व्यापार (ऑर्काइव)
अगस्त महीने के पहले दिन तेल के दाम हुए अपडेट....
1 Aug, 2023 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप वाहन चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल तेल कंपनियों ने आज अगस्त महीने के पहले दिन तेल के दाम को अपडेट कर दिया है। कल कारोबारी समय के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी। ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी चढ़कर 85.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। कच्चे तेल के महंगे होने के बावजूद आज तेल कंपनियों ने ग्राहकों को राहत पहुंचाते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है। चलिए जानते हैं कि आपके शहर में आज पेट्रोल और डीजल का क्या भाव है।
राजधानी समेत अन्य मेट्रो शहरों में क्या है तेल का भाव?
नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
एनसीआर सहित अन्य प्रमुख शहरों में क्या है रेट?
नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
लखनऊ में पेट्रोल 96.35 रुपये और डीजल 89.55 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
जयपुर में पेट्रोल 109.10 रुपये और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
रोज सुबह 6 बजे तेल के भाव होते हैं अपडेट
तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे देश के हर छोटे-बड़े शहर के लिए तेल की कीमतें अपडेट करती हैं। यदि आप हर दिन अपने फोन पर तेल के नवीनतम भाव जानना चाहते हैं, तो आप इसे प्राप्त कर सकते हैं। बड़ी तेल कंपनियों में से एक इंडियन ऑयल अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए तेल की कीमतों का लेटेस्ट अपडेट फोन पर देती है। बस अपने फोन से पंप डीलर का आरएसपी <स्पेस> कोड डायल करके 92249 92249 पर एक मैसेज भेजें जिसके बाद आपको नवीनतम तेल की कीमतें मिल जाएंगी। वहीं, अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप RSP 102072 से 92249 92249 पर एसएमएस करके तेल की कीमत जान सकते हैं।
तिमाही नतीजों के बाद NTPC के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार....
31 Jul, 2023 02:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में एनटीपीसी (NTPC) का नेट प्रॉफिट 23 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयर में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोमवार के सत्र में कंपनी के स्टॉक 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे थे। आपको बता दें कि कंपनी के शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। आज बीएसई पर कंपनी के स्टॉक 3 फीसदी उछल के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 216.45 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत चढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 216.50 रुपये पर पहुंच गए।
कंपनी के तिमाही नतीजे
सरकारी स्वामित्व वाली बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के नतीजे जारी किये थे। इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 23 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया है। अब कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,907.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एनटीपीसी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,977.77 करोड़ रुपये था। कंपनी के परिचालन से कुल राजस्व एक साल पहले के जून अवधि में 43,560.72 करोड़ रुपये था। जो इस साल के पहले तिमाही में थोड़ा कम होकर 43,390.02 करोड़ रुपये हो गया। स्टैंडअलोन के आधार पर वित्त वर्ष 2023-24 के पहले तिमाही में कंपनी का कुल इनकम 39,681 करोड़ रुपये रहा। इस से पहले कंपनी का कुल इनकम 40,726 करोड़ रुपये था। इसमें कहा गया है कि स्टैंडअलोन आधार पर प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) 4,066 करोड़ रुपये था। वहीं,वित्त वर्ष 2013 की पहली तिमाही में यह 3,717 करोड़ रुपये था, यानी के इस तिमाही इसमें 9.39 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
क्या ITR दाखिल करने की 31 जुलाई की तारीख बढ़ाई जाएगी....
31 Jul, 2023 02:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख आज है। अभी तक लगभग 6 करोड़ टैक्सपेयर्स ने रिटर्न फाइल कर दिया है। अगर आपने अभी तक रिटर्न फाइल नहीं किया है तो आपको आज ही ये काम कर देना चाहिए। वैसे अगर कोई करदाता आज रिटर्न फाइल नहीं करते हैं तो वह 31 दिसंबर 2023 तक आईटीआर दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए उनको जुर्माना देना पड़ेगा। कई करदाता अभी भी इसी उम्मीद से बैठे हैं कि इसकी तारीख आगे बढ़ा दी जाएगी। पिछले हफ्ते भारत के राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा था कि आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए डेट को आगे बढ़ाने की संभावना नहीं है। करदाता को हर हालत में आज ही रिटर्न दाखिल कर देना चाहिए। वहीं देश के कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले करदाता चाहते हैं कि उनके लिए आईटीआर फाइल करने की सीमा में कोई छूट देनी चाहिए। इनके अलावा कई चार्टर्ड अकाउंटेंट का कहना भी है कि वित्त मंत्रालय को बाढ़ प्रभावित राज्यों जैसे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और यहां तक कि गुजरात के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के करदाताओं और छोटे व्यवसायों के लिए इस समय सीमा को बढ़ाने पर विचार करना चाहिए।
बाढ़ प्रभावित राज्यों में रिटर्न-फाइलिंग
बाढ़ प्रभावित राज्यों के करदाता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हुई है, जिस वजह से आईटीआर दाखिल करने की प्रक्रिया में भी देरी आ रही है। अगर उन्हें कोई छूट मिल जाए तो यह उनके लिए काफी फायदेमंद होगा। आपको बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि देश में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा रिटर्न फाइल हो चुके हैं। इनमें से लगभग 2 करोड़ से ज्यादा रिटर्न को सत्यापित और संसाधित भी किया जा चुका है।
रिटर्न फाइल की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने की जरूरत है
रिटर्न फाइल करते समय अक्सर कुछ देरी या फिर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रिटर्न फाइल करने का प्रोसेस जटिल है क्योंकि एक छोटी सी गलती करदाता को भारी परेशानी में डाल सकती है। कई बार पूरी तरह की जानकारियों से अवगत ना रहने की वजह से करदाता को चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास जाना होता है। करदाता को किसी भी तरह की त्रुटि या फिर देरी का सामना ना करना पड़े इसके लिए रिटर्न-फाइलिंग प्रक्रिया को कुशल बनाने की आवश्यकता है।
इनकम टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका....
31 Jul, 2023 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं तो आज आईटीआर फाइल करने का आखिरी दिन यानी 31 जुलाई है। अगर आप इस तारीख तक अपना आईटीआर जमा नहीं करते हैं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपकी फाइनेंसियल प्रोफाइल पर भी इसका नकारात्मक असर होगा।
6 करोड़ लोगों ने जमा किया ITR
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 30 जुलाई की शाम 6:30 बजे तक 6 करोड़ से ज्यादा लोग अपना आईटीआर जमा कर चुके थे। इसमें से करीब 26.76 लाख लोगों ने रविवार यानी 30 जुलाई को ही आईटीआर जमा किया था। साथ ही शाम 6:30 बजे तक इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल पर 1.30 करोड़ से ज्यादा लॉगिन देखने को मिले थे। इसके अलावा इनकम टैक्स विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी जा रही है कि जल्द से जल्द आईटीआर रिटर्न जमा कर दें, जिससे आपको भविष्य में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े।
ITR न जमा करने पर कितना लगता है जुर्माना?
अगर कोई व्यक्ति देरी से अपना आईटीआर जमा करता है तो इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2023 तक उसकी आय के मुताबिक उसे 5,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। हालांकि, अगर किसी व्यक्ति की आय पांच लाख रुपये से कम है तो उसे 1,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।
ITR न जमा करने के नुकसान
आईटीआर जमा नहीं करने से आपकी फाइनेंसियल प्रोफाइल पर नकारात्मक असर होता है।
शेयर बाजार में हुए नुकसान को कैरी फॉरवर्ड नहीं कर सकते हैं।
ITR में गैप होने के कारण लोन आदि मिलने में मुश्किल हो सकती है।
क्रेडिट स्कोर पर भी कम हो सकता है।
एयरपोर्ट ऑपरेटर सर्टिफिकेट AOC हुआ जारी....
31 Jul, 2023 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए की ओर से जेट एयरवेज को एयरपोर्ट ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) जारी कर दिया गया है। इसके बाद से एयरलाइन के लिए दोबारा से अपनी विमान सेवाएं भारत में शुरू करने का रास्ता खुल गया है।
एयरलाइन की ओर से जताई गई खुशी
जेट एयरवेज को दोबारा से शुरू करने के लिए काम कर रही जालान-कलरॉक कंसोर्टियम ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि इंडियन एविशन रेगुलेटर का जेट एयरवेज को दोबारा से शुरू करने का भरोसा हम पर बना हुआ है। इसके साथ जालान-कलरॉक कंसोर्टियम की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि हम डीजीसीए और उन सभी पक्षकारों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने जेट एयरवेज को दोबारा शुरू करने के लिए जालान-कलरॉक कंसोर्टियम पर भरोसा जताया।
जेट एयरवेज को सफल बनाएगा जालान-कलरॉक कंसोर्टियम
प्रेस रिलीज में आगे कहा गया कि जालान-कलरॉक कंसोर्टियम पूरी तरह से जेट एयरवेज को फिर से खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए जालान-कलरॉक कंसोर्टियम सभी ऑथोरिटीज, इंडस्ट्रीज और पक्षकारों के साथ मिलकर काम करेगा और एयरलाइन को सफल बनाने के लिए एक स्ट्रेटेजी बना रहा है।
2019 में जेट एयरवेज ने भरी थी आखिरी उड़ान
लगातार 25 साल से अधिक समय तक उड़ान भरने के बाद जेट एयरवेज खराब वित्तीय स्थिति के कारण 17 अप्रैल, 2019 को बंद हो गई थी। जून, 2019 में कंपनी की दिवालिया प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया था। इसके बाद एनटीएलटी ने जालान-कलरॉक कंसोर्टियम को इस एयरलाइन को दोबारा से शुरू करने की जिम्मेदारी दी गई थी। तभी से कंसोर्टियम इसे दोबारा से शुरू करने के लिए काम कर रहा है। इसके लिए कंपनी कर्मचारियों की भी भर्ती कर चुकी है।
Credit Card का इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान....
31 Jul, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज के समय में लोगों को क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना काफी पसंद आ गया है। देश में यूपीआई, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिये पेमेंट ज्यादा हो रही है। इस साल लगभग 10 करोड़ लोगों के पास क्रेडिट कार्ड की सुविधा पहुंच गई है। देश में जिस तरह क्रेडिट कार्ड की पेमेंट बढ़ रही है ठीक उसी तरह लोगों को उसका सही इस्तेमाल का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट तरीकों के बारे में बताएंगे जिसके जरिये आप अपने क्रेडिट स्कोर को खराब होने से बचा सकते हैं। आइए, जानते हैं कि आप क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल कैसे करें?
न्यूनतम भुगतान के ऑप्शन से बचें
आपको हमेशा इस बात का ध्यान देना चाहिए क्रेडिट कार्ड के द्वारा खर्च किए गए पैसों क पूरा भुगतान करें। अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते हैं तो आपको ब्याज के साथ बिल का भुगतान करना पड़ सकता है। कई क्रेडिट कार्ड कंपनी ग्राहक से 40 फीसदी का एनुअल रेट के हिसाब से ब्याज लेते हैं।
देर से पेमेंट ना करें
आपको क्रेडिट कार्ड का बिल समय से भरना चाहिए। अगर आप समय से बिल का भुगतान करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर भी काफी सही रहता है। अगर क्रेडिट स्कोर 100 अंक के नीचे पहुंच जाता है तो उसे खराब माना जाता है।
खर्च को कम रखें
आपको हमेशा कोशिश करना चाहिए कि आप क्रेडिट कार्ड से ज्यादा भुगतान ना करें। आपको क्रेडिट कार्ड के लिमिट से 30 फीसदी तक ही खर्च करना चाहिए। अगर आप समय से बिल भर सकते हैं तब ही आपको ज्यादा खर्च कर सकते हैं।
नियम व शर्तों को ध्यान से पढे़
आप जब भी क्रेडिट कार्ड लें तो आपको उसका नियम व शर्तों के बारे में पूरा पढ़ लेना चाहिए। कई बार हम नियम व शर्तों को नहीं पढ़ते जो बाद में हमें महंगा साबित होता है।
कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रखें
आपको कभी भी क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी किसी को नहीं देनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। आपको अनजान व्यक्ति से कभी भी पासवर्ड शेयर नहीं करना चाहिए। इसके अलावा आपको हमेशा कार्ड को सही जगह पर रखना चाहिए। अगर आप कार्ड को कहीं भूल जाते हैं तो ये आपको परेशानी में डाल सकता है।
स्टेटमेंट पर नजर रखें
आपको क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट पर हमेशा ध्यान रखना चाहिए। इस स्टेटमेंट के जरिये आप जान सकते हैं कि आपको कितनी पेमेंट करनी है। इसके अलावा अगर कोई ट्रांजैक्शन आपने नहीं की है तो आप उसके बारे में तुरंत बैंक को सूचना दें।
कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में 7 पैसे की गिरावट....
31 Jul, 2023 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 82.25 पर आ गया। आज के कारोबारी सत्र में अमेरिकी मुद्रा में तेजी देखी जा रही है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें 84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से अधिक होने और घरेलू इक्विटी बाजारों में कमजोर धारणा का भी भारतीय मुद्रा पर असर पड़ा।
रुपया हुआ कमजोर
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा दर पर, रुपया 82.23 पर खुली, जो अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.21 के उच्च स्तर को छू गई। वहीं, बाद में यह 82.25 पर कारोबार हुआ, जो पिछले बंद से 7 पैसे की गिरावट दर्शाता है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.18 पर बंद हुआ था।
डॉलर हुआ मजबूत
अमेरिकी मुद्रा की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.14 प्रतिशत बढ़कर 101.77 पर आ गया है। डॉलर इंडस्क दुनिया की छह बड़ी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाता है। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.53 प्रतिशत गिरकर 84.54 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट
आज भारतीय शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 120.58 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,039.62 पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी तरफ व्यापक एनएसई निफ्टी 34.50 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 19,611.55 पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को 1,023.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
4000 डॉलर पहुंच जाएगी भारत की प्रति व्यक्ति आय....
30 Jul, 2023 05:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वित्त वर्ष 2030 तक भारत की प्रति व्यक्ति आय 70 प्रतिशत बढ़कर 4,000 डॉलर तक पहुंच जाएगी, जो कि वित्त वर्ष 2023 में 2,450 डॉलर प्रति व्यक्ति है। इससे भारत की जीडीपी को भी बड़ा सहारा मिलेगा और करीब 6 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी। इस दौरान भारत की जीडीपी का आधे से अधिक हिस्सा घरेलू उपभोग से आएगा।
20 सालों में तेजी से बढ़ी भारत की प्रति व्यक्ति आय
पिछले 20 सालों में भारत की प्रति व्यक्ति आय में तेजी से इजाफा हुआ है। यह 2001 में 460 अमेरिकी डॉलर थी, जो 2011 में बढ़कर 1,413 डॉलर और 2021 में 2,150 डॉलर हो गई है।
निर्यात के दम पर बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने एक सप्ताहांत रिपोर्ट में कहा कि भारत का निर्यात आने वाले वर्षों में तेजी से देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएगा। 2030 तक इसके 2.1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचने का अनुमान है, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 1.2 ट्रिलियन डॉलर था। जब भारत की अर्थव्यवस्था का आकार 3.5 ट्रिलियन डॉलर का था। इस रिपोर्ट में माना गया है कि भारत की नॉमिनल जीडीपी यहां से 10 प्रतिशत की दर से बढ़ोगी। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस दौरान भारत में घरेलू उपभोग भी तेजी से बढ़ेगा और यह 2030 तक 3.4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 2.1 अरब डॉलर है।
भारत जल्द बनेगी 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था
पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके अगले कार्यकाल के दौरान अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की हो जाए, जो इसे अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा। फिलहाल जापान तीसरे और जर्मनी चौथे स्थान पर है।
ये राज्य रहेंगे सबसे आगे
रिपोर्ट में कहा गया कि भारत तेजी उच्च मध्यम आय वर्ग वाले देश के रूप में उभर रहा है। 2030 तक तेलंगाना, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात और आंध्र प्रदेश से देश की 20 प्रतिशत जीडीपी आएगी और 2030 तक इन राज्यों की प्रति व्यक्ति आय 6000 डॉलर के करीब होगी। यूपी और बिहार जहां देश की कुल 25 प्रतिशत आबादी रहती है। वहां 2030 के बाद भी प्रति व्यक्ति आय 2000 डॉलर से नीचे रहेगी।
5.83 करोड़ लोगों ने फाइल किया ITR, 31 जुलाई है आखिरी तारीख....
30 Jul, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख आ गई है। अगर आपने अभी तक रिटर्न फाइल नहीं किया है तो आपको ये काम कल तक कर देना चाहिए। 1 अगस्त से रिटर्न फाइल करने पर आपको पेनल्टी देना होगी। आयकर विभाग के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में अभी तक 5.83 करोड़ टैक्स रिटर्न दाखिल हो गए हैं। इस आंकड़ो ने पिछले साल के रिकॉर्ड को पार कर दिया है। जिस भी व्यक्ति ने अभी तक अपना अकाउंट ऑडिट नहीं करवाया है उन्हें 31 जुलाई तक रिटर्न फाइल करना बहुत जरूरी है। आयकर विभाग ने ट्वीट करके बताया कि 30 जुलाई 2023 के दोपहर 1 बजे तक 5.83 करोड़ आईटीआर दाखिल हो गए हैं। इस आंकड़े ने पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल किए गए आईटीआर की संख्या को पार कर दिया है।
1.78 करोड़ से ज्यादा हुए ई-फाइलिंग
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार आज 1 बजे तक ई-फाइलिंग पोर्टल पर 46 लाख से ज्यादा सफल लॉगिन देखने को मिले है। वहीं शनिवार को 1.78 करोड़ से ज्यादा सफल ई फाइलिंग लॉगिन हुए थे। इसके अलावा विभाग ने बताया कि पिछले 1 घंटे में 3.04 लाख आईटीआर दाखिल हो चुके हैं।
ऐसे फाइल करें आईटीआर
आपको सबसे पहले आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना है।
अब आप पैन और पासवर्ड का उपयोग करके अपने ई-फाइलिंग अकाउंट को लॉग-इन करें। अगर आपका अकाउंट नहीं होता है तो आपको "रजिस्टर" पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको वो मूल्यांकन वर्ष सिलेक्ट करना है जिस वर्ष का आपको रिटर्न फाइल करना है।
अब आप आईटीआर फॉर्म को चुनें। ये फॉर्म आपके इनकम और उसके सोर्स पर निर्भर करता है।
इसके बाद आपको आईटीआर फॉर्म भरना है। आप मैन्युअल रूप से भी रिटर्न फाइल कर सकते हैं।
आप अपने टैक्स को कैलकुलेट करें और उसकी जानकारी दर्ज करें।
आप जब रिटर्न फाइल कर देते हैं तो आपको उसे वेरीफाई भी करना चाहिए।
रिटर्न वेरीफाई करने के बाद आप इसे जमा कर सकते हैं।
इस महीने 45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश....
30 Jul, 2023 02:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने भी भारतीय शेयर बाजार में निवेश किया है। आपको बता दें कि जुलाई महीने में एफपीआई ने 45,365 करोड़ रुपये के शेयर निवेश किया है। इससे साफ पता चलता है कि एफपीआई का झुकाव भारतीय शेयर बाजार की तरफ है। भारतीय शेयर बाजार को लेकर विदेशी निवेशकों का सकारात्मक रुख बना हुआ है। हालाँकि, ऐसा माना जा रहा है कि ये खरीदारी की गति धीमी हो सकती है। पिछले हफ्ते बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले ही दो कारोबारी दिनों के दौरान एफपीआई विक्रेता बन गया था।
एफपीआई के आंकड़े
कई आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने मार्च से लगातार भारतीय शेयर खरीद रहे हैं। इस महीने उन्होंने 45,365 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जुलाई में सिर्फ एक कारोबारी दिन ही एफपीआई ने अपने शेयर बेचे हैं। इस आंकड़े में स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से निवेश के अलावा, थोक सौदों और प्राथमिक बाजारों के माध्यम से निवेश भी शामिल है। लगातार तीन महीने से एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजार में निवेश किया है। इस महीने एफपीआई का नेट फ्लो 40,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। वहीं, जून में यह 47,148 करोड़ रुपये और मई में 43,838 करोड़ रुपये था। मई से जुलाई तक पिछले तीन महीनों के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों में 1.36 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया। मार्च से पहले, विदेशी निवेशकों ने जनवरी और फरवरी में सामूहिक रूप से 34,626 करोड़ रुपये निकाले थे।
डिपॉजिटरीज के आंकड़े
डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चला है कि भारतीय शेयर बाजार में एफपीआई इनफ्लो 1.22 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस साल अब तक डेट के लिए यह 20,000 करोड़ रुपये से अधिक था। समीक्षाधीन अवधि के दौरान विदेशी निवेशकों ने इक्विटी के अलावा भारतीय डेट बाजार में 3,340 करोड़ रुपये डाले।
किन सेक्टरों में विदेशी निवेशक कर रहे निवेश?
एफपीआई ने फाइनेंशियल, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, रियल एस्टेट और एफएमसीजी में निवेश को जारी रखा है।
अपनी घर की छत से शुरू करें ये चार बिजनेस....
30 Jul, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आप भी अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप अपनी घर की छत पर ही बिजनेस शुरू कर सकते हैं। कई बार ज्यादा निवेश के चक्कर में हम बिजनेस शुरू नहीं करते हैं। इसके अलावा हमारे मन में डर बना रहता है कि कहीं बिजनेस में निवेश किये गए पैसे डूब तो नहीं जाएंगे। इसका मतलब कि अगर बिजनेस सही से नहीं चला तो घाटे का सामना तो करना पड़ेगा। आपके लिए आज हम जो बिजनेस आइडिया लाए हैं उसमें आपको कम निवेश में शानदार कमाई का मौका मिलेगा। इस बिजनेस को छोटे और बड़े शहर दोनों में शुरू कर सकते हैं। इसको शुरू करने में मामूली सा निवेश करना होगा। आइए इस बिजनेस के बारे में जानते हैं। मार्किट में कई ऐसी एजेंसी है जो आपके छत की जगह के अनुसार आपको कई बिजनेस देती है। आइए, इसके बारे में जानते हैं।
टेरेस फार्मिंग
टेरेस फार्मिंग का साफ मतलब होता है छत पर खेती करना। अगर आपके घर की छत काफी बड़ी है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको छत पर पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे उगाने होंगे। आप टेरेस फार्मिंग के साथ टेरेस गार्डनिंग भी कर सकते हैं। आपको इस बिजनेस को शुरू करने से पहले एक बात का ध्यान देना होगा कि आपकी छत पर अच्छी धूप आती हो।
सोलर पैनल
आप अपनी छत पर सोलर पैनल भी लगवा सकते हैं। इस बिजनेस से आप कमाई भी कर सकते हैं और बिजली का बिल भी बचा सकते हैं। भारत सरकार भी इस बिजनेस को बढ़ावा दे रही है। आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए निवेश करना होगा।
मोबाइल टावर
जिन भी लोगों की छत बड़ी है वह अपनी छत पर मोबाइल टावर लगवा सकते हैं। आज के समय में यह बिजनेस काफी ट्रेंड में चल रहा है। इसके लिए आपको अपनी छत मोबाइल कंपनी को किराए पर देनी होती है। आपको इस बिजनेस को शुरू करने से पहले स्थानीय नगर निगम से मंजूरी लेनी होगी। अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर ऑपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं।
होर्डिंग्स और बैनर
आप सब देखते होंगे की कई घर की छत पर होर्डिंग्स और बैनर टंगे होते हैं। ये भी एक तरह का बिजनेस ही है। आप इस बिजनेस से भी शानदार पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कई एजेंसी से संपर्क करना होगा। होर्डिंग्स और बैनर का किराया लोकेशन के आधार पर तय किया जाता है।
आधार में निशुल्क करवाएं अपना नाम और एड्रेस अपडेट....
30 Jul, 2023 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के तहत आधार नंबर जारी किया जाता है। बैंक में अकाउंट ओपन करते समय या फिर मोबाइल लेते समय, यहां तक कि रेलवे की टिकट बुक करते समय भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। यूआईडीएआई ने आधार यूजर्स को आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए फ्री सुविधा दी है। इसमें यूजर्स आधार के दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। अगर आप अपना डेट ऑफ बर्थ अपडेट करना चाहते हैं तब यह प्रोसेस काफी आसान हो जाता है। यूआईडीएआई ने आधार यूजर्स से आग्रह किया है कि सभी अपने दस्तावेजों को वेरीफाई करें। अगर किसी यूजर्स ने 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो वह अपना आधार कार्ड जल्द से जल्द अपडेट कर दें।
कब तक फ्री में अपडेट कर सकते हैं आधार कार्ड
यूआईडीएआई के अनुसार कोई भी यूजर्स 14 सितंबर 2023 तक आधार को अपडेट कर सकते हैं। आधार अथॉरिटी ने इसके लिए 15 मार्च 2023 तय की थी, अब इसकी तारीख बढ़ कर 14 सितंबर हो गई है।
कितना लगेगा चार्ज
अगर आप आधार को अपडेट करवाने के लिए अपने पास के आधार केंद्र जाते हैं तब आपको 50 रुपये का चार्ज देना होगा। 14 सितंबर तक माई-आधार पोर्टल पर आधार अपडेट करने की सुविधा फ्री में है, लेकिन 14 सितंबर के बाद आधार अपडेट करने के लिए पोर्टल पर भी 50 रुपये का चार्ज देना होगा।
कैसे करें आधार को अपडेट
आपको सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना है और अपने आधार नंबर दर्ज करके लॉग-इन करें।
इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको अपने सारे जानकारी स्क्रीन शो होगी। आपको अपने डिटेल्स को वेरीफाई करना होगा।
इसके बाद आपको शो हो रहे हाइपर-लिंक को क्लिक करना है।
आपको स्क्रीन पर शो हो रहे ड्रॉपडाउन लिस्ट में से प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस डॉक्यूमेंट को सिलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपको अपने दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
दस्तावेज अपलोड होने के बाद आपको डॉक्यूमेंट्स यूआईडीएआई की वेबसाइट पर शो होगा।
ITR जमा करने के बाद न भूलें ये काम करना....
30 Jul, 2023 11:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। इनकम टैक्स विभाग पहले की कह चुका है कि रिटर्न भरने की अंतिम तारीख में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ऐसे में लोग जल्द से जल्द अपना रिटर्न दाखिल कर रहे हैं।
आईटीआर को ई-वेरिफाइड करें
इनकम टैक्स की ओर से लगातार लोगों से कहा जा रहा है कि आईटीआर भरने के बाद उसे ई-वेरिफाइड करना जरूरी है। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसका रिटर्न अधूरा माना जाएगा।
कितने लोग भर चुके हैं आईटीआर?
आईटी विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 27 जुलाई, 2023 तक 5.03 करोड़ आईटीआर जमा किए जा चुके हैं और इसमें से 4.46 करोड़ आईटीआर को ई-वेरिफाइड किया जा चुका है। ई-वेरिफाइड हो चुके आईटीआर में से 2.69 करोड़ आईटीआर को प्रोसेस किया जा चुका है। बता दें, ऐसे लोग जिन्हें अपने खातों को ऑडिट नहीं कराना होता है। उनके लिए वित्त वर्ष 2022-23 का आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है।
क्यों आईटीआर जमा करना चाहिए?
वे सभी लोग जिनकी आय बेसिक इनकम टैक्स की छूट की सीमा से अधिक है। उन सभी लोगों को अपना आईटीआर जमा करना चाहिए। इसकी मदद से इनकम टैक्स की अलग-अलग धाराओं जैसे 80C, 80CCD, 80D, 80G, 80TTA, 80TTB आदि की छूट प्राप्त कर सकते हैं। ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत 5 लाख रुपये और नई टैक्स रिजीम के तहत 7 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री होती है। इससे आपकी फाइनेंसियल प्रोफाइल भी बनती है। यह विदेश यात्रा करने और लोन लेने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में भी काम आता है। इस कारण से हर वो व्यक्ति जो टैक्स के दायरे में आता है उसे टैक्स भरना चाहिए।
5 लाख रुपये से कम आय वालों के लिए भी ITR फाइल करना होगा फायदे का सौदा....
29 Jul, 2023 05:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक, उन सभी लोगों को आईटीआर जमा करना जरूरी है, जिनकी सकल आय बेसिक इनकम टैक्स की छूट की सीमा से अधिक है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति की आय 5 लाख रुपये से कम है तो उसे इनकम टैक्स की धारा 87A के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलेगा। हालांकि, इसके लिए आईटीआर जमा करना अनिवार्य है। उदाहरण के लिए अगर किसी व्यक्ति की आय 4.25 लाख है और यह इनकम टैक्स की छूट की सीमा 5 लाख रुपये से कम है। इस कारण आपको जीरो टैक्स भरना होगा। लेकिन आपकी आय 4.25 लाख रुपये है, जो कि इनकम टैक्स की बेसिक छूट सीमा 2.5 लाख (ओल्ड टैक्स रिजीम) से अधिक है। इस कारण आईटीआर जमा करना जरूरी है।
आईटीआर न जमा पर क्या होता है?
अगर आप समय से अपना आईटीआर जमा नहीं करते हैं तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि, अगर आपकी आय 5 लाख रुपये से कम है तो जुर्माने की राशि 1000 रुपये तक हो सकती है। वहीं, अगर आप पर कोई टैक्स देनदारी बनती है तो इस जुर्माने के अलावा टैक्स की राशि के साथ उस पर इनकम टैक्स की धारा 234A के तहत एक प्रतिशत हर महीने की ब्याज का भुगतान करना होगा। अगर आप आईटीआर जमा नहीं करते हैं तो आप शेयरों, एफएंडओ और अन्य चीजों से होने वाले नुकसान को कैरि फॉरवर्ड नहीं कर सकते हैं। हालांकि, देरी से आईटीआर जमा करने पर भी हाउस प्रॉपर्टी से होने वाले नुकसान को आप कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति टैक्स रिफंड का पात्र है। 31 जुलाई, 2023 तक वह आईटीआर जमा नहीं करता है तो देरी से आईटीआर जमा नहीं करने के कारण उसे अपने रिफंड पर ब्याज नहीं मिलेगा और अगर वह आईटीआर नहीं जमा करता है तो उसे रिफंड भी नहीं मिलेगा।
सहारा रिफंड पोर्टल हुआ लॉन्च....
29 Jul, 2023 05:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सहारा ग्रुप्स में निवेश करने वाले निवेशकों को अब पैसा मिलने वाला है। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है। निवेशकों को 5,000 करोड़ रुपये वापस देने की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। 5,000 करोड़ रुपये के भुगतान के बाद बाकी बचे निवेशक सुप्रीम कोर्ट में दोबारा अपील देंगे। सहारा के कई निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि उनको पहले भुगतान में कितनी राशि मिलेगी? इसी के साथ सहारा रिफंड पोर्टल कैसे काम करता है? आइए, इन सवालों का जवाब जानते हैं।
सहारा कोऑपरेटिव सोसाइटी में कौन शामिल है
सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड
हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड।
निवेशक को कितना पैसा मिलेगा?
प्रेस सूचना ब्यूरो के एक प्रेस रिलीज के मुताबिक जिन भी निवेशक ने 10,000 रुपये या उससे ज्यादा राशि निवेश की है उनको पहले भुगतान में 10,000 रुपये दिया जाएगा। आपको बता दें कि 1 करोड़ से ज्यादा निवेशक ने 10,000 रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। ऑनलाइन आवेदन देने के लिए पोर्टल पर चारों सोसायटियों का पूरा डाटा मौजूद है।
निवेशक के पास ये दस्तावेज जरूरी है
मेंबरशिप नंबर
डिपॉजिट अकाउंट नंबर
आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर
पैन कार्ड (50,000 रुपये से ज्यादा राशि के क्लेम के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है)
सहारा रिफंड पोर्टल कैसे काम करता है?
सरकार द्वारा लॉन्च किया गया सहारा रिफंड पोर्टल की प्रक्रिया पर आवेदक को इन शर्तों को पालन करना होता। आवेदक के पास बैंक और आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। आवेदक जब भी आवेदन करता है तो उसके 45 दिन के बाद आवेदक के बैंक अकाउंट में पैसे आ जाएंगे। जमाकर्ताओं के पहचान की गारंटी के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। आवेदक द्वारा आवेदन के समय दिए गए दस्तावेजों को सोसायटी द्वारा नियुक्त ऑडिटर और ओएसडी के द्वारा वेरीफाई किया जाएगा।