व्यापार (ऑर्काइव)
भारत की वृद्धि गति 2023-24 में बरकरार रहने की संभावना, RBI की रिपोर्ट में दावा
30 May, 2023 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंगलवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मजबूत वृहद आर्थिक नीतियों और जिंस कीमतों में नरमी के कारण मुद्रास्फीति के दबाव में कमी के चलते भारत के विकास की गति 2023-24 में बरकरार रह सकती है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वैश्विक वृद्धि में सुस्ती, लंबे समय तक भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक वित्तीय प्रणाली में नए दबाव की घटनाओं के बाद वित्तीय बाजार में अस्थिरता बढ़ने से विकास के लिए जोखिम पैदा हो सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है, 'मजबूत वृहद आर्थिक नीतियों, जिंसों की कीमतों में नरमी, मजबूत वित्तीय क्षेत्र, स्वस्थ कॉरपोरेट क्षेत्र, सरकारी व्यय की गुणवत्ता पर निरंतर राजकोषीय नीति के जोर और आपूर्ति शृंखलाओं के वैश्विक पुनर्गठन से विकास के नए अवसर मिले हैं। इससे मुद्रास्फीति का दबाव कम हुआ है और ऐसे माहौल में 2023-24 में भारत की विकास दर बरकरार रहने की संभावना है।
पाकिस्तान, रूस ने दो देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए शुरू की शिपिंग सेवा
30 May, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पाकिस्तान और रूस ने दोनों देशों के बीच व्यापार, आर्थिक और ऊर्जा संबंधों को बढ़ाने के लिए पहली बार सीधी नौवहन सेवा शुरू की है। कराची में शनिवार को एक उद्घाटन समारोह के बाद 36,000 टन माल ले जाने वाला एक जहाज कराची बंदरगाह से सेंट पीटर्सबर्ग के लिए रवाना हुआ। रूसी कच्चे तेल से लदे एक टैंकर के इस सप्ताह के अंत में सेंट पीटर्सबर्ग से कराची पहुंचने की उम्मीद है।
पेट्रोलियम और ऊर्जा राज्य मंत्री मुसादिक मलिक ने मीडिया को बताया कि यह पहली सीधी शिपिंग लाइन है जो पाकिस्तान और रूस के बीच शुरू हो गई है और इससे द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंध और बढ़ेंगे। पाकिस्तान से कंटेनर जहाज 18 दिनों में सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचेगा। कराची में रूसी महावाणिज्यदूत एंड्री विक्टरोविच ने कहा कि रूस पाकिस्तान के साथ व्यापार संबंध बढ़ाना चाहता है। मॉस्को में पूर्व राजदूत काजी मुहम्मद खलील ने कहा कि पाकिस्तान को चावल, फल, सब्जियां, खेल के सामान और वस्त्र निर्यात करने की बहुत गुंजाइश है और दोनों देशों के बीच एक सीधी शिपिंग व्यापार संबंधों को बढ़ाने में मदद करेगी। पाकिस्तान, जो वर्तमान में उच्च विदेशी ऋण और कमजोर स्थानीय मुद्रा से जूझ रहा है, रूस से रियायती दरों पर सस्ता कच्चा तेल खरीदने के लिए बेताब है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
30 May, 2023 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 90 अंक फिसला, निफ्टी 18600 के नीचे पहुंचा
30 May, 2023 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के दूसरे कारेाबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 90 अंक तक फिसलता दिखा। वहीं निफ्टी भी कमजोर होकर 18600 के नीचे पहुंच गया। हालांकि बाजार में निचले स्तरों पर खरीदारी दिखी और यह जल्द ही हरे निशान पर लौट आया। फिलहास सेंसेक्स 121.9 (0.19%) अंकों की बढ़त के साथ 62968 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 47.80 (0.26%) अंकों की मजबूती के साथ 18,646.45 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी के अधिकतर इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले पांच पैसे कमजोर होकर 82.68 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
शेयर ट्रेडिंग में होल्डिंग क्षमता का ध्यान रखें निवेशक, नहीं तो डूब जाएगी मेहनत की कमाई
29 May, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यदि आप शेयरों की इंट्रा-डे ट्रेडिंग करते हैं तो कई बार नुकसान भी उठाते होंगे। लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर इस तरह का रिस्क कम कर सकते हैं। मार्केट रिसर्च और सटीक ट्रेडिंग स्ट्रैट्जी का अपनाना इनमें शामिल है। सटीक ट्रेडिंग स्ट्रैट्जी का मतलब है स्टॉक होल्ड करने की अपनी क्षमता के हिसाब से शेयरों का चयन करना। यदि आप लंबे समय तक होल्ड नहीं कर सकते, तो ज्यादा उतार-चढ़ाव वाले शेयर खरीदने से बचें। इसके अलावा ज्यादा लालच या भय से भी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
इंट्रा-डे ट्रेडिंग और इक्विटी निवेश के बीच अंतर
इंट्रा-डे ट्रेंडिंग और शेयर बाजार में निवेश में बड़ा फर्क होता है। आमतौर पर निवेश उसे कहते हैं, जहां आप शेयरों में लंबी अवधि के लिए पैसा लगाते हैं। ये निवेश कई साल तक चलता है। लेकिन इंट्रा-डे ट्रेडिंग में सबकुछ एक दिन में होता है। कुछ मिनटों या घंटों के खेल में आप मुनाफा कमाते हैं या भारी नुकसान उठाते हैं। इंट्रा-डे ट्रेडर शॉर्ट टर्म में शेयर में उतार-चढ़ाव से मुनाफा कमाते हैं, जबकि निवेशक मजबूत फंडामेंटल्स वाली कंपनियों के शेयर में पैसा लगाकर लंबी अवधि में रिटर्न हासिल करते हैं।
अक्सर लोग कहते हैं कि बाजार में तेजी के बावजूद वे नुकसान में हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसें-
1. अधिकतर निवेशक बाजार का रुझान बदलने के कारण नहीं समझ पाते और गलत शेयर खरीद लेते हैं।
2. निवेशक रिस्क मैनेजमेंट नहीं कर पाते। ‘कट लॉस’ और ‘बुक-प्रॉफिट’ की बारीकियों से अनजान होते हैं।
3. शेयर ट्रेडिंग की लागत के मुकाबले रिटर्न कम होता है। अक्सर लागत आंकने में निवेशक विफल रहते हैं।
4. बाजार चढ़ने पर लालच में शेयर खरीदना और बाजार गिरने पर घबराहट में शेयर बेचना घाटे का सौदा होता है।
चीन के पहले स्वदेश निर्मित यात्री विमान ने भरी व्यावसायिक उड़ान..
29 May, 2023 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चीन के पहले स्वदेश निर्मित यात्री विमान सी919 ने रविवार को सफलतापूर्वक अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान पूरी की। विमान की इस सफलता के बाद चीन ने वैश्विक उड्डयन बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। जानकारी के मुताबिक, स्वदेश निर्मित यात्री विमान सी919 ने शंघाई के पूर्वी महानगर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी। C919 की पहली व्यावसायिक उड़ान चीन की सरकारी विमानन एजेंसी चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस द्वारा संचालित की गई थी।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि पहली व्यावसायिक के दौरान विमान में 128 यात्री सवार थे। साथ ही शंघाई और बीजिंग के बीच उड़ान का समय लगभग दो घंटे पच्चीस मिनट था। समाचार एजेंसी ने यह भी बताया कि सिंगल-आइल, ट्विन-इंजन वाले विमान में 164 सीटें हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार दोपहर 12:31 बजे बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद विमान को वाटर सैल्यूट दिया गया।
इस विमान के नाम का सी अक्षर चीन और सीओएमएसी दोनों का प्रतिनिधित्व करता है। इस विमान को पहले ही 23 घरेलू और विदेशी खरीदारों से 570 ऑर्डर प्राप्त हो चुके हैं। यह विमान वैश्विक एविएशन बाजार में मजबूत स्थिति बनाने की चीन की महात्वाकांक्षा का प्रतीक है। अगले 20 सालों में इस बाजार के 2 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। C919 चीन का पहला स्व-विकसित ट्रंक जेटलाइनर है। C919 को कमर्शियल एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ऑफ़ चाइना (COMAC) द्वारा विकसित किया गया है। इसे पिछले सितंबर में चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन द्वारा एक प्रकार का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के इस कदम से बोइंग और एयरबस जैसे कंपनियों को खतरा महसूस होने लगा है, अभी तक इन दोनों कंपनियों का ही बाजार पर एकाधिकार है। यह उनके ए320 और बी737 नैरोबॉडी जेट्स का सीधा मुकाबला होगा। इन विमानों का प्रयोग आमतौर पर घरेलू और क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किया जाता है।
मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 18600 के पार
29 May, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूत बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों की बढ़त के साथ 63000 के पार पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 122 अंकों की बढ़त के साथ 18600 अंकों के लेवल को पार कर गया। इस दौरान रुपया 7 पैसे की मजबूती के साथ 82.53 रुपये के लेवल पर कारोबार करता दिखा। फिलहाल सेंसेक्स 411.75 (0.66%) अंकों की बढ़त के साथ 62,913.44 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 120.00 (0.65%) अंक मजबूत होकर 18,619.35 अंकों के स्तर पहुंच गया है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
29 May, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस का नहीं दिया जवाब तो बढ़ेगी परेशानी
28 May, 2023 05:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ‘जांच' के दायरे में लिए जाने वाले मामलों के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत ऐसे आयकरदाताओं (Taxpayers) जिन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब नहीं दिया है, उनके मामलों की जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी। वहीं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उन मामलों की जांच भी करेगा जहां किसी लॉ इंफोर्समेंट एजेंसी या रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा टैक्स चोरी से संबंधित विशिष्ट जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
ये है नई गाइडलाइन
नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, कर अधिकारियों को आय में गड़बड़ियों के बारे में करदाताओं को 30 जून तक आयकर अधिनियम की धारा 143(2) के तहत नोटिस भेजना होगा। इसके बाद आयकरदाताओं को इस बारे में संबंधित दस्तावेज पेश करने होंगे। बता दें, नए दिशा-निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि जहां अधिनियम की धारा 142(1) के तहत नोटिस के जवाब में कोई रिटर्न नहीं दिया गया है, ऐसे मामले को नेशनल फेसलेस असेसमेंट सेंटर (एनएएफएसी) को भेजा जाएगा, जो आगे की कार्रवाई करेगा।
आपको बता दें, आयकर अधिनियम की धारा 142(1) इनकम टैक्स अधिकारियों को रिटर्न दाखिल किए जाने की स्थिति में एक नोटिस जारी कर और स्पष्टीकरण या जानकारी मांगने का अधिकार देती है। जिन मामलों में रिटर्न दाखिल नहीं किया गया हो उन्हें निर्धारित तरीके से आवश्यक जानकारी पेश करने को कहा जाता है। ऐसे मामलों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एक इंटीग्रेटेड लिस्ट जारी करता है, जिनमें सक्षम प्राधिकरण द्वारा छूट को रद्द या वापस किए जाने के बावजूद टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स रियायत या कटौती की मांग करता है।
इसके अलावा कहा गया है कि अधिनियम की धारा 143(2) के तहत आयकरदाताओं को एनएएफएसी के माध्यम से नोटिस दिया जाएगा।
आयकर विभाग ने केएम कोहिनूर ग्रुप के ठिकानों पर की छापेमारी...
28 May, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आयकर अधिकारियों ने एक प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी केएम कोहिनूर ग्रुप के हैदराबाद स्थित कार्यालयों में तलाशी ली। बंजारा हिल्स में प्रोमोटर मोहम्मद अहमद कादरी के परिसर और अन्य परिसरों को इस तलाशी में शामिल किया गया था। तलाशी में कॉर्पोरेट कार्यालयों और साइट कार्यालयों को कवर किया गया था। सूत्रों के अनुसार आयकर अधिकारियों ने कंपनी के कार्यालयों और एमडी के आवासों से खाता लॉगबुक, भुगतान रसीद, ग्राहकों को बेचे गए फ्लैट और प्लॉट, हार्ड डिस्क और डिजिटल उपकरण जैसे विभिन्न दस्तावेज जब्त किए।
ईडी ने तमिलनाडु में कार्रवाई कर करोड़ों की संपत्ति जब्त की
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 25 मई 2023 को तमिलनाडु में कार्रवाई करते हुए 36.3 करोड़ रुपये मूल्य की विभिन्न अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है। ईडी ने कललाल समूह और अन्य के मामले में उदयनिधि स्टालिन फाउंडेशन के बैंक खाते में उपलब्ध 34.7 लाख रुपये को भी कुर्क कर लिया है।
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में छह अरब डॉलर की गिरावट
28 May, 2023 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 मई को समाप्त सप्ताह में 6.052 अरब डॉलर घटकर 593.47 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले लगातार दो सप्ताह तक मुद्रा भंडार बढ़ोतरी के साथ करीब 600 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया था। आरबीआई के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार में प्रमुख हिस्सेदारी रखना वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति 19 मई वाले सप्ताह में 4.654 अरब डॉलर घटकर 524.945 अरब डॉलर रह गई। देश का स्वर्ण भंडार भी 1.227 अरब डॉलर कम होकर 45.127 अरब डॉलर रह गया। इस अवधि में आईएमएफ के पास आरक्षित भंडार में 3.5 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज की गई।
बाजार नियामक सेबी जल्द ही पैसिव फंड में कम लागत पर निवेश करने के नियम ला सकता है। इसके साथ ही अनुपालन बोझ कम करने, फंड उद्योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ इससे जुड़े नियमों को भी आसान बना सकता है। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत बरुआ ने शुक्रवार को कहा, इंडेक्स फंड और ईटीएफ के ज्यादा लचीलापन देने की योजना है। बता दें, पैसिव म्यूचुअल फंड बाजार को ट्रैक करता है। एक्टिव फंड के मुकाबले उतार-चढ़ाव कम होता है। यह उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो रिटर्न के बजाय सुरक्षा को तवज्जो देते हैं। इसमें फंड मैनेजरों की भूमिका नहीं होती है।
बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को जमा पर मिलेगा अधिक ब्याज
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने एक साल की अवधि के लिए दो करोड़ रुपये से कम के जमा पर ब्याज दर को बढ़ाकर सालाना 7 फीसदी कर दिया है। बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, वह अपने सामान्य ग्राहकों के इस समय तीन से सात फीसदी तक ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी और 80 साल से ज्यादा वाले जमाकर्ताओं को 7.65 फीसदी ब्याज मिलेगा।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
28 May, 2023 10:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
TDS में बड़े बदलाव की तैयारी, Tax को लेकर सरकार बना रही नया प्लान
27 May, 2023 05:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकार किसी व्यक्ति की आय के स्रोत पर की गई कर कटौती (TDS) को उसके भुगतान के लिए स्रोत पर कर संग्रह (TCS) से संबद्ध करने की कवायद में जुटी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. आम तौर पर टीसीएस किसी विक्रेता की तरफ से सामान या सेवा की बिक्री के समय वसूला जाने वाला कर होता है. वहीं, टीडीएस सरकार की तरफ से लगाया जाने वाला कर है.
20 प्रतिशत लागू होने की
टीसीएस को टीडीएस के साथ संबद्ध करने के पीछे यह सोच है कि व्यक्तिगत करदाताओं के नकद प्रवाह पर कोई असर न पड़े. सरकार की यह कोशिश ऐसे समय सामने आई है जब विदेशों में एक खास सीमा से अधिक खर्च पर एक जुलाई से 20 प्रतिशत टीसीएस की व्यवस्था लागू होने जा रही है.
आर्थिक सलाहकार ने दी जानकारी
मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEO) अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि सरकार ने सात लाख रुपये तक के लेनदेन को टीसीएस से बाहर रखा है जिससे छोटे करदाताओं को राहत मिलेगी. इसका मतलब है कि ज्यादातर लेनदेन 20 प्रतिशत टीसीएस के दायरे में नहीं आएंगे.
TDS के रूप में आएंगे नजर
नागेश्वरन ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा है कि सरकार आपके टीडीएस को टीसीएस से इस तरह जोड़ने की कोशिश में है कि अगर आपने टीसीएस दिया है तो वह कम टीडीएस के रूप में नजर आए. इस पूरी कवायद का मकसद यह है कि आपके नकद प्रवाह को कोई असर न पड़े.
नई व्यवस्था से मिलेगी राहत
उन्होंने बृहस्पतिवार को उद्योग मंडल सीआईआई के एक कार्यक्रम में कहा कि टीसीएस और टीडीएस के बीच कोई मेल न होने से परेशान होने वाले करदाताओं को नई व्यवस्था से राहत मिलेगी.
अगले हफ्ते खुलने जा रहे हैं इन कंपनियों के आईपीओ, निवेश का मौका
27 May, 2023 05:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। अगले हफ्ते तीन एसएमई आईपीओ इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज लिमिटेड, सीएफएफ फ्लुइड कंट्रोल लिमिटेड और कॉमरेड एप्लायंसेज लिमिटेड के आईपीओ खुलने वाले हैं।
एसएमई आईपीओ छोटी और मध्यम साइज की कंपनियों के लिए पैसा जुटाने का एक प्लेटफॉर्म है। इस रास्ते से पैसा जुटाने वाली कंपनियों की लिस्टिंग बीएसई एसएमई और एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर होती है।
इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज लिमिटेड
इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज लिमिटेड एसएमई आईपीओ 29 मई से लेकर 31 मई तक आम जनता के लिए खुलेगा। आईपीओ का इश्यू प्राइस 80 रुपये और 82 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। आईपीओ में 22,24,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिसमें से 3,92,000 इक्विटी शेयर ओएफएस हैं। इस आईपीओ में क्यूआईपी, रिटेल निवेशकों और एनआईआई के लिए अलग-अलग कोटा निर्धिारित किया गया है।
सीएफएफ फ्लुइड कंट्रोल लिमिटेड
सीएफएफ फ्लुइड कंट्रोल लिमिटेड एक एसएमई आईपीओ है। ये 30 मई से 2 जून तक आस जनता के लिए खुलेगा। इसका प्राइस 165 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का साइज 85.80 करोड़ रुपये तय किया गया है, ये पूरा फ्रैश इश्यू है।
कॉमरेड एप्लायंसेज लिमिटेड
कॉमरेड एप्लायंसेज लिमिटेड एक एसएमई आईपीओ है। ये आईपीओ 31 मई से लेकर 5 जून तक के लिए आम जनता के लिए खुलेगा। एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रुपये से लेकर 54 रुपये तय किया गया है। इस आईपीओ का साइज 12.30 करोड़ रुपये है। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर होगी।
कंपनी की ओर से एसएमई आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए और जनरल कामकाज के लिए किया जाएगा।
ईवी से लेकर बैंकिंग तक अगले महीने से बदलने वाले हैं ये नियम....
27 May, 2023 05:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जून का महीना शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। इस महीने की शुरुआत से कुछ महत्वपूर्ण सरकारी नियम लागू होने वाले हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। इन नियमों में इलेक्ट्रिक वाहन, बैंकिंग और गैंस सिलेंडर की कीमत शामिल हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में....
इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत बढ़ेगी
अगले महीने की शुरुआत से दोपहिया वाहन महंगे हो जाएंगे। सरकार की ओर से हाल ही में एक नोटिस जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी 15 हजार रुपये से प्रति किलोवॉट से घटाकर 10 हजार रुपये प्रति किलोवॉट कर दिया है। इस कारण आम जनता के लिए इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन खरीदना 25,000 रुपये तक महंगा हो सकता है।
100 दिन 100 भुगतान अभियान
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का '100 दिन 100 भुगतान' का अभियान एक जून से शुरू हो जाएगा। इसका उद्देश्य देश के हर जिले के प्रत्येक बैंक में शीर्ष 100 अनक्लेम्ड राशि का पता लगाया जाना और उसका निपटान किया जाना है। यह अभियान 100 दिनों को लिए चलाया जाएगा। इसका अभियान का उद्देश्य देश में अनक्लेम्ड राशि के सही हकदार का पता लगाकर उसे सौपना है।
एलपीजी सिलेंडर की कीमत
हर महीने की शुरुआत में पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों की ओर से नए गैस सिलेंडर के दाम तय किए जाते हैं। इस बार भी इसमें बदलाव होने की उम्मीद की जा रही है। 10 किलो वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में मई में 171.50 रुपये की कटौती की गई थी। हालांकि, घरेलू गैस की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया था।
कफ सिरप की जांच
सरकार की ओर से एक जून से किसी भी कफ सिरप ही जांच से बाद ही उसे निर्यात की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की ओर से नोटिस भी जारी कर दिया गया है।