व्यापार (ऑर्काइव)
35 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुआ कंपनी का शेयर....
14 Jul, 2023 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उम्मीद के मुताबिक सेन्को गोल्ड लिमिटेड के शेयर आज जबरदस्त प्रीमियम पर स्टॉक मार्के में लिस्ट हुए। एनएसई पर कंपनी के स्टॉक 430 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए जो आईपीओ से 35.6 प्रतिशत प्रीमियम है। वहीं बीएसई पर, कंपनी के स्टॉक 431 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए।
निवेशकों ने कितना किया था सब्सक्राइब?
सेन्को गोल्ड ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 301 रुपये से 317 रुपये प्रति शेयर तय किया था। यह आईपीओ 4 से 6 जुलाई तक खुला था। सदस्यता के अंतिम दिन, इश्यू को योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी), खुदरा और गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआईएस) से समग्र रूप से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। खुदरा निवेशकों के हिस्से को 16.28 गुना, क्यूआईबी को 190.56 गुना और एनआईआई हिस्से को 68.44 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कुल इश्यू 77.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
कितना था फ्रेश इश्यू?
कंपनी के आईपीओ में 270 करोड़ रुपये के शेयर फ्रेश इश्यू किए गए थे। इसके अलावा निवेशक SAIF पार्टनर्स इंडिया IV ने 135 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश ओएफएस के जरिए की थी। इसके अलावा आईपीओ सब्सक्रिप्शन से पहले कंपनी ने 21 एंकर निवेशकों से 121.50 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी की योजना नए इश्यू से प्राप्त पैसों का उपयोग सामान्य व्यावसायिक जरूरतों और कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करने की है।
कंपनी प्रोफाइल
कोलकाता स्थित सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स, सेनको गोल्ड लिमिटेड ('कंपनी') के स्वामित्व वाला एक ब्रांड है, जिसकी पांच दशकों से अधिक की विरासत है। सेन्को गोल्ड लिमिटेड पूर्वी भारत में एक प्रसिद्ध ब्रांड है। उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला के साथ, कंपनी किफायती और हल्के गहनों पर जोर देते हुए युवा पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करती है। इसके अलावा, कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में महत्वपूर्ण वित्तीय वृद्धि दर्ज की है। कंपनी के पास वर्तमान में 13 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और 96 शहरों में 136 शोरूम और स्टोर नेटवर्क का विशाल खुदरा नेटवर्क है। सेन्को गोल्ड ने वित्त वर्ष 2023 में 158.48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले 129.10 करोड़ रुपये था। अगर राजस्व की बात करें तो पिछले वर्ष कंपनी का राजस्व 3,534.64 करोड़ रुपये के मुकाबले, 4,077.40 करोड़ रुपये था।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी, 12 पैसे की हुई बढ़त....
14 Jul, 2023 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 81.96 पर पहुंच गया। आज भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी जारी है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से घरेलू इकाई में बढ़त सीमित रही। यूएस डॉलर में कमजोरी की वजह डॉलर इंडेक्स की कमजोरी और विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय शेयर बाजार में किया जा रहा निवेश माना जा रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। इस वजह से भी डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़त सीमित बनी हुई है।
रुपये में कारोबार
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा के अनुसार रुपया डॉलर के मुकाबले 81.97 पर मजबूत खुला। फिर आगे बढ़कर 81.96 पर पहुंच गई। ये पिछले बंद के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त है। आज शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 81.92-81.97 के सीमित दायरे में चल रही थी।
पिछले सत्र में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.08 पर बंद हुआ था।
डॉलर इंडेक्स से ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाया जा सकता है। ये 0.19 प्रतिशत गिरकर 99.26 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.11 प्रतिशत बढ़कर 81.45 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
भारतीय शेयर बाजार में तेजी
भारतीय शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 164.96 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 65,723.85 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 56.15 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 19,469.90 पर पहुंच गया। एफआईआई की ओर से गुरुवार को 2,237.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए थे। आज सेंसेक्स पैक से, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स....
14 Jul, 2023 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) इन दिनों देश में भुगतान और लेनदेन के सबसे आम तरीकों में से एक है। छोटे विक्रेताओं से लेकर बड़े शोरूम, रेस्टोरेंट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी इस पेमेंट मेथड पर काम करते हैं। आम तौर पर यूजर्स UPI की मदद से अपने सेविंग अकाउंट के जरिए भुगतान करने में सक्षम होते हैं। हालांकि, GPay और Paytm जैसे UPI ऐप्स अपने यूजर्स को क्रेडिट कार्ड जोड़ने और UPI भुगतान करने की सुविधा प्रदान करते हैं, आइए जान लेते हैं कि किस तरह UPI से क्रेडिट कार्ड को लिंक किया जा सकता है।
किन बैंको के क्रेडिट कार्ड हो सकते हैं लिंक
वर्तमान में, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से UPI भुगतान केवल बैंकों द्वारा जारी किए गए RuPay कार्ड के माध्यम से होता है। इसके अलावा, सभी बैंक वर्तमान में RuPay क्रेडिट कार्ड की पेशकश नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सबसे पहले ये जानना होगा कि आपका क्रेडिट कार्ड लिंक हो सकता है या नहीं? आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ऐक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौद, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक और एसबीआई से मिलने वाले RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक कर सकेंगे।
UPI से कैसे लिंक करें क्रेडिट कार्ड
अपने क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपके पास ऊपर बताए गए बैंकों में से किसी एक कार कार्ड होना जरूरी है। इसके अलावा आपके पास GPay या Paytm जैसे ऐप्स पर एक एक्टिव UPI अकाउंट, एक्टिव RuPay एक क्रेडिट कार्ड और एक्टिव मोबाइल नंबर जो कार्ड के साथ पंजीकृत हो, इतनी चीजों की जरूरत पड़ेगी। अब आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके क्रेडिट कार्ड लिंक कर सकेंगे।
GPay
खोलें - प्रोफाइल आइकन पर टैप करें - RuPay क्रेडिट कार्ड विकल्प पर टैप करें - बैंक चुनें - कार्ड खोजें और सत्यापित करें
Paytm
खोलें - यूपीआई और भुगतान सेटिंग्स - नीचे स्क्रॉल करें - पेटीएम यूपीआई पर रुपे क्रेडिट कार्ड लिंक करें - बैंक चुनें - कार्ड खोजें और सत्यापित करें
PhonePe
खोलें - प्रोफाइल आइकन - UPI पर रुपे क्रेडिट कार्ड लिंक करें - बैंक चुनें - कार्ड खोजें और सत्यापित करें
BHIM
खोलें - शीर्ष पर बैंक खाते पर टैप करें - नीचे दाईं ओर '+' आइकन पर टैप करें - क्रेडिट कार्ड विकल्प चुनें - बैंक चुनें - कार्ड खोजें और सत्यापित करें
टमाटर बना रहा किसानों को लखपति
13 Jul, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में महंगाई चरम पर है। खासकर टमाटर की बात करें तो इसकी कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सरकारी आंकड़ों की बात करें जो जून में खुदरा मंहगाई दर 4.81 फीसदी रही। महंगाई बढ़ने का एक कारण टमाटर भी है। आम जनता के किचन से टमाटर गायब हो चुका है। हर ओर खबरें आ रही है कि किसानों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। लेकिन आज आपको कुछ ऐसे किसानों के बारे में बता रहे हैं। जो टमाटर बेचकर लखपति बन गए हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते एक महीने में टमाटर की कीमतों में 326 फीसदी का उछाल देखा गया है।कर्नाटक के इस किसान के अलावा एक ओर किसान जिनका नाम वेंकटरमण है। चिंतामणि तालुका के इस किसान ने टमाटर के एक बॉक्स को 2200 रुपए में बेचा। कोलार के मंडी में जब वो टमाटर बेचने गए तो उनके पास कुल 54 बॉक्स थे। एक बॉक्स में 15 किलो टमाटर होता है। इस तरह से 54 में 26 बक्सों को 2200 रुपए प्रति बॉक्स बेचा। जबकि बाकी बक्सों के लिए उन्हें 1800 रुपए का भाव मिला। ऐसे 54 बक्सों को बेचकर उन्हें 17 लाख से ज्यादा की रकम मिली।
कच्चे तेल के दाम में लगातार हो रहा इजाफा
13 Jul, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 80 डॉलर के पार चले गए हैं। एक मई के बाद से कच्चे तेल के दाम सबसे ज्यादा है। इसका मतलब है कि करीब ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत ढाई महीने के हाई पर पहुंच गई है। यह इजाफा सऊदी अरब और रूस के प्रोडक्शन कट के ऐलान के बाद देखने को मिला है। दूसरी ओर अमेरिका और यूरोप में मंदी का असर भी साफ देखने को मिल रहा है। जानकारों की मानें इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने के आसार हैं।
देश में मंहगाई के आंकड़ें जिस तरह के देखने को मिले हैं और अनुमान यह है कि जुलाई में महंगाई 6 फीसदी के आसपास पहुंच सकती है, ऐसे में सरकार पर इसे कंट्रोल करने में काफी प्रेशर होगा और रुपये में गिरावट और बढ़ते कच्चे तेल के दाम की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमत स्टेबल रखने के सिवा कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है।
ब्रेंट क्रूड ऑयल के इंटरनेशनल मार्केट में 80 डॉलर के पार पहुंच गए हैं। मौजूदा समय में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 80.21 डॉलर प्रति बैरल पर है। 1 मई के बाद पहली बार ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा देखने को मिले हैं। उसके बाद भी ब्रेंट क्रूड 6 फीसदी से ज्यादा सस्ता है। दूसरी ओर अमेरिकी क्रूड ऑयल डब्ल्यूटीआई के दाम में तेजी देखने को मिली है। यह 76 डॉलर प्रति बैरल के काफी करीब पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई की कीमत भी ढाई महीने के हाई पर पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार इसके दाम 80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच सकती है। उसके बाद भी डब्ल्यूटीआई की कीमत करीब 6 फीसदी कम है।
तेल कंपनी ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम
13 Jul, 2023 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों ने आज देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों को अपडेट किया गया है। देश की तेल कंपनियां बीपीसीएल (BPCL), एचपीसीएल (HPCL) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने गुरुवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम वैश्विक तेल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है। इसमें डीलर कमीशन, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट भी शामिल होती है। हर राज्य में इनकी कीमत अलग होती है इस वजह से पेट्रोल-डीजल के दामों में विभिन्नता देखने को मिलती है।
आपको बता दें कि कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। अब कच्चे तेल की कीमत एक बार फिर से 75 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गया है।आप अपने फोन से भी लेटेस्ट रेट जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन से RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर मैसेज भेजना है। इसके अलावा आप इंडियन ऑयल के ऐप के जरिये भी ताजा रेट्स पता कर सकते हैं।
इन आदतों को अपनाकर आप भी बन सकते हैं अमीर
13 Jul, 2023 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज के समय में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा बचाने की कोशिश करते हैं पर बचा नहीं पाते हैं। इस महंगाई के दौर में पैसे बचाना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आपको अपनी कुछ आदतें बदलनी होगी। आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताएंगे जो आप को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने में मदद करेगा। अगर आप सही तरीके से पैसे बचाना सीख लेते हैं तो आप भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही अमीर भी बन सकते हैं।
बचत के साथ निवेश भी करें
आपको सबसे पहले सेविंग की आदत डालनी चाहिए। अगर आप सेविंग करना शुरू कर देते हैं तो आप के पास एक समय के बाद अच्छे-खासे पैसे जमा हो जाएंगे। ऐसे में आप अपनी इनकम की सेविंग भी कर पाएंगे। अगर आप इन सेविंग को सही जगह निवेश करते हैं तो इससे आपको तगड़ा रिटर्न मिल जाएगा। इसमें आपकी सेविंग डबल भी हो सकती है। इस तरह आप इनकम सेविंग करके पैसे बचा सकते हैं और निवेश करके अपनी सेविंग को डबल भी कर सकते हैं।
फिजूलखर्ची को बंद करें
आपको अपने फिजूल खर्चों पर लगाम लगानी होगी। इसके लिए आप हर महीने अपना बजट बना सकते हैं। आपको फिर बजट के अनुसार ही खर्च करना चाहिए। ये पैसे सेव करने का बेस्ट तरीका माना गया है। आप जैसे ही बजट बनाते हैं तो आपको पता चल जाएगा कि आपका मंथली एक्सपेंस कितना है। अब आपको उसी के अनुसार ही खर्च करना होगा। इस तरह आप पैसे को सही ढंग से मैनेज कर पाएंगे।
स्मार्ट खरीदारी करें
आप जब भी कोई सामान खरीदने के लिए जाए तब आप स्मार्ट खरीदारी करें। आपको कोई भी सामान जल्दबाजी में नहीं खरीदना चाहिए। अगर आप सामान खरीदते समय ध्यान दें तो आप काफी पैसे बचा सकते हैं। इसी के साथ अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तब आपको ऑनलाइन समान चेक कर लेना चाहिए। कई बार ऑनलाइन सामान पर हमें डिस्काउंट मिलता है। इससे आप कम कीमतों में आसानी से सामान खरीद सकते हैं जिससे आप काफी ज्यादा पैसे सेव कर सकते हैं।
हेल्थ पर रखें ध्यान
आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। कई बार जब हम स्ट्रेस लेते हैं तब हम सेविंग की तरफ ध्यान न देकर ज्यादा पैसे खर्च कर देते हैं। ऐसे में आपको खुद को पहले स्वस्थ रखना होगा। इस से आप फिजूल खर्चों को बचा पाएंगे।
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय रखें ध्यान
अगर आप भी बहुत ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तब आपको इसे आज ही बदल देना चाहिए। कई बार हम ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स को बार-बार चेक करते हैं। ऐसे में जब हमें कोई सामान सस्ता दिख रहा होता है तो उसे हम खरीद लेते हैं, जो कि हमारे काम का नहीं होता है। हम डिस्काउंट और ऑफर के चक्कर में भी फंस जाते हैं। अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग की आदतों को बदल देंगे तो आप काफी पैसे बचा सकते हैं।
सरकार ने सोने के कुछ आभूषणों के आयात पर लगाया प्रतिबंध
13 Jul, 2023 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत सरकार ने सोने के आभूषणों पर अहम फैसला लिया है। सरकार ने कई वस्तुओं के साथ ही सोने के आभूषणों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार का मानना है कि इससे कई गैर-आवश्यक वस्तुओं के आयात को भी कम करने में मदद मिलेगा। अब सोने के आभूषणों को आयात करने के लिए आपके पास लाइसेंस होना अनिवार्य कर दिया है। भारत-यूएई फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।डीजीएफटी ने इसके लिए एक अधिसूचना जारी की है जिसमें ये बताया गया है कि कई उत्पादों की आयात-नीति पर संशोधन किया गया है।चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-मई के दौरान मोती, कीमती पत्थरों के आयात में कमी आई है।
अब ये 25.36 फीसदी घटकर 4 बिलियन डालर हो गया है। वहीं इस अवधि में सोने का आयात 40 फीसदी घट गया है। अब ये केवल 4.7 बिलियन रह गया है। कुल वस्तु आयात 10.24 फीसदी कम होकर अब 107 बिलियन डालर हो गया है। वहीं, वस्तु व्यापार का आयात 37.26 बिलियन हो गया है। ये अप्रैल- मई में 40.48 बिलियन था।इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल-मई में कुछ सोने के आभूषणों का आयात 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा रहा। यह मुख्य रूप से संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया और अमेरिका जैसे देशों से आयात किया गया था।
टाटा आईफोन बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी बनेगी
12 Jul, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टाटा समूह जल्दी ही भारत में आईफोन बनाने वाली एपल के कारखाने का अधिग्रहण कर सकता है। टाटा इसके समझौते के करीब है। यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय कंपनी आईफोन बनाने का काम करेगी। एपल की आपूर्तिकर्ता विस्ट्रॉन की फैक्टरी कर्नाटक में है। सौदे की कीमत करीब 60 करोड़ डॉलर हो सकती है। यहां पर 10,000 लोग काम करते हैं।
विस्ट्रॉन ने चालू वित्त वर्ष में इस फैक्टरी से कम से कम 1.8 अरब डॉलर के आईफोन बनाने का लक्ष्य रखा है, ताकि उसे सरकारी प्रोत्साहन मिल सके। इस फैक्टरी से आईफोन 14 मॉडल की एसेंबलिंग होती है। अगले वर्ष तक कर्मचारियों की संख्या तीन गुना करने की भी योजना बनाई है। विस्ट्रॉन भारत में आईफोन कारोबार से बाहर निकलना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक, विस्ट्रॉन ने एपल के कामकाज से पूरी तरह बाहर निकलने का फैसला किया है। टाटा समूह ने हाल में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन में प्रवेश किया है। तमिलनाडु में कंपनी की फैक्टरी में आईफोन का मेटल बैकबोन बनता है।
साल के अंत तक ई-रूपी से हर दिन 10 लाख लेनदेन का लक्ष्य
12 Jul, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आरबीआई ने इस साल के अंत तक केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) से हर दिन लेनदेन को बढ़ाकर 10 लाख करने का लक्ष्य रखा है। अभी देश में ई-रूपी के जरिए प्रतिदिन करीब 5,000 से 10,000 लेनदेन होते हैं। केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रबि शंकर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीबीडीसी का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 13 लाख है। इनमें तीन लाख मर्चेंट हैं। रबि शंकर ने कहा कि यूपीआई लेनदेन की संख्या को देखते हुए ई-रूपी के जरिये लेनदेन को हर दिन 10 लाख तक पहुंचाना मुश्किल काम नहीं है। केंद्रीय बैंक ने पिछले साल नवंबर में सीबीडीसी को लॉन्च किया था।
इस साल अप्रैल अंत तक इसके यूजर्स की संख्या सिर्फ एक लाख थी।आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास ने मंगलवार को बैंकों से कॉरपोरेट संचालन व्यवस्था को मजबूत करते हुए वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सतर्क रहने को कहा। दास ने सरकारी और निजी बैंकों के एमडी-सीईओ के साथ बैठक में कहा, प्रतिकूल हालात के बावजूद घरेलू बैंकों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।इधर, भारत और बांग्लादेश ने रुपये में कारोबार शुरू किया है। इससे अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी।
साथ ही, क्षेत्रीय मुद्राओं व कारोबार में मजबूती मिलेगी। यह पहली बार है, जब बांग्लादेश ने डॉलर के अलावा दूसरी मुद्रा में विदेश में कारोबार शुरू किया है। बांग्लादेश के गवर्नर अब्दुर रौफ तालुकदेर ने बताया, अब कारोबार का रुपये में भी निपटान किया जा सकता है। यह दोनों देशों के आर्थिक सहयोग के लिए फायदेमंद होगा। इससे दोनों देशों के बीच लेनदेन की लागत भी कम होगी और सितंबर से रुपया व बांग्लादेशी मुद्रा टका का कार्ड भी पेश किया जाएगा। शुरुआती चरण में कारोबार रुपये में होगा और बाद में इसे बांग्लादेशी मुद्रा में भी शुरू किया जाएगा। दोनों देशों के बैंकों ने नोस्ट्रो खाता खोलने की भी मंजूरी दे दी है।
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में सौ अंकों से अधिक की उछाल, निफ्टी सपाट
12 Jul, 2023 11:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में बुधवार को भी हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 141.44 अंकों की बढ़त के साथ 65,689.35 अंकों के लेवल खुला। वहीं, निफ्टी में 19,497.45 अंकों के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद सुबह 10 बजकर 14 मिनट पर सेंसेक्स 106.73 (0.16%) अंकों की बढ़त के साथ 65,724.57 के लेवल पर जबकि निफ्टी 34.70 (0.18%) चढ़कर 19,474.10 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा। बुधवार को शेयर बाजार को हेवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों से मजबूती मिली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में आज निवेशकों की नजर घरेलू और अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर टिकी है। वहीं दूसरी ओर बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपये में 13 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है और यह 82.28 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
GST Council ने टैक्स में की भारी कटौती
12 Jul, 2023 10:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वस्तु एवं सेवा कर परिषद (GST Council) ने मंगलवार को अपनी 50वीं बैठक में कई प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त की है, जिसमें सिनेमा हॉल में सर्व किए जाने वाले फूड पर टैक्स कम करने के बारे में कहा गया है। इसके साथ की काउंसिल ने कुछ जीवन रक्षक दवाओं के आयात पर कर में छूट देने की बात कही है।राज्यों के वित्त मंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली काउंसिल ने सिनेमा हॉल में सर्व किए जाने वाले फूड पर लगने वाले टैक्स को 18 प्रतिशत से घटाकर केवल 5 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।
राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा, जीएसटी परिषद द्वारा आज यह स्पष्ट किया गया है कि सिनेमा हॉल में उपभोग किए जाने वाले खाद्य और पेय पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, न कि 18 प्रतिशत। इसके साथ ही नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए, पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि परिषद ने दुर्लभ बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली कैंसर की दवा डिनुटुक्सिमैब और फूड फॉर स्पेशल मेडिकल पर्पज (एफएसएमपी) के आयात पर जीएसटी से छूट को मंजूरी दे दी है।
इसके अलावा परिषद ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ पर 28 प्रतिशत टैक्स लगाने पर भी सहमत हो गई है और ये कर पूर्ण अंकित मूल्य पर लगाया जाएगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, जीएसटी काउंसिल ने फैसला किया है कि ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ पर दांव के पूर्ण अंकित मूल्य पर प्रवेश बिंदु पर 28 प्रतिशत कर लगाया जाएगा।
तेल कंपनी ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम
12 Jul, 2023 10:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कच्चे तेल की कीमत में 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है। बुधवार को कच्चे के दाम में बढ़त देखने को मिली और इस कारण बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का दाम 0.21 डॉलर या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 79.61 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। डब्लूटीआई क्रूड का दाम 0.20 डॉलर या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 75.02 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच तेल वितरण कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत सभी बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम समान बने हुए हैं।
पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल कंपनियों की ओर से जारी किए जाते हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स, ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन को शामिल किया जाता है।इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिख एसएमएस कर आप आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।
Outstanding Tax Demand रिटर्न फाइल करने से पहले जान लें सभी बातें....
11 Jul, 2023 05:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर साल वित्त वर्ष के खत्म होने के बाद उस वर्ष कमाए हुए आय पर देश के सभी टैक्सपेयर को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (आईटीआर) फाइल करना जरूरी होता है। वर्तमान में वित्त वर्ष 23 के लिए आप 31 जुलाई तक आईटीआर फाइल कर सकते हैं। आपके आईटीआर जमा करने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके द्वारा दिए गए डिटेल को मैच करता है और यदि भुगतान किया गया टैक्स, टैक्सपेयर के बकाया से कम पाया जाता है, तो विभाग 'बकाया कर मांग' नोटिस जारी करता है। आयकर विभाग ने ऐसी मांगों पर ऑनलाइन प्रतिक्रिया प्रदान करने के लिए ई-फाइलिंग वेबसाइट पर एक सुविधा दी है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बकाया कर का भुगतान कर सकते हैं।
सबसे पहले आप ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करें।
इसके बाद, सभी बकाया मांगों की सूची देखने के लिए Click Pending Actions पर क्लिक करें। बकाया मांग का जवाब पर क्लिक करें।
अगले स्टेप में मांग का भुगतान करने के लिए ‘Pay Now’' पर क्लिक करें।
इसके बाद 'Response to Outstanding Amount' पेज पर बकाया मांग का जवाब सबमिट करने के लिए ‘Submit Response’ पर क्लिक करें।
आप अलग-अलग सिनेरियो के आधार पर संबंधित अनुभाग में जा सकते हैं:
1. यदि मांग सही है, तो करदाता यह प्रस्तुत कर सकते हैं कि मांग सही है। ऐसे चयन पर, उन्हें e-pay टैक्स पेज पर ले जाया जाएगा, जहां वो टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। पेमेंट सफल होने पर आपको ट्रांजैक्शन आईडी के साथ एक कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा।
2. यदि मांग सही है और करदाता ने पहले ही कर का भुगतान कर दिया है, तो उन्हें ‘Add Challan Details’ पर क्लिक कर चालान का विवरण, भुगतान का प्रकार (लघु शीर्ष), चालान राशि, बीएसआर, कोड, क्रमांक और भुगतान की तारीख जोड़ना चाहिए। इसके बाद उन्हें चालान (पीडीएफ) की एक प्रति अटैचमेंट' पर क्लिक अपलोड कर सेव पर क्लिक करना चाहिए।
3. यदि करदाता मांग से असहमत हैं (पूर्ण या आंशिक रूप से), तो उन्हें ‘Add Reasons’ पर क्लिक करना होगा। असहमति के लिए उचित कारणों का चयन करें, और प्रासंगिक विवरण को दर्ज करें। सबमिशन की पुष्टि करने के लिए कन्फर्म पर क्लिक करें। सफल सबमिशन पर, ट्रांजैक्शन आईडी के साथ एक सफलता संदेश आपको मिल जाएगा।
सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली....
11 Jul, 2023 05:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मंगलवार 11 जुलाई को, सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। वायदा कारोबार में सोने और चांदी दोनों में आज उछाल देखने को मिला है। गोल्ड रेट में 87 रुपये तो वहीं चांदी में 103 रुपये की बढ़त देखने को मिल रही है।
क्या है सोने का भाव?
मजबूत हाजिर मांग के कारण आज वायदा कारोबार में सोने की कीमत 87 रुपये बढ़कर 58,776 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अगस्त डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 87 रुपये या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,776 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 10,511 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.40 प्रतिशत बढ़कर 1,938.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
क्या है चांदी का भाव?
मंगलवार को वायदा कारोबार में मजबूत हाजिर मांग के कारण, चांदी की कीमत 103 रुपये बढ़कर 71,468 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 103 रुपये या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 12,111 लॉट में 71,468 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। विश्लेषकों के मुताबिक चांदी की कीमतों में वृद्धि मुख्य रूप से सकारात्मक घरेलू रुझान के कारण हुई है। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 23.41 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।