छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
सिलफिली गौठान की कहानी, समूह के महिलाओं की जुबानी
3 Jun, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सूरजपुर : प्रदेश सरकार की फ्लेगशिप योजना नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी के तहत निर्मित गौठान ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का प्रमुख केन्द्र बना हुआ है। गौठान में शासन की विभिन्न महत्वकांक्षी योजना का संचालन करके महिला समूहों को विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिससे समूह की महिलाओं आर्थिक दृष्टि से मजबूत हुई है एवं अपने व अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनी है। सूरजपुर जनपद पंचायत के सिलफिली गौठान में संचालित अनेक रोजगार मूलक गतिविधियों से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं स्वालम्बन के पथ पर अग्रसर हो रही है। गोठान में वर्मी कम्पोट निर्माण कर रही दुर्गा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 61453 विकास वर्मी कम्पोस्ट राशि 614520 रूपये का लाभ विक्रय कर कमा रही हैं। इसी प्रकार गौठान में मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन कर 51206 रूपये का लाभ कमा चुकी हैं। वर्तमान में समूह के द्वारा गौठान में मक्का, भिंडी, लौकी का उत्पादन भी किया जा रहा है।
समुदायों में बच्चों के अनुकूल वातावरण तैयार करने जिला बाल संरक्षण इकाई टीम ग्राम पंचायतों में जाकर कर रहें लोगों को जागरूक
3 Jun, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कवर्धा : कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा जिले में बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण स्थापित करने तथा बाल संरक्षण तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से मिशन वात्यल्य के तहत सभी ग्राम पंचायतों में गठित बाल संरक्षण समिति के पदाधिकारियों एवं ग्रामीण जनों को प्रशिक्षण बैठक, नूक्कड़ नाटक पाप्पलेट प्रचार समाग्री वितरण एवं विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों कों बाल अधिकार संरक्षण के प्रति जागरूक करने निंरतर अभियान चलाया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी एल भूआर्य के मार्गदर्शन एवं सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेत्तृव में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाल्ड लाईन की टीम ने ग्राम पंचयात तारो, खैरबना, परसवारा, जंगलपुर, गांगपुर, बैजी, मैनपुरा, मोतिमपुर, बिरकोना, पोड़ी, समनापुर, चिमागोदी, भागूटोला, बरबसपुर, हरमों, कारीमाटी, अचानकपुर, घुघरी कला, टाटीकसा, बरपेलाटोला, बाजार चारभाठा, बांधा, जुनवानी, दामापुर बाजार एवं लालपुरकला में जाकर बाल संरक्षण समितियों की बैठक आयोजित कर मिशन वात्सल्य अंतर्गत बच्चों के लिए संस्थागत एवं गैर संस्थागत सेवाओ, बालगृह, संप्रेक्षणगृह, ओपन संल्टर होम, दत्तक ग्रहण अभिकरण, फॉस्टर केयर बाल उदय योजना ऑफ्टर केयर स्पॉसरशीप कार्यक्रम, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 यथा संषोधित 2021 आदर्श नियम 2022 पॉक्सों एक्ट 2012 की विस्तृत जानकारी देकर पदाधिकारियों तथा लोगों को जागरूक किया। इस दौरान पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के पदाधिकारी सरपंच, सचिव, पंच, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , मतानीन, कोटवार, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य, ग्राम पंचायत के बालक बालिकायें, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाईल हेल्प लाईन 1098 के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति थे।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में बाल अधिकार संरक्षण से वंचित बच्चों के सुरक्षा सहायता एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के मामलों में त्वरीत कार्यवाही के लिए जिले के ग्राम पंचायतों में गठित बाल संरक्षण समिति की निरंतर बैठक करने कहा था। कलेक्टर महोबे ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से समिति के प्रत्येक सदस्यों एवं आमजनों को सक्रिय कर बाल संरक्षण तंत्र को मजबूत किया जाना आवश्यक है। पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की सक्रीयता एवं जागरूकता से बच्चों के प्रति होने वाले हिंसा शोषण एवं उनके अधिकारों का हनन होने से पहले रोका जा सकता है और समुदायों में उनके अनुकूल वातावरण तैयार किया जा सकता है। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी सत्यनारायण राठौर, संरक्षण अधिकारी गैर-संस्थागत राजाराम चंद्रवंशी, संरक्षण अधिकारी संस्थागत क्रांति साहू, परामर्शदाता अविनास ठाकुर, डेटा एनालिस्ट घनाराम निर्मलकर, सुरेश साहू समाजिक कार्यकर्ता परमेश्री धुर्वे, श्यामा धुर्वे, नितिन किषोरी वर्मा, आउटरिच वर्कर विनय जंघेल, जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग महेश निर्मलकर केन्द्र समन्वयक रामलाल पटेल परामर्षदाता आरती यादव चाईल्ड लाईन का विशेष योगदान रहा।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से लाभान्वित हो रहे ग्राम पंचायत गोरखपुर खुर्द के ग्रामीण परिवार
3 Jun, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कवर्धा : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत गोरखपुरखुर्द वासियों को योजना का बेहतर लाभ मिल रहा है। अभी तक पात्र 80 हितग्राहियों में से 59 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास प्रदाय किया गया है, जिनका आवास बनाने का सपना पूरा होने लगा है। इन 59 आवास में से 55 परिवारों का आवास बन गया है तथा शेष 4 परिवारों का आवास उनके द्वारा बनाया जा रहा है। ग्राम पंचायत गोरखपुर खुर्द में प्रधानमंत्री आवास योजना बनाए जाने के संबंध मे प्राप्त जानकारी अनुसार भारत सरकार से प्राप्त सर्वे सूची 2011 वित्तीय वर्ष 2016 में प्राप्त हुआ था। इसमें कुल 130 हितग्राहियों की सूची प्राप्त हुई थी। केंद्र एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार उक्त सूची का ग्राम सभा द्वारा अंतिम परीक्षण कर 80 ग्रामीण परिवारों को पात्र पाया गया, जिनका स्थाई प्रतीक्षा सूची बना। इन्हीं पात्र हितग्राहियों में से 59 ग्रामीण परिवार योजना से लाभान्वित हो चुके हैं तथा आवास निर्माण की राशि शासन द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में प्रदाय की गई है। स्थाई प्रतीक्षा सूची से ही आवास स्वीकृत का कार्य किया जाता है। स्वीकृत के लिए शेष बचे 21 परिवारों का आवास राज्य शासन से निर्देश मिलने पर स्वीकृत होगा। ज्ञात हो कि गत सप्ताह ग्राम उसलापुर की 30 महिलाएं प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने की मांग को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए थे। विभाग द्वारा इनके आवेदनो का परीक्षण करने पर कोई भी पात्र की सूची में नहीं पाया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सभी ग्राम पंचायतों की स्थाई प्रतीक्षा सूची बनी हुई है। शासन द्वारा समय-समय पर प्रतीक्षा सूची से आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया जाता है। प्रत्येक आवास के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए शासन द्वारा निर्धारित किया गया है जो चार किस्तों में हितग्राहियों को सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान किया जाता है। प्रथम क़िस्त आवास स्वीकृत के समय 25 हजार रूपए, द्वितीय किस्त 45 हजार रुपए प्लिंथ स्तर तक निर्माण होने पर, तृतीय किस्त 45 हजार रुपए छत ढलाई के समय एवं अंतिम किस्त 15 हजार रुपए आवास पूर्ण करने पर हितग्राहियों को उनके बैंक खाते में मिलता है। इसके साथ ही आवास निर्माण में लगे ग्रामीणों को 95 दिवस का रोजगार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से मिलता है। इस तरह ग्रामीणों को शासन द्वारा आवास बनाने के साथ रोजगार भी मुहैया कराया जाता है।
कलेक्टर ने बांधा तालाब में फावड़ा उठाकर लोगों के साथ की सफाई
3 Jun, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोण्डागांव : शुक्रवार को बांधा तालाब में मिशन लाईफ के तहत लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश देने के उददेश्य से जनसहभागिता अभियान अंतर्गत स्वच्छता अभियान की शुरूवात की गयी। इस कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी, सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर मनोज केसरिया, डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र गावरे, अंकित चौहान, तहसीलदार विजय मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, जिला खाद्य अधिकारी दिनेश्वर प्रसाद, नगर पालिका सीएमओ दिनेश डे सहित जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर एनएसएस एवं एनसीसी के कैडेट, भूतपूर्व सैनिक परिषद के सदस्य, नगरपालिका के कर्मचारी शांति फाउण्डेशन के सदस्य, युवोदय कोंडानार चैम्प के स्वयं सेवक भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर ने भी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए हाथों में फावड़ा लेकर तालाब के तट पर गंदगी को हटाया इसके साथ ही उन्होने लोगों को स्वच्छ आदतों को अपनाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए लोगों को जल स्त्रोतों के निकट स्वच्छता बनाये रखने तथा प्लॉस्टिक अपशिष्टों को न फेकने हेतु अपील की। उन्होने बड़ी संख्या में आये लोगों का धन्यवाद करते हुए सभी को इसी प्रकार सहयोग करने हेतु कहा। इस दौरान उन्होने एनएसएस एवं एनसीसी के युवा कैडेटों के साथ भी स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया।
बांधा तालाब में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में निःशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण पा रहे बच्चों से बाते करते हुए उन्होने बच्चों से शिविर के संबंध में जानकारी ली जिस पर बच्चों ने कहा कि वे सभी प्रशिक्षण पा कर बहुत खुश है। इस मौके पर कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने एनएसएस कैडेट, एनसीसी कैडेट, नगर पालिका कर्मचारियों, आम नागरिकों के साथ मिल कर ह्युमन चैन बनाकर कचरे को डस्टबिन तक भी पहुंचाया।
10 समूह ने खाद के अतिरिक्त गौठान में उपजाया आलू, प्याज और गेहूं
3 Jun, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : सुराजी योजना में नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी वाक्य जितना सटीक और शोभनीय है। ठीक वैसे ही उनके परिणाम देखने को मिल रहा है। जिले के उपतहसील कोसीर में 10 महिला स्व सहायता समूहों ने गोठान में गेहूं आलू प्याज की खेती की। यह इतने समूहों द्वारा प्याज, आलू और गेहूं की खेती करने वाला गोठान है। गोठान में बोर है, जिसमे पानी उपलब्ध है। इसी प्रकार गोठान में मछलीपालन भी किया जाता है।
ईशा समूह की अध्यक्ष उत्तरी यादव ने बताया कि ईशा समूह सर्फ, अगरबत्ती और फिनाइल बनाती है। प्रकाश समूह बड़ी पापड़ बनाती है। स्वाभिमानी समूह हल्दी मिर्च मसाला पैकेट और समृद्धि, संध्या और सौम्या समूह वर्मी कंपोस्ट से जैविक खाद बनाती है। गोठान के कार्यों में महिला स्व सहायता समूह निरंतर अपनी मेहनत से और लगन से सफल हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ के जिंदल एयर स्ट्रिप पहुंचे
3 Jun, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ के जिंदल एयर स्ट्रिप पहुंचे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजनों ने किया आत्मीय स्वागत मुख्यमंत्री बघेल आज रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव और केलो महाआरती में होंगे शामिल
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, विधायक प्रकाश नायक, विधायक लालजीत सिंह राठिया, विधायक राम कुमार यादव, रायगढ़ नगर निगम महापौर जानकी काटजू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत।
जंगल में मिली युवक की लाश, सिर पर चोट के निशान; हत्या की आशंका
3 Jun, 2023 03:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिविल लाइन थानांतर्गत ग्राम गोढ़ी स्थित केवटा डबरी के जंगल में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। प्रथम दृष्ट्या युवक की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरु की जा सकेगी।
स्थानीय लोगों की मानें तो सुबह के समय ग्रामीण इस रास्ते से गुजर रहे थे। इस दौरान लाश को देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस की। जहां घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर दल बल के साथ पहुंचे गए। फिलहाल, जांच की कार्रवाई शुरू हो गई है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग टीम को मौके पर बुलाया। जहां डॉग ने सुगंध लेने के बाद गांव से होते हुए जंगल की ओर भागा।
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। टीम जांच कार्रवाई में जुट गई है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। कोटवार के माध्यम से आस पास गांव में मुनादी कराई जा रही है।
खेत गई बुजुर्ग महिला पर भालू ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
3 Jun, 2023 02:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मरवाही में जंगल महुआ बीज डोरी बीनने गई बुजुर्ग महिला पर भालू ने हमला कर दिया। घटना में महिला को गंभीर चोट आई है। जिसे 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया है।
पूरा मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के मगुरदा गांव का है। जहां पर रहने वाली रामवती पति राम सिंह उम्र 56 वर्ष आज सुबह रोज की तरह डोरी (महुआ बीज) बीनने जंगल से सटे खेतों की तरफ गई हुई थी। महिला डोरी बिन रही थी। तभी अचानक एक भालु वहां पहुंच गया। महिला कुछ समझ पाती। उसी दौरान उसके ऊपर भालू ने हमला कर दिया।
हमले में रामवती गंभीर रूप से घायल हो गई और महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण महिला के पास पहुंचे। जिसे देखकर भालू जंगल की ओर भाग गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी आपातकालीन डायल 108 संजीवनी एक्सप्रेस को कॉल कर दी। सूचना पाकर ड्यूटी पर तैनात आपातकालीन स्टॉप घटनास्थल पर पहुंचा और गंभीर रूप से घायल रामवती को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराते हुए मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है और अब स्थिति स्थिर है।
मुंगेली सहित आसपास के कई जिलों में आज लू चलने की चेतावनी
3 Jun, 2023 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। न्यायधानी में गर्मी का असर एक बार फिर तेज हो चुका है। अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। सूर्यदेव प्रचंड गर्मी का एहसास करा रहे हैं। झुलसा देने वाली धूप से आमजन हलकान और परेशान हैं। इन सबके बीच मौसम विभाग ने मुंगेली जिला सहित आसपास जिलों में ग्रीष्म लहर यानी लू चलने की संभावना जारी किया है।
बिलासपुर शहर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। एक पखवाड़े पहले जहां तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस था तो वहीं अब 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। तापमान में और वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञ सिराज खान का कहना है कि आने वाले एक सप्ताह में गर्मी कम होने की संभावना नहीं है। लेकिन केरल में पांच से छह जून के बीच मानसून दस्तक दे सकती है।
एक लो प्रेशर एरिया बनने के कारण छत्तीसगढ़ में भी चार से छह जून के बीच आसमान में बादल नजर आ सकते हैं। बूंदाबांदी भी संभावित है। दिन के साथ रात में भी तापमान बढ़ने लगा है अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने रायपुर, बलोदा बाजार,दुर्ग, जांजगीर चांपा, रायगढ़,महासमुंद और मुंगेली जिले में गिरीश मल्हार चलने की चेतावनी जारी किया है।
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को पहले से सतर्क कर दिया है जिससे कि वे लू की चपेट में आने से बच सके। तेज गर्मी के बीच लोगों को प्री मानसून का इंतजार है लेकिन अभी तक मानसून का कोई अता पता नहीं है। बता दें कि इस साल मौसम विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि मानसून देर से आएगी ऐसी स्थिति में अगर केरल में छह तक मानसून दस्तक देती है तो छत्तीसगढ़ में 20 जून के बाद ही मानसून आएगी। कब तक आमजन को भीषण गर्मी के दौर से गुजरना पड़ेगा।
पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 3-4 नक्सली घायल होने का दावा
3 Jun, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के नक्सल एरिया सुकमा में शनिवार सुबह एक बार फिर पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी सामने आई है। इस मुठभेड़ में 3 से 4 नक्सली के घायल होने का दावा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जवानों को नक्सली कमांडर मंगड़ू की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद डीआरजी टीम को रेगड़गट्टा इलाके में टीम भेजी गई थी। रेगड़गट्टा के समीप नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया, जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली खुद को कमजोर पाता देख, वहां से भाग खड़े हुए। फोर्स क्षेत्र की सर्चिंग कर रही है। घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले है, जिसके आधार पर कुछ नक्सलियों के घायल होने का दावा किया जा रहा है। बता दें इलाके की सर्चिंग जारी है। वहीं एसपी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।
घर में हमले के बाद पति की मौत, लापता हुई नाबालिग बेटी
3 Jun, 2023 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुधवा चौकी अंतर्गत बिहावापारा में बीती रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा पति-पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर घयाल कर दिया। घयाल पति-पत्नी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से 16 साल की नाबालिक बेटी लपाता है।
दुधवा चौकी प्रभारी रविशंकर साहू ने बताया कि बिहावापारा की रहने वाले दंपति पति प्रताप शोरी और उसकी पत्नी ममता शोरी पर अज्ञात व्यक्तियों ने बीती रात धारदार हथियार टंगीय-बसूला से हमला कर घयाल कर दिया गया था। इस हमले से दोनों पूरी तरह जख्मी हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान पति प्रताप शोरी की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला है कि दंपति के घर से 16 साल की नाबालिक बेटी लापता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डाले तो हत्या के 2021 में 28 प्रकरण और 2022 में 25 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। वहीं हत्या के प्रयास के 2021 में 21 प्रकरण और 2022 में 27 प्रकरण दर्ज किए है। वहीं 2023 में अब तक 4 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
सड़क हादसा; 'हरा सोना' से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
3 Jun, 2023 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शहर के गुरुनानक चौक पर शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक जिसमें हरा सोना लदा था। वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ट्रक चालक को मामूली चोट आई है। लेकिन एक बड़ी घटना होने से बच गई। घटना की जानकारी लगते ही यातायात पुलिस के साथ ही बोधघाट थाना प्रभारी भी मौके पर आ पहुंचे। वहीं मजदूर लगाने के साथ ही ट्रक में लदे तेदुपत्ता को निकालने का काम शुरू कर दिया गया।
मामले के बारे में बोधघाट थाना प्रभारी ने बताया कि बीजापुर से तेदुपत्ता से भरा ट्रक नादगांव के लिए रवाना हुआ था। जिसके बाद जैसे ही ट्रक जगदलपुर के गुरुनानक द्वार के पास मोड़ पर पहुंचा। ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद ट्रक सड़क किनारे पलटी गया। घटना जिस जगह हुई है। वहां रोजाना आटो चालकों के साथ ही मजदूर बैठकर काम की तलाश करते हैं। सुबह हुए हादसे के चलते एक बड़ी घटना होने से टल गई। इसके अलावा वहीं एक ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है, जिसके चपेट में आने से ट्रक बच गया नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
मुख्यमंत्री मितान योजना : 92 हजार लोगों को घर पर मिला शासकीय दस्तावेज और प्रमाण-पत्र
2 Jun, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : प्रदेश में लोगों को समय, पैसे और श्रम से राहत देने मुख्यमंत्री मितान योजना, स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई-दीदी क्लीनिक और धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना का संचालन किया जा रहा है। नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से संचालित इन योजनाओं के माध्यम से अब तक 51 लाख से ज्यादा लोगों को मोहल्ले में ही एम्बुलेंस के जरिए निःशुल्क इलाज मिला है। इन योजनाओं से अस्पतालों और शासकीय कार्यालयों में लाइन में खड़े होने और अनावश्यक खर्चों से लोगों को राहत मिली है। गौरतलब है कि लोगों को घर बैठे शासकीय दस्तावेजों से संबंधित सेवाएं देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मितान योजना का मई 2022 को शुभारंभ किया गया है
घर तक पहुंच रहे मितान-
लोगों को शासकीय सेवाओं का लाभ उठाने के लिए बार-बार नगर निगमों, तहसीलों और अन्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता न पड़े। इसलिए राज्य सरकार ने प्रदेश के 14 नगर पालिक निगमों में मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू किया है, जिसमें योजना के प्रथम चरण में 17 नागरिक सेवाओं को प्रारंभ किया गया है। योजना के अंतर्गत 92 हजार 172 नागरिकों को उनकी आवश्यकता के शासकीय दस्तावेज घर बैठे ही प्रदान किए गए हैं। अब तक एक लाख 05 हजार 821 नागरिकों ने योजना के लिए जारी टोल फ्री नंबर 14545 पर दस्तावेज बनाने कॉल किया है। योजना का उद्देश्य एक प्रभावी होम डिलीवरी मॉडल की मदद से नागरिकों को लगभग 100 सरकारी सेवाएं प्रदान करना है। इसीलिए यह योजना मजदूरों, किसानों, महिलाओं और आम नागरिकों को अपना बहुमूल्य समय, धन तथा ऊर्जा बचाने में मददगार है। वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, शारीरिक रूप से कमजोर वर्ग कार्यालयों में जाने से असमर्थ होने के कारण, इस योजना से अत्याधिक लाभान्वित हो रहा है।
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत शासकीय सेवाओं को नागरिकों के घर पर उपलब्ध कराने के लिए राज्य के बेरोजगार युवाओं को मितान एजेंट के रूप में तैनात करके लाभान्वित किया जा रहा है, जो आवश्यक दस्तावेज लेने और प्रमाण पत्र पहुंचाने के लिए नागरिकों के घर जा रहे हैं। यह योजना युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही है, साथ ही आम नागरिकों को उनके घर पर सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान कर रही है।
यह योजना राज्य सरकार द्वारा एक अनुकरणीय पहल है। इस योजना के तहत नागरिकों को उनके घरों में आराम से जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दुकान एवं स्थापना, आधार कार्ड पंजीकरण (5 वर्ष तक के बच्चों के लिए) आधार के मोबाइल नंबर में सुधार आदि जैसे प्रासंगिक प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे। उन्हें विवाह और मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं भी प्राप्त हो रही है। मुख्यमंत्री मितान योजना से लाभान्वित होने के लिए आवेदक को मितान की सेवा लेने अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए टोल-फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना होता है और आवश्यकतानुसार प्रमाणपत्र के लिए कॉल सेंटर प्रतिनिधि को निवेदन करते है। कॉल करने पर मितान प्रतिनिधि बताते है कि सेवाओं का लाभ लेने के लिए आप 50 रूपए सेवा शुल्क के साथ संबंधित दस्तावेज तैयार रखे। इसके बाद मितान के प्रतिनिधि तय समय और तिथि पर आवेदक के घर पहुंचते है। दस्तावेज लेकर वे प्रमाण पत्र बनने के बाद मितान प्रतिनिधि घर पहुंचाने आते है।
51 लाख से ज्यादा मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज-
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना और दाई-दीदी क्लीनिक के अंतर्गत स्लम बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों को निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जा रही है। इन योजनाओं के जरिए अब तक 51 लाख से ज्यादा मरीजों का निःशुल्क इलाज हुआ है।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के जरिए प्रदेश में अब तक 64 हजार से ज्यादा शिविर आयोजित किए जा चुके हैं और 49 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज किया गया है। साथ ही 12.94 लाख मरीजों का निशुल्क पैथालौजी टेस्ट और करीब 42.06 लाख मरीजों को दवा वितरण किया गया है। अब इस सेवा को विस्तार देते हुए 120 मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से झुग्गी बस्तियों में ही मरीजों का निःशुल्क परामर्श, ईलाज, दवाईयां और पैथालॉजी लैब की सुविधा सभी नगरीय निकायों में उपलब्ध है। योजना का उद्देश्य प्रदेश के नगरीय निकायों में निवासरत शहरी गरीब परिवारों को उनके घरों के समीप ही मुफ्त चिकित्सीय जांच, लैब टेस्ट एवं मुफ्त दवाईयां मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। योजना का विस्तार करने के उद्देश्य सभी नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में 31 मार्च 2022 से प्रारंभ किया गया है। योजना के पात्र हितग्राही निकाय क्षेत्र के सभी नागरिक है। योजनांर्तगत स्लम क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों को प्राथमिकता प्रदान की जाती है।
1.52 लाख महिलाओं को मिली घर पहुंच स्वास्थ्य सेवा-
दाई-दीदी क्लीनिक योजना अंतर्गत संपूर्ण महिला स्टाफ के साथ मेडिकल यूनिट झुग्गी-बस्तियों में जाकर महिलाओं का इलाज कर रही है। अब तक 2,036 शिविरों के माध्यम से 1.52 लाख हजार महिलाओं को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई गई है। योजना अंतर्गत शिविर लगाकर अब तक 29 हजार से ज्यादा महिलाओं का लैब टेस्ट और 1.44 लाख से ज्यादा महिलाओं को निशुल्क दवा का वितरण किया जा चुका है।
60 लाख लोगों को मिली सस्ती दवाईयां-
धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना अंतर्गत प्रदेश के सभी 169 नगरीय निकायों में 195 दुकानें शुरू की जा चुकी हैं। इन दुकानों में 329 जेनेरिक दवाएं, 28 सर्जिकल आइटम आदि उपलब्ध है। यह योजना आमजनों को ब्रांडेड जेनेरिक दवाईयां और सर्जिकल आइटम्स की सस्ती दरों पर नियमित आपूर्ति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इन दुकानों में शासकीय चिकित्सकों को पर्ची पर जेनेरिक दवाई लिखना अनिवार्य किया गया है। धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना के तहत 167.52 करोड़ रूपए एमआरपी की दवाइयों के विक्रय पर 60 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को 101.89 करोड़ रूपए की राशि की बचत का लाभ मिल चुका है। दवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए इन दुकानों में देश की ख्यातिप्राप्त कंपनियों की जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने की शर्त रखी गई है। उपलब्ध दवाइयों में सर्दी, खांसी, बुखार, ब्लड प्रेशर, इंसुलीन आदि सम्मिलित रहेगी। साथ ही साथ गंभीर बीमारियों की दवा, एंटीबायोटिक, सर्जिकल आइटम भी न्यूनतम 50 प्रतिशत की भारी छूट के साथ उपलब्ध है।
कम्बोडिया में राम हर दिल में बसते हैं : रामायण को यहां नृत्य के रूप में दर्शाया जाता है
2 Jun, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : भारत से करीब 4500 किमी की दूरी पर स्थित देश कम्बोडिया में विश्व का सबसे बड़ा विशाल अंगकोर वाट (विष्णु) मंदिर है। यहां की संस्कृति में भगवान राम घर-घर और लोगों के दिलों मे बसते हैं, यहां राम को हर आम आदमी की कहानी से जोड़कर देखा जाता है।
कम्बोडिया से पहुंची 12 सदस्यीय टीम ने बताया कि यहां जिस तरह से भगवान राम को पूजते हैं, उसी तरह वहां भी राम की मान्यता है, हमारे यहां रामायण को ’’रिमकर’’ के नाम से जाना जाता है। यह एक कम्बोडियन महाकाव्य से उद्घृत कविता है, जो संस्कृत की रामायण से प्रेरित है। ’’रिमकर’’ यानी राम की महिमा होती है। कम्बोडिया में भी सरकार यहां की कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करती है। यहां भगवान की कहानी को आम लोगों से जोड़कर दिखाया जाता है। कम्बोडिया से आए रामकथा के एक कलाकार ने बताया कि इस तरह की प्रस्तुति देने पहली बार भारत आए हैं, लेकिन इससे पूर्व वे पारिवारिक यात्रा में भारत आ चुके हैं।
अंतराष्ट्रीय रामायण महोत्सव
अंतराष्ट्रीय रामायण महोत्सव में शुभारंभ अवसर पर 1 जून को कम्बोडिया की अंतर्राष्ट्रीय रामायण टीम ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी थी। आकर्षक वेशभूषा के साथ 25 मिनट की प्रस्तुति के दौरान टीम ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कम्बोडिया रामायण टीम द्वारा अहिरावण प्रसंग की संगीतमय प्रस्तुति की गयी, इस प्रसंग में रावण का भाई अहिरावण राम को मूर्छित कर पाताल लोक ले जाते हैं। तब हनुमान राम को लाने पाताललोक जाते हैं, जहां उनका सामना अपने ही पुत्र मकरध्वज से होता है। युद्ध में दोनों की लड़ाई होती है, लेकिन इसमें किसी जीत या हार नहीं होती। अंत में हनुमान राम को वापस लाते हैं।
कम्बोडिया की टीम ने इस प्रसंग को बड़े ही भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। भावों को समझने भाषा आड़े नहीं आई। लोग कम्बोडिया के रामायण में भी उसी भावधारा में बहते रहे जैसे मानस कथा सुनकर अभिभूत हो जाते हैं।
बोन कैंसर और किडनी की बीमारी से जूझ रही गरीब महिला के बेटे ने मितान को किया फोन और महज 4 घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाया गया राशन कार्ड
2 Jun, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : बोन कैंसर और किडनी की बीमारी से जूझ रही एक गरीब महिला को मुख्यमंत्री मितान योजना से बड़ा सहारा मिला है । मितान द्वारा गंभीर रूप से बीमार महिला को मात्र 4 घंटे के अंदर अस्पताल में राशन कार्ड बनवाकर दिया गया है । कांशीराम नगर में रहने वालीं 60 वर्षीय सुनीता राव(बदला हुआ नाम ) की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है । करीब 15 दिन पहले जांच में पता चला कि उन्हें किडनी की में तकलीफ के साथ बोन कैंसर है । बेहतर इलाज के लिये उनके बेटे ने अस्पताल में भर्ती कराया । लेकिन इलाज के लिये आयुष्मान कार्ड की जरूरत थी पर राशन कार्ड ना होने की वजह से आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा था । गुरुवार की दोपहर उनके बेटे दुर्गेश राव को किसी ने मुख्यमंत्री मितान योजना के बारे में बताया । दुर्गेश ने मुख्यमंत्री मितान योजना के नंबर 14545 पर फोन लगाया और राशन कार्ड की जरूरत बतायी । मितान ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज लिये और 4 घंटे के भीतर राशन कार्ड महिला के बेटे को सौंप दिया । राशन कार्ड बनने के बाद आयुष्मान कार्ड के लिये आवेदन कर दिया है । जिससे निशुल्क इलाज हो सके । दुर्गेश ने मितान योजना के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुये कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि चार घंटे के भीतर मेरे हाथ में राशन कार्ड होगा ।
कहानी मितान की जुबानी - इलाज के लिये जरूरतमंद महिला तक तत्काल राशन कार्ड पहुंचाने वाले मितान गुलशन साहू ने बताया कि उनके पास दोपहर में करीब 2 बजे फोन आया । मैं तत्काल अस्पताल पहुंचा और वहां सारे दस्तावेज लेकर परीक्षण के लिये खाद्य विभाग को भेज दिये साथ ही मामले की संवेदनशीलता से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया । चूंकि महिला बेहद गरीब परिवार से हैं और आयुष्मान कार्ड के लिये राशन कार्ड की तत्काल जरूरत थी इसलिये मैं सारी औपचारिकताओं को जल्दी से पूरा कराकर करीब 6 बजे अस्पताल पहुंचकर उनके बेटे दुर्गेश साहू को राशन कार्ड सौंप दिया ।
राशन कार्ड के लिये जबरदस्त रिस्पॉन्स- नागरिकों को घर बैठ सुविधाएं पहुंचाने वाली मुख्यमंत्री मितान योजना की लोगों के बीच बेहद लोकप्रियता है । जबसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना में राशनकार्ड बनवाना शामिल किया है तबसे 14545 नंबर पर लगातार अप्वांटमेंट के लिये फोन आ रहे हैं । राशन कार्ड के लिये महज 6 दिन में करीब डेढ़ हजार लोगों ने अप्वाइंटमेंट लिया है । अब राशन कार्ड बनवाने हेतु मितान इनके घर जाकर आवश्यक दस्तावेज परीक्षण हेतु ले रहे हैं । उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे शासकीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। योजना के तहत अब तक करीब 90 हजार से अधिक नागरिकों ने घर बैठे ही अपने जरूरी शासकीय दस्तावेज प्राप्त किए हैं। मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 1 लाख 89 हजार से अधिक नागरिकों ने मितान योजना के टोल फ्री नम्बर 14545 पर सम्पर्क कर शासकीय दस्तावेजों को प्राप्त करने के संबंध में जानकारी हासिल की है।
ऐसे होती है प्रक्रिया- मुख्यमंत्री मितान योजना से लाभान्वित होने के लिये आवेदक मितान की सेवा के लिये टोल-फ्री नंबर 14545 पर कॉल करता है। इसके बाद अप्वाइंटमेंट बुक किया जाता है। अप्वाइंटमेंट बुक करने के बाद आवेदक को बुकिंग की जानकारी के साथ एक एसएमएस प्राप्त होता है। इसके बाद तय समय और तारीख को मितान आवेदक के घर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करते हैं। मितान घर पहुंचकर टैबलेट के माध्यम से दस्तावेजों को सत्यापित कर पोर्टल पर अपलोड करते हैं। इसके बाद सत्यापित दस्तावेजों को संबंधित विभागों को ऑनलाइन भेजे जाते हैं जो आवेदक से संबंधित दस्तावेज की समीक्षा के बाद प्रमाण पत्र जारी करते हैं। प्रमाण पत्र जारी होने के बाद मितान एजेंट द्वारा प्रमाण पत्र आवेदक के घर पहुंचा दिया जाता है।