व्यापार (ऑर्काइव)
चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज रहेगी रफ्तार....
19 Jul, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एशियन डेवलपमेंट बैंक की ओर से भारत की विकास दर के अनुमान को चालू वित्त वर्ष के लिए 6.4 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष के लिए 6.7 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। साथ ही बताया कि मजबूत मांग के चलते अर्थव्यवस्था में तेजी बनी रहेगी। ADB की ओर से एशियन डेवलपमेंट आउटलुक अपडेट में कहा गया कि उम्मीद की जा रही महंगाई दर में गिरावट जारी रहेगी और यह एक बार फिर से महामारी से पहले आंकड़ों को छू सकती है। अपने अनुमान में एडीबी ने बताया कि इस वर्ष विकासशील देशों में महंगाई दर 3.6 प्रतिशत रह सकती है, जबकि 2024 में महंगाई की दर 3.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर
वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 7.2 प्रतिशत पर रही थी। भारतीय अर्थव्यवस्था में ऐसे समय पर वृद्धि दर्ज की गई है, जब पश्चिमी देशों की अर्थव्यस्थाएं महंगाई के बोझ तले लड़खड़ा रही थीं। एडीबी के मुख्य अर्थशास्त्री अल्बर्ट पार्क ने कहा कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र तेजी से महामारी से उबर रहे हैं। घरेलू मांग और सर्विस क्षेत्र में गतिविधियां ग्रोथ के पीछे का मुख्य कारण है। साथ ही इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्थओं को पर्यटन में रिकवरी का भी फायदा मिल रहा है। हालांकि, इंडस्ट्रियल गतिविधयां और निर्यात कमजोर रहने के कारण ग्लोबल ग्रोथ का आउटलुक कमजोर है और मांग अगले साल भी कमजोर रह सकती है। एडीबी ने अनुमान लगाया है कि भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ चालू वित्त वर्ष में 6.4 प्रतिशत रह सकती है। इसके पीछे की वजह मॉनीटरी पॉलिसी का सख्त होना और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी होना है।
जानें गुरुग्राम-नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल के दाम....
19 Jul, 2023 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कोई भी परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में आखिरी बार बदलाव पिछले साल हुआ था। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है।
गुरुग्राम-नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
गुरुग्राम में पेट्रोल 96.71 रुपये और डीजल 89.59 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 108.61 रुपये और डीजल 93.83 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर
कच्चे तेल की आज कीमत
कच्चे तेल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 79.69 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 75.70 डॉलर प्रति बैरल पर है।ओपेक देशों की ओर से कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने के कारण कीमत में तेजी देखने को मिली थी।
कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव?
मोबाइल के जरिए आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस करना होगा। एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिखकर 92222 01122 नंबर पर एसएमएस करें। बीपीसीएल के ग्राहक 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेजें।
Bank FD निवेशकों को दे रहा हैं, 9 प्रतिशत से ज्यादा का ब्याज....
19 Jul, 2023 11:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जब भी सुरक्षित निवेश की बात आती है। FD यानी फिक्ड्स डिपाजिट निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प होता है। इसमें पैसे डूबने का भी कोई खतरा नहीं होता है। आज हम आपको अपनी रिपोर्ट में दो ऐसी एफडी के बार में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेशकों 9 प्रतिशत से अधिक का सालाना ब्याज मिल रहा है। ये ब्याज छोटी बचत योजनाओं जैसे पीपीएफ, ईपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना आदि से भी अधिक है। किन बैंक एफडी में निवेशकों को मिल रहा 9 प्रतिशत का ब्याज?
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की 1001 दिन की एफडी
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 1001 दिन की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 9.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 9.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। बैंक मौजूदा समय में निवेशकों को 4.5 प्रतिशत से लेकर 9 प्रतिशत की ब्याज एफडी पर ऑफर कर रहा है। सबसे अधिक ब्याज 1001 दिन की एफडी पर दी जा रही है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक पांच साल की एफडी
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से निवेशकों को पांच साल की एफडी पर 9.1 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस अवधि की एफडी पर 9.60 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। बैंक की ओर से सामान्य नागिरकों को 4 प्रतिशत से लेकर 9.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 4.5 प्रतिशत से लेकर 9.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
FD के फायदे
एफडी में निवेश डूबने का कोई खतरा नहीं होता है।
इस पर रिटर्न फिक्स रहता है।
आरबीआई की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंक एफडी पर निवेशकों को आकर्षक ब्याज मिल रहा है।
गरीब परिवारों को सरकार दे रही 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद....
18 Jul, 2023 03:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हमारे देश में आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों की संख्या बहुत अधिक है। ऐसे लोगों की सहायता के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार समय-समय पर कई योजनाओं को लागू करती रहती है ताकि गरीब तबके के लोगों गुजर-बसर करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही वह सभी सामाजिक स्तर पर सशक्त बने। इसी कड़ी में आज हम आपको उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना बता रहे है। इस योजना का नाम "नेशनल बेनिफिट स्कीम" है। इस योजना के तहत सरकार राज्य में रह रहे गरीब लोगों को 30 हजार की आर्थिक सहायता दे रही है। आइये, इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते है।
नेशनल बेनिफिट स्कीम क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार की नेशनल बेनिफिट स्कीम के अंतर्गत अगर गरीब परिवार में किसी कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो इस स्थिति में सरकार उस गरीब परिवार को 30 हजार रुपये देती है। इस योजना के तहत परिवार के मुखिया की उम्र 18 से लेकर 60 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। अगर मुखिया की मृत्यु हो जाती है, तो उत्तर प्रदेश सरकार परिवार को 30 हजार रुपये देती है।
इन बातों का रखें ध्यान
इस योजना में आप तब ही आवेदन दे सकते हैं जब आपके परिवार की इनकम 46 हजार रुपये से कम होगी।
ये योजना सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए हैं। अगर आप शहर में रहते हैं तब आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं दे सकते हैं।
अगर आप शहर में रहते हैं और आपके परिवार की कुल इनकम 56 हजार रुपये तक है तब आप इस योजना के लिए योग्य हैं।
अगर आप इस योजना के मानदंडों को पूरा करते है ,तो आप उत्तर प्रदेश सरकार की इस नेशनल फैमिली बेनिफिट स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।
सहारा रिफंड पोर्टल आज होगा लॉन्च....
18 Jul, 2023 03:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सहारा के 10 करोड़ निवेशकों के लिए मंगलवार (18 जुलाई, 2023) का दिन काफी बड़ा है। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च करने वाले हैं। इस पोर्टल के आने के बाद सहारा निवेशक अपना पैसा क्लेम कर सकते हैं और इसके साथ पैसा वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
क्या है सहारा रिफंड पोर्टल?
सहारा रिफंड पोर्टल उन निवेशकों के लिए लॉन्च किया गया है, जिन्होंने वर्षों पहले सहारा की योजनाओं में पैसा लगाया था और उसकी अवधि पूरी हो चुकी है, लेकिन उनको पैसा वापस नहीं मिला है। ये पोर्टल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार ही लॉन्च किया गया है, जिसमें सरकार से कहा गया है कि दिसंबर से पहले निवेशकों को पैसा लौटाना है। इस पोर्टल पर सहारा के निवेशकों को उनका पैसा कैसे वापस मिलेगा, इसकी प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। इस पोर्टल के जरिए सरकार की कोशिश निवेशकों को पारदर्शी तरीके से पैसे लौटाने की है। बता दें, सहारा निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए सहकारिता मंत्रालय की ओर से 29 मार्च, 2023 को अर्जी दाखिल की गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सहारा-सेबी रिफंड खाते से केंद्रीय रजिस्ट्रर को पांच हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करने को कहा था, जिसके बाद पैसा रिफंड करने के लिए ये पोर्टल लॉन्च किया गया है। सहारा समूह के निवेशकों में अधिकतर मध्यम एवं निम्न आय वर्ग के लोग हैं। ये उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के हैं।
किसे मिलेगा पैसा?
सहारा समूह के वे निवेशक जिन्होंने सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश किया है। उन निवेशकों को पैसा वापस दिया जाएगा।
पैसा क्लेम करने के लिए क्या करना होगा?
सबसे पहले निवेशकों को पता करना होगा कि सहारा समूह की किस समिति में पैसा लगाया है। इससे जुड़े दस्तावेजों को जमा करना होगा। सहारा एजेंट की इसमें क्या भूमिका होगी इससे जुड़ी जानकारी पोर्टल के लॉन्च होने के बाद ही पता लगेगी।
डॉलर के मुकाबले रुपया 82.01 पर हुआ ओपन, और फिर 82.06 तक गिरा....
18 Jul, 2023 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। रुपये को समर्थन कमजोर अमेरिकी मुद्रा और भारतीय शेयर बाजार में आ रही बढ़त के कारण मिल रहा है। कच्चे तेल की कीमत में हाल में आई तेजी के कारण डॉलर के मुकाबले रुपये में एक रेंज में बना हुआ है। बाजार में फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि इस हफ्ते अमेरिका और यूके के महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं इस कारण से डॉलर के रुपये में कारोबार सीमित दायरे में है।
रुपये में कैसा है कारोबार?
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.01 पर ओपन हुआ और फिर 82.06 तक गिर गया। इस कारण पिछले दिन के मुकाबले इसमें 3 पैसे की गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये सोमवार के सत्र में 81.97 पर बंद हुआ था। रुपये में कारोबार पर ट्रेडर्स का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार इस समय अपने उच्चतम स्तर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी और विदेशी निवेशकों की ओर से भारत में निवेश करने के कारण रुपये को सहारा मिल रहा है। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.74 अंक पर है। डॉलर इंडेक्स अमेरिकी मुद्रा की दुनिया की यह अन्य करेंसी के मुकाबले स्थिति को दर्शाता है। कच्चे तेल का बेंचमार्क 0.31 प्रतिशत बढ़कर 78.74 डॉलर प्रति बैरल पर है।
भारतीय बाजार में कारोबार
बाजार आज नए उच्चतम स्तर के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में ही बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 395.57 अंक चढ़कर 66,985.50 अंक और निफ्टी 99.8 अंक चढ़कर 19,811.25 अंक पर पहुंच गया। बाजार में आज आईटी, ऑटो के साथ अन्य सेक्टरों में तेजी देखने को मिली रही है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त की तारीख का किया एलान....
18 Jul, 2023 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त की तारीख का एलान किया जा चुका है। 28 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी देश के 8.5 करोड़ किसानों को दो-दो हजार रुपये की किस्त ट्रांसफर करेंगे। पीएम किसान योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो इस योजना की पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करते हैं। अगर आप पीएम किसान योजना के पात्र हैं और 28 जुलाई को 14वीं किस्त हासिल करना चाहते हैं तो अपना नाम लाभार्थी सूची में देखना न भूलें। जिन लोगों का नाम इस लाभार्थी सूची में होगा, उन्हीं लोगों इस योजना का लाभ मिलेगा। लाभार्थी सूची पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर किसान कॉर्नर से सेक्शन में मौजूद होती है।
E-Kyc कराएं
अगर आपका नाम लाभार्थी सूची में नहीं तो सबसे पहले ई-केवाईसी करानी चाहिए। ई -केवाईसी आधार कार्ड और बैंक अकाउंट के जरिए किसी भी सीएसएस सेंटर पर जाकर या फिर आप स्वयं पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर किसान कॉर्नर पर जाकर कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना से संबंधित शिकायत से लिए कहां संपर्क करें?
अगर आपकी पीएम किसान योजना से संबंधित कोई शिकायत है तो आप सीधी इस योजना की ईमेलआईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना की आप टोल फ्री हेल्पलाइन 1800115526 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
पीएम किसान योजना क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना या पीएम किसान के तहत सरकार सभी पात्र किसानों को एक वर्ष के दौरान को 6,000 रुपये तीन किस्तों में निश्चित अंतराल पर दिए जाते हैं। यह पैसा सीधा किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना के लिए पंजीकरण पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
एलआईसी की शानदार पॉलिसी, मैच्योरिटी पर मिलते हैं 52 लाख रुपए....
18 Jul, 2023 11:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की जीवन लाभ पॉलिसी इन दिनों ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। यूं तो एलआईसी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर हमेशा एक से एक बढ़कर पॉलिसी बाजार में लाती है लेकिन "जीवन लाभ" इन दिनों ग्राहकों की खास पसन्द बनी हुई है। ये बीमा कवरेज के साथ - साथ एक अच्छा सेविंग प्लान भी देती है, जिसके कारण ग्राहकों की इसमें दिलचस्पी काफी बढ़ गई। इस पॉलसी के अंतर्गत अगर आप हर महीने 7572 रुपये जमा करते है तो आपको मैच्योरिटी के समय 54 लाख रुपये मिलेंगे। आइए, इस पॉलिसी के बारे में जानते हैं।
जीवन लाभ पॉलिसी
अगर आप 18 से 59 साल के उम्र वाले व्यक्ति हैं तो आप इस जीवन बीमा ऑप्शन को चुन सकते है। उदाहरण के लिए 25 साल के पीरियड के लिए जीवन लाभ पॉलिसी लेने वाले 25 साल के व्यक्ति को हर महीने 7400 रुपये या रोजाना 246 रुपये जमा करने होंगे जो साल का 86954 रुपये होगा और मैच्योरिटी के समय आपको बीमा का पैसा, मिलेगा। इसमें आपको रिवरजनी बोनस और एडिशनल बोनस भी मिलेगा। आपको बता दें कि कंपनी बोनस रेट में बदलाव करती रहती है। इसका असर आपके मैच्योरिटी पर मिलने वाले बोनस पर भी पड़ेगा। आप इस योजना को अपने बच्चों के लिए भी खरीद सकते हैं। जीवन लाभ योजना में 8 से 59 वर्ष तक कि आयु के व्यक्ति निवेश कर सकते है। पॉलसी को 10,13,16 साल के पीरियड के लिए लिया जा सकता है ।
जीवन लाभ पॉलिसी का प्रीमियम
एलआइसी जीवन लाभ पॉलिसी के अंर्तगत निवेशक अपनी पसंद के हिसाब से प्रीमियम का पैसा तय कर सकते है। यदि पॉलिसी धारक मैच्योरिटी तक जीवित रहता है, तो उसे मैच्योरिटी के साथ-साथ बीमा राशि ,बोनस सहित कई अन्य लाभ भी मिलते है। यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को बोनस सहित मृत्यु लाभ भी मिलता है।
तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के नए दाम....
18 Jul, 2023 10:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए गए हैं। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। पेट्रोल-डीजल के दाम समान बने हुए हैं। पिछले एक साल से ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में एक लीटर डीजल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
नोएडा-गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल के आज दाम
नोएडा: पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 108.43 रुपये और डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
भुवनेश्वर: पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
कच्चे तेल की कीमत
कच्चे तेल का दाम एक बार फिर से 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है। ब्रेंट क्रूड हल्की बढ़त के साथ 78.77 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड भी मामूली तेजी के साथ 74.43 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम?
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम एसएमएस से पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आप 92249 92249 पर एसएसएस कर आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल वन एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
वायदा में सोने-चांदी की कीमत में हुई गिरावट....
17 Jul, 2023 04:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोने-चांदी के भाव में सोमवार को कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। स्पॉट पर 22 कैरेट के साथ 24 कैरेट के सोने की कीमत समान बनी हुई है। 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 60,000 रुपये है, जबकि 22 कैरेट के सोने का भाव 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। हालांकि, वायदा में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट हुई है। चांदी के भाव में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। एक किलो चांदी की कीमत 77,500 रुपये प्रति किलो पर है।
दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और कोलकाता में सोने की कीमत
दिल्ली: 24 कैरेट 60,150 रुपये प्रति दस ग्राम
मुंबई: 24 कैरेट 60,000 रुपये प्रति दस ग्राम
कोलकाता: 24 कैरेट 60,000 रुपये प्रति दस ग्राम
चेन्नई: 24 कैरेट 60,390 रुपये प्रति दस ग्राम
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत में करीब आधा प्रतिशत की गिरावट है। सोना 0.44 प्रतिशत गिरकर 1955.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमत भी 0.45 प्रतिशत गिरकर 25.08 डॉलर पर है। सोने की आगे की चाल अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर को लेकर लिए गए फैसले पर निर्भर करेगी। अगर ब्याज दरों को लेकर फेड नरमी के संकेत देता है तो सोने की कीमत में उछाल देखने को मिल सकता है।
वायदा में सोने-चांदी की कीमत
सोने की कीमत में सोमवार को वायदा बाजार में 191 रुपये की गिरावट हुई है। इस कारण अगस्त कॉन्ट्रैक्ट में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 59,125 रुपये है। आज एमसीएक्स पर सोने में 8,934 लॉट्स का कारोबार हुआ है। विश्लेषकों का कहना है कि फ्रैश खरीदारी न होने के चलते गिरावट आई है। वायदा में चांदी की कीमत 268 रुपये गिरकर 75,700 रुपये प्रति किलो हो गई है। एमसीएक्स पर सितंबर के चांदी के कॉन्ट्रैक्ट में 19,076 लॉट्स का कारोबार हुआ है।
एचडीएफसी बैंक ने मर्जर के बाद पहली बार जारी किए नतीजे....
17 Jul, 2023 03:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। बैंक का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 29.13 प्रतिशत बढ़कर 12,370.38 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले बैंक को समान अवधि में 9,579.11 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जबकि मार्च तिमाही में मुनाफा 12,594.47 करोड़ रुपये था। एचडीएफसी बैंक द्वारा पहली बार एचडीएफसी के साथ मर्जर के बाद नतीजे पेश गए हैं। इस कारण से इस बार के नतीजों को काफी अहम माना जा रहा था। बता दें, एचडीएफसी बैंक-एचडीएफसी के बीच मर्जर एक जुलाई से प्रभावी हो गया है।
बैंक की आय में आया उछाल
बैंक की आय में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में बैंक की आय 61,021 करोड़ रुपये रही है, जोकि एक साल पहले 44,202 करोड़ रुपये थी। बैंक का ऑपरेटिंग एक्सपेंस बढ़कर 15,117 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि एक पहले 11,355 करोड़ रुपये का था। जून तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज से आय बढ़कर 23,599.1 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल समान अवधि में ये 19,481.4 करोड़ रुपये थी।
NPA में मामूल बढ़ोतरी
एचडीएफसी बैंक के ग्रॉस एनपीए में जून तिमाही में मामूली बढ़तोरी हो हुई है और यह बढ़कर 1.17 प्रतिशत हो गया है, जो कि मार्च तिमाही में 1.12 प्रतिशत था। वहीं, एक साल पहले ये 1.28 प्रतिशत था। वहीं, बैंक का नेट एनपीए जून तिमाही में 0.30 प्रतिशत रहा है, जबकि मार्च तिमाही में ये 0.27 प्रतिशत था।
HDFC बैंक का शेयर
HDFC बैंक का शेयर 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 1657 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी....
17 Jul, 2023 03:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 6 पैसे की मजबूती के साथ खुला। रुपये में मजबूती की बड़ी वजह विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय शेयर बाजारों में निवेश करना है। फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि कच्चे तेल की कीमत में इजाफा होने के चलते रुपये में तेजी सीमित बनी हुई है।
रुपये में कारोबार
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज पर डॉलर के मुकाबले रुपया 82.14 पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 82.11 के स्तर को छू गया। इस तरह डॉलर के मुकाबले रुपये में 6 पैसे की तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को रुपया 82.17 पर बंद हुआ था। फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में नरमी की बड़ी वजह विदेशी निवेशकों का भारत में लगातार निवेश करना है। कच्चे तेल की बढ़ती हुई कीमतों के कारण ये तेजी एक सीमित दायरे में है। अमेरिकी मुद्रा की दुनिया की 6 अन्य सबसे मजबूत करेंसी के मुकाबले स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स में आज हल्की बढ़त देखी गई है और यह 0.05 प्रतिशत बढ़कर 99.96 अंक हो गई है। ब्रेंट क्रूड 0.85 प्रतिशत बढ़कर 79.19 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।
भारतीय शेयर बाजार में तेजी
आज भारतीय बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 128.6 अंक चढ़कर 66,189.50 के अपने अब तक के उच्चतम स्तर को छू गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 47.65 अंक बढ़कर 19,612.15 के अपने इंट्रा-डे उच्च स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को विदेशी निवेशकों की ओर से 2,636.43 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई थी। एफपीआई की ओर से जुलाई में अब तक 30,660 करोड़ रुपये की खरीदारी की जा चुकी है, जो दिखाता है कि विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार में भरोसा बना हुआ है।
जाने अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें....
17 Jul, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल की ओर से सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं,चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
लखनऊ और पटना समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 108.45 रुपये और डीजल 93.69 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में लखनऊ में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
कच्चे तेल की कीमत
कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 79.26 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 74.84 डॉलर प्रति बैरल है। देशों की ओर से कच्चे तेल के उत्पादन में कमी करने के बाद कीमतों में तेजी देखने को मिली है।
कैसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम?
आप एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के दाम आसानी से जान सकते हैं। इंडियन ऑयल ग्राहकों को RSP डीलर कोड लिखकर 92249 92249 नंबर पर एसएमएस करना होगा। एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE लिखकर 92222 01122 नंबर पर एसएमएस करें। बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिखकर 92231 12222 पर एसएमएस भेजें।
आईपीओ में पैसा लगाने का मौका....
17 Jul, 2023 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सोमवार 17 जुलाई से खुल गया है। सेंकों गोल्ड और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के बाद इस महीने खुलने वाला ये तीसरा मैनबोर्ड का आईपीओ है। अगर आप एक निवेशक हैं और इस आईपीओ में बोली लगाने का मन बना रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम इस आईपीओ की 10 प्रमुख बातें बताने जा रहे हैं।
आईपीओ की तारीख
Netweb Technologies IPO 17 जुलाई से आम निवेशकों के लिए खुल रहा है और 19 जुलाई इसमें बोली लगाने की आखिरी तारीख है।
आईपीओ का प्राइस बैंड
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
आईपीओ का साइज
कंपनी की ओर से 631 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई गई है। इसमें आईपीओ में 206 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू है और 425 करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस के जरिए प्रमोटर्स की ओर से बेचे जा रहे हैं।
आईपीओ का लॉट साइज
आईपीओ का लॉट साइज 30 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को बोली लगाने के लिए कम से कम 15000 रुपये का निवेश करना होगा।
आईपीओ अलॉटमेंट
आईपीओ का अलॉटमेंट 24 जुलाई को हो सकता है। वहीं, 25 जुलाई तक आपको रिफंड वापस मिल जाएगा। 26 जुलाई को शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो सकते हैं। 27 जुलाई को एनएसई और बीएसई पर शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।
आईपीओ लाने का उद्देश्य
आईपीओ को तहत मिलने वाले फ्रैश इश्यू में से 32.3 करोड़ रुपये की कैपिटल का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए किया जाएगा। लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए 128.02 करोड़ रुपये का और 22.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 46.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। यह वित्त वर्ष 2021-22 में 22.45 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 में 8.23 करोड़ रुपये था।
आईपीओ का रिजर्व हिस्सा
आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा क्यूआईबी के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा एनआईआई और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है।
OFS में कौन-कौन बेच रहा शेयर?
इस ओएफएस में प्रमोटर संजय लोढ़ा की ओर से 28,60,000 शेयर, अशोका बजाज ऑटोमोबाइल्स एलएलपी की ओर से 13,50,000 शेयर बेचे जा रहे हैं। नवीन लोढ़ा, विवेक लोढ़ा और नीरज लोढ़ा में से हर किसी की ओर से 14,30,000 शेयरों की बिक्री की जा रही है।
आईपीओ के लीड मैनेजर्स
इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर इक्विरस कैपिटल और आईआईएफएल सिक्योरिटीज हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।
Financial Year और Assessment Year को लेकर कन्फ्यूजन करें दूर....
17 Jul, 2023 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस महीने आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है। सरकार ने आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 तय की है। अगर आप रिटर्न फाइल करते समय कोई भी छोटी सी गलती कर देते हैं तब आपका रिटर्न अमान्य हो जाएगा। कई बार हम फाइनेंशियल ईयर और असेसमेंट ईयर के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में आइए, जानते हैं कि इन दोनों के बीच क्या अंतर है?
फाइनेंशियल ईयर क्या होता है?
सालभर की जो भी अवधि होती है जिसमें आप कमाते हैं उसे फाइनेंशियल ईयर कहा जाता है। सरकार द्वारा पेश किया गया बजट भी एक वित्त वर्ष का होता है। वित्त वर्ष की शुरुआत 1 अप्रैल से होती है और 31 मार्च को खत्म होती है। इस तरह आप समझ सकते हैं कि 1 अप्रैल 2023 से एक नया वित्त वर्ष शुरू हुआ है जो 31 मार्च 2024 को खत्म होगा। आपको बता दें कि एडवांस टैक्स के अलावा टीडीएस को वित्त वर्ष में भरा जाता है। ये दोनों टैक्स इनकम के अनुमानित गणना के आधार पर होती है। आप एक साल में कितना टैक्स देंगे इसकी जानकारी आपको असेसमेंट ईयर के जरिये पता चलता है।
असेसमेंट ईयर क्या होता है?
जब भी कोई वित्त वर्ष खत्म होता है तो उसके तुरंत बाद असेसमेंट ईयर शुरू हो जाता है। ये वो साल होता है जब आप अपनी कमाई का आकलन करते हैं। आप टैक्स का आकलन करने के बाद ही टैक्स का भुगतान करते हैं। अगर 2022 -23 का वित्त वर्ष 1 मार्च 2023 को खत्म हो गया है तो इसका असेसमेंट ईयर 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो गया है। आपने एक वित्त वर्ष में कितनी कमाई की और उस पर आपको कितना टैक्स देना होगा ये असेसमेंट ईयर के जरिये तय किया जाता है। आप इस महीने के आखिरी 31 जुलाई 2023 को वित्त वर्ष 2022-23 की कुल इनकम का आईटीआर फाइल करेंगे। असेसमेंट ईयर के लिए टैक्स स्लैब वहीं रहेंगे जो वित्त वर्ष के लिए लागू होता है। आपको केवल इस बात का ध्यान रखना होगा कि वित्त वर्ष को शॉर्ट फॉर्म में FY और असेसमेंट ईयर को AY लिखा जाता है।