मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
मुख्यमंत्री चौहान से शिक्षा भारती के प्रतिनिधि-मंडल ने की भेंट
2 Apr, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिक्षा भारती के प्रतिनिधि-मंडल ने भेंट कर शालेय शिक्षा से संबंधित विभिन्न विषय पर चर्चा की। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में भेंट के दौरान शिक्षा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री राम अरावकर, क्षेत्र संगठन मंत्री भालचंद्र गवले, क्षेत्र मंत्री विवेक शेंडे, प्रांत संगठन मंत्री अखिलेश मिश्रा, निखलेश माहेश्वरी, आनंद जी तथा प्रदेशाध्यक्ष बनवारी लाल सक्सेना सम्मिलित थे। मुख्यमंत्री चौहान को प्रतिनिधि-मंडल ने शिक्षा भारती द्वारा बाल विकास और शालेय शिक्षा पर केन्द्रित पुस्तकें भेंट की।
प्रदेश में तेल घानी बोर्ड गठित होगा : मुख्यमंत्री चौहान
2 Apr, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि साहू राठौर सकल तैलिक समाज, परिश्रमी-देशभक्त और राष्ट्रवादी समाज है। राज्य सरकार समाज के कल्याण और विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री चौहान जंबूरी मैदान में राठौर साहू सकल तैलिक समाज के सामाजिक महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि माँ कर्मा देवी की कृपा देश-प्रदेश पर बनी रहे और माँ सभी के जीवन में सुख-समृद्धि प्रदान करें। मुख्यमंत्री चौहान ने समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर एक सप्ताह में तेल घानी बोर्ड का गठन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि माँ कर्मा के तीर्थ-स्थल नरवरगढ़, मंदसौर के तेलिया तालाब सहित अन्य स्थानों को विकसित करने तथा अन्य मांगों की पूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने मांगों पर चर्चा के लिए समाज के प्रतिनिधि-मंडल को मुख्यमंत्री निवास आमंत्रित किया।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल से केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने की सौजन्य भेंट
2 Apr, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल से केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने राजभवन में आज सौजन्य भेंट की। भेंट के दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
राज्यपाल पटेल ने डॉ. भारती पवार का राजभवन आगमन पर प्रतीक-चिन्ह और शॉल भेंट कर स्वागत किया। राज्यपाल पटेल का डॉ. भारती पावर ने शॉल पहना कर अभिनंदन किया।
बैटरी चलित वाहनों का उपयोग होगा एयरपोर्ट पर
2 Apr, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कार्बन उत्सर्जन कम करने और ईधन की बचत करने की मंशा से राजा भोज एयरपोर्ट पर अब बैटरी चलित इलेक्टि्रक वाहनों का उपयोग किया जाएगा। एयरपोर्ट पर रनवे पर आने-जाने के लिए अनेक वाहनों का उपयेाग होता है। अभी तक अधिकांश वाहन पेट्रोल चलित थे। अब अथारिटी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की व्यवस्था की है। इनका लोकार्पण एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने किया। अवस्थी के अनुसार इनके उपयोग से हर साल करीब एक टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा। हर माह करीब 300 लीटर ईधन की बचत भी होगी। अवस्थी के अनुसार भविष्य में इन वाहनों की संख्या बढ़ेगी। फिलहाल दो वाहनों का उपयोग रनवे निरीक्षण में किया जाएगा। उधर एक अप्रैल से एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रखने का प्रस्ताव था लेकिन अभी तक इसके आदेश जारी नहीं हो सके थे। एयरपोर्ट प्रबंधन को उम्मीद है किजल्द ही औपचारिक आदेश जारी हो जाएंगे। एयरपोर्ट पर इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रबंधन ने ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी से भी अधिकृत अनुमति ले ली है। इसके लिए जरूरी स्टाफ बढ़ाने एवं सीआईएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुसार हमने अपनी तैयारियां पूरी कर दी हैं। अथारिटी के दिल्ली स्थित मुख्यालय से स्वीकृति के आदेश जारी होने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट पर हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिग स्टेशन भी बना गया है। यहां आम यात्री एवं यात्रियों को छोड़ने आए लोग अपना इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करा सकते हैं। एयरपोर्ट अथारिटी ने भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को देश उन चुनिंदा एयरपोर्ट्स की सूची में शामिल कर लिया है जहां से 24 घंटे उड़ान संचालन होता है, लेकिन अथारिटी के मुख्यालय ने अभी तक इसके आदेश जारी नहीं किए हैं। माना जा रहा है कि अगले एक सप्ताह में इसके आदेश जारी हो जाएंगे।
महिलाओं के बाद अब युवतियों को कांग्रेस देगी 1500 रुपये
2 Apr, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस भाजपा सरकार की लाड़ली बहना योजना का मुकाबला करने के लिए महिलाओं के बाद अब 18 साल से उपर युवतियों को भी 1500 रुपए हर महीने देने की तैयारी कर रही है। इसका उद्देश्य यह है कि कालेज में पढ़ाई के दौरान भी लड़कियों को आर्थिक तंगी न झेलनी पड़े। हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आई कांग्रेस ने भी अपने वचन पत्र में यह वादा किया था। इस पर अमल भी शुरू हो गया है। कांग्रेस की वचन पत्र समिति की बैठक में इस पर चर्चा हुई। जुलाई में वचन पत्र सार्वजनिक करने की तैयारी है। प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ की अध्यक्षता में उनके आवास पर समिति की बैठक हुई। इसमें वचन पत्र तैयार करने के लिए बनाई गई सभी उप समितियों के प्रमुख मौजूद थे। सभी ने महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने की कमल नाथ की घोषणा को वचन पत्र में शामिल करने की सहमति दी। समिति की आगामी बैठकों में अन्य शर्तों के साथ योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। इसके अलावा हितग्राहीमूलक एक जैसी योजनाएं एक ही विभाग द्वारा संचालित करने पर एक राय बनी है। मालूम हो कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रुपये देने की घोषणा पर पार्टी के ही एक पदाधिकारी ने अमल किया है। सागर जिले के कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी ने सागर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के खाते में बिना किसी आयु बंधन और बिना किसी शर्त के 1500-1500 रुपये अपने पास से वितरित किए हैं। इस बैठक में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, बाला बच्चन, शोभा ओझा, कमलेश्वर पटेल, मुकेश नायक, तरुण भनोत और वीरेंद्र खोंगल मौजूद थे।
56000 कनेक्शन काटे बिजली कंपनी ने
2 Apr, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । बिजली कंपनी के सिटी सर्किल भोपाल ने मार्च माह में 56058 बिजली के कनेक्शन काटे। बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने 145 करोड़ रुपए के बिलों की वसूली की। सिटी सर्किल के जनरल मैनेजर जाहिद अजीत खान के अनुसार पिछले साल मार्च माह में 118 करोड़ रुपए की वसूली हुई थी। इस वर्ष 145 करोड रुपए की वसूली की गई है। उन्होंने कहा कि भोपाल नगर निगम से मार्च में 21.50 करोड़ रुपए के बकाया की वसूली की गई है। विद्युत वितरण कंपनी ने बड़े उपभोक्ताओं से 53 करोड़ रुपये की वसूली करने का रिकॉर्ड बनाया है।
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने इस बार बकायेदारों से वसूली करने के लिए बड़े पैमाने पर सख्ती की है। कई क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर विद्युत वितरण कंपनी ने निकाल लिए थे। बिजली सप्लाई बंद कर दी थी। कई बकायेदारों की कुर्की और डिग्री की गई। उसके बाद वसूली का नया रिकॉर्ड विद्युत वितरण कंपनी बना पाई है।
सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करवा रही भाजपा
2 Apr, 2023 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में एक तरफ प्रदेश संगठन और सरकार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं, वहीं भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व लोकसभा चुनाव पर भी काम कर रहा है। पार्टी की कोशिश है कि इस बार प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों को जीता जाए। इसके लिए पार्टी इस बार के चुनाव में एक बार फिर से अपने सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करवा रही है। इस रिपोर्ट कार्ड के आधार पर तय होगा कि किन प्रत्याशियों को टिकट दिया जाएगा किन के टिकट काटे जाएंगे और किन्हें दोबारा चुनावी मैदान में पार्टी उतार सकती है। ऐसे में चुनाव जीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र से दूर रहना तमाम प्रत्याशियों को महंगा पड़ सकता है। इसका आंकलन पार्टी की इंटरनल इकाई कर रही है जो कि इस बात को तय करेगी कि सांसदों का परफॉर्मेंस कैसा रहा।
वहीं दूसरी तरफ इस आंकलन में पूरी गोपनीयता बरती जा रही है। इसके साथ ही साथ इस बात पर भी नजर होगी कि सांसद का आचरण पब्लिक में कैसा रहा, इसके अलावा उसने अपने क्षेत्र के लिए क्या कुछ किया। ये इस बात पर भी आधारित होगा कि कार्यकर्ताओं और जनता में उनकी छवि से लेकर उनकी काम करने की शैली कैसी रही यह भी सर्वे का अंग होगा।
हाल में प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने तमाम सांसदों से अपने अपने क्षेत्र में रहने को कहा था, उसी फीडबैक के आधार पर भी तय किया जाएगा कि प्रत्याशी की दावेदारी उसकी जमीन हकीकत से कितने मेल खाती है। पार्टी के आंतरिक सूत्रों के मुताबिक फीडबैक के आधार और सर्वेक्षण के मुताबिक तमाम सीटों की रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचती है और उसी के आधार पर प्रत्याशी की दावेदारी तय की जाती है जिसे लेकर पार्टी में यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
मप्र में भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की थी, जिसे अब भाजपा इस बार सभी 29 सीटों पर काबिज होने की रणनीति बना रही है। वहीं जहां 2019 की हारी हुई एक मात्र सीट छिंदवाड़ा में जीत की तैयारी में पार्टी अभी से जुट गई है। पार्टी के कार्यकर्ता बूथ लेवल पर अभी से चुनावी जमीन तैयार करने में लग गए हैं।
भाजपा इससे पहले भी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में प्रयोग को अपना चुकी है, जिसका फायदा उसे चुनाव में लगातार मिला है, लेकिन चुनौती और भी ज्यादा है। ऐसे में पार्टी मोदी के चेहरे के साथ-साथ स्थानीय तौर पर मजबूत प्रत्याशी उतारकर पूरा करना चाहती है। पार्टी पूरी तैयारी के साथ काम कर रही है और प्रत्याशी को लेकर चयन की प्रक्रिया तय समय पर कर ली जाएगी। भाजपा हमेशा अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ चुनाव में जाती है इस बार भी ऐसा ही होगा।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि लोकसभा 2024 चुनाव के लिए भी प्रत्याशियों का चयन उनके रिपोर्ट कार्ड के आधार पर होगा, पार्टी हमेशा काम को प्राथमिकता देती है और वही चयन का भी पैमाना होता है। प्रत्याशी चयन की एक प्रक्रिया है जो निचले स्तर पर बातचीत करके आगे बढ़ती है, जिसको केंद्रीय चुनाव समिति अंतिम मुहर लगाती है, अलग-अलग स्तर पर सभी के फीडबैक के आधार पर निर्णय होता है।
शराब अहाते और शॉप बार बंद, नई दुकान खुलने पर भड़के लोग
2 Apr, 2023 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में शनिवार से नई शराब नीति लागू हो गई है। नई व्यवस्था के तहत प्रदेशभर में शराब अहाते और शॉप बार पूर्ण रूप से बंद कर दिए गए हैं। नई शराब नीति में अहाते खोलने की इजाजन नहीं होगी। शराब दुकान अब शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज, गल्र्स हॉस्टल से 100 मीटर दूर रहेंगी। इसके अलावा मंदिर, मस्जिद या अन्य धार्मिक स्थल से भी 100 मीटर दूर होंगी। प्रदेश में शराब दुकानों के साथ करीब 2611 अहाते और शॉप बार पर खोलने की इजाजत नहीं है। वहीं प्रदेश के कई क्षेत्रों में नई शराब दुकान खुलने का विरोध शुरू हो गया है।
आपको बता दें कि, पिछले दिनों मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में नई शराब नीति को स्वीकृति दे दी गई थी, जिसके तहत सबसे महत्वपूर्ण फैसला प्रदेश के अंदर शराब पीने पिलाने वाले सबसे बड़े वाले माध्यम अहातों को बंद करने का फैसला हुआ था। दरअसल, बीते कुछ दिनों से प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी शराबबंदी और उसके व्यापार को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था और कठोर शराब नीति बनाने को लेकर मांग की थी।
प्रदेश अंदर शराब दुकानों के साथ अहातों की संख्या करीब 26 सौ से ज्यादा है, जिनमें देसी - विदेशी मदिरा लोगों को बिठा कर पिलाई जाती थी, लेकिन आज से सराब दुकानों द्वारा की जाने वाली ये व्यवस्था इतिहास के पन्नों पर दर्ज होकर रह जाएगी।
मध्य प्रदेश में अहाते बंद होने के साथ नई शराब नीति के नियम कठोर और सख्त होने जा रहे हैं। इसके अंतर्गत अब किसी भी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज एवं धार्मिक पूजा स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद आदि के आस-पास 100 मीटर की दूरी तक शराब की कोई दुकान नहीं रहेगी। पहले ये सीमा 50 मीटर थी जिसे बढ़ाकर अब 100 मीटर कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश में 100 मीटर की दूरी के इस नियम के चलते 200 से अधिक दुकानें प्रभाव के अंतर्गत आने वाली हैं। साथ ही, साथ मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी ओरछा में शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। यहां की शराब दुकानों के लाइसेंस भी निरस्त कर दिए गए हैं। वैसे तो मध्य प्रदेश सरकार सर्वाधिक राजस्व वसूली प्रदेश में शराब बिक्री की दुकानों और अहातों से ही करती रही है, लेकिन लगातार बढ़ते सामाजिक दबाव और शराब के दुष्प्रभाव को देखते हुए सरकार ने ये सख्त कदम उठाया है।
सूबे के मुरैना जिले के अंतर्गत अंतर्गत आने वाले कोतवाली थाना इलाके की वीआईपी रोड पर शराब की दुकान खोलने को लेकर इलाके के लोगों ने जमकर हंगामा शुरु कर दिया। खास बात ये है कि, यहां महिलाओं के साथ साथ बड़ी संख्या में पुरुष भी नई दुकान खुलने का जमकर विरोध कर रहे है। बताया जा रहा है कि, नियमों को ताक पर रखकर शराब दुकान खोली जा रही है। हंगामे की सूचना मिलते ही आबकारी टीम के साथ साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, शराब दुकान का ठेकेदार अपनी दुकान खोलने के लिए हथियार लेकर पहुंचा था, जिसे देख स्थानीय लोग और भड़क गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को चेतावनी स्वरूप कहा है कि, अगर इलाके में दुकान खुलती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मेडिकल यूनिवर्सिर्टी में 180 करोड़ का घोटाला
2 Apr, 2023 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । मध्यप्रदेश की इकलौती मेडिकल यूनिवर्सिटी में आर्थिक अनियमितता का बड़ा मामला सामने आया है। इसमें 180 करोड़ की राशि चालू खाते में रखी गई, जिससे ब्याज के तौर पर यूनिवर्सिटी को मिलने वाला मुनाफा नहीं मिल पाया। इस बड़े नुकसान को लेकर आपत्ति उठाई गई। राजभवन तक शिकायत हुई। आखिर में कार्यपरिषद सदस्यों ने इस घोटाले की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानी ईओडब्लू से कराने की सिफारिश कर डाली है।
आर्थिक घोटाले का मामला राजभवन के संज्ञान में लाया गया। मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसे कार्यपरिषद सदस्यों को भी भेजा। इनमें ग्वालियर के रहने वाले डॉ. सुनील सिंह राठौर ने इसे गंभीरता से लिया। बजट बैठक के दौरान उन्होंने मामले पर चर्चा की। अन्य कार्यर्परिषद सदस्य ने भी उनका समर्थन करते हुए इसे आर्थिक अनियमितता मानते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की अनुशंसा की।
करोड़ों रुपए पर नहीं दिया ध्यान, होता रहा नुकसान
इस संबंध में एमपी स्टूडेंट यूनियन ने विस्तार से इसकी शिकायत राज्यपाल से की है। जिसमें विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. पुष्पराज सिंह एवं वित्त नियंत्रक रवि शंकर डिकाटे को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई थी। शिकायत में बताया गया कि करोड़ों रुपए की रकम को सही ढंग से सावधि जमा कराने का निर्णय नहीं लिए जाने से यूनिवर्सिटी को नुकसान हुआ है।
सड़क पर खाना देने वालों पर लग रहा जुर्माना
2 Apr, 2023 10:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । गर्मी का मौसत शुरू होते ही पेड़ से पत्तियां गिरने लगती हैं और जंगल वीरान लगने लगता है। कुछ इसी तरह का नजारा इन दिनों प्रदेश के सबसे बड़े नौरादेही अभयारण्य का है, जहां पेड़ों से पत्ते झड़ गए हैं और सूखे पेड़ ही खड़े हैं। इस कारण से पेड़ों पर उछल, कूद करने वाले बंदरों व अन्य शाकाहारी जानवरों को भोजन की तलाश में यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। वहीं, जो राहगीर मार्गों से निकलते हैं वह इन जानवरों के लिए भोजन की व्यवस्था करते हैं, लेकिन नौरादेही अभयारण्य के अधिकारियों ने उस पर भी जुर्माना लगा दिया है। साथ ही मुख्य मार्गों पर वन कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है कि यदि कोई वाहन चालक जानवरों के लिए भोजन की व्यवस्था करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाए।
नौरादेही अभ्यारण में अनेक तरह के शाकाहारी जानवर हैं। इन जानवरों में हिरण, बंदर, नीलगाय, चिंकारा के साथ अन्य प्रजाति के जानवर जो ठंड और बारिश के दिनों में हरे- भरे पेड़ों पर रहकर अपने भोजन की पूर्ति करते थे। वह गर्मी शुरू होते ही इधर- उधर भागने लगे हैं और जो मुख्य मार्ग के किनारे खड़े होकर राहगीरों का इतंजार करते हैं कि कोई उनको कुछ खाने के लिए डाल दे। पूर्व में सागर मार्ग से गुजरने वाले यात्री जानवरों के लिए अनेक तरह के पकवान ले जाते थे। जिनमें कोई चने रखता था तो कोई फल फेंकता था। जिसको खाकर यहां रहने वाले शाकाहारी जानवर अपना पेट भरते थे, लेकिन अब इस तरह के भोजन पर अभ्यारण के अधिकारियों ने प्रतिबंध लगा दिया है और इसकी निगरानी के लिए वन विभाग ने अपने कर्मचारियों को मुख्य मार्ग पर नियुक्त किया है। वह वाहन चालकों को मुख्य मार्ग पर भोजन फेंकने पर अंकुश लगाने की जानकारी देते हैं।
हादसे न हो इसलिये लगाया गया अंकुश
झलौन- सागर मार्ग पर अभ्यारण्य शुरू होने से सीमा खत्म होने तक जगह-जगह पर नौरादेही अभ्यारण्य द्वारा कर्मचारी नियुक्त किए हैं, जो मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को मुख्य मार्ग पर आहार, फल फेंकने पर प्रतिबंध लगाने का काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि वाहन चालक सड़कों पर फल, फूल खिलाते हैं तो उसका सेवन करने के लिए जंगली जानवर सड़क पर आते हैं और उनके साथ अनेक तरह के हादसे हो जाते हैं। जिसमें जानवर या तो घायल हो जाते हैं या उनकी मौत हो जाती है। इसलिए अभ्यारण द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है कि वाहनों से किसी तरह का कोई आहार जानवरों के लिए नहीं फेंका जाएगा, जिससे जानवर भी सुरक्षित रह सकें।
सूखे पेड़ भोजन को भटक रहे जानवर
जंगल और अभ्यारण्य इन दोनों जगह लगे पेड़ों ने अपने पत्ते छोड़ दिए हैं और अब यह हरे-भरे जंगल पतझड़ में तब्दील हो गए। इस पतझड़ से शाकाहारी जंगली जानवरों की हालत खराब हो रही है। क्योंकि उनको भोजन खोजने से भी नहीं मिल रहा है और वह भोजन की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। नौरादेही अभ्यारण्य में दूर तक ऐसा कोई पेड़ नहीं दिख रहा है, जो फलों से भरा हो और जिनका सेवन करके यह जानवर अपनी भूख मिटा सकें। साथ ही ऐसा कोई तालाब या नदी नहीं है जिसके पानी से अपनी प्यास बुझा जा सकें ऐसी स्थिति में जानवर अपना जीवन कैसे बिताएंगे।
स्कूलों की मान्यता को लेकर निरीक्षण मई में
2 Apr, 2023 07:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सत्र 2023-24 के लिए एमपी बोर्ड से संचालित स्कूल को मान्यता देने की प्रक्रिया चल रही है। अधिकांश स्कूलों ने शिक्षा विभाग में आवेदन कर दिया है। अब जिला स्तर पर शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण होना है। यह काम बीआरसी स्तर पर किया जाएगा। जहां शिक्षा विभाग द्वारा तय मापदंडों के आधार पर संस्थानों में व्यवस्थाएं देखी जाएगी।
उसके बाद बीआरसी को अपने दायरे में आने वाले निजी स्कूलों की रिपोर्ट देना है। फिर जिला शिक्षा कार्यालय से स्कूलों की रिपोर्ट पर अनुशंसा की जाएगी। संयुक्त संचालक कार्यालय से स्कूलों की सूची विभाग मुख्यालय को देंगे। पूरी प्रक्रिया डेढ़ से दो महीने के बीच संपन्न करना है। विभाग की तरफ से संस्थानों को हरी-झंडी मिलने के बाद मान्यता जारी होगी।
सीबीएसई-आईसीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों को लोक शिक्षण संचालनालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना है। इसकी प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो चुकी है। स्कूल प्रबंधन 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही स्कूलों को शुल्क भी जमा करना है, जबकि विलंम्ब शुल्क के साथ स्कूल 15 मई तक एमपी आनलाइन के माध्यम से नवीनीकरण व नवीन संबद्धता के लिए आवेदन कर सकते है। इस बीच संयुक्त संचालक की टीम स्कूलों का दौरा करेंगी। यह रिपोर्ट 30 मई तक देना होगी। अधिकारियों के मुताबिक जिन स्कूलों के आवेदन संयुक्त संचालक कार्यालय से निरस्त होते है तो प्रबंधन 15 जून तक लोक शिक्षण संचालनालय में अपील कर सकते है। 30 जून तक संचालनालय आयुक्त को इन प्रकरणों का निराकरण करना होगा।
सत्र में खुलने वाले नए स्कूलों के लिए नियम थोड़े सख्त किए हैं। संचालनालय ने नए स्कूलों के लिए खेल मैदान की अनिवार्यता रखी है। बिना खेल मैदान वाले स्कूलों को मान्यता नहीं देने पर जोर दिया है।
राजा भोज एयरपोर्ट पर अब बैटरी चलित वाहनों का उपयोग, कम होगा कार्बन उत्सर्जन, ईंधन भी बचेगा
1 Apr, 2023 09:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजा भोज एयरपोर्ट पर अब बैटरी चलित इलेक्टि्रक वाहनों का उपयोग किया जाएगा। एयरपोर्ट अथारिटी ने इसके लिए नए वाहनों की व्यवस्था की है। इन वाहनों के उपयोग से कार्बन उत्सर्जन कम होगा, साथ ही ईधन भी बचेगा।एयरपोर्ट पर रनवे पर आने-जाने के लिए अनेक वाहनों का उपयेाग होता है। अभी तक अधिकांश वाहन पेट्रोल चलित थे। अब अथारिटी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की व्यवस्था की है। इनका लोकार्पण एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने किया। अवस्थी के अनुसार इनके उपयोग से हर साल करीब एक टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा। हर माह करीब 300 लीटर ईधन की बचत भी होगी। अवस्थी के अनुसार भविष्य में इन वाहनों की संख्या बढ़ेगी। फिलहाल दो वाहनों का उपयोग रनवे निरीक्षण में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट पर हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिग स्टेशन भी बना गया है। यहां आम यात्री एवं यात्रियों को छोड़ने आए लोग अपना इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करा सकते हैं।
24 घंटे उड़ान संचालन भी जल्द ही
एयरपोर्ट अथारिटी ने भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को देश उन चुनिंदा एयरपोर्ट्स की सूची में शामिल कर लिया है जहां से 24 घंटे उड़ान संचालन होता है, लेकिन अथारिटी के मुख्यालय ने अभी तक इसके आदेश जारी नहीं किए हैं। माना जा रहा है कि अगले एक सप्ताह में इसके आदेश जारी हो जाएंगे।
एक अप्रैल से एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रखने का प्रस्ताव था लेकिन अभी तक इसके आदेश जारी नहीं हो सके थे। एयरपोर्ट प्रबंधन को उम्मीद है किजल्द ही औपचारिक आदेश जारी हो जाएंगे। एयरपोर्ट पर इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रबंधन ने ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी से भी अधिकृत अनुमति ले ली है। इसके लिए जरूरी स्टाफ बढ़ाने एवं सीआईएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुसार हमने अपनी तैयारियां पूरी कर दी हैं। अथारिटी के दिल्ली स्थित मुख्यालय से स्वीकृति के आदेश जारी होने वाले हैं। इस माह हर हाल में भोपाल से लगातार 24 घंटे उड़ानें होंगी। एयरपोर्ट लगातार खुला भी रहेगा।
नगरीय क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड में लाड़ली बहना योजना के शिविर लगें
1 Apr, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर 'नानो' कावरे ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका लाभ प्रत्येक पात्र महिला तक पहुँचना चाहिये। इसके लिये नगरीय क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाये जायें। राज्य मंत्री कावरे शुक्रवार को बालाघाट कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री कावरे ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक अधिकारी कम से कम पात्र महिलाओं के 30 से 35 आवेदन भरवाना सुनिश्चित करे। राज्य मंत्री ने कहा कि शिविर स्थल पर महिलाओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिये पीने के पानी और प्रसाधन के साथ अन्य आवश्यक सुविधाएँ जरूर हों। उन्होंने शिविर स्थल पर नेटवर्क की व्यवस्था पर सतत निगरानी के लिये कहा। बैठक में बताया गया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 70 हजार 300 आवेदन भरवाये जा चुके हैं। नगरीय क्षेत्रों में आवेदन भरवाये जाने की गति अपेक्षा के अनुसार नहीं है।
मंत्री कावरे ने नगरीय क्षेत्र बालाघाट, वारासिवनी एवं लांजी की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में पात्र महिलाओं के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। योजना में आवेदन भरवाये जाने की स्थिति में बालाघाट प्रदेश में चौथे स्थान पर है।
राज्य मंत्री ने किया शिविर का निरीक्षण
राज्य मंत्री कावरे ने ग्राम पंचायत नवेगाँव और भरवेली के शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। शिविर स्थल पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि उन्हें आवेदन भरने में कोई असुविधा नहीं हो रही है। राज्य मंत्री ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि सभी पात्र बहनों के आवेदन भरवाये जायेंगे। उन्होंने भरवेली पंचायत के सचिव को व्यवस्था में और सुधार किये जाने के निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री मोदी की विमान तल पर मुख्यमंत्री चौहान ने की अगवानी
1 Apr, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल आगमन पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगवानी की। भोपाल हवाई अड्डा स्थित एयर कार्गो टर्मिनल पर मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। "मिनिस्टर-इन-वेटिंग" गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद वी.डी. शर्मा, भोपाल महापौर मालती राय, जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भी उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री का आगमन प्रदेश के भाग्य के सूर्योदय के समान
मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश की धरती पर पधारे हैं। उनका आगमन मध्यप्रदेश के भाग्य के सूर्योदय के समान है। आज वे मध्यप्रदेश को भोपाल से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की एक और सौगात देने वाले है। इससे भोपाल से दिल्ली तक पहुँचने में अब और कम समय लगेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न और सशक्त नए भारत के निर्माता हैं। मध्यप्रदेश की धरती पर हम जो विकास के कार्य कर पा रहे हैं, उसमें प्रधानमंत्री का आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहता है। मध्यप्रदेश आगमन पर उनका हृदय से स्वागत अभिनंदन है।
लाल परेड ग्राउंड हेलीपेड पर मिनिस्टर-इन-वेटिंग भूपेन्द्र सिंह ने की अगवानी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड हेलीपेड पहुँचने पर "मिनिस्टर-इन-वेटिंग'' नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आत्मीय स्वागत किया। संभागायुक्त भोपाल माल सिंह भयड़िया, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर भोपाल सचिन अतुलकर ने भी स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी हेलीपेड से संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में शामिल होने कुशाभाऊ ठाकरे हॉल के लिए रवाना हुए।
मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए नीम, आँवला और अमरूद के पौधे
1 Apr, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, आँवला और अमरुद के पौधे लगाए। जागृत हिन्दू मंच परिवार के डॉ. दुर्गेश केशवानी, कपिल तुलसानी, सुनील जैन, यश केसवानी और सुरेश शुक्ला ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान को जागृत हिन्दू मंच के सदस्यों ने लकड़ी से बना गौरैया घर भेंट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पक्षियों के संरक्षण की यह पहल सराहनीय है, मुख्यमंत्री निवास में गौरैया घर लगा कर पक्षियों के सरंक्षण की इस मुहिम में वे भी सहभागी होंगे।