व्यापार (ऑर्काइव)
पीएनबी समेत तीन बैंकों ने महंगा किया कर्ज
3 Aug, 2023 04:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक से पहले ही पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) समेत तीन बड़े बैंकों ने अपना-अपना कर्ज महंगा कर दिया है। इससे बैंकों के उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा मासिक किस्त (ईएमआई) चुकानी पड़ेगी।केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगली बैठक 8-10 अगस्त को होगी। इसमें रेपो दर पर फैसला हो सकता है।
आरबीआई ने पिछले साल मई से लेकर फरवरी तक रेपो दर में छह बार में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। हालांकि, इसने अप्रैल और जून की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में दरों को जस का तस रखा था। अनुमान है कि अगले हफ्ते होने वाली बैठक में भी आरबीआई दरें अपरिवर्तित रख सकता है। लेकिन बैंकों ने उससे पहले ही दरें बढ़ानी शुरू कर दी है।
बैंक ऑफ इंडिया
इसने चुनिंदा अवधि के कर्ज पर ब्याज दर बढ़ा दिया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एक महीने की दर अब 8.15 फीसदी होगी। जबकि तीन और छह महीने की दर पहले की तरह ही है। एक साल की दर 8.70 फीसदी और तीन साल की दर 8.90 फीसदी होगी।
पीएनबी
इस बैंक की एक साल के लोन की दर 8.60 फीसदी होगी जबकि तीन साल की दर 8.90 फीसदी होगी। एक महीने की दर 8.20 फीसदी होगी। हालांकि तीन और छह महीने की दर अपरिवर्तित है जो 8.30 और 8.50 फीसदी है।
आईसीआईसीआई बैंक
निजी क्षेत्र के इस बड़े बैंक ने एक अगस्त से सभी अवधि के मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी की बढ़त की है। इससे एक साल की अवधि के लिए कर्ज की दर 8.90 फीसदी हो गई है जो पहले 8.85 फीसदी थी। 6 माह की दर 8.80 फीसदी है।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार , सेंसेक्स 300 अंक फिसला, निफ्टी 19450 के नीचे पहुंचा
3 Aug, 2023 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में लाल निशान पर कारोबार हो रहा है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 300 अंकों तक फिसला वहीं निफ्टी कमजोर होकर 19450 के नीचे पहुंच गया। हालांकि, निचले स्तरों पर बाजार में खरीदारी दिखी। वीकली एक्सपायरी के दिन 9 बजकर 44 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 106.76 (0.16%) अंकों की गिरावट के साथ 65,676.02 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 36.30 (0.19%) अंक फिसलकर 19,490.25 अंकों पर ट्रेड करता दिखा।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
3 Aug, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश में आज भी इनकी कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आखिरी बार पिछले साल मई 2022 में पेट्रोल-डीजल के दाम को बदला गया था।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में बिक रहा है।कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 79.62 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटाआई क्रूड का भाव 79.75 डॉलर प्रति बैरल है।
देश की सरकारी तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी करती हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लगाए जाने वाले टैक्स, डीलर कमीशन और ढुलाई की लागत शामिल होती है।आप मैसेज के जरिए भी आसानी से एक क्लिक पर पेट्रोल-डीजल के दाम चेक कर सकते हैं। आपको अपने फोन से इस नंबर पर 92249 92249 पर RSPडीलर कोड लिखकर मैसेज करना है। इसके अलावा आप इंडियल ऑयल के ऐप के जरिये भी पेट्रोल-डीजल के दाम चेक कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ऐसे उठाएं फायदा
3 Aug, 2023 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जय जवान और जय किसान वाले इस देश में किसानों का दुख किसी से छिपा नहीं है। किसान बड़ी मेहनत में आपके और हमारे लिए खेतों में अन्न उगाते हैं। लेकिन कभी-कभी उनके उपर मौसम की मार भी पड़ती है। मसलन तैयार फसल मौसम की वजह से बिगड़ जाती है और किसानों के साथ-साथ देश का भी नुकसान होता है।केंद्र सरकार किसानों की इसी नुकसान का मुआवजा देने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाती है।
इस योजना में किसानों की रबी और खरीफ फसलों का बीमा किया जाता है।मुख्य बात यह है कि पीएम फसल बीमा के हिस्से के रूप में, खरीफ फसल बीमा केवल 2 प्रतिशत के प्रीमियम पर किया जाता है। और इस प्रीमियम का भुगतान सरकार करती है जिससे किसानों को फायदा होता है। किसानों के लिए चलाई जा रही इस योजना का लाभ अभी तक लाखों किसानों को मिल चुका है और मुआवजें के तौर पर लाखों रुपये भी दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अनुसार, किसानों को खरीफ फसलों के लिए 2 प्रतिशत, रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत और नकदी फसलों के लिए 5 प्रतिशत तक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है।इस योजना के तहत फसल क्षति की सूचना 72 घंटे के भीतर दी जाती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 18 बीमा कंपनियां, 170,000 बैंक शाखाएं और 44,000 साझा सेवा केंद्र 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सेवा दे रहे हैं।
मौसम विभाग ने अल नीनो की चेतावनी भी जारी की है। इसकी वजह से मौसम में बदलाव और फसल का खराब होना संभव है। अभी हाल के महीनों में किसानों को खराब मौसम का सामना करना पड़ा है। ऐसे में जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा पीएम के इस योजना के तहत कराया है, उन्हें नुकसान का मुआवजा आसानी से मिल सकता है।अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप (www.pmfby.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जानिए क्या है गोल्ड का ताजा भाव
2 Aug, 2023 04:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोने-चांदी की कीमत में बुधवार को गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 60,110 रुपये हो गया है, जो कि पहले 60,440 रुपये था। 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना 55,100 रुपये में मिल रहा है। चांदी का भाव 700 रुपये गिरकर 77,300 रुपये प्रति किलो हो गया है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली है।
सोना 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 1985.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.40 डॉलर प्रति औंस था।वायदा बाजार में सोने की कीमत में बुधवार को हल्की बढ़त देखने को मिली। 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 250 रुपये बढ़कर 59,638 रुपये पर बना हुआ है। एमसीएक्स पर आज सोने में 15,034 लॉट्स का कारोबार हुआ है।
वहीं, वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। 284 रुपये बढ़कर 74,227 रुपये प्रति किलो हो गई है। चांदी में 15,813 लॉट्स का कारोबार हुआ है। एनालिस्ट की ओर से बताया गया कि प्रतिभागियों की ओर से भागीदारी बढ़ने और बाजार में चांदी को लेकर सकारात्मक रुझान के चलते ये तेजी आई है।
त्यौहारी सीजन से पहले सरकार दे सकती है कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
2 Aug, 2023 04:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
त्यौहारी सीजन से पहले सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) को 4 फीसदी बढ़ाने वाली है।जानकारी के मुताबिक मोदी सरकार द्वारा फिटमेंट फैक्टर की दरों में रिवीजन किए जाने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में ढाई गुना बढ़ोतरी होने वाली है। ऐसे में उम्मीद है कि सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगी।
वहींं, महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद इस संख्या में और बढ़ोतरी होने वाली है। केंद्रीय कर्मचारियों को उनके फिटमेंट फैक्टर के आधार पर सैलरी दी जाती है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी है। काफी दिनों से कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा की जाने वाली मांग के चलते सरकार इसमें बढ़ोतरी कर सकती है।उम्मीद है कि सरकारी कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाकर 2.57 प्रतिशत से 3 प्रतिशत या फिर 3.68 प्रतिशत किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों पर छह महीने में खर्च किए 5000 करोड़ रुपये
2 Aug, 2023 02:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक ओर जहां जरूरी वस्तुओं की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर पिछले छह महीने में 5,000 करोड़ रुपये के लिपिस्टिक जैसे सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद बिक गए। कांतार की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के शीर्ष-10 शहरों में सौंदर्य उत्पादनों पर यह खर्च किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन उत्पादों की खरीदारी करने वाली सभी महिलाएं कामकाजी हैं। मेकअप की बिक्री में सर्वाधिक योगदान इन्हीं महिलाओं का है। कॉस्मेटिक खरीदारों की कुल भुगतान राशि का औसतन 1.6 गुना खर्च कामकाजी महिलाएं ही करती हैं। कुल बिक्री में ऑनलाइन खरीदारी की हिस्सेदारी 40 फीसदी रही। दुकानदारों के कहने पर 36 फीसदी सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद खरीदे जाते हैं।
कुल खरीदारी में लिपिस्टिक की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 38 फीसदी रही। छह महीने में 3.1 करोड़ लिपिस्टिक, 2.6 करोड़ नेलपॉलिश, 2.3 करोड़ आंखों से जुड़े उत्पाद और 2.2 करोड़ चेहरों के उत्पाद खरीदे गए हैं। अध्ययन में कहा गया है कि महिलाओं की बढ़ती भागीदारी के कारण सौंदर्य प्रधासन क्षेत्र में तेजी से वृद्धि हो सकती है।
फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने मंगलवार को कहा, उसने 6 बंद योजनाओं के यूनिटधारकों को अब तक 27,000 करोड़ रुपये से अधिक लौटाए हैं। यह राशि 23 अप्रैल, 2020 तक 6 योजनाओं में प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति का करीब 107.51 फीसदी है। फंड हाउस ने बॉन्ड बाजार में नकदी की कमी का हवाला देते हुए सभी योजनाओं को बंद कर दिया था।
टैक्स चोरी पर लगाम और अधिक उपभोक्ता खर्च से बढ़ा जीएसटी संग्रह
2 Aug, 2023 02:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के सरकार के प्रयासों और उपभोक्ताओं के अधिक खर्च करने की वजह से जीएसटी संग्रह जुलाई, 2023 में पांचवीं बार 1.60 लाख करोड़ के पार पहुंच गया। जीएसटी संग्रह का यह आंकड़ा अब एक नया सामान्य है। इससे पहले सरकार को जीएसटी के रूप में जून, 2023 में 1.61 लाख करोड़ व मई, 2023 में 1.57 लाख करोड़ की कमाई हुई थी।एनए शाह एसोसिएट्स पार्टनर (अप्रत्यक्ष कर) पराग मेहता ने कहा कि उपभोक्ताओं के घर, कार और अन्य उपभोग संबंधी वस्तुएं खरीदने पर खर्च में तेजी देखने को मिली है। लोगों ने छुट्टियां मनाने पर भी काफी खर्च किया है। इसके अलावा, जीएसटी परिषद ने शुरुआती स्तर पर ही कर चोरी रोकने के लिए कई उपाय किए हैं। इन सबका सकारात्मक असर जुलाई, 2023 के जीएसटी संग्रह पर देखने को मिला है।
यूटिलिटी वाहनों की मांग के दम पर मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के वाहनों की कुल बिक्री पिछले महीने 3.25 फीसदी बढ़कर 1,81,630 इकाई पहुंच गई। यात्री कारों की बिक्री 1,42,850 से बढ़कर 1,52,126 इकाई पहुंच गई। वहीं, ह्यूंडई के वाहनों की कुल थोक बिक्री जुलाई में 4 फीसदी बढ़कर 66,701 इकाई पहुंच गई। हालांकि, टाटा मोटर्स की कुल बिक्री सालाना आधार पर एक फीसदी घटकर 80,633 इकाई रह गई।
उत्पादन बढ़ने और नए ऑर्डर मिलने की दर में थोड़ी कमी की वजह से देश में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में जुलाई, 2023 में लगातार दूसरे महीने गिरावट रही। मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) पिछले महीने मामूली घटकर 57.7 पर आ गया। जून, 2023 में विनिर्माण पीएमआई 57.8 रहा था। इस गिरावट के बावजूद भारतीय विनिर्माण क्षेत्र ने मजबूत वृद्धि को बनाए रखा है। पीएमआई के आंकड़े बताते हैं कि जुलाई में लगातार 25वें महीने परिचालन स्थितियों में सुधार हुआ है। पीएमआई का 50 से अधिक रहना गतिविधियों में विस्तार और इससे नीचे का आंकड़ा गिरावट का संकेत है।
देश में पेट्रोल की खपत जुलाई में सालाना आधार पर 3.8 फीसदी बढ़कर 27.6 लाख टन पहुंच गई। हालांकि, मानसून की बारिश के कारण डीजल की मांग 4.3 फीसदी गिरकर 61.5 लाख टन रह गई।विमान ईंधन की मांग जुलाई में सालाना आधार पर 10.3 फीसदी बढ़कर 6,03,500 टन के स्तर पर पहुंच गई। रसोई गैस की बिक्री 1.7 फीसदी घटकर 24.6 लाख टन रह गई है। जुलाई, 2021 की तुलना में खपत 4 फीसदी अधिक रही।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 19650 से फिसला
2 Aug, 2023 01:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में बिकवाली दिखी। बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 350 अंकों से अधिक लुढ़क गया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी 100 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। बाजार खुलने के बाद 9 बजकर 54 मिनट पर सेंसेक्स 356.44 (0.54%) अंक टूटकर 66,102.87 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 103.10 (0.52%) अंक टूटकर 19,630.45 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में हीरो मोटो कॉर्प के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट जबकि बीकाजी फूड्स के शेयरों में चार प्रतिशत की मजबूती दिख रही है।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल डीजल के दाम
2 Aug, 2023 01:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कच्चे तेल की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है और यह 85 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गई है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ 85.86 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 82.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली , कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में परिवर्तन मई 2022 में हुआ था।
पेट्रोल-डीजल के दाम प्रति दिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। इसमें केंद्र और सरकार की ओर से वसूला जाने वाला टैक्स, डीलर कमीशन और ढुलाई की लागत शामिल होती है।
पान मसाला कंपनियों को नहीं मिलेगा ऑटोमेटिक आईजीएसटी रिफंड....
1 Aug, 2023 03:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पान मसाला, तंबाकू और इस तरह के अन्य उत्पादों के निर्यात पर ऑटोमेटिक रूट के जरिए मिलने वाला आईजीएसटी रिफंड पर एक अक्टूबर से रोक लग जाएगी। ये कदम वित्त मंत्रालय की ओर से उठाया गया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि निर्यातकों को इन सभी उत्पादों पर टैक्स छूट क्लेम करने के लिए टैक्स ऑफिसर्स के पास जाना होगा, जिसके बाद उनको टैक्स रिफंड मिल जाएगा। नोटिस के मुताबिक, ये बदलाव एक अक्टूबर से लागू हो जाएगा।
सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?
सरकार की ओर से ये कदम इस सेक्टर में टैक्स चोरी को रोकने के लिए उठाया गया है। कई बार देखा जाता है कि कुछ निर्यातक अधिक आईजीएसटी रिफंड पाने के लिए अपने निर्यात की अधिक वैल्यू दिखाते हैं। ऱिफंड की मैनुअल चेकिंग से फायदा मिलेगा और अधिकारी आसानी से पता कर सकेंगे कि माल की वैल्यू निर्यातक की ओर से सही दिखाई गई है या नहीं।
किन-किन उत्पादों पर लागू होगा नया नियम?
पान मसाला, अनिर्मित तंबाकू, हुक्का, गुटखा, पाइप और सिगरेट के लिए धूम्रपान मिश्रण और मेंथा तेल आदि पर ऑटोमेटिक आईजीएसटी रिफंड लेने से रोक लगाई गई है। इन सभी उत्पादों पर 28 प्रतिशत जीएसटी और सेस लगता है। इसके साथ ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आईजीएसटी रिफंड रोकने से सरकार की आय कुछ समय के लिए बढ़ सकती है, क्योंकि रिफंड किया जाने वाला अमाउंट काफी समय तक सरकार के पास रहेगा।
कई देशों में निर्यात होता है भारतीय पान मसाला
भारत दुनिया का सबसे बड़ा पान मसाला निर्यातक देश है। भारत का पान मसाला मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व और कुछ अफ्रीकी देशों में जाता है।
Reliance के खाते में एक और कामयाबी....
1 Aug, 2023 03:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधक ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ एमओयू साइन किया है। एमओयू का उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया में नवीकरणीय ऊर्जा और डीकार्बोनाइजेशन उपकरण के निर्माण के अवसरों का पता लगाना, देश के ऊर्जा परिवर्तन को बढ़ावा देना और सतत विकास को बढ़ावा देना है।
MoU निभाएगा ये महत्वपूर्ण भूमिका
ब्रुकफील्ड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच ये एमओयू फोटोवोल्टिक मॉड्यूल, लंबी अवधि की बैटरी भंडारण और पवन ऊर्जा घटकों सहित स्वच्छ ऊर्जा उपकरणों के स्थानीय उत्पादन को सक्षम करके इस ट्रांजीशन को तेज करने और जोखिम को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एमओयू की शर्तों के तहत, ब्रुकफील्ड और रिलायंस इंडस्ट्रीज ऑस्ट्रेलिया के भीतर नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में प्रत्यक्ष पूंजी निवेश और कौशल, ज्ञान और विशेषज्ञता के विकास पर सहयोग करेंगे। ये परिचालन नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के निर्माण के लिए आवश्यक उपकरणों के उत्पादन और संयोजन पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जो ओरिजिन एनर्जी मार्केट सहित सभी बाजार खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करेंगे।
क्या है इस एमओयू का प्राथमिक उद्देश्य?
एमओयू का प्राथमिक उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया में 14 गीगावॉट तक नई, बड़े पैमाने पर उत्पादन और भंडारण क्षमता विकसित करने के लिए आवश्यक स्वच्छ ऊर्जा उपकरणों की निरंतर और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट कंपनी को जानिए
ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट एक अग्रणी वैश्विक वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधक है, जिसके पास नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, रियल एस्टेट, निजी इक्विटी, क्रेडिट और अन्य क्षेत्रों में प्रबंधन के तहत लगभग 825 बिलियन अमरीकी डालर की संपत्ति है। कंपनी लंबी अवधि के लिए ग्राहक पूंजी निवेश पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसमें वास्तविक संपत्ति और आवश्यक सेवा व्यवसायों पर जोर दिया जाता है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को जानिए
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनी है, जिसका कंसोलिडेट रेवेन्यू 976,524 करोड़ रुपये (118.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर) और 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए नेट प्रॉफिट 74,088 करोड़ रुपये (9.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर) है। कंपनी की विभिन्न गतिविधियां हाइड्रोकार्बन अन्वेषण और उत्पादन, पेट्रोलियम शोधन और विपणन, पेट्रोकेमिकल्स, उन्नत सामग्री और कंपोजिट, नवीकरणीय (सौर और हाइड्रोजन), खुदरा और डिजिटल सेवाओं तक फैली हुई हैं।
अगस्त में कुल 14 दिन बैंक रहेंगे बंद....
1 Aug, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आपके पास भी बैंक से जुड़े कुछ जरूर काम हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि इस महीने यानी आज से शुरू हुए अगस्त में बैंक में काफी छुट्टियां रहने वाली है। कुल छुट्टियों की बात करें तो अगस्त में कुल 14 बैंक हॉलिडे है।
आरबीआई ने जारी की है छुट्टियों की लिस्ट
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों की छुट्टियां की लिस्ट जारी की है जिसके मुताबिक अगस्त में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के अलावा इस महीने स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन सहित अन्य राज्यों में अलग-अलग कारणों से बैंक 14 दिन तक बंद रहेंगें।
अगस्त में छुट्टियों की देखिए लिस्ट
6 अगस्त 2023 सभी राज्य रविवार
8 अगस्त 2023 गंगटोक तेंडोंग ल्हो रम फात
12 अगस्त 2023 सभी राज्य दूसरा शनिवार
13 अगस्त 2023 सभी राज्य रविवार
15 अगस्त 2023 सभी राज्य स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त 2023 नागपुर, बेलापुर और मुंबई पारसी नव वर्ष (शहंशाही)
18 अगस्त 2023 गुवाहाटी श्रीमंत शंकरदेव की तिथि
20 अगस्त 2023 सभी राज्य रविवार
26 अगस्त 2023 सभी राज्य चौथा शनिवार
27 अगस्त 2023 सभी राज्य रविवार
28 अगस्त 2023 कोच्ची और तिरुवनंतपुरम पहला ओणम
29 अगस्त 2023 कोच्ची और तिरुवनंतपुरम थिरुवोणम
30 अगस्त 2023 जयपुर और शिमला रक्षा बंधन
31 अगस्त 2023 कानपुर, कोच्ची, गंगटोक, तिरुवनंतपुरम, देहरादून रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पांग-लहबसोल
Gas Cylinder से लेकर Income Tax तक आज से बदल रहे हैं ये नियम....
1 Aug, 2023 12:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वित्त वर्ष 24 का एक और नया महीना आज से शुरू हो रहा है। आज 1 अगस्त है और आज से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं जिसका असर सीधा आपके जीवन पर होगा। आपको बता दें कि आईटीआर फाइलिंग की आखिरी तारीख कल तक यानी 31 जुलाई 2023 तक थी जो अब बीत चुकी है। तो अब आप आपको अपना आईटीआर फाइल करने के लिए कितना जुर्माना देना होगा इसके बारे में भी हम आपको आज बताएंगें। इसके अलावा आज क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी कुछ बदलाव आज से होने जा रहे हैं, वहीं अगर आप अपना घर खरीदना चाहते हैं तो इसमें भी कुछ बदलाव किए गए हैं। चलिए एक-एक जानते हैं कि आज यानी 1 अगस्त से क्या–क्या बदलने वाला है।
1 अगस्त से आईटीआर फाइल करने पर कितना लगेगा जुर्माना?
कल यानी 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करनी की आखिरी तारीख थी। अगर आप कल तक अपना आईटीआर फाइल करने से चूक गए हैं तो अब आपको आईटीआर फाइल करने के लिए जुर्माना देना पड़ सकता है। आपको बता दें कि 5 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले टैक्सपेयर्स को 1000 रुपये का लेट फाइन लग सकता है। वहीं अगर आपकी सालाना आय 5 लाख रुपये से ज्यादा है, तो आपको 5,000 रुपये का लेट फाइन लग सकता है। वहीं अगर आप 31 दिसंबर 2023 के बाद आईटीआर फाइल करते हैं तो आपको दोगुना यानी 10,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।
सस्ता हुआ कर्मशियल गैस सिलेंडर
मंगलवार, 1 अगस्त को तेल कंपनियों ने कर्मशियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की है। तेल कंपनियों ने आज कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 99.75 रुपये कम कर दी है। वहीं आज घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई कमी नहीं की गई है। आपको बता दें कि नई कीमतों के आधार पर दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1680 रुपये हो गई है।
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर कम मिलेगा कैशबैक
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को आज से कैशबैक और इंसेंटिव प्वाइंट कम मिलेगा। अब ग्राहकों को 1.5 प्रतिशत ही कैश बैक मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यद बदलाव फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के यूजर्स के लिए है। आपको बता दें कि यह बदलाव 12 अगस्त से प्रभावी होगा।
विज्ञापन पर लगाना होगा QR कोड
घर खरीदने वालों को जल्द से जल्द जानकारी देने के लिए महाराष्ट्र रियल स्टेट रेगुलेटर ने सभी डेवलपर्स को आज यानी 1 अगस्त से अपने सभी विज्ञापनों और प्रमोशन पर क्यूआर (QR) कोड लगाने को निर्देश दिया है। यदि कोई डेवलपर इस नियमों को नहीं मानता है तो उसे 50,000 रुपये का दंड देना होगा।
100 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर....
1 Aug, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मंगलवार 1 अगस्त को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों को कम कर दिया है। तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज 99.75 रुपये की कटौती की है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत आज से 1,680 रुपये है। आपको बता दें कि इससे पहले 4 जुलाई 2023 को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
अन्य शहरों में क्या है सिलेंडर का भाव?
वहीं कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1802.50 रुपये है, मुंबई में यह 1640.50 रुपये, चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1852.50 रुपये है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कमर्शियल सिलेंडर का वजन 19 किलोग्राम होता है वहीं घरेलू गैस सिलेंडर का वजन 15 किलो से साढ़े 16 किलोग्राम तक होता है।