व्यापार (ऑर्काइव)
अगले हफ्ते ये कंपनियां देंगी डिविडेंड, जाने आपको कितना होगा फायदा....
6 Aug, 2023 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगले हफ्ते कई कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेंगे। अगर आप भी भारतीय शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके पास इस डिविडेंड का लाभ पाने के लिए आखिरी मौका है। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-सी कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।
एक्स डिविडेंड की तारीखें
पावरग्रिड कॉर्पोरेशन के शेयर 8 अगस्त को एक्स डिविडेंड पर कारोबार करेंगे। कंपनी निवेशकों को 4.75 रुपये प्रति शेयर का लाभंश देने का ऐलान किया है।
वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड का शेयर 8 अगस्त को एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेगा। कंपनी 3.45 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है।
केस्ट्रॉल इंडिया कंपनी 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयर 8 अगस्त को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) निवेशकों को 0.5 रुपये का लाभांश दे रही है। कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर 9 अगस्त 2023 को कारोबार करेगा।
एलटी फूड्स लिमिटेड के शेयर एक्स-डिविडेंड पर 9 अगस्त 2023 को ट्रेड करेगा। कंपनी निवेशकों को 0.5 रुपये का प्रति शेयर का लाभांश दे रही है।
डिविडेंड और एक्स-डिविडेंड में अंतर
जब भी कोई कंपनी मुनाफा कमाती है तो वो उसका कुछ हिस्सा निवेशकों को बांटती है। ये हिस्सा कंपनी के हिस्सेदारी के हिसाब से दिया जाता है। निवेशक को हर शेयर पर लाभांश मिलता है। कंपनी निवेशकों के लिए एक स्पेशल डेट का ऐलान करती है। इस तारीख पर कंपनी के निवेशक को उसके प्रति शेयर पर लाभांश की सुविधा मिलती है।
एक्स-डिविडेंड वो तारीख होती है जब निवेशकों के खाते में शेयर दिया जाता है। लाभांश का फायदा उन्हीं शेयरधारक को मिलता है जो एक्स-डिविडेंड की तारीख से पहले कंपनी के शेयर खरीदते हैं। ऐसे में अगर आप भी लाभांश का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको एक्स डिविडेंड तारीख से पहले ही शेयर खरीदना होगा।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
6 Aug, 2023 11:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए गए हैं। रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। महानगरों के साथ-साथ सभी बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें समान बनी हुई हैं।
वहीं, कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 86.24 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का 82.82 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है।
कैसे पता करें ताजा पेट्रोल-डीजल के भाव?
ताजा पेट्रोल-डीजल के भाव आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस करना होगा। एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE लिखकर 92222 01122 पर एसएमएस भेजें। बीपीसीएल के ग्राहकों को RSP डीलर कोड लिखकर 92231 12222 एसएमएस करें।
बता दें, तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव प्रति दिन सबुह 6 जारी किए जाते हैं। इसमें कच्चे तेल की कीमत, केंद्र और राज्य सरकार के टैक्स, डीलर कमीशन आदि शामिल होता है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम निवेश के लिए अच्छा ऑप्शन....
5 Aug, 2023 02:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम निवेश के लिए सुरक्षित होता है। इसमें निवेश की मैच्योरिटी के बाद पैसे मिलते हैं। पोस्ट ऑफिस में निवेश करने के लिए कई तरह की स्कीम है। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करते हैं तो आप शनल सेविंग सर्टिफिकेट, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), पब्लिक प्रोविडेंट फंड, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), किसान विकास पत्र जैसी कई स्कीम में निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेशकों को उच्च ब्याज दर के साथ-साथ टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। इस वजह से लोगों को यह सभी स्कीम काफी पसंद आती है। आपको इस स्कीम में निवेश करने से पहले कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इन बातों का रखें ध्यान
आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में कम से कम 500 रुपये जमा कर सकते हैं। इतनी राशि को जमा करना अनिवार्य है।
इन स्कीम में आप इंडिविजुअल या ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
इस स्कीम में निवेशकों को 4 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है।
इसके अलावा अगर कोई ग्राहक रिक्वेस्ट करते हैं तो उसे चेक बुक, ATM कार्ड, ई-बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसे कई सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की स्कीम में वित्त वर्ष के अंत में अकाउंट में ब्याज जमा होता है।
इसके अलावा इस स्कीम में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80TTA के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। इसमें निवेशक की कुल इनकम से 10,000 रुपए तक की कटौती के लिए क्लेम कर सकते हैं।
इस स्कीम में निवेशक सिलेक्ट कर सकते हैं कि वो कितने टेन्योर के लिए निवेश कर रहे हैं। निवेशक एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल के टेन्योर में से कोई एक सिलेक्ट कर सकते हैं।
स्कीम में ब्याज की गणना हर तीन महीने के बाद की जाती है। निवेशक के अकाउंट में ब्याज की राशि वित्त वर्ष के अंत में आती है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम की ब्याज दरें
वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक के लिए नई ब्याज दरें जारी हो गई है। अगर कोई निवेशक 1 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 6.9 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है। वहीं, 2 साल और 3 साल के निवेश पर 7 फीसदी का ब्याज मिलता है। सबसे ज्यादा ब्याज 5 साल के निवेश पर मिलता है। इस पर 7.5 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम के फायदे
इस स्कीम का लाभ ग्रामीण और शहरी निवेशकों दोनों को मिलता है।
इस स्कीम में निवेश करना काफी आसान है।
इस स्कीम में वह सभी निवेशक निवेश कर सकते हैं जो रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
इन स्कीम में 4 फीसदी से लेकर 8.2 फीसदी तक इंटरेस्ट मिलता है।
अगले हफ्ते होगी आरबीआई की एमपीसी की बैठक....
5 Aug, 2023 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का मौद्रिक नीति समिति की बैठक इस महीने होने वाली है। इस महीने ये बैठक 8 से 10 अगस्त 2023 तक चलेगी। यह छह सदस्यीय बैठक होगी। इस बैठक का फैसला 10 अगस्त को गवर्नर द्वारा दिया जाएगा। इस साल फरवरी से रेपो रेट को स्थिर रखा गया है। केंद्रीय बैंक ने रेपो दर को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा गया है। इस बैठक की अध्यक्षता रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास करेंगे। पिछले मौद्रिक नीति समिति में भी रेपो रेट को स्थिर बनाए रखने का फैसला लिया गया था। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास 10 अगस्त 2023 (गुरुवार) को 10 बजे एमपीसी के फैसले की घोषणा करेंगे। इस पॉलिसी का प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण दोपहर 12 बजे होगा। वहीं, आप आरबीआई के यूट्यूब चैनल पर इसकी लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
आरबीआई से उम्मीदें
इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि रेपो रेट को स्थिर रखा जाएगा। मुद्रास्फीति में वृद्धि के कारण जुलाई में खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी वृद्धि हो रही है विशेष रूप से सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। सब्जियों के साथ-साथ दालों की कीमतें भी खाद्य मुद्रास्फीति पर दबाव बनाए रखेंगी। जुलाई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में 4.81 फीसदी दर्ज की गई है। अगले महीने में सीपीआई में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। केंद्रीय बैंक ने इस साल फरवरी से रेपो रेट को स्थिर रखा है।
FD निवेशकों के लिए फायदे का सौदा, किसमें मिल रहा सबसे अधिक ब्याज....
5 Aug, 2023 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की ओर से कई स्पेशल एफडी स्कीम चलाई जा रही हैं। इसमें से कुछ एफडी में निवेशकों को काफी आकर्षक ब्याज मिल रहा है। आज हम अपने इस आर्टिकल में SBI We Care और SBI Amrit Kalash के बारे में बताने जा रहे हैं।
SBI We Care एफडी की ब्याज दर
एसबीआई वी केयर एफडी स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई है। इसमें कोई भी वरिष्ठ नागरिक 5 से 10 साल के लिए एफडी करा सकता है। इस स्कीम का लाभ 30 सितंबर, 2023 तक फ्रैश जमा और रिन्यूएबल पर दिया जा रहा है। मौजूदा समय पर SBI We Care एफडी पर 7.50 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।
SBI Amrit Kalash एफडी पर ब्याज दर
एसबीआई की ओर से 400 दिनों की 'अमृत कलश' एफडी को फरवरी में शुरू किया गया था। इस एफडी पर सामान्य निवेशकों को 7.1 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इस एफडी में निवेशक 15 अगस्त तक निवेश कर सकते हैं।
SBI की एफडी पर ब्याज
एसबीआई की ओर से 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3 प्रतिशत से लेकर 7.1 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों को 50 आधार अंक की अतिरिक्त ब्याज दी जा रही है।
7 दिन से लेकर 45 दिन की एफडी पर - 3 प्रतिशत
46 दिन से लेकर 179 दिन की एफडी पर -4.5 प्रतिशत
180 दिन से लेकर 210 दिन की एफडी पर -5.25 प्रतिशत
211 दिन से लेकर एक साल से कम की एफडी पर - 5.75 प्रतिशत
एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर - 6.8 प्रतिशत
दो साल से तीन साल से कम की एफडी पर -7.00 प्रतिशत
तीन साल से लेकर 10 साल की एफडी पर - 6.50 प्रतिशत
जानिए बैंक अकाउंट से हर महीने क्यों कटते हैं इतने रुपये....
5 Aug, 2023 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज के टाइम में सभी लोगों के पास बैंक का अकाउंट होता है। देश में अभी भी कुछ लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के बाद से देश में कई लोगों ने बैंकों में अकाउंट ओपन कर दिया है। इस योजना के बाद देश में तकरीबन सभी के पास बैंक अकाउंट होता है। हम सभी ने कई बार देखा होगा कि बैंक हमारे अकाउंट से पैसे काट लेते हैं। ऐसे में हमें जरूर जान लेना चाहिए कि बैंक हमारे अकाउंट से कब-कब पैसे काटते हैं। आइए, जानते हैं कि बैंक ग्राहक से कौन-से चार्ज लेता है
मेंटेनेंस चार्ज
सभी बैंक अकाउंट को सुचारु रूप से चलाने के लिए बैंक ग्राहक से मेंटेनेंस चार्ज लेता है। सभी बैंक अकाउंट में ये दरें अलग होती है। इसके अलावा कई बैंकों में भी ये दरें अलग होती है। आप इस चार्ज के बारे में बैंक के नियम व शर्तों के माध्यम से जान सकते हैं।
डेबिट कार्ड चार्ज
बैंक ग्राहक को अकाउंट ओपन करवाते समय डेबिट कार्ड देती है। इस कार्ड के लिए बैंक ग्राहक से चार्ज लेती है। यह चार्ज सालाना आधार पर लिया जाता है। अगर किसी ग्राहक को डेबिट कार्ड नहीं चाहिए होता है तो वह बैंक से डेबिट कार्ड नहीं लें। इसके अलावा अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो आप केवल एक ही डेविट कार्ड लें।
एटीएम चार्ज
हम जब भी दूसरे बैंक का एटीएम इस्तेमाल करते हैं तो हमें उसके लिए एटीएम चार्ज देना होता है। आप जिस बैंक के ग्राहक हैं उस बैंक से आप एक महीने में 4 बार पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।
कम बैलेंस
अगर आपके अकाउंट में न्यूनतम डिपॉजिट से कम राशि होती है तो बैंक आपसे चार्ज लेता है। अगर अकाउंट में न्यूनतम राशि होती है तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।
ओवरड्राफ्ट चार्ज
बैंक सभी ग्राहक से ये चार्ज नहीं लेता है। सेविंग अकाउंट के ग्राहक को यह सुविधा नहीं मिलती है। आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप इस तरह के चार्ज से बचे रहें।
ट्रांसफर चार्ज
आप जब भी यूपीआई, आईएमपीएस, आरटीजीएस, एनईएफटी जैसे डिजिटल माध्यम से पेमेंट करते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना होता है।
अकाउंट बंद करने पर चार्ज
जब भी कोई ग्राहक अपना अकाउंट बंद करता है तो बैंक उनसे चार्ज लेता है। ऐसे में आपको अकाउंट बंद करने से पहले सोच-विचार जरूर कर लेना चाहिए।
दो तरह के होते हैं बैंक अकाउंट
देश में कोई भी ग्राहक दो तरह के अकाउंट खुलवा सकते हैं। आम लोग सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इस अकाउंट को बचत खाता भी कहा जाता है। जो लोग ज्यादा ट्रांजेक्शन करते हैं वो करेंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। देश के बिजनेसमैन करेंट अकाउंट खुलवाते हैं। कई सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस में भी खुल सकते हैं। बैंक आपसे हर अकाउंट पर चार्ज लेता है।
घर बैठे Blue Aadhaar Card के लिए करें आवेदन....
5 Aug, 2023 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आधार कार्ड में मौजूद 11 डिजिट का नंबर काफी यूनिक होता है। आधार कार्ड हमारी पहचान के तौर पर काम में आता है। देश में सभी नागरिक के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। देश में कई तरह के आधार कार्ड बनाए जाते हैं। इनमें से एक नीले आधार कार्ड भी है। कई लोग इस आधार कार्ड के बारे में नहीं जानते हैं।
नीले आधार कार्ड
5 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए जो आधार कार्ड बनता है उसका रंग नीला होता है। इसे बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है। इस आधार कार्ड में बायोमैट्रिक की जरूरत नहीं होती है। इस आधार कार्ड को आप घर बैठे भी बना सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने अब उस प्रक्रिया को आसान कर दिया है। पहले इस आधार कार्ड को बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र () की जरूरत पड़ती थी। अब बिना जन्म प्रमाण पत्र के भी यह आधार कार्ड बन सकते है। आप चाहे जो घर बैठे इस आधार कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
आपको सबसे पहले यूआईडीएआई के अधिकारिक वेबसाइट www.UIDAI.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको आधार कार्ड क लिंक पर क्लिक करना होगा।
यहां एक नया विंडो ओपन होगा। आपको अब बच्चे का नाम, अभिभावक का मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसे कई जानकारी दर्ज करनी होगी।
इसके बाद आपको बच्चे के जन्म का स्थान, पूरा पता, जिला और राज्य जैसी बाकी जानकारी भरनी होगी।
आपने जो बी जानकारी दर्ज की है उसे एक बार फिर से पढ़ लें, अब आप फॉर्म को सबमिट कर दें।
ऑनलाइन प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपको यूआईडीएआई के सेंटर पर जाना होगा।
आप यूआईडीएआई सेंटर जाने के लिए अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपॉइंटमेंट के ऑप्शन को सिलेक्ट करके अपॉइंटमेंट लेना है।
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम शनिवार को हुए अपडेट....
5 Aug, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम शनिवार को अपडेट कर दिए गए हैं। वाहन चालकों के लिए राहत बनी हुई है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव मई 2022 में हुआ था। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में बिक रहा है।
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा में पेट्रोल 96.64 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर है।
गुरुग्राम में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है।
जयपुर में पेट्रोल 108.67 रुपये और डीजल 93.89 रुपये प्रति लीटर है।
लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर है।
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है।
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर है।
भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.18 रुपये और डीजल 94.75 रुपये प्रति लीटर है।
कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी
पिछले दिनों कच्चे तेल की कीमत में इजाफा देखने को मिला है और यह 85 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गया है। ब्रेंट क्रूड का भाव 86.24 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 82.82 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है।
प्रतिदिन बदलते हैं दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम प्रति दिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। आप भी इसे आसानी से पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 92249 92249 पर RSP कोड लिखकर एसएमएस भेजकर और इंडियन ऑयल का ऐप डाउनलोड कर पता कर सकते हैं।
KYC नहीं कराई तो बंद हो सकता है आपका खाता
4 Aug, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर बैंक के ग्राहकों को नो योर कस्टमर (KYC)करवाना अनिवार्य होता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी सबी बैंकों से उनके ग्राहकों का केवाईसी करने का निर्देश जारी किया है। केवाईसी अपडेट नहीं करने से ग्राहकों को उनके अकाउंट संबंधी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
क्यों जरूरी होता है KYC?
आपको बता दें कि बैंको के लिए KYC इसलिए जरूरी होता है ताकि बैंक नियमित जांच और अपडेट के माध्यम से अपने रिकॉर्ड को अपडेट और प्रासंगिक रखें।केवाईसी दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार नंबर होने का प्रमाण, मतदाता पहचान पत्र, नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र वैध हैं।
इन स्थितियों में, ग्राहक बैंक की फाइल में मौजूद ईमेल पते, मेल, पत्र या भौतिक रूप से आधार शाखा में जाकर आधार शाखा को एक स्व-घोषणा भेज सकता है, जिसमें कहा गया है कि केवाईसी जानकारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।ऐसी परिस्थितियों में, ग्राहक को नवीनतम सीडीडी आवश्यकताओं के अनुसार केवाईसी कागजात को बैंक से जुड़े ईमेल, डाक मेल, एक पत्र या व्यक्तिगत मुलाकात के माध्यम से बेस शाखा में वितरित करना होता है।यदि कोई ग्राहक आधार शाखा में नए पते की स्व-घोषणा प्रस्तुत करता है, तो उसे ग्राहक से बैंक के साथ पंजीकृत ईमेल-आईडी के माध्यम से/डाक द्वारा/पत्र द्वारा/आधार शाखा पर जाकर प्राप्त किया जा सकता है।
रॉकेट बना Zomato का शेयर, 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा स्टॉक
4 Aug, 2023 03:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो लिमिटेड के निवेशकों की आज चांदी हो गई। शुक्रवार 4 अगस्त को सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयरों में 14 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला।जोमैटो ने कल ही अपने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे जहां कंपनी ने 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 2 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट PAT कमाया था।बीएसई पर स्टॉक 14.11 प्रतिशत उछलकर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 98.39 रुपये पर पहुंच गया।
वहीं एनएसई पर, कंपनी का स्टॉक 13.69 प्रतिशत बढ़कर अपने 52-सप्ताह के शिखर 98.40 रुपये पर पहुंच गया।वैल्यूम टर्म की बात करें तो सुबह के सौदों में बीएसई पर कंपनी के 70.26 लाख शेयरों और एनएसई पर 19.30 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ।कल जोमैटो ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि कंपनी को वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 2 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट PAT दर्ज हुआ था लेकिन इस तिमाही में कंपनी को एक साल पहले 186 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
भारत की जीडीपी 2031 तक होगी दोगुनी
4 Aug, 2023 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एसएंडपी ग्लोबल ने कहा है ब्याज दरों में बढ़ोतरी और वैश्विक मंदी से अल्पकालिक चुनौतियों के बावजूद 2031 तक भारतीय अर्थव्यवस्था बढ़कर दोगुना हो जाएगी। इसका आकार 3.4 लाख करोड़ डॉलर से बढ़कर 6.7 लाख करोड़ डॉलर हो जाएगा। एजेंसी ने कहा, सालाना 6.7 प्रतिशत की औसत वार्षिक दर से जीडीपी बढ़ेगी। विनिर्माण और सेवाओं के निर्यात और उपभोक्ता मांग के कारण यह तेजी बनी रहेगी।एसएंडपी ने चालू वित्त वर्ष में 6 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया है।
इस आधार पर भारत समूह20 में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होगा। पिछले माह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने चालू वित्त वर्ष में विकास का अनुमान बढ़ाकर 6.1% कर दिया था। आरबीआई ने 6.5% वृद्धि का अनुमान लगाया है। एसएंडपी को उम्मीद है कि प्रति व्यक्ति जीडीपी 4,500 डॉलर तक बढ़ सकती है।वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का कहना है कि निवेश दर को 29 प्रतिशत से बढ़ाकर कम से कम 35 प्रतिशत करने की जरूरत है।
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सहित निजी क्षेत्र को निवेश दर बढ़ानी चाहिए, क्योंकि सरकार के पास सीमित वित्तीय गुंजाइश है। सीईए ने सुझाव दिया कि इस संबंध में प्रमुख पहलों में घरेलू कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार का विकास और निवेश आकर्षित करने के लिए अच्छी तरह से लक्षित राजकोषीय प्रोत्साहन शामिल होना चाहिए।भारत को 2030 तक 7-7.5 प्रतिशत की निरंतर वृद्धि हासिल करने के लिए विनिर्माण क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। कुशल श्रम, बेहतर भौतिक बुनियादी ढांचे, अच्छी तरह से स्थापित औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र और बड़े घरेलू बाजार के मामले में देश के तुलनात्मक लाभ को देखते हुए विनिर्माण एक प्रमुख विकास क्षेत्र होना चाहिए।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
4 Aug, 2023 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर दिन की तरह आज एक बार फिर से तेल कंपनियों ने देश के हर छोटे और बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम रिवाइज कर दिए हैं।ग्लोबल मार्केट में कल कच्चे तेल की कीमत 0.46 प्रतिशत गिरकर 82.82 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गई थी जिसके बाद आज तेल की कीमतों को अपडेट किया गया है।आज 4 अगस्त को एक बार फिर से तेल कंपनियों ने देश की जनता को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के कीमतों को स्थिर रखा है। आपको बता दें कि मई 2022 से ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुईं हैं।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत और सरकारी आदेशानुसार भारतीय तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट करती हैं। देश में बड़ी तेल कंपनियों में से एक इंडियन ऑयल ने ग्राहकों को प्रतिदिन अपडेटेड रेट जानने की सुविधा उनके फोन पर देती है।आपको बस अपने फोन से पेट्रोल पंप डीलर का आरएसपी <स्पेस> कोड डायल करके 92249 92249 पर एक मैसेज भेजना होता है जिसके बाद आपको अपडेटेड कीमतें मिल जाएंगी।हालांकि अगर आप दिल्ली के निवासी हैं तो आप RSP 102072 से 92249 92249 पर एसएमएस करके तेल की लेटेस्ट रेट जान सकते हैं।
कम लागत में करनी है अंधाधुंध कमाई, तो तुरंत शुरू करें ये बिजनेस
4 Aug, 2023 11:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लगातार बढ़ रही महंगाई को देखकर लोग नौकरी करने की वजाय खुद का बिजनेस करना चाहते हैं। इसके लिए सबसे पहली चुनौती होती है व्यापार शुरू करने के लिए पूंजी इकट्ठा करना।इसके बाद बात ये आती है कि कौन-सा धंधा शुरू किया जाए, जिससे हमें अच्छा लाभ हो सके और हमारी आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाए। अपने इस लेख में हम आपके लिए ऐसी ही कुछ बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं, जो आपके लिए बेहतर हो सकते हैं।
आटा चक्की का बिजनेस
अगर आप रूरल एरिया में रहते हैं और कम पूंजी में अच्छा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आटा चक्की का बिजनेस आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। आपके क्षेत्र में आटा चक्की उपलब्ध होगी, तो लोगों को बड़ी कंपनियों से महंगा पैक आटा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा, गांवों में आटा बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल की भी उपलब्धता रहती है। आप गेहूं से आटा बनाकर भी उसको सेल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बड़े कारखाने की वजाय केवल एक आटा चक्की और बिजली से चलने वाले मोटर की जरूरत होगी।
हैंड मेड सामान का बिजनेस
देश में हैंड मेड चीजों को काफी पसंद किया जाता है। इनका बिजनेस करके आप ठीक-ठाक पैसे कमा सकते हैं। हैंड मेड सामान की बात करें, तो आप जूट से बने बैग, हाथ से बनी छोटी-छोटी चीजें, पर्दे, अगरबत्ती और घर की अन्य उपयोगी चीजों का बनाकर बेच सकते हैं। अगर आप एक महिला उद्यमी बनना चाहती हैं, तो ये आपके लिए एक बेहतर कारोबार हो सकता है।
हेयर कटिंग सैलून
सैलून की दुकान खोलकर आप देश के सभी कोनों पर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसकी शुरुआत करने के लिए आपको ज्यादा पूंजी की भी जरूरत नहीं होगी। सबसे पहले आपको एक दुकान खोजनी है, जहां पर आप सैलून खोल सकते हैं। इसके बाद आपको जरूरी सामान जुटाने होंगे और फिर कारोबार शुरू कर देना है।
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 19450 के पार पहुंचा
4 Aug, 2023 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत हुई है। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर खुले हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 283.23 (0.43%) अंकों की बढ़त के साथ 65,523.91 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 93.45 (0.48%) अंक उछलकर 19,475.10 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। पहली बार मुनाफे में आने के बाद जोमैटो के शेयर सात प्रतिशत तक उछले हैं। आयशर मोटर्स के शेयरों में 2% का उछाल है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। ऑटो, बैंक, वित्तीय सेवाओं, एफएमसीजी, आईटी, और मेटल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिख रही है। निफ्टी फार्मा और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी है।
ऑनलाइन गेमिंग पर एक अक्टूबर से लगेगा 28 प्रतिशत जीएसटी
3 Aug, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की 51वीं बैठक के बाद मीडिया को संबोधित किया। प्रेसवार्ता के दौरान वित्त मंत्री ने बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में बताया। इस दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग और हॉर्स रेसिंग पर 28% जीएसटी की समीक्षा अगले छह महीने में की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक के दौरान दिल्ली, गोवा और सिक्किम ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी के फैसले की समीक्षा करने की मांग की।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की 51 वीं बैठक के बाद कहा कि ऑनलाइन गेमिंग पर लगाए गए दांव के पूरे अंकित मूल्य पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय 1 अक्तूबर से लागू किया जाएगा। जीएसटी काउंसिल 6 महीने बाद ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो पर 28 फीसदी जीएसटी लागू करने की समीक्षा करेगी।परिषद ने सिफारिश की कि ऑनलाइन गेमिंग पर आपूर्ति का मूल्यांकन खिलाड़ी की ओर से भुगतान की गई राशि के आधार पर किया जा सकता है।