व्यापार (ऑर्काइव)
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 106 अंक टूटा, निफ्टी 19600 के नीचे....
8 Aug, 2023 04:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन लगातार दो दिनों की तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को बाजार के प्रमुख इंडेक्स फिसलकर बंद हुए। मजबूत शुरुआत के बाद बीएसई सेंसेक्स 106.98 अंकों की गिरावट के साथ 65,846.50 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 26.45 अंक टूटकर 19,570.85 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
टेस्ला के सीएफओ जैचरी किर्कहॉर्न ने दिया इस्तीफा....
8 Aug, 2023 04:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टेस्ला के वित्त प्रमुख जैचरी किर्कहॉर्न ने चार साल तक इस पद पर रहने के बाद पद छोड़ दिया है और उनकी जगह अकाउंटिंग हेड वैभव तनेजा को नियुक्त किया गया है। एलन मस्क की अगुवाई वाली कंपनी ने किर्कहॉर्न के इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया है। किर्कहॉर्न एक सुचारू बदलाव की प्रक्रिया के लिए वर्ष के अंत तक टेस्ला के साथ बने रहेंगे। उनके कार्यकाल के दौरान, टेस्ला ने मास-मार्केट मॉडल 3 कॉम्पैक्ट सेडान लॉन्च करने के बाद अपना पहला तिमाही लाभ दर्ज किया और 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के बाजार मूल्यांकन को हासिल किया।
वैभव ने डीयू से किया है बीकॉम
वैभव तनेजा मार्च, 2019 से टेस्ला के सीएओ और मई, 2018 से कॉरपोरेट नियंत्रक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। टेस्ला से पहले वे प्राइसवाटर हाउसकूपर्स से भी जुड़े रहे हैं। वैभव तनेजा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ कॉमर्स में स्नातक की डिग्री ली है। फिलहाल तनेजा अब टेस्ला में नंबर दो की हैसियत पर आ गए हैं। 45 वर्षीय तनेजा 2016 में टेस्ला की ओर से सोलरसिटी का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी में शामिल हुए थे। ऑटोमेकर ने कहा कि वह मुख्य लेखा अधिकारी के रूप में अपनी नौकरी के अलावा "मास्टर ऑफ कॉइन" पद पर भी बने रहेंगे।
किर्कहॉर्न ने लिंक्डइन पोस्ट में कहा- इस कंपनी का हिस्सा होना एक विशेष अनुभव
2019 में किर्कहॉर्न की नियुक्ति और उनके पूर्ववर्ती दीपक आहूजा के इस्तीफे का खुलासा मस्क ने कंपनी के तिमाही परिणामों के नतीजों के दौरान कर लोगों को चौंका दिया था। किर्कहॉर्न ने लिंक्डइन पोस्ट में कहा, "इस कंपनी का हिस्सा होना एक विशेष अनुभव है और 13 साल पहले शामिल होने के बाद से हमने जो काम किया है, उस पर मुझे बेहद गर्व है। लिंक्डइन पर संपर्क किए जाने पर किर्कहॉर्न ने तुरंत सवालों का जवाब नहीं दिया। उनके इस्तीफे की खबर के बाद टेस्ला के शेयर लगभग 2% नीचे लुढ़के हैं।
ब्याज दरों की समीक्षा के लिए आरबीआई एमपीसी की बैठक शुरू....
8 Aug, 2023 04:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ब्याज दरों की समीक्षा के लिए होने वाली आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की तीन दिवसीय बैठक मंगलवार को शुरू हो गई है। इस बार आरबीआई की एमपीसी सामने महंगाई और वैश्विक अस्थिरता जैसे कई मुद्दे होने वाले हैं। पिछली दो एमपीसी की बैठकों में आरबीआई की ओर से रेपो ब्याज में कोई इजाफा नहीं किया गया है।
10 अगस्त को होगा फैसलों का एलान
आरबीआई की छह सदस्यों वाली एमपीसी की बैठक 8 अगस्त से 10 अगस्त तक चलेगी और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से 10 अगस्त को इसके फैसलों का इंतजार किया जाएगा।
महंगाई बढ़ना अभी भी चिंता का विषय
जून में खुदरा महंगाई दर तीन महीने के उच्चतम स्तर 4.81 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। इसकी पीछे की वजह लगातार खाद्य वस्तुओं पर महंगाई बढ़ना है। हालांकि, महंगाई दर अभी भी दर आरबीआई की ओर से तय किए गए बैंड 4 से 6 प्रतिशत के बीच में है।
क्या आरबीआई बढ़ाएगा रेपो रेट?
हाल में अमेरिका, यूके जैसे देशों के केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन इसके बाद भी जानकार मान रहे हैं कि आरबीआई रेपो रेट को स्थिर रखेगा। अमेरिका और यूके में ब्याज दर बढ़ने के कारण केवल कटौती में देरी होगी।
दो बार से नहीं बढ़ी ब्याज दर
आरबीआई की ओर से अप्रैल और जून की मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया था। इससे पहले मई 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक की मॉनेटरी पॉलिसी महंगाई को काबू में लाने के लिए आरबीआई ने रेपो रेट को 2.50 प्रतिशत बढ़ाया था। इस कारण रेपो रेट 4.00 प्रतिशत से बढ़कर 6.50 प्रतिशत हो गया है।
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 90 अंक चढ़ा, निफ्टी 19600 के पार पहुंचा....
8 Aug, 2023 10:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बाजार को मजबूत वैश्विक संकेतों से उछाल मिला पर शुरुआती कारोबार के बाद बाजार में बिकवाली नजर आने लगी। सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 22.39 (0.03%) अंकों की गिरावट के साथ 65,931.09 अंकों पर जबकि निफ्टी 5.75 (0.03%) अंक टूटकर 19,591.55 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
8 Aug, 2023 09:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम अपटेड कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम समान बने हुए हैं।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
कच्चे तेल की कीमत
पिछले दिनों की तेजी के कच्चे तेल का भाव स्थिर हो गया है और यह 85 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड का भाव 85.50 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 82.15 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।
प्रति दिन जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रति दिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। इसमें कच्चे तेल की कीमत के अलावा पेट्रोल-डीजल पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से लगाया जाने वाला टैक्स शामिल होता है।
सोने-चांदी की कीमतों में आई कीमतों में गिरावट....
7 Aug, 2023 03:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज सोने की कीमत 119 रुपये गिरकर 59,408 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी वायदा कीमत 320 रुपये गिरकर 72,158 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
क्या है गोल्ड की कीमत?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 119 रुपये या 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,408 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 14,402 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय प्रतिभागियों द्वारा अपने पदों में कटौती को दिया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,970.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
क्या रहा चांदी का भाव?
आज चांदी वायदा कीमत 320 रुपये गिरकर 72,158 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 16,225 लॉट के कारोबार में 320 रुपये या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,158 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.58 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
PPF में पैसा लगाने वालों को मिल गई एक और खुशखबरी....
7 Aug, 2023 02:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार (Central government) की तरफ से आम जनता के लिए कई प्लान चलाए जा रहे हैं. अब देश का सरकारी बैंक पीएनबी (PNB) ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा लेकर आया है, जिसमें आपको सरकारी स्कीम में ज्यादा फायदा मिलने वाला है. अब पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF Scheme) में पैसा लगाने वालों को खास तोहफा मिल रहा है. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है.
PNB ने किया ट्वीट
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अब आपकी सेविंग्स भी होगी और टैक्स में बचत भी होगी. इसके अलावा बैंक ने कहा है कि अब से आपको पीपीएफ में पैसा जमा करने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ऑनलाइन ही फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.
500 रुपये से करें निवेश
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में आप मिनिमम 500 रुपये से निवेश करना शुरू कर सकते हैं. आप इसको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक कहीं से भी ओपन करा सकते हैं. 1 जनवरी 2023 के बाद से सरकार इस स्कीम में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रही है और पीपीएफ स्कीम की मैच्योरिटी 15 साल में होती है.
5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं निवेश
आपके पास में इस स्कीम में अकाउंटहोल्डर इसे 5-5 साल के ब्लॉक में बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें उसे कंट्रीब्यूशन जारी रखने या नहीं रखने का भी ऑप्शन मिलता है.
मिलता है टैक्स छूट का फायदा
पीपीएफ स्कीम में आपको टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है. इस स्कीम में आप सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं. इस स्कीम में ब्याज के जरिए कमाई गई राशि भी टैक्स फ्री होती है. इस स्कीम में 5 साल पूरे होने के बाद में आप लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.
ऑफिशियल लिंक पर करें विजिट
पीपीएफ स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://www.pnbindia.in/public-provident-fund.html पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको पीपीएफ स्कीम की सभी जानकारी मिल जाएगी.
पेटीएम के शेयर में आई 11 प्रतिशत तक की तेजी....
7 Aug, 2023 02:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स के शेयरों में सोमवार को 11 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला। इसके पीछे की वजह कंपनी के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा की ओर से Antfin (नीदरलैंड) के पास मौजूद पीटीएम की 10.30 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करना था। यह एक ऑफ मार्केट ट्रांसफर और नॉन-कैश डील है।
Paytm के शेयर में कारोबार
इस खबर के आने के बाद पेटीएम का शेयर एनएसई पर 11.43 प्रतिशत बढ़कर 887.70 पर खुला। वहीं, बीएसई पर शेयर की शुरुआत 11.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 887.55 रुपये पर हुई। हालांकि, शेयर अपनी ये बढ़त कायम नहीं रख पाया और दोपहर 12 बजे तक शेयर 6.54 प्रतिशत बढ़कर 848.70 पर कारोबार कर रहा था। अब तक के कारोबार में शेयर ने 887.70 के उच्चतम स्तर और 844.55 के न्यूनतम स्तर को छुआ।
क्या है डील?
इस डील के तहत शर्मा Antfin के पास मौजूद 10.3 प्रतिशत हिस्सा खरीदेंगे और इसके बदले कंपनी की ओर से OCDs, Antfin को जारी किए जाएंगे। हालांकि, Antfin अभी इकोनॉमिक राइट्स रखेगा।
कंपनी की ओर से बीएसई को दी गई जानकारी में कहा गया कि इस अधिग्रहण के लिए कैश में कोई पेमेंट नहीं दी जाएगी और न ही किसी प्रकार गारंटी, गिरवी या फिर कोई और वादा कंपनी की ओर से किया गया है।
इस डील का कोई भी असर मैनेजमेंट पर नहीं होगा। विजय शेखर शर्मा कंपनी के एमडी और सीईओ बने रहेंगे और इससे कंपनी के बोर्ड में भी कोई बदलाव नहीं होने वाला है। साथ ही Antfin का कोई भी नॉमिनी कंपनी के बोर्ड में शामिल नहीं होगा। Antfin चाइनीज कंपनी Ant Group कंपनी की ही सहयोगी कंपनी है।
इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार करने वाले लोगों के लिए बड़ा अपडेट....
7 Aug, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करोड़ों लोग इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल कर चुके हैं और अब लोगों को इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार है. लेकिन क्या टैक्स रिफंड मिलने में कोई देरी हो रही है? अगर आपको रिफंड मिलना है तो इसमें कितना समय लगेगा? लेकिन पहले यह जांच लें कि आपने अपना आईटीआर ई-वेरिफाई किया है या नहीं. यदि आप अपने आईटीआर को ई-सत्यापित नहीं करते हैं, तो फाइलिंग प्रक्रिया अधूरी मानी जाती है और आपका आईटीआर अमान्य हो जाता है. ऐसे में सबसे पहले आप अपने इनकम टैक्स रिटर्न को वेरिफाई करें.
इनकम टैक्स रिफंड
आपका आईटीआर संसाधित होने के बाद आपको रिफंड मिल जाएगा. रिफंड तुरंत नहीं आता है, बल्कि आयकर विभाग के जरिए पहले से भुगतान किए गए टैक्स की डिटेल को उसके पास उपलब्ध जानकारी से सत्यापित करने के बाद आपको जारी किया जाएगा. आयकर विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 61% ई-सत्यापित रिटर्न पहले ही संसाधित हो चुके हैं. जिसका अर्थ है कि प्रसंस्करण, रिफंड या समायोजन जो भी लागू हो, की सूचना भेज दी गई होगी और अगर कोई हो तो रिफंड आमतौर पर जमा कर दिया जाता है. प्रसंस्करण के बाद 10 दिनों से 2 सप्ताह के बीच यह काम हो जाता है.
इनकम टैक्स रिटर्न
आम तौर पर आपके आईटीआर को दाखिल करने और सत्यापित करने के बाद रिफंड आप तक पहुंचने में 20-45 दिन लगते हैं. हालांकि, इस वित्त वर्ष 2022-23 में, टैक्स विभाग ने उन्नत तकनीक का उपयोग करके आयकर रिटर्न (आईटीआर) के प्रसंस्करण में तेजी ला दी है. परिणामस्वरूप, औसत प्रसंस्करण समय प्रभावशाली ढंग से घटकर केवल 16 दिन रह गया है. वहीं अगर आपका इनकम टैक्स रिफंड आना है तो आप रेगुलर अपना इनकम टैक्स रिफंड का स्टेटस चेक कर सकते हैं और इसे चेक करने की प्रक्रिया को अपने दिमाग में बैठा सकते हैं.
इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस ऑनलाइन करें चेक
इनकम टैक्स इंडिया की वेबसाइट पर जाएं.
अपनी यूजर आईडी (पैन नंबर), पासवर्ड और कैप्चा कोड का उपयोग करके लॉग इन करें.
'रिटर्न / फॉर्म देखें' पर जाएं.
'एक विकल्प चुनें' पर क्लिक करें और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से 'आयकर रिटर्न' पर क्लिक करें.
असेसमेंट ईयर भरें और फिर सब्मिट करें.
अपने आईटीआर रिफंड की स्थिति जांचने के लिए प्रासंगिक आईटीआर एक्नॉलेजमेंट संख्या पर क्लिक करें.
कब तक पासबुक में क्रेडिट होगी वित्त वर्ष 2022-23 की ब्याज, जाने EPFO जवाब....
7 Aug, 2023 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से ब्याज दरों का एलान कर दिया गया है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए EPF सदस्यों को 8.15 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। हालांकि, ईपीएफ खाते पर ब्याज का कैलकुलेशन मासिक आधार पर किया जाता है, लेकिन ब्याज वित्त वर्ष के समाप्त होने के बाद ही सदस्यों के खाते में ट्रांसफर की जाती है।
ऐसे में काफी सारे सदस्य इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि ईपीएफ खाते में घोषित की गई ब्याज कब क्रेडिट होगी। ईपीएफओ की सोशल मीडिया पर इसका जवाब दिया गया है।
कब EPF खाते में आएगी ब्याज?
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने EPFO को टैग करते हुए पूछा कि वित्त वर्ष 2022-23 की ब्याज उनके खाते में कब तक क्रेडिट होगी। यूजर के इस सवाल का जवाब देते हुए EPFO ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि इसे लेकर काम किया जा रहा है और जैसे ब्याज क्रेडिट हो जाएगी। आपकी पासबुक में वह राशि दिखने लगेगी। आपको ब्याज में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। कृपया सब्र बनाए रखें।
बता दें, संगठित क्षेत्र में नौकरी करने वाले कर्मचारी की ओर से ईपीएफ में योगदान दिया जाता है। साथ ही कर्मचारी जितना ही योगदान एक नियोक्ता को भी करना होता है। कर्मचारी के योगदान का पूरा हिस्सा ईपीएफ में जाता है, जबकि नियोक्ता की ओर से दिए जाने वाले योगदान का 3.67 प्रतिशत हिस्सा ईपीएफ में और 8.33 प्रतिशत हिस्सा ईपीएस में जाता है।
जुलाई में घोषित हुई थी ब्याज दर
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए EPF खाते में 24 जुलाई को सर्कुलर के माध्यम से 8.15 प्रतिशत की ब्याज घोषित की थी। इसका फायदा 6 करोड़ से ज्यादा EFP खाताधाराकों को मिलेगा।
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 170 अंक उछला, निफ्टी 19550 के पार पहुंचा....
7 Aug, 2023 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 170 से अधिक अंकों की बढ़त दिख रही है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी मजबूती के साथ हरे निशान के पार पहुंच गया है। गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान पेटीएम के शेयरों में 11 प्रतिशत का उछाल जबकि अदाणी ग्रीन के शेयरों में आठ प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की बढ़त के साथ 82.73 रुपये पर कारोबार करता दिखा।
कंपनी ने आपके अकाउंट में पैसे जमा नहीं किया है तो जानें कहां करें इसकी शिकायत....
6 Aug, 2023 02:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप भी ईपीएफओ में योगदान देते हैं तो आपको ईपीएफ अकाउंट का स्टेटस देखना जरूरी है। आपको ये देखना चाहिए कि आप जितना अमाउंट का योगदान कर रहे हैं, क्या उतनाअमाउंट एंप्लॉयर यानि कि आपकी कंपनी भी दे रही है या नहीं। कई बार ऐसा भी होता है कि कंपनी कर्मचारी के अकाउंट से पैसे तो ईपीएफ के अकाउंट में जमा कर देती है पर कंपनी अपना योगदान नहीं देती है।
कई बार कंपनी की वित्तीय स्थिति खराब होने की वजह से कई बार कंपनी ये कंट्रिब्यूट नहीं करती है। ऐसे में आपको समय समय पर अपने ईपीएफ अकाउंट को जरूर चेक करना चाहिए। अगर आपको कोई गड़बड़ी दिखती है तो आप इसके खिलाफ शिकायत भी कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कि आप शिकायत कहां कर सकते हैं?
ऑनलाइन करें शिकायत
आपको जैसे पता चलता है कि कंपनी ईपीएफ अकाउंट में योगदान नहीं दे रही है तो आप इसकी शिकायत एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) को कर सकते हैं। यहां आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले EPFIGMS को अधिकारिक पोर्टल पर जाना है। अब आप पीएफ के अधिकारी को लिखित शिकायत कर सकते हैं।
यह दस्तावेज जरूरी है
आप जब भी शिकायत करते हैं तो आपको उसके साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स भी लगाना जरूरी है। ऐसे में आप शिकायत करने से पहले उन डॉक्यूमेंट्स को क्लेक्ट कर लें। आपको इस बात का सबूत देना होगा कि आपकी सैलरी से पीएफ के लिए पैसे काटे जाते हैं। वो पैसे पीएफ में जमा नहीं किया जा रहा है। इस प्रूफ के लिए आपका सैलरी स्लिप या फिर ईपीएफ अकाउंट स्टेटमेंट काफी होगा। कंपनी हर महीने अपने कर्मचारी की सैलरी स्लिप कर्मचारी के सेल्फ सर्विस पोर्टल पर डालती है।
कैसे करें शिकायत
आपको सबसे पहले ईपीएफओ केअधिकारिक वेबसाइट जाना होगा। यहां अपना यूनिवर्स अकाउंट नंबर (UAN) नंबर की मदद से अकाउंट को लॉग-इन करना होगा।
इसके बाद आपको गेट डिटेल्स पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपने यूएएन से जुड़ी सभी जानकारी दिखेगी।
अब आुको गेट ओटीपी पर क्लिक करना है। यब ओटीपी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आएगा।
ओटी पी दर्ज करने के बाद आपको ओके पर क्लिक करना होगा। अब आप अपना नाम, जेंडर, मोबाइल नंबर जैसी बाकी जानकारी दें।
इसके बाद आपको अपने दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
आपकी शिकायत जब दर्ज हो जाएगी तो आपको मैसेज आ जाएगा।
पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर नया अपडेट....
6 Aug, 2023 02:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर काफी बवाल देखने को मिल रहा है. कई सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने की वकालत कर रहे हैं और देश के कई कोनों में पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने के लिए प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इस बीच नई पेंशन स्कीम के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. अब पेंशन स्कीम को लेकर अहम अपडेट सामने आया है. केंद्र सरकार से कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे हैं.
महारैली
रेलवे कर्मचारियों के संगठन एनएफआईआर, यूआरएमयू और अन्य महासंघ साथ मिलकर नई पेंशन योजना (एनपीएस) के खिलाफ महारैली करने वाले हैं. इस रैली की तारीख भी निर्धारित हो चुकी है. रेलवे कर्मचारियों के संगठन 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेंगे. इस दौरान देशभर के अन्य संगठनों के कर्मचारी भी शामिल होंगे.
पेंशन योजना
नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआईआर) के महासचिव एम रघुवैया और उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) के महासचिव बीसी शर्मा ने कहा कि रेल कर्मचारियों समेत विभिन्न महासंघों/संघों के साथ नई पेंशन योजना के खिलाफ दस अगस्त को रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया जाएगा. इस महारैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने की भी अपील की गई है. उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य सरकारों व रक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधि, डॉक्टर, शिक्षक आदि शामिल होंगे.
पुरानी पेंशन योजना
एक बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने कहा, ''हमारी मांग है कि जो पुरानी पेंशन लाएगा, वहीं वोट पायेगा. जो भी पार्टी अपने घोषणा-पत्र में यह मुद्दा लाएगी, उसी पार्टी को हम लोग समर्थन देंगे.'' रघुवैया ने कहा कि विभिन्न महासंघों/संघों के साथ रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें देशभर से रेल कर्मचारी शामिल होंगे. इस मौके पर संयुक्त मंच की ओर से एनपीएस के खिलाफ और ओपीएस की बहाली के लिए भविष्य में तीव्र संघर्ष का कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है.
डीए बढ़ाने पर मोदी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला....
6 Aug, 2023 02:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी कर्मचारी डीए को लेकर काफी उम्मीद लगाकर रखते हैं. अब डीए को लेकर अहम जानकारी सामने आई है और मोदी सरकार जल्द ही डीए को लेकर अहम ऐलान भी कर सकती है. दरअसल, आने वाले दिनों में डीए में इजाफा देखने को मिल सकता है. केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) सहमत फार्मूले के तहत तीन प्रतिशत बढ़ा सकती है. अभी डीए 42 फीसदी है. वहीं तीन फीसदी डीए को बढ़ाए जाने से यह 45 फीसदी हो जाएगी.
कैसे तय होता है डीए
सरकार की ओर से डीए में बढ़ोतरी करने का फैसला किया जाता है. इस बीच कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता हर महीने श्रम ब्यूरो के जरिए जारी किए जाने वाले औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर तय किया जाता है. श्रम ब्यूरो, श्रम मंत्रालय की एक शाखा है. वहीं सरकारी कर्मचारियों को डीए का काफी लाभ भी मिलता है.
कर रहे हैं ये मांग
ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा, ''जून 2023 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जुलाई, 2023 को जारी किया गया था. हम महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है. इसके 45 प्रतिशत होने की संभावना है.''
डीए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव
उन्होंने आगे बताया कि वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग अपने राजस्व निहितार्थ के साथ डीए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार करेगा और प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखेगा. डीए बढ़ोतरी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी. फिलहाल केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. डीए में आखिरी संशोधन 24 मार्च 2023 को किया गया था और यह एक जनवरी 2023 से प्रभावी हुआ था.
चेक में साइन करते समय रहें सावधान, गलती होने पर भरनी पड़ सकती है पेनल्टी....
6 Aug, 2023 02:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज के समय में कई लोग बैंक के ट्रांजेक्शन के लिए चेक का इस्तेमाल करते हैं। कोई बड़ी पेमेंट के लिए इसका इस्तेमाल आज भी किया जाता है। ऐसे में चेक पर साइन करते समय हमें कई बातों का ध्यान देना होता है। अगर हम इन बातों को नजरअंदाज कर देते हैं तो हमारे चेक बाउंस भी हो सकता है।
आपको जल्दबाजी में चेक को जारी नहीं करना चाहिए। आपको बता दें कि चेक एक पावरफुल फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स है। इस के जरिये आसानी से ऑफलाइन मोड में पैसों का लेन-देन हो सकता है। आपको चेक पर साइन करने से पहले ही कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
चेक बाउंस कब होता है
कभी भी चेक बाउंस तब होता है जब आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं होता है। ऐसे में कभी भी चेक पर साइन करने से पहले ये ध्यान दें कि आपके अकाउंट में पर्याप्त पैसे हैं या नहीं। अगर कभी चेक बाउंस हो जाता है तो आपको इसके लिए जुर्माना देना होगा। चेक बाउंस होने पर आप को जुर्माना के साथ सजा भी हो सकता है। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के तहत इसमें सजा दी जाती है।
चेक बाउंस तब होता है जब कभी किसी वजह से कोई चेक रिजेक्ट हो जाता है और पेमेंट नहीं हो पाता है तब चेक बाउंस हो जाता है। कई बार अकाउंट में बैलेंस न होने की वजह से चेक बाउंस हो जाता है। कई बार व्यक्ति के सिग्नेचर में भी अंतर हो जाता है तब भी चेक बाउंस हो जाता है।
डेट सही लिखें
आप जब भी चेक जारी करते हैं तो आपको तारीख सही से लिखनी चाहिए। आपको कभी भी तारीख को लेकर कंफ्यूज नहीं होना चाहिए। अगर आप गलत तारीख भर देते हैं तो आपका चेक बाउंस हो सकता है। इसी के साथ आपको अपने वित्तीय रिकॉर्ड को सही करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
नाम सही लिखें
आपको चेक पर हमेशा नाम सही से लिखना चाहिए। आपको साफ ढंग से नाम लिखना चाहिए। आप हमेशा कोशिश करें कि आप चेक पर कुछ ना काटे। अगर कोई गलती होती है तब भी आपका चेक रिजेक्ट हो सकता है।
साइन पर ध्यान दें
आपको हमेशा चेक पर साइन करने से पहले काफी सावधान रहना चाहिए। अगर आपके साइन में थोड़ा सा भी अंतर आता है तो आपका चेक स्वीकार नहीं किया जाएगा। कई लोग अलग-अलग सिग्नेचर करते हैं। अगर आप चेक पर साइन कर देते हैं तो आपको वो चेक किसी को नहीं देना चाहिए। आपके ब्लैंक चेक का कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है।