व्यापार (ऑर्काइव)
ये बैंक ग्राहकों को दे रहे हैं सस्ते ब्याज पर पर्सनल लोन
4 Jun, 2023 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
किसी व्यक्ति पर कभी भी आर्थिक संकट आ सकता है। ऐसे में जरूरी नहीं कि आपको किसी अपने के द्वारा मदद मिल जाए, लेकिन इस स्थिति में बैंक आपकी मदद जरूर करता है। आप बैंक में अपने नाम पर पर्सनल लोन लेकर उस आर्थिक स्थिति को ठीक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस लोन के लिए बैंक आपसे ज्यादा दस्तावेज नहीं मांगता और जल्द ही आपके खाते में रकम भी ट्रांसफर कर दी जाती है। हालांकि, अन्य लोन की तुलना में आपको पर्सनल लोन पर ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है।
इस आधार पर तय होता है लोन
कोई भी बैंक या एनबीएफसी कंपनी आपको लोन किसी भी गारंटी या सुरक्षा के एवज में ग्राहक को देता है और यही कारण है कि आपको ज्यादा ब्याज दर देना पड़ता है। ये बैंक आपका क्रेडिट स्कोर, रीपेमेंट हिस्ट्री के आधार पर तय किया जाता है कि आपका कितना लोन मिलेगा।
आज हम आपको ऐसे पांच बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम ब्याज दर पर ग्राहकों को पर्सनल लोन दे रहे हैं।
बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को 20 लाख रुपये 84 महीने के टेन्योर देने के लिए ग्राहकों से 9.90 फीसदी से लेकर 14.75 फीसदी का ब्याज दर ले रहा है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ग्राहकों को 20 लाख रुपये 84 महीने के टेन्योर देने के लिए ग्राहकों से 10.00 फीसदी का ब्याज दर ले रहा है।
इंडसइंड बैंक ग्राहकों को 25 लाख रुपये 12-60 महीने के टेन्योर देने के लिए ग्राहकों से 10.26 फीसदी से लेकर 32.53 फीसदी का ब्याज दर ले रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को 10 लाख रुपये 60 महीने के टेन्योर देने के लिए ग्राहकों से 10.40 फीसदी से लेकर 16.95 फीसदी का ब्याज दर ले रहा है।
एक्सिस बैंक ग्राहकों को 50,000 से लेकर 40 लाख रुपये 60 महीने के टेन्योर देने के लिए ग्राहकों से 10.49 फीसदी से लेकर 22.00 फीसदी का ब्याज दर ले रहा है।
पर्सनल लोन प्री-पेमेंट चार्जेस
पर्सनल लोन की री-पेमेंट कब होगी और कितनी पेनाल्टी लगेगी, यह आपके बैंक पर निर्भर करता है। देश में सभी बैंक अपने बनाए नियम के आधार पर काम करते हैं।
हालांकि एसबीआई पूरे ईएमआई या आंशिक ईएमआई भुगतान और अवधि समाप्त होने से पहले खाते को बंद करने पर प्रीपेड राशि पर 3 फीसदी का प्रीपेमेंट शुल्क काटता है।
कितना लगता है प्रोसेसिंग फीस?
बैंक प्रोसेसिंग फीस को भी ग्राहकों से ही वसूलते हैं। यह फीस भी हर बैंक की अलग-अलग होती है। एसबीआई आपके लोन की रकम का 1 फीसदी प्रोसेसिंग फीस काटता है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
4 Jun, 2023 10:08 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल द्वारा आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, चंडीगढ़, चेन्नई और मुंबई जैसे शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपरिवर्तित हैं।
क्या है कच्चे तेल की कीमत?
कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चल रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव 1.85 डॉलर प्रति बैरल या 2.49 प्रतिशत बढ़कर 76.13 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 1.64 डॉलर प्रति बैरल या 2.34 प्रतिशत बढ़कर 71.74 डॉलर प्रति बैरल है।
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम?
आप भी केवल एसएमएस के जरिए आसानी से अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 92249 92249 RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस करना होगा।
जमीनी स्तर पर कम हुई महंगाई, टमाटर 50 फीसदी सस्ता
3 Jun, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खुदरा महंगाई के अप्रैल में गिरकर 4.7 फीसदी पर पहुंचने का असर जमीनी स्तर पर भी दिख रहा है। जरूरी वस्तुओं की कीमतों में भारी कमी आई है। टमाटर एक साल में 50 फीसदी सस्ता हुआ है, खाने वाले तेलों की कीमतें भी घटी हैं। गेहूं, चावल, आटा और दाल के दाम अभी भी ऊपर बने हुए हैं।उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दो जून, 2023 को आलू की कीमत प्रति किलो 21.33 रुपये थी, जो एक साल पहले 24.12 रुपये थी। प्याज का दाम 23.81 से घटकर 22.34 रुपये, चाय की कीमत 284.21 से घटकर 275.61 रुपये और टमाटर की कीमत 52 रुपये किलो से कम होकर 25 रुपये किलो पर आ गई है।
आंकड़े बताते हैं कि जरूरी वस्तुओं में ज्यादातर के दाम एक साल में घटे हैं। हालांकि, इसी दौरान चावल का दाम 36.16 रुपये किलो से बढ़कर 39.49 रुपये किलो, गेहूं की कीमत 27.51 रुपये से बढ़कर 29.09 रुपये और आटा की कीमत 31.31 से बढ़कर 34.31 रुपये किलो पर पहुंच गई है। चना दाल का दाम 73.95 से बढ़कर 74.68 रुपये, उड़द दाल का दाम 105.09 से बढ़कर 110.58 रुपये किलो हो गया है। इसी तरह मूंगदाल की कीमत 102.80 रुपये से 109.16 रुपये, चीनी की कीमत 41.75 से बढ़कर 42.62 रुपये और मूंगफली तेल की कीमत 186 से बढ़कर 190 रुपये पर पहुंच गई है। हालांकि, मसूर दाल इसी दौरान 96.85 से घटकर 92.33 रुपये किलो पर आ गई है। यह कीमतें पूरे देश में औसत आधार पर हैं।
गो फर्स्ट के बंद होने से कई रूट पर महंगी हुई हवाई यात्रा
3 Jun, 2023 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गो फर्स्ट के बंद होने से देश के पर्यटन वाले कई स्थानों का हवाई किराया आसमान छूने लगा है। दिल्ली से लेह का वापसी किराया अब पेरिस के बराबर 52,000 रुपये पहुंच गया है। गर्मियों के इस सीजन में ज्यादा मांग होने से किराये में लगातार वृद्धि हो रही है।पिछले सीजन की तुलना में इस गर्मी में हवाई किराए पहले से ही अधिक हैं, क्योंकि एयरलाइन कंपनियां पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रही हैं। हवाई यात्रा मार्च के बाद से सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है और सभी एयरलाइंस 90 फीसदी ऑक्युपेंसी दर्ज कर रही हैं।
गो फर्स्ट ने तीन मई से अपना परिचालन बंद कर दिया है। इसका ज्यादा परिचालन पर्यटन वाले क्षेत्रों पर होता था। आंकड़े बताते हैं कि मई में इसने जो शेड्यूल जारी किया था, उसके मुताबिक, दिल्ली से श्रीनगर के बीच 199 फ्लाइट्स, दिल्ली से लेह के लिए 182 फ्लाइट्स और मुंबई से गोवा के लिए 156 फ्लाइट्स चलाने वाली थी। गो फर्स्ट दिल्ली-श्रीनगर और मुंबई-गोवा के बीच कुल 30 में से 6 फ्लाइट्स, दिल्ली-मुंबई के लिए 52 में से 6 फ्लाइट्स और दिल्ली-लेह के बीच 13 में से पांच फ्लाइट्स चलाती थी। इसकी बाजार हिस्सेदारी 7 फीसदी है। जानकारों का मानना है, आगे और ज्यादा किराया बढ़ सकता है, क्योंकि नियामक के पास किराये को रेगुलेट करने का कोई अधिकार नहीं है।
दिल्ली-लेह के बीच 3-10 मई के बीच किराया 13,674 रुपये था, जो 20-28 अप्रैल की तुलना में 125 फीसदी अधिक था। दिल्ली से श्रीनगर के बीच 86 फीसदी बढ़कर यह 16,898 रुपये हो गया था।यात्रियों की संख्या बढ़ने से विमानन कंपनियां चालू वित्त वर्ष में 115 नए विमान अपने बेड़े में जोड़ने की तैयारी में हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंडिगो और एअर इंडिया जोड़ेंगी। इंडिगो ने हाल में कहा था कि वह 45-50 नए विमान अपने बेड़े में शामिल करेगी जो घरेलू रूट पर चलेंगे।
Income Tax भरते समय ना करे ये गलतियां, आ सकता है नोटिस
3 Jun, 2023 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में काफी सारे लोग खुद टैक्स भरना पसंद करते हैं। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है इस तारीख से पहले सभी टैक्सपेयर को अपने टैक्स का भुगतान करना है।कई बार देखा जाता है कि टैक्स भरते समय कुछ गलतियां सभी लोग करते हैं जिसके कारण उन्हें इनकम टैक्स का नोटिस मिलता है।
गलत आईटीआर फॉर्म का चयन
टैक्सपेयर्स की ओर से गलत आईटीआर फॉर्म का चयन सबसे ज्यादा होने वाली गलती है। इससे आपके इनकम टैक्स भरने का पूरा प्रोसेस गलत हो जाता है। इस कारण आपके आईटीआर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से रिजेक्ट भी कर दिया जाता है।
ब्याज से आय
आईटीआर भरते समय हमें सभी सोर्स से होने वाली आय को रिपोर्ट करना होता है। कई बार देखा जाता है कि लोग अपनी सैलरी, कैपिटल गेन और प्रॉपर्टी से होने वाली इनकम रिपोर्ट कर देते हैं, लेकिन ब्याज से प्राप्त होने वाली राशि को अपनी आय में नहीं जोड़ते हैं। इस कारण कई बार आईटीआर भरने के बाद इनकम टैक्स विभाग आप पर पेनल्टी लगा देता है।
बैंक अकाउंट को प्री-वैलीडेट कराना
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय अपने बैंक अकाउंट को प्री-वैलीडेट करना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि अगर आपके अतिरिक्त टैक्स का भुगतान किया होता है तो इसी खाते में आपको रिफंड प्राप्त होता है।अगर आप अपने खाते को प्री-वैलीडेट नहीं कराते हैं तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके रिफंड को बैंक खाते में नहीं भेज पाता है।
गलत असेसमेंट इयर का चयन
गलत असेसमेंट इयर का चयन एक आम गलती है। इस बार सही जानकारी न होने के चलते निवेशक गलत असेसमेंट इयर का चयन कर लेते हैं। इस कारण टेक्सपेयर का आईटीआर गलत हो जाता है और इनकम टैक्स विभाग आपके फॉर्म को रिजेक्ट कर देता है।
आईटीआर को वैरीफाई न करना
आईटीआर को वैरीफाई न करना एक आम गलती है जो कि टैक्सपेयर्स अक्सर कर देते हैं। इस कारण कई बार उन्हें इनकम टैक्स विभाग से नोटिस भी मिल जाता है। इसे ठीक करने में काफी समय भी लग जाता है। मौजूदा समय में आईटीआर भरने के बाद उसे वैरिफाई करने के लिए 30 दिन का समय दिया जाता है।
2000 रुपये के कटे-फटे Note के बदले इतना पैसा मिलेगा वापस
3 Jun, 2023 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
19 मई को आए भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले के बाद 2000 रुपये के नोट को बदलवाने या फिर उसे जमा करवाने के लिए लोग बैंकों में जा रहे हैं।आपने अब तक 2000 रुपये के नोट को लेकर कई सारी जान ली होंगी, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके पास 2000 रुपये का कटा-फटा नोट है तो आपको उसका भुगतान किस हिसाब से किया जाएगा।
यहां बदले जाएंगे फटे नोट
आरबीआई के नोट रिफंड नियम के मुताबिक कटे-फटे नोट को आरबीआई के ऑफिस या फिर आरबीआई द्वारा नामित बैंकों में बदलवाया जा सकता है।
आरबीआई ने अपने नामित बैंकों को दिशा-निर्देश दिया है कि बैंकों को उनकी ब्रांच में एक स्पष्ट बोर्ड लगाना होगा कि यहां कटे-फटे नोट की बदली होती है। और अगर कोई ग्राहक नोट बदली करवाने जाता है तो बैंक उस ग्राहक को मना नहीं कर सकता।
कटे-फटे नोट के लिए यह है नियम?
रिजर्व बैंक ने कटे-फटे नोटों के भुगतान को लेकर नियम बनाए हुए हैं। आरबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है।इस आधार पर अगर आपका नोट 88 वर्ग सेंटीमीटर का है तो आपको 2000 रुपये के कटे-फटे नोट के बदले पूरा पैसा यानी पूरे 2000 रुपये वापस मिलेगा। लेकिन अगर आपको नोट 44 वर्ग सेंटीमीटर है तो आपको आधा पैसा, यानी सिर्फ 1000 रुपये मिलेंगे।
Credit और Debit से पेमेंट करने के क्या है फायदे, जाने सभी बातें
3 Jun, 2023 10:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ज्यादातर लोग अब कैशबैक और रिवार्ड प्वाइंट की वजह से हर जगह क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं वहीं कुछ लोग डेबिट कार्ड से भुगतान करना पसंद करते हैं। कैशलेस होते इस नए भारत में कार्ड से भुगतान की प्रक्रिया दिन प्रतिदिन सरल होती जा रही है।
बैंक अब ग्राहकों को ऐसे कार्ड दे रहे हैं जिसे मशीन पर टच करने मात्र से ही पेमेंट हो जाता है आपको कार्ड का पिन डालने की जरूरत भी नहीं होती। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आपके लिए कौन से कार्ड से पेमेंट करना ज्यादा सही है, और किस कार्ड के क्या लाभ हैं।
क्रेडिट कार्ड से क्यों करें पेमेंट?
क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने से आपके सेविंग अकाउंट में रखें पैसे खर्च नहीं होते बल्कि आपके उलटा क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने के लिए समय मिल जाता है। कई बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर रिवार्ड प्वाइंट, कैशबैक, गिफ्ट वाउचर इत्यादि का ऑफर भी देते हैं।
वहीं डेबिट कार्ड आसान भाषा में कहें तो आपका एटीएम कार्ड से पेमेंट करने पर आपको किसी भी तरह का रिवार्ड या कैशबैक नहीं मिलता है।
क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर कर सकते हैं शॉपिंग
अकसर कई बार हमें कुछ ऐसी चीजों की जरूरत पड़ जाती है जो हमें उसी वक्त चाहिए होती है लेकिन हमारे पास उस सामान को खरीदने के लिए पूरे पैसे नहीं होते, ऐसे में क्रेडिट कार्ड वरदान की तरह साबित होता है। कंपनियां भी क्रेडिट कार्ड पर बड़ी आसानी से ईएमआई पर सामान दे देती हैं।
वहीं डेबिट कार्ड में कुछ चुनिंदा ग्राहकों के पास ही ईएमआई पर शॉपिंग करने की इजाजत होती है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त आपको बस इतना ध्यान रखना होता है कि आपको इसका रिपेमेंट टाइम पर करना होता है और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।
फर्जी लेनदेन की टेंशन नहीं
अगर कभी आपका पर्स किसी ने चोरी कर लिया या फिर खो गया तो उसमें रखे डेबिट कार्ड से आपको पैसों का नुकसान हो सकता है जिसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी, वहीं क्रेडिट कार्ड में ऐसा नहीं होता।
अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो गया या चोरी हो गया है तो आप इसकी सूचना अपनी क्रेडिट कार्ड की कंपनी को दे सकते हैं और इस दौरान कोई फर्जी लेनदेन होता भी है तो आपको इसकी भरपाई नहीं करनी पड़ती है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
3 Jun, 2023 10:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत जारी है। पेट्रोल-डीजल की दाम में आज भी कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। पिछले करीब एक साल से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस हैं।
कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव जारी है और एक बार फिर बढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.85 डॉलर प्रति बैरल या 2.49 प्रतिशत बढ़कर 76.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 1.64 डॉलर प्रति बैरल या 2.34 प्रतिशत बढ़कर 71.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है।
रोज जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दाम कच्चे तेल की कीमत के आधार पर प्रतिदिन जारी किए जाते हैं। इसमें टैक्स, ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट और ढुलाई की लागत को शामिल किया जाता है।
SMS के जरिए आसानी से अपने नजदीकी पेट्रोल पंप से पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस करना होगा।
मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 108 अंक चढ़ा; निफ्टी 18500 के पार....
2 Jun, 2023 04:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिर में हरे निशान पर बंद हुआ। इस दौरान रियल्टी, ऑटो और मेटल सेक्टर के स्टॉक्स में मजबूती देखी गई। इसके सहारे बीएसई सेंसेक्स 118 अंक चढ़कर 62,547 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 46 अंकों की मजबूती के साथ 18,534 पर बंद हुआ।।
ITR फाइल करते वक्त इन 5 बातों का रखें खास ध्यान....
2 Jun, 2023 02:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख नजदीक आ रही है। अगर आपने भी अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है तो आपको आईटीआर फाइल करते टाइम काफी चीजों का ध्यान रखना होगा।
कई बार हम आईटीआर फाइल करते टाइम कुछ चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं। जिस वजह से इनकम टैक्स विभाग नोटिस भेज देता है। आपको आईटीआर फाइल करते समय इन पांच बातों का ध्यान रखना चाहिए।
बच्चे की इनकम जरूर बताएं
अगर आपने अपने बच्चों के नाम पर कहीं निवेश किया है, तब आपको आईटीआर फाइल करते टाइम इसकी जानकारी देनी होगी। वैसे तो बच्चे के नाम पर बैंक अकाउंट खुल जाता है, लेकिन इस अकाउंट में माता-पिता अभिभावक के तौर पर होते हैं। अगर आपने अपने बच्चे के नाम पर निवेश किया है और उस पर ब्याज मिल रहा है, तब ये आपकी इनकम के साथ जोड़ा जाएगा।
इस वजह से माता-पिता को आईटीआर फाइल करते टाइम इसकी जानकारी देनी होती है। बच्चे की इनकम को जोड़ने के बाद आप 1,500 रुपये तक का डिडक्शन के लिए क्लेम कर सकते हैं। अगर आप यो जानकारी नहीं देते हैं तो आपके बच्चे नाम नोटिस आ सकता है।
पीपीएफ की इनकम दिखाएं
आईटीआर दाखिल करते समय आपको अपने सभी निवेश का ब्यौरा देना होता है। अगर आपने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश किया है, तो आपको इसकी जानकारी देनी होगी। पीपीएफ पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होता है। रिटर्न में इसका ऑप्शन भी दिया होता है, जहां आपको पीपीएफ से जुड़ी जानकारी देनी होती है।
बैंक अकाउंट इंटरेस्ट दर्ज करें
आपको रिटर्न फाइल करते वक्त अपने सेविंग बैंक अकाउंट से मिलने वाले ब्याज की कमाई को भी दिखाना होता है। कई लोगों को लगता है कि ये बहुत छोटी कमाई है, लेकिन आपको रिटर्न दाखिल करते हुए हर छोटी कमाई की जानकारी देनी होती है।
आईटीआर फाइल करने के बाद आप इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80TTA के तहत सालाना 10,000 रुपये तक डिडक्शन के लिए क्लेम कर सकते हैं।
विदेशी इन्वेस्टमेंट की जानकारी दें
अगर आपने विदेशी निवेश किया है, जो डायरेक्ट इक्विटी होल्डिंग्स या फॉरेन फंड्स या हाउस प्रॉपर्टी के रूप में हो सकता है। इस तरह के किसी भी निवेश के बारे में आपको आईटीआर फाइल करते टाइम बताना होगा।
अगर आप इस तरह की जानकारी नहीं दोते हैं तो आपके पास नोटिस आ सकता है। आपको अपने होल्डिंग्स से होने वाली कमाई को भी दिखाना होगा। सभी टैक्सपेयर्स को इस बारे में ध्यान देना चाहिए।
इंटरेस्ट से होने वाली कमाई की जरूर जानकारी दें
आपको अगर इंटरेस्ट से कमाई हो रही है तो आपको इसकी दानकारी देना बेहद जरूरी है। ब्याज से होने वाली कुल इनकम को Accrued interest भी कहा जाता है। इस इनकम में आपको इंटरेस्ट मिलता है लेकिन आपको उसका लाभ एक समय के बाद ही मिलता है। ये कम्युलेटिव डिपॉजिटव या बॉन्ड से मिलने वाला इंटरेस्ट होता है। इस तरह के ब्याज का भुगतान सिर्फ मैच्योरिटी पर किया जाता है।
इस तरह की इनकम पर TDS भी लिया जा सकता है। इसलिए आपको इसकी जानकारी जरूरी देनी चाहिए।
केंद्रीय कर्मचारियों के DA पर आई गुड न्यूज....
2 Jun, 2023 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए मई खत्म होने के साथ ही गुड न्यूज आ गई है. कुछ महीने का इंतजार करने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का आंकड़ा पूरा साफ हो जाएगा. हालांकि अप्रैल में आए एआईसीपीआई इंडेक्स के आधार पर यह तो साफ हो गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार डीए में कितनी हाइक मिलेगी? अप्रैल के आधार पर आए एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े में अच्छा उछाल देखने को मिला है. इससे यह साफ है कि कर्मचारियों का डीए 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा.
अभी सरकार की तरफ से कर्मचारियों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाता है. 4 प्रतिशत के इजाफे के बाद यह बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा. इस बार आये एआईसीपीआई इंडेक्स में 0.72 अंक की तेजी आई है. आंकड़े में हुए इजाफे का फायदा 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 48 लाख पेंशनर्स को मिलेगा. इससे पहले सरकार की तरफ से 1 जनवरी 2023 से नए महंगाई भत्ते को लागू किया गया था. नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू किया जाएगा. इसको लेकर सरकार की तरफ से घोषणा अगस्त या सितंबर में की जाएगी.
आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा, यह एआईसीपीआई इंडेक्स के आधार पर ही तय होता है. हर महीने के आखिर में पहले महीने का AICPI डाटा जारी किया जाता है. मई लास्ट में अप्रैल का आंकड़ा जारी किया गया है. अप्रैल का एआईसीपीआई इंडेक्स मार्च के मुकाबले बढ़कर आया है. मार्च में यह 133.3 प्वाइंट पर था, अब यह 0.72 अंक बढ़कर 134.02 हो गया है. इससे साफ है कि इस बार भी डीए में अच्छा इजाफा होगा.
इस साल जनवरी से लेकर अप्रैल तक फरवरी में नंबर गिर गया था. बाकी महीनों में इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है. जनवरी 2023 में एआईसीपीआई इंडेक्स 132.8 प्वाइंट पर था. इसके बाद फरवरी में यह गिरकर 132.7 अंक पर पहुंच गया. मार्च में इसमें उछाल आया और यह 133.3 प्वाइंट हो गया. अब अप्रैल में यह बढ़कर 134.02 अंक पर पहुंच गया है.
अप्रैल के एआईसीपीआई इंडेक्स के आधार पर महंगाई भत्ता बढ़कर 45 प्रतिशत के पार 45.04% पर पहुंच गया है. अभी मई और जून का एआईसीपीआई इंडेक्स का नंबर आना बाकी है. डीए के 45 प्रतिशत से पार जाने से साफ है कि इस बार भी यह 4 प्रतिशत बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा. इससे पहले मार्च के आंकड़े के आधार पर डीए का स्कोर 44.46 प्रतिशत पर था.
अगर किसी सरकारी कर्मचारी की फिलहाल बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो इस पर उसे 42 प्रतिशत यानी 7560 रुये का महंगाई भत्ता मिलता है. लेकिन यदि महंगाई भत्ता बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाता है तो महंगाई भत्ता बढ़कर 8280 रुपये महीने हो जाएगा. इस हिसाब से हर महीने सैलरी में 720 रुपये बढ़ जाएंगे
इन सरकारी बैंकों ने महंगा किया अपना लोन....
2 Jun, 2023 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के बड़े सरकारी बैंक में से शामिल पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने लोन की दरों में इजाफा किया है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। दोनों बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग (एमसीएलआर) दरों को बढ़ाया है।
किस बैंक ने कितना बढ़ाया
पीएनबी ने 10 बेसिस प्वाइंट और बैंक ऑफ इंडिया ने 5 बेसिस प्वाइंट के एमसीएलआर दरों में बढ़ोत्तरी की है। इस फैसले के बाद दोनों बैंकों कि फ्लोटिंग लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी होंगी, जिससे आपकी ईएमआई बढ़ जाएगी। ईएमआई बढ़ने का मतलब आपकी तय राशि बढ़ जाएगी।
पीएनबी ने अपने सभी टेन्योर पर लेंडिंग रेट की एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट (बीपीएस) की वृद्धि की है। ये दरें 1 जून 2023 से प्रभावी हो चुकी हैं। पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक लेनदार की ओवरनाइट बेंचमार्क एमसीएलआर को 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.10 प्रतिशत कर दिया गया है।
वहीं एक महीने के लिए दरों को बढ़ाकर 8.20 प्रतिशत, तीन महीने के लिए 8.30 प्रतिशत और छह महीने के लिए 8.50 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं तीन साल के एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.90 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा पीएनबी ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को भी 8.75 फीसदी से बढ़ाकर 9.00 फीसदी कर दिया है।
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया की भी बढ़ी हुई दर 1 जून 2023 से लागू हो चुकी है। बैंक के वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.95 प्रतिशत कर दिया गया है।
वहीं एक महीने की एमसीएलआर बढ़कर 8.15 प्रतिशत हो गया है और तीन महीने की एमसीएलआर 8.25 प्रतिशत हो गया है। एक साल की एमसीएलआर बढ़कर 8.65 प्रतिशत हो गया है और छह महीने की एमसीएलआर बढ़कर 8.45 फीसदी हो गई है।
क्या होता है MCLR रेट
MCLR का मतलब मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट है। एक बैंक अपने धन की लागत, परिचालन लागत और लाभ मार्जिन जैसे कारकों पर विचार करके अपनी न्यूनतम ब्याज दर निर्धारित करता है। बैंक होम लोन सहित विभिन्न लोन पर ब्याज दर की गणना के लिए MCLR का उपयोग करता है।
मई में 14.3 लाख करोड़ रुपये का हुआ लेनदेन, यूपीआई ने बनाया नया रिकॉर्ड
2 Jun, 2023 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) लेनदेन ने मई में मूल्य के मामले में 14.3 लाख करोड़ रुपये और वॉल्यूम के मामले में 9.41 अरब का नया रिकॉर्ड हासिल किया है। यह अप्रैल की तुलना में मूल्य में 2 प्रतिशत (14.07 लाख करोड़) व वॉल्यूम में 6 प्रतिशत (8.89 अरब) की बढ़ोतरी है।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के आंकड़ों के मुताबिक, मई के आखिरी दस दिनों में करीब 3.96 लाख करोड़ का लेनदेन हुआ। 2022-23 में मई की तुलना में लेनदेन की मात्रा में 58% की वृद्धि हुई, जबकि मूल्य में 37% की वृद्धि हुई। आईएमपीएस से लेनदेन अप्रैल में 5.21 लाख करोड़ की तुलना में लगभग 1 प्रतिशत बढ़कर 5.26 लाख करोड़ हो गया। फास्टैग लेनदेन के वॉल्यूम में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अप्रैल में यह 30.5 करोड़ से मई में 33.5 करोड़ पहुंच गई। मई में 6% बढ़कर 5,437 करोड़ रुपये हो गया।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
2 Jun, 2023 10:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत की तेल कंपनियों ने देश भर में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट्स जारी कर दिए है। कल बाजार बंद होने तक ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट हुई है। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत गिरकर 72.48 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। आइए जानते हैं आज पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स क्या है?
कल पूरे देश में एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव किये गए हैं। कल से 19kg वाले कमशिर्यल सिलेंडर के दामों में बदलाव हुए हैं, वहीं घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। अब दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1773 रुपये में मिल रहा है। जबकि घरेलू सिलेंडर 1,103 रुपये में मिल रहा है।
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल- डीजल के दाम अपडेट होते हैं। इसमें ढुलाई की लागत, टैक्स और डीलर कमीशन आदि शामिल होता है। आप मैसेज के जरिये भी पोट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं। आपको 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर मैसेज करना है। इसके बाद आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के नए दाम का पता कर सकते हैं।
मजबूत के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 18550 के पार....
2 Jun, 2023 10:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को हरे निशान पर कारोबार करता दिख रहा है। सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंकों की मजबूती के साथ फिलहाल 62,650 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 80 उछलकर 18,570 के करीब पहुंच गया है।
बाजार को बैंकिंग, मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों की मजबूती से सहारा मिल रहा है। निफ्टी में हीरोमोटो कॉर्प का शेयर करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर OFS के ट्रिगर के कारण कोल इंडिया के शेयर कमजोर होते दिख रहे हैं। इससे पहले घरेलू बाजार में गुरुवार को चार दिनों की बढ़त के बाद बाजार में गिरावट आई थी। वायदा कारोबार के एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 193 अंक फिसलकर 62,428 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था। शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 82.3200 रुपये के लेवल पर खुला। गुरुवार को यह 82.4050 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।