मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
जेपी नड्डा रविवार को भोपाल में करेंगे चुनावी आगाज, नए पार्टी कार्यालय भवन का करेंगे भूमिपूजन
25 Mar, 2023 09:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को भोपाल में होंगे और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शंखनाद करेंगे। नड्डा के भोपाल दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम, नवीन प्रदेश कार्यालय का भूमिपूजन, संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन, प्रबुद्धजन समागम एवं प्रदेश कोर कमेटी की बैठक को भी वे संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक गांधीनगर मंडल के सनसिटी स्थित बूथ क्रमांक 53 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को वे सुनेंगे। दोपहर 1.55 बजे नवीन भाजपा प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन करेंगे। नड्डा 2.45 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (लाल परेड ग्राउंड) में भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों की 36 विधानसभाओं के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें 20 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। शाम पांच बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाल में प्रबुद्धजन समागम को संबोधित करेंगे और शाम सात बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे।
दतिया में बैनर होर्डिंग में फोटो न लगाए जाने पर कलेक्टर पर भड़के प्रभारी मंत्री राठखेड़ा
25 Mar, 2023 08:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दतिया । सरकारी आयोजनों के प्रचार प्रसार के लिए लगाए जाने वाले होर्डिंग, पोस्टर में फोटो न लगाए जाने की बात पर शनिवार को दतिया के प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने प्रशासनिक अधिकारियों की जमकर क्लास लगा डाली। प्रभारी मंत्री स्टेडियम में दिव्यांगों के उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान गाड़ी में बैठते समय उन्होंने इसे लेकर कलेक्टर संजय कुमार से सख्त लहजे में सीधे सवाल किया कि इस तरह के होर्डिंग बैनर में उनके फोटो क्यों नहीं लगाए जाते। इस तरह की नजरअंदाजी ठीक नहीं है।
कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री को दी सफाई
प्रभारी मंत्री के सवाल के जबाब में कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि यह होर्डिंग बैनर कई बार अन्य लोगों द्वारा भी लगा दिए जाते हैं। इस कारण ऐसा हो जाता है। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि आखिर कौन लोग हैं, जो ऐसा कर रहे हैं। अधिकांश कार्यक्रमों में तो प्रशासन ही होर्डिंग बैनर लगाता है, फिर उसमें प्रभारी मंत्री का फोटो क्यों नहीं होता। कलेक्टर और प्रभारी मंत्री के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर शनिवार को खूब प्रसारित होता रहा। कार्यक्रम के बाद जब प्रभारी मंत्री पीतांबरा पीठ पर दर्शनों के लिए पहुंचे, तो पत्रकारों ने वीडियो के संबंध में सवाल किया। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि उन्होंने सामान्य तरीके से ही कलेक्टर से शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के होर्डिंग, बैनर के संबंध में जानकारी ली थी। इसमें नाराजगी वाली कोई बात नहीं है।
सुभाषनगर आरओबी की थर्ड लेन बनेगी
25 Mar, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल के एमपी नगर और अरेरा हिल्स को प्रभात चौराहा से जोडऩे वाले सुभाष नगर आरओबी की थर्ड लेन बनेगी। डिजाइन फाइनल होने के बाद अप्रैल में भूमिपूजन होगा। यह लेन सुभाष नगर विश्राम घाट के पास स्थित पार्क के सामने तक जाएगी। इस आर्म के बनने से रचना नगर, गोविंदपुरा और भेल क्षेत्र के रहवासियों को एक तरफ रेलवे स्टेशन और दूसरी तरफ एमपी नगर आना आसान हो जाएगा। इससे पहले शनिवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आरओबी पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, शुरुआत के बाद कुछ ही महीनों में थर्ड लेन बनकर पूरी हो जाएगी।
मंत्री सारंग ने बताया कि थर्ड लेन के लिए बजट में भी प्रावधान हो चुका है। इसके बनने के बाद भेल की तरफ से आने वालों को लंबा टर्न नहीं लेना पड़ेगा। उन्हें डेढ़ से दो किमी तक का अतिरिक्त सफर नहीं करना पड़ेगा। डिजाइन बनकर तैयार कर रहे हैं। एक महीने में भूमिपूजन कर देंगे। इसके बाद काम की शुरुआत हो जाएगी। थर्ड लेन का निर्माण 8 करोड़ रुपए में किया जाएगा। सुभाष नगर आरओबी पर ट्रैफिक की शुरुआत 23 जनवरी 2022 में हुई थी। इसके बाद से थर्ड लेन की जरूरत महसूस की जा रही थी। दरअसल, सुभाष नगर, रचना नगर और गोविंदपुरा की ओर आने-जाने वाले लोगों का कहना था कि मौजूदा आरओबी उनके किसी काम का नहीं है। यदि वे एमपी नगर से इस तरफ आने के लिए आरओबी का इस्तेमाल करते हैं तो प्रभात चौराहा पर उतरकर वापस आना पड़ता है।
पीडब्ल्यूडी अफसरों के अनुसार, थर्ड आर्म के लिए सर्वे पहले ही हो चुका है। इसकी लंबाई लगभग 300 मीटर होगी। इस आर्म से ब्रिज पर आने वाले वाहनों के कारण एक्सीडेंट को रोकने के लिए ब्रिज पर लगभग 50 मीटर लंबा स्पान बनाया जाएगा। ब्रिज पर रोटरी भी बनाई जाएगी।
राहुल के लिए सड़क पर उतरे कांग्रेसी
25 Mar, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से पार्टी कार्यकर्ता नाराज हैं। शनिवार को मप्र कांग्रेस कमेटी दफ्तर के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर और उस पर ताला लगाकर मौन प्रदर्शन किया। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी ने तब मुंह पर ताला क्यों नहीं लगाया, जब उन्होंने मोदी जाति के बारे में अपमानजनक बात कही थी। उधर कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता दीप्ति सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तानाशाह सरकार विपक्ष पर ताला लगाकर रखना चाहती है।
वहीं खंडवा में राहुल गांधी के समर्थन में भाजपा दफ्तर का घेराव करने पहुंचे 20 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी को थाना कोतवाली ले जाया गया। यहां पुलिस ने धारा 151 में कार्रवाई की बात कही, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।
दरअसल, मानहानि के एक केस में दो साल की सजा होने के बाद केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल की सदस्यता खत्म कर दी गई। इसी को लेकर देशभर में कांग्रेसियों में गुस्सा देखा जा रहा है। राहुल ने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है।
लाडली बहना पहले ही दिन परेशान, नहीं चला सर्वर
25 Mar, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के साथ-साथ भोपाल जिले में भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन शनिवार से भरना शुरू हो गए हैं। इसके लिए नगर निगम के सभी 85 वार्ड में शिविर लगाए गए हैं, तो वहीं हर ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं। शनिवार को आवेदन का पहला दिन था, योजना के आवेदन भरने की शुरूआत ही कमजोर हुई है। दरअसल आवेदन भरने के लिए जो एप तैयार किया गया है वह सही से काम नहीं कर रहा है। इस वजह से पोर्टल में समस्या आने और सर्वर ठप होने की वजह से कई केंद्रों पर आवेदन नहीं भरे जा पा रहे हैं। शिविरों के बाहर महिलाओं की सुबह से लंबी-लंबी लाइन कतार लग रही। इसके अलावा पुराने भोपाल के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां आवेदन भरने के लिए शिविर तो बनाए गए हैं, लेकिन आपरेटर नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो सका है। इससे प्रशासन की व्यवस्था की पोल खुलकर रखा गई है। लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन की यह प्रक्रिया 30 अप्रैल तक चलेगी।
गौरतलब है कि नगर निगम के सभी 85 वार्ड के लिए 200 शिविर और जिला पंचायत की 222 ग्राम पंचायत के एक-एक शिविर और बैरसिया नगर पालिका के शिविरों को मिलाकर जिले में लगभग 450 शिविर लगाए गए हैं। इनमें नगर निगम के कर्मचारी, पंचायतों में सचिव व रोजगार सहायक हर शिविर में मौजूद हैं, जो कि महिलाओं के आवेदन भरवाने के साथ ही ईकेवायसी का काम भी कर रहे हैं। हरेक शिविर में लगभग 100 आवेदन भरे जा सकेंगे।
विज्ञान की जगह बंडल में निकले सामाजिक विज्ञान के प्रश्न-पत्र, डेढ़ घंटे बाद शुरू हुई परीक्षा..
25 Mar, 2023 02:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजगढ। मध्य प्रदेश में कक्षा 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने के साथ ही गड़बडी का शिकार हो गईं। कक्षा 8वीं के विज्ञान विषय के प्रश्न-पत्र के स्थान पर बंडलों से कई केंद्रों पर समाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र निकले, जिसके चलते करीब आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं प्रभावित हुईं। कई केंद्रों की परीक्षाएं फिलहाल रुकी हुई हैं, जहां फोटो कापी कराकर प्रश्न-पत्र बांटने की तैयारी की जा रही है।जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह 9 से 11.30 बजे के बीच में कक्षा पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न होना था। पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों का हिंदी, जबकि आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विज्ञान विषय का पेपर है, लेकिन खिलचीपुर तहसील में कक्षा आठवीं विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र वाले बंडल में आधा दर्जन स्थानों पर सामाजिक विज्ञान के पेपर निकले।
सबसे पहले कन्या शाला स्कूल खिलचीपुर परीक्षा केंद्र पर यह मामला सामने आया। कुछ ही देर बाद पता लगा कि परीक्षा केंद्र बडबेली, बघेला व सोमवारिया में भी विज्ञान के स्थान पर बंडलों से सामाजिक विज्ञान के प्रश्न-पत्र निकले हैं। ऐसे में आनन-फानन में यहां परीक्षाएं रोक दी गईं। कन्याशाला में अतिरिक्त प्रश्न-पत्रों का उपयोग करते हुए परीक्षाएं शुरू करा दी थीं, लेकिन सोमवारिया, बडवेली व बघेला आदि केंद्रों पर सुबह डेढ़ घंटे बाद 10.30 बजे तक परीक्षाएं शुरू नहीं हो सकी थी।
चार-चार कर्मचारियों की लगाई थी डयूटी
परीक्षा में गडबड़ी न हो, इसके लिए शुक्रवार को कलेक्टर हर्ष दीक्षित व जिला पंचायत सीईओ अक्षय कुमार तेम्रवाल ने जिले के सभी संकुल प्राचार्य व केंद्र के एक-एक जनशिक्षकों की बैठक ली थी, जिसमें गडबड़ी न हो इसके सख्त निर्देश दिए थे। साथ ही तय किया था कि संकुल केंद्रों से जनशिक्षक व केंद्राध्यक्ष प्रश्न-पत्र लेकर केंद्रों पर जाएंगे व वहां पर जीआरएस, पंचायत सचिव, केंद्राध्यक्ष, शिक्षक सहित 4 लोगों की उपिस्थति में पेपर खोले जाएंगे। नगरीय क्षेत्र में नगरीय निकाय के अमले को टीम में लिया गया था।खिलचीपुर क्षेत्र में एक-दो सेंटरों पर बंडलों में से विज्ञान की जगह सामाजिक विज्ञान का प्रश्न-पत्र निकले हैं। यह गडबड़ी ऊपर से ही हुई है। वहां हमने जो अतिरिक्त पेपर थे, उनके माध्यम से व फोटो कापी कराकर परीक्षा शुरू करा दी है। बच्चों को अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा। भोपाल अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
आज से मौसम बदल सकता है करवट
25 Mar, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मौसम में परिवर्तन का सिलसिला जारी है। जम्मू कश्मीर में गुरुवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसकी वजह से भोपाल सहित प्रदेश के कई संभागों का मौसम फिर से बिगड़ेगा। 25 से 26 मार्च के बीच मौसम विभाग ने वर्षा, आंधी व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। किसानों की फसल पर ओलावृष्टि के आसार हैं। किसानों को भारी नुकसान फिर से उठाना पड़ सकता है। इससे पूर्व हुई वर्षा और ओलावृष्टि की मार किसान झेल चुके हैं। खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की फसल तबाह हो चुका है। किसान इसे काफी बड़ा नुकसान बता रहे हैं।
वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर अभी भी चार मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। उनके असर से वातावरण में नमी आ रही है। इस वजह से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल बने हुए हैं। साथ ही कहीं-कहीं वर्षा भी हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौसम प्रणालियां अब कमजोर पड़ गई हैं। इस वजह से अब ओले गिरने की संभावना नहीं है। वातावरण में नमी मौजूद रहने के कारण अभी गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है। 25 मार्च को ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, भोपाल, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं एवं 26 मार्च को रीवा, सागर, चंबल, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक एवं तेज हवाएं चलने के साथ वर्षा हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में ईरान के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। पूर्वी मध्य प्रदेश पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी उत्तर प्रदेश में चला गया है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ से लेकर श्रीलंका तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इस मौसम प्रणाली के कारण मिल रही नमी से छत्तीसगढ़ से लगे मध्य प्रदेश के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। शुक्ला के मुताबिक अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियां कमजोर पड़ चुकी हैं।
लगातार हारने वाली सीटों पर दिग्विजय सिंह सहित बड़े कांग्रेस नेता करेंगे फोकस
25 Mar, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से कांग्रेस उन 70 सीटों पर फोकस करेगी, जहां लंबे समय से हार का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता इन सीटों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। यहां प्रत्याशी की पहले घोषणा भी की जा सकती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने लगातार हारने वाली सीटों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की है। इन सीटों पर वरिष्ठ नेता अधिक ध्यान देंगे।
दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ मंडलम, सेक्टर के पदाधिकारियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बैठकों में कार्यकर्ताओं से संभावित प्रत्याशी को लेकर भी राय ली जाएगी।
क्षेत्र में प्रभुत्व रखने वाले व्यक्तियों से संपर्क करने के साथ सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके उनका पक्ष भी जाना जाएगा। दिग्विजय सिंह ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। वे सागर, दतिया, सीहोर, भोपाल, मंदसौर सहित अन्य जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुके हैं।
इन सीटों पर लगातार हार का सामना कर रही कांग्रेस
सागर, नरयावली, रहली, दतिया, बालाघाट, रीवा, सीधी, मानपुर, भोजपुर, नरेला, हुजूर, गोविंदपुरा, बैरसिया, धार, इंदौर दो, इंदौर चार, इंदौर पांच, महू, शिवपुरी, गुना, ग्वालियर ग्रामीण, बीना, पथरिया, हटा, चांदला, बिजावर, रामपुरबघेलान, सिरमौर, सेमरिया, त्यौंथर, सिंगरौली, देवसर, धौहनी, जयसिंहनगर, जैतपुर, बांधवगढ़, मुड़वारा, जबलपुर केंट, पनागर, सिहोरा, परसवाड़ा, सिवनी, आमला, हरसूद ,टिमरनी, सिवनी मालवा, होशंगाबाद, सोहागुपर, पिपरिया, कुरवाई, शमशाबाद, बुधनी, आष्टा, सीहोर, सारंगपुर, सुसनेर, शुजालपुर, देवास, खातेगांव, बागली, खंडवा, पंधाना, बुरहानपुर, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, मंदसौर, रतलाम सिटी, मल्हारगढ़, नीमच, जावद।
फेमिना मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगी भोपाल की प्रतीका
25 Mar, 2023 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । फेमिना मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में भोपाल की प्रतीका सक्सेना मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। अपनी मोहक मुस्कान, आकर्षक व्यक्तित्व से सब पर अपनी छाप छोड़ने वाली प्रतिका 'राजनीगंधा पर्ल्स मिस गुडनेस एंबेसडर' चुनी गई हैं। वे 15 अप्रैल को मणिपुर में आयोजित होने वाली 'फेमिना मिस इंडिया 2023 प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके लिए वह बहुत मेहनत कर रही हैं। वह प्रतिदिन कई किलोमीटर साइकिल चलाती हैं और अपने भोजन का विशेष ध्यान रखती हैं। बाह्य सौंदर्य के साथ अपने भीतरी सौंदर्य को निखारने के लिए भी निरंतर प्रयासरत रहती हैं।
बता दें कि 19 साल की प्रतीका फिलहाल नूतन कालेज में फाइन आर्ट के साथ प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। उनकी मां कविता सक्सेना ने बताया कि सौंदर्य स्पर्धा के प्रति उसका लगाव शुरू से था, इसलिए हम सभी ने सपोर्ट किया। प्रतीका वर्तमान में मुंबई है और प्रतियोगिता के इवेंट में हिस्सा ले रही हैं। सेंटपाल स्कूल के प्राचार्य फादर जयसन ने प्रतीका को इस प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं देते हुए उनकी जीत के प्रति विश्वास व्यक्त किया एवं अपील की कि टाइम सुपर जय कांटेस्ट में प्रतीका के समर्थन में आनलाइन माध्यम से अपना मत देकर हम भी प्रतीका को देश का गौरव बनाने में सहयोगी बनें। प्रतीका आनलाइन वोटिंग के आधार पर ही टाप फाइव में पहुंचेंगी। 19 वर्षीय प्रतीका के पिता शासकीय सेवक तथा मां गृहणी हैं।
कांग्रेस की सरकार बनी तो 1500 रुपए के साथ 18 साल की उम्र से देंगे लाड़ली बहना योजना का फायदा
25 Mar, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । लाड़ली बहना योजना के बीच चल रही राजनीति के बीच कांग्रेस ने इस योजना को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसमें लाड़ली बहना योजना का लाभ 18 साल की उम्र से देने एवं अविवाहित युवती और महिलाओं को भी इसमें शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया है।
शनिवार से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना के फार्म भरना शुरू हो जाएंगे। प्रदेश की लाखों महिलाओं को इसका फायदा मिलने वाला है, लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने लाड़ली बहना योजना में 1500 रुपए की राशि देने और गैस सिलेंडर 500 रुपए करने की घोषणा कर दी। कांग्रेस की सरकार जब आएगी, यह तब तय किया जाएगा, लेकिन इसको लेकर इंदौर के कांग्रेस नेता राकेशसिंह यादव द्वारा एक ड्राफ्ट तैयार किया गया है, जिसमें लाड़ली बहना योजना में अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ कैसे मिले, यह बताया गया है। इस ड्राफ्ट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जा रहा है। इस ड्राफ्ट में लाड़ली बहना योजना में प्रत्येक महिला को शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया है। यानि 18 साल से 60 साल तक की महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा, वहीं इस योजना में महिला को विवाहित होना जरूरी नहीं होगा, अविवाहित युवती और महिलाओं को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसमें पेनधारक यानि इनकम टैक्स भरने वाली महिलाओं को छोड़कर सभी महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा, वहीं आवेदन की प्रक्रिया को सरल करने की बात भी ड्राफ्ट में कही गई है। इसमें आवेदनकर्ता महिला को वोटर आईडी और बैंक अकाउंट नंबर देना ही अनिवार्य रहेगा। केवाईसी की आवश्यकता नही होगी। ड्राफ्ट को आवश्यक कांटछांट करके कांग्रेस के घोषणा पत्र में लागू किया जाएगा।
कमल नाथ के गढ़ में अमित शाह आज भरेंगे हुंकार, वीडी शर्मा, प्रहलाद पटेल पहुंचे
25 Mar, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छिंदवाड़ा । कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुंकार भरेंगे। विजय संकल्प रैली के साथ वे यहा आदिवासी वोट पर फोकस करेंगे। आदिवासियों के आस्था के केंद्र हर्रई ब्लॉक के आंचलकुंड दादा दरबार मंदिर से वे भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। अमित शाह दोपहर करीब 2.10 बजे यहां पहुंचकर पूजा करेंगे। इसके बाद हेलिकाप्टर से दोपहर 3.10 बजे छिंदवाड़ा में पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद वे दोपहर 4.10 बजे भाजपा कार्यालय जाएंगे, जिसके बाद वो शाम 5 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए नागपुर के लिए रवाना होंगे।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार को ही छिंदवाड़ा पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल समेत दूसरे नेता भी शाह की सभा के लिए जुट गए हैं। भाजपा ने इस बार छिंदवाड़ा को नाक का सवाल बनाया है। शाह के आने से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के तीन दौरे छिंदवाड़ा में हो चुके हैं। केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस, प्रशासन पूरी तरह से सजग है। हैलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 10 आइपीएस अधिकारी, 22 एएसपी, 68 एसडीओपी के अलावा लगभग दो हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा की पूरी तैयारी की जा चुकी है। दस आईपीएस अधिकारियों के हवाले मोर्चा रहेगा। इन अधिकारियों में तीन डीआइजी और सात एसपी शामिल है। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं को संभालने प्रदेशभर से आए अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला अस्पताल में रिकवरी रूम, डाक्टरों की टीमें तैनात है। आंचलकुंड स्थित कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सकों की पूरी टीम रहेगी। इसके अलावा पुलिस ग्राउंड में डाक्टरों की दो टीमें, इमलीखेड़ा हवाई पट्टी में एक टीम की ड्यूटी लगाई गई है। सभी पाइंट पर एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। इसके अलावा जिला अस्पताल में इमरजेंसी यूनिट में डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी के साथ ओटी के समीप चिकित्सकीय उपकरण, दवाओं से लैस रिकवरी रूम बनाया गया है। बाहरी वाहनों की शहर में एंट्री नहीं रहेगी। सभी वाहनों को रिंगरोड से जाना होगा। शासकीय वाहन/आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक शहर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद सभी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। गृहमंत्री अमित शाह आंचलकुंड में दर्शन के बाद महाविजय उदघोष जनसभा लेंगे।
ट्रैफिक डायवर्सन व्यवस्था
तिलक मार्केट/पाटनी पेट्रोल पंप - सिवनी नरसिंहपुर रोड से आने-जाने वाले सभी दोपहिया, चौपहिया वाहन तिलक मार्केट से दुर्गा चौक की ओर एवं पाटनी पेट्रोल पंप से 56 भोग-दुर्गा चौक होते हुए छापाखाना, राजपाल चौक होते हुए नागपुर रोड पर जा सकते हैं। पाटनी पेट्रोल पंप से यातायात चौक, लालबाग चौक की ओर वाहनों का पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सर्किट हाउस तिराहा परासिया रोड से आने वाले दोपहिया, चौपहिया वाहन सत्कार तिराहा होते हुए, ईएलसी होते हुए नागपुर रोड की ओर जा सकते हैं। नागपुर रोड से आने वाले दोपहिया / चौपहिया वाहन पोला ग्राउंड, राजपाल चौक, छापाखाना, दुर्गा चौक, तिलक मार्केट होते हुए सिवनी की ओर जा सकते है। खजरी चौक से आने वाले वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने पार्किंग स्थल व डायवर्सन व्यवस्था बनाई गई है। सिवनी-चौरई की ओर से आने वाले वाहन सिवनी बाइपास, रेलवे . स्टेशन, चारफाटक होते हुए पीजी कालेज ग्राउंड पहुंचेंगे। नरसिंहपुर-अमरवाड़ा की ओर आने-जाने वाले वाहन नरसिंहपुर, बाइपास से होते हुए सिवनी बाइपास, कुंडीपुरा थाना, चारफाटक, श्याम टाकीज होते हुए फर्स्ट स्टेप/विद्याभूमि स्कूल ग्राउंड पहुंचेंगे। परासिया की ओर से आने वाले वाहन सर्किट हाउस तिराहा होते हुए बर्मन की जमीन पार्किंग स्थल पहुंचेंगे। नागपुर- बैतूल की ओर से आने-जाने वाले वाहन इमलीखेड़ा होते हुए ईएलसी, सत्कार तिराहा, जेल तिराहा पार्किंग स्थल पहुंचेगे। नागपुर रोड से आने वाली बस की पार्किंग- पोला ग्राउंड, ईएलसी चर्च कंपाउंड, लाल ग्राउंड, डीडीसी कॉलेज ग्राउंड, मणिमहल लॉन मैदान, महाजन लान-2,होटल द करण का ग्राउंड नागपुर रोड से आने वाली कार दुपहिया पार्किंग जेल बगीचा, कलेक्ट्रेट के सामने जवाहर ग्राउंड, श्रीनाथ स्कूल ग्राउंड, परासिया रोड स्थित पार्किंग- बर्मन की जमीन कचरा घर पर रहेगी।
आधे एकड़ में 85 क्विंटल टमाटर उगाकर कमाएं 48 हजार रूपए
25 Mar, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। भोपाल में उद्यानिकी और जायद फसलों से किसानों की आय दोगुनी हो रही है। किसानों की समृद्धि में मौसमी फसलों का योगदान बढ़ता जा रहा है। राजेश कुमार पिता रमेश दुबे द्वारा पूर्व वर्षों में परम्परागत खेती गेहूं, चना, सोयाबीन की खेती करता था, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा सब्जी फसल ड्रिप, मल्चिंग के साथ लगाने की समझाइश दी गई।
राजेश बताते है कि आधा एकड़ भूमि में टमाटर की फसल किस्म अभिलाष का रोपण ड्रिप एवं मल्चिंग के साथ किया गया पूरे फसल सीजन में 85 क्विंटल लगभग टमाटर उत्पादन हुआ जिसमें की फसल की कुल लागत निकालकर फसल विक्रय से कृषक को 48 हजार रूपए का शुद्ध मुनाफा हुआ।
राजेश बताते है कि कृषि और उद्यानिकी विभाग से सहयोग प्राप्त कर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से ड्रिप से फसलों को पानी, खाद और औषधि प्रदान की गई। इसके लिए राज्य या केन्द्र शासन द्वारा अनुदान प्राप्त हुआ।
भोपाल में 85 केन्द्रों पर गेहूं खरीदी होगी
25 Mar, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। भोपाल में गेहूं खरीदी के लिए 85 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं इन सभी केन्द्रों पर किसान स्लाट बुक कर पूर्व से ही टोकन लेकर गेहूं का विक्रय कर सकेगा।
खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती मीना मालाकार ने बताया कि भोपाल में गेहूं खरीदी के लिए सभी केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं कराई गई है। विक्रय केन्द्रों पर ज्यादा भीड़ नहीं लगे और किसानों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े इसके लिए सरकार के निर्देश पर गेहूं खरीदी केन्द्रों पर सभी औपचारिकता पूर्ण कर ली गई है।
भोपाल जिले में गेहूं विक्रय के लिए 32 हजार 256 से अधिक एवं चना विक्रय के लिए 880 पंजीयन कराया गया है। पिछले वर्ष 2.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी की गई थी। असमय बारिश की संभावना देखते हुए खुले में खरीदी होने पर तुरंत गेहूं को वेयर हाउस में भेजने की व्यवस्था की गई है। अधिक गेहूं खरीदी होने पर यदि गेहूं का निरंतर उठाव नहीं हो रहा है तो गेहूं को व्यवस्थित रखकर त्रिपाल से ढकने के लिए निर्देश दिए है।
लाड़ली बहना योजना के आवेदनों की प्रविष्टि आज से पोर्टल और मोबाइल एप पर
25 Mar, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 का क्रियान्वयन अंतर्गत जिले के ग्रमीण क्षेत्रों में ग्रामवार एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार कैम्प लगाये जाकर महिला आवेदिकाओं के आवेदन फॉर्म की ऑनलाइन प्रविष्टि योजना के तहत निर्मित वेब पोर्टल एवं मोबाईल ऐप (ऐन्ड्राइड) पर 25 मार्च से 30 अप्रैल 2023 तक किए जाएगे। जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगने वाले कैम्प का माइक्रोप्लान तैयार कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि वेब पोर्टल एवं मोबाईल ऐप ऐन्ड्राइड का निर्माण, संचालन एवं संधारण मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन एमपीएसइडीसी द्वारा किया जा रहा है। योजना अंतर्गत कैम्प प्रभारियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रविष्टि हेतु निर्मित वेब पोर्टल का डोमेन lbadmin.mp.gov.in है तथा ऐन्ड्राइड मोबाईल ऐप CM Ladli Bahna (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpgov.laadli_behna) गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस पर समग्र लॉगिन आईडी का उपयोग कर लॉगिन किया जा सकता है।
वेव पोर्टल एवं मोबाईल ऐप के द्वारा कैम्प प्रभारियों के माध्यम से योजना अंतर्गत समस्त संभावित पात्र आवेदिकाओं के आवेदन की ऑनलाईन प्रविष्टि जिले के माइक्रोप्लान अनुसार 25 मार्च से 30 अप्रैल 2023 के मध्य की जाएगी। MPSDC द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 पर किसी भी समस्या के लिए संपर्क किया जा सकता है।
भारत को मिला एक और कांस्य
24 Mar, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : भोपाल की मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी ऑफ़ एक्सीलेंस में चल रही 8वीं आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप शूटिंग चेंपियनशिप में भारत के रूद्रांक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल में 262.2 अंक अर्जित कर कांस्य पदक अपने नाम किया। रूद्रांक्ष का इस वर्ल्ड कप में यह दूसरा पदक है। उन्होंने गुरूवार को मिक्स्ड इवेंट में अपने साथी नर्मदा राजू के साथ खेलते हुए कांस्य पदक जीता था। भारत के ही हृदय हज़ारिका 208.7 अंकों के साथ छठवें स्थान पर रहे। भारत एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर है।
आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप में चाइना के खिलाड़ियों ने बाज़ी मारते हुए आज 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में पुनः स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया। चायना के शेंग लिहाओ ने स्वर्ण और डू लिंशु ने रजत पदक जीता। चायना 5 स्वर्ण, एक रजत और 2 कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर है। तीसरे स्थान पर अज़रबैजान, चौथे पर जर्मनी, पाँचवें पर हंगरी, छठवें पर अमेरिका और सातवें स्थान पर कज़ाक़िस्तान है।
महिला 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में भारत की रमीता ने 260.5 अंक के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। चायना की हुआंग यूटिंग ने 265.7 अंक के साथ स्वर्ण और यूएसए की मैरी टकर ने 261.2 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया।