व्यापार (ऑर्काइव)
जानिए राजधानी समेत अन्य शहरों में क्या है तेल का भाव....
22 Jul, 2023 11:08 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में कल की बढ़ोतरी के बाद तेल कंपनियों ने आज देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। कल ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल 1.19 प्रतिशत बढ़कर 80.59 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था जिसे देखते हुए तेल के दाम आज रिवाइज किए गए हैं। आज एक बार फिर से तेल के दामों को स्थिर रखा गया है। इसका मतलब महंगे हुए क्रूड ऑयल की कीमतों के बावजूद लोगों के जेब पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि पिछले साल मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत स्थिर बनी हुई हैं। आज हम आपको आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
राजधानी समेत अन्य मेट्रो शहरों में क्या है तेल का भाव?
नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
एनसीआर सहित अन्य प्रमुख शहरों में क्या है रेट?
नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
लखनऊ में पेट्रोल 96.35 रुपये और डीजल 89.55 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
जयपुर में पेट्रोल 109.10 रुपये और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
रोज सुबह 6 बजे तेल के भाव होते हैं अपडेट
आपको बता दें कि तेल कंपनियां प्रतितिन सुबह 6 बजे देश के हर छोटे और बड़े शहरों के लिए तेल के दामों के अपडेट करती हैं। अगर आपको प्रतिदिन लेटेस्ट रेट का मैसेज अपने फोन पर चाहिए तो वो भी आपको मिल सकता है, जानिए कैसे। बड़ी तेल कंपनियों में से एक इंडियन ऑयल ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए मैसेज के जरिए तेल के अपडेट रेट बताती है। आपको बस अपने फोन से SMS के जरिए 92249 92249 नंबर पर RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर मैसेज कर दें आपके पास तेल के लेटेस्ट रेट आ जाएगी। वहीं अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर SMS कर तेल के दाम पता कर सकते हैं।
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 887 अंक टूटा, निफ्टी 19750 से नीचे
21 Jul, 2023 04:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शुक्रवार को सेंसेक्स 887.64 (1.31%) अंकों की गिरावट के साथ 66,684.26 अंकों के लेवल पर बंद हुआ, वहीं दूसरी ओर निफ्टी 234.15 (1.17%) अंक फिसलकर 19,745 के स्तर पर बंद हुआ।बीते छह दिनों से जारी रिकॉर्ड बढ़त के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। शुक्रवार को सेंसेक्स 887.64 (1.31%) अंकों की गिरावट के साथ 66,684.26 अंकों के लेवल पर बंद हुआ, वहीं दूसरी ओर निफ्टी 234.15 (1.17%) अंक फिसलकर 19,745 के स्तर पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में चार प्रतिशत जबकि रिलायंस के शेयरों में दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को इंट्राडे कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1000 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई।
Crowdsourcing Platform को अब दान में आए पैसों की देनी होगी जानकारी
21 Jul, 2023 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लोगों से चंदा आदि प्राप्त करने वाले 'क्राउडसोर्सिंग' प्लेटफार्म को अब परमार्थ कार्यों के लिए दान मांगते समय इस बात की जानकारी देनी होगी कि इसके लिए उन्होंने कितना शुल्क लिया है।बता दें कि केटो जैसे 'क्राउडसोर्सिंग' प्लेटफार्म लोगों से धर्मार्थ कार्यों के लिए किए गए दान का पांच प्रतिशत हिस्सा लेते हैं।भारतीय विज्ञापन मानक परिषद ने परमार्थ कार्यों से जुड़े विज्ञापनों को लेकर जारी दिशानिर्देश में यह भी साफ किया है कि समस्या से घिरे पीडितों, विशेषकर बच्चों और नाबालिगों की तस्वीरों का उपयोग विज्ञापनदाताओं को नहीं करना चाहिए।साथ ही कहा गया है, 'यदि कोई 'क्राउडसोर्सिंग' प्लेटफार्म दानदाता से कोष जुटाने या उसके प्रबंधन के लिए कोई शुल्क लेता है, तो यह स्पष्ट करना होगा कि ऐसी राशि कितनी है।दिशानिर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी विज्ञापन में खुले तौर पर या स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा जाना चाहिए कि जो कोई भी इस मुहिम का समर्थन नहीं करता है वह अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल है।
इन्फोसिस का शुद्ध लाभ 11% से बढ़कर 5945 करोड़ पहुंचा
21 Jul, 2023 11:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आईटी कंपनी इन्फोसिस का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में 5,362 करोड़ था। इस अवधि में कंपनी की आमदनी 10 फीसदी बढ़कर 37,933 करोड़ रुपये पहुंच गई। हालांकि, इन्फोसिस ने 2023-24 के लिए वृद्धि अनुमान को घटाकर एक से 3.5 फीसदी कर दिया है।वित्तीय नतीजे में आगे के अनुमान घटाने के बाद कंपनी के अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट (एडीआआर) में बाजार खुलने के शुरुआती घंटों में 11 फीसदी की गिरावट आई।
उधर, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल) का कर भुगतान के बाद एकीकृत शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 6.9 फीसदी बढ़कर 2,556 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं, कुल आय 14,757 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,679 करोड़ पहुंच गई।हैवेल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 287 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान कुल आय 4,292 करोड़ से बढ़कर 4,899 करोड़ रुपये पहुंच गई। यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में दोगुना से ज्यादा बढ़कर 3,236 करोड़ रुपये पहुंच गया। बैंक का सकल एनपीए 10.2% से घटकर 7.34% रह गया।
अदाणी समूह ने कहा है कि उसके सीमेंट कारोबार के विलय की योजना नहीं है। वह बाजार में एसीसी और अंबुजा ब्रांड से ही सीमेंट को बेचेगा। सीईओ अजय कपूर ने कहा, पिछले साल समूह देश में दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट कारोबार वाला था।रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होकर बनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस लि का मूल्यांकन 20 अरब डॉलर आंका गया है। यह कोल इंडिया और इंडियन ऑयल से ज्यादा मूल्यांकन वाली कंपनी बन गई है। शेयर का मूल्य 261.85 रुपये आंका गया था।
FTX ने अपने संस्थापक व पूर्व अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
21 Jul, 2023 10:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एफटीएक्स ट्रेडिंग ने शुक्रवार को क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज के संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड और अन्य पूर्व अधिकारियों पर मुकदमा दायर किया, जिसमें एफटीएक्स के दिवालिया होने से पहले कथित तौर पर दुरुपयोग किए गए 1 अरब डॉलर से अधिक की भरपाई करने की मांग की गई है।डेलावेयर दिवालियापन अदालत में दायर शिकायत में प्रतिवादी के रूप में कैरोलीन एलिसन का भी नाम है, जिन्होंने बैंकमैन-फ्राइड के अलामेडा रिसर्च हेज फंड का नेतृत्व किया था। इनके अलावे पूर्व एफटीएक्स प्रौद्योगिकी प्रमुख ज़िज़ियाओ गैरी वांग और एफटीएक्स के पूर्व इंजीनियरिंग निदेशक निषाद सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
एफटीएक्स ने कहा कि प्रतिवादियों ने लगातार लक्जरी कोंडोमिनियम, राजनीतिक योगदान, सट्टा निवेश और अन्य निजी फायदे से जुड़ी परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए धन का दुरुपयोग किया, जो कि इतिहास में सबसे बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी में से एक का कारण बना।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
21 Jul, 2023 10:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं। आज भी गाड़ी चालकों के लिए राहत की खबर है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम जैसे के तैसे बने हुए हैं।वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर ही देश में पेट्रोल-डीजल के दाम तय किया जाता है। वैश्विक कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड का भाव हल्की गिरावट के साथ 75.84 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 75.92 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। तेल कंपनी पेट्रोल-डीजल की कीमत में ढुलाई की लागत, टैक्स और डीलर कमीशन आदि शामिल होता है। इन्हीं वजह से हर राज्य में इनके कीमतों में बदलाव देखने को मिला है।
आप अपने फोन से भी ताजे पेट्रोल-डीजल के दामों को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर मैसेज करना है। ऐसे में आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का पता कर सकते हैं। आप इंडियन ऑल ऐप को डाउनलोड करके भी पेट्रोल-डीजल के रेट चेक कर सकते हैं।
आज Ex-Dividend में बदलेंगे, इन 15 कंपनियों के शेयर....
20 Jul, 2023 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप भी शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। गुरुवार को कई कंपनी निवेशकों के रडार पर होंगी। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि एकनिट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड, डंकन इंजीनियरिंग लिमिटेड, फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड, जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, ग्रेफाइट इंडिया लिमिटेड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, कैनको टी एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड आदि कई कंपनी एक्स-डिविडेंड का कारोबार करेगी। आज शेयर बाजार में 15 कंपनी एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करेगी। एक्स-डिविडेंड डेट वह तिथी होती है जब कोई स्टॉक अपने अगले लाभांश भुगतान के मूल्य के बिना ट्रेड शुरू करता है। एक्स-डिविडेंड उस दिन को दर्शाती है जब निवेशक अगला लाभांश भुगतान अर्जित करने के लिए किसी कंपनी के शेयर खरीदता है। कंपनी उन सभी निवेशकों को लाभांश देती है जो जिनका नाम रिकॉर्ड तिथि के अंत तक कंपनी की सूची में शामिल होता है।
आज ये कंपनी एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड कर रही है
एकनिट इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के शेयरधारकों को 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी। कंपनी ने 20 जुलाई, 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।
जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड कंपनी ने निवेशकों को 5 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। इसके लिए कंपनी 20 जुलाई, 2023 को एक्स-डिविडेंड पर कारोबार कर रहा है।
डंकन इंजीनियरिंग लिमिटेड ने निवेशकों को 1 रुपये का अंतरिम लाभांश देने का ऐलान किया है। यह 20 जुलाई, 2023 को पूर्व-लाभांश पर ट्रेड करेगा।
फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी ने 1 रुपये का अंतरिम लाभांश देने का ऐलान किया है। यह 20 जुलाई, 2023 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड कर रहा है।
जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने फाइनल लाभांश 1.50 रुपये की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने 20 जुलाई, 2023 रिकॉर्ड डेट तय किया है।
ग्रेफाइट इंडिया लिमिटेड कंपनी ने 8.50 रुपये का डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी 20 जुलाई, 2023 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी ने 10 रुपये का अंतरिम लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनी 20 जुलाई, 2023 को पूर्व-लाभांश पर ट्रेड करेगा।
कैंको टी एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 1 रुपये के लाभांश का ऐलान किया है। कंपनी इसके लिए 20 जुलाई, 2023 को पूर्व-लाभांश पर कारोबार करेगी।
एमआरएफ लिमिटेड के शेयरधारकों को 169 का अंतिम लाभांश देने का ऐलान किया है। इसके लिए कंपनी 20 जुलाई, 2023 को एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेगी।
नेचुरल कैप्सूल्स लिमिटेड: कंपनी ने 1रुपये का अंतिम लाभांश घोषित किया है। यह 20 जुलाई, 2023 को पूर्व-लाभांश पर व्यापार करेगा।
नोवार्टिस इंडिया लिमिटेड ने 37.50 रुपये का विशेष लाभांश और 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए कंपनी 20 जुलाई, 2023 को एक्स-डिविडेंड पर व्यापार करेगा।
ओरिएंटल कार्बन एंड केमिकल्स लिमिटेड कंपनी ने निवेशकों के लिए 7 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। कंपनी के शेयर 20 जुलाई, 2023 को पूर्व-लाभांश पर कारोबार कर रहे हैं।
रॉसेल इंडिया लिमिटेड कंपनी के शेयर 20 जुलाई 2023 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी अपने निवेशकों को 0.40 रुपये का लाभांश देने का ऐलान किया है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड अपने निवेशकों को 9 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी के शेयर 20 जुलाई, 2023 को एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेगा।
वीजमैन लिमिटेड कंपनी ने शेयरधारक को 0.50 का अंतिम लाभांश का ऐलान किया है। इसके लिए 20 जुलाई, 2023 रिकॉर्ड डेट तय किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर कुछ समय के लिए कारोबार में उपलब्ध नहीं....
20 Jul, 2023 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर कुछ समय के लिए बाजार में कारोबार के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। दरअसल, बात यह है कि अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) अपनी फाइनैंशल सर्विसेज बिजनेस को अलग करने जा रही है। कंपनी के डीमर्जर के बाद इसका नया नाम जियो फाइनैंशल सर्विसेज (JFSL) हो जाएगा। इस डीमर्जर की वजह से कंपनी के शेयर 20 जुलाई (गुरुवार) को 45 मिनट के दौरान नियमित कारोबार के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। आज 9:00 बजे से 10:00 बजे तक रिलायंस के शेयर एक विशेष प्री-ओपन कॉल नीलामी से गुजरेंगे। इस समय शेयरधारक कंपनी के शेयर का केवल ऑर्डर दे सकते हैं, रद्द कर सकते हैं या फिर बदल सकते हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत
कंपनी के डिमर्जर के बाद, रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल कर दिया जाएगा। इसके बाद शेयरधारक को रिलायंस के एक शेयर की जगह जियो फाइनेंशियल का एक शेयर मिलेगा। आपको बता दें कि बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 2,853 रुपये पर बंद हुए थे। जियो फाइनेंशियल का अधिग्रहण करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को 9 जुलाई से पहले खरीदना जरूरी था। आज जब कंपनी का डिमर्जर होगा उसके बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल कर दिया जाएगा।
जियो फाइनेंशियल के कॉम्पीटीटर
जियो फाइनेंशियल के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 6.1 शेयर होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि जियो फाइनेंशियल जल्द ही कंज्यूमर लेंडिंग, SME लोन,बीमा, पेमेंट्स और डिजिटल बैंकिंग में भी प्रवेश कर सकता है। इसके बाद कंपनी का मुकाबला बजाज फाइनेंस और अन्य फिनटेक कंपनियां होंगी। जियो फिन निफ्टी का 51वां प्री-लिस्टिंग स्टॉक होगा और जियो फाइनेंशियल निफ्टी पोस्ट-लिस्टिंग यानी कि बाहर हो जाएगा। आरआईएल ने 8 जुलाई को बीएसई के एक बयान में कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के डिमर्जर को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण ने मंजूरी दे दी है। कंपनी ने 20 जुलाई 2023 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में घोषित की थी।
जानें आपको कब-कब देना होगा टैक्स....
20 Jul, 2023 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हमें हमारी विरासत से जो भी संपत्ति मिलती है वो हमारे लिए कितनी जरूरी होती है ये सब हमें पता है। अगर आपको पता चलेगा कि आपको भी विरासत की संपत्ति पर टैक्स को चुकाना होगा? इस साल टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी डेट 31 जुलाई 2023 तय की गई है। आइए जानते हैं कि आपको भी विरासत की संपत्ति पर टैक्स का भुगतान करना होगा या नहीं।
विरासत की संपत्ति पर लगता है टैक्स?
विरासत टैक्स मृतक द्वारा अपने कानूनी उत्तराधिकारियों के लिए छोड़ी गई किसी भी संपत्ति पर लगाया जाता है। भारत में कोई विरासत संपत्ति पर टैक्स नहीं देना होता है। भारत सरकार ने 1985 को इस तरह के टैक्स को समाप्त कर दिया था। देश में पहले संपत्ति कर अधिनियम 1953 के तहत मृत व्यक्ति की संपत्ति के मूल्य का 85 फीसदी तक उच्च संपत्ति कर का भुगतान करना पड़ता था। इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के तहत वसीयत द्वारा प्राप्त संपत्ति की इनकम के तौर पर नहीं माना जाता है। अगर आप कोई संपत्ति अर्जित करते हैं तब वो आपके इनकम के तौर पर जोड़ी जाएगी। आपको उसपर टैक्स देना होगा। मान लीजिए कि अगर आपको एक किराए का घर विरासत में मिलता है तो आप कानूनी उत्तराधिकारी के रूप में उस संपत्ति के मालिक बन जाते हैं। ऐसे में वो अब आपके इनकम में जोड़ा जाएगा और आपको लागू कर के दर पर टैक्स देना होगा। अगर आपको अपनी संपत्ति पर बैंक से कोई इंटरेस्ट मिलता है तो आपको उस पर टैक्स का भुगतान करना होगा। आपको जैसे ही कोई विरासत में मिली संपत्ति मिलती है वैसे ही आप उसे बेच सकते हैं।
कैसे कैलकुलेट करें कैपिटल गेन टैक्स
विरासत में मिली संपत्ति के मामले में जो मूल मालिक संपत्ति खरीदते हैं उस तारीख से शुरू होता है। अगर कोई संपत्ति दो साल से ज्यादा तक रखने के बाद बेची जाती है, तो बिक्री से आने वाली इनकम को पूंजीगत लाभ के रूप में माना जाता है। यदि संपत्ति 2 साल से कम समय के लिए रखी गई है, तो बिक्री से होने वाली इनकम को अल्पकालिक पूंजीगत लाभ माना जाता है। इसके अनुसार ही टैक्स का भुगतान किया जाता है।
RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस....
20 Jul, 2023 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उत्तर प्रदेश के एक बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। ग्राहक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय बैंक ने यह फैसला लिया है। आरबीआई ने यूपी के उत्तर प्रदेश के नगीना के बिजनौर के यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का बैंकिंग लाइसेंस रद्द कर दिया है। यह यूपी का सहकारी बैंक है।
आरबीआई ने क्यों लिया ये फैसला
भारतीय रिजर्व बैंक ने नगीना के बिजनौर के यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है।बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की कैपेसिटी न होने की वजह से आरबीआई ने यह फैसला लिया है। इसके लिए बैंक ने को-ऑपरेटिव कमिश्नर और रजिस्ट्रार को यह आदेश दिया है। इसी के साथ आरबीआई ने एक लिक्विडेटर भी इसके लिए नियुक्त किया गया है।
अब नहीं होगी पब्लिक डीलिंग का काम
कल से यानी कि 19 जुलाई 2023 से यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में कोई भी काम नहीं होगा। ये कारोबार के लिए बंद हो गया है। इस बैंक में अब ना ही पैसे जमा होंगे और ना ही कैश विड्रॉ होगा। यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बैंकिंग विनियम अधिनियम 22(3) (A), 22(3) B, 22 (3) C, 22 (3) (D) और 22 (3E) की आवश्यकताओं का पालन नहीं कर पाई। इस वजह से केंद्रीय बैंक ने यह फैसला लिया है।
ग्राहक कितने पैसे निकाल सकते हैं
इस बैंक के ग्राहकों के लिए आरबीआई ने कहा है कि ये बैंक जमाकर्ताओं और ग्राहकों के हितों के लिए उपयुक्त नहीं है। बैंक अपने वित्त स्थिति की वजह से ग्राहक को पूरे पैसे नहीं दे सकता है। ऐसे में बैंक के ग्राहक जमाकर्ता नियमों के तहत डिपॉजिट और क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DIGCS) से 5,00,000 रुपये तक की पैसा निकाल सकते हैं।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में 6 पैसे की बढ़त....
20 Jul, 2023 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में 6 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने रुपया की तेज बढ़त को सीमित कर दिया।
रुपये में कारोबार
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में आज रुपया 82.05 पर खुला। इसके बाद ये अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.02 के उच्च स्तर को छू गया। जो कि पिछले बंद के मुकाबले 6 पैसे की वृद्धि को दर्ज करता है। कल यानी बुधवार के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.08 पर बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा
अमेरिकी डॉलर में नरमी और निरंतर एफआईआई प्रवाह ने रुपये को समर्थन दिया। वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल रुपये की बढ़त को सीमित कर सकता है। निवेशक अगले हफ्ते आने वाले फेडरल रिजर्व दर के फैसले के संकेतों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। डॉलर इंडेक्स में दुनिया की छह करेंसी होती है। ऐसे में अमेरिकी डॉलर 0.22 प्रतिशत गिरकर 100.06 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.13 प्रतिशत बढ़कर 79.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
भारतीय शेयर बाजार का हाल
भारतीय शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 49.46 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,047.98 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 13.45 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 19,819.70 पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार के सत्र में 1,165.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का क्या है नया रेट....
20 Jul, 2023 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं। गाड़ी चालक के लिए आज भी राहत की खबर है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम जैसे के तैसे बने हुए हैं। आइए जानते हैं आज आपके शहर में प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत कितनी है?
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 96.11 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में प्रति लीटर पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 108.41 रुपये और डीजल 93.65 रुपये प्रति लीटर
पटना में एक पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर
कच्चे तेल के दाम
वैश्विक कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.56 गिरावट के साथ 75.19 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 75.29 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। देश में पेट्रोल -डीजल की कीमतों हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं। इसमें ढुलाई की लागत, टैक्स और डीलर कमीशन आदि शामिल होता है। इस वजह से हर राज्य में इनकी कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है।
फोन से चेक करें दाम
आप अपने फोन से भी ताजे पेट्रोल-डीजल के दामों को चेक कर सकते हैं। आप 92249 92249 RSP डीलर कोड लिखकर मैसेज कर अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम का पता कर सकते हैं। इसके अलावा आप इंडियन ऑल ऐप के जरिये भी पेट्रोल-डीजल के रेट चेक कर सकते हैं।
अब तक 3 करोड़ से ज्यादा ITR हुए फाइल....
19 Jul, 2023 04:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
31 जुलाई से पहले देश के हर टैक्सपेयर को अपना इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करना जरूरी है। इसी के मद्देनजर आज आयकर विभाग ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए अब तक 3 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें से 91 प्रतिशत को इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित किया गया है।
आईटी विभाग ने ट्वीट कर बताया है कि
18 जुलाई, 2023 तक दाखिल किए गए 3.06 करोड़ आईटीआर में से 2.81 करोड़ आईटीआर ई-सत्यापित किए गए हैं यानी 91 प्रतिशत से अधिक दाखिल आईटीआर ई-सत्यापित किए गए हैं! ई-सत्यापित आईटीआर में से 1.50 करोड़ से अधिक आईटीआर पहले ही संसाधित हो चुके हैं।
3 करोड़ फाइल हुए आईटीआर
आयकर विभाग ने बताया कि 7 दिन पहले आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की संख्या 3 करोड़ पार कर गई है।
ऑनलाइन ऐसे फाइल करें ITR
इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं।
अपना यूजर आईडी (पैन), पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें।
'ई-फाइल' मेनू पर क्लिक करें और 'इनकम टैक्स रिटर्न' लिंक पर क्लिक करें।
अपनी आय और अन्य कारकों के आधार पर उचित आयकर रिटर्न (आईटीआर) फॉर्म चुनें। यदि आपके पास फॉर्म 16 है, तो आप ITR-1 या ITR-2 का उपयोग कर सकते हैं।
इसके बाद वह असेसमेंट ईयर (AY) चुनें जिसके लिए आप ITR फाइल करना चाहते हैं. आपको आकलन वर्ष 2023-24 चुनना चाहिए।
फॉर्म में दर्ज सभी डेटा को सत्यापित करें और सबमिट करें।
अपना रिटर्न जमा करने के बाद, किसी भी उपलब्ध विकल्प जैसे आधार ओटीपी आदि का उपयोग करके इसे ई-सत्यापित करें।
रिटर्न अपलोड करें, ई-सत्यापित करें।
अंतिम चरण अपने सभी विवरणों को दोबारा जांचना और फॉर्म अपलोड करना है। हालाँकि, आपका काम तब तक पूरा नहीं होगा जब तक आप अपना रिटर्न सत्यापित नहीं कर लेते।
आईटीआर फाइल करने के लिए इन दस्तावेज की जरूरत
फॉर्म 16
फॉर्म 16ए
फॉर्म 26AS
पूंजीगत लाभ विवरण
टैक्स बचत निवेश प्रमाण जैसे दस्तावेज होने चाहिए।
Sensex और Nifty रोज बना रहे नया रिकॉर्ड....
19 Jul, 2023 04:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय शेयर बाजार इन दिनों रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। बाजार में रैली देखी जा रही है और बीएसई सेंसेक्स 67,000 अंक और निफ्टी 19,800 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। बहुत से निवेशक FOMO (Fear of Missing Out) यानी निवेश करने में पीछे रह गए हैं। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या इन स्तरों पर भी बाजार में निवेश किया जा सकता है?
All Time High पर बाजार में निवेश की क्या रणनीति अपनाएं?
अगर आप इन स्तरों पर निवेश की योजना बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इससे आपको रिटर्न हासिल करने में मदद मिलेगी।
लंबी अवधि का नजरिया रखें
बाजार में माना जाता है कि जो निवेशक लंबी अवधि में सही रणनीति के साथ अच्छे शेयरों में टिकते हैं वो ही बाजार में पैसा कमाते हैं। ऐसे में निवेशकों को इस समय निवेश करते समय अपने नजरिए को लंबी अवधि का रखना चाहिए।
टुकड़ों में निवेश करें
निवेश करने का हमेशा एक अच्छा तरीका है कि आप टुकड़ों में निवेश करें। इसका फायदा ये है कि आपको बाजार में आने वाले उतार-चढ़ाव का पूरा फायदा मिल सकेगा। सभी कीमतों पर निवेश करने का मौका मिलेगा। इसके लिए आप एसआईपी का तरीका भी अपना सकते हैं या फिर सीधे किसी भी शेयर में निवेश कर सकते हैं।
स्टॉक सलेक्शन में सावधानी बरतें
बाजार की रैली में अक्सर देखा जाता है कि अच्छे शेयरों के साथ कम गुणवत्ता वाले शेयर भी दौड़ने लगते हैं। इस कारण से शेयर की कीमत अपनी सही वैल्यू से काफी अधिक हो जाती है। इससे निवेशक को बचना चाहिए, क्योंकि जब भी रैली के दौरान करेक्शन आता है तो इन शेयरों की पिटाई सबसे पहले होती है।
रिस्क को पहचाने
कहीं भी निवेश करने से पहले आपको अपनी रिस्क क्षमता को पहचाना चाहिए। इसका सबसे आसान तरीका है कि आप तय कर लें कि इतने रुपये का अगर आपको नुकसान हो जाता है तो आप पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
इंडसइंड बैंक के शेयर में बड़ा उछाल देखने को मिला....
19 Jul, 2023 04:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निजी क्षेत्र के बैंक इंडसइंड बैंक के शेयर में बुधवार को 4 प्रतिशत का बड़ा उछाल देखने को मिला। इसके पीछे की वजह बैंक की ओर से जून तिमाही के दमदार नतीजे पेश करना था। पहली तिमाही के परिणाम में बैंक के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
इंडसइंड बैंक के शेयर में कैसा रहा कारोबार?
इंडसइंड बैंक का शेयर आज बीएसई पर 3.81 प्रतिशत बढ़कर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 1443.35 पर खुला। एनएसई पर भी शेयर 3.82 प्रतिशत बढ़कर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 1443.40 पर खुला। खबर लिखे जाने तक दोपहर 12 बजे इंडसइंड बैंक का शेयर 1,417 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 1,443.40 का उच्चतम स्तर और 1,410.00 का न्यूनतम स्तर को छूआ।
इंडसइंड बैंक ने पेश किए शानदार नतीजे
मंगलवार को इंडसइंड बैंक की ओर से पहली तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए गए थे। बैंक के मुनाफे जून तिमाही में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 2,124.50 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के मुनाफे में उछाल के पीछे की वजह आय में बढ़ोतरी के साथ बैड लोन के लिए प्रोविजन कम होना है। ब्याज से शुद्ध आय 18 प्रतिशत बढ़कर 4,867 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है। ग्रॉस एनपीए सुधरकर 1.94 प्रतिशत हो गया है, जो कि पहले 2.35 प्रतिशत पर था।
भारतीय बाजार में कारोबार
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह के सत्र में 321.91 अंक चढ़कर 67,117.05 के अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 92.4 अंक बढ़कर 19,841.65 के रिकॉर्ड इंट्राडे हाई को छुआ।