मिलकर हम सभी उनके अधूरे संकल्प और सपनों को पूरा करेगें । सम्मेलन का संचालन म.प्र. कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक योगेश यादव ने किया । आभार प्रदर्शन पूर्व सांसद और संचालक ताराचन्द पटेल ने किया ।
सहकारी शकर कारखाने द्वारा किसानों को 24 घण्टे में भुगतान
पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने कहा कि मेरे स्वर्गीय पिताजी सुभाष यादव ने इस गांव में जवाहरलाल नेहरू सहकारी शकर कारखाने की स्थापना की थी । लगातार दो वर्षों से इस शकर कारखाने द्वारा किसानों को 24 घण्टे में उनकी उपज गन्ने का भुगतान किया जा रहा है । इस शकर कारखाने पर किसी भी किसान का या व्यापारी का बकाया नहीं है । श्री यादव ने बताया कि देशभर में एकमात्र हमारा किसानों का यह शकर कारखाना किसानों को 24 घण्टे में उनकी उपज का भुगतान कर रहा है । इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अरूण यादव से कहा कि वे उत्तर प्रदेश में जाकर वहॉ के शकर कारखानों के संचालकांे को इसकी समझाईश और ज्ञान दें ।
गन्ना उत्पादक किसानों का किया सम्मान
अधिकतम गन्ना आपूर्ति करने वाले किसान अखिलेश ज्ञानचन्द पाटीदार, प्रति एकड़ में अधिकतम गन्ना पैदा करने वाले किसान दिलीप लखमीचन्द पाटीदार , अधिकतम रकबे में गन्ना पैदा करने वाले किसान राजेश कड़वा यादव और गन्ना उत्पादन के लिए चयनित आदर्श किसान राजेश देवनारायण शर्मा को जवाहरलाल नेहरू सहकारी शकर कारखाना सरवर देवला द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कमलनाथ , दिग्विजय सिंह , जेपी अग्रवाल , विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, डॉ. गोविन्द सिंह, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी और कारखाने के सीईओ आर.के. वर्मा ने इन किसानों को सम्मान पत्र और 11-11 हजार रूपये की धनराशि का चेक प्रदान किया । इन अतिथियों ने संचालक सुधीर ठक्कर और अरूण ठक्कर परिवार द्वारा सुभाष यादव पर प्रकाशित एक केलेण्डर का भी विमोचन किया ।
सुभाष यादव के लिए सेवा का माध्यम थी राजनीति
हेलीपेड से कमलनाथ और अन्य सभी कांग्रेस नेताओं को लेकर अरूण यादव और सचिन यादव अपने स्वर्गीय पिताजी द्वारा स्थापित इंजीनियरिंग कॉलेज जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी में ले गए । यहॉ पर सभी ने राधाकृष्ण मंदिर में जाकर देवी देवताओं के समक्ष शीश नवाया । इसके बाद पं. जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । कमलनाथ ने इंजीनियरिंग कॉलेज में उपस्थित विद्यार्थियों के साथ संस्थापक अध्यक्ष स्व. सुभाष यादव की जयंती पर केक काटा । इसके बाद उन्होनें छात्र छात्राओं से संवाद किया । उन्होनें कहा कि आपका इंजीनियरिंग कॉलेज निमाड़ का ही नहीं मध्य प्रदेश का गौरव है । सुभाष यादव ने मूल्यों की राजनीति की । उनके लिए राजनीति सेवा का माध्यम थी ।
पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी..
1 Apr, 2023 04:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल से दिल्ली के लिए देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह मध्यप्रदेश में पहली वंदे भारत ट्रेन है। पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े नौ बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर राज्यपाल एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की।बच्चों से बात की। उनके अंदर इस ट्रेन को लेकर उमंग देखने योग्य थी। जब यह कार्यक्रम तय हुआ, तो मुझे बताया गया कि एक तारीख को कार्यक्रम है। मैंने कहा कि 1 अप्रैल को क्यों रखे हो? जब अखबार में खबर आएगी कि मोदी जी एक अप्रैल को हरी झंडी दिखाने वाले हैं, तो हमारे कांग्रेस के साथी जरूर बयान देंगे कि मोदी अप्रैल फूल बनाएगा।
पहले देश के एक ही परिवार को देश का प्रथम परिवार मानती रही। देश के गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार को तो उन्होंने अपने हाल पर ही छोड़ दिया था। इनकी आशाएं, अपेक्षाएं, इन्हें पूछने वाला कोई नहीं था। आजादी के बाद भारत को बहुत बड़ा रेलवे नेटवर्क बना बनाया मिला था। तब की सरकारें चाहती थी, तो बहुत तेजी से रेलवे को आधुनिक बना सकती थीं। लेकिन, राजनीतिक स्वार्थ के लिए रेलवे के विकास को बलि चढ़ा दिया।आजादी के इतने दशक बाद भी नॉर्थ ईस्ट के राज्य ट्रेन से नहीं जुड़े थे। 2014 में जब आपने मुझे सेवा का अवसर दिया, तो मैंने तय किया कि अब ऐसा नहीं होगा। रेलवे का कायाकल्प होकर रहेगा। 9 साल में हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्ठ रेल नेटवर्क कैसे बने। 2014 से पहले भारतीय रेल को लेकर क्या खबरें आती थीं, आप जानते हैं।
पीएम मोदी आज भोपाल दौरे पर हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदेभारत ट्रेन की सौगात दी। पीएम ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल मौजूद रहे। ये ट्रेन भोपाल से दिल्ली के बीच चलेगी। ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी शनिवार को ट्रेन नहीं चलेगी।पीएम मोदी ने कहा, रेलवे के इतिहास में बहुत कम हुआ होगा कि एक ही स्टेशन पर किसी प्रधानमंत्री का दोबारा आना हुआ होगा। लेकिन आधुनिक भारत में नई व्यवस्थाएं बन रही हैं। नई परंपराएं बन रही हैं। आज का कार्यक्रम इसका ही उत्तम उदाहरण है। अभी यहां मैंने जो यात्री के रूप में स्कूल के बच्चे जा रहे थे, उनके साथ संवाद किया। उनके भीतर ट्रेन को लेकर जो उमंग और उत्साह था, वह देखने लायक थी। एक तरह से वंदे भारत ट्रेन उमंग का प्रतीक है। मुझे बताया गया कि 1 अप्रैल को कार्यक्रम है। मैंने कहा क्यों रख रहे हो। कांग्रेस के लोग कहेंगे कि मोदी एक अप्रैल को अप्रैल फूल करेंगे।
रानी कमलापति स्टेशन थोड़ी देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी, वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
1 Apr, 2023 03:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार से मिल जाएगी। पीएम मोदी आज दोपहर 3.15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान वह ट्रेन के कोच में ही 216 स्कूली बच्चों से बात भी करेंगे। इस आयोजन के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रानी कमलापति स्टेशन पहुंच गए हैं। स्कूली बच्चे ट्रेन के भीतर सवार हो चुके हैं। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। कई बच्चेे ट्रेन के भीतर सेल्फी ले रहे हैं। बच्चों के साथ ट्रेन में उनके शिक्षक भी बैठे हैं। बच्चे इसी ट्रेन में सवार होकर विदिशा तक जाएंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस के अंदर सवार लोग जश्न मना रहे हैं। वंदे मातरम्,,, जय श्रीराम,,, भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं। इस खास मौके पर स्टेेशन के प्लेटफार्म 01 पर आकर्षक साज-सज्जा की गई है। पूरे प्लेटफार्म का रेड एंड व्हाइट की थीम पर सजाया गया है। प्लेटफार्म पर लाल कालीन बिछाया गया है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी स्टेशन पहुंचे हैं। यह हाईस्पीड ट्रेन भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलेगी।
कोरोना पॉजिटिव निकले नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार..
1 Apr, 2023 02:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल आए हुए है। यहां वे तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेस में शामिल हुए। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में चल रही कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस मीटिंग के बीच बड़ी खबर सामने आई है। यहां नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है।दरअसल, पीएम मोदी के आने से पहले कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था।
कोरोना टेस्ट में एडमिरल हरि कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद वे कमांडर्स कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर स्पेशल प्लेन से वापस दिल्ली लौट गए।आज की इस कॉन्फ्रेंस में तीनों सेना के प्रमुख नौसेना, थलसेना और वायुसेना अध्यक्ष , सीडीएस, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक साथ मंथन करेंगे। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में चल रही कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में भविष्य को लेकर बड़ी रणनीति बनाई जा रही है। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा और रक्षा मामलों में आत्मनिर्भरता सहित अन्य विषयों पर होगी चर्चा।
प्रधानमंत्री मोदी को काले झंडे दिखाने की आशंका में कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा हिरासत में
1 Apr, 2023 02:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भोपाल के दौरे पर हैं। यहां वह संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस में शिरकत करने के बाद रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री के भोपाल प्रवास के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने की घोषणा करना कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा के भारी पड़ा। शनिवार दोपहर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया।
बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी में प्रवास पर हैं। कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाने की घोषणा की थी। इस बात की जानकारी लगने पर पुलिस शनिवार दोपहर संगीता शर्मा के बाग मुगालिया स्थित पेवल वे कालोनी पहुंची थी। वहां पता चला कि वह अरेरा कालोनी में रहने वाले अपने भार्इ के घर हैं। इसके बाद पुलिस अरेरा कालोनी पहुंची और संगीता शर्मा को थाने लेकर आ गर्इ। अभी संगीता शर्मा के खिलाफ किसी तरह की कोर्इ कानूनी कारवार्इ नहीं की गर्इ है। उन्हें प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाने की आशंका के कारण थाने में निगरानी में रखा गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाने की आशंका थी। इस वजह से उन्हें थाने में रोककर रखा गया है।
- संजीव चौकसे, थाना प्रभारी, बागसेवनिया थाना
पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, बच्चों से करेंगे संवाद
1 Apr, 2023 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार से मिल जाएगी। पीएम मोदी आज दोपहर 3.15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान वह ट्रेन के कोच में ही 216 स्कूली बच्चों से बात भी करेंगे। इस आयोजन के लिए स्कूली बच्चे रानी कमलापति स्टेशन पहुंच गए हैं। सुरक्षा जांच के बाद उन्हें प्लेटफार्म-01 पर बिठाया गया है। इसी प्लेटफार्म पर पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलेगी। यह नई दिल्ली से मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली पहली हाईस्पीड ट्रेन होगी। रेलवे ने ट्रेन की औसत गति 91 किमी प्रति घंटा तय की है, जिसे आने वाले समय में बढ़ाया जाएगा। फिलहाल यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली की दूरी 7.40 घंटे व नई दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन की दूरी 7.50 घंटे में तय करेगी। अभी शताब्दी एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली की दूरी 8.35 घंटे और नई दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन की दूरी 8.40 घंटे में पूरा करती है। आने-जाने में समय का मामूली अंतर अप ट्रैक के ज्यादा घुमावदार होने के चलते आता है। पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर- 20171) सप्ताह में शनिवार को छोड़कर शेष दिन तड़के 5.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी और दोपहर 1.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह ट्रेन सुबह 8.46 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन, सुबह 9.48 बजे ग्वालियर व सुबह 11.23 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव लेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर- 20172) हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे चलेगी और रात 10.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। उक्त ट्रेन शाम 4.20 बजे आगरा कैंट, शाम 5.45 बजे ग्वालियर और शाम 7.03 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन पर ठहराव लेगी। दोनों दिशाओं में गुजरते समय यह ट्रेन पलवल स्टेशन पर ट्रेवलिंग ठहराव लेगी, इस स्टेशन से यात्री न तो चढ़ सकेंगे और न ही उतर सकेंगे। पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक शुभारंभ वाले दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 3.15 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। यह ट्रेन दोपहर 3.27 बजे भोपाल, शाम 4.06 विदिशा, 4.30 बजे गंजबासौदा, 5.19 बजे बीना, 5.55 बजे ललितपुर, 6.28 बजे बबीना, 7.01 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन, 7.20 बजे दतिया, रात 8.03 बजे ग्वालियर, 8.29 बजे मुरैना, 8.56 बजे धौलपुर, 9.27 बजे आगरा कैंट, 9.35 बजे राजा की मंडी, 10.04 बजे मथुरा जंक्शन, 11.35 बजे हजरत निजामुद्दीन और रात 11.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया
श्रेणी --- चेयरकार --- एग्जीक्यूटिव चेयरकार
बेसिक किराया ---- 1210 --- 2508
आरक्षण शुल्क --- 40 --- 60
सुपरफास्ट शुल्क --- 45 --- 75
कुल ---------- 1295 --- 2643
नोट:- यह सामान्य किराया है, इसमें पांच प्रतिशत जीएसटी, खानपान शुल्क समेत अन्य शुल्क अलग से जुड़ेंगे।
शताब्दी एक्सप्रेस का किराया
श्रेणी -- चेयरकार -- एग्जीक्यूटिव चेयरकार
बेसिक किराया ---- 864 --- 1929
आरक्षण शुल्क --- 40 --- 60
सुपरफास्ट शुल्क -- 45 --- 75
कुल---------- 949 --- 2064
नोट:- यह शताब्दी एक्सप्रेस का सामान्य किराया है। इसमें पांच प्रतिशत जीएसटी, फ्लेक्सी फेयर, खानपान शुल्क समेत अन्य शुल्क अलग से जुड़ते हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस की विशेषता
यात्री लोको पायलट व सहायक लोको पायलट से बात कर सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक कोच के अंदर व प्रत्येक मुख्य गेट पर आपातकालीन टाकबैक यूनिट लगाई गई है। हालांकि यह सुविधा केवल आपातकालीन स्थिति के लिए होगी।
ट्रेन में जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, वैक्यूम आधारित शौचालय, आटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, एलईडी टीवी भी है।
दरवाजे स्वचलित होंगे। जब ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी होगी, तब दरवाजे खुल रहेंगे। यदि बंद रहते हैं तो गेट के सामने जाकर खड़े होने पर दरवाजे स्वत: खुल जाएंगे। जब ट्रेन किसी स्टेशन पर ठहरेगी, तब भी दरवाजे स्वत: खुलेंगे। कोच के अंदर भी एक से दूसरे कोच में जाने के लिए जिन दरवाजों से गुजरना होगा, वे भी स्वचलित होंगे। शौचालय में अग्निशामक यंत्र रखे हैं जिनका उपयोग आग लगने की स्थिति में किया जा सकेगा। कोच में फोल्डिंग टेबल दी गई है जिसका उपयोग यात्री अपनी सुविधा के अनुसार कर सकेंगे। कोच में दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष हैंडल लगाकर उन पर ब्रेल लिपि में बर्थ संख्या का उल्लेख किया गया है। ताकि दिव्यांगजन आसानी से अपनी बर्थ तक पहुंच सकें। एग्जीक्यूटिव श्रेणी के कोच की चेयरकार बर्थ, जिन्हें यात्री आसानी से 180 डिग्री एंगल पर सुविधा अनुरूप घुमाकर बैठ सकेंगे। गेट पर सीसीटीवी लगे हैं, चढ़ने व उतरने वाले प्रत्येक यात्री इनकी जद में होंगे। आपातकालीन स्थिति में कांच तोड़ने के लिए प्रत्येक कोच में हथौड़े दिए गए हैं।
अब मिशन मोड में आएंगे मप्र के भाजपा सांसद
1 Apr, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र भाजपा के सभी 36 सांसद (28 लोकसभा और 8 राज्यसभा) 15 मई से पूरी तरह मिशन मोड में आ जाएंगे। विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भाजपा सांसदों को दिया है। अब मप्र भाजपा के सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेंगे और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
गौरतलब है कि भाजपा ने मप्र में 200 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य के लिए सत्ता और संगठन मोर्चे पर है। इसको देखते हुए पार्टी के रणनीतिकारों ने सांसदों को भी मैदान में सक्रिय करने की रणनीति बनाई है। सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में विधानसभा और लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार एक साथ करेंगे।
9 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे
अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद नौ साल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा किए गए कामों को जनता के बीच गिनाएंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में इनका प्रचार करेंगे। 15 मई से 15 जून तक सभी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में जनता के बीच रहेंगे। वे इस दौरान अपने लोकसभा क्षेत्र में साथ ही भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर किसी भी माध्यम से प्रचार करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव में एक साल का समय बचा है। यही वजह है कि विपक्ष जहां सरकार के खिलाफ माहौल बनाने में जुटा है, वहीं सरकार भी जनता के बीच अपने कामों को पहुंचाने में जुट गई है।
लोकसभा में भाजपा को मिले थे अधिक वोट
भाजपा ने मप्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 51 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। भाजपा इसे प्राप्त कर भी लेती है तो वह लोकसभा चुनाव- 2019 में मिलने वाले 53 प्रतिशत वोट से कम ही होगा। दरअसल, पार्टी की बड़ी चिंता लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मिलने वाले वोटों में 12 प्रतिशत का बड़ा अंतर ही है। हालांकि इनमें मुद्दे, चेहरे और दायरा अलग-अलग होता है, फिर भी यह अंतर बड़ा है। बता दें कि भाजपा को वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 41 प्रतिशत वोट तो वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 53 प्रतिशत वोट मिले थे। 230 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा को 109 सीटें ही मिली थीं, तो प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में भाजपा की झोली में 28 सीटें आई थीं।
वोट शेयर बढ़ाने के लिए प्रयास
दरअसल, लोकसभा चुनाव में भाजपा को केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं, मोदी फैक्टर और केंद्रीय नेताओं के काम का लाभ मिल जाता है। लोकसभा चुनाव में ज्यादा वोट मिलने का एक बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि है। भाजपा लोकसभा चुनाव सिर्फ पीएम मोदी के चेहरे और उनकी जनहितैषी योजनाओं पर लड़ती है। दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव में डबल इंजन सरकार, शिवराज फैक्टर और गरीब कल्याण की योजनाओं का असर तो होता है लेकिन विधायकों और स्थानीय नेताओं को लेकर एंटी इनकंबैंसी (सत्ता विरोधी रुझान) से वोट शेयर पर काफी असर पड़ता है। इसी अंतर को काफी हद तक कम करने के लिए भाजपा उन विधानसभा सीटों के आंकड़े खंगाल रही है, जहां वोट शेयर में बड़ा अंतर था। पार्टी ऐसी सीटों पर जातिगत समीकरण, स्थानीय मुद्दे और नेताओं के संदर्भ में जानकारी जुटा रही है। साथ ही वोट शेयर बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास शुरू करने की तैयारी में है।
डबल इंजन सरकार के फार्मूले पर निर्भर
इसके अतिरिक्त भाजपा वोट शेयर बढ़ाने के लिए डबल इंजन सरकार के फार्मूले पर सबसे ज्यादा निर्भर दिखाई दे रही है। मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के साथ केंद्र की कई योजनाओं को मध्य प्रदेश में हितग्राही के लिए अधिक फायदेमंद बनाने के साथ ऐसी योजनाएं भी शुरू की गई हैं, जिसे भाजपा की सरकार होने पर ही जारी रखने की स्थिति बनती हो। जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में केंद्र के 6000 रुपये के साथ ही प्रदेश सरकार अपनी ओर से भी 4000 रुपये जोड़ती है। गरीबों के लिए आवास योजना में भी केंद्र सरकार के साथ प्रदेश सरकार बड़ी राशि खर्च कर रही है।
मध्य प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर की युवतियों को कांग्रेस देगी 1500 रुपये
1 Apr, 2023 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा सरकार की लाड़ली बहना योजना का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस एक और लुभावनी घोषणा करने की तैयारी में है। सत्ता में आने पर महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह देने का वादा करने के बाद अब इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित युवतियों को भी शामिल करने पर विचार हो रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि कालेज में पढ़ाई के दौरान भी लड़कियों को आर्थिक तंगी न झेलनी पड़े। हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आई कांग्रेस ने भी अपने वचन पत्र में यह वादा किया था। इस पर अमल भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को कांग्रेस की वचन पत्र समिति की बैठक में इस पर चर्चा हुई। जुलाई में वचन पत्र सार्वजनिक करने की तैयारी है।
वचन पत्र में शामिल करेंगे
प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ की अध्यक्षता में उनके आवास पर समिति की बैठक हुई। इसमें वचन पत्र तैयार करने के लिए बनाई गई सभी उप समितियों के प्रमुख मौजूद थे। सभी ने महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने की कमल नाथ की घोषणा को वचन पत्र में शामिल करने की सहमति दी। समिति की आगामी बैठकों में अन्य शर्तों के साथ योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। इसके अलावा हितग्राहीमूलक एक जैसी योजनाएं एक ही विभाग द्वारा संचालित करने पर एक राय बनी है। बैठक में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, बाला बच्चन, शोभा ओझा, कमलेश्वर पटेल, मुकेश नायक, तरुण भनोत और वीरेंद्र खोंगल मौजूद थे।
कांग्रेसी नेता ने दिए महिलाओं को 1500-1500 रुपये
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रुपये देने की घोषणा पर पार्टी के ही एक पदाधिकारी ने अमल किया है। सागर जिले के कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी ने सागर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के खाते में बिना किसी आयु बंधन और बिना किसी शर्त के 1500-1500 रुपये अपने पास से वितरित किए हैं।
अप्रैल से बिजली की नई दर से रीडिंग के लिए साफ्टवेयर में होगा बदलाव
1 Apr, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। अप्रैल से बिजली की नई दर लागू हो जाएगी। यानी अप्रैल माह में उपभोक्ता को मौजूदा दर से ज्यादा दाम देना होगा। बिजली कंपनियां भी बिजली की नई दर लागू होने के बाद अब बिलिंग साफ्टवेयर में बदलाव की प्रक्रिया शुरू करेगा। समय रहते दरों में बदलाव होने की वजह से कंपनी के बाद सुधार के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। हालांकि अप्रैल माह में उपभोक्ता को एक तरफ जहां बढ़ी दर पर बिल मिलेगा वहीं सुरक्षा निधि भी अतिरिक्त जमा होने पर आर्थिक बोझ बढऩे की उम्मीद है।
बता दें कि मप्र विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दर में बढ़ोतरी को अप्रैल से लागू किया है। इसमें औसत 1.65 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। घरेलू उपभोक्ता के अलावा व्यावसायिक उपभोक्ताओं को बिजली की दर के लिए साफ्टवेयर में परिवर्तन किया जाता है। आइटी विशेषज्ञों के जरिए यह बदलाव होता है। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी स्तर पर 23 मार्च से मीटर रीडिंग का काम प्रारंभ होता है। फोटो रीडिंग होने पर कोई परेशानी नहीं है रीडिंग जब मिलती है तो उसे साफ्टवेयर जांचकर बिल जारी करता है। इस साफ्टवेयर में ही बदलाव होगा। जिसके लिए जल्द कार्रवाई की जाएगी।
अप्रैल माह की बिलिंग मई माह में मिलेगी
अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल माह की बिलिंग मई माह में उपभोक्ताओं को मिलेगी। इस दौरान सुरक्षा निधि भी नए सिरे से तय होगी। सुरक्षा निधि सालाना औसत का 45 दिन की खपत के बराबर रखी जाती है इसे तीन माह के बिल में किश्त के रूप में बिजली वितरण कंपनी लेती है। उपभोक्ताओं को बिल के साथ सुरक्षा निधि भी जमा करने में बिल की रकम बढ़ी हुई लगती है जिस वजह से कई बार उपभोक्ता बिजली दफ्तर में अधिक बिल आने की शिकायत लेकर पहुंचते हैं।
वर्तमान और नया टैरिफ:
यूनिट वर्तमान नई दर
50 यूनिट तक - 4.21 - 4.27
51 -150 - 5.17 - 5.23
151 - 300 - 6.55 - 6.61
300 से ज्यादा - 6.74 - 6.80
इटारसी में भाजयुमो के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष को बधाई देने बुलाया, माला पहनाकर कर दी पिटाई
1 Apr, 2023 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इटारसी । भारतीय जनता युवा मोर्चा में चल रही गुटबाजी और कुर्सी की खींचतान में नवनियुक्त नगर अध्यक्ष अभिषेक निर्मल की शुक्रवार रात पिटाई कर दी गई। मारपीट करने वाला कुलदीप रघुवंशी भी भाजपा नेता है, साथ ही वह इस पद के लिए दावेदार की कतार में था, जब उसे पद नहीं मिला तो इस बात पर भड़कते हुए उसने अपनी ही पार्टी के युमो अध्यक्ष की पिटाई कर डाली। देर रात भाजपा नेताओं के साथ थाने पहुंचे निर्मल ने आरोपितों पर एफआईआर करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करीब डेढ़ साल से खाली पड़े युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष पद पर मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक महाला ने निर्मल को कमान सौंप दी। शुक्रवार शाम को ही संगठन से नियुक्ति का आदेश जारी किया गया। इस बात से नाराज दावेदार कुलदीप रघुवंशी एवं उसके साथियों गोपाला मालवीय, दुर्गेश समेत करीब 20 युवकों ने मिलकर रात करीब 11:45 बजे निर्मल को बधाई देेने के नाम पर पहले मालवीयगंज में बुलाया, यहां पहुंचते ही युवाओं ने पहले माला पहनाई, इसके बाद निर्मल के साथ मारपीट शुरू कर दी, बीचबचाव करने आए निर्मल के साथी विनायक दुबे, अमनदीप सिंह ने जब हस्तक्षेप किया तो आरोपितों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की।
पैनल में गया था नाम
भाजपा के अनुसार युमो नगर अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप रघुवंशी, सुयश ओसवाल एवं अभिषेक निर्मल का नाम भेजा गया था, कुलदीप को एक भाजपा नेता का समर्थन था, वहीं सुयश के लिए संगठन का दबाव था, खींचतान रही तो तीसरे दावेदार निर्मल को फाइनल कर दिया गया। नियुक्ति न होने से प्रबल दावेदार कुलदीप रघुवंशी नाराज था। निर्मल ने बताया कि नियुक्ति के बाद रात में वे भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह से मिलने गए थे, यहां आरोपितों ने काल कर उसे कहा कि वह आरएमएस कालोनी चौराहे पर आ जाए, उसका स्वागत करना है। यहां पहुंचते ही निर्मल को पहले आरोपितों ने बधाई दी, इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। निर्मल को बाइक पर बैठाकर बोरतलाई रोड रेलवे लाइन तक ले गए, यहां भी जमकर चांटे-घूंसे मारते हुए कहा कि तुझे बहुत नेतागिरी आ रही है, अध्यक्ष बनकर कैसे काम करेगा, हम देखते हैं, किसी तरह निर्मल यहां से भागकर निकला, विवाद की खबर उसने भाजपा नेताओं को दी, इसके बाद रात में भाजपा नेता संदेश पुरोहित, जोगिंदर सिंह, कुलदीप रावत, राकेश जाधव निर्मल के साथ थाने गए। पुलिस ने निर्मल की रिपोर्ट लिखकर मेडीकल कराया। अभिषेक निर्मल अभाविप का पूर्व पदाधिकारी रहा है, वह नगर अध्यक्ष का दायित्व संभाल चुका है, निर्विवाद नाम होने से उसकी ताजपोशी संगठन से की गई।
संगठन तक पहुंचा मामला
युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष के साथ पार्टी से जुड़े युवकों द्वारा की गई पिटाई का मामला सत्ता-संगठन तक पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष पद की दौड़ में कुलदीप रघुवंशी समेत दो अन्य दावेदारों के नाम चल रहे थे, खींचतान की वजह से नियुक्ति अटकी हुई थी, इसी विवाद में पैनल में शामिल अभिषेक निर्मल को युमो की कमान सौंप दी गई, जिससे विवाद खत्म हो जाए, लेकिन निर्मल की ताजपोशी पर भड़के दावेदार कुलदीप एवं उसके साथियों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपित कुलदीप रघुवंशी, गोपाला मालवीय, दुर्गेश के खिलाफ आइपीसी की धारा 341, 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
रिपोर्ट भेजेंगे
इधर मामले में मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने कहा कि जो घटनाक्रम हुआ वह ठीक नहीं है, यह भाजपा की रीति-नीति और परंपरा के खिलाफ है, जिन लोगों ने मारपीट की है, उनके खिलाफ संगठन से निष्काषन की कार्रवाई करेंगे, वरिष्ठ नेताओं को पूरे मामले की रिपोर्ट भेजी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त कमांडर कान्फ्रेंस में कर रहे शिरकत, रक्षा मंत्री भी हैं मौजूद
1 Apr, 2023 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल में हैं। वे सुबह करीब साढ़े नौ बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे भोपाल। स्टेट हैंगर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी आत्मीय अगवानी की। यहां से पीएम मोदी सेना के हेलीकाप्टर से लाल परेड ग्राउंड के लिए रवाना हो गए। लाल परेड मैदान के हैलीपेड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। यह से वह कार के जरिए संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे। पीएम मोदी इस कांफ्रेंस में करीब 05 घंटे रहेंगे।
तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस का आज अंतिम दिन है। इस कांफ्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ आफ आर्मी स्टाफ अनिल चौहान सहित सेना के बड़े अधिकारी शामिल हैं। कमांडर कांफ्रेंस में अंतिम दिन थलसैनिकों, नौसैनिकों और वायुसैनिकों के साथ अनौपचारिक बातचीत भी होगी। कमांडर कान्फ्रेंस को सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आने वाली चुनौतियों से निपटने अपनी सैन्य तैयारियों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया जाएगा।
आगमन से पहले पीएम मोदी ने किया ट्वीट
आज सुबह दिल्ली से भोपाल रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- आज भोपाल में। सुबह कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। इसके उपरांत भोपाल और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन मध्य प्रदेश और दिल्ली के मध्य कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी।
मोदी विजन के कारण तेजी से आगे बढ़ रहा मध्य प्रदेश - शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे रीट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का आगमन प्रदेश के लिये सौभाग्य के सूर्य का उदय है। आज भोपाल में पधारकर वो प्रदेश को वन्दे भारत ट्रेन की सौग़ात देने वाले हैं। मोदी विजन के कारण ही मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम के बाद दोपहर सवा तीन बजे रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के लिए प्रारंभ हो रही नवीन वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे कनवेंशन सेंटर से निकलकर तीन बजकर पांच मिनट पर कार से रानी कमलापति स्टेशन जाएंगे और सवा तीन बजे वंदेमातरम ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री यहां ट्रेन के कोच में स्कूली बच्चों सें संवाद भी करेंगे। वे तीन बजकर 35 मिनट पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर हेलीपेड के लिए रवाना होकर हेलीकाप्टर से पौने चार बजे भोपाल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे, जहां से चार बजकर 10 मिनट पर दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
स्वागत कार्यक्रम रद
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुई दुखद घटना में 36 श्रद्धालुओं के दुखद निधन के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल आगमन पर उनके स्वागत में आयोजित रोड-शो, पुष्प वर्षा एवं स्वागत कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।
प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
पीएम सुबह 8:05 बजे दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना।
पीएम सुबह 9:25 बजे भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचे।
पीएम सुबह 9:30 बजे स्टेट हैंगर से हेलीकाप्टर से रवाना।
पीएम सुबह 9:50 बजे लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरे।
पीएम सुबह 10:00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचे, कंबाइंड कमांडर कान्फ्रेंस में शामिल।
पीएम दोपहर 3:05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे।
पीएम दोपहर 3:15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुचेंगे और वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे।
पीएम दोपहर 3:35 बजे कार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
पीएम दोपहर 3:45 बजे बीयू के हेलीपैड से एयरपोर्ट के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे।
पीएम शाम 4:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ट्रैफिक की जानकारी देने स्मार्ट सिटी कंपनी लगाएगी वीडियो डिस्प्ले बोर्ड
1 Apr, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । ट्रैफिक डायवर्सन या ऐसी ही जरूरी जानकारी आम लोगों को देने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी शहर के प्रमुख चौराहों पर वीडियो डिस्प्ले बोर्ड लगाएगी। इन डिस्प्ले बोर्ड का उपयोग शासन की योजनाओं की जानकारी देने के लिए भी किया जा सकेगा। इसके अलावा इनसे लाइव प्रसारण भी किया जा सकेगा। कोरोना गाइडलाइन जैसी आम जनता के लिए जरूरी सूचनाओं आदि का सीधा प्रसारण भी इन डिस्प्ले बोर्ड पर किया जाएगा। सबसे पहले डिस्प्ले बोर्ड अटल पथ पर प्लेटिनम प्लाजा के पास लगेगा। यह डिस्प्ले बोर्ड स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़ा रहेगा। यह सुविधा दो महीने में शुरू हो जाएगी।
स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए जाने वाले वीडियो मैसेज डिस्प्ले बोर्ड का मुख्य काम ट्रैफिक के बारे में आम लोगों को जानकारी देना और जागरूकता फैलाना है। इसमें केवल दृश्य, विज्ञापन, सूचना, संदेश, मौसम की जानकारियां प्रसारित होगी पर आवाज नहीं आएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ट्रैफिक में व्यवधान भी न पड़े और लोगों तक आवश्यक संदेश पहुंचाया जा सके। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि अभी केवल अटल पथ पर वीडियो डिस्प्ले बोर्ड लगाने के लिए टेंडर जारी किया गया है। इसमें जो भी कंपनी मय मापदंडो पर खरा उतरेगी, उसे मौका दिया जाएगा। यदि अटल पथ पर यह प्रयोग सफल रहता है तो शहर के अन्य चौक-चौराहों पर भी वीडियो डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे।
स्मार्ट सिटी को मिलेगा राजस्व
शहर में वीडियो डिस्प्ले बोर्ड पीपीपी मोड पर लगाया जाएगा। इसमें करीब 40 लाख रुपये लागत आएगी। यह खर्च संबंधित कंपनी उठाएगी। वहीं कंपनी को विज्ञापन से जो भी आय होगी, उसका एक हिस्सा स्मार्ट सिटी को देना होगा। हालांकि अभी तय नहीं है कि इस योजना से स्मार्ट सिटी को कितनी कमाई होगी।
मेट्रो परिसर में लगेंगे फेस रिकग्निशन कैमरे
1 Apr, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश में पहली बार भोपाल-इंदौर मेट्रो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनेबल वीडियो एनालिटिक्स साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी मदद से स्टेशन में प्रवेश करते ही अपराधियों या गुमशुदा बच्चों की पहचान हो जाएगी। इसके लिए मेट्रो स्टेशन के प्रतीक्षालय, रिजर्वेशन काउंटर, पार्किंग एरिया, मुख्य प्रवेश, निकास, प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, बुकिंग कार्यालय समेत मेट्रो कोच के अंदर एवं अन्य स्थानों पर चेहरा पहचानने के लिए फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए जाएंगे। इससे मेट्रो स्टेशन व परिसर में हिंसा, लूट व चोरी की घटना रिकार्ड होते ही अलार्म बजेगा, इससे सुरक्षाकर्मी तुंरत मौके पर पहुंचेंगे।
मप्र मेट्रो कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो ट्रेन के कोच और स्टेशन के साथ अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें कैप्चर होने वाले वीडियो से संदिग्ध व्यक्ति का चेहरा मिलान कर वीडियो एनालिटिक्स सिस्टम के जरिए उसकी पहचान की जाएगी। इसके लिए आर्टिफिशियल इटेलिजेंस सिस्टम की मदद ली जाएगी। इसकी मदद से अपराधियों का डाटा तैयार किया जाएगा। जिसमें अपराधियों और गुमशुदा बच्चों के फोटो अपलोड किए जाएंगे। अपराधी जैसे ही कैमरे के संपर्क में आएगा, अलार्म बजना शुरू हो जाएगा। इस सिस्टम को मेट्रो के सेंट्रल सर्वर से जोड़ा जाएगा। लंबे समय तक वीडियो फुटेज संरक्षित रखे जा सकेंगे। खास बात यह होगी कि इस सिस्टम के तहत चश्मा पहने हुए व्यक्ति पहचान करना भी आसान होगा।
मनोभावों को समझकर कमांड सेंटर में भेजेंगे संदेश
यहां लगाए जाने वाले आर्टिफिशियल इटेंलिजेंस आधारित कैमरे आमतौर पर मनोभावों की पहचान करने और संभावित सुरक्षा जोखिमों को चिह्नित करने या संकटग्रस्त लोगों के बारे में सचेत करने में सक्षम होंगे। उदाहरण के लिए एक कैमरा चेहरे के भावों के माध्यम से क्रोध और आंदोलन, रोना या तनाव का पता लगा सकता है, और व्यक्ति की हरकतों के आधार पर यह सुरक्षा टीमों को किसी के चोरी करने की संभावना के बारे में सचेत कर सकता है। हिंसा या खुद को नुकसान पहुंचाना आदि। इसी तरह ये सीसीटीवी खोए हुए बच्चों की पहचान और चिकित्सा आपात स्थिति का पता लगाने में भी सहायक होंगे।
पुलिस के अपराध डाटाबेस से जुडेंगे सीसीटीवी
ये सीसीटीवी लोगों को ट्रैक करने के लिए आसपास के अन्य कैमरों से फुटेज स्कैन कर सकते हैं। क्योंकि वे नेटवर्क के चारों ओर घूमते हैं। इसमें लोगों की पहचान और रिपोर्टिंग को सक्षम करने के लिए सिस्टम को पुलिस के अपराध डेटाबेस से भी जोड़ा जा सकता है। भले ही कुछ बिंदुओं पर व्यक्ति का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई न दे, वे ऐसे कपड़ों की विशेषताओं के माध्यम से सटीक रूप से ट्रैक कर सकते हैं।
स्वचलित आपरेशन और ऊर्जा संरक्षण से बचेंगे एक हजार करोड़ रुपये
भोपाल और इंदौर में चलने वाली मेट्रो ट्रेन गोवा-4 (ग्रेड फार आटोमेशन) तकनीकी संचालित की जाएगी। ये मेट्रो ट्रेन स्वचलित होंगी। वहीं, ट्रेन का संचालन थर्ड रेल तकनीकी से किया जाएगा। यानी मेट्रो ट्रेन पटरी में प्रवाहित करंट से संचालित होगी। इससे 40 से 45 फीसद तक ऊर्जा की बचत होगी। अधिकारियों का दावा है कि स्वचलित तकनीकी और ऊर्जा संरक्षण की मदद से मप्र मेट्रो को 35 वर्षों में एक हजार करोड़ रुपये की बचत होगी।
आज करीब 7 घंटे भोपाल में रहेंगे पीएम मोदी
1 Apr, 2023 10:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के संयुक्त कमांडर सम्मेलन में शिरकत करने शनिवार को भोपाल आ रहे हैं। वह यहां रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री करीब सात घंटे तक भोपाल में रहेंगे। शाम को वह वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। यहां पर पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियां की गई थीं, लेकिन राम नवमी पर इंदौर में हुए बावड़ी हादसे के बाद उनका स्वागत कार्यक्रम रद कर दिया गया है। प्रधानमंत्री का कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रानी कमलापति स्टेशन के रास्ते में स्वागत का कार्यक्रम था, जो अब नहीं होगा। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बात की जानकारी दी।
वीडी शर्मा ने कहा पहले कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच में भाजपा के कार्यकर्ता और भोपाल की जनता प्रधानमंत्री का स्वागत करने वाली थी, लेकिन इंदौर में हुई दुघद घटना के चलते अब कोई भी स्वागत का कार्यक्रम नहीं होगा।
साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात
प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन को लेकर पुलिस की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो गई हैं। साढ़े तीन हजार के करीब पुलिस बल तैनात कर दिया है। अभी तक एसपीजी की अगुआई में तीन रिहर्सल हो चुके हैं। इसमें जो खामियां मिली थीं, उनको दुरुस्त कर दिया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से पीएम मोदी के कार्यक्रम का नया प्लान जारी किया गया है। इसके तहत अब प्रधानमंत्री किसी स्वागत कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। पीएम मोदी शनिवार सुबह सवा नौ बजे के करीब भोपाल आएगे और शाम सवा चार बजे के करीब भोपाल से रवाना होंगे। इस दौरान उनके कार्यक्रम में बदलाव एसपीजी की मुताबिक ही होगा। पीएम के भोपाल आगमन के दौरान जिन राजनेताओं से उनकी मुलाकात होगी, उनकी सूची एसपीजी को दे दी गई है। उसके अलावा कोई और नेता उनसे नहीं मिल सकेगा। करीब 25 आइपीएस अधिकारी उनकी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।