व्यापार (ऑर्काइव)
कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी Reliance रिटेल में करेगा एक अरब डॉलर का निवेश
26 Jul, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Reliance: कतर का सॉवरेन वेल्थ फंड कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) कथित तौर पर मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब खाड़ी देशों के फंड भारतीय बाजार में अपनी भागीदारी बढ़ाने को गति देने की कोशिश कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्यूआईए रिलायंस रिटेल वेंचर्स में माइनॉरिटी स्टेक खरीदने पर विचार कर रहा है। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि यह निवेश कम से कम एक अरब डॉलर का हो सकता है, जो 100 अरब डॉलर की वैल्यू वाली कंपनी में एक प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि समझौते को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, इसके अनुसार कतर के फंड ने अभी तक सौदे को मंजूरी नहीं दी है।
रिलायंस रिटेल लग्जरी फैशन से लेकर ग्रॉसरी तक अपने कंज्यूमर बिजनेस का विस्तार कर रही है। रिलायंस अपने रिटेल कारोबार के विस्तार पर भारी खर्च कर रहा है और उसका नेतृत्व मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी कर रही हैं। रिलायंस रिटेल ने अपना विस्तार करने के लिए बीते महीनों में कई ब्रांडों का अधिग्रहण किया है।
रिलायंस रिटेल ने 2020 में सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड से 1.3 प्रतिशत की हिस्सेदारी के लिए 2.04 अरब डॉलर का निवेश हासिल किया था। रिपोर्ट के अनुसार उस समय कंपनी का मूल्यांकन 62.4 अरब डॉलर था। केकेआर और अबू धाबी के दो सॉवरेन इन्वेस्टमेंट फंड भी कंपनी के शेयरधारकों में शामिल हैं।
क्रिप्टो धोखाधड़ी मामले में दो जालसाजों के ठिकानों पर CBI ने की छापेमारी
26 Jul, 2023 05:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कनाडा सरकार के अधिकारियों का रूप धारण करने वाले कथित जालसाजों के परिसरों की तलाशी के दौरान करीब एक करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार कनाडा के अधिकारियों से कथित धोखाधड़ी के बारे में जानकारी मिली जिसके बाद एजेंसी ने 11 मई को मामला दर्ज किया।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने स्थानीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की और दो आरोपियों साहिल पाल और आशीष भंबानी के परिसरों पर मंगलवार को तलाशी अभियान शुरू किया गया। सीबीआई ने क्रिप्टो धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में आरोपियों के परिसरों में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक आरोपी के परिसर से करीब एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई।
हरे निशान पर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 344 अंक चढ़ा, निफ्टी 17750 के पार
26 Jul, 2023 04:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 351.49 (0.53%) अंकों की बढ़त के साथ 66,707.20 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 97.70 (0.50%) अंक उछलकर 19,778.30 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को वोडफोन आइडिया के शेयर 15% जबकि पंजाब नेशन बैंक के शेयर चार प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में एफएमसीजी, रियल्टी और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर के शेयरों ने दम दिखाया। इस दौरान एलएंडटी के शेयर तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
भारत से बासमती छोड़ बाकी चावल की किस्मों से निर्यात रोक हटाने को कहेगा IMF
26 Jul, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि वह भारत को एक निश्चित श्रेणी के चावल के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। भारत सरकार ने 20 जुलाई को घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और आगामी त्योहारी सीजन के दौरान खुदरा कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस प्रकार का चावल देश से निर्यात किए जाने वाले कुल चावल का लगभग 25 प्रतिशत है।
खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि आधे उबले गैर-बासमती चावल और बासमती चावल की निर्यात नीति में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के मुख्य अर्थशास्त्री पियरे ओलिवियर गौरिनचास ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान माहौल में इस प्रकार के प्रतिबंध दुनिया के बाकी हिस्सों में खाद्य कीमतों में अस्थिरता बढ़ सकती है। इससे जवाबी कदम भी उठाए जा सकते हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, 'इसलिए, निश्चित रूप से इस प्रकार के निर्यात प्रतिबंधों को हटाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे क्योंकि ये वैश्विक स्तर पर हानिकारक हो सकते हैं।
भारत से गैर-बासमती सफेद चावल का कुल निर्यात 2022-23 में 42 लाख डॉलर का रहा, जो इससे पिछले साल 26.2 लाख डॉलर था। भारत के गैर-बासमती सफेद चावल निर्यात के प्रमुख गंतव्यों में अमेरिका, थाईलैंड, इटली, स्पेन और श्रीलंका शामिल हैं।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
26 Jul, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 221 अंक उछला, निफ्टी 19700 के पार
26 Jul, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक की उछाल दर्ज की गई। दूसरी ओर, निफ्टी 70 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 19,759.15 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के कारण बाजार में खरीदारी दिख रही है। ऑटो, रियल्टी और पीएसयू बैंक सेक्टर के शेयरों में मजबूती है।
SEBI ने निवेशकों से पैसा जुटाने की दी मंजूरी....
25 Jul, 2023 03:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
TVS ग्रुप की कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन के आईपीओ को शेयर बाजार से पैसा जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है। टीवीएस कंपनी का नाम देश की बड़े टू-व्हीलर वाहन निर्माताओं में आता है। ड्राफ्ट के मुताबिक, इस आईपीओ में 750 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और करीब दो करोड़ शेयरों ओएफएस होगा। इसमें निवेशकों और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से शेयरों की बिक्री की जाएगी। बता दें, फ्रैश इश्यू के तहत मिलने वाला पैसा सीधे कंपनी को मिलता है, जबकि ओएफएस में पैसा प्रमोटर्स के पास जाता है।
कौन-कौन ओएफएस में बेचेगा शेयर?
ओएफएस में ओमेगा टीसी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, महोगनी सिंगापुर कंपनी पीटीई लिमिटेड, टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड, कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड, एंड्रयू जोन्स, रामलिंगम शंकर, एथिराजन बालाजी, दिनेश नारायण और सरगुनाराज रविचंद्रन की ओर से शेयरों की बिक्री की जाएगी।
आईपीओ का उद्देश्य
इस पब्लिक इश्यू के जरिए मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी की ओर से सब्सिडयरी कंपनियों (TVS LI UK और TVS SCS Singapore) का कर्ज कम करने और जनरल कॉरपोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी की ओर से इस साल अप्रैल में शेयर बाजार से पैसे जुटाने के लिए पेपर फाइल किए गए थे, जिसके बाद कंपनी को सेबी से 18 जुलाई को ऑब्जर्वेशन सर्टिफिकेट मिला है।
क्या है कंपनी का कारोबार?
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन एक सप्लाई चेन कंपनी है। इसका कारोबार 25 देशों में फैला हुआ है। यह टीवीएस ग्रुप की कंपनी है, जो कि ऑटो मैन्युफैक्चरिंग के साथ कई और क्षेत्रों में कारोबार करती है। जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, बीएनपी पारिबा, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और इक्विरस कैपिटल आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
ठप्प हुई IRCTC की सेवाएं....
25 Jul, 2023 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रेलवे टिकट बुकिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी डाउन हो गई है। इसके कारण देशभर में लाखों की संख्या में लोग टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों के साथ कई छोटे शहरों में यूजर्स को इसकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वेबसाइट्स के डाउनटाइम को रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के वेबसाइट के साथ ऐप पर भी लोग टिकट बुक करने में लोगों को परेशानी हो रही है।
मेंटेनेंस के चलते डाउन हुई बेवसाइट
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग करने पर लिखा आ रहा है कि मेंटेनेंस कार्य के चलते ई-टिकटिंग की सुविधा अभी प्रभावित है। सुविधा का लाभ उठाने के लिए बाद में कोशिश करें। केंसिलेशन के लिए कस्टमर केयर नंबर 14646,0755-6610661 और 0755-4090600 या फिर आधिकारिक मेल आईडी पर etickets@irctc.co.in संपर्क कर सकते हैं।
अन्य प्लेटफॉर्म पर बुक कर सकते हैं टिकट
वेबसाइट और ऐप पर टिकट बुक करने में आ रही परेशानी पर आईआरसीटीसी की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है। कंपनी द्वारा ट्वीट किया गया कि तकनीकी खराबी के कारण आईआरसीटीसी के ऐप और साइट पर टिकट बुकिंग सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इस कारण यूजर्स अन्य बी2टी प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन और मेकमाईट्रिप पर टिकट बुकिंग कर सकते हैं। इससे पहले आईआरसीटीसी की ओर से किए गए एक अन्य ट्वीट में कहा गया था कि तकनीकी खराबी के कारण फिलहाल टिकट सर्विस उपलब्ध नहीं है। हमारी मेंनटेनेंस टीम इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है। जैसे ही ये समस्या ठीक होती है। हम तत्काल प्रभाव से जानकारी मुहैया कराएंगे।
ITR-4 किन लोगों को करना होता है जमा....
25 Jul, 2023 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इनकम टैक्स भरना काफी पेचीदा प्रोसेस है। इसमें आय के मुताबिक, आपको फॉर्म का चयन करना होता है। अगर आप आईटीआर के जरिए सही फॉर्म का चुनाव नहीं करते हैं तो आपको इनकम टैक्स का नोटिस मिल सकता है। इस कारण ये आईटीआर फॉर्म का चयन हमेशा सावधानीपूर्वक करना चाहिए। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आईटीआर -4 के बारे में जानेंगे कि किन आय वर्ग के लोगों को इस फॉर्म को भरना होता है।
ITR -4 किन लोगों को भरना होता है?
आईटीआर-4 उन एचयूएफ (Hindu Undivided Family) के लिए बनाया गया है, जिन्होंने अनुमानित कराधान प्रणाली (Presumptive Taxation Scheme) को चुना होता है। अनुमानित कराधान प्रणाली उन पेशेवरों, छोटे व्यापारियों और फ्रीलांसर पर लागू होती है, जिनकी आय एक विशिष्ट सीमा (2 करोड़) के नीचे होती है।
ITR-4 फाइल करने के लिए पात्रता
अगर आपने इनकम टैक्स की धारा 44AD,धारा 44ADA और धारा 44AE के तहत अनुमानित कराधान प्रणाली को चुना है तो आईटीआर 4 भर सकते हैं।
आईटीआर-4, बिजनेस और पेशेवर जैसे फ्रीलांसर, कंसल्टेंसी और छोटे साइज की मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की ओर से फाइल किया जा सकता है।
आईटीआर-4 उन्हीं छोटे व्यापारियों की ओर से भरा जा सकता है, जिनकी आय एक वर्ष में 2 करोड़ रुपये से कम रही हो। वहीं, जिन पेशेवरों या फ्रीलांसर की आय 50 लाख रुपये से कम है। वे इसे फाइल कर सकते हैं।
आईटीआर-4 में इनकम के साथ खर्चें, टर्नओवर आदि का विवरण देना होता है।
इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख
इनकम टैक्स की भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2023 है। अगर आप इस तारीख से पहले अपना आईटीआर फाइल नहीं करते हैं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
तीन शर्तों के पूरा न होने पर अटक सकता है किस्त का पैसा....
25 Jul, 2023 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
28 जुलाई को देश के करोड़ों किसानों को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त का पैसा मिलने जा रहा है। पीएम मोदी करोड़ों किसानों के लिए राजस्थान के नागौर में आयोजित कार्यक्रम में इस किस्त के तहत पैसे ट्रांसफर करेंगे। अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली किस्त का लाभ पाते हैं तो ये खबर आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत बेनेफिशयरी लिस्ट में नाम आने के बाद भी कुछ बातों का ध्यान न रखा गया तो भारी पड़ सकता है। किस्त का पैसा मिलने में परेशानी हो सकती है।
किन तीन शर्तों के पूरा न होने पर अटक सकता है किस्त का पैसा
आधार कार्ड से बैंक अकाउंट का जुड़ा होना जरूरी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त का पैसा लेने के लिए आपके आधार कार्ड से बैंक अकाउंट का लिंक होना जरूरी शर्त है। अगर आपका नाम बेनेफिशयरी लिस्ट में आया है, लेकिन आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक नहीं है तो पैसा मिलने में परेशानी आ सकती है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से बैंक अकाउंट का जुड़ा होना जरूरी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त के तहत 2000 रुपये के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से बैंक अकाउंट का जुड़ा होना जरूरी शर्त है। अगर आपका बैंक अकाउंट भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से नहीं जुड़ा है आपको किश्त का पैसा मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ई-केवाईसी भी होगी जरूरी शर्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किश्त का पैसा पाने के लिए किसानों की ई-केवाईसी जरूरी शर्त मानी गई है। अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो इसके लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर विजिट कर सकते हैं। यहां किसान OTP के जरिए ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा किया जा सकता है। घर बैठे मोबाइल फोन में ऐप की मदद से भी ई-केवाईसी कर सकते हैं।
प्रतिदिन जारी होते है पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स....
25 Jul, 2023 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत जारी है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल एवं डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 82.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। डब्लूटीआई क्रूड का भाव 78.92 डॉलर प्रति बैरल पर है। पिछले दिनों कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिली है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली: पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
नोएडा-गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 108.45 रुपये और डीजल 93.69 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
भुवनेश्वर: पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
प्रतिदिन जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल कंपनियों की ओर से जारी किए जाते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस करके आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इसके अलावा आप इंडियन ऑयल वन ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
जानें 'AIS For Taxpayer App' की खासियत और इसके लाभ
25 Jul, 2023 08:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
AIS करदाता को हर साल के सूचना का विवरण देता है। आईटीआर के फॉर्म 26 एएस में दर्शाए गए सभी जानकारी को व्यापक तौर पर दिखाया जाता है। टैक्सपेयर्स AIS के माध्यम से फीडबैक भी दे सकते हैं। AIS में करदाता को टीडीएस, एसएफटी जैसे जानकारी दी जाती है और इसमें करदाता को मूल्य और संशोधित मूल्य भी दिखाया जाता है।
AIS का उद्देश्य क्या है
यहां टैक्सपेयर्स को ऑनलाइन फीडबैक की सुविधा मिलती है।
यहां करदाता को सारी जानकारी मिल जाती है।
इस से कोई भी टैक्सपेयर्स बिना कोई परेशानी के आराम से आईटीआर फाइल कर सकता है।
ये रिटर्न फाइल करते समय किसी भी गलती को रोकने में भी मदद करता है।
यहां टैक्सपेयर्स को टीआईएस जैसे कई सूचना एक जगह पर मिल जाती है।
यहां पर सैलरी,इंटरेस्ट इनकम,लाभांश जैसे सभी जानकारी मिलती है।
AISऐप क्यों जरूरी
टैक्सपेयर्स इस ऐप के जरिये टीडीएस,टीसीएस, ब्याज, लाभांश, शेयर लेनदेन, कर भुगतान, आयकर रिफंड, जीएसटी डेटा आदि कई जानकारी मिल जाती है। करदाता को इस ऐप पर फीडबैक जैसे कई ऑप्शन भी मिलते हैं। यह ऐप करदाता को उसकी जानकारी को आसानी से पहुंच देता है। आप इस ऐप के जरिये आसानी से AIS को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
AIS ऐप कैसे इस्तेमाल करें?
आप इस ऐप को Google Play Store या App Store से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है।
इसके बाद आपको पैन नंबर दर्ज करके खुद को रजिस्टर करना होगा।
अब आपके फोन में ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपको ई-फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्टर्ड मेल आईडी को वेरीफाई करवाना होगा।
अब आपको दोबारा ऐप में जाकर 4 डिजिट का पिन सेट करना होगा।
AIS ऐप की सीमा
आप इस ऐप से आयकर रिटर्न दाखिल नहीं कर सकते हैं। इस ऐप पर आपको AIS वेब पोर्टल की सारी जानकारी दी जाती है। इस से ये साफ पता चलता है कि ये आपके टैक्स से रिलेटिड जानकारी पर नजर रखने के लिए काफी मदद करता है। करदाता को इस ऐप की सीमाओं पर नजर रखना चाहिए।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट....
24 Jul, 2023 02:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। इस तिमाही नतीजों में कंपनी के का नेट प्रॉफिट गिर गया है। आज शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली है। आज भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 87.24 अंक 66,597.02 पर खुला। इसी के साथ एनएसई 0.05 प्रतिशत गिरकर 19,734.35 पर पहुंच गया। आइए, जानते हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर कितने प्रतिशत गिरा है?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर
सोमवार को सुबह के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। आज सुबह कंपनी के शेयर 2.03 प्रतिशत गिरकर 2,487.30 रुपये प्रति शेयर ट्रेड कर रहे थे। इसी के साथ बीएसई पर भी कंपनी के शेयर 1.96 प्रतिशत गिरकर 2,486.50 रुपये प्रति शेयर पहुंच गए। खबर लिखते वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 35.70 अंक गिरकर 2,503.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को एक नियामक फाइलिंग में अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट में 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,011 करोड़ रुपये रहा। वहीं, एक साल पहले कंपनी इसी अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 17,955 करोड़ रुपये था। इस तिमाही कंपनी की इनकम 2.07 लाख करोड़ रुपये रही है। वहीं, एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी की इनकम 2.19 लाख करोड़ रुपये थी। कंपनी ने नतीजों के बाद डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी निवेशकों को 9 रुपये का लाभांश देगी। अब रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 16,74,658 करोड़ रुपये रह गया। आपको बता दें कि बाजार मूल्यांकन (एम-कैप) के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी देश की सबसे बड़ी कंपनी है।
जानें लोन के नकली विज्ञापन से कैसे बच सकते हैं आप....
24 Jul, 2023 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज के समय में हम घर बनाने के लिए या फिर पढ़ाई पूरी करने के लिए लोन लेते हैं। बैंकों ने भी लोन लेने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के विज्ञापन भी चलाता है। इन वित्रापन में कई तरह के फर्जी विज्ञापन होते हैं, जिसके बारे में आम लोग अनजान होते हैं। ऐसे में उनके साथ फ्रॉड हो जाता है। फर्जी विज्ञापन का उद्देश्य लोगों को सस्ते लोन के जाल में फंसा कर उनको ठगना होता है। आइए, जानते हैं कि आप भी इस तरह के जालसाजी से कैसे बच सकते हैं?
इन लोगों के साथ हो जाता है फ्रॉड
फर्जी विज्ञापन के जाल में कोई भी फंस सकता है। अक्सर फर्जी विज्ञापन के शिकार वो होते हैं जो लोग वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अब जब उन्हें लोन की जरूरत होती है तो और उनका क्रेडिट स्कोर भी सही नहीं होता है तो वो जल्दबाजी में वह इन फर्जी विज्ञापन के शिकार हो जाते हैं। बैंक आपसे कई तरह के दस्तावेज की मांग करते हैं पर ये फर्जी विज्ञापन वाले कोई भी दस्तावेज की मांग नहीं करते हैं तो लोग इसकी तरफ ज्यादा आकर्षित होत जाते हैं। ये लोग इस तरह के लोन में हिडन चार्ज और हिडन कंडीशन भी रखते हैं जिसकी जानकारी ये लोग लोन लेने के बाद देते हैं।
कैसे बचें
आपको कभी कभी सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेज या मेल को डायरेक्ट ओपन नहीं करना चाहिए।
जब भी आप कोई लोन के लिए आवेदन दें तो पहले उसकी जांच करें। उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें।
लोन के आवेदन देने से पहले कोई भी वित्त संस्था या बैंक आपसे व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है तो आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड की जानकारी पहले नहीं देना चाहिए।अगर आपके साथ कभी भी कोई जालसाजी हो जाती है तो आपको तुरंत उसकी शिकायत नजदीक के पुलिस स्टेशन में देना चाहिए।
अगले महीने 14 दिन रहेंगे बैंक बंद....
24 Jul, 2023 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगस्त 2023 यानी अगला महीना शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन ही बचे हैं। ऐसे में आपके लिए काफी जरूरी होता है कि आप बैंक से जुड़े जरूरी काम को निपटाने के लिए आपके बैंक की छुट्टियों की लिस्ट पहले से ही जान लेनी चाहिए। इस से आपको बैंक के कोई भी काम को पूरा करने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकारी और निजी बैंकों की छुट्टियां को निर्धारित करने का फैसला आरबीआई द्वारा लिया जाता है। हर साल के शुरुआत में ही भारतीय रिजर्ब बैंक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर देता है। अगस्त 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार एवं रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। बाकी दिन बैंक की छट्टी क्षेत्रिय और राष्ट्रीय स्तर पर पड़ रही हैं।
14 दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार अगस्त 2023 में 14 दिन बैंक हॉलिडे रहेगा। इसमें 6, 12,13, 20,26 और 27 अगस्त को रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेगा। इसके अलावा इस महीने देश में कई त्यौहार है जिस वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी। अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन समेत कई अन्य मौकों पर बैंक बंद रहने वाले हैं।
इस दिन बंद रहेंगे बैंक
6 अगस्त साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
8 अगस्त तेंदोंग ल्हो रम फाट गंगटोक
12 अगस्त दूसरा शनिवार अवकाश सभी जगह
13 अगस्त साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस सभी जगह
16 अगस्त पारसी नव वर्ष बेलापुर,मुंबई,नागपुर
18 अगस्त श्रीमत्ना शंकरदेव की तिथि गुवाहटी
20 अगस्त साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
26 अगस्त चौथा शनिवार अवकाश सभी जगह
27 अगस्त साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
28 अगस्त ओणम कोची, तिरुवनंतपुरम
30 अगस्त रक्षा बंधन जयपुर, शिमला
31 अगस्त रक्षा बंधन कानपुर,तिरुवनंतपुरम,गंगटोक,देहरादून,कोची,लखनऊ