छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
एंकर सलमा सुल्तान की गुमशुदगी का पांच साल बाद खुलेगा राज
5 Jun, 2023 03:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा में करीब पांच साल पहले लापता हुई एंकर सलमा सुल्तान के शव को लेकर पुलिस के हाथ बड़ी जानकारी लगी है। पुलिस को सलमा सुल्तान का शव कोरबा-दर्री मार्ग पर दफनाए जाने की जानकारी मिली है।कोरबा पुलिस टेक्नोलॉजी की मदद से सलमा सुल्तान के शव को ढूंढ रही है। शव को ढूंढने के लिए स्कैनिंग मशीन की मदद ली गई है। बता दें कि पुलिस को जिस जगह सलमा के शव के दफन होने की जानकारी मिली है। अब वहां फोरलेन सड़क बन गई है। इसी के कारण स्कैनिंग मशीन की मदद से उसके शव को तलाशा जा रहा है। जेसीबी के द्वारा उस जगह की भी खुदाई की जा रही है, जहां सलमा के शव को दफनाए जाने के संकेत मिले हैं।
दरअसल, कोरबा के कुसमुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली 24 वर्षीय सलमा सुल्तान करीब पांच साल पहले अचानक लापता हो गई थी। परिवार वालों ने इसके बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस को उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया।हालांकि, पुलिस ने बाद में सलमा सुल्तान के लापता होने के मामले में नए सिरे से दोबारा जांच शुरू की। पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, जिस युवक पर उसकी हत्या का आरोप था, वह जिम चलाता था और घटना के बाद से ही फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और आरोपी के यहां काम करने वाली नौकरानी ने घटना से पर्दा उठाया।
बीजापुर : नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF के तीन जवान घायल
5 Jun, 2023 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाया है। बीजापुर में सोमवार सुबह किए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए हैं। इनमें से एक जवान की हालत गंभीर है। तीनों जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत देखकर बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट करने की तैयारी है। वारदात गंगालूर थाना क्षेत्र में हुई है।
पुलिस अफसरों ने बताया कि, पुसनार से सीआरपीएफ 222वीं और 85वीं बटालियन के जवान सोमवार सुबह एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले थे। जवान गंगालूर की तरफ आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान सुबह करीब 10.30 बजे टेकामेटा पहाड़ी के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आकर 222वीं बटालियन का जवान विशाल, 85वीं बटालियन के जवान रिफान साहू और अमित कुमार घायल हो गए।
घायल जवानों में विशाल के हाथ-पैर और अंदरूनी चोटें आई हैं। वहीं रिफान साहू के गले में और अंदरूनी चोटें लगी हैं। जबकि 85वीं बटालियन के अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। ब्लास्ट के चलते उनका पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा सीने में और अंदरूनी चोटें भी लगी हैं। तीनों जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखा था
Cyber Crime: नाइजीरियाई और चीनी गिरोह विदेशी नबंरों से लोगों को दे रहा झांसा
5 Jun, 2023 11:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । सावधान हो जाइये, नहीं तो आप भी हो सकते है साइबर क्राइम का शिकार। छत्तीसगढ़ पुलिस ने आम नागरिकों को चेतावनी दी है कि नाइजीरियाई नागरिक और चीनी गिरोह कथित तौर पर आसान काम करने के लिए पैसे देने और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर आकर्षक रिटर्न के वादे पर निर्दोष लोगों को अपने झांसे में फंसा रहे हैं।हाल ही में देखा गया है कि देश भर में जालसाज विदेशी मोबाइल नंबरों का उपयोग करके और विदेशी नागरिक बन कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
एआईजी (AIG) कवि गुप्ता ने कहा कि चोर अलग-अलग मोडस-ऑपरेंडी के साथ साइबर क्राइम करने के लिए विदेशी नंबरों का उपयोग कर रहे हैं। मोडस-ऑपरेंडी के बारे में अधिक जानकारी शेयर करते हुए अधिकारी ने बताया कि कुछ मामलों में चालबाज विदेशी नंबरों का इस्तेमाल कर लोगों को वीडियो कॉल करते हैं और जब कोई गलती से फोन उठा लेता है तो उसकी तुरंत अश्लील वीडियो बना ली जाती हैं। फिर पीड़ितों की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलते हैं।
अन्य दूसरे तरीकों में जालसाज विदेशी नंबरों का इस्तेमाल कर लोगों से संपर्क करते हैं और फिर उन्हें अच्छी रकम के साथ नौकरी का ऑफर करते हैं। अगर कोई प्रस्ताव को अपना लेता है तो ठग पीड़ितों को एक टेलीग्राम ग्रुप में ऐड कर देते हैं और उनसे कुछ काम करने जैसे ऑनलाइन वीडियो को लाइक करने के लिए कहते है। साथ ही हर एक टास्क को पूरा करने के लिए 150-300 रुपये का भुगतान करने को भी कहते है। एक बार जब कोई निवेश करना शुरू कर देता है तो वे अलग-अलग बहाने से पैसे की मांग करना शुरू कर देते हैं।
सीएम भूपेश बघेल की गोधन न्याय योजना के लाभार्थियों को बड़ी सौगात
5 Jun, 2023 11:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। गोधन न्याय योजना के लाभार्थियों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से बड़ी सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बघेल आज अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में इस योजना के तहत कुल 20.18 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करेंगे।इसमें 16 मई से 31 मई तक गौठानों में खरीदे गए गोबर के बदले ग्रामीण पशुपालकों को 4.91 करोड़ रुपये, गौठान समितियों को 8.98 करोड़ रुपये और स्वयं सहायता समूहों को 6.29 करोड़ रुपये शामिल हैं।
गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों और महिला स्वयं सहायता समूहों को 15 मई 2023 तक 518 करोड़ 71 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।जानकारी के लिए बता दें कि गोधन न्याय योजना, छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है और इसकी शुरुआत 20 जुलाई 2020 को हरेली पर्व से हुई थी। इस योजना के तहत गौठानों में ग्रामीण पशुपालकों से गोबर 2 रुपये प्रति किलो और गोमूत्र 4 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदा जा रहा है।
गोधन न्याय योजना से किसानों को काफी लाभ मिलता है। यह योजना किसानों और पशुपालकों के लिए ही बनाई गई है। इसमें राज्य में जितने भी किसान और पशुपालक गाय पालते है उन लोगों से गाय का गोबर खरीदा जाता है।गाय के गोबर का इस्तेमाल सरकार वर्मी कम्पोस्ट खाद्य को बनाने के लिए करती है। इससे असली खाद्य तैयार किया जाता है, जो खेती व पेड़-पौधे के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो वह इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है।
होमगार्ड जवानों के सैलरी में हुई बढ़ोतरी
5 Jun, 2023 11:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ के होमगार्ड जवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी की है। यह वृद्धि रैंक वाइज की गई है। इसमें न्यूनतम 6 हजार 300 रुपए से लेकर अधिकतम 6 हजार 420 रुपए प्रतिमाह की वृद्धि की गई है। यह वृद्धि 1 अप्रैल 2023 से मिलने मिलने वाली सैलरी पर लागू होगी। छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरोसे का बजट 2023-24 में छत्तीसगढ़ के होमगार्ड के जवानों की रैंक अनुसार विधानसभा में मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी।
होमगार्ड विभाग में सेवा देने वाले सैनिकों का मानदेय पहले 13 हजार 200 प्रतिमाह था, जिसमें 6 हजार 300 की वृद्धि के साथ 19 हजार 500 की राशि मिलेगी। इसी तरह से लान्स नायक के मानदेय 13 हजार 350 रुपए में 6 हजार 315 रूपए की वृद्धि के साथ 19 हजार 665 रुपए, नायक के मानदेय 13 हजार 500 में 6 हजार 330 रूपए वृद्धि के साथ 19 हजार 830 रुपए, हवलदार के मानदेय 13 हजार 650 रुपए में 6 हजार 345 रूपए की वृद्धि के साथ 19 हजार 995 रूपए , कंपनी हवलदार मेजर के मानदेय 13 हजार 800 रूपए में 6 हजार 360 रूपए की वृद्धि के साथ 20 हजार 160 रुपए , कंपनी क्वाटर मास्टर के मानदेय 13 हजार 800 रुपए में 6 हजार 375 रुपए की वृद्धि के साथ 20 हजार 175 रुपए, स्वयंसेवी प्लाटून कमांडर के मानदेय 14 हजार 250 रुपए में 6 हजार 390 रुपए की वृद्धि के साथ 20 हजार 640 रुपए ,स्वयंसेवी कंपनी कमांडर के मानदेय 14 हजार 700 रुपए में 6 हजार 420 रूपए की वृद्धि के साथ 21 हजार 120 रूपए की राशि प्रतिमाह मिलेगी ।
दर्दनाक हादसा में दो की मौत, 15 से अधिक घायल
5 Jun, 2023 11:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा स्थित मरही माता मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे दर्शनार्थियों की पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी गई। पिकअप में 30 से 35 दर्शनार्थी सवार थे। एक बच्ची व एक महिला की मौत की सूचना आ रही है। वहीं 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शारदा से मरही माता मंदिर दर्शन करने के लिए पिकअप वाहन में लोग गए हुए थे।
दर्शन कर जब वापस अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान ग्राम सलका नवागांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने कोटा पुलिस को दी, जिसके बाद कोटा थाना की डायल 112 सहित कोटा थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में भर्ती कराया।डॉक्टर द्वारा घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद घायलों गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। इस दुघर्टना में कामना यादव नाम की बच्ची और दुवशिया यादव नाम की महिला की मौत हो गई।
चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा और शोध को प्रोत्साहित करें विशेषज्ञ - विश्वभूषण हरिचंदन
4 Jun, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : विशेषज्ञ चिकित्सकों की यह नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वे अपने साथी चिकित्सकों के बीच शिक्षा और शोध को प्रोत्साहित करें, जिससे रोगियों को सही उपचार मिल सके। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित छत्तीसगढ़ ओबेसिटी डायबिटीज एंड एंडोक्राइन सोसाइटी के पहले वार्षिक सम्मेलन ‘‘कोडकॉन-2023‘‘ का उद्घाटन करते हुए यह उद्गार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि मधुमेह, थायरॉयड, मोटापा, बांझपन, पिट्यूटरी, अधिवृक्क आदि हार्मोन से संबंधित विकार हैं। देश भर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी होने के कारण निदान और उपचार करने में डॉक्टरों को कई दुविधाओं का सामना करना पड़ता है। शीघ्र निदान और उपचार से इन रोगों से संबंधित कई जटिलताओं को ठीक किया जा सकता है।
राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश में लगभग 70 मिलियन मधुमेह रोगी हैं। मधुमेह शरीर में कई जटिलताओं को जन्म देता है, जिससे न केवल रोगी के जीवन की गुणवत्ता खराब होती है बल्कि परिवार और समाज दोनों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ता है।
विश्वभूषण हरिचंदन
इस बीमारी का शीघ्र पता लगाने, रोकथाम और शीघ्र चिकित्सा की आवश्यकता होती है जिससे रोगी का स्वस्थ जीवन सुनिश्चित कर मधुमेह मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। इसी तरह थायरॉइड विकार, मोटापा आम हैं लेकिन फिर भी इसका निदान नहीं हो पाता है और क्षेत्र में अपडेट की कमी के कारण उचित उपचार नहीं हो पाता है। इस संबंध मंे जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जाने चाहिए जिससे चिकित्सकों के साथ-साथ रोगियों को भी लाभ मिल सके।
राज्यपाल ने कहा कि चिकित्सकों अपनी जिम्मेदारी के प्रति सर्तक होना चाहिए। वे मरीजो के लिए भगवान होते है। वे मानवता, विश्व और समाज की रक्षा के लिए काम करते है। उन्होंने कोविड महामारी के दौरान डॉक्टर, नर्स, हेल्थ वर्करों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इन लोगो ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगो की जान बचाने के लिए जिस तरह कार्य किया, उसकी प्रशंसा देश के बाहर भी हुई है।
राज्यपाल ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से हमारे देश के विभिन्न हिस्सों के एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, छत्तीसगढ़ के चिकित्सकों के साथ अपने ज्ञान को साझा करने के लिए एक मंच पर आए हैं जो उन्हें दिन-प्रतिदिन के अभ्यास में मदद करेगा।
कोडकॉन-2023 सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ. कल्पना दास ने सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। अन्य विशेषज्ञों ने भी अपने विचार रखें।
इस अवसर पर राज्यपाल ने स्मारिका का विमोचन किया और देश के विभिन्न हिस्सों से आये हुए प्रख्यात विशेषज्ञ चिकित्सको को शाल और प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। कोड सोसायटी की ओर से राज्यपाल को सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ. अमृत घोष ने किया।
सम्मेलन में छत्तीसगढ़ ओबेसिटी डायबिटीज एंड एंडोक्राइन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. बिप्लब बंद्योपाध्याय, पीजीआई चंडीगढ़ के एच.ओ.डी. डॉ. संजय भड़ाडा, सहित देश भर से आये हुए विशेषज्ञ चिकित्सक एवं ‘‘कोड‘‘ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
वंशिका के पैरों के सफल ऑपरेशन से चिरायु ने लौटाया माता पिता की मुस्कान
4 Jun, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ की चिरायु टीम ने डिलीवरी प्वाइंट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव में निरीक्षण के दौरान 22 मई को जन्मजात दोनों पैरों की विकृति (क्लब फुट) से ग्रसित बच्ची को देखा जो कि माता मीनू साहू मधुबन कला तथा पिता मोरध्वज साहू की पहली पुत्री है। पहली बार माता-पिता बने दंपत्ति को चिरायु योजना के लाभों को बताते हुए आश्वासन दिया गया कि बच्ची का संपूर्ण इलाज सफलतापूर्वक होना संभव है जिससे माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान आयी। साथ ही सम्बंधित ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्री गौरी यादव के द्वारा भी घर जाकर इलाज हेतु प्रेरित करने पर 31 मई 2023 को डेडिकेटेड चिरायु टीम बिलाईगढ़ द्वारा जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जाया गया जहाँ बेबी वंशिका का इलाज जिला अस्पताल बलौदाबाजार के डॉ कल्याण (ऑर्थोपेडिक सर्जन) प्रथम सीरियल कास्टिंग की प्रक्रिया के द्वारा किया गया।
बच्ची को फॉलो अप के लिए जून में मंगलवार को पुनः बुलाया गया है। इसी तरह वस्तुस्थिति के देखकर 5 से 6 बार इस प्रक्रिया को दुहराया जाएगा। अगर इसके बाद भी सुधार नही होगा तो सर्जरी की जाएगी जो पूर्णतः निःशुल्क होगा।
चिरायु टीम बिलाईगढ़ द्वारा बराबर बच्चे का फॉलोअप ग्राम मधुबन कला में उसके घर पहुंच कर किया जा रहा है।
चिरायु टीम द्वारा जिला सहित पूरे राज्य भर के चिन्हित बच्चों को लगातार योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। चिरायु टीम बच्चों के लिए एक सुरक्षा कवच है जो पहुंचविहीन वन ग्रामों में निवासरत निम्न तबके के लोगों के लिए जो अपने बच्चों का बड़े अस्पतालों में खर्च एवं इलाज नही करा पाते किंतु चिरायु योजना ऐसे परिजनों को अच्छी व्यवस्था एवं इलाज प्रदान कर लाभान्वित करता जा रहा है तथा आगे भी ऐसे ही कार्य को पूरा करेगा।
चिरायु कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में जिले के सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला, डीपीएम एन एल इजारदार, बिलाईगढ़ बीएमओ डॉ पी वैष्णव, चिरायु जिला नोडल डॉ पी डी खरे के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ चिरायु टीम के डॉ लकेश्वर पटेल, डॉ सुमन केशरवानी, फार्मासिस्ट मिथलेश रत्नाकर एवं एएनएम हेमलता साहू की टीम का सराहनीय योगदान रहा।
कोसा से मिली स्वावलंबन की राह कोसा धागा निर्माण से मिला रोजगार
4 Jun, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जशपुरनगर : कोसे के महीन धागे जीवन को मजबूत आधार भी दे सकते हैं। टसर योजना और मलवरी योजना से जुड़कर कोसा उत्पादन हो रहा है। ग्रामीण कोसा
कृमि पालन का काम कर रहे हैं। कोसा कृमि द्वारा बनाए गए ककून को बेचकर अच्छा आमदनी हो रही है। साथ ही कोसा धागा निकालकर बेचने से अतिरिक्त लाभ भी हो रहा है। सरकार की इस योजना से स्वावलंबन की न सिर्फ राह मजबूत हुई है, बल्कि उनके परिवार की जरूरत भी पूरी हो रही है। खान-पान, रहने से लेकर बच्चों की शिक्षा जैसी कई जरूरतें अब ये महिलाएं पूरी कर पा रही हैं।
उदाहरण जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लॉक के हितग्राही रोसलीमा कुजूर पति अरविंद कुजूर ग्राम केरसई का है। वह बताती है कि उसकी शिक्षा 10 वीं तक हुई है एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग में आती है। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उन्होंने बताया कि उसे पता चला की मेरे पड़ोसी गांव में ही रेशम विभाग का कोसा बीज केन्द्र सिंगीबहार में टसर धागाकरण का कार्य चल रहा है एवं विभाग द्वारा धागाकरण प्रशिक्षण प्रदाय किया जाता है मेरे द्वारा कोसा बीज केन्द्र सिंगीबहार के फील्ड आफिसर से सम्पर्क कर धागाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उनके द्वारा जानकारी दिया गया की धागाकरण कार्य से अच्छी आमदनी प्राप्त हो सकती है एवं मुझे धागाकरण कार्य का प्रशिक्षण में शामिल कराया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्होंने धागाकरण कार्य प्रारंभ किया और आज मेरी आर्थिक स्थिति में सुधार हो गया तथा मेरे दोनो बच्चों की पढ़ाई एवं परवरिश अच्छे से कर रही है।
धागाकरण कार्य कर मेरे पति के लिये स्कुटी खरीद दी तथा किराना दुकान खोल दी है इस वजह से हमारी आमदनी दो गुनी हो गई है इसका श्रेय रेशम विभाग को है। आज समाज में एक अच्छी पहचान बन गई है मेरे द्वारा 42495 नग कोसाफल का उपयोग कर 38.935 कि०ग्रा० धागा उत्पादन की है जिसकी कीमत रूपये मिला। वह प्रति वर्ष इसी प्रकार का आमदनी अर्जित करती है।
परदेशी चंद्रा गोबर बिक्री के पैसे से गाय खरीदकर डेयरी बढ़ा रहे
4 Jun, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : राज्य सरकार द्वारा गोठानो में गोबर खरीदी की जा रही है। गोबर 2 रुपए प्रति किलो भुगतान किया जा रहा है। ऐसे में किसान और पशुपालक गोबर के इस पैसे से घर का रोजमर्रा खर्च, बच्चों के स्कूली फीस आदि का निर्वहन करते हैं।
सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम खूड़बेना के पशुपालक परदेशी लाल चंद्रा के निजी डेयरी में 5 गाय खरीदकर दूध का व्यापार करते हैं। राज्य सरकार द्वारा गोठानों में गोबर बिक्री से इनको लगभग 2 लाख रूपए की आमदनी हुई है। इन पैसों से घर परिवार के खर्च के बाद इन्होंने आमदनी से डेयरी के लिए नित गाय खरीदकर बढ़ाया है। अभी तक 5 गाय खरीद चुके हैं। वर्तमान में इनके पास 12 गाय है। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी योजना से किसानों और पशुपालकों के व्यक्तिगत जिंदगी में भी उन्नति हुई है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में पशुधन विकास विभाग द्वारा कोसीर में आयोजित पशु मेला में परदेशी लाल चंद्रा को जर्सी, साहीवाल, और एचएफ विदेशी नस्ल के दुधारू गाय के रखरखाव और 22 से 24 लीटर दूध उत्पादन के लिए जिला स्तर पर पुरस्कार दिया गया था। परदेेेशी लाल चंद्रा राज्य सरकार की सुराजी योजना से खुुश हैं।
मुख्यमंत्री ने सत्यनारायण बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया
4 Jun, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ स्थित बाबा धाम पहुंचकर बाबा सत्यनारायण जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
सो रहे भाई पर टांगी से किया वार, अस्पताल में हुई मौत
4 Jun, 2023 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम कंठी में मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने बड़े भाई की टांगी से वार कर हत्या कर दी। आरोपित को पहले घरवाले जंजीर से बांधकर रखते थे। व्यवहार में बदलाव के कारण कुछ दिनों से जंजीर खोल दिया था। सामान्य रूप से वह परिवार के सदस्यों के साथ रहता था। शुक्रवार की रात अचानक उसने सो रहे बड़े भाई के सिर और चेहरे पर टांगी से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। शनिवार को उसकी मौत हो गई। आरोपित की खोजबीन की जा रही है।
शुक्रवार की रात यहां हत्या की घटना हुई। बताया गया कि ग्राम कंठी निवासी मृतक उर्मिला दास (40) संयुक्त परिवार में ही रहता था। घर में उसका छोटा भाई नवीन दास भी रहता था। उसकी असामान्य हरकतों के कारण परिवार के सदस्य उसे जंजीर से बांधकर रखते थे।
कुछ दिनों से व्यवहार में बदलाव के कारण जंजीर खोल दिया था। शुक्रवार की रात उर्मिला दास सो रहा था। इसी दौरान उसके भाई नवीन दास ने भाई के सिर व चेहरे पर टांगी से वार कर दिया था। आवाज सुनकर घर में मौजूद स्वजन वहां पहुंचे तो उर्मिला लहूलुहान पड़ा था।
गंभीर रूप से घायल को अंबिकापुर के मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपित फरार है। स्वजन आरोपित को मानसिक अस्वस्थ बता रहे हैं लेकिन पुलिस ने कहा है कि उसके पकड़ में आने और स्वास्थ्य जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
सिविल सर्जन के बेटे की कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, मौत
4 Jun, 2023 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शनिवार की रात एक सड़क हादसे में एक दंपती की मौत हो जाने में बाद आदिवासी परधान समाज ने आरोपी पर कार्यवाई की मांग को लेकर जिला अस्पताल का घेराव कर दिया। साथ ही आक्रोशित समाज के लोगो ने सिविल सर्जन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अस्पताल के सामने प्रदर्शन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
शनिवार की रात एक सड़क हादसे में एक दंपती की मौत हो जाने में बाद आदिवासी परधान समाज ने आरोपी पर कार्यवाई की मांग को लेकर जिला अस्पताल का घेराव कर दिया। साथ ही आक्रोशित समाज के लोगो ने सिविल सर्जन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अस्पताल के सामने प्रदर्शन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम दुगोली निवासी दंपती गणपत सकनी और उनकी पत्नी कांता सकनी अपने किसी निजी काम से बीजापुर आये हुए थे। यहां से वे रात करीब 7 बजे वापस दुगोली लौट रहे थे। इसी दौरान एजुकेशन सिटी के पास जीव्हीआर पेट्रोल पंप के सामने टाटा जेस्ट कार क्रमांक सीजी 27 ए 3153 ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार गणपत सकनी व उनकी पत्नी कांता सकनी को गंभीर चोट लगने से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन दोनों की यहां मौत हो गई।
दंपती की मौत की खबर के बाद आक्रोशित आदिवासी परधान समाज के महिला पुरुष व युवकों ने बड़ी संख्या में आकर जिला अस्पताल का घेराव कर दिया और आरोपी पर कार्यवाई की मांग को लेकर सिविल सर्जन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिला अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए।
दंपति पर हमला कर नाबालिग का किया था अपरहण, आरोपी गिरफ्तार
4 Jun, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर में दंपति पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले सनकी युवक अजय मरकाम को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लापता हुई नाबालिक को भी पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किया है। आरोपी ने नाबालिक को घटना को अंजाम देने के बाद अपने साथ केशकाल पहाड़ी में अगवा कर बांधकर रखा था। आरोपी के चुंगल से किसी तरह जान बचाकर भागी नाबालिक दुधावा थाना पहुंची। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा करेगी।
आरोपी ने एक तरफा प्रेम प्रसंग के चलते 2 जून की रात में घर में सो रहे नाबालिक युवती के माता- पिता पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था जिसमें नाबालिक के पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वही घटना के बाद से नाबालिक लापता थी।
गांव में हुए हमले की घटना के बारे में जब ग्रामीणों से पूछताछ की तो बड़ी वजह सामने आई। विहावपारा के वार्ड पंच आत्माराम शोरी ने बताया कि 3 मई को घर में बिरगुड़ी का रहने वाला एक युवक आया। इस समय घर पर कोई नहीं था। युवक ने घर की नाबालिग लड़की को हसिया दिखाया और अपने साथ ठेमाबाबा के जंगल में ले गया। युवक नाबालिग लड़की से शादी करना चाहता था। दूसरे दिन 4 मई को जब ग्रामीण जंगल में लकड़ी बीनने गए तो दोनों को देखा। इसके बाद लड़की को युवक के चंगुल से छुड़ाकर परिवार के हवाले किया गया। लड़का उसी वक्त लड़की और उसके माता-पिता को मारने की धमकी दे रहा था।
परिजनों की शिकायत पर आरोपी जेल भेज दिया गया, जिसकी जमानत 19 मई को हुई। वहीं अब 3 जून को प्रताप शोरी और उसकी पत्नी ममता शोरी पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें पति पत्नी घायल हुए थे। हमले के बाद इलाज के लिए जब दोनों को अस्पताल लाया गया तो इलाज के दौरान पति की मौत हो गई।
चोरों का आतंक; त्रिपुरा रायफल्स के जवान पर हमला कर किया घायल, आरोपी की तलाश जारी
4 Jun, 2023 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा में एसईसीएल के खदानों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी अब चोरों के निशाने पर आ गए है। चोरों के काम में विघ्न पैदा करने वाले सुरक्षाकर्मियों के साथ अब मारपीट भी की जा रही है। ऐसा ही कुछ कुसमुंडा खदान में देखने को मिला है जहां अज्ञात चोरों ने त्रिपुरा रायफल्स के एक जवान पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। जवान के सिर और हाथ में गंभीर चोट लगी है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है जिसके आधार पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है।
कोरबा जिले में संचालित एसईसीएल के खदानों की सुरक्षा में तैनात जवानों पर अब कोयला, डीजल और कबाड़ चोर ही भारी पड़ रहे है। खदान में चोरी की घटनाओं को रोकने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है लेकिन चोर अपने हिसाब से काम करते हुए सुरक्षाकर्मियों को घायल कर अपने मंसूबों को अंजाम देने में लगे हुए है। ऐसा ही कुछ कुसमुंडा खदान में देखने को मिला है जहां चोरों ने त्रिपुरा रायफल्स के एक जवान को घायल कर दिया।
चोरों के हमले में जवान के सिर और हाथ पर चोट लगी है। इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों के साथ ही विभागीय कर्मियों में भी दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। चोरों के हमले में घायल जवान ने पुलिस से शिकायत की है जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। घायल जवान उमाशंकर ने बताया कि खदान में चोरी करने के लिए चोर घुसे हुए थे जो अचानक से एकाएक हमला करने लगे। इस दौरान उसके हाथ और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं जिसकी शिकायत उसने कुसमुंडा थाना पुलिस चौकी है। गौरतलब है कि खदान में चोरी करने अक्सर चोरों का गिरोह आता है जिन्हें रोकने के चक्कर में सुरक्षाकर्मी ही घायल हो रहे है।