मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
मुख्यमंत्री चौहान के साथ स्कूली बच्चों ने लगाए पौधे
24 Mar, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स उद्यान में किड्जी हाई स्कूल के बच्चों के साथ नीम, कदंब और गुलमोहर के पौधे लगाए। पौध-रोपण में अविरल, एंजल, हार्दिक काव्यांश, पार्थ, समीक्षा, समृद्धि, स्वेच्छा, वेदांशी, अक्षिता और शिवांशी शामिल हुए। स्कूल की शिक्षिका प्रेरणा सिन्हा, दीपशिखा , शिवाली सिंह, निधि विश्वकर्मा, श्वेता ठाकुर और नाजिया सुल्ताना ने भी पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य बृजेश चौहान और अश्विनी चौहान, अंशुल चौहान, विकास चौहान, संजीव चौहान, राजाराम नामदेव ने भी पौध-रोपण किया। देवलिया स्मृति व्याख्यान माला समिति की सचिव अर्पणा एलिया ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण कर स्मृति ग्रंथ "पत्रकारिता के भूषण" भेंट किया। वरिष्ठ पत्रकार सतीश एलिया और उनकी पुत्री शताक्षी एलिया भी पौध-रोपण में शामिल हुए। टाइम्स नाउ के पत्रकार गोविंद सिंह गुर्जर, आशुतोष, पूर्वी और सरिता सिंह ने भी पौधे लगाए। कुलदीप सिंह चौहान, सुजीत सिंह भदोरिया, देवांश परिहार, अर्णव पाण्डेय तथा संध्या एवं अदिति पाण्डेय भी सम्मिलित हुई।
गैस सिलेंडर भरे कंटेनर में घुसी कार के परखच्चे उड़े, चालक गंभीर घायल
24 Mar, 2023 09:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुलताई । फोरलेन मार्ग पर नागपुर की ओर ग्राम मालेगांव कोल्हिया के बीच गुरुवार रात लगभग 11 बजे मुलताई की ओर आ रही कार सामने जा रहे कंटेनर में जा घुसी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका सरकारी अस्पताल मुलताई में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां से परिजन नागपूर अस्पताल ले गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित पिता राजेश मांडवे 30 वर्ष निवासी आमला कार क्रमांक एमपी 04 सीएस 4461 में सवार होकर नागपूर से मुलताई की ओर आ रहा था इसी दौरान मालेगांव के समीप सामने जा रहे गैस सिंलिंडर से भरे कंटेनर में जा घुसा जिससे कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल दुर्घटना की सूचना डायल 100 को दी गई। मौके पर पहुंचकर डायल 100 द्वारा घायल को मुलताई अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि कार क्षतिग्रस्त होने से चालक कार में फंस गया था जिसे डायल 100 कर्मियों ने कार का गेट तोडक़र निकाला।
"लाड़ली बहना योजना" महिलाओं की जिन्दगी बदलने का मिशन : मुख्यमंत्री चौहान
24 Mar, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 25 मार्च से प्रदेश में मातृ शक्ति की सेवा का महायज्ञ आरंभ हो रहा है। महिला सशक्तिकरण के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च से आवेदन प्राप्त करना आरंभ किया जाएगा। यह साधारण कार्य नहीं, अपितु महिलाओं की जिन्दगी बदलने का मिशन है। सभी जन-प्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी योजना के क्रियान्वयन से मिशन मोड में अंतर्रात्मा से जुड़ें। योजना लागू करने की सफलता इसी में है कि हम बिना परेशानी और कठिनाई के महिलाओं के आवेदन प्राप्त करें। इसके लिए प्रत्येक ग्राम और वार्ड में संवेदनशीलता के साथ आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की जाए। जिला स्तर पर अग्रिम रूप से विस्तृत और माइक्रो प्लानिंग कर गतिविधियाँ क्रियान्वित की जाएँ। गाँव और वार्ड में लगने वाले शिविरों की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
मुख्यमंत्री चौहान समस्त मंत्रीगण, सांसद, विधायक और कमिश्नर-कलेक्टर्स से लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन संबंधी वर्चुअली संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री निवास स्थित कार्यालय समत्व भवन में हुई बैठक में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास दीपाली रस्तोगी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के विरूद्ध एफआईआर कर कड़ी कार्यवाही करें
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ई-केवाईसी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति ई-केवाईसी करने के लिए पैसा माँगता है तो उसके विरूद्ध तत्काल एफआईआर कर कड़ी कार्यवाई की जाए। ई-केवाईसी के लिए बनाए गए केन्द्रों पर यह स्पष्ट लिखा जाए कि ई-केवाईसी नि:शुल्क होगा। इसके लिए किसी को कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है, ई-केवाईसी करने का पैसा राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गाँव या वार्डों में नेटवर्क की समस्या के कारण ई-केवाईसी करने में कठिनाई हो, वहाँ की बहनों को जिला प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था कर अन्य केन्द्रों पर ले जाकर ई-केवाईसी कराया जाए। योजना में शत-प्रतिशत आवेदन सुनिश्चित करने के लिए पैम्फलेट का वितरण, लोक गीतों से और मुनादी करा कर प्रचार-प्रसार करें। अनंतिम सूची गाँव और वार्डों में सार्वजनिक स्थलों पर चस्पां की जाएगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय से होगी मॉनिटरिंग : समस्या समाधान के लिए जारी होगा फोन नम्बर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में कोई समस्या न आए, इसके लिए सतत् मॉनिटरिंग के साथ आवश्यक समन्वय के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को भी दायित्व सौंपा जा रहा है। महिला-बाल विकास विभाग की ओर से फोन नम्बर जारी किया जाएगा, जिस पर समस्या समाधान के लिए संपर्क किया जा सकेगा।
योजना की टाईम लाइन
योजना पर दिए गए प्रस्तुतिकरण में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, ई-केवाईसी, आधार लिंक और समग्र आईडी से संबंधित जानकारियाँ दी गई। योजना क्रियान्वयन के लिए जिलों में जारी तैयारियों की जानकारी लेते हुए बताया गया कि आवेदन 25 मार्च से प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल होगी। अनंतिम सूची 1 मई को जारी की जाएगी, जिस पर 15 मई तक अपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी और 30 मई तक अपत्तियों का निराकरण कर दिया जाएगा। अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी। योजना में हितग्राहियों के खातों में राशि का अंतरण 10 जून को किया जाएगा। आगामी माहों में भी भुगतान के लिए प्रत्येक माह की 10 तारीख नियत की जाएगी। बैठक में विभिन्न जिलों से जन-प्रतिनिधियों तथा जिला कलेक्टर द्वारा सुझाव रखे गए।
Weather : फिर बदलने लगा मौसम, बेमौसम बारिश और ओले फिर करेंगे परेशान..
24 Mar, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्यप्रदेश में मौसम फिर बदलने लगा है। दो दिन की राहत के बाद बारिश-ओलों की संभावना बन रही है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि का असर रहेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेशभर में 26 मार्च तक बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर जारी रहने का अनुमान है। इससे प्रदेश के कई जिलों में फिर ओले गिरेंगे।मौसम केंद्र की रिपोर्ट कह रही है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर एव्ं सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।
प्रदेश के सर्वाधिक तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि चंबल संभाग के जिलों में तथा दतिया, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, पन्ना, सिवनी, कटनी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं यलो अलर्ट के मुताबिक चंबल संभागों के जिलों में तथा दतिया, ग्वालियर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात हो सकता है।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर बने तीन वेदर सिस्टम के असर से वातावरण में नमी आने के कारण मध्य प्रदेश में विभिन्न जिलों में आंशिक बादल बने हुए हैं। सागर, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी की स्थिति बन रही है।
एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में एक्टिव है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। झारखंड से तेलंगाना तक छत्तीसगढ़ से होते हुए एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस मौसम प्रणाली के कारण अरब सागर से नमी मिलने के कारण बादल छा रहे हैं, साथ ही कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो रही है। शनिवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, भोपाल, रीवा संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। मौसम का इस तरह का मिजाज तीन-चार दिन तक बना रह सकता है।
ग्वालियर में बोले जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, गांधी जी के पास नहीं थी कोई भी डिग्री
24 Mar, 2023 02:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । आईटीएम यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित अमर शहीद स्मरण दिवस पर आठवें राममनाेेहर लाेहिया स्मृति व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जम्मू और कश्मीर के उप-राज्यपाल मनाेज सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के पास किसी यूनिवर्सिटी की ला की डिग्री नहीं थी। हालाकि उन्होंने यह भी कहा कि इस बात को लोग प्रतिकार भी कर सकते हैं, परंतु यह सत्य है। उन्होंने गांधी जी की प्रशंसा करते हुए यह भी कहा कि केवल एक चीज उनके पास थी, वह था सत्य, जिसके बल पर गांधी जी फादर आफ द नेशन (राष्ट्रपिता) बने।मनोज सिन्हा ने कहा कि गांधी ने बड़े-बड़े काम किए, सब कुछ जो हासिल किया, सभी के केंद्र में एक ही बात थी, कि वे सत्य से बंधे रेह, सत्य के अधीन रहकर आचरण किया। जितनी चुनौतियां आईं, सत्य कभी नहीं त्यागा। उन्होंने कहा कि एक और चीज मैं आपसे कहना चाहता हूं, कम लोगों को मालूम है कि गांधी जी के पास कोई डिग्री नहीं थी, हालाकि मुझे नहीं लगता किसी के पास ये साहस है, कि कोई ये कहेगा कि गांधी शिक्षित नही थे।उन्होंने कहा कि भ्रांति है कि गांधी जी के पास कानून की डिग्री थी। उनके पास एक भी विश्वविद्यालय की डिग्री नहीं थी? उनकी एकमात्र योग्यता हाई स्कूल डिप्लोमा थी। उन्होंने कानून का अभ्यास करने की योग्यता प्राप्त की। उसके पास कोई डिग्री नहीं थी लेकिन वह कितने शिक्षित थे?
उन्होंने कहा कि शिक्षा का ध्येय क्या होता है ये समझने की आवश्यकता है। अगर इसे समझ लिया तो आपका जीवन धन्य हो जायेगा। बड़ी सरल परिभाषा है। जिसने अपनी अंतर ध्वनि को टटोल लिया वह निश्चित रूप से महान बन जायेगा। हर व्यक्ति के अंदर एक विशेष ध्वनि है। सिर्फ उस अंतर ध्वनि को पहचान कर उस पर चलना होगा, मेहनत करनी होगी। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद केसी त्यागी शामिल हुए। इस मौके पर आईटीएम यूनिवर्सिटी के फाउंडर चांसलर रमाशंकर सिंह , चांसलर रूचि सिंह चौहान, प्राे-चांसलर डा. दौलत सिंह चाैहान, वाइस चांसलर प्रो. एसएस भाकर, प्रो. राजकुुमार जैन सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक और छात्र मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में रमाशंकर सिंह द्वारा संपादित डा. राममनाेहर लाेहिया-रचनाकाराें की नजर में (खण्ड-2) पुस्तक का लोकार्पण हुआ। अंत में आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की चांसलर डॉ. रूचि सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी ग्वालियर के प्रो. चांसलर डा. दौलत सिंह चौहान ने कहा कि विश्व के अनेक बड़े-बड़े विचारक आज भी भारतवर्ष को डा. लोहिया के साथ ऐसे जोड़कर देखते हैं जैसे किसी जमाने में लोग ग्रीक के साथ सुकरात को देखते थे। अपना पूरा जीवन लोक कल्याण वंचित वर्ग के हितों की रक्षा के लिये समर्पित करने वाले डा. लोहिया न्याय के लिये अनवरत संघर्ष करते रहे। शब्दों के रूप में भारतीय समाज के लिये ऐसे तराशे हुए हीरे छाेड़कर गये हैं, जो उनके जाने के 56 साल बाद भी उनका दर्शन उसी रूप में इन हीरों से प्रेरणा प्राप्त कर सकते हैं।
लोहिया अकेले ऐसे थे, जो पांच साम्राज्यों से लड़े : रमाशंकर सिंह
इस कार्यक्रम में आईटीएम यूनिवर्सिटी के फाउंडर चांसलर रमाशंकर सिंह ने कहा कि भारत में आजादी, गरीबी, बीमारी, शिक्षा के ये जो मुख्य समस्याएं हैं, उस पर राजनीति कैसे चले, इसके लिये लाेहिया की तरह सचेतन बने। राममनोहर लोहिया नास्तिक थे, धर्म, कर्मकांड में विश्वास नहीं करते थे। लोहिया विश्व के एक अकेले ऐसे नागरिक थे जाे पांच साम्राज्यों अंग्रेज, पुर्तगाल, नेपाल, भारत और अमेरिका के साथ लड़े।
केवी में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 27 मार्च से शुरू होंगे आवेदन
24 Mar, 2023 02:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । देशभर के 1200 से ज्यादा केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो रही है। पहली कक्षा के लिए आनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल तक होगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जो भी अभिभावक अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो वे इस दौरान केवीएस की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा कक्षाओं में सीटों का आरक्षण केंद्रीय विद्यालय के प्रवेश दिशा-निर्देश के अनुसार किया जाएगा। पहली सूची का प्रकाशन 20 अप्रैल को किया जाएगा। दूसरी सूची 28 अप्रैल और तीसरी सूची चार मई को जारी किया जाएगा। इसके अलावा दूसरी कक्षा एवं इसके ऊपर के कक्षाओं (11वीं के अलावा) में प्रवेश रिक्तियों के आधार पर आफलाइन माध्यम से होंगे। वहीं तीन अप्रैल से 12 अप्रैल तक सीटें खाली रहने पर आवेदन किए जाएंगे। दाखिले से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभिभावक स्कूल से संपर्क कर सकते हैं। यहां पर यह बता दें कि राजधानी भोपाल में पांच केंद्रीय विद्यालय हैं।
भोपाल के केवी में 650 सीटें उपलब्ध
मैदा मील स्थित केवी-1, शिवाजी नगर में केवी-2, केवी-3 होशंगाबाद रोड और केवी-4 बंगरसिया और केवी-5 बैरागढ़ में स्थित है। इन सभी स्कूलों में कुल मिलाकर पहली कक्षा में करीब 650 सीटें उपलब्ध है। अभिभावकों ने कहा कि बहुत दिनों से वे केवी के पंजीयन के लिए आवेदन का इंतजार कर रहे थे। अब प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तो वे आवेदन करेंगे।
आवेदन प्रक्रिया
केवीएस की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें। होमपेज पर खुद को रजिस्टर करके लॉग इन कोड जनरेट करें। आवेदन पत्र भरें। जरूरी दस्तावेजों की सूची के साथ एक आवेदन सबमिशन कोड भेजा जाएगा। आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें और प्रवेश के समय जमा करने के लिए जरूरी दस्तावेजों को एक साथ रखें।
ग्वालियर में आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी, 100 करोड़ से ज्यादा के हवाला कारोबार के मिले सबूत
24 Mar, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । चैंबर आफ कामर्स के पूर्व उपाध्यक्ष और कारोबारी पारस जैन व इनके सहयोगियों के यहां चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। कार्रवाई चौथे दिन भी जारी रही। चार दिन चली कार्रवाई में 100 करोड़ से ज्यादा के हवाला कारोबार के सबूत मिले हैं। हवाला कारोबार से जुड़े खाते और रकम सहित अन्य जानकारी क्लाउड और गूगल ड्राइवर पर सेव की जाती थी। आयकर विभाग की टीम को जो रुपये और जेवरात मिले हैं, उन्हें जब्त कर लिया गया है। कई दस्तावेज जांच के लिए आयकर विभाग की टीम ने जब्त किए हैं।
चार दिन पहले शुरू की थी कार्रवाई
चैंबर आफ कामर्स के पूर्व उपाध्यक्ष पारस जैन उनके सहयोगी नरेश खंडेलवाल, लक्ष्मणप्रसाद सप्रा के 20 से ज्यादा ठिकानों पर चार दिन पहले आयकर विभाग की चार राज्यों से आई टीम ने छापा मारा था। चार राज्यों से आई टीम में 125 से ज्यादा आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। गुरुवार को कार्रवाई का चौथा दिन था। चार दिन तक चली कार्रवाई में पांच करोड़ रुपये नकद, पांच करोड़ रुपये के जेवर, 15 करोड़ रुपये कीमत का सोना जिसके कोई दस्तावेज नहीं थे और 25 करोड़ रुपये की हुंडियां यहां से मिली। आयकर विभाग की टीम को यहां से 100 करोड़ से अधिक रुपये के अधिक हवाला कारोबार के सबूत मिले हैं। जो दस्तावेज जब्त किए गए हैं, उनकी भी पड़ताल आयकर विभाग की टीम करेगी। चौथे दिन कार्रवाई संपन्न हो गई। जो रुपये और गहने जब्त किए हैं, उन्हें आयकर विभाग की टीम ने अपनी कस्टडी में लेकर बैंक में जमा करवा दिए हैं। आयकर विभाग के छापे के दौरान एक डायरी भी मिली है, जिसमें कई लोगों के नाम है। इस डायरी को लेकर बाजार में खूब चर्चा है। जिनके नाम इस डायरी में हैं, अब वह परेशान हैं। हवाला का पैसा कहां-कहां जाता था, इसकी भी जांच आयकर विभाग की टीम क्लाउड और गूगल ड्राइव पर सेव किए गए डाटा से करेगी।
कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर
24 Mar, 2023 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना योजना के आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए प्रत्येक गांव और शहर के हर वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में पात्र महिलाओं के आवेदन भरे जाएंगे। इसके लिए महिलाओं को शिविर में जाना होगा। लाइव फोटो होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया की जाएगी। महिलाओं को परेशानी ना हो इसलिए प्रत्येक दिन वार्ड के अलग-अलग क्षेत्रो में शिविर लगेंगे।
सभी पात्र महिलाओं के आवेदन शिविर में भरे जाएंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्रारा शुरू की गई महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रत्येक पात्र महिला के खाते में ही प्रति माह 1000 रुपये डाले जाएंगे। योजना में आयु 23 से 60 वर्ष के बीच आयु वाली महिलाएं शामिल हो सकेंगी। योजना में आवेदन प्रक्रिया को बहुत सरल बनाया गया है। योजना के फॉर्म गांव और शहर के वार्डों में भरवाए जाएंगे। महिलाओं को लोक सेवा केंद्र या कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी। 25 मार्च से शिविर लगना शुरू होंगे।
फार्म भरने के समय यह जरूरी
आवेदन फार्म में महिला का नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा महिला की समग्र आईडी, आधार नंबर और बैंक खाता देना होगा। इसके लिए ई-केवाईसी करना जरूरी होगा। साथ ही बैंक खाते और समग्र से आधार लिंक कराना होगा।
यह होगी पात्रता
- योजना के लिए महिला का विवाहित होना जरूरी, विधवा और परित्यागता भी कर सकेगी आवेदन
- महिला की उम्र 23 से 60 के बीच हो
- परिवार की आमदनी ढाई लाख वार्षिक से ज्यादा न हो (परिवार का आशय पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे होंगे)
शराब ठेकेदारों के दबाव में 8.97 फ़ीसदी रिजर्व प्राइज सरकार ने घटाई
24 Mar, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार ने शराब ठेकों की रिजर्व प्राइज को 8.97 फ़ीसदी घटा दिया है। बुधवार को ऑनलाइन टेंडर दूसरी बार भरे जा रहे थे। इसमें किसी भी शराब ठेकेदार ने टेंडर नहीं भरा। इसके बाद सरकार ने रिजर्व प्राइज घटाने का निर्णय लिया है।
आबकारी विभाग की पहली नीलामी में केवल आधा दर्जन समूह ने टेंडर भरे थे। इसमें 17 दुकानें ही जा पाई थी। शराब की नई नीति में अब शराब दुकान के साथ जो अहाते होते थे। उन्हें बंद कर दिया गया है। जिसके कारण शराब ठेकेदार रिजर्व प्राइज को कम करने की मांग कर रहे थे। ठेकेदार 10 से 15 फ़ीसदी तक प्राइज घटाने की मांग पर अड़े हुए थे। सरकार ने जब दूसरे चरण की नीलामी में कोई टेंडर नहीं आए, उसके बाद सरकार ने 8.97 फ़ीसदी रिजर्व प्राइज घटाने से लगता है। अब सभी दुकानों की तीसरी नीलामी में आवंटित होने की संभावनाएं बन गई है। ठेकेदारों और सरकार के बीच में जो गतिरोध था। वह प्राइज घटने के बाद दूर हो गया है।
नरोत्तम ने राहुल गांधी पर फिर साधा निशाना, बोले- जेल जाने से डरते नहीं तो जमानत क्यों लेते हैं?
24 Mar, 2023 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को वर्ष 2019 में दिए गए एक आपत्तिजनक बयान को लेकर गुजरात के सूरत में एक अदालत द्वारा दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाए जाने को लेकर देशभर में सियासी बवाल मचा है। इसी मुद्दे के बहाने प्रदेश के गृहमंत्री व भाजपा नेता डा. नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान उन्होंने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने कांग्रेस के कई लोगों के ट्वीट देखे। उसमें कहा गया कि वह (राहुल) अपराधी नहीं हैं। हम कब कह रहे हैं कि अपराधी हैं, लेकिन सात बार जमानत पर तो हैं। अब सात बार जमानत पर क्यों है, उन्हें यह बताना चाहिए। तीन बार अदालत से माफी क्यों मांगी है, यह बताएं। राहुल गांधी अगर जेल जाने से डरते नहीं हैं तो फिर जमानत क्यों लेते हैं? राहुल गांधी अगर सत्य बोलते हैं तो कोर्ट में माफी क्यों मांगते हैं? विदेश में जाकर देश के खिलाफ बोलने की आदत और देश में रहकर देश के लोगों बदनाम करने की आदत जिन व्यक्तियों को होती है, उनके बारे में इस तरह के निर्णय आ जाते हैं।
देशविरोधी मानसिकता को सिर नहीं उठाने देंगे
गृहमंत्री नरोत्तम ने 'गजवा ए हिंद' माड्यूल को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में 'गजवा-ए-हिंद' आतंकी मॉड्यूल मामले में एनआइए और मध्यप्रदेश पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की है। मध्यप्रदेश की पुलिस लगातार इस तरह के लोगों पर नजर बनाए हुए है। इस तरह की किसी भी गतिविधि को प्रदेश में सर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस तरह की मानसिकता को हम ही कुचल देंगे।
संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करना कांग्रेस की आदत
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को लेकर नरोत्तम ने कहा कि आपदा की घड़ी में जनता के बीच नहीं जाने वाले दिग्विजय सिंह और कमल नाथ चुनाव में हार के डर से ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करना कांग्रेस और उसके नेताओं की आदत बन गई है।
नवरात्र में तीन रूपों में दर्शन देती हैं मां महिषासुर मर्दिनी, 400 साल पुराना है मंदिर का इतिहास
24 Mar, 2023 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । इंदौर-भोपाल राजमार्ग से चार किमी दूरी पर स्थित जावर में मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर करीब चार सौ वर्ष पुराना है। जिसके चलते यह मंदिर ग्रामीणों के साथ-साथ कई दूसरे शहरों के लोगों के लिए भी आस्था का केंद्र है। यहां आने वाले कई लोगों की मनोकामना भी पूरी होती है। जिससे उनका विश्वास और श्रद्धा मां महिषासुर मर्दिनी में और भी ज्यादा हो जाती है।
यह है मंदिर का इतिहास
यहां कभी बियावान जंगल हुआ करता था। अंग्रेजों के शासन के समय एक बार कुछ लोग इसी जंगल में शरण लिए हुए थे। तब उन्हीं में से एक व्यक्ति को रात्रि में मां ने स्वप्न देकर कहा कि यहां से जा मत में तेरी रक्षा करूंगी। उसे यही पर गांव बसाने का आदेश दिया। कालांतर में यही जामत का अपभ्रंश जावर कहलाया। नवरात्र के समय यहां रात्रि में घुंघरूओं की आवाजे सुनाई देती है, जो आश्चर्य के साथ श्रद्धा का विषय है।
दुर्गा पूजा
यहां नवरात्र के समय मां महिषासुर मर्दिनी के दर्शन, पूजा-अर्चना के लिए सूर्योदय से रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। सुवह से रात तक मातारानी तीन रूप बदलती हैं। सुबह बाल्यावस्था, दोपहार में प्रौढावस्था व शाम को वृद्धावस्था के दर्शन होते है। नवरात्र के दिनों में कई प्रशासनिक अधिकारी व राजनेता-मंत्री भी यहां अपनी मुरादें ले कर इस दरवार में मत्था टेकने आते हैं।
दूर-दराज आते हैं भक्त
इनका कहना
यहां साल भर लोग दर्शन करने आते है। ग्राम के लोगों की तो विशेष आस्था है, लेकिन नवरात्र में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दराज से आते हैं। मातारानी उनकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।
- पंडित दत्तप्रसाद शर्मा, पुजारी
मां महिषासुर मर्दिनी तत्काल फल प्रदान करती है। संपूर्ण जावर नगर की रक्षा करती है। यहां भंडारे मे प्रसाद की कभी कमी नही होती है। यह एक सिद्ध मंदिर है। मां महिषासुर मर्दिनी के नवरात्र में तीन रूप दिखाई देते हैं।
- प्रहलाद दास अजमेरा, श्रद्धालु
बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी
24 Mar, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर फिलहाल जारी रहेगा। हालांकि बुधवार को बारिश और ओलों से थोड़ी राहत रही। भोपाल समेत दूसरे क्षेत्रों में बादल जरूर छाए रहे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। अब नया सिस्टम एक्टिव हो गया है, जो 26 मार्च तक बना रहेगा। इससे प्रदेश के कई जिलों में फिर ओले गिरेंगे, तो 40 से 60 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से आंधी चलेगी। मार्च महीने में यह तीसरा सिस्टम है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो मार्च में एक-दो बार ही वेदर डिस्टर्बेंस होता है, लेकिन इस बार 3 बार मौसम बदला है।
तीसरी बार बदले मौसम का असर प्रदेशभर में देखने को मिलेगा। भोपाल, ग्वालियर, दतिया, नर्मदापुरम जिलों के साथ जबलपुर, शहडोल, चंबल संभाग में ओलावृष्टि भी हो सकती है। बाकी जगह हल्की बारिश, आकाशीय बिजली चमकने-गिरने और तेज आंधी चलने के आसार हैं। 25 और 26 मार्च को लगभग प्रदेश में ही मौसम का यह मिजाज रहेगा।
इसलिए बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र मेश्राम ने बताया कि राजस्थान के ऊपर एक चक्रवात बना है। वहीं, श्रीलंका से नॉर्थ मध्यप्रदेश की तरफ ट्रफ लाइन आ गई है। हालांकि, यह पिछले दो सिस्टम जितनी स्ट्रॉन्ग तो नहीं है, लेकिन इसका असर प्रदेशभर में रहेगा। वेदर डिस्टर्बेंस का 24 मार्च से ज्यादा असर दिखेगा। इसके पहले मौसम साफ रहने की संभावना है। 24 मार्च को नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गरजने की संभावना रहेगी। 25 मार्च को भोपाल, सीहोर, रायसेन और विदिशा में बादल छाए रहेंगे। वहीं, बिजली गिर भी सकती है। वहीं, चंबल संभाग के साथ ग्वालियर-दतिया जिलों में कहीं-कहीं, शहडोल-जबलपुर संभाग के सभी जिलों में ओले गिर सकते हैं। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। 26 मार्च को भोपाल संभाग के जिलों और नर्मदापुरम में ओलावृष्टि के आसार है। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। रीवा, सागर, चंबल संभाग के साथ ग्वालियर-दतिया में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना। शहडोल-जबलपुर संभाग में ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी चलेगी। आंधी की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है।
प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर भोपाल निगम सख्त
24 Mar, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । फायनेंशियल इंडिंग ईयर (वित्तीय समाप्ति वर्ष) में टैक्स वसूली के लिए नगर निगम सख्त हो गया है। बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्ती से वसूली की जा रही है। टैक्स नहीं पटाने वाले बड़े संस्थान, दुकान संचालकों के खिलाफ तालाबंदी की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नगर पालिक निगम भोपाल भी सख्ती बरत रहा है। निगम ने राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई की है।
राजधानी भोपाल में प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने वालों पर अब नगर निगम द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। 1.18 करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया होने पर नगर निगम ने एमपी नगर में एक बिल्डिंग पर ताला जड़ दिया है। इसी तरह बकायादारों 36 दुकानों पर भी नगर निगम प्रशासन ने तालाबंदी की कार्रवाई की है। बड़ी राशि बकायादारों से वसूली के लिए निगम तालाबंदी की कार्रवाई कर रहा है। नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने खुद मौके पर मौजूद रहकर कार्रवाई कराई है। तालाबंदी के साथ गेट पर नोटिस भी चस्पा किए गए है। निगम प्रशासन ने सभी बकायादारों से कार्रवाई और अधिभार से बचने के लिए मार्च तक टैक्स जमा करने कहा है। मार्च के बाद टैक्स जमा करने पर अधिभार लगेगा।
'एशिया' को मौसम बताएगा अपना सीहोर, 25 मौसम वैज्ञानिक हर समय करेंगे रिसर्च..
24 Mar, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सीहोर एशिया को मौसम का मिजाज बताएगा। जिले की श्यामपुर तहसील के शीलखेड़ा में 100 एकड़ जमीन पर एशिया का सबसे बड़ा एटमॉस्फेयरिक रिसर्च सेंटर बनकर तैयार हो गया है। इस सेंटर को बनाने में 50 करोड़ खर्च हो चुके हैं। जैसे-जैसे उपकरण आएंगे, राशि बढ़ेगी। रिसर्च सेंटर जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने में मददगार होगा। यहां 25 मौसम वैज्ञानिक हर समय रिसर्च करेंगे। इस सेंटर से करीब 300 किमी दूर के मौसमी सिस्टम का आसानी से पता लगाया जा सकेगा। मौसमी सिस्टम किस रास्ते आएगा, बादल कहां से कैसे आएंगे, कहां ओले गिरेंगे और कहां कितना पानी बरसेगा, यह सब इस वैज्ञानिक पहले ही पता कर लेंगे। एटमॉस्फेयरिक रिसर्च सेंटर में रिसर्च के लिए 72 मीटर ऊंचा टावर बनाया गया है, यहां लगे रडार से रिपोर्टिंग शुरू हो गई है। यहां पर फिनलैंड से लाकर अत्याधुनिक तकनीक सी बेड ड्वैल पोलर मैट्रिक रडार और केयू बैंड रडार लगाए गए हैं। इसका मुख्यालय इंडियन इंस्टीट्यूट आफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी पुणे में है। एटमॉस्फेयरिक रिसर्च सेंटर में पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता के अलावा देशभर के मौसम वैज्ञानिक काम करेंगे। 12 से ज्यादा वैज्ञानिक यहां पर सेवाएं देने आ चुके हैं। बताते हैं, इस क्षेत्र में ऊपरी हवा के चक्रवात से लेकर लो प्रेशर एरिया और उसकी ट्रफ लाइन निकलती हैं। बारिश में बिजली भी सबसे ज्यादा इसी एरिया में गिरती है, इसलिए यहां रिसर्च में वैज्ञानिकों को सहूलियत होगी।
फसल बचा सकेंगे किसान
इस सेंटर से किसानों को मौसम का हाल पहले ही पता चल जाएगा। बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि की किसानों को पहले जानकारी मिलेगी तो वे फसल की सुरक्षा कर सकेंगे।
राजधानी में बंदरों का आतंक
24 Mar, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल के बड़ा तालाब स्थित शीतलदास की बगिया में बंदरों का आतंक है। गुरुवार को बंदरों ने 10 साल की बच्ची को काट लिया। वहीं, एक महीने में करीब 12 को अपना शिकार बना चुके हैं। वन विभाग अब बंदरों को पकडऩे के लिए पिंजरा भी लगाएगा।
शीतलदास की बगिया में धार्मिक आयोजन होते हैं। यहां मंदिर है। वहीं, वोटिंग के लिए भी लोग पहुंचते हैं। इसी जगह पर दो बंदरों का आतंक पिछले एक महीने से है। नगर निगम के गोताखोर शेख आसिफ ने बताया कि गुरुवार को एक 10 साल की बच्ची को बंदरों ने काट लिया। वहीं, एक महीने में 12-13 लोगों को अपना शिकार बनाया है। बंदरों को पकडऩे के लिए वन विभाग से भी संपर्क किया गया, लेकिन वे अब तक पकड़ में नहीं आए। वन विभाग की टीम जब यहां पहुंचती हैं तो बंदर भाग जाते हैं। यही बंदर कुछ दिन बाद वापस आ जाते हैं। वन विभाग के एसडीओ आरएस भदौरिया ने बताया कि शीतलदास की बगिया में फिर से टीम भेजी जाएगी। जरूरत पड़ी तो पिंजरा भी लगाएंगे।