मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
भू- माफिया से परेशान परिवार जेल मुख्यालय के सामने 80 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा
28 Mar, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भू-माफिया से परेशान होकर भोजपुरा कलां नजीराबाद निवासी एक परिवार मंगलवार दोपहर को जेल मुख्यालय के सामने जेल पहाड़ी पर पानी की टंकी पर चढ़ गया। 80 फीट ऊंची इस पानी की टंकी पर चढ़े मां समेत दो बेटों का आरोप है कि उनकी पांच एकड़ कृषि जमीन में से भू-माफिया ने ढाई एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है। वह उन्हें ना तो खेती करने दे रहे हैं और ना ही फसल काटने देते हैं। हथियारों से डराते हैं, विरोध पर मारपीट करते हैं। उन्होंने भोपाल कलेक्टर को मौके पर बुलाने और जमीन वापस दिलाने की मांग की। पुलिस समेत प्रशासन के अफसर उन्हें नीचे उतरने के लिए मनाते रहे, लेकिन परिवार नीचे उतरने को तैयार नहीं था। यह हाईवोल्टेज ड्रामा 5 घंटे चला। रात करीब आठ बजे समझाइश के बाद इस परिवार को टंकी से उतार लिया गया। जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक, भोजपुरा कलां नजीराबाद निवासी श्यामबाई पति दौलतराम नामदेव के नाम से पानी की टंकी से नीचे पुलिस अधीक्षक को लिखे शिकायती आवेदन के पर्चे फेंके।
इसमें लिखा-मेरे पति दौलतराम के स्वामित्व की 5 एकड़ जमीन ग्राम भोजपुरा कलां तहसील बैरसिया में है, जिसका पट्टा मेरे पति दौलतराम के नाम से शासन ने दिया था। 3 एकड़ में गेहूं, 2 एकड़ में सरसो की फसल लगी है। गांव के रहने वाले मोती लाल गौर, राधेश्याम गौर, पूर्व सरपंच गया प्रसाद, कल्लू गौर, प्रकाश गौर, बाबूलाल गौर, देवा गौर, रामस्वरूप गौर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। वह धारदार हथियार लेकर जमीन पर पहुंच जाते हैं। गया प्रसाद बंदूक दिखाकर धमकाता है। वह लोग फसल नहीं काटने देते। पुलिस सुनवाई नहीं करती। मंगलवार को श्यामबाई समेत उनके दो बेटे अशोक और कमल किशोर जेल पहाड़ी पर बनी पानी टंकी पर चढ़ गए। थोड़ी देर बाद पुलिस पहुंची। पुलिस ने उन्हें उतारने के लिए प्रयास शुरू किए। लेकिन, वह नहीं उतरे। पुलिस ने उनको मनाने की लगातार कोशिश की। बताया गया है कि जमीन विवाद का मामला एसडीएम के पास लंबित है। प्रशासन के आदेश पर विवादित जमीन पर लगी सरसो की फसल को प्रशासन ने कटवाया है। फैसला जिसके पक्ष में आए उसे उपज प्रशासन दे देगा। नजीराबाद थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि टंकी में चढ़ा परिवार पुलिस के साथ अभद्रता कर चुका है।
इनका कहना है
परिवार को टंकी से उतार लिया गया। आला अधिकारियों को घटना के बारे में बता दिया है।
- अजय मिश्रा एसीपी जहांगीराबाद
कमल नामदेव को जमीन का पट्टा दिया गया है जो कि वर्तमान में गौर परिवार की जमीन पर काबिज है।कमल को कई बार कहा गया है कि सीमांकन करवाकर उसे पट्टे वाली जमीन दे दी जाएगी। इसके बाद भी वह तैयार नहीं है। दोनों ही पक्षों में बीते तीन साल से विवाद चला आ रहा है। दोनों ही पक्ष के थाने में प्रकरण दर्ज हैं।
- आदित्य जैन, एसडीएम बैरसिया
सुप्रीम कोर्ट ने डॉ. गोविंद सिंह को ईडी के नोटिस पर 4 सप्ताह में जवाब मांगा
28 Mar, 2023 09:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को समन भेजने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को 4 सप्ताह में जवाब देने को कहा है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सिंह के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। अगली सुनवाई मई माह में होगी। कांग्रेस नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि भारत सरकार के दबाव में ईडी ने बिना किसी कारण के उन्हें नोटिस जारी किया। इसके विरुद्ध उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की है। सिंह ने याचिका में कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमें कोर्ट से न्याय मिलेगा और देश में चल रही तानाशाही पर अंकुश लगेगा। मप्र के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है। नेता प्रतिपक्ष ने दो महीने पहले ईडी की ओर से नोटिस मिलने के बाद उसमें कारण न बताने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। डॉ गोविन्द सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर चार हफ़्तों में जवाब मांगा है। ईडी ने डॉ. गोविंद सिंह को जनवरी 2023 में दिल्ली में बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा था। यह समन मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत जारी किया गया। इसमें डॉ. गोविंद सिंह को 27 जनवरी को सुबह 11 बजे ईडी मुख्यालय में पेश होने को कहा गया था। उस समय सिंह कहा था कि मुझे ईडी से समन भेजा गया है, उसमें 2019 का कोई मामला बताया गया है, लेकिन मामला क्या है ऐसा कुछ नहीं लिखा। मैं ईडी से पूछना चाहता हूं वह अभी तक क्या कर रहा था? नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि अगले आठ महीने में चुनाव है, ईडी केवल भाजपा के इशारे पर नाच रहा है। इसी साल नवंबर के महीने में भाजपा और कांग्रेस विधानसभा चुनाव में मुकाबला करेंगे। भाजपा की नाव डूबने की कगार पर है, क्योंकि इनकी नाव में कई छेद हो चुके हैं।
ईडी मुख्यालय दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक कुमार चुनबुक की ओर से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को 13 जनवरी 2023 को नोटिस भेजा गया था। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 (15 of 2003) के तहत नोटिस दिया है। इसके मुताबिक डॉ. गोविंद सिंह को 27 जनवरी को सुबह 11 बजे ED मुख्यालय में पेश होना था। उन्होंने ED दफ्तर में पेश होने के बजाए वकील के जरिए नोटिस भेजकर समन भेजने का कारण पूछा, लेकिन उन्हें जवाब नहीं मिला।
मोहन भागवत और राजनाथ सिंह 31 मार्च को भोपाल में, एक अप्रैल को आएंगे पीएम नरेन्द्र मोदी
28 Mar, 2023 09:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मध्य प्रदेश दौरे के बाद 31 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डाक्टर मोहन भागवत भी भोपाल आ रहे हैं। वे यहां सिंधी समाज के एक बड़े सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सिंधी समाज के देश-दुनिया के प्रतिनिधि इस समागम में शामिल होंगे। इसी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भोपाल में रहेंगे। वे यहां आयोजित दो दिवसीय ट्राई सर्विस मिलिट्री एक्सरसाइज में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में तीनों सेनाओं के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। पीएम मोदी एक अप्रैल को भोपाल पहुंचेंगे। हालांकि ये चुनावी कार्यक्रम नहीं हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव नजदीक होने से मध्य प्रदेश में बड़े नेताओं का आना-जाना बढ़ गया है। संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत का भोपाल प्रवास भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में तीन तरह की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। पहली पाकिस्तान स्थित सिंध प्रांत की होगी। दूसरी प्रदर्शनी सिंधी संतों पर आधारित होगी और तीसरी, आजादी के आंदोलन में सिंधी समाज के जननायकों के योगदान पर केंद्रित होगी।
थिंक इंडिया के द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में जी-20 से प्रेरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया
28 Mar, 2023 04:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल मे स्थिति माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सोमवार यानी 27 मार्च को जी-20 से प्रेरित हो कर कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जो की स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट और थिंक इंडिया के द्वारा आयोजित किया गया। जिसका विषय सतत विकास,हरित अर्थव्यवस्था और ऊर्जा संक्रमण है।कार्यक्रम तीन भाग में संपन्न हुआ उद्घाटन समारोह,वाद-विवाद और अंतिम में समापन समारोह।
गणेश शंकर विद्यार्थि सभागार में कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह (ओपनिंग) दो बजे प्रारम्भ हुआ,हॉस्ट अश्मिता त्रिपाठी के साथ।अतिथि के रूप मे मुदित शेजवार,डॉ प्रदीप श्रीवास्तव,विश्वविद्यालय के रजिस्टर डॉ अविनाश बजाई थिंक इंडिया के एस.सी निर्विकल्प शुक्ला और स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट के अध्यक्षा पंकज सिंह धामी मौजूद थे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया उसके बाद तुलसी और मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया गया, कुलपति के. जी सुरेश सर के मैसेज के साथ कार्यक्रम शुरू किया।
अतिथियों ने सतत विकास, प्राकृतिक समस्या, प्रकृति में बदलाव, आपदा प्रबंधन,स्वास्थ्य,आर्थिक नुकसान, खाद्य संकट,नियमन का अभाव,प्रवर्तन की कमी,प्रवास ,ग्रीनहाउस,समुद्र तल से वृद्धि,बर्फ का पिघलना,द्वीप का गायब होना,अत्यधिक शोषण,ग्लोबल वार्मिंग,ओज़ोन मे होल, जैविक खेती के बारे में बात की और कहा हमे विकास योजना में सुधार,जलवायु परिवर्तन को अपनाने, आपदा से बचना सिखने,स्थानीय समुदाय के बंधन को मजबूत करने की जरूरत है।भू-राजनैतिक विभाजन होने के बावजूद "पृथ्वी एक इकाई है, पृथ्वी एक पारिस्थितिकी तंत्र है।और हम मिलकर इसे बचने की ताकत रखते हैं"संकृतिक गान विश्वविद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का दूसरा भाग एजेंडा चर्चा समिति और क्राइसिस मैनेजमेंट वाद-विवाद एडमिन ब्लॉक में संपन्न हुआ। प्रतिनिधियों ने विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री /राष्ट्रपति के रूप में हिस्सा लिया, और मुद्रा स्फ़ीति,सौर ऊर्जा,पवन ऊर्जा,प्राकृतिक परिवर्तन, प्रदूषण,परमाणु ऊर्जा,नवीकरणीय ऊर्जा,परिपत्र अर्थव्यवस्था,सतत विकास ,कार्बन जीरो, वनों की कटाई,प्लास्टिक के बारे में चर्चा की।अंत में समापन समारोह को राघव जी ने हॉस्ट किया और अतिथियों तथा विकास सर ने धन्यावाद स्पीच दी। कार्यक्रम संस्कृतिक नृत्य के साथ अंत हुआ।
ग्वालियर में गाल पर डिंपल की दीवानी युवतियां, करा रहीं सर्जरी
28 Mar, 2023 02:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । मुस्कराते या हंसते समय गालों में गड्ढे यानी डिंपल पड़ते हैं, इन्हें ब्यूटी स्पाट के तौर पर देखा जाता है। दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, प्रीति जिंटा, गुल पनाग... बालीवुड के ये कुछ ऐसे चेहरे हैं, जिनके गाल पर पड़ने वाले डिंपल उनकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। इन्हीं फिल्म स्टार की तरह सुंदर दिखने की चाहत पालने वाली शहर की युवतियां भी अपने गाल पर डिंपल लाने सर्जरी करा रही हैं। ऐसा नहीं है कि इस रेस में केवल युवतियां ही शामिल हैं, बल्कि युवक भी इसमें पीछे नहीं हैं। होठों पर मुस्कान और गाल पर डिंपल दिखाने के लिए युवतियां खूब पैसा खर्च कर रही हैं। शहर के प्लास्टिक सर्जन हर महीने 25 से 25 महिला व पुरुषों की सर्जरी कर उनके गालों पर डिंपल लाकर उन्हें सुंदरता दे रहे हैं।
क्यों आते हैं चहरे पर डिंपल
विशेषज्ञ चिकित्सक के अनुसार चेहरे पर गाल की मांसपेशियों में कुछ मांसपेशियां का आकार छोटा होता है। जब आप मुस्कारते हैं तो इन मांसपेशियों में खिंचाव होता है, जिसके कारण गाल पर गड्ढे पड़ जाते हैं। देखा जाए तो यह एक कमजोरी होती है, लेकिन चहरे पर पड़ने वाले डिंपल को लोग ब्यूटी स्पाट के रूप में देखते हैं। डाक्टर का यह भी कहना है कि जिन माता-पिता के गाल में डिंपल पड़ते हैं, उनकी संतान के गाल में डिंपल पढ़ने की संभावना अधिक होती है। इन्हें जैनेटिक डिंपल कहा जाता है।
छोटी सी सर्जरी और आ जाते हैं चहरे पर डिंपल
आज के समय में गाल पर डिंपल की चाहत को पूरा करने का काम शहर के प्लास्टिक सर्जन कर रहे हैं। इनके पास हर महीने 20 से 25 युवतियां डिंपल सर्जरी कराने के लिए पहुंचती हैं, इसमें करीब 10 फीसद पुरुष भी शामिल होते हैं। युवा खुद को जोन इब्राहिम, राहुल गांधी, आफताब समेत कई कलाकारों की तरह दिखना पसंद करते हैं। डाक्टर बताते हैं कि यह बहुत ही छोटी सर्जरी है, जो 30 से 45 मिनट में पूरी हो जाती है। इसका खर्च करीब 25 से 30 हजार रुपये आता है।
गाल में ऐसे आते हैं डिंपल
इसमें मुस्कारने के लिए जिम्मेदार राइसोरियास मसल्स गाल के अंदर के भाग में मौजूद होती है। इस मसल्स को खींचकर गाल के अदंर एक टांका लगा दिया जाता है। इससे जब आप मुस्कराते हैं तो गाल की मसल्स में खिंचाव होता है और गाल में गड्ढे (डिंपल) पड़ना शुरू हो जाता है।
व्यायाम से भी गाल में उभरने लगते हैं डिंपल
- इसके लिए आपको प्रतिदिन हंसते समय गाल में अंगुलियां लगानी होंगी, जहां पर हल्के डिंपल पड़ते हैं।
- जिस तरह से कोई खट्टी चीज खाते हैं और होंठ बाहर की तरफ भींचते हैं, ठीक वैसा ही व्यायाम आपको करना होगा।
- होंठों को बाहर की ओर और गाल को अंदर की ओर भींचना होता है। प्रतिदिन 15 मिनट यह व्यायाम करने से गाल में डिंपल दिखाई देने लगते हैं।
इनका कहना है
डिंपल का क्रेज युवतियां में अधिक है। पुरुष के मुकाबले 90 फीसद युवतियां गाल में डिंपल बनवाने के लिए सर्जरी कराती हैं। यह बहुत ही छोटी सर्जरी है, जो 45 मिनट में पूरी हो जाती है। शहर में हर महीने 20 से अधिक डिपंल सर्जरी हो रही हैं।
डा. मुकेश नरवरिया, प्लास्टिक सर्जन, गजराराजा मेडिकल कालेज
खंडवा मे छेगांव माखन, आगर मालवा में सोयतकला व सिंगरौली में बरगवां बनेगी नई तहसील
28 Mar, 2023 02:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कैबिनेट की बैठक में खंडवा में नई तहसील छैगांव माखन, सिंगरौली में नई तहसील बरगवां और आगर-मालवा में तहसील सोयतकला के गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। भोपाल में चार नई तहसीलों के प्रस्ताव किए डिफर। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट की ब्रीफिंग में बताया की किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में ओलावृष्टि को लेकर चर्चा की गई। किसानों के ऋण चुकाने की अवधि बढ़ाई गई है । लाड़ली बहना योजना में ई केवाईसी के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा। नया पावर प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया। मंत्रि-परिषद् द्वारा निर्णय लिया गया है कि मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा अमरकंटक ताप विद्युत गृह, चचाई में प्रस्तावित 1x660 मेगावाट क्षमता की नवीन सुपर क्रिटिकल ताप विदयुत इकाई लागत 4665.87 करोड़ रुपये का क्रियान्वयन मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड एवं कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी एसईसीएल के मध्य गठित संयुक्त उपक्रम द्वारा किया जाएगा।
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत जिला पन्ना में नए कृषि महाविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया। प्रदेश में कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए बड़े कृषि यंत्रों को चलाने के लिए ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने कृषि यंत्रीकरण क्षेत्र में कौशल विकास योजना" को स्वीकृति प्रदान की है। तीन वर्षों की योजना के अंतर्गत 6000 युवाओं को वृहद कृषि यंत्रों को चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 22.73 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।
मंत्रि-परिषद द्वारा श्योपुर जिले की 539.00 करोड़ की चेंटीखेडा बृहद सिंचाई परियोजना को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। परियोजना से सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से विजयपुर विकासखंड के 16 ग्रामों की 11118 हेक्टेयर क्षेत्र तथा सबलगढ़ विकासखंड के 16 ग्रामों की 4112 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। सरकार किसानों के साथ खड़ी है। ब्याज चुकाने की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया जो कि आज 28 मार्च को खत्म होने वाली थी।
लाडली बहना योजना के फार्म भरने का कार्य 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। अब अगली बैठक में होगा निर्णय प्रदेश में कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए बड़े कृषि यंत्रों को चलाने के लिए ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने कृषि यंत्रीकरण क्षेत्र में कौशल विकास योजना" को स्वीकृति प्रदान की है। योजना के तहत किसानों को ड्रोन का प्रशिक्षित दिया जाएगा।
लाड़ली बहना योजना में छह लाख से अधिक फार्म जमा हो गए है
28 Mar, 2023 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना में अभी तक छह लाख से अधिक फार्म भरे जा चुके है। मंगलवार को कमीश्नर और कलेक्टरों की बैठक आयोजित की जा रही है, जिससे आसानी से आवेदन जमा किए जा सके। किसी बहन को एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़े ऐसी व्यवस्था की जा रही है। एमपी आनलाइन व सर्विस सेंटर में केवायसी के लिए15 रुपये सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने कहाा कि बहनों से कोई पैसे मांगे तो अंजाम बहुत बुरा होगा। बहनों से निवेदन है कि कोई भी पैसो की मांग करे तो हमे टोल फ्री नम्बर 181 पर पर शिकायत करे वैसे तो कोई पैसो की मांग नहीं करेगा ऐसा मेरा विश्वास है। कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाना हमारा लक्ष्य रहा है। अपराध और अपराध को रोकने के लिए नवाचार किया जा रहा है। बायोमेट्रिक मशीन पर अंगुठा लगाते ही अपराधी का पूरा रिकार्ड सामने आ जाएगा। इसके लिए इंदौर बधाई का पात्र है।
कोकता आवासीय परिसर में रहवासियों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं
28 Mar, 2023 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कोकता आवासीय परिसर में नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना और हाउसिंग फार आल के तहत 2800 से अधिक फ्लैट का निर्माण कराया गया है। इनमें इडब्ल्यूएस, एलआइजी और एमआइजी फ्लैट शामिल हैं। हितग्राहियों को इन सभी आवासों का आवंटन भी कर दिया गया है। हर महीने रहवासी मेटेनेंस शुल्क भी चुका रहे हैं। इसके बावजूद रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसका कारण नगर निगम द्वारा कोकता आवासीय परिसर में सफाई और सुरक्षा का काम संभाल रही हाउस कीपिंग कंपनी का 12 लाख रुपये भुगतान रोकना है। इधर बिजली कंपनी ने भी आठ लाख रुपये का भुगतान होने पर सोसायटी का कनेक्शन काट दिया है। जिससे रात में पूरी साेसायटी में अंधेरा रहता है। रहवासी पवन अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा कोकता आवासीय परिसर की सफाई और सुरक्षा का जिम्मा सेंगर सिक्योरिटी कंपनी को सौंपा गया है। अब तक यहां 40 सफाई कर्मचारी और 24 सुरक्षाकर्मी काम कर रहे थे। लेकिन नगर निगम द्वारा ठेका कंपनी का भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों को बीते तीन माह का वेतन नहीं मिला है। ऐसे में ठेकेदार के कर्मचारियों ने काम पर आना बंद कर दिया है। बीते 15 दिन से न तो घरों से कचरा उठाया जा रहा है और ना ही यहां सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। ऐसे में रहवासी खुले में कचरा फेंक रहे हैं। वहीं सुरक्षा कर्मियों के नहीं होने से सोसायटी में चोरियां भी बढ़ गई हैं।
छठवीं मंजिल तक सीढ़ियों से पहुंच रहे रहवासी
कोकता आवासीय परिसर में 60 से अधिक छह मंजिला इमारत बनाई गई है। हर इमारत में रहवासियों की सुविधा के लिए दो लिफ्ट लगाई गई है।लेकिन बिजली का बिल नहीं चुकाने से लिफ्ट का कनेक्शन भी बंद हैै। रहवासियों को छठवीं मंजिल तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
ठेकेदार का बढ़ाया टेंडर, फिर भी काम छोड़कर भागा
बता दें कि ठेका कंपनी द्वारा यहां सफाई और सुरक्षा के काम में लापरवाही बरतने की शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की गई थी। इसके बावजूद संबंधित कंपनी का टेंडर एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया। जबकि कंपनी समय से पहले ही काम छोड़कर भाग गई। अब रहवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हो रहे हैं।
इनका कहना
रहवासियों द्वारा मेंटेनेंस शुल्क का भुगतान नहीं करने से ठेकेदार का पेमेंट नहीं किया गया है। इस मामले में नगर निगम अधिकारी ठेकेदार और रहवासियों के बीच समन्वय का प्रयास कर रहे हैं। जिससे रहवासियों की समस्या का समाधान हो सके।
- केवीएस चौधरी, आयुक्त नगर निगम
सिंधी समाज श्री गुरु सनातन आदि ग्रन्थ स्थापित करेगा: साईं हंसराम
28 Mar, 2023 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सिंधी समाज अब दरबारों में श्री गुरु सनातन आदि ग्रंथ स्थापित करेगा इसमें संत महात्माओं की वाणी शामिल होगी। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी आज संत हिरदाराम नगर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी। सांई हंसराम जी के मुख्य अतिथय में 51 बच्चो के जनेउ संस्कार हुए। प्रमुख ज्योतिर्लिंग पंडित जय कुमार शर्मा ने जनेऊ संस्कार की रस्म अदा कराई। महामण्डलेश्वर सांई हंसराम उदासीन के आदेशानुसार सम्पूर्ण भारत वर्ष में सभी सिंधी गुरुद्वारों को गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप वापिस लौटाने के आदेश दिए थे। भारत वर्ष के कई शहरों के सिंधी मंदिरों एवं टिकाणों ने श्री गुरुग्रन्थ साहिब पंजाबी गुरुद्वारो में ससम्मान सौंपे है एवं आगामी 10 अप्रैल तक अन्य शहरो से भी गुरु ग्रन्थ साहिब ससम्मान सौंप दिए जाएगे।
नए ग्रंथ का संकलन शुरू
स्वामी हंसराम ने बताया कि अखिल भारतीय सिंधु संत समाज ट्रस्ट द्वारा एक मत होकर ‘‘श्री गुरु सनातन आदि ग्रन्थ’’ नामक ग्रन्थ का संकलन करने का निर्णय लिया है। इस ग्रन्थ की मर्यादाएं सनातनी परम्परानुसार निर्धारित की जाएगी। और वो ग्रन्थ हमारे सिंधु मन्दिरों और अन्य सनातनी धर्म स्थानों में सनातनी स्वरूप के साथ विराजमान होगा।
सद्गुरु कबीर, सन्त रैदास, भक्तिमति मीराबाई, महापुरुष सूरदास, सन्त कंवरराम, सन्त पहलाज राम, सामी साहिब जैसे सदैव मानव उत्थान और परमार्थ चिंतन में रहने वाले सन्तो महापुरुषों और भक्तो की वाणी इस ग्रन्थ में संकलित होगी, अतः इस ग्रन्थ में किसी भी जाति, धर्म और सम्प्रदाय के भेदभाव के बिना सम्पूर्ण मानव जाति के लिए संदेश होगा। उन्होंने बताया कि हमारा समाज अनेक मजहबो, पन्थो मत-मतान्तरों में बंट जाने के कारण सामाजिक एकता कम हो रही है। ये सनातनी ग्रन्थ हमारी सामाजिक एकता को मजबूत करेगा। महामंडलेश्वर जी ने बताया कि संस्था के निर्णय अनुसार सभी प्रान्तों के अनेक सिंधी धर्म स्थानो से श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के स्वरूप ससम्मान पंजाबी गुरुद्वारों में सौपे जा रहे है। सम्मेलन के दौरान लिये गये निर्णय साधु संतों के सानिध्य में सिंधी समुदाय के लिए सनातनी ग्रन्थ आदि का अतिशीघ्र सभी सिंधी गुरुद्वारो मेें रखने के लिए प्रदान किए जाएगे। पत्रकारों से चर्चा के दौरान स्वामी हंसराम ने कहा कि सरकार को सिंधी समाज को एक अलग प्रांत बनाने के लिए जमीन आवंटित करनी चाहिए ताकि 5 हज़ार साल से अधिक साल पुरानी सिंधु सभ्यता को बढ़ावा दिया जा सके।
नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा 31 मार्च से, शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन
28 Mar, 2023 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंदौर । कक्षा नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा 31 मार्च से शुरू होगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने परीक्षा से जुड़ी गतिविधियों को लेकर गाइडलाइन जारी की है। अधिकारियों ने निर्देश देते हुए केंद्र अध्यक्षों से कहा है कि परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्रों को नजदीकी थाने से प्राप्त किया जा सकेगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति लेना होगी। प्रश्न पत्रोंं के पैकेट को दस मिनट पहले परीक्षा हाल में खोला जाएगा। उधर, जिला स्तरीय उड़नदस्ते की टीमें स्कूलों का निरीक्षण करेंगी। 2022-23 सत्र की कक्षा नौवीं एवं 11वीं की परीक्षा 31 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए नियम बनाए गए हैं। इसके बारे में संचालनालय ने सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। जिला मुख्यालय के प्रश्न पत्र वितरण केन्द्र से पेपर के बंडलों को सील लगाकर नजदीक थाने में सुरक्षित रखा है। अधिकारी और केंद्र अध्यक्षों से कहा गया है कि पेपर सीधे परीक्षा केन्द्र, घर या अन्य जगह पर नहीं लेकर जाना है।
परीक्षा हॉल में दस मिनट पहले खोले जाएंगे पेपर के बंडल
प्रश्न पत्र के पैकेट थाने से अधिकृत अधिकारी की उपस्थिति में केंद्र अध्यक्ष प्राप्त कर सकते हैं। घंटेभर पहले थाने से इन्हें प्राप्त किया जा सकता है, जिसे परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाना होगा। परीक्षा हॉल में पेपर शुरू होने के दस मिनट पहले परिवेक्षक सील बंद लिफाफे से पेपर निकाल सकेंगे। पेपर खत्म होने के बाद कापियां तुरंत मूल्यांकन केंद्र पहुंचाना होगी। उसके बाद विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका को जांचने का काम शुरू होगा।
45 दिन में पूरा करना होगा मूल्यांकन कार्य
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य करना होगा। कापी जांचने वाले शिक्षकों की सूची बनाकर जिला शिक्षा कार्यालय में देना होगी। संचालनालय ने मूल्यांकन कार्य पूरा करने के लिए 45 दिन रखे है। इस दौरान विद्यार्थियों के मार्क्स भी चढ़ाना होंगे। रिजल्ट भी मई तक घोषित करना होंगे।
योग आधारित सुदर्शन क्रिया मानवता के लिए अनुपम सौगात: मुख्यमंत्री चौहान
27 Mar, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरू रविशंकर जी भौतिकता में दग्ध मानवता को न केवल भारत अपितु वैश्विक स्तर पर मार्गदर्शन और सम्बल उपलब्ध करा रहे हैं। वे सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रकाश स्तंभ के समान हैं। पूज्य गुरूदेव द्वारा वैज्ञानिक आधार पर विकसित योग की सुदर्शन क्रिया मानवता के लिए बड़ी सौगात है। इससे हम शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी सबल बन सकते हैं। इंदौर नगर निगम द्वारा "स्वच्छ इंदौर-स्वस्थ इंदौर" के लिए शुरू योग मित्र अभियान अनुपम पहल है।
मुख्यमंत्री चौहान रविशंकर के सान्निध्य में इंदौर में आयोजित योग मित्र तथा महारूद्र पूजा कार्यक्रम को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने रविशंकर द्वारा आयोजन को सान्निध्य प्रदान करने के लिए उनका आभार माना। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान के संबोधन के बाद बाल योग मित्रों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच योग पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई।
पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर देश का स्वच्छतम नगर होने के साथ संस्कार और संस्कृति का भी केंद्र है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं इंदौर के स्वाद की सराहना की है। विधायक मालिनी गौड, महापौर इंदौर पुष्यमित्र भार्गव तथा जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्य मार्गों के साथ गली-मोहल्लों को भी स्वच्छ बनायें
27 Mar, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा है कि नगरीय प्रशासन, शहर के मुख्य मार्गों की सफाई के साथ गली-मोहल्लों की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दें। प्रदूषण नियंत्रण में इसका काफी प्रभाव पड़ता है। पर्यावरण से संबंधित अधिकांश साहित्य अंग्रेजी भाषा में हैं। लोगों को पर्यावरण का महत्व, संरक्षण और उपाय सरल ढ़ंग से उनकी भाषा में समझाएं। मंत्री डंग ने यह बात सोमवार को भोपाल में मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की केन्द्रीय नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला में कही। इसमें एनसीएपी में शामिल मध्यप्रदेश के 7 शहर- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, उज्जैन और देवास के नगर पालिक निगम आयुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक, सिटी लेवल इंप्लिमेंटेशन कमेटी के स्टेक होल्डर्स और विभिन्न विभागों के अधिकारी भाग ले रहे हैं।
मंत्री डंग ने कहा कि पर्यावरण विभाग द्वारा नगर निगमों को पर्यावरण-संरक्षण के लिए 36 करोड़ रूपये की राशि दी गई है। अच्छा काम करने पर यह राशि बढ़ाई जा सकती है। नगर निगम विभिन्न विभागों के समन्वय से वायु गुणवत्ता सुधार में सामूहिक प्रयास करें। शहरों के अलावा गाँव और कस्बों में भी जागरूकता बढ़ाएँ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आरंभ पर्यावरण-संरक्षण के अंकुर कार्यक्रम में अब तक 5 करोड़ पौध-रोपण हो चुका है, इसका आने वाले समय में बड़ा लाभ मिलेगा।
प्रमुख सचिव पर्यावरण गुलशन बामरा ने कहा कि शहरों में वायु प्रदूषण औद्योगिकीकरण, निर्माण कार्य, घूल-कण और लकड़ी-कचरा आदि जलाने तथा वाहनों के धुएँ आदि से होता है। इनको नियंत्रित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो नगर निगम शहर के वायु गुणवत्ता सुधारने का कार्य नहीं करेंगे उनकों मिलने वाली राशि में कटौती की जायेगी। वहीं अच्छा काम करने वालों की राशि में वृद्धि भी की जा सकेगी।
कार्यशाला में विषय-विशेषज्ञों और आईआईटी कानपुर के डॉ. मुकेश शर्मा ने "भारत में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम", एआरएआई पुणे के मौक्तिक बावसे ने "सोर्स एपोर्शनमेंट स्टडी एण्ड एमिशन इनवेन्टरी ऑफ भोपाल सिटी" और सीआईआई नई दिल्ली के शिखर जैन ने "एयरशेड वेसिन एण्ड सोर्स एपोर्शनमेंट स्टडी ऑफ इंदौर सिटी" पर प्रस्तुतिकरण दिया। सभी 7 शहर के नगर निगम आयुक्त ने अपने क्षेत्र के वायु गुणवत्ता सुधार के लिए किये जा रहे कार्यों और अनुभवों को साझा किया।
सदस्य सचिव मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चन्द्रमोहन ठाकुर, संचालक ए. मिश्रा, अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल अवधेश शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
ब्रांड एम्बेस्डर बन कर जापान में प्रदेश का नाम रौशन करें
27 Mar, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग के युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराने के मकसद से अभिनव योजना शुरू की है। योजना के जरिये युवाओं को जापान सहित अन्य देशों में रोजगार पाने के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से ब्रांड एम्बेस्डर बन कर जापान में प्रदेश का नाम रौशन करने का आहवान किया। राज्य मंत्री पटेल आज भोपाल में योजना के प्रथम प्रशिक्षण-सत्र को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि योजना में अभी जापान में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके बाद जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम समेत अन्य देशों में भी ओबीसी वर्ग के युवाओं को रोजगार के मकसद से बाहर भेजने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विदेश में रोजगार पाने वाले युवाओं के हितों का पूरी तरह से ख्याल रखा जायेगा।
अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग अशोक वर्णवाल ने कहा कि योजना में युवाओं को सफल होने के लिये लगन से जापान की भाषा एवं संस्कृति को समझने का प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि योजना के पहले चरण में प्रदेश के 200 युवाओं को जापान भेजने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके बाद आवश्यकता अनुसार संख्या में और वृद्धि की जायेगी। आयुक्त ओबीसी कल्याण गोपाल चंद्र डाड ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन के लिये जेनराइज कंपनी का चयन किया गया है। साथ ही राष्ट्रीय स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की मदद भी ली जा रही है। देश भर में मध्यप्रदेश प्रथम राज्य है, जहाँ ओबीसी वर्ग के युवाओं को योजना में विदेश जाने में मदद दी जा रही है। प्रथम बेच के चयनित युवाओं को भोपाल में 3 महीने का प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार की ओर से चयनित युवा को एक लाख रूपये की राशि अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जा रही है। हितग्राही को शेष एक लाख रूपये की राशि ऋण के रूप में भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी डॉ. गौतम और सिसोदिया ने भी संबोधित किया।
सभी विश्वविद्यालय में पुस्तक ब्रिकी केन्द्र खुलेगा : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव
27 Mar, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी की कार्य समिति एवं प्रबंधन मंडल की बैठक हुई। डॉ. यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को आसानी से पाठ्यक्रम की पुस्तक सुलभ हो, इसके लिए सभी विश्वविद्यालय में पुस्तक बिक्री केन्द्र शुरू किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अकादमी उच्च शिक्षा में हिन्दी में पुस्तक प्रकाशित करने वाली देश में पहली अकादमी है।
मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नवीन शैक्षाणिक-सत्र में भी उच्च शिक्षा विभाग से अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों को पुस्तक सप्लाई करने का आदेश अप्रैल-मई तक जारी करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को घोषित हुए तीन वर्ष पूर्ण होने वाले हैं। इस परिप्रेक्ष्य में एनईपी और आजादी के अमृतकाल संबंधी संभाग स्तर एवं और सभी विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए आलेख-भाषण प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों से नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।
अपर मुख्य सचिव के.सी. गुप्ता ने कहा कि म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी डिजिटल बुक की दिशा में भी आगे बढ़े। आम नागरिक और कॉलेज विद्यार्थियों से सुझाव आमंत्रित कर पुस्तकों का हिन्दी अनुवाद और समाचार-पत्रों की ऑडियो बुक तैयार की जाये।
अकादमी के संचालक अशोक कडैल ने विभिन्न विषय और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति भी उपस्थित थे।
भाजपा के आक्रामक होते ही घर बचाने में जुटे कमल नाथ व नकुल नाथ
27 Mar, 2023 10:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छिंदवाड़ा । पिछले 40 साल से कांग्रेस का गढ़ बने छिंदवाड़ा में भाजपा के आक्रामक होते ही पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ अपना घर बचाने में जुट गए हैं। पहले गाहे-बगाहे छिंदवाड़ा आने वाले कमल नाथ ने भी यहां दौरे बढ़ा दिए हैं। वे यहां प्रवास भी करने लगे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक दिवसीय प्रवास के ठीक पहले 19 से 22 मार्च तक वे जिले में ही रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने सौंसर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी सभा भी की। अब 30 मार्च को नकुल नाथ छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और आंचलकुंड में दादाजी के दरबार भी जाएंगे। शाह ने भी आदिवासियों के इस तीर्थ में माथा टेका था। भले विधान सभा चुनाव में अभी सात महीने हैं, लेकिन भाजपा ने कमल नाथ को उन्हीं के गढ़ में घेरने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को इस संसदीय सीट का प्रभार सौंपा गया है। गृह मंत्री अमित शाह सीधे तौर पर इस सीट को जीतने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा लगातार छिंदवाड़ा का दौरा कर रहे हैं। उधर, कांग्रेस कमल नाथ और नकुल नाथ के भरोसे ही मैदान में है। कांग्रेस ने यहां किसी अन्य बड़े नेता का कार्यक्रम अभी तक नहीं बनाया है। इसकी कोई योजना है, यह भी अभी सामने नहीं आया है। जो रणनीति दिख रही है, उसके मुताबिक कांग्रेस नेताओं का फोकस बड़ी रैली या सभाओं पर नहीं, बल्कि तहसील और ग्राम पंचायत स्तर तक सभा करने पर है। छिंदवाड़ा कांग्रेस का मजबूत गढ़ है, यहां लोकसभा सहित सातों विधायक और महापौर कांग्रेस के है। चर्चा में छिंदवाड़ा माडल - छिंदवाड़ा में चमचमाती सड़कें, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, फुटवियर डिजाइन, ड्राइविंग सेंटर, गारमेंट व कंप्यूटर इंस्टीट्यूट जैसे संस्थानों में प्रशिक्षण देकर नौकरी के हिसाब से युवाओं को तैयार किया जाता है। यहां पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे गांवों से आते हैं।
इनका कहना है
भाजपा के केंद्र और राज्य स्तर के नेता लगातार दौरे कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने जिले को कोई सौगात नहीं दी। कमल नाथ पर जुबानी हमले किए जा रहे हैं, लेकिन इससे कांग्रेस को और फायदा ही हो रहा है।
- सुनील उइके, कांग्रेस विधायक, जुन्नारदेव
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का अंतर कम हो गया था, इस बार भाजपा लोकसभा चुनाव और सातों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
- विवेक बंटी साहू, जिला अध्यक्ष, भाजपा।