व्यापार (ऑर्काइव)
जल्द शुरू होंगी गो फर्स्ट एयरलाइन की फ्लाइट....
24 May, 2023 05:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वित्तीय संकट में फंसी गो फर्स्ट एयरलाइन की उड़ाने एक बार फिर से शुरू हो सकती हैं. उड़ानों को फिर से शुरू करने की अनुमति देने से पहले नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) एयरलनाइन की तैयारियों का ‘ऑडिट’ करेगा. गो फर्स्ट की तरफ से कर्मचारियों को भेजी गई सूचना में इस बारे में जानकारी दी गई है. नकदी संकट से जूझ रही गो फर्स्ट की उड़ानें 3 मई से बंद हैं. फिलहाल एयरलाइन स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही में है.
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन ने नियामक के कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है. इससे संकेत मिल रहा है कि गोफर्स्ट जल्द उड़ानों को फिर से शुरू करने पर काम कर रही है. एयरलाइन की तरफ से कर्मचारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया, ‘डीजीसीए आने वाले दिनों में हमारी तैयारियों की जांच करने के लिए एक ऑडिट करेगा. एक बार नियामक द्वारा मंजूरी मिलने के बाद हम जल्द दोबारा परिचालन शुरू कर देंगे.’
जल्द परिचालन शुरू करने के लिए कहा
गो फर्स्ट ने कहा कि सरकार ने बहुत सहयोग दिया है और एयरलाइन को जल्द से जल्द परिचालन शुरू करने के लिए कहा है. इसके अलावा कर्मचारियों को मंगलवार रात भेजी गई सूचना में कहा गया है कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने आश्वस्त किया है कि परिचालन शुरू होने से पहले कर्मचारियों का अप्रैल माह का वेतन उनके खातों में डाल दिया जाएगा. इसके अलावा आगामी महीने से वेतन का भुगतान हर महीने के पहले सप्ताह में किया जाएगा. यह सूचना गो फर्स्ट के परिचालन प्रमुख रजित रंजन ने कर्मचारियों को भेजी है.
ट्रेन में बैठने से पहले जरूर करें ये काम, वरना लग सकता है भारी जुर्माना....
24 May, 2023 04:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में हैं. हर रोज रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्रियों की भीड़ भी देखने को मिल सकती है. वहीं रेलवे से यात्रा करना काफी आरामदायक भी होता है और छोटी-लंबी दूरी की यात्रा भी रेलवे से कम पैसों में की जा सकती है. हालांकि रेलवे से जब भी यात्रा करें तो एक अहम बात का काफी ध्यान रखना चाहिए, वरना जुर्माना भी लग सकता है.
ट्रेन टिकट
दरअसल, ट्रेन में बैठने से पहले ये काम करना काफी जरूरी हो जाता है. यहां हम आपको रेलवे टिकट के बारे में बता रहे हैं. अगर आप बिना ट्रेन टिकट के रेलवे से यात्रा करते हैं तो यह दंडनीय अपराध है. बिना रेलवे टिकट के ट्रेन से यात्रा करने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. हर रोज कई ऐसे लोग मिल जाते हैं जो कि पैसे बचाने के चक्कर में ट्रेन से बिना टिकट के यात्रा करते हैं.
रेलवे टीटीई
ऐसे लोगों को रेलवे टीटीई पकड़ लेते हैं और ऐसे लोगों पर फिर जुर्माना भी लगाया जाता है. वहीं जुर्माना आपके सफर के लिए आने वाली टिकट से भी ज्यादा रुपयों का हो सकता है. ऐसे में रेलवे से जब भी यात्रा करें, तो एक वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें. बिना टिकट के यात्रा करने पर रेलवे अधिनियम के तहत जुर्माना भी लगाया जा सकता है और सजा का प्रावधान भी हैं.
लगता है जुर्माना
अगर बिना टिकट के यात्रा करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो उस पर रेलवे अधिनियम की धारा 138 के तहत कार्रवाई की जाती है. शख्स ने जितनी दूरी तय की है या जिस स्टेशन से ट्रेन चली है, उसके लिए सामान्य सिंगल किराया और अतिरिक्त शुल्क के रूप में 250/- रुपये या किराए के बराबर, जो भी अधिक हो वो राशि वसूल की जाती है.
एटीम से कैश निकालते समय इन बातों का रखें खास ध्यान....
24 May, 2023 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेजी से बदलते जमाने में हर दिन नई तकनीक सामने आ रही है जिसकी वजह से सुविधा बढ़ने के साथ-साथ फ्रॉड करने की तकनीक बढ़ रही है। आप ऑनलाइन पेमेंट करें या एटीम से कैश निकाल कर आपके साथ कभी भी धोखाधड़ी हो सकती है।
आज कल स्कैमर्स एटीएम से भी धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। आपने अगर थोड़ी सी भी पैसे निकालते वक्त लापरवाही बरती तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है और आप जालसाजों के जाल में फंस सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की आपको एटीएम से पैसों निकालते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप फ्रॉड से बच पाएं।
आमतौर हम जल्द ही अपना काम निकलवाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं। हम अकसर यहीं चाहते हैं की आपका काम कोई दूसरा व्यक्ति जल्दी से करके आपको दे। अकसर जब हम एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं और कुछ परेशानियां सामने आती है तो हम बाहर खड़े अनजान व्यक्ति की मदद लेते हैं, लेकिन आपको बता दें की ऐसा करने से आपको बचना चाहिए क्योंकि आज कल जालसाज सामान्य व्यक्ति बन कर आपको ठगने की ताक में रहते हैं। पैसे निकालने में परेशानी होने पर आप एटीएम में मौजूद गार्ड की सहायता ले सकते हैं।
एटीएम पिन
अकसर हम यह सोचते है की एटीएम के अंदर कोई भी नहीं है तो आसानी से बिना छुपाए पिन डाल दें लेकिन ऐसा करने से बचें। जालसाजों की नजर आप पर हर वक्त होती है और आपकी छोटी से गलती आपको बहुत मंहगी साबित हो सकती है, इसलिए आप हमेशा पिन को गोपनिय तरीके से डाले।
पैसे निकालने से पहले एटीएम की करें जांच
पैसे निकालते वक्त आप जल्दबाजी ना करें। हमेशा पैसे निकालने से पहले एटीएम मशीन की जांच जरूर कर लें की इस मशीन के साथ किसी ने छोड़छाड़ तो नहीं की है। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से आप एटीएम के अंदर आस-पास नजर घूमा कर देख लें कि कहीं हिडन कैमरा तो नहीं लगा है।
निरंतर अंतराल पर बदले पिन
आप अगर ऐसे व्यक्ति जो हमेशा कैश के माध्यम से ही पेमेंट करते हैं तो ऐसे में आपको निश्चित तौर पर एटीएम कार्ड से पैसे हर थोड़े दिन में निकालने होते होंगे। इस स्थिति में आप अपने एटीएम कार्ड कि पिन को निरंतर अंतराल पर बदलते रहें ताकी आपके साथ फ्रॉड की संभावना कम हो जाए।
ऑनलाइन भर सकते हैं अपना आईटीआर, जाने इसका पूरा प्रॉसेस....
24 May, 2023 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में आयकर विभाग ने टैक्सपेयरों को सुविधा देने के लिए आईटीआर के 1और4 फॉर्म को ऑनलाइन भी जारी कर दिया है। विभाग ने 25 अप्रैल से इन दोनों को ऑफलाइन जारी किया था।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिफिकेशन के अनुसार कारोबारी साल 2023-24 के लिए आईटीआर-1 और आईटीआर-4 यानी दोनों फॉर्म ऑफलाइन मौजूद हैं। आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर इन दोनों फॉर्म को प्री-फील्ड डाटा के साथ डाउनलोड किया जा सकता है। ऑनलाइन फॉर्म में आपको इनकम (फॉर्म-16), सेविंग अकाउंट से होने वाले इंटरेस्ट, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि जानकारी पहले से भरी हुई मिलेगी।
आईटीआर फॉर्म-1 कौन भर सकता है?
आईटीआर फॉर्म-1 उन टैक्सपेयरों के लिए होता है, जिनकी सालाना इनकम 50 लाख रुपये से ज्यादा होती है। इसके साथ ही उनके इनकम का सोर्स कैपिटल गेन या फिर बिजनेस इनकम नहीं होता है। जिनकी इनकम सैलरी, हाउस प्रॉपर्टी या फिर किसी और सोर्स से आती है, वो टैक्सपेयर आईटीआर फॉर्म-1 को फाइल कर सकते हैं।
आईटीआर फॉर्म-4 को कौन फाइल कर सकता है?
आईटीआर फॉर्म-4 उन टैक्सपेयर्स के लिए होता है, जिनकी इनकम उनके बिजनेस से आती है। ये टैक्स उनके इनकम के आधार पर लगाया जाता है। ये टैक्सपेयर आईटीआर फॉर्म-4 को फाइल करके रिटर्न के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म में क्या अंतर है?
ऑनलाइन फॉर्म, ऑफलाइन फॉर्म से अलग है। इन दोनों के प्रॉसेस में काफी अंतर देखने को मिलता है।
ऑफलाइन फॉर्म में टैक्सपेयर को पहले फॉर्म डाउनलोड करना होता है। उसके बाद आवश्यक जानकारी के साथ उसे फॉर्म को भरना होता है। फिर टैक्सपेयर उस फॉर्म को ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपलोड करता है।
ऑनलाइन फॉर्म में टैक्सपेयर पोर्टल पर अपलोडेड डाटा को क्रॉस चेक करता है। अगर कोई डाटा गलत होता है तो टैक्सपेयर उसे आसानी से एडिट कर सकता है। इसके साथ ही, ऑनलाइन फॉर्म में टैक्सपेयर को वार्षिक सूचना स्टेटमेंट (AIS) और फॉर्म 26 AS को दोबारा चेक करना जरूरी होता है।
ई-फाइलिंग की आखिरी तारीख क्या है?
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इस साल फरवरी महीने में आईटीआर फॉर्म के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। अभी कारोबारी साल 2022-23 के लिए आईटीआर फाइल किया जा रहा है। जिन टैक्सपेयर के अकाउंट को ऑडिट करने की जरूरत नहीं है, वो 31 जुलाई 2023 तक आईटीआर फाइल कर सकते हैं।
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 251 अंक टूटा, निफ्टी भी 18,300 से नीचे
24 May, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले। बाजार भागीदारों को अमेरिकी केंद्रीय बैंक की मई में हुई बैठक के ब्योरे का इंतजार है, इस वजह से उन्होंने सतर्क रुख अपनाया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 251.26 अंक टूटकर 61,730.53 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 78.3 अंक के नुकसान से 18,269.70 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में थे। वहीं पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर लाभ में थे।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
24 May, 2023 10:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कुछ हफ्तों तक 75 डॉलर प्रति बैरल पर बने रहने के बाद एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिली है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.87 डॉलर प्रति बैरल या 1.13 प्रतिशत बढ़कर 77.71 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 0.91 डॉलर प्रति बैरल या 1.25 प्रतिशत बढ़कर 73.82 डॉलर प्रति बैरल हो गई है।
कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं। पेट्रोल- डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। बड़े महानगरों में भी कीमतों में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है।
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव
आप अपने शहर में केवल एक क्लिक पर आसानी से अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, इसके लिए आपको 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस करना होगा।
सरकार ने किया 4% महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान....
23 May, 2023 05:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते पर खुश करने वाली खबर आई है. राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) में 4% की वृद्धि करने को अपनी मंजूरी दे दी है. सरकार के इस फैसले से 3 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा. अभी तक उत्तराखंड सरकार के कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता मिल रहा है. लेकिन 4% बढ़ोतरी होने के बाद अब उनका डीए बढ़कर 42% हो गया है.
सालाना महंगाई भत्ता कुल 90,720 रुपये होगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से डीए बढ़ोतरी के लिए दिए गए बयान में कहा गया कि राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है. नए बदलाव के बाद अब 18,000 रुपये की बेसिक पे पर सालाना कुल महंगाई भत्ता 90,720 रुपये होगा. फिलहाल 38 प्रतिशत डीए के आधार पर 18,000 रुपये की बेसिक पे वाले कर्मचारियों को 6,840 रुपये का हर महीने महंगाई भत्ता मिलता है.
महंगाई भत्ता बढ़कर 7,560 रुपये हो गया
अब इसमें 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 7,560 रुपये हो गया है. यदि कर्मचारी की बेसिक पे 18,000 रुपये प्रति महीना है तो इस हिसाब से 18000 x 42/100 यानी 7560 रुपये महीने का महंगाई भत्ता मिलेगा. बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से बढ़ाया गया महंगाई भत्ता 1 जनवरी से लागू किया जाएगा. यानी बढ़ी हुई सैलरी के साथ कर्मचारियों और पेंशनर्स को 5 महीने का एरियर मिलेगा.
साल में 2 बार बढ़ाया जाता है महंगाई भत्ता
आपको बता दें सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के आधार पर सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है. इसी के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों का जनवरी से ड्यू डीए की घोषणा मार्च में की गई थी. केंद्रीय कर्मचारियों का अगला महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू होना है. इसके बारे में सरकार की तरफ से सितंबर में घोषणा की जा सकती है. इस बार भी महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत इजाफा होने की उम्मीद है. यदि ऐसा हुआ तो डीए 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा|
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सब्सिडी में अचानक कर दी कटौती....
23 May, 2023 04:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के निकाय एसएमईवी ने कहा कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सब्सिडी में अचानक कमी से भारी नुकसान हो सकता है. निकाय ने कहा कि इससे ईवी अपनाने में बड़ी गिरावट हो सकती है और पूरा उद्योग लंबे समय के लिए प्रभावित हो सकता है. हालांकि, दूसरी ओर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में स्टार्टअप कंपनियों ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि यह ईवी उद्योग के लिए अपने दम पर खड़े होने का समय है.
सब्सिडी को कम कर दिया
सरकार ने सोमवार को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर लागू फेम-2 (भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और उन्हें तेजी से अपनाना) योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को कम कर दिया था. यह फैसला एक जून 2023 को या उसके बाद रजिस्टर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर लागू होगा. भारी उद्योग मंत्रालय ने इन परिवर्तनों को अधिसूचित किया है. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए मांग प्रोत्साहन 10,000 रुपये प्रति किलोवाट घंटा होगा.
ईवी अपनाने में बड़ी गिरावट की संभावना
सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने बदलावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''सब्सिडी में अचानक कमी से ईवी अपनाने में बड़ी गिरावट आ सकती है, जिससे पूरे उद्योग पर काफी समय तक असर पड़ेगा.'' उन्होंने कहा कि जमीनी हकीकत यह है कि भारतीय बाजार कीमत के प्रति संवेदनशील बना हुआ है. ज्यादातर पेट्रोल दोपहिया वाहनों की कीमत एक लाख रुपये से कम है और इसलिए इलेक्ट्रिक वाहन पर 1.5 लाख रुपये से अधिक खर्च करने की संभावना कम है.
अपने पैरों पर खड़ा होने का वक्त
गिल ने हालांकि कहा कि भारी उद्योग मंत्रालय ने कुछ महीने पहले ही सब्सिडी कम करने का संकेत दे दिया था. दूसरी ओर वोल्टअप के सह-संस्थापक और सीईओ सिद्धार्थ काबरा ने फेम सब्सिडी में कमी का स्वागत किया और कहा कि अब उद्योग के लिए अपने पैरों पर खड़ा होने का वक्त है. उन्होंने उद्योग और सरकार से एक सुसंगत बुनियादी ढांचा विकास नीति बनाने की दिशा में काम करने का भी आह्वान किया |
इनकम टैक्स वालों का आ जाएगा नोटिस, भूलकर भी मत करना ये गलती....
23 May, 2023 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना काफी जरूरी है. अगर आपकी भी सैलरी इनकम टैक्स स्लैब में आती है तो आपको भी इनकम टैक्स रिर्टन दाखिल करना काफी जरूरी हो जाता है. वहीं अगर कोई शख्स अपनी इनकम टैक्सेबल होने के बावजूद आईटीआर नहीं दाखिल करता है तो उन्हें काफी तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में...
लेट फाइलिंग के लिए लेट फीस
आईटीआर समय पर नहीं दाखिल करने पर धारा 234F के तहत 5000 रुपये की लेट फाइलिंग फीस हो सकती है. हालांकि, अगर आपकी कुल आय 5 लाख रुपये से कम है तो विलंब शुल्क 1,000 रुपये तक सीमित है. वहीं अगर आपकनी इनकम टैक्सेबल नहीं है तो देर से आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए आप पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा.
टैक्स राशि पर ब्याज
जुर्माने के अलावा आपसे बकाया कर राशि पर प्रति माह 1% ब्याज या एक महीने का हिस्सा (धारा 234A के अनुसार) लिया जाएगा. इस ब्याज की गणना प्रासंगिक वित्तीय वर्ष के लिए आपके रिटर्न को दाखिल करने की नियत तारीख से आपके जरिए अपना रिटर्न दाखिल करने की तारीख तक की जाएगी.
लॉस ऑन बेनेफिट्स
अगर आपको शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, रियल एस्टेट या अपने किसी कारोबार में नुकसान हुआ है तो आप उन्हें आगे बढ़ा सकते हैं और अगले वर्ष के रेवेन्यू में अंतर ला सकते हैं. इससे आपकी टैक्स देनदारी बहुत कम हो जाती है. हालांकि, अगर देय तिथि तक रिटर्न दाखिल नहीं किया गया है और आपके आईटीआर में नुकसान घोषित नहीं किया गया है, तो आप भविष्य के लाभ के खिलाफ ऑफसेट के रूप में इन नुकसानों का उपयोग नहीं कर सकते हैं. हालांकि नुकसान को आगे बढ़ाया जा सकता है अगर वे एक गृह संपत्ति से संबंधित हों.
आईटीआर संशोधित करने में असमर्थ
यदि मूल रिटर्न देय तिथि के भीतर दाखिल किया जाता है तो करदाता कितनी भी बार संशोधित आईटीआर दाखिल कर सकता है. हालांकि अगर शुरुआती आईटीआर देर से दाखिल किया जाता है, तो आईटीआर को संशोधित करने का लाभ नहीं मिलता. नतीजतन, विलंबित आईटीआर जमा करते समय, करदाता को अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आईटीआर हर तरह से सटीक है क्योंकि विलंबित आईटीआर में त्रुटियों को बदला नहीं जा सकता है.
सजा
समय पर आईटीआर फाइल न करने का एक बड़ा परिणाम यह होता है कि आयकर अधिकारी शायद यह मानेंगे कि किसी व्यक्ति की प्रेरणा टैक्स चोरी थी. नतीजतन, उनके पास अंडर-रिपोर्टिंग आय के लिए 270A के तहत जुर्माना लगाने का अधिकार है, जो रिटर्न दाखिल न करने के कारण करदाता के जरिए चोरी किए गए कर के 50% के बराबर है. उन्हें तीन महीने से लेकर दो साल तक के सश्रम कारावास और कर चोरी की राशि के आधार पर जुर्माना भी हो सकता है.
Meta पर लगा यूरोप में 10000 हजार करोड़ से अधिक का जुर्माना....
23 May, 2023 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूरोपीय यूनियन की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाने वाली कंपनी मेटा पर 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 10,700 करोड़ भारतीय रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। इसके पीछे की वजह कंपनी द्वारा यूजर्स का डाटा अमेरिका में भेजना था। बता दें, ये जुर्माना डाटा प्राइवेसी को लेकर लगाया गया है।
यूरोप में कड़े डाटा प्राइवेसी कानून लागू करने के बाद यूरोपीय यूनियन द्वारा किसी कंपनी पर लगाया गया ये अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है। इससे पहले अमेजन पर 865 मिलियन अमेरिकी डॉलर (746 मिलियन यूरो) का जुर्माना डाटा प्रोटेक्शन के नियमों में उल्लंघन के लिए लगाया गया था।
मेटा को मिला 5 महीने का समय
आयरिश डेटा प्रोटेक्शन कमीशन ने मेटा को यूजर्स का पर्सनल डाटा अमेरिका भेजने से रोकने के लिए 5 महीने का समय दिया गया है। साथ ही कंपनी को अमेरिका में स्टोर यूजर्स के पर्सनल डाटा को लेकर भी समाधान निकालने को कहा गया है।
एक दशक पुराना मामला
एक दशक इस पुराने मामले में मेटा मे पहले यूरोप के यूजर्स की सेवाएं बंद करने की चेतावनी दी थी। हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यूरोप में कंपनी की सेवाएं जारी हैं।
जुर्माने पर मेटा के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष निक क्लेग ने कहा कि ये निर्णय काफी त्रुटिपूर्ण और अन्यायपूर्ण है। यह यूरोप एवं अमेरिका के बीच डाटा भेजने वाली दूसरी कंपनियों के लिए भी खतरनाक नजीर पेश करता है।
प्राइवेसी के नियमों को लेकर क्यों सख्त ईयू?
ये पूरा मामला यूरोपीय देशों से जुड़ा हुआ है। यूरोपीय नियामकों को इस बात की चिंता है कि इन कंपनियों के माध्यम से अगर यूजर्स का डाटा अमेरिका में पहुंचता है तो फिर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों तक भी ये डाटा पहुंच सकता है।
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी 18350 के पार पहुंचा....
23 May, 2023 10:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में हरियाली बरकरार है। मंगलवार को सेंसेक्स लगभग 150 अंकों की बढ़त के साथ 62000 के पार पहुंच गया है। फिलहाल सेंसेक्स 196.97 (0.32%) अंकों की बढ़त के कारण 62,160.65 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 71.20 (0.39%) अंक मजबूत होकर 18,385.60 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में अदाणी समूह के शेयरों में मजबूती दिख रही है। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 10 प्रतिशत तक उछले हैं।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
23 May, 2023 10:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 194 अंक चढ़ा, निफ्टी 18300 के पार
22 May, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार में आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में तेजी दिखी। निफ्टी आईटी और मेटल इंडेक्स दो-दो प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान अदाणी समूह के शेयरों में तेजी दिखी। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 20 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में जोरदार एक्शन दिखा। सोमवार को सेंसेक्स 234.00 (0.38%) अंकों की बढ़त के साथ 61,963.68 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 111 (0.61%) अंकों की बढ़त के साथ 18300 का लेवल पारकर 18,314.40 पर बंद हुआ। सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार में आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में तेजी दिखी। निफ्टी आईटी और मेटल इंडेक्स दो-दो प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान अदाणी समूह के शेयरों में तेजी दिखी। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 20 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए।
ब्लैक होल में विस्फोट से पृथ्वी को बड़े खतरे की आशंका
22 May, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लंदन । वैज्ञानिकों ने हाल में ब्लैक होल के भीतर होने वाले विस्फोट को लेकर चेतावनी दी है।उनका कहना है कि ब्लैक होल में हो रहे ये विस्फोट पृथ्वी के लिए भी नुकसानदायक हो सकते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक, बीते तीन साल में ब्लैक होल में नए-नए लक्षण देखे गए हैं।इससे ब्रह्मांड में फिर बड़े विस्फोट की आशंका बन रही है।
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय एक विशालकाय ब्लैक होल सक्रिय है।इसमें अक्सर बड़े विस्फोट जैसे हालात बनते हुए नजर आते हैं।इसी बीच मई के पहले हफ्ते में खगोलविदों ने अपने ही ग्रहों को निगल रहे एक तारे के बारे में जानकारी दी।उनका कहना था कि ये डरावना था और छोटे-छोटे ग्रहों को किसी तारे के निगलने का दृश्य अंतरिक्ष में अब तक देखी गई सभी हिंसक घटना थी।वैज्ञानिकों ने बताया कि जब तारा अपने ही ग्रहों को निगल रहा था तो बड़े और भयानक धमाके भी हो रहे थे.वैज्ञानिकों का कहना है कि हमारे ग्रह धरती से करीब 8 अरब प्रकाशवर्ष दूर सूर्य से करीब एक अरब गुना बड़ा ब्लैक है।वैज्ञानिकों को 13 अप्रैल 2021 को शुरू किए गए इस अध्ययन के दौरान लगा कि ये ब्लैक होल गैस से भरे विशालकाय बादल को अपनी ओर खींचकर निगल रहा है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक, अब तक सुपरनोवा के आधार पर कहा जा सकता है कि इनकी चमक कुछ सप्ताह के भीतर कमजोर पड़ जाती है।वहीं, ब्लैक होल के अध्ययन में सामने आई घटना लंबे समय से एक ही अवस्था में है।इसमें पिछले तीन साल से विस्फोट जारी हैं.साउथहेम्प्टन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक फिलिप वाइसमैन के मुताबिक, ज्यादातर सुपरनोवा कुछ महीनों में खत्म हो जाते हैं।वहीं, इसकी लंबी अवधि बड़े खतरे का संकेत दे रही है।क्वींस यूनिवर्सिटी बेलफास्ट के मैट निकोल के मुताबिक, ये ब्लैक होल की आम घटना हो सकती है।लेकिन, शोध से पता चला है कि इतने लंबे समय तक ऐसे विस्फोट धरती के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।
इसका भयंकर परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। अध्ययन में शामिल डॉ वाइजमैन और उनके सहयोगियों ने पाया कि यह ब्लैक होल आकार में एक अरब सूर्य के बराबर है।ये असाधारण तौर पर आकाशीय गैस के गोले को निगल रहा है। बता दें कि वैज्ञानिकों के लिए ब्लैक होल अंतरिक्ष की सबसे बड़ी और अजीब पहेली है।इसीलिए वैज्ञानिक इससे जुड़ी अंतरिक्षीय घटनाओं की गुत्थियों को सुलझाने में जुट जाते हैं।
2000 के नोट बंद होते ही सोने की डिमांड बढ़ी, 15 % तक महंगा सोना खरीद रहे लोग
22 May, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली: केंद्रीय बैंक के फैसले के बाद अब लोग 2000 के नोट को घरों से निकालने लगे हैं। देशभर में लोग 10-15 फीसदी महंगे भाव पर सोना खरीद रहे हैं। 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का सोना इस समय 65-70 हजार के भाव पर बिक रहा है। गुजरात, मुंबई, कोलकाता से लेकर हर शहरों में यही हाल है। पिछले दो दिनों में अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) नियमों के कारण 2,000 रुपये के नोटों के बदले सोने की वास्तविक खरीद कम रही है। हालांकि, कुछ जूलर्स दो हजार के नोट से खरीदे जाने वाले सोने पर 10-15 फीसदी ज्यादा भाव ले रहे हैं। पीएनजी ज्वेलर्स के चेयरमैन सौरभ गाडगिल ने कहा, यह काम सिर्फ असंगठित क्षेत्र के कारोबारी कर रहे हैं। संगठित क्षेत्र के कारोबारी यह काम नहीं कर सकते।
ऑल इंडिया जेम्स एंड जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन सैयम मेहरा ने कहा, 2,000 के नोटों के बदले सोना या चांदी खरीदने को लेकर काफी पूछताछ की जा रही है। इसलिए शनिवार को ज्यादा ग्राहक शोरूम में दिखे। हालांकि, सख्त केवाईसी नियमों के कारण वास्तविक खरीदी कम रही है।
कारोबारियों ने कहा, ग्राहकों का रुझान अब डिजिटल की ओर अधिक है। इसलिए, 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने से जूलरी कारोबार पर कोई असर नहीं होगा।